शुक्रवार, 22 मार्च 2024

छापेमारी अभियान में पुलिस ने तीन को 35 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

 छापेमारी अभियान में पुलिस ने तीन को 35 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर पुलिस ने 9 लीटर ;गौरी बाजार पुलिस 15 लीटर; सुरौली थाने की पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब किया बरामद

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब अभियान में थाना रुद्रपुर ,सुरौली गौरी बाजार ने तीन अवैध कारोबारी के पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश में चली छापेमारी अभियान

जानकारी के अनुसार  रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम करमेल से  केशव निषाद पुत्र राजा निषाद निवासी ग्राम करमेल के पास से 9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

गौरीबाजार पुलिस ने गंगाराम भगत पुत्र करमचन्द भगत सा कुसुम्भा थाना भरनो जनपद गुमला झारखण्ड के पास से15 लीटर अवैध शराब बरामद कर जेल भेज दिया

सुरौली पुलिस ने मीरा देवी पत्नी मोती निषाद सा तरकुलहा टोला ग्राम-तिवई  को  10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

बाइक की ठोकर से महिला की मौत भतीजा घायल

 बाइक की ठोकर से महिला की मौत भतीजा घायल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर बरहज मार्ग पर कोरवा के समीप मोटर साइकिल के टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मृत्यु हो गई उसके साथ भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा निवासी योगेंद्र नाथ यादव की पत्नी मीरा यादव उम्र 50 वर्ष अपने भतिजा के साथ शुक्रवार को  मोटरसाइकिल से बड़हलगंज थाना के बैरिया गांव स्थित अपने मायका से  अपने घर आ रही थी कि मदनपुर के आगे कोरवा के समीप पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी जिससे महिला के सर में गंभीर चोट लग गयी जहां महिला को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों में मृत्यु घोषित कर दिया साथ रहे भातिजा को भी चोट लगी है

महिला के पति योगेंद्र यादव विदेश में रहते हैं जहां उनके चार संतानै हैं जिसमें एक लड़की व एक लड़के की शादी हो चुकी है

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि महिला की मृत्यु हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई  की जायेगी

जिलाधिकारी में भोजपुरी में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

 जिलाधिकारी में भोजपुरी में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

मनोज रूंगटा

कहा- छोड़िके जलपान, रउआ करि पहिले मतदान

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव 2024 की होने वाले चुनाव जनता से भोजपुरी भाषा में मतदान करने की अपील की 

  पहले मतदान करे  फिर जलपान

 उन्होंने गांव के समाजसेवी स्वयंसेवी संस्थान जनप्रतिनिधि प्रधान आदि से कहा कि आप लोग लोकतंत्र के पर्व को राष्ट्र को मजबूत बनाने हेतु लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करें आपके आसपास पड़ोस जो भी लोग बाहर हैं उन्हें छुट्टी में बलवा कर मतदान करावे

गुरुवार, 21 मार्च 2024

रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा

 रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से मिले तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मार के पीट का मुकदमा दर्ज किया है

कापरवार निवासी मांधाता सिंह पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि 13 मार्च को दोपहर अपने निजी भूमि एकला मिश्रौलिया पर सरसों की फसल कटवा रहे थे तभी महेशपुर के चार सगे भाइयों ने आकर हमको लाठी डंडे से मारा जहां भाग कर अपनी जान बचाई पुलिस ने मांधाता सिंह के तहरीर पर राजेश तिवारी उमेश तिवारी रमेश तिवारी नर्वदेश्वर तिवारी पुत्र गण हृदय नारायण तिवारी निवासी महेशपुर के विरुद्ध धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

दूसरी तरफ छितही बाजार भोजपुरिया टोला निवासी नितेश निषाद पुत्र दयानंद निषाद ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पटीदारों के विरुद्ध पुरानी रजीश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने शंभू निषाद पुत्र राज मंगल निषाद राज मंगल निषाद पुत्र मुन्ना निषाद के विरुद्ध 323 504 506 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत

चुनाव को लेकर पुलिस ने कच्ची शराब,अवैध देशी वअंग्रेजी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी

 चुनाव को लेकर पुलिस ने कच्ची शराब,अवैध देशी वअंग्रेजी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी 

मनोज रुंगटा

पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में हुयी कार्यवाही

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कच्ची देसी इंग्लिश अवैध शराब की बड़ी मात्रा में बारामदगी करते हुए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रूद्रपुर कोतवाली

पुलिस कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  रुद्रपुर कोतवाली  पुलिस द्वारा दो लोग मुनेन्दर प्रसाद पुत्र स्व रामप्रित प्रसाद पता छितही बाजार रूद्रपुर रामजीत यादव पुत्र लक्ष्मन यादव  कोरम्बे थाना सेना जिला लोहर दग्गा, झारखण्ड को गिरफ्तार कर 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

देवरिया कोतवाली

कोतवाली पुलिस द्वारा सत्येन्द्र पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय निवासी बड़का गांव थाना भाटपार रानी को 12 शीशी अवैध देशी शराब  बरामद कर जेल भेजा

 थाना खुखुन्दु

खुखुन्दू पुलिस द्वारा सुरेश उराव पुत्र घूस उराव निवासी सिसई थाना सिसई जिला गुमला, झारखण्ड को  5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेजा

थाना गौरीबाजार

  गौरीबाजार पुलिस द्वारा बन्धुन उराव पुत्र खरिया उरांव ग्राम हेण्डालासो बधुआपार थाना लोहरदगा जनपद लोहरदग्गा (झारखण्ड) हा मु सेखुई ईट भठ्ठा से तथा 2. रंजीत उरांव पुत्र भवरा उरावं साकिन हेसला पोस्ट नवागढ़ थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड हाल मुकाम कतौरा  को क्रमशः 17 व 13 लीटर अवैध शराब बरामद कर जेल भेजा

थाना तरकुलवा

तरकुलवा पुलिस ने नाथूराम पुत्र शर्मा उरांव निवासी चरवां उराव सा0 कुली थाना इटली जिला रांची को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

थाना बघौचघाट

बघौचघाट पुलिस ने अमरजीत उराँव पुत्र प्रसाद उराँव पश्चिम चम्पारण विहार  तथा मुकेश उराँव पुत्र विरसम उराँव ग्राम देवाकी थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड को क्रमशः 09 लीटर तथा 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

 थाना भलुअनी

भलुअनी पुलिस ने हरिनरायन पाठक पुत्र कृष्ण अवतार पाठक साकिन भलुअनी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद कर चालान किया 

 थाना मईल

मईल पुलिस द्वारा  अभियुक्ता सुमती देवी पत्नी पूरन उरांव निवासी मडमा थाना चन्दवा जनपद लातेहार (झारखण्ड) को  15 लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा महुआडीह पुलिस द्वारा रामसरन प्रसाद पुत्र कोकिल प्रसाद ग्राम खड़ाइच थाना रामपुर कारखाना दिल्लू प्रसाद पुत्र लालबचन प्रसाद सा शामपुर थाना महुआडीह अजय पाण्डेय पुत्र गोरख पाण्डेय सा खडाईच थाना रामपुर कारखाना के पास से  10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया 

थाना रामपुर कारखाना

 रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा  मनील भगत पुत्र कलेश्वर भगत निवासी मसमानो थाना मण्डरा ठाकुर गाँव जनपद लोहरदग्गा ( झारखण्ड ) को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

 कोतवाली सलेमपुर

सलेमपुर पुलिस ने. सुरेन्द्र गौड़ पुत्र स्व जयशंकर गौड़ निवासी कौड़िया मिश्र रामभजु पुत्र बुधई पता मालीपुर थाना कोतवाली सलेमपुर को अवैध 20 पाउच बंटी-बबली शराब व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

बुधवार, 20 मार्च 2024

पुलिस ने मारपीट में तीन पर किया मुकदमा दर्ज

 पुलिस ने मारपीट में तीन पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

पुरानी रंजीश को लेकर पटीदारों से हुई थी मारपीट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम छितही  बाजार निवासी ने अपने पटीदार पर पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा में मारपीट का आरोप लगाया जहां पुलिस ने तीन पर मुकदमा पंजीकृत किया विमला देवी पत्नी शंभू निषाद निवासी छितई बाजार भोजपुरिया टोला ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि मंगलवार को हम अपने घर में थे तभी मेरे पटीदार ने पूर्व के झगड़ों को लेकर गाली गलौज करने लगे जहां मना किया तो लाठी से दरवाजे पर चढ़कर मारा पीटा और सर फोड़ दिया

 पुलिस ने विमला देवी के तहरीर पर नितेश गीता पूजा पर 323 504 506 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा


महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर विभाग के कर्मचारियों पर अभ्रता करने का लगाया आरोप

रुद्रपुर देवरिया 33/ के वी विद्युत उपकेंद्र महेन पर कार्यरत  लाइनमैन राजू कुशवाहा निवासी फुलवरिया करन थाना सुरौली ने मदनपुर थाना में तहरीर देकर मझवा निवासी दो व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया

फुलवरिया करण निवासी राजू कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा ने मदनपुर थाने में दिए गए तहरीर में कहा कि हम अपने टी जी दू व अन्य साथियों के साथ ग्राम मझवा में बकाया वसूली के लिए चेकिंग कर रहे थे जहां मझवा निवासी प्रवेश शुक्ला व उनके भाई रिंकू शुक्ला से लाइन संबंधी  कागजात मांगा तो उलझ गए और मारपीट कर दिए

 राजू ने बताया कि 14 मार्च को टी जू टू  सुनील के साथ हम लोग चेकिंग पर गए थे जहां चेकिंग के दौरान कागज मांगा तो हम लोग से अभद्रता किया जिसके दौरान हम लोग वापस आ गए पुनः 16 मार्च को अपने अधिकारी एसडीओ रोहित पांडे जे ई मनीष गुप्ता मदनपुर पुलिस के साथ चेकिंग करने पहुंचे तव भी कागजात नहीं दिखाएं और पूरे गांव का लाइन चेक करने से मना कर गाली गुप्ता देने लगे पुलिस ने राजू कुशवाहा के तहरीर पर प्रवेश व रिंकू के विरुद्ध 353 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

प्रवेश की पत्नी ने एस पी को पत्र देकर विद्युत कर्मी पर अभ्रता का लगाया आरोप

प्रवेश शुक्ल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को पत्र देकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया और कहां की मेरे पति मझवा वार्ड के सभासद हैं जहां 16 मार्च को विद्युत विभाग के कर्मचारी हमारे घर आए जहां हमारी देवरानी व सास मौजूद थी 

वह बिजली कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा और घर में घुसकर कनेक्शन का कागजात मांगने लगे घर में किसी पुरुष सदस्य न होने का हवाला दिया तो महिलाओं से बदसुलकी 

क्षेत्राधिकारी ने कहा जांच कराई जा रही है

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है

परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ एस डी एम

 परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ. एस डी एम

आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव  कार्यक्रम मे एस डी एम ने छात्रों को किया पुरस्कृत

एस डी एम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

रुद्रपुर देवरिया  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अतिथि एसडीएम रत्नेश तिवारी, बीडीओ रामकृपाल गुप्ता व बीईओ राजकिशोर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर अर्पित कर दी प्रज्वल के साथ किया अर्चन कर किया।

तत्पश्चात एसडीएम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्री प्राईमरी और प्राथमिक विद्यालय के निपुण छात्रों को पुरस्कृत किया

एस डी एम ने कहा कि प्रदेश को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास का असर दिख रहा है। 

 कायाकल्प से विद्यालयों की सूरत बदलने के साथ शिक्षा में सुधार से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल रहा है साथ ही बच्चों के प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हो रही है

 बी डी ओ ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव से छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है।  गांवा में शिक्षा की इकाई को सुदृढ़ किया जा रहा है। 

 बीईओ ने कहा कि प्राथमिक के साथ जूनियर के छात्रों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।

 इस अवसर पर सुपरवाइजर सुभा देवी, एआरपी सत्यवान यादव, विजय बहादुर यादव, सत्यप्रकाश सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, ब्रजेश राव, अरुण सिंह, ब्रजेश गुप्ता, विनय यादव, शुभम मिश्र, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

डी एम व एस पी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश

 डी एम व एस पी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की

रूद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के  मद्देनजर जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बुधवार को गौरीबाजार थाना  क्षेत्र के अर्न्तगत  पड़ने वाले बखरा इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय डमर भिसवा उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवर वखरा रतनपुर सवना परशुराम आदि विद्यालय के पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया 

निरीक्षण मे फर्नीचर की उपलब्धता रैंप शौचालय चार्जिंग पॉइंट प्रकाश व्यवस्था पंखा पेयजल मतदान कच्छ में प्रवेश व निकास की देखी व्यवस्था

जिलाधिकारी सभी मतदान केंद्र पर संकेतक लगाने मतदान कर्मियों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता रैंप शौचालय चार्जिंग पॉइंट प्रकाश व्यवस्था पंखा पेयजल मतदान कच्छ में प्रवेश व निकाश के अलग-अलग द्वार सुनिश्चित करने को कहा वही आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न कराते हुये  निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया  इस दौरान क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवास्तव  गौरीबाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ए डी ओ  पंचायत देवेंद्र पटेल सहित कर्मचारी मौजूद थे

मंगलवार, 19 मार्च 2024

रासेयो का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 युवा  देश का भविष्य अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगावे. डा.पी एन दूवे

मनोज रूंगटा

रुदपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन हुआ जहा उपस्थित अतिथियों ने  माँ सरस्वती व सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण  किया

मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ पी एन दूबे ने  रासेयो के सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार की यह योजना युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास है, जिससे उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाया जा सके,

युवा ही देश का भविष्य हैं उनके बिना विकसित और सक्षम राष्ट्र की कल्पना ही नही की जा सकती  प्रो.संतोष यादव 

विशिष्ट अतिथि प्रो संतोष कुमार यादव ने कहा कि एन एस एस की स्थापना का उद्देश्य ही इसीलिए किया गया है कि जिससे प्रतिभावान एवं ऊर्जावान युवाओं को एक ऐसा मंच मिल सके जिस पर वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों को पूरा कर सकें,

   समाज सेवा को राष्ट्र सेवा  का माध्यम डॉ वृजेश पाण्डेय

 प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है, सेवा परमो धर्म:हमारी सांस्कृतिक परंपरा रही है जिससे पूरी दुनिया मे हमारी पहचान बनी है, सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता

इस अवसर पर  डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ बृजेश कुमार,डॉ शरद वर्मा,डॉ आनंद मोहन,डॉ अजय पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

संचालन डॉ सुधीर दीक्षित व आभार डा  देवेंद्र कुमार चौहान ने आभार ज्ञापित किया

रुद्रपुर बिजली घर पर कार्य होने से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 रुद्रपुर बिजली घर पर कार्य होने से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया 33/11 के वी पावर हाउस महीगंज से चलने वाले रुद्रपुर नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर  आउटगोइंग व इनकमिंग पैनल बदलने के कार्य को लेकर बुधवार को नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी 

यह जानकारी उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव व अवर अभियंता राजा प्रसाद में देते हुए बताया रुद्रपुर फीडर के इनकमिंग व आउटगोइंग पैनल पर कार्य किया जाएगा जिससे सुबह  9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

ई पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

 ई-पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

मनोज रूंगटा

सरकारी फरमान- ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कर होना है राशन वितरण

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार कोटेदारों को राशन का वितरण ई पास मशीन से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तोलकर राशन वितरण करना है जिसको लेकर चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदार सहित कार्डधारक खलकान रहे 

बताते चले की राशन वितरण में घाटतौली व कटौली को रोकने के लिए शासन ने नई व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है जिसमें ई पास मशीन से लिंक कांटा से तौल कर राशन देने का निर्णय लिया है जहां पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को वेइग मशीन उपलब्ध कराया गया था जिसमें मार्च में कोटेदारों को ई पास मशीन से जुड़े वेइग मशीन से तौल कर राशन वितरण करना है लेकिन चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदारों के दुकानो पर  कार्ड धारकों की लाइन लगी रही जहां कोटेदारों को लिंक काटा व सर्वर डाउन से कार्ड धारको की जलालत भी झेलनी पड़ रही है

ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किया जाएगा राशन वितरण पूर्ति विभाग

पूर्ति विभाग कार्यालय के अनुसार सरकारी राशन वितरण में पारदर्शिता व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ई-पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध की गई है

सोमवार, 18 मार्च 2024

रासेयो ने मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया

 रासेयो ने मतदाता  जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया

मनोज रूंगटा

मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है. प्राचार्य

रूद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज  में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर  के छठें दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान  चलाकर आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की,तत्पश्चात बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली  गई

,रैली को कालेज के प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयसेवको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े  लोकतांत्रिक  देश  में रहते है, हमारी सरकार जनता के वोट से तय होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए,मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य दोनों है, हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए,

रैली मे प्रो संतोष यादव,डॉ आशुतोष सिंह,डॉ मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!

मोदी व योगी का नारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चौथी बार जीत कर हैट्रिक लगा सकते हैं सांसद कमलेश पासवान

मोदी व योगी का नारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर चौथी बार जीत कर हैट्रिक लगा सकते हैं सांसद कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

बांसगांव लोकसभा से पुनः भाजपा प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान हुये है घोषित

 कांग्रेस सपा के गठबंधन ने अभी तक नही घोषित किया अपना प्रत्याशी

रुद्रपुर देवरिया बांसगांव लोकसभा सीट गोरखपुर मंडल के अंतर्गत यह दूसरी लोकसभा सीट है जो सुरक्षित सीटों में एक है जिस पर एक समय प्रदेश के बड़ी  दलित नेताओं में केंद्रीय मंत्री रहे महावीर प्रसाद इस सीट से चार बार जीत हासिल की जो 1962 से अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 6 बार सीट जीत चुकी है जहां बीजेपी में 1991 में यहां से जीत का अपना खाता खोला और पहली बार भाजपा की राजनारायण पासी सांसद हुए वर्तमान  के सांसद कमलेश पासवान की माता स्वर्गीय सुभावती देवी ने 1996 में सपा के टिकट पर चुनकर संसद पहुंची थी उसके बाद भाजपा ने एक बार फिर सुभावती देवी के पुत्र कमलेश पासवान पर दाव आजमाया है

 कमलेश पासवान भाजपा से 2009 से चुनकर अब तक तीन बार लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया जो लाखों मतो से जीतकर अपना रिकॉर्ड दर्ज कराया कांग्रेस सपा से गठबंधन के बाद भी अब तक अपने प्रत्याशी का पत्ता नहीं खोला

 बांसगांव 67 लोकसभा में कुल 18. 06.641 मतदाता है जिसमें 9.60 .879 पुरुष वह 8.45.674 है महिला मतदाता 

बताते चले की आजादी के बाद हुए दो चुनाव में गोरखपुर दक्षिणी सीट के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ही सांसद बने तीसरे आम चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आते ही कांग्रेस ने फिर जीत दर्ज की और महादेव प्रसाद सांसद बने उसके बाद चौथा चुनाव में गैर कांग्रेसी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के मोलहु प्रसाद सांसद बने 

बताते चले की सृजन के बाद यहां से ही बांसगांव सीट सुरक्षित है पांचवी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के रामसूरत सांसद बने सीट गठन के बाद यह दूसरे प्रत्याशी थे जिन्होंने जीत दर्ज की छठवीं लोकसभा में कांग्रेस का पहिया थम गया और भारतीय लोकदल के फिरंगी प्रसाद ने जीत दर्ज की 

सातवीं लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस ने फिर अपना खाता खोला जहा महावीर प्रसाद पहली बार जीत कर सांसद बने इसके बाद  आठवीं व नौवीं लोकसभा चुनाव में वह लगातार निर्वाचित हुए 

वर्ष 1991 में राम लहर के बीच आम चुनाव हुए भाजपा ने अपना खाता खोला और राज नारायण पासी सांसद बने इसके बाद इन्होंने 12वीं और 13वीं लोकसभा के चुनाव में लगातार जीत दर्ज की इसके पूर्व 11वीं लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना खाता खोला और कमलेश पासवान की माता सुभावती पासवान सांसद बनी 

14वीं लोकसभा में बांसगांव लौटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर प्रसाद ने जीत कर यहां से फिर  वापसी की और संसद पहुंचे इसके बाद पूर्व केंद्रीय व राज्यपाल का दायित्व निर्वाह कर चुके थे अगले लोकसभा के चुनाव में भाजपा ने कमलेश पासवान को प्रत्याशी बनाया और विपरीत परिस्थितियों में भी वह सांसद चुने गए कमलेश पासवान 2009 से लेकर अव तक तीन बार सांसद बने जहां चौथी बार भाजपा ने अपना दाव अजमाते हुये पुनः प्रत्याशी बनाया है लेकिन अभी तक कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद भी गठबंधन ने अपना प्रत्याशी का नाम उजागर नहीं किया

 बांसगांव लोकसभा मे बसपा से लड़े प्रत्याशी सदल प्रसाद गठबंधन का प्रत्याशी बनकर कमलेश पासवान को दे सकते हैं टक्कर

बांसगांव 67 लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री सदल प्रसाद वसपा से चुनाव लड़े थे जहां कमलेश पासवान सदल प्रसाद को हराकर  जीत हासिल की थी इस बार सदल प्रसाद कांग्रेस सपा के गठबंधन में सपा से चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है

भारतीय जनता पार्टी युवा र्मोचा के मंडल अध्यक्ष मनोनीत हुए शिवम श्रीवास्तव

 भारतीय जनता पार्टी युवा र्मोचा के मंडल अध्यक्ष मनोनीत हुए शिवम श्रीवास्तव

मनोज रुंगटा

हिंन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रहकर संगठन को मजबूत करने में निभाई थी अहम भूमिका

रुद्रपुर देवरिया हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मल्ल ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है

मनोनीत भाजयुमो  के मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने मुंह मीठा कर किया स्वागत

शिवम श्रीवास्तव को मंडल अध्यक्ष नियुक्त मनोनीत किए जाने पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान विधायक जयप्रकाश निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम जिला मंत्री महेश माणि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया संगम धर द्विवेदी बंधु उपेंद्र सिंह मनीष गुप्ता मोहन उपाध्याय अरविंद शुक्ला सुशील चंद निगम रमेश गुप्ता विनोद गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आल्हा मद्धेशिया भीम सोनकर सभासद मुकेश विश्वकर्मा जिला मंत्री महेश मणि कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह रुद्रनाथ मिश्रा रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता अभय त्रिपाठी तेज प्रताप गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह ऋषि सिंह वैभव सिंह शाहिद निखिल मौर्य सर्वेश दुबे नितेश श्रीवास्तव अनिल चौरसिया छोटू नितीन श्रीवास्तव ने बधाई दी

अमित सोनकर सिंटू व विजय यादव बने छात्र सभा के प्रदेश सचिव

 अमित सोनकर 'सिंटू' व विजय यादव बने  छात्र सभा के प्रदेश सचिव

मनोज रुंगटा


विजय यादव रुद्रपुर नगर पंचायत के सभासद पद पर व अमित सोनकर सिंटू जिला उपाध्यक्ष का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्व सभासद विजय यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित सोनकर सिंटू को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा द्वारा  प्रदेश सचिव बनाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

समाजवादी नेताओं को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष ब्यास यादव पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव पूर्व मंत्री रामभुबाल निषाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य  सिकंदर यादव हरेंद्र सिंह त्यागी हाजी शहादत हुसैन प्रदीप यादव अमर सिंह सैथवार छागुर  यादव जितेश यादव शिव शंकर यादव महंत यादव अभिषेक यादव परवेज आलम आशुतोष गांधी आलोक गुप्ता आदि लोगों ने प्रदेश सचिव बनने पर बधाई दी

रविवार, 17 मार्च 2024

त्योहारों को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में शांति कमेटी की हुई बैठक

 त्योहारों को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में शांति कमेटी की हुई बैठक

मनोज रूंगटा

त्यौहार आपका है सकुशल मनावे एसडीएम

त्यौहार में खलल डालने वाले अराजक तत्वों पर होगी कार्रवाई थाना प्रभारी

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में होली व ईद के त्योहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक एस डी एम और रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार भी प्रकट किये 

चुनाव व त्यौहार को लेकर हुई मीटिंग में दिखी खानापूर्ति

एसडीएम रत्नेश तिवारी ने कहा कि त्यौहार आपका है इसे सकुशल मनावे

रुद्रपुर मे गंगा जमुनी की तहजीब दिखती है जहां लोग एक दूसरे के त्यौहार को अपना समझकर सकुशल मानते हैं जहां ऐसे ही आगे भी मानते रहे 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी तथा त्यौहार में खनन डालने वाले अराजक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा

 मीटिंग उपस्थित शिवहरि त्रिपाठी महेश वर्मा सुरेंद्र मिश्रा आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किये

शांत कमेटी के बैठक में एस आई चंद्रशेखर यादव मोहनलाल रमाकांत सूरज गोपाल मणि त्रिपाठी इसराइल अली रमेश गुप्ता राम विनोद शुक्ला सभासद राजन चौधरी उपेंद्र यादव ओम प्रकाश जायसवाल प्रेम तिवारी आदि लोग उपस्थित थे

गुरुवार, 14 मार्च 2024

जगद्गुरु श्री शंकराचार्य एवं भारत की एकात्मकता विषय पर रा .स.पी.कालेज मे व्याख्यान का हुआ आयोजन रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर स्थित रामजी सहाय

 जगद्गुरु श्री शंकराचार्य एवं भारत की एकात्मकता  विषय पर रामजी सहाय पी.कालेज मे व्याख्यान का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

ब्रह्मा कण -कण में ,हर जीव में आत्मा व्याप्त है प्रो  मिश्र

सत्य तक पहुँचना अगर पागल है तो सभी पागलपन प्राप्त करें विजय प्रकाश

 रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर स्थित रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सुमित्रा सहाय सभागार में गुरूवार को भारतीय भाषा समिति ,शिक्षा मंत्रालय द्वारा जगद्गुरु श्री शंकराचार्य एवं भारत की एकात्मकता  विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया,

कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि  प्रो.अरविंद नारायण मिश्र, उत्तराखंड  ने मां सरस्वती एवं स्व सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ  दीप प्रज्वलित कर 

प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियो का  माल्यापर्ण के साथ  प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर किया स्वागत

प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने आये अतिथियो का स्वागत माल्यापर्ण के साथ  प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर किया सम्बोधन मे प्रो.अरविंद नारायण मिश्र ने व्याख्यान देते हुए कहा कि-ब्रह्मा कण -कण में व्याप्त हैं, हर जीव में आत्मा है,हर जीव की स्वतंत्र सत्ता है, ब्रह्म सत्य है जगत मिथ्या हैं ,उन्होंने छात्रों से दर्शन शास्त्र  के अध्धयन की सलाह दी

 विशिष्ट अतिथी प्रो.विजय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सत्य तक पहुँचना अगर पागलपन है तो सभी इस पागलपन को प्राप्त करें

प्राचार्य  प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि निश्चित रूप से आज के व्याख्यान से हमारे विद्यार्थी लाभान्वित हुए होंगे,

इस अवसर पर प्रो.संतोष यादव,डॉ मनीष कुमार,डॉ गौरव कुमार,डॉ बृजेश प्रजापति, डॉ शरद वर्मा, डॉ आनंद मोहन, डॉ सज्जन लाल गुप्त,डॉ प्रद्युत कुमार सिंह, डॉ वेद प्रकाश ,डॉ अजय पाण्डेय,डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ सुधीर श्रीवास्तव  डॉ विनीता दीक्षित के अलावा छात्र -छात्राओ  की गरिमामयी उपस्थिति रही

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया संचालन धीरज कुमार मद्देशिया किया

मंगलवार, 12 मार्च 2024

चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ किया पोलिंग बुथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण

 चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों के साथ किया पोलिंग बुथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण

मनोज रूंगटा

लोक सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को लेकर तैयारी तेज

रूद्रपुर देवरिया लोक सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव को लेकर जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र अधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव वह थाना प्रभारी रतन पाण्डेय के साथ पुलिस टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तारासारा मेदनापुर खुरमा कन्होली राम लक्षन लक्ष्मीपुर रामनगर शिवपुरी पड़रही जोकहा खास जंगल ठकुररही आदि पोलिंग बूथों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया गया जहा अर्द्धसैनिक बल, बाह्य जनपद से प्राप्त होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड बल के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया 

थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ राम लक्षन चौकी इंचार्ज लालजी प्रसाद टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय  बलराम सिंह मोहन यादव आदि पुलिस फोर्स थी

मुल्क के सलामती व अमन चैन के लिए नन्हे वच्चो ने रमजान में रखा पहला रोजा

 मुल्क के सलामती व अमन चैन के लिए नन्हे वच्चो ने रमजान में रखा पहला रोजा

मनोज रूंगटा

रोजदारो ने मस्जिदों पर अकीदत के साथ की नमाज अदा

रुद्रपुर देवरिया रमजान की चांद रात दिखते ही मुस्लिम भाइयों ने रहमत वाला महीना यानी मुकद्दस रमजान का पहला रोजा रखकर इबादत किया जहां रोजेदारों ने मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज पढ़ी मस्जिदों में पेश इमाम ने अकीदत के साथ नमाज अदा कराई 

पेश इमाम ने बताया कि रोजा रखने के साथ ही अपने नेक अमल से अल्लाह ताला को राजी किया जा सकता है सब्र का महीना माने जाने वाले मुकद्दस रमजान में अल्लाह ताला नेकियों का शवाव 70 गुना बढ़कर अता फरमाता है रोजा के प्रथम दिन नगर पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर 14 शेरव टोल में सनोवर शेख के पोता व पोती आयत शेख जम्र 7 वर्ष अफीफा 7 वर्ष और अफ्फान 6 वर्ष ने रमजान का मुकद्दस महीना का पहला रोजा रखकर मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगा 

सभासद सोहरत शेख व सोनू शेख शोएब  तारीक  ने नवाज अदा करते हुए खुशी व्यक्त कर कर मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगा

बडौदा यूपी बैंक के प्रबंधक ने जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतक के नॉमिनी को दिया चेक

 बडौदा यूपी  बैंक के प्रबंधक ने जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतक के नॉमिनी को दिया चेक

मनोज रूंगटा

शाखा प्रबंधक ने उपस्थित ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे किया जागरूक

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम उसरा बाजार स्थित बडौदा यूपी बैंक के शाखा पर मंगलवार को शाखा प्रबंधक द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो मृतक के  परिवार के नामनी को  दो दो लारव रूपये का चेक दिया

मंगलवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के खाताधारक रविता देवी पत्नी प्रहलाद यादव निवासी उसरा बाजार व रवि शंकर पुत्र रामदरस ग्राम प्रसाद जंगल उसरा बाजार स्थित यूपी बड़ौदा बैंक में 436 रुपए प्रति सालाना  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया था जिनकी मौत हो गई जहां मंगलवार को बैंक के शाखा प्रबंधक रामप्रताल मल्ल व सहायक प्रबंधक दीप्ति भारती में उपस्थित कार्यालय सहायक  पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी कार्यालय परिचालक संदीप श्रीवास्तव व समाजसेवी पवन जायसवाल रामानंद निषाद राजेश यादव के समक्ष प्रहलाद यादव की पत्नी रविता देवी व रवि शंकर की पत्नी मंजू देवी को दो-दो लाख रुपए का चेक दिया 

शाखा प्रवन्धक ने प्रहलाद यादव की पत्नी रविता देवी व रवि शंकर की पत्नी मंजू देवी को दो-दो लाख रुपए का किया चेक प्रदान

शाखा प्रबंधक रामप्रताप मल्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के तहत इन लोगों ने बीमा कराया था जहां उनकी मृत्यु हो गई जहां प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत हुये क्लेम मे नॉमिनी को दो-दो लाख का चेक प्रदान किया गया है उन्होंने वैक मे उपस्थित ग्राहको से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की योजना के बारे में विस्तार से बताया

सोमवार, 11 मार्च 2024

भ्रस्टाचार मुक्त भारत की नींव रखा मोदी ने- पवन मिश्र

  भ्रस्टाचार मुक्त भारत की नींव रखा मोदी जी ने- पवन मिश्र

मनोंज रूंगटा

किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार के उपलब्धियों का घर-घर किया पत्रक वितरित

रूद्रपुर देवरिया भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित   परिक्रमा यात्रा के अंतर्गत रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम बरडीहा दल  में किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने ग्राम परिक्रमा करके भाजपा सरकार की उपलब्धियों का घर-घर पत्रक वितरित किया और कृषि यंत्र का पूजन कर ग्राम देवता का पूजन किया।

 किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि 2014 के बाद मोदी ने देश को भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत की नींव रखते हुए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लाभार्थियों के खाते में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये जमा किये।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत गांवो के 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मुहैया करा रही है।

भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार 37 करोड़ लाभार्थियों को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर मुख्य रूप भगवान यादव, ओंकार नाथ पांडेय, सुमन्त चतुर्वेदी, गोलू यादव, शैलेश यादव, कृष्ण चन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार, दयानन्द वर्मा, परवीन चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत चलाया जागरूकता अभियान*

 दीदी महिला आरक्षीयो ने महिलाओं/छात्राओं को  हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में किया  जागरुक

मनोंज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति  के चतुर्थ चरण के तहत महिला सशक्तिकरण जागरूकता विशेष अभियान में  महिला पुलिस ने महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया सोमवार को  रुद्रपुर कोतवाली की शक्ति दीदी महिला आरक्षी कंचन यादव व महिला आरक्षी सुधा मिश्रा ने दुग्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में थाना मदनपुर की शक्ति दीदी महिला आरक्षी स्नेहा शुक्ला द्वारा बराव तथा कस्बा मदनपुर के  ग्राम की महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 एम्बुलेंस सेवा-108 चाइल्ड लाइन-1098 स्वास्थ्य सेवा-102 महिला हेल्पलाइन-181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच के संबन्ध में व घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक किया तथा वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना खाता संख्या एटीएम पिन सीवीवी नम्बर एटीएम कार्ड नम्बर पासवर्ड एवं मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त ओटीपी कदापि शेयर न करें । यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करायें साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा- निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना इत्यादि योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया

रुद्रपुर विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन किया विधायक जय प्रकाश निषाद ने

 रुद्रपुर विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन किया विधायक जय प्रकाश निषाद ने

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया बासगांव लोकसभा के प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन सोमवार को सेमरौना स्थित हुंडा एजेंसी पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया 

तत्पश्चाप उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए एक बार फिर मोदी सरकार का नारा देते हुए 400 के पार की हुंकार भरी

मंच पर उपस्थित बासगांव सांसद कमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह बंधु उपेंद्र सिंह सहित अन्य मंचासीन का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया 

सांसद ने अवकी बार 400 के पार .सरकार का नारा बताते हुए फील्ड में पूरे मनोयोग से लगने को कहा


 
सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर क्षेत्र में पूरे मनोयोग से लगने को कहा जहां अबकी बार 400 के पार सरकार का नारा बताते हुए फील्ड में पूरे मनोयोग से लगने को कहा 

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण होगा 

राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री वनाना जरूरी जयप्रकाश निषाद

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता तैयार बैठी है मोदी जी को चुनकर  में नगर से लेकर क्षेत्र तक विकास ही विकास हुआ है आजराष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री व लोकप्रिय मुख्यमंत्री के कार्यकाल कोई सड़क पुरवा मजरा विकास से अछूता नहीं है 

सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये जिलाध्यक्ष

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा  दी जा रही महत्वाकाक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को कहा 

उद्घघाटन समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम बंधु उपेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख उषा पासवान पूर्व न.पं.अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया गिरीश नारायण सिंह जय बहादुर गौतम कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह संगम धर द्विवेदी संजय सिंह बबीता चौहान अखंड प्रताप सिंह जितेंद्र गुप्ता दिनेश पांडे तेज प्रताप गुप्ता इंजीनियर सुशील चन्द सुनील गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम संतोष शुक्ला वैभव सिंह ऋषि सिंह सहित कार्यकर्ता थे

संचालन जिला मंत्री माहेश मणि ने किया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...