शनिवार, 27 जुलाई 2024

जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार के तहत रुद्रपुर में चला विशेष जागरूकता अभियान

मनोज रूंगटा

पंजीयन के लिए व्यापारियों को जागरुक करते जीएसटी के अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया राज्य कर वाणिज्य कर विभाग द्वारा जी एस टी पंजीयन मेगा सेमिनार का विशेष जागरूकता अभियान लाला टोली वार्ड में आयोजित किया गया जहां उपस्थित अधिकारियों ने पंजीयन तथा पंजीयन के होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के तहत व्यापारियों को बिना प्रीमियम के दुर्घटना में 10 लाख रुपए तक योजना का मिलेगा लाभ. डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने उपस्थित व्यापारियों से जी एस टी के पंजीयन तथा पंजीयन के लाभ में जानकारी देते रिटर्न फाइलिंग, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी जरूर करावे उन्होंने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना में बताया कि व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के 10 लाख रुपए तक का व्यापारी को दुर्घटना का लाभ मिलेगा

5 करोड़ वार्षिक कारोवार के लिए तिमाही व डेढ़ करोड़ सालाना कारोवार के लिए समाधान योजना है लागू

असिस्टेंट कमिश्नर शैलेंद्र असिस्टेंट कमिश्नर बालक राम ने व्यापारियों से संबोधन में कहा कि व्यापारी 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न तथा डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के लिए छोटे मझौले व्यापारियों के लिए समाधान योजना लागू की है 

राज्य कर्मचारी सुधीर कुमार रूद्रेश चौधरी दीपचंद श्रीवास्तव ने व्यापारियों को जीएसटी के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को जीएसटी में पंजीयन के लिए जागरूक किया

जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार में अधिवक्ता शिवम कुमार श्रीवास्तव महेंद्र नाथ बाबूराम गुप्ता ओमप्रकाश जायसवाल उपेंद्रनाथ जनता हिमांशु कुमार आदि व्यापारी उपस्थित थे

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को किया निलंबित

 बरहज ब्लॉक के ग्राम मोहरा के सचिव को दिया था जान से मारने की धमकी

मनोज रुगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड की ग्राम अवस्थी में कार्यरत सफाई कर्मी बृजेश कुमार को जिला पंचायत अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे ने विकासखंड बरहज के विकासखंड अधिकारी के संस्तुती  पर उसे निलंबित करते हुए रुद्रपुर विकासखंड कार्यालय से अटैच कर दिया

 मालूम कि बृजेश कुमार मोहरा का निवासी है जहां किसी कार्य को लेकर मोहरा के सचिव विशाल श्रीवास्तव को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ जान  से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने विकासखंड के बरहज विकासखंड के खंड विकास अधिकारी से की थी जहां उनके संस्कृति पर डीपीआरओ सर्वेश पांडे ने सफाई कर्मी को निलंबित करते हुए रुद्रपुर विकासखंड में अटैच कर दिया

सफाई कर्मियों द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह न करने पर किया जाएगा कार्यवाही ए डी ओ पंचायत अंबिका प्रसाद

रुद्रपुर विकासखंड के ए डी ओं पंचायत अंबिका प्रसाद ने बताया कि कोई भी सफाई कर्मी अपने दायित्व का निर्वाह सही ढंग से नहीं करेगा तो उसके प्रति कार्यवाही की जाएगी

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

कैटल कैचर को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मनोज रूंगटा

क्षेत्र पंचायत में भी कैटर कैचर की सुविधा हुयी उपलब्ध जयप्रकाश निषाद

हरी झंडी दिखाकर विधायक ने कैटल कैचर को किया रवाना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड में क्षेत्र पंचायत के राज्य वित्त निधि से 16 लाख की लागत से कैटल कैचर की उपलब्धता हो गई जिसको आज क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कैटल कैचर का पूजन अर्चन करते विधायक जयप्रकाश निषाद

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ निचले पायदान के अंतिम व्यक्त  के उत्थान की सोच रखते हैं जिसके लिए सरकार की तमाम योजनाएं दी जा रही हैं आज क्षेत्र पंचायत में कैटल कैचर की व्यवस्था हुई है जिसके द्वारा सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ा जाएगा ताकि किसानों का फसल नुकसान न हो सके अभी तक कैटल कैचर की व्यवस्था नगर पंचायत स्तर पर थी अब ब्लॉक के गांव स्तर तक भी हो गई 

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव ए डी ओ पंचायत अंबिका प्रसाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता राजू गुप्ता आदि ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित थे

पाँच हजार से ऊपर वकाये वाले उपभोक्ता की कटेगी विजली एसडीओ

मनोज रूंगटा

26 हजार बिजली उपभोक्ता है रुद्रपुर सब डिवीजन में

उपभोक्ताओं से नियमित भुगतान करने के अपील की एसडीओ ने

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को निवार्ध रूप से दिए जा रहे बिजली के बावजूद नियमित भुगतान न करने पा विभाग द्वारा 5 हजार से अधिक विद्युत बकाया वालों की लिस्ट जारी की गई है 

एस डी ओ ने उपभोक्ताओं से से नियमित भुगतान करने के अपील की 

उपखंड अधिकारी अरुण गुप्ता ने बताया कि रुद्रपुर सब डिवीजन में 26 हजार  विद्युत उपभोक्ता है जहां वकाया की राशी ज्यादा है जहां 5 हजार से ऊपर विद्युत उपभोक्ता के बकाए की लाइन खोली जाएगी 

उन्होंने कहा कि कमर्शियल पावर  घरेलू नियमित रूप से महीना का बिल जमा कर दण्डनात्मक कार्रवाई से बचे

वर्षों से जमे है रुद्रपुर के सरकारी कार्यालय में अनाधिकृत कर्मचारी

 मनोज रूंगटा

काश... डी.एम साहिबा रुद्रपुर में भी ध्यान देती

रुद्रपुर देवरिया सरकार के लाख चाहने के बावजूद सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मचारियों का बोलबाला कम नही हो पा रहा है जिनके सहारे अवैध रूप से किसी कार्य के लिए धन वसूली की जाती है जो अपने को किसी अधिकारी कर्मचारी से कम नहीं समझते लेकिन वर्तमान समय जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की निर्देश पर सरकारी कार्यालय में पड़ रहे ताबड़तोड़ छापे से जनता में कुछ आस जगी है

 रुद्रपुर के ही तहसील रजिस्ट्री ऑफिस बिजली विभाग पूर्ति विभाग के कार्यालयो में भी अभियान चलाए जाते जिससे वर्षों से जमें दर्जनों प्राइवेट कर्मचाकारी अभियान के चपेट में आ जाते हैं

 बताते चले कि दिव्या मित्तल के निर्देश पर  आर टीओ कार्यालय में छापेमारी अभियान किया गया जहां दो अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई जहां शुक्रवार को भी देवरिया तहसील में छापेमारी कर आधा दर्जन प्राइवेट कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

रूद्रपुर थाना प्रभारी के धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन पर शोक

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के थाना प्रभारी रतन पांडे के धर्मपत्नी का निधन इलाज के दौरान हो गया वह कई दिनों से बीमार थी जिनका इलाज गोरखपुर से लेकर दिल्ली तक चल रहा था जहां बुधवार को उनका निधन हो गया जिनका दाह संस्कार बनारस की मर्णिका घाट पर किया जाएगा निधन की खबर सुनकर नगर सहित पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गई उसके निधन की खबर  सुनकर रूद्रपुर आये पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी  अंशुमन श्रीवास्तव रुद्रपुर कोतवाली, मदनपुर, एकौना गौरी बाजार भलुअनी सुरौली देवरिया के पुलिस कर्मियो ने शोक व्यक्त किया

डी.एम के निर्देश पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर छापा

एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी एवं एसडीएम (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

कार्यालय में दो व्यक्ति अनधिकृत रूप से मिलने पर डी एम ने दिया, मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

रुद्रपुर देवरिया देवरिया की जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल के कार्यशैली से देवरिया के सरकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया है आज जिलाधिकारी के निर्देश पर निर्देश पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी तथा उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मंजूर अहमद अंसारी ने उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें दो व्यक्ति अनधिकृत रूप से मौजूद मिलने पर डीएनए पुलिस भिरक्षा में लेते हुए दोनों के प्रति कार्रवाई करने का निर्देश दिया  साथ ही ए आर टीओ से स्पष्टीकरण मांगा है 

डी एम के  इस कार्रवाई से जिले में मचा हंडकम्प

गुरुवार को कार्यालय में मिल रहे शिकायत पर जिलाधिकारी मित्तल के निर्देश पर उप जिला धिकारी सदर विपिन द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रातः 11 बजे उपजिलाधिकारी (न्यायिक) रुद्रपुर के साथ मेहड़ा पुरवा स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पहुँचे। 

निरीक्षण के समय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला उपस्थित नहीं थे। दूरभाष पर उनके द्वारा बताया गया कि वे शासन के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में शासकीय कार्य में व्यस्त हैं। पीटीओ अनिल तिवारी मौके पर उपस्थित थे, जिनके समक्ष कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों तथा अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात सात स्थायी कर्मचारियों के सापेक्ष छह कर्मचारी उपस्थित पाए गए। एक कार्मिक अवकाश पर थे, जिनका अवकाश प्रार्थना पत्र उपलब्ध था। इनके अलावा तीन आउटसोर्सिंग कार्मिक  तथा तीन अधिवक्तागण भी मौजूद थे।

 एसडीएम ने बताया मेहड़ा पुरवा निवासी गुलशन धमउर निवासी राजन यादव पर अनाधिकृत रूप से कार्यालय में पाए जाने वह शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप करने पर हुई करवाई

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में दो ऐसे व्यक्ति पाए गए जो कार्यालय में अपनी उपस्थिति के कारण का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। इनमें मेहड़ा पुरवा निवासी गुलशन चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान तथा धमउर निवासी राजन यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव शामिल हैं प्रथमदृष्टया ये दोनों व्यक्ति अनधिकृत रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप एवं प्रभावित करते हुए पाए गए। इन दोनों अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा अपनी उपस्थिति के संबन्ध में संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण इन्हें थाना कोतवाली देवरिया को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया तथा इनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पृथक से की जा रही है

अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करते हुए पाए जाने वाले दुकानदारो पर होगी कार्रवाई-डीएम

मनोज रूंगटा

डी एम ने उर्वरक बिक्री केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण एवं उपलब्ध भौतिक सम्भार का रेण्डम सत्यापन कराये जाने का दिया निर्देश 

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा है कि कृषकों को उर्वरकों की बिक्री वास्तविक आवश्यकता के अनुसार उनकी जोत / कृषि भूमि के आधार पर ही नियमित रूप से फसल की संस्तुतियों के अनुरूप उर्वरकों का वितरण, शतप्रतिशत पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से कराने तथा यूरिया व फास्फेटिक उर्वरको के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग रोकने, ओवर रेटिंग, कालाबाजारी, जमाखोरी अनुदानित उर्वरको का प्रयोग औद्यौगिक इकाईयों में किए जाने तथा अन्तर्राज्जीय सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में उर्वरकों की तस्करी किए जाने की संभावना के दृष्टिगत सतत् निगरानी, उर्वरक बिक्री केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण एवं उपलब्ध भौतिक सम्भार का रेण्डम सत्यापन कराये जाने सम्बन्धित निर्देश प्राप्त हुए है।

  जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कृषकों द्वारा खरीफ फसलों की बुवाई,  रोपाई का कार्य माह जून से कृषकों द्वारा प्रारम्भ किया जा चुका है। बुवाई, रोपाई के समय नत्रजनिक एवं फास्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता माह जून एवं जुलाई में अधिक होने के कारण मांग में वृद्धि हो जाती है। कृषकों को निर्धारित दरों पर उनकी जोत वही के अनुसार संस्तुत मात्रा में गुणवत्तायुक्त यूरिया एव डी०ए०पी० की उपलब्धता सुनिश्चित कराना एवं जमाखोरी, कालाबाजारी, निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री, यूरिया के साथ अन्य उर्वरको, उत्पादो की टैगिंग पर अंकुश लगाना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए निर्धारित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

         यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के० काम्पलेक्स एवं एम०ओ०पी० की बिक्री कृषकों को निर्धारित मूल्य पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाए, यदि कोई उर्वरक विक्रेता अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करता पाया जाए तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में निहित प्राविधानानुसार कठोर कार्रवाई की जाए। कृषकों को उनकी जोत, कृषित भूमि के आधार पर ही नियंत्रित तरीके से फसल की संस्तुतियों के अनुरूप वितरण, बिक्री आधार कार्ड के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। उर्वरकों की आपूर्ति, उपलब्धता एवं वितरण की जनपद स्तरीय समिति के द्वारा साप्ताहिक बैठक आयोजित कर नियमित रूप से समीक्षा की जाए। थोक उर्वरक बिक्रेताओ के द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को मुख्य उर्वरक यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी० के० काम्पलेक्स, एम०ओ०पी० एवं एस०एस०पी० के साथ जबरन किसी भी प्रकार के अन्य उर्वरक,  उत्पाद की टैगिंग करके बिक्री न की जाय। ऐसे उर्वरक विनिर्माता या प्रदायकर्ता संस्थाओं पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये, जिनके द्वारा किसी थोक उर्वरक विक्रेता को प्रमुख उर्वरक यूरिया की आपूर्ति दिये जाने हेतु कम प्रचलित उर्वरक या उत्पाद भी क्रय करने हेतु बाध्य किया जाता है। बाध्यता की पुष्टि होने पर उनके विरूद्व उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) (नियंत्रण) आदेश 1985, आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत नियमों के उल्लंघन हेतु एफ०आई०आर० दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाय। प्रत्येक उर्वरक व्यवसायी के स्तर पर स्टाक पंजिका, बिक्रय पंजिका, तथा रसीद अनिवार्य रूप से रखी जाय या ऐसे प्रारूप में डिजिटल स्टाक रजिस्टर, जो तिथिवार स्टाक स्थिति, आरम्भिक अतिशेष, दिन के दौरान प्राप्तियाँ, दिन के दौरान बिक्रय और अन्तिम स्टाक को स्पष्ट प्रदर्शित करता हो, का होना आवश्यक है। जनपद में थोक, फुटकर उर्वरक विक्रेताओं तथा उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर उर्वरकों की उर्वरकवार बिक्री दर तथा स्टाक का अंकन रेट या स्टाक बोर्ड पर प्रतिदिन अंकित किया जाए। प्रत्येक माह टॉप-20 बायर्स  या फिक्वेन्ट बायर्स (क्रेता) की सूची एम०एफ०एम०एस० पोर्टल से प्राप्त कर परीक्षण करा लें तथा संदिग्ध प्रकरणों की टीम गठित करते हुए स्थलीय जांच कराकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करायी जाय, तथा भारत सरकार के पोर्टल पर प्रत्येक माह सत्यापन रिपोर्ट अपलोड की-समय समय पर भारत सरकार की टीम उर्वरकों से सम्बन्धित समीक्षा या पर्यवेक्षणी हेतु जनपद स्तर पर जाए, तो ऐसी स्थिति में जनपदीय कृषि अधिकारियों द्वारा उनका पूर्ण सहयोग किया जाए। अनुदानित यूरिया के गैर कृषिगत कार्यों में सम्भावित उपयोग को रोकने हेतु समय-समय पर सम्बन्धित औद्यौगिक इकाईयों पर छापे डालने की कार्यवाही की जाए तथा अनुदानित यूरिया का उपयोग पाए जाने पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाय। 

    ऐसे उर्वरक बिक्रेताओ, असामाजिक तत्वों, जो अवैध गतिविधियों यथा जमाखोरी, कालाबाजारी, अधिक दामों पर उर्वरकों की बिक्री, अन्य कम प्रचलित उर्वरकों, उत्पादों की टैगिंग कर बिक्री तस्करी, अधोमानक उर्वरकों की बिक्री, अनुदानित उर्वरकों का प्रयोग औद्योगिक इकाईयों में करने में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्राविधानानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाय।उपरोक्त निर्देशो का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

बुधवार, 24 जुलाई 2024

अधिवक्ताओं के विरोध पर मजिस्ट्रेट ने अभियुक्त को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

 गनोज रूंगटा

सुरौली पुलिस ने नौ युवकों को 126/ 135/ 170 वी एन एस एस के तहत किया था चालान

रुद्रपुर देवरिया बुधवार को सुरौली पुलिस द्वारा रूद्रपुर तहसील मे  126 /135 /170/वी एन एस एस के तहत के मुलजिम को मजिस्ट्रेट के समक्ष लाये गए जमानत  मे अधिवक्ताओं के विरोध पर एसडीएम ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया 

अधिवक्ताओं के विरोध पर युवकों को 14 दिन का जेल तहसील परिसर में चर्चा का विषय बना

वताते चले कि सुरौली पुलिस ने बुधवार की सुबह पकड़ी चौराहे से नव युवकों को छोटी-मोटी घटना को लेकर 126/ 135/ 170 वी एन एस एस के तहत कार्रवाई की थी जिसको सुरौली के आधा दर्जन पुलिसकर्मी ने रुद्रपुर तहसील  में लाया जहा मुलजिम के परिजन अधिवक्ता के माध्यम से मजिस्ट्रेट के सामने जमानत के लिए पेश किया वहीं कुछ अधिवक्ता आए दिन क्षेत्र में चोरी चुनौती की हो रही घटना का हवाला देते हुये जमानत का विरोध किया जहां एसडीएम ने नौ युवकों को 14 दिन के लिए न्याय हिरासत में जेल भेज दिया इस घटना को लेकर तहसील परिसर में काफी चर्चा का विषय बना है

शराब के नशे ने शराबियों में शराव के दुकान पर किया तांडव

शराब की दुकान का सीसीटीवी कैमरा तोड़ा आधा दर्जन लोग घायल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सुदामा चौराहा पर बुधवार के दोपहर एक शराब की दुकान पर शराबियों ने शराब के नशे में जमकर तांडव किया जहां चल रहे ईंट पत्थर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए शराबियों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की

जानकारी के अनुसार सुदामा चौराहा पर देसी शराब की दुकान है जहां बुधवार को कुछ शराबी छककर शराब पिया और शराब की नशे में ईट पत्थर चलाते हुए तांडव मचाया जिसके डर से कुछ लोग दुकान के अंदर घुस गए 

शराबियों ने दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़कर दुकान के अंदर घुसने की कोशिश

शराबियों ने दुकान पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़कर दुकान के अंदर घुसने की कोशिश किया जहां बीच बचाव करने में मुनीव साहित कई लोग घायल हो गये  जिसमें मनोज निषाद वर्दगोनिया विनोद चौहान रनिहवा भी घायल है 

देसी शराब के अनुज्ञापी विनोद कुमार दुबे ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर बदमाश शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की

पूर्व विधायक के शिकायत पर अधिकारियों ने की उसरा स्थित फॉर एवर डिस्टलरी की जांच

 मनोज रूंगटा

शराब फैक्ट्री से निकली राख प्रदूषण युक्त पानी व मजदूरो के हक को लेकर पूर्व विधायक ने शिकायत के साथ किया था धरना प्रदर्शन

फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री की जाँच कर जा रहे अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री द्वारा फैक्ट्री से निकली राख गंदा पानी व मजदूरों के हक सहित ग्रामीणों के जुड़ी जनहित समस्या को लेकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को लेबर कमिश्नर कानपुर उपश्रमायुक्त गोरखपुर सहश्रमायुक्त देवरिया उसरा के शराब फैक्टरी पहुंचे जहां लगभग चार से पांच घंटे की गई शिकायत पर गहन पूर्वक जांच की 

इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ सिंह खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी शब्बीर अहमद अजीत सिंह वासुदेव मुक्तिनाथ सुरेंद्र सहित दर्जनो ग्रामीण उसरा फैक्ट्री के बाहर खड़े रहे

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

पुलिस मुठभेड़ में गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के  उजरी भरौली निवासी गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त नितेश ऊर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव  को एसओजी व थाना लार पुलिस द्वारा चनुकी से सहजोर रोड पर भटवा तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल व मोटरसायकिल बरामद हुई है। जिसके बायें पैर में गोली लगी है जिसको पुलिस देवरिया सदर ले आई जहां उसका इलाज चल रहा है

वांछित अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमा है पंजीकृत 

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस के मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अभियुक्त के विरूद्ध सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-282/24 धारा-2(B) (1) व 2 (B) (2)/ 3 गैंगस्टर साहित  जनपद के अन्य थानाओ लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त का इलाज देवरिया सदर में चल रहा है

जिलाधिकारी ने किया पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

 डी एम ने वैठक मे अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी अभियंता से मागाँ स्पष्टीकरण

मनोज रूंगटा

रामपुर दुबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर में 50 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य की धीमी पर जताई नाराजगी ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने का दिया निर्देश

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया

बैठक के दौरान डीएम ने विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम रामपुर दुबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर में 50 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के विषय में जानकारी मांगी जिस पर पर्यटन सूचनाधिकारी प्राण रंजन ने बताया कि उक्त परियोजना कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्माणाधीन है। मौके पर लंबे समय से काम रुका हुआ है। इस पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने तथा बैठक में यूपीसीएलडीएफ की ओर से किसी प्रतिनिधि के मौजूद न होने पर अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया

273 लाख रुपए की लागत से पर्यटन कार्यालय भवन का निर्माण, 125 लाख रुपए की लागत से मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में सुंदरीकरण कार्य.रामपुर कारखाना के कुशहरी में 290 लाख रुपए की लागत से घाट का निर्माणरु रुद्रपुर में 71 लाख रुपये की लागत से मां दुर्गा देवी मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य की समीक्षा की

 पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा चार नई परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिनमें जनपद देवरिया में 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से पर्यटन कार्यालय भवन का निर्माण, एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में सुंदरीकरण कार्य, रामपुर कारखाना के कुशहरी में 2 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से एक सुव्यवस्थित घाट का निर्माण तथा रुद्रपुर में 71 लाख रुपये की लागत से मां दुर्गा देवी मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य शामिल है। इन सभी परियोजनाओं की निविदा का कार्य पूर्ण हो चुका है और अनुबंध का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया

 बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी सतीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


सोमवार, 22 जुलाई 2024

रा.से.यो ने किया वृक्षारोपण

 

रुद्रपुर,देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान  में " एक वृक्ष मां के नाम" पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने स्वयं सेवकों के साथ वृक्षारोपण किया ,

प्रो पाण्डेय ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिजनों के सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए,

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर दीक्षित, डॉ देवेंद्र चौहान,चीफ प्राक्टर डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा एवम कई स्वयं सेवक उपस्थित थे

संपूर्ण समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में पांच का हुआ निस्तारण

 

रुद्रपुर देवरिया जिला मुख्यालय द्वारा जारी रोस्टर में शनिवार को वृक्षारोपण के उपरांत समाधान दिवस न होने पर सोमवार को समाधान दिवस मनाया गया जहां रुद्रपुर तहसील सभागार भवन में मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच प्रार्थना पत्रो का निस्तारण हुआ मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी ने कहा कि सरकार के मनसा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है जहां पड़े प्रार्थना पत्र का पुलिस व प्रशासन के सहयोग से निस्तारण करावे इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में पांच प्रार्थना पत्र राजस्व का निस्तारण कर दिया गया 

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल आदि संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

डीएम दिव्या मित्तल ने प्रथम सोमवार को भगवान शिव को टेका मत्था किया पूजन अर्चन

 

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन मास के प्रथम दिन जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल में मेले परिसर का निरीक्षण किया प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी इसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेक पूजन अर्चन किया

डी एम ने मेले का किया निरीक्षण व्यवस्था से दिखी संतुष्ट

सावन के प्रथम सोमवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कांवरिया क् श्रद्धालुओं की हजारो की भीड़ उमड़ी थी जहां पर प्रातः से ही कांवरिया व श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक किया मेले की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह चाक चौवन्द थी जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने बरहज में आयोजित तहसील दिवस के बाद अपराह्न 3:00 बजे रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची और मेले का निरीक्षण कर वहां पर हुई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी उसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेका 

डी एम से आदित्य पाण्डे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय वनवाने रखा  प्रस्ताव रखा

विष्णु धाम के पुजारी आदित्य पांडे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव रखा जहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने जमीन उपलब्ध होने पर शौचालय बनाने की बात कही

 निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ई ओ नितेश गौरव नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डिल आदि कर्मचारी उपस्थित थे

रविवार, 21 जुलाई 2024

ससुराल आए युवक की अज्ञात वदमाशो ने गला रेत की हत्या

 मनोज रूंगटा

अपने साले के लड़के की शादी मे शामिल होने आए थे ससुराल

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में रविवार की रात्रि ससुराल आये एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत  हत्या कर दी हत्या का कारण जमीनी रंजीश बताया जा रहा है 

सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर व रुद्रपुर पुलिस के साथ पहुंचकर शव  को लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया और घटना की छानबीन कर रही है

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी अच्छे लाल पासवान अपने ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में चिखुरी पासवान के घर 12 जुलाई को अपने साले की लड़के की शादी में परिवार बच्चों सहित शामिल होने आए थे तब से वह ससुराल में ही थे जहा दो दिन के लिए अपने ननिहाल करमेल भी गए थे

       हत्या से गांव में मचा कोहराम

बताया जाता है कि रविवार के रात्री करीत आठ वजे ससुराल से टंडवा से दवा लेने चौराहे की तरफ गए जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारीदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी सूचना मिलती ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाते हुए घटना की छानबीन कर रही है

घटना के पीछे जमीनी रजिश बताई जाती है

आज हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक  तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा टूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन के प्रथम दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी जहां हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठेगा वहीं हजारों कांवरिया श्रद्धालु कांवर में जल भरकर बाबा का जलाभिषेक

मंदिर सज कर तैयार सावन के प्रथम सोमवार को कांवरियों व श्रद्धालुओं के लगेगी भीड़

वताते चले  कि बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर की विशेष महत्व है जहां सावन, मलमास ,शिवरात्रि पर  लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है जिसको लेकर जिला से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी लगे रहते हैं जहां आज सावन के प्रथम सोमवार पर मेले में लगने वाली भीड़ को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं
ब्रह्म बेला में 3:30 बजे आरती पूजन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनाथ मंदिर का खुलेगा कपाट
 सोमवार को ब्रह्म मेला के मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पुजारी द्वारा पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनाथ व जलाभिषेक हेतु कपाट खोल दिया जाएगा

 मेलो को लेकर नगर पंचायत  साफ सफाई तथा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्लैद है मेले में छोटी बड़ी दुकानें सज गई है

मेले की तैयारी को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्रावण मास में आज से रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कांवरिया व श्रद्धालुओं के लगने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया संकल्प शर्मा ने मेले के बाबत पार्किंग सीसीटीवी कैमरा गर्भ गृह  श्रद्धालुओं के जाने के लिए रास्ता तथा उनके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ड्यूटी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की 
श्रद्धालुओं के रास्ता को सुगम बनाने के लिए दक्षिण गेट की तरफ हुआ पीचिग

श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा विश्वकर्मा मंदिर से दक्षिणी गेट के तरफ जाने वाले रास्ता को पिचिंग करते हुए वैरिर्केटिंग पूर्ण कर दी गई ताकि सोमवार को लगने वाली भीड़ में किसी श्रद्धालुओं को दिक्कत न ह
देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ने किया मेले स्थल का निरीक्षण

रविवार के देर शाम अपर पुलिस दीपेंद्र चौधरी ने थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेले परिसर का निरीक्षण किया जहां आधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव उपस्थित
 निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए आरो का शुद्ध पेयजल शौचालय के लिए मोबाइल शौचालय तथा मेले की सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई नायकों की ड्यूटी लगा दी गई है

शनिवार, 20 जुलाई 2024

विधायक में किसानों को बीज वितरण कर मोटे अनाज के प्रति किया जागरूक

 

रूद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के सभागार में कृषि विभाग रुद्रपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  जय प्रकाश निषाद द्वारा किसानो मे अरहर, मूंग,मडुआ,,बाजरा, आदि का बीज किसानों के बीज वितरित किया गया। 

विधायक निषाद ने अरहर, मूंग उड़द बोकर दलहन और मडुआ, सावा, कोदो,त।गून की बुआई पर जोर दिया जिसके लिए किसानों को समय-समय पर बीज उपलब्ध  कराया जा रहा है

उप कृषि निदेशक  सुभाष मौर्य ने बढ़ते हुए हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर रोगों के लोगों के लिए मोटा अनाज ज्यादा खाए जिसमे फाइबर, प्रोटीन,, जिंक, कैल्शियम,आयरन, फोलिक एसिड आदि मौजूद होता है इन्हे भोजन में शामिल करना बड़ा लाभकारी होता है

कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, शिवनाथ, नरेंद्र निषाद , प्रभाकर पाण्डेय, रामप्रीत,कमलेश, सुरेंद्र,अशोक, संबोध तिवारी, सुनीता देवी, लाल साहब राव, ओम प्रकाश, महेश मणि, संगम धर दिवेदी, दिनेश पाण्डेय, राम सुधारे पासवान, प्रमोद इंचार्ज अभिषेक तिवारी, उमेश चंद, सम्मीउल्लाह अंसारी, सलाहकार दिग्विजैनाथ सिंह, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह व संचालन बीटीएम वीरेन्द्र पाण्डेय ने आए किसानों वह आगन्तुको  का आभार प्रकट किया किया।

सावन मास के मेले को लेकर एडीएम व न. पं. ने मेले परिसर का लिया जायजा

रुद्रपुर देवरिया सावन मास में रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल दुग्घेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को लगने वाले मेले को लेकर अपर जिलाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मेले परिसर का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया 

शनिवार को अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए सुगम व्यवस्था व वाहन  के लिए पार्किंग  आदि  का जायजा लेते हुए एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे विष्णु धाम के पुजारी अचार्य आदित्य पांडे ए ऑडियो उपस्थित थे

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मेले का लिया जाएगा दिया आवश्यक निर्देश

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने अपने सभासदो  व कर्मचारियों के साथ शनिवार को 22 जुलाई से सावन मास में लगने वाले मेले को लेकर मेले परिसर का जायजा लिया गर्भ गृह  से लेकर मेले परिसर तक की साफ सफाई तथा बिजली व्यवस्था आदि करने का आवश्यक निर्देश दिया

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आरो का शुद्ध पानी शौचालय के लिए मोबाइल बैंन तथा मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के लिए रास्ते पर लाइट की व्यवस्था मंदिर परिसर  मे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के असुविधा न हो

इस दौरान मंदिर के महंत विजय शंकर सिंह उर्फ पप्पू मुन्ना साइ पीडब्लू के जे ई पांचू चौहान सभासद अंकित मणि त्रिपाठी जय रतन चौरसिया मुकेश विश्वकर्मा भीम सोनकर सज्जाद अली रामप्रवेश भारती लिपिक विनोद शुक्ला वृजेश शर्मा अनूप तिवारी विनोद विश्वकर्मा आदि लोग थे

बैंक ऑफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस पर हुआ पौधारोपण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

रुद्रपुर देवरिया अग्रणी वैको मे एक  बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे बैंक के कर्मचारियों ने मां के नाम एक पेड़ लगाकर पौधारोपण किया

रुद्रपुर के आदर्श चौराहा स्थित वैक आफ वडौदा के प्रवन्धक ने अपने कर्मचारियों के साथ बैंक को गुब्बारों से सजाकर स्थापना दिवस मनाते हुए लोगों में मिठाइयां बांटी इस दौरान बैंक के फ्रेंचाइजी सहित कर्मचारी उपस्थित थे

सलेमपुर शाखा के प्रबंधक तान्या जैन ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा अर्थ ग्रीन ड्राइव के तहत प्राथमिक विद्यालय में किया पौधारोपण

 सलेमपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के प्रबंधन ने  बैंक ऑफ़ बड़ौदा अर्थ ग्रीन ड्राइव के तहत प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में शाखा प्रबंधक तान्या जैन ने पौधारोपण किया तथा लड़कियों को मासिक धर्म में बरतने वाली  सावधानियां व सफाई के नियम को बताया और लड़कियों में सेनेटरी नैपकिन बांटे और प्राथमिक स्कूल में पंखे भी लगवाए।

स्थापना दिवस  के अवसर पर अरुण कुमार राव अधिवक्ता, आशीष कुमार, विकास कुमार, चंदन, अरविंद, अमित व अजीत यादव सहित समस्त स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे

एक पौधा मां के नाम अभियान मे पौधारोपण हुआ चहूओर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत आज चहूओर  मां के नाम पर पौधारोपण हुआ

रामचक स्थित अमृतसरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया पधारोपण

रुद्रपुर विकासखंड के रामचक स्थित अमृत सरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कर शुभारंभ किया इनके साथ कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ए डी ओ पंचायत अंबिकराम सहित विकासखंड के कर्मचारी उपस्थित थे 

पौधारोपण के उपरांत डा रतनपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधे का महत्व हर व्यक्ति समझ चुका है वढ़ते तापमान व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधा लगाने और उसे सुरक्षित कर वडा करने का भाव आम आदमी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है जहां सरकार की एक पहल पौधारोपण  एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है जो सदैव मां का जीवन अपने बच्चों परिवार के लिए समर्पित रहेगा वैसे ही हर पौधे एक पौधे का जीवन लोगों को आक्सीजन व छाया देने के साथ पर्यावरण का संतुलित  बनाते हुए वसुंधरा को स्वच्छ एवं जैव विविधता से परिपूरित करने के लिए समर्पित होगा

आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देखकर किया सम्मानित

कृष्णकांत राय ने कहा कि पौधों की बड़ी श्रृंखला जब वृक्ष का स्वरूप लेती है तब उनके द्वारा उत्पादित फल का सेवन बड़ी मात्रा में पक्षी भी करते हैं जो विभिन्न स्थानों पर पौधे के वीज विखेरते  हैं वही बीज वर्षा काल में नव अंकूर पौधों के रूप में जब पल्लवित होते हैं तो उनकी आभा देखते ही बनती है और यही हमारा इकोसिस्टम भी होता है जो की अनवरत चलता है किंतु आधुनिक युग में यह पर्यावरण इकोसिस्टम तेजी से बाधित हुआ है जिसे फिर सहेजने  के लिए सबसे बड़ा साधक प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें

कार्यक्रम के दौरान आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक्षा चिन्ह देकर सम्मानित किया

पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने ग्राम ईशरपुरा में किया पौधारोपण

ग्राम ईश्वरपुरा में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा पौधारोपण किया गया उन्होंने कहा कि मां के नाम एक पेड़ लगाना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनी कम है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है जो हमें ऑक्सीजन के साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाती है
रुद्रपुर थाना प्रभारी व टीम ने फायर स्टेशन कार्यालय पर किया पौधारोपण उसे सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

 रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी रतन पांडे व उनकी टीम द्वारा फायर स्टेशन के कार्यालय में मां के नाम आम पीपल नीम करंच कचनार आदि का पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

गाव गाव जाकर महिलाओं को जागरूक करना मेरा लक्ष्य रेनू

 मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति महिलाओं व बालिकाओं में सशक्त बनाने के लिए नई पहल शुरू डा राव


रूद्रपुर देवरिया महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मे  मिशन शक्ति अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा उपास्थित एएनएम, आशा को सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी साइकोलॉजिस्ट मीनू जायसवाल ने महिलाओं को कानूनी अधिकार व हक के बारे में जानकारी देने के साथ  कि महिलाएं किस तरह खुद को सुरक्षित रख सकती उसकी जानकारी दी और कहा महिलाए “महिला हेल्प डेस्क” की सहायता ले खुद को सुरक्षित रख सकती हैं

स्वास्थ चिकित्साधिकारी  डा० सतेंद्र कुमार राव ने बताया कीमिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति महिलाओं व बालिकाओं में सशक्त बनाने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर वह अपने हक का इस्तेमाल कर सकें।

 स्वास्थ्य शिक्षा अघिकारी विकास कुमार महिलाओं को बताया कि हेल्प डेस्क पर कोई भी महिला, बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। यहां महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहती हैं, ताकि वह सहज तरीके से अपनी समस्या बता सकें। इसके अलावा महिलाओं को 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। 

 इस दौरान मानसिक विभाग से वर्षा सिंह, डा० अर्चना शाही, डा सुशील मल,नीतू, सुशील कुमार पांडेय, वीरेंद्र सन्याल,एएनएम सुनीता देवी, राजकुमारी, सुनीता यादव, प्रीतिलता सिंह, अंजू सिंह सहित सभी आशा मौजूद थी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...