गुरुवार, 7 मार्च 2024

महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय

 महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय

मनोज रूंगटा


अर्ध रात्रि से लाखों श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

साफ सफाई के लिए नगर पंचायत व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

रुद्रपुर देवरिया महाशिवरात्रि पर रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर सज के तैयार है जहां शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे इसके लिए नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है बताते चलें कि रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल स्थित भगवान शिव स्वयंभू है जिनका महत्व देश व विदेशो में भी है जिनका वर्णन पदम पुराणों में भी किया गया है पुराणो के अनुसार सन 760 ईस्वी में काशी की यात्रा करते समय चीनी यात्री व्हेन सॉग काशी की यात्रा करते समय  रुद्रपुर में अपना पड़ाव बनाया था 

भगवान शिव के दर्शन  हेतू श्रद्धालुओं को सामान्य तल से  20 सीढ़ी नीचे उतर के जला भिषेक करते हैं जहां महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म बेला के मुहूर्त पर आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए कपाट खोल दिया जाता है जहां रात्रि से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं

 इस दरमियान जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर के अधिकारी कर्मचारी तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे रहते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा महिनाे से तैयारी की जा रही है 

श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग वनाये गये द्वार 

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं जिसके रास्ते श्रद्धालु जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे

बुधवार, 6 मार्च 2024

 गौरी- गोपाल बैंक्वेट हॉल का हुआ शुभारंभ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्घेश्वर नाथ स्थित काशी पुरम कॉलोनी में बुधवार को गौरी गोपाल बैंक्विट हॉल का शुभारंभ हुआ जहां उपस्थित समाजसेवी ने गौरी गोपाल बैंक्केट के स्वामी को धन्यवाद दिया और कहा कि नगर के बीचो-बीच बैंक्विट हॉल खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया विनोद गुप्ता  पत्रकार मनोज रूंगटा विनय गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा नंद किशोर गांधी पर परवेज आशुतोष गांधी मनीष मद्धेशियाआदि समाजसेवी उपस्थित थी

एडिशनल एसपी ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

 एडिशनल एसपी ने त्योहार के मद्दे नजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

मनोज रूंगटा

  कहा -मेला को लेकर अतिरिक्त लगेंगे फोर्स बल

रुद्रपुर देवरिया 8 मार्च को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन लगने वाली लाखों श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेला व मंदिर परिषद का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया दीपेंद्र चौधरी ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए महिला व पुरुष द्वारा को देखा जहां थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु बनाए गए रूट चार्ट को दिखाया

एडिशनल एस पी ने दिया वाहन पार्किंग हेतु आवश्यक निर्देश 

एडिशनल एस पी ने वाहन पार्किंग हेतु आवश्यक निर्देश दिया गोरखपुर के तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेट्रोल पंप के पास रुद्रपुर के तरफ से जाने वालों के लिए ब्लॉक परिसर के पास तहसील बाईपास के तरफ से आने वालों के लिए रामचक रोड तथा निवही मार्ग से आने वाले के लिए मनोदेव चित्र मंदिर के पास लगाये गये बैरिकेडिंग की व्यवस्था जायजा लिया

एडिशनल एसपी दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि मेले की व्यवस्था के कमाल संभालने हेतु जनपद से अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगे

निरीक्षण के दौरान नायव तहसीलदार अनिल तिवारी टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय साहित मय फोर्स उपास्थित थी

मंगलवार, 5 मार्च 2024

मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

 मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

मनोज रूंगटा

सभासदों ने नाली खडंजा आर सी सी बिजली आदि विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक मदनपुर नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहिना शेख  की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के बीच सभासदो द्वारा अपने वार्ड के नाली खरंजा सडक बिजली आदि के दिए गए लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मोहर लगी 

 वोर्ड के वैठक मे  मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख सभासद  नीरज, सुग्रीव,सोनी, प्रियेश कुमार शुक्ल,चुन्नी राव, पिंटू, शैलेश, संगीता, संत राज, दानिश शेख, दिग्विजय नाथ, रुबिया खातून, गौसिया बेगम, शोहरत, जयप्रकाश राजभर के उपस्थित शहीद नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

 सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

मनोज रूंगटा

 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

रूद्रपुर, देवरिया  राष्ट्रीय सेवा योजना सभ्यता,संस्कृति, संस्कार, सेवा,श्रम और संगति सीखने की पाठशाला है। जो सात दिनों के शिविर में युवा इन सभी संस्कारों को सीखता है और शिविर से वापस जाकर अपने परिवार और समाज में इनको बांटता है। जिससे समाज सुसंस्कृत होता है। उक्त बातें रुद्रपुर के कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडे ने रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही । उन्होंने शिवरार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने, इंसान बनने महिलाओं का सम्मान करने, आपस में भाईचारा रखने और देश के प्रति राष्ट्र प्रेम रखने का सीख दिया।

इस अवसर पर डॉ अविनाश सिंह,अश्वनी द्विवेदी के एम उपाध्याय,सोनी पांडे ,सुधा मल्ल, प्रतिमा राय, अमित चंद, जवाहर राव, सुशील सिंह और पवन साहनी के अतिरिक्त अभिषेक सिंह, भोला वर्मा, दीपक शर्मा, खुशबू गौंड़ व प्रियंका यादव सहित स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।

अध्यक्षता सुखसागर शुक्ला व संचालन डॉक्टर विपुल सिंह ने किया

कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

 कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

मनोज रूंगटा


ई - वेइग स्केल पास मशीन मे कांटा अटैच होने से तौल मे पारदर्शिता होगी

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर की दुकानों पर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन द्वारा राशन वितरण का आदेश पारित किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकसभा भवन सभागार लखनऊ में अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान तथा ई -वेइग पास स्केल युक्त पास मशीनों का लोकार्पण किया था जिसके क्रम में रुद्रपुर ब्लॉक के राशन के दुकानदारों को ई वेइग स्केल पास  मशीनों का वितरण किया जा रहा है जिसके द्वारा ही राशन दुकानदारों को ई वेइग स्केल पासँ मशीन से राशन वितरण करना है यह कांटा ई वेइग स्केल पास मशीन से जुड़ा होगा जिसकी मानिटरीग लखनऊ से की जाएगी

एस डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता वैन

 एस डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन 

मनोज रूंगटा

लोकतंत्र के  महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभाए एस डी एम

रूद्रपुर देवरिया आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर तहसील  से मंगलवार को  एस डी एम रत्नेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एलईडी बन कम वोटर टर्नआउट वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन रुद्रपुर में भ्रमण करेगी और वहां के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।

 उन्होंने ने सभी मतदाताओं से अनुरोध है किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी से भारी संख्या में मतदान करें तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करें। साथ ही साथ मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान कर लें। यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो, मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।  इसके माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाए।

 इस अवसर पर एस डी एम रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी नायब तहसीलदार महेन शिवेंद्र कौन्डिल कांनुगो सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

आगामी 2024 लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी सपा .अवनीश यादव

 आगामी 2024 लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी सपा .अवनीश यादव

मनोज रूंगटा

      

 शर्मा मैरिज हॉल पर सपा की हुई मासिक बैठक

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी  की एक मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल रूद्रपुर मे विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता मे मैं हुई

 बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव पर गहन चर्चा हुई 

बैठक को संबोधित करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने कहा कि नेता अखिलेश यादव जी के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक के संगठन को मजबूत करना है तथा भाजपा की कथनी व करनी को गांव के जनता के सामने उजागर करना है भाजपा एक जुमले बाज पार्टी है जिनके कार्यकाल में आम व्यक्ति परेशान है जिसका जवाब आगामी 20 24 लोकसभा के चुनाव में जनता अपने मताधिकार से देगी

  भाजपा जुमलेबाज पार्टी वीरेंद्र शर्मा

वैठक को पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव वीरेन्द्र शर्मा उद्भव नारायण सिंह  राम सेवक यादव ने भी संबोधित किया और भाजपा को जुमलेबाज पार्टी बताया

 वैठक मे अभिषेक यादव रामू सिंह वशिष्ठ यादव अमरनाथ यादव गणेश यादव संतु यादव कायदे शेख आलम कनवारु हसन सिकंदर यादव राजाराम यादव अमित सोनकर शंभू यादव अवधेश यादव पुरुषोत्तम यादव महेंद्र यादव झागुर यादव सुधीर गौड़ विष्णु राजभर जय हिंद यादव राहुल यादव दीनानाथ पासवान आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे  

 वैठक का संचालन  वृजेश पासवान ने किया

चोगा लगाने की बात हुई निरस्त गर्भ गृह में जाकर श्रद्धालु कर सकेगे जलाभिषेक/दर्शन

 चोगा लगाने की बात हुई निरस्त गर्भ गृह में जाकर श्रद्धालु कर सकेगे जलाभिषेक/दर्शन

मनोज रूंगटा

महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व न. पं. ने चोगा लगाने का लिया था निर्णय

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर लगने वाली लाखों  श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत की एक बैठक में भीड़ के मद्दे नजर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश न कर चोगा लगाकर जलाभिषेक करने का निर्णय लिया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा भी तैयार किया जा रहा था  लेकिन समिति द्वारा विरोध जताते हुए एस डी एम को एक पत्र देकर  पूर्व की भांति ही श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में दर्शन करने की अनुमति दी जाए और कोई नई परंपरा न लागू करने की माग की थी जहां आज नगर पंचायत में एक प्रेस के माध्यम से जनता के श्रद्धा भाव को देखते हुए चोगा न लगाकर गर्भ गृह में ही दर्शन करने की बात कही गई जहा इस निर्णय से श्रद्धालुओं में हर्ष है

चोगा लगाने का निर्णय वर्षों से चली आ रही परंपरा के विरुद्ध महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू

मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ  पप्पू ने कहा कि चोगा लगाना  गलत था बर्षों से चली आ रही परंपरा को रखना ही श्रद्धालुओं के हित में था आज नगर पंचायत द्वारा चोगा न लगाने का निर्णय सराहनीय है

जन भावना को देखते हुए लिया गया निर्णय न.पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम

रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए चोगा लगाने का प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था लेकिन रुद्रपुर के जनता की जन भावना को देखते हुए चोगा लगाने का निर्णय निरस्त करते हुए पूर्व की भांति व्यवस्था किया गया है जहां श्रद्धालु गर्भ गृह में  में जाकर जलाभिषेक कर दर्शन कर सकेंगे

मंदिर में चोगा लगाने  की वात राजनीतिक भेट चढ़ा

रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में लाखो की श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा की गई बैठक में मंदिर में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चोगा लगाने की बात हुई जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा तैयार किया जा रहा था लेकिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया व समिति के लोग द्वारा चोगा का विरोध को देखते हुए राजनीतिक दाव  पेच व चुनाव के समीकरण को देखते हुए चोगा लगाने की बात निरस्त कर दी गई

सोमवार, 4 मार्च 2024

स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे है राजस्व कर्मी

 स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे है राजस्व कर्मी

मनोज रूंगटा


सपा नेता शब्बीर अहमद ने डीएम को पत्रक दे जांच की मांग की

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे राजस्व कर्मियों की शिकायत सपा नेता होली बलिया निवासी शब्बीर अहमद ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की सपा नेता शब्बीर अहमद में दिए गए  पत्रक में कहा कि 19 जनवरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट लिपिक वर्गीय कर्मचारी का स्थानांतरण पटल परिवर्तन पांच कर्मचारियों का किया गया था जिसमें रुद्रपुर में कार्यरत नवीस राजस्व लिपिक अवधेश शर्मा का भी ए .सी.आर.एस प्रथम कलेक्ट्रेट देवरिया में किया गया था लेकिन अधिकारी के मेहरबानी से आज तक स्थानांतरण के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया गया 

उन्होंने शर्मा पर अवैध तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में धन उगाई का भी आरोप लगाया

विधायक ने किया दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरित

 विधायक ने किया दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरित

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विकास खण्ड गौरीबाजार के सहयोग से स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद की अध्यक्षता में 40 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरण किया गया

  एक सभा के संबोधन में जय प्रकाश निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसके क्रम में आज ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है। इससे दिव्यांगजनों को आवागमन में सुविधा होगी।

 उन्होंने ट्राइसाइकिल को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है     

कार्यक्रम मे व्लाक प्रमुख विश्वविजय निषाद, वैभव सिह अनिल कुमार परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी, हरेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी (पं०), जहेन्द्र यादव सहायक विकास अधिकारी (स0क०), उदयमल गोड ग्राम विकास अधिकारी रामभगत निषाद ग्राम प्रधान बेलकुण्डा,  मनोज पटेल प्रधान प्रतिनिधि, जंगल कितासेम,  कर्मवीर सिंह, श्याम सिंह सोलंकी, राजू यादव, विशाल निषाद सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

 संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया

भाजपाइयों ने सांसद कमलेश पासवान का नगर में आगमन पर फूल मालाओं से किया स्वागत

 भाजपाइयों ने सांसद कमलेश पासवान का नगर में आगमन पर फूल मालाओं से किया स्वागत

मनोज रूंगटा

सांसद ने जनता से जन आशीर्वाद कार्यक्रम में जनता से 2024 में विजयी होने का मंगा आशीर्वाद

रुद्रपुर देवरिया बासगांव के सांसद कमलेश पासवान को बांसगांव लोकसभा से चौथी बार लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर लोकसभा बांसगांव के जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर नगर के बस स्टेशन व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी से ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया

सांसद का ढोल नगाड़ो  से हुआ स्वागत

और अबकी बार 400 के पार का नारा भी लगाया जहां सांसद कमलेश पासवान ने उमड़ती भीड़ का प्यार जन सहयोग देखकर अभीभूत हो गए और सभी से आगामी 2024 के चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद मांगा स्वागत करने वालों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया संगम धर द्विवेदी बंधु उपेंद्र सिंह मनीष गुप्ता मोहन उपाध्याय अरविंद शुक्ला सुशील चंद निगम रमेश गुप्ता विनोद गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आल्हा मद्धेशिया भीम सोनकर सभासद मुकेश विश्वकर्मा जिला मंत्री महेश मणि कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह रुद्रनाथ मिश्रा रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता अभय त्रिपाठी तेज प्रताप गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह ऋषि सिंह वैभव सिंह आदि भाजपाई थे इसी क्रम में संसद का स्वागत पकड़ी बाजार व भलुवनी में भी किया गया

अनियंत्रित बाइक ने वृद्ध को मारी ठोकर हालत चिंताजनक

 अनियंत्रित बाइक  ने वृद्ध  को मारी ठोकर हालत चिंताजनक

मनोज रूंगटा

     

डॉक्टरो  ने किया जिला अस्पताल रेफर

पुलिस ने लिया बाइक को अपने कब्जे में ,वाइक सवार नशे मे धुत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम भृगसरी निवासी वीर बहादुर सिंह उम्र 70 वर्ष को राम लक्षन चौराहे के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी जिससे उनका षैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जहां परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार भृगसरी निवासी वीर बहादुर सिंह सोमवार की सायं अपने घर से पैदल सड़क पर आए थे जहां एक अनियंत्रित बाइक सवारने ठोकर मार दी जिससे उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बाइक सवार ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया जो नशे में बुत था वीर बहादुर सिंह के पुत्र अरविंद सिंह अपने पिता को गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

मौके पर पहुची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर  घायल को अस्पताल भिजवाया

एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह 6.5 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह ने 6.5 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मनोज रूंगटा

विकास कार्यो को गति देना जनप्रतिनिधियो की जिम्मेदारी डा. रतन पाल सिह

रुद्रपुर देवरिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को रामजी सहाय पीजी कॉलेज में 6:50 करोड़ की लागत के 62 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया  लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए कहा कि देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री व प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का जाल बिछाया जा रहा है जिसके 6:50 करोड़ के लागत के 62 परियोजनाओं योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहर से लेकर गांव तक विकास कराया जा रहे हैं इसमें हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों को गति दे

अबकी बार 400 के पार कीभरी हुंकार

 उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार 400 के पार की बात जनता के बीच कहीं 

लोकार्पण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठे लाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जिला मंत्री माहेश मणि रमेश सिंह उदयभान सिंह रमेश सिंह रमाशंकर निषाद राहुल यादव जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह आदि भाजपाई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाव पोशो ने युवती को मारा चाकू

 दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाव पोशो ने युवती को मारा चाकू

मनोज रूंगटा

     दरवाजे पर पेशाब करने को लेकर हुआ था झगड़ा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड में दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाबपोश युवको सोमवार की सुबह टहलने निकली युवती को चाकू मार दिया  जहां परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहा डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है

पुलिस ने किया था शांति भंग मे चालान 

मालूम हो कि दो दिन पूर्व पकड़ी वार्ड में स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा और राजन कनौजिया के परिवार से दरवाजे पर पेशाब करने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस ने शंभू नाथ वर्मा की पत्नी के तहरीर पर राजन कनौजिया के परिजनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था जहां आज सोमवार को सुबह स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा की पुत्री खुशी वर्मा उम्र 18 वर्ष टहलने निकली थी जहां राजन कनौजिया वह उनके भाई ने खुशी वर्मा के पीठ पर चाकू मार कर घायल कर दिया जहां परिजनो ने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल देखकर कर दिया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे पहुचे घटना स्थल

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए और घटना की जानकारी प्राप्त की

 थाना प्रभारी रतन पांडे के अनुसार युवती  खतरे से बाहर है जिसका इलाज जिला पर चल रहा है 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर मिलने की जायेगी 

उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर मिलने पर उक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 3 मार्च 2024

पूर्वाचल को मिली पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात

 पूर्वाचल को मिली पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात

मनोज रूंगटा



पशु चिकित्सा महाविद्यालय पूर्वांचल के लिए मील का पत्थर निशाकांत तिवारी

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्वांचल में पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास कर पूर्वांचल को एक नई सौगात दी है जिससे पूर्वांचल के किसानों के आय भी बढ़ेगी विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार निशाकान्त तिवारी ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय की शिलान्यास पर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पूर्वांचल को पशु चिकित्सा महाविद्यालय का जो सौगात दिया है उससे किसानों को लाभ होंगे ।

 पशु चिकित्सा महाविद्यालय के बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के पशुपालकों, लघु एवं सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों को अपनी आजीविका को बेहतर करने और पशुपालन आधारित व्यापार को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों की जानकारी आसानी से मुहैया होगी। मालूम हो कि एक दुधारू पशु किसी किसान के लिए रोज की नकदी जैसा होता है। इस लिहाज से पूर्वांचल के लिए यह पहल मील का पत्थर बनेगी।

 वताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका शिलान्यास किया।

क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगे एमएलसी डॉ., रतनपाल सिंह

 क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का  लोकार्पण व शिलान्यास करेगे एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास रुद्रपुर नगर स्थित रामजी सहाय पीजी कॉलेज में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह आज करेंगे 

यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु से पहुंचने की अपील की

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक

 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम रतनपुर निवासी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति का सहसंयोजक नियुक्त किए जाने पर भाजपाइयों ने उन्हें बधाई दी

बधाई देने वालों में एम एल सी  डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद बरहज विधायक शाका मिश्रा चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद विधायक विमलेश पासवान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह पकड़ी मंडल ऋषि सिंह भाजपा नेता विनोद गुप्ता मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह मदन गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि भाजपाई थे

जयप्रकाश निषाद ने लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण गिनायी सरकार की उपलब्धियां

 जयप्रकाश निषाद ने लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण गिनायी सरकार की उपलब्धियां

मनोज रूंगटा


128 परियोजनाओं के लोकार्पण में पत्थर के सिलापट कम फ्लेक्स के बोर्ड दिखे ज्यादे

रुद्रपुर देवरिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड रुद्रपुर में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने लगभग तेरह करोड़ के 128 परियोजना का लोकार्पण किया जिसमें पत्थर के सिलापट कम फ्लेक्सिबल के बोर्ड जाते दिखे विधायक ने लोकार्पण के दौरान सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए कहा कि देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री व प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का जाल बिछाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज लगभग 13 करोड़ 128 पर योजनाओं का लोकार्पण किया गया 

रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई पुरवा टोला मजरा विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा सड़क बिजली पानी आदि जैसी सारी सुविधाएं होगी उपलब्ध  .जयप्रकाश निषाद

लोकार्पण के दौरान उपस्थित ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जिला मंत्री माहेश मणि पूर्व चेयरमैन सुवास चन्द मद्देशिया  रमेश सिंह उदयभान सिंह रमेश सिंह रमाशंकर निषाद राहुल यादव जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह मोहन उपाध्याय आदि भाजपाई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

शनिवार, 2 मार्च 2024

क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगे विधायक जयप्रकाश निषाद

 क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का  लोकार्पण व शिलान्यास करेगे विधायक जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर ब्लाक परिसर मे होगा लोकार्पण व शिलान्यास

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास रुद्रपुर विकासखंड परिसर  में स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद आज करेंगे 

यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु से पहुंचने की अपील की

बासगांव सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने वधायी

 बासगांव सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने वधायी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद उम्मीदवारों के जारी सूची में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दिखाई दी जहां उन्होंने सांसद को जीत की अग्रिम बधाई दी

बधाई देने वालों में एम एल सी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद बरहज विधायक शाका मिश्रा चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद विधायक विमलेश पासवान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह पकड़ी मंडल ऋषि सिंह भाजपा नेता विनोद गुप्ता मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह मदन गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि भाजपाई थे

खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मनोभावों का होता है विकास अखिलेश प्रताप सिंह

 खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मनोभावों का होता है विकास .अखिलेश प्रताप सिंह

मनोज रूंगटा

ओलम्पिक  तैयारी 2036 की कालेज मे तीरंदाजी तैयारी की दिखी झलक

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल कन्हौली में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक /प्रवक्ताअखिलेश प्रताप सिंह व ने श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने  प्रथम वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ तीरंदाजी में तीर मारकर किया 

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में स्वस्थ मनोभाव का विकास होता है।

हार जीत खेल का एक अंग. संजीव सिंह

कॉलेज के प्रबंधक संजीव सिंह ने कहा कि हार जीत खेल का एक अंग है।

बता दे कि कालेज मे तीरंदाजी प्रतियोगिता को देखकर 2036 ओलम्पिक की तैयारी की झलक यहां देखने को मिल रही है

 खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे ने  पुरस्कार वितरित करते हुये छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार की भूमिका की सराहना की

बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का किया प्रदर्शन 

 खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ ( जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया 

 स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया 

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मधु सिंहअनुष्ठा,संगिनी, आरोही, ज्योति, दीपा, अंशिका, अमित सिंह, अनिल कुमार सिंह, खड़गबहादुर सिंह, जयकृत सिंह, दयानंद पाल शाखा प्रबंधक, शिव शंकर सिंह, मानसिंह आदि उपस्थित थे

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देश पर राम लक्षन चौकी इंचार्ज ने नामजद आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर  गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने नाबालिक के दुष्कर्म में नामजद आरोपी को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

मालुम हो कि शिवम सिंह व आशीष निषाद  पर रूद्रपुर कोतवाली में नाबालिक के साथ दुष्कर्म मे धारा- 376 डी,ए, 506 भादवि एवं 5जी/6 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था

जहा आज राम लक्षन चौकी इंचार्ज क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देश में अपने टीम के साथ अभियोग में नामजद शिवम सिंह पुत्र वीरसेन सिंह निवासी लक्ष्मीपुर आशीष निषाद पुत्र भगवान निषाद निवासी लक्ष्मीपुर को मुखबीर की सूचना पर रामलक्षन चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार करने वालों में उ .नि लालजी यादव का अजय सिंह का शैलेन्द्र सिंह यादव का. बिहारी लाल यादव थे

रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

 रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

मनोज रूंगटा

अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण में वोर्ड पर अंकित नाम वर्तमान वी डी ओ के जगह पूर्व वी डी ओ का

रुद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में मनरेगा द्वारा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण  ग्राम प्रधान अनिरुद्ध चौधरी द्वारा विकासखंड रुद्रपुर के वी डी ओ की अध्यक्षता में किया गया

     अनिरुद्ध चौधरी ने कहा  कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना है  जिसके क्रम में जनपद के साथ रुद्रपुर में भी अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है।  उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया। 

नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की भी अनुमति प्रदान की गयी है

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

 ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।

निर्मित भवन पर लिखा गया जिले के जिलाधिकारी का नाम सबसे नीचे

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...