समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस के छाए रहे मामले
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एस डी एम हरिशंकर लाल के अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें पांच का निस्तारण हुआ समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व व पुलिस के मामला छाए रहे
समाधान दिवस पर राजस्व के 16 पुलिस के 9 विकास के 7 तथा अन्य 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच का हुआ निस्तारण
समाधान दिवस मे राजस्व के 16 पुलिस के 9 विकास के 7 तथा अन्य 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच का निस्तारण कर दिया गया बताते चले कि शनिवार को बकरीद का त्योहार पड़ने से सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में गोला वार्ड निवासी पर परजोतियां पत्नी घूरे ने पेंशन, रतनपुर निवासी शेषनाथ ठाकुर ने सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण ,निवही निवासी छेदी पुत्र बेचू ने अपने हिस्से की जमीन में पट्टीदारो द्वारा जबरदस्ती अवैध कब्जा करना तथा रोकने पर मारने पीटने का प्रार्थना पत्र दिया
समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एस डी ओ चंदन जायसवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे