महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय
मनोज रूंगटा
साफ सफाई के लिए नगर पंचायत व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
रुद्रपुर देवरिया महाशिवरात्रि पर रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर सज के तैयार है जहां शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे इसके लिए नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है बताते चलें कि रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल स्थित भगवान शिव स्वयंभू है जिनका महत्व देश व विदेशो में भी है जिनका वर्णन पदम पुराणों में भी किया गया है पुराणो के अनुसार सन 760 ईस्वी में काशी की यात्रा करते समय चीनी यात्री व्हेन सॉग काशी की यात्रा करते समय रुद्रपुर में अपना पड़ाव बनाया था
भगवान शिव के दर्शन हेतू श्रद्धालुओं को सामान्य तल से 20 सीढ़ी नीचे उतर के जला भिषेक करते हैं जहां महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म बेला के मुहूर्त पर आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए कपाट खोल दिया जाता है जहां रात्रि से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं
इस दरमियान जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर के अधिकारी कर्मचारी तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे रहते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा महिनाे से तैयारी की जा रही है
श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग वनाये गये द्वार
क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं जिसके रास्ते श्रद्धालु जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे