शनिवार, 14 दिसंबर 2024

गैस सिलेंडर में लगी आग से झुलसे परिवार से मिलने पहुंचे नेता अस्पताल से लेकर घर तक

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पश्चिमी तिवारी टोला में घरेलू गैस में लगी आग से झूलसे कनौजिया परिवार के लोग से नेता अस्पताल से लेकर घर तक मिलकर उनका हाल-चाल ले रहे हैं 

 पश्चिमी तिवारी टोला निवासी लोकनाथ कनौजिया के घर बीती रात घरेलू गैस सिलेन्डर मे आग लग गई थी जिसमें परिवार की आठ सदस्य झुलस गए थे जिनका इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जहां शनिवार को प्रयागराज विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव उनके घर पहुंच कर परिवार से मिले  क्रम में भाजपा नेता विनोद गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल देवरिया पहुंचकर झूलसे से व्यक्तियों से मिलकर उनके कुशल क्षेम जाना और डॉक्टर से  बेहतर इलाज के लिए कहा

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सुरौली थाने में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

 सात प्रार्थना पत्र में तीन का हुआ निस्तारण


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के थाना सुरौली में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया

 शनिवार को सुरौली थाना में आयोजित थाना समाधान दिवस पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा  जनसमस्याओं को सुना गया जिसके क्रम में थाना सुरौली पर कुल 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये।

थाना दिवस पर कुल पड़े 19 प्रार्थना पत्र में आठ का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर सर्कल के रुद्रपुर कोतवाली में नौ मदनपुर चार एकौना थाने में छह प्रार्थना पत्र पड़े

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्कल के अंतर्गत रुद्रपुर. एकौना.मदनपुर थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर कुल 19 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें आठ का निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर थाना क्षेत्र में थाना दिवस एस डी एम श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुआ जहां कुल चार प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दो का निस्तारण कर दिया गया

 एकौना थाना मैं नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें 6 प्रार्थना पत्र पड़े दो का निस्तारण किया गया

रूद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दो का निस्तारण किया गया

थाना समाधान दिवस में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी रुद्रपुर प्रभारी रतन पांडे एस आई शिवम तिवारी आशीष राय झिंन्ने लाल पासवान दिनेश मौर्य धर्मेंद्र कुमार एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष विनोद सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

विद्युत विभाग के अधिकारी विधायक से मिलकर दी ओ.टी एस की जानकारी

विधायक जयप्रकाश निषाद ने ग्रामीणों से छुट में लाभ लेने की अपील की

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा चलाए जा रहे एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत शुक्रवार को गौरी बाजार विद्युत वितरण खंड के अघिशासी अभियंता वी के सिह व रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर पर जाकर मिले जहां विभाग द्वारा चलाई जा रही ओटीएस स्कीम के बारे में जानकारी दी विधायक ने सभी क्षेत्र वासियो  से ओ टी एस में दिए गए छुट मे लाभ लेने की अपील की

विधायक जयप्रकाश निषाद ने विद्युत विभाग की अधिकारियों को बिजनेस प्लान वर्ष 2025- 26 में ग्रामीणों के दिए गए प्रस्ताव को जोड़ने को कहा

खाना बनाते समय रसोई गैस में लगी आग एक ही परिवार के आठ लोग झुलसे

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड में शुक्रवार की रात खाना बनाते समय रसोई गैस में आग लग गई जिसमें एक ही परिवार की आठ लोग झुलस गए जिन्हें आनन फानन  में रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जुलूसने वाले में दो बच्चे भी हैं

शुक्रवार की रात 9:30 बजे पश्चिमी तिवारी टोला के लोकनाथ धोबी के बेटे विनोद राजेश दुर्गेश और गुड्डू एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं खाना बनाते समय विनोद के रसोई गैस में आग लग गई जहां आग बुझाने में एक ही परिवार के आठ लोग झुलस गए जिन्हें रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया

नगर में हुए हादसे को लेकर मृतको के परिजनो से मिले एमएलसी बधाया ढाढ़स

रुद्रपुर देवरिया बीते दिन चौहट्टा वार्ड निवासी दीपक गुप्ता की टेलर हादसा में हुई मौत को लेकर शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह परिजनों से मिलकर ढाढ़स बधाया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया 

शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्वर्गीय दीपक गुप्ता, मस्जिद वार्ड निवासी मदन मोहन उपाध्याय टेढ़ा वार्ड निवासी अनिल निगम के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बधाया और संवेदना व्यक्त की तथा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर आर्थिक सहायता दिलाने की बात वही उपस्थित जनता द्वारा ब्रेकर व तिराहे पर आतिक्रमण  की बात कही गई जहां एमएलसी ने पीडब्ल्यूडी व नगर पंचायत से बात कर ब्रेकर वनवाने की बात कही

डा रतनपाल सिंह के साथ नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मनीष गुप्ता मोहन उपाध्याय राजन जायसवाल मनीष जायसवाल परशुराम गुप्ता कमलेश गुप्ता व  विनय गुप्ता उपस्थित थे

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

पैरा मिलिट्री फोर्स ने आति संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

पैरामिलिट्री फोर्स ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में  की जानकारी प्राप्त 

मनोज रूंगटा 

रुद्रपुर देवरिया गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश मे कमांडेंट 91 बटालियन द्रुत कार्य बल जितेंद्र ओझा की आदेशानुसार शुक्रवार को 91 बटालियन के सह कमांडेंट विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व रुद्रपुर सर्कल के गौरी बाजार मदनपुर व रुद्रपुर क्षेत्र  में परिचतिकरण अभ्यास हेतु नगर में पैदल भ्रमण किया जहां भौगोलिक सांस्कृतिक और औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की 

शुक्रवार को थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ सह कमांडेड दिलीप कुमार सिंह एस आई आशीष राय शिवम तिवारी धर्मेंद्र कुमार रूवाष चौधरी वीरेंद्र कुमार के साथ नगर के थाना रोड खजुहा चौराहा,पुन्नी साहू चौराहा पक्का चौक बस स्टेशन आदि अति संवेदनशील जगहों का भ्रमण किया जहां लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तत्पश्चात थाना प्रभारी से क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की

नगर भ्रमण के दौरान सह कमांडेड विवेक कुमार सिंह के साथ निरीक्षक इम्तियाज अली सहित पैरामिलिट्री के फोर्स थी

रूद्रपुर ब्रांच यूनियन बैंक में एन आर आई कस्टमर्स मीट का हुआ आयोजन

 बैंक के अधिकारियों ने प्रवासी भारतीय ग्राहको से संवाद कर बैंक के योजनाओं की दी जानकारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  यूनियन बैंक के रुद्रपुर ब्रांच में क्षेत्रीय कार्यालय मऊ ने अपने विशेष अभियान 'प्रवासी हमारा गौरव  के तहत  एक एन आर आई कस्टमर्स मीट का आयोजन किया। 

 बैठक मे प्रवासी भारतीय ग्राहकों से संबाद स्थापित कर  बैंक की विभिन्न योजनाओं योजना से अवगत कराया 

वैक की सेवा आपके जीवन को सरल और सुरक्षित रखता है -शाखा प्रबंधक विवेक कुमार

 डिप्टी रीजनल हेड विवेक कुमार ने बैंक की NRI सेवाओं और योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यूनियन बैंक हमेशा अपने NRI ग्राहकों की वित्तीय  आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करता है  ताकि उनके वित्तीय जीवन को सरल और सुरक्षित बनाया जा सके

 पशुपति नाथ चौरसिया, क्षेत्रीय CASA अधिकारी  सुनील कुमार चौधरी, डिप्टी ब्रांच हेड, रुद्रपुर ने बैंक की विभिन्न डिपॉजिट योजनाओं, निवेश विकल्पों और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा ग्राहकों से संबाद स्थापित किया जहा उपस्थित NRI ग्राहकों ने बैंक के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं पर सवाल कर अपने विचार साझा किए।

 इस मीट का उद्देश्य केवल ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित करना नहीं, बल्कि उन्हें बैंकिंग सेवाओं के अधिक लाभ देने के साथ-साथ उनकीआवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझना भी था

अलग -अलग दो व्यापारियो की मार्ग दुर्घटना में मौत से नगर में पसरा मातम

दीपक निगम की टेलर हादसा में तथा अनिल निगम की वाहन के ठोकर मारने से इलाज के दौरान हुई मौत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में बीते 24 घंटा के अंदर दो व्यवसाईयों की अलग-अलग हुई मौत से पूरे नगर में मातम पसर गया जिससे व्यवसाईयों में शोक की लहर दौड़ गई

रुद्रपुर नगर के टेढ़ा वार्ड निवासी अनिल निगम पुत्र विश्वनाथ निगम कि बीती रात्री एक मांगलिक कार्यक्रम में गोरखपुर जनपद से वापस आ रहे जहां कौड़ीराम के पास मार्ग दुर्घटना मे बुरी तरह घायल हो गए जहां गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं टेलर हादसा में दीपक गुप्ता की मौत से अभी लोग उवरे नहीं थे कि अनिल की मौत हो गई जिससे नगर में मातम छा गया

लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन यातायात माह नवंबर मना रही है जिसमें वहां तेज गति से न चलने  साइड से चलने आदि का पंपलेट वाटकर प्रचार किया जाता है यह केवल कागज तक इतिश्री रह जाता है

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

 एसडीएम के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त 

दीपक गुप्ता की मौत को लेकर थरने पर बैठे पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के धरना स्थल पर एस डी एम श्रुति शर्मा के पहुंचने के बाद उनके आश्वासन पर समाप्त हुया धरना में विधायक ने पांच सूत्रीय ज्ञापन महामहिम  राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया जिसमें मृतक विधवा को 50 लारव रुपए की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी तथा बैंक से लिए गए लोन को माफ व मकान के क्षतिपूर्ति देने की बात कही जहां एसडीएम ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

एस डी एम ने नगर भ्रमण दौरान अतिक्रमण देख न.पं को लगाई फटकार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया नगर को अतिक्रमण मुक्त को लेकर एस डी एम रुद्रपुर में बुधवार  की सुबह रुद्रपुर नगर में भ्रमण किया जहां और अव्यवस्थित ठेले व दुकान को देखकर नगर पंचायत को फटकार लगाई और निर्देशित किया कि ठेले वाले को रजिस्टर कर नाम पता सहित अंकित करें बुधवार को एस डी एम श्रुति शर्मा सुबह नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल व राजस्व कर्मी के साथ बस स्टेशन पहुंची जहां वेतरकीव  लगे ठेले को देखकर नाराजगी व्यक्त की और फोन से नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी को मौके पर बुलाया और तत्काल ठेले वाले को नाम पता सहित रजिस्टर अंकित का नंबरिंग करने को कहा जहां आज नगर पंचायत द्वारा लगभग दो दर्जन ठेलों का नाम पता रजिस्टर कर नंबर अंकित किया गया

 एसडीएम ने बताया कि नगर को साफ सुथरा करने के लिए स्ट्रीट  बेंडिंग जोन बनाया गया है जहां चिन्हित स्थान पर ठेले वाले दुकान लगाएंगे अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो ठेले पर अंकित नंबर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी 

उन्होंने कहा कि नगर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा

मंगलवार, 10 दिसंबर 2024

विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर व मदनपुर नगर पंचायत को विकाश कार्य के लिए मिला 5:30 करोड़

रुद्रपुर देवरिया पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर  व मदनपुर नगर पंचायत को 5:30 करोड़ के लागत से आर सीसी सड़क व नाली कार्य के लिए शासन द्वारा धन स्वीकृत प्राप्त हो गई है

प्राचीन शिव मंदिर मदनपुर के सुंदरीकरण लिए दो करोड़ का भेजा प्रस्ताव

 जय प्रकाश निषाद ने बताया कि रुद्रपुर नगर पंचायत की विभिन्न वार्डों के लिए आर सीसी सड़क व नाली तथा मंदिर के सुंदरीकरण के लिए लगभग साढे तीन करोड़ तथा मदनपुर नगर पंचायत में नाला व आर सीसी सड़क के लिए दो करोड रुपए की धन स्वीकृत हो गई है वही मदनपुर स्थित शिव मंदिर की सुंदरीकरण के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है उन्होंने बताया कि ग्राम पर पचरूखा बैदा  सरॉवं एकौना मार्ग की चोडी करण एव उच्चीकरण के लिए लगभग 13:30 करोड़ से कार्य के धन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जहां शीघ्र ही चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा 

उन्होंने बताया कि क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है

अनियंत्रिक टेलर घर में घुसी एक की हुयी मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर भभवली बाईपास पर मंगलवार की रात्री एक अनियंत्रित टेलर घर में घुस गई जिससे एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई जहां हजारों की संख्या में जुड़ी भीड़ में बाईपास पर ब्रेकर व अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत के विरुद्ध आक्रोश जताया

रुद्रपुर नगर के भमौली बाईपास पर स्वर्गीय काशी साहू के पुत्र सच्चिदानंद व स्वर्गीय राजेश की दुकान है जहां रात्रि 10:00 बजे एक तेज रफ्तार की टेलर  सच्चिदानंद की दुकान घुस गई वही राजेश का पुत्र दीपक उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जहां देवरिया मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में मौत हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस ट्रक सहित ड्राइवर को कब्जे में ले लिया 

आक्रोशित भीड़ ने  सड़क को  किया जाम

दर्दनाक घटना को लेकर हजारों की संख्या में जुटी भीड़ देर रात तक बवाल काटा और ब्रेकर न होने पर आक्रोश जताते हुए सड़क पर गिरे वालू (अतिक्रमण )को लेकर नगर पंचायत के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क को जाम कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स किसी तरह लोगों को समझा वुझाकर जाम रास्ते को खुलवाया ट्रेलर कुशीनगर जनपद की है

रविवार, 8 दिसंबर 2024

पुलिस प्रशासन ने फोर्स के साथ कराया पत्थर नसव

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सेमरौना स्थित भूमि पर उर्मिला देवी के प्रार्थना पत्र पर तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा एस आई आशीष राय व पुलिस फोर्स के साथ उखाड़े गये पत्थर नसव  को पुनः स्थापित कराया गया

पत्थर उखाड़ने को लेकर तीन के विरुद्ध हो चुका है मुकदमा पंजीकृत 

पूर्वी तिवारी टोला निवासी उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय विसंबर तिवारी ने रुद्रपुर तहसील में प्रार्थना पत्र देकर अपने जमीन की नापी कराई थी जहां तहसील प्रशासन द्वारा पत्थर नसब करा दिया गया था जहां  विपक्षी गण द्वारा पत्थर को उखाड़ दिया गया था जिसमें उर्मिला देवी के तहरीर पर पुलिस ने शंभू निषाद सहित तीन पर 326 325 351 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

 जहां तहसील दिवस में जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर रविवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा एस आई आशीष राय व पुलिस फोर्स के साथ  द्वारा उखाड़े गए पत्थर को पुन स्थापित कर दिया गया

इस संबंध में एसडीएम श्रुति शर्मा ने बताया की धारा 24 के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा कराए गए पत्थर नसब को अगर किसी द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है तो उसके विरुद्ध लेखपाल की रिपोर्ट प्राप्त के उपरांत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा

एस डी एम ने बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

 जिंदगी की दो बूंद पोलियो की दवा से कोई बच्चा वंचित न हो श्रुति शर्मा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देवरिया के तत्वाधान में आयोजित पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने रुद्रपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एकला मिश्रौलिया मुसहर बस्ती में पोलियो वूथ पर दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया

एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन बच्चों में पोलियो के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए हर बार 5 वर्ष की आयु के बच्चों सभी बच्चों को दो वूद जिंदगी की पल्स पोलियो दवा पिलाना बेहद जरूरी है

0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वूथ पर ले जाकर पोलियो खुराक अवश्य पिलाएं डा एस के राव

स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के राव ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वूथ पर ले जाकर खुराक अवश्य पिलाएं यह खुराक बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करती है

विकास गौतम ने कहा कि पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने में मदद करती है हम सभी को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बच्चा इस खुराक से वंचित न हो 

इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर एस के राव वी एच डव्लू विकास कुमार सुशील पांडे जयप्रकाश यादव , अनिल गिरी  अमित मिश्रा मुकुल अमृता शुक्ला आशा सुमन व गुड़िया मौजूद थी

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

समाधान दिवस में कुल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सात का हुआ निस्तारण

 अधिकारी कर्मचारी पड़े प्रार्थना पत्र का गुणवत्ता परक समयक्द्ध समय से निस्तारण करावे डी एम


धारा 24 के तहत  पत्थर नसव को उखाड़ने, डबल जमीन बैनामा तथा गलत तरीके से इंद्राज पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एफ आई आर कराने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ जहां कल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सात का निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी ने धारा 24 के तहत पत्थर उखाड़ने, जमीन को डबल बैनामा तथा गलत इंद्राजराज करने की प्रार्थना पत्र पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 25 पुलिस 6 विकास 2 खाद्य रसद दो अन्य के आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें अधिकारियों द्वारा सात का निस्तारण कर दिया गया

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों का अधिकारी कर्मचारी समयबद्व समय में गुणक्ता परख निस्तारण करावे तथा सरकारी ग्राम सभा की भूमि पर हुए कब्ज को खाली करावे निजि भूमि पर मिल बैठकर उसका निस्तारण समयबद्घ समय से कर दें

समाधान दिवस में अधिकतर प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी पड़े जिसमें धारा 24 के पैमाइश में पत्थर उखाड़ने को लेकर शिकायत आई जिस पर 

जिलाधिकारी ने मातहत को निर्देशित किया कि पत्थर उखाड़ने के केस में लेखपाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई करें अगर नहीं मानता है तो गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत करावे ,एक ही व्यक्ति धारा दो बार जमीन बेचने को लेकर आए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने लेखपाल कांनुगो को तलब करते हुए कहां की जमीन बेचने वाले के हिस्सा से अधिक बेचने वाले पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करावे

 ग्राम नारायणपुर औराई के लाल बहादुर ने अपने दरवाजे पर हैंड पाइप लगाने में पड़ोसी द्वारा रोका जा रहा है 

 जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर सभी वी डी ओ को आदेशित किया कि अगर चकरोड पर आवागमन है तो वह चकरौड किसी भी कीमत पर बंद नहीं होना चाहिए 

ग्राम बेलकुंडा के ग्राम प्रधान राम भगत निषाद ने ग्राम सभा की जमीन अवैध तरीके से सारे गाटे को हवाला खाता 600 पर दर्ज अंकित होने का शिकायत किया जिस पर तहसीलदार को सही कर कर रिपोर्ट देने को कहा

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एसडीएम श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिशासी अभियंता गौरी बाजार बीके सिंह वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला अवर अभियंता राजा प्रसाद स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र राव सहित  अन्य विभाग के अधिकारी व कांनुगो राजस्व कर्मी उपस्थित थे

झंडा दिवस पर डी एम व एसपी को पूर्व कर्नल ने लगाया फ्लैग मार्च

सशस्त्र सेना झंडा दिवस अभियान 2024-25 का शुभारंभ

मनोज रूंगटा

उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति जिलाधिकारी को भेट करते कर्नल सुधाकर त्यागी

रूद्रपुर देवरिया  सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर तहसील रूद्रपुर में एक विशेष आयोजन हुआ

शनिवार को सेवानिवृत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी  ने जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाकर अभियान 2024-25 का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सैनिकों, शहीदों के परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

 उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में दिल खोलकर योगदान करें, ताकि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीदों के परिवारों की सहायता और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए फंड जुटाया जा सके।

कर्नल सुधाकर त्यागी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित

कर्नल डॉ. त्यागी ने भी जनपदवासियों से सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके कल्याण के लिए इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करते हुये उपस्थित पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाया गया।

 कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति भी सौंपी, जिसमें प्रदेश के परमवीर चक्र विजेताओं और वीर सैनिकों का जीवन परिचय समाहित है। 

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, नया तहसील डर अनिल तिवारी शिवेंद्र कोन्डिल ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।

एसडीएम ने दिखाई मानवता कुर्सी छोड़ दिव्यांग के पास पहुंच कर लिया प्रार्थना पत्र

 एस डी एम के साथ अधिकारी भी पहुंचे दिव्यांग के पास

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम वैदा से ट्राईसाईकिल से आये दिव्यांग राजकुमार  का प्रार्थना पत्र एसडीएम ने मानवता दिखाते हुए सभागार के गेट पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र लिया 

शनिवार को दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी अपने पति को ट्राई साइकिल पर लेकर प्रार्थना पत्र देने पहुंची जहां एसडीएम श्रुति शर्मा ने देखते ही अपने अपना कुर्सी छोड़कर दिव्यांग का प्रार्थना पत्र लेने गेट के पास पहुंची और प्रार्थना पत्र लिया 

दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि मेरे पति द्वारा शौचालय के लिए बार-बार ऑनलाइन किया जाता है जहां ग्राम के प्रधान व सचीव द्वारा शासन से पैसा न आने की बात कह कर डाल देते हैं जिससे मेरे पति को मेरे घर से वाहर उवड़ खावड़  रास्ते पर होकर बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है जिससे वह कई बार गिर कर घायल भी हो चुके हैं अगर शौचालय घर में होता तो यह स्थिति नहीं होती 

जहां एस डी एम ने दिव्यांग की बात नम्रतापूर्वक सुनते हुए दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को अति शीघ्र शौचालय दिलाने की बात कही

अधिवक्ताओं ने नियमावली के विरुद्ध तहसील में कार्य को लेकर डीएम को दिया पत्रक

'रुद्रपुर- देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर तहसील वार संघ के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल को एक पत्रक दिया 

 पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 24, 34, 80, 116 और 32/ 38 की पत्रावलियों में कानून व नियमावली का अनुपालन न करते हुए वाद को खारिज किया जा रहा है और न्यायालय के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है

अधिवक्ताओं ने साथ ही साथ आर.के. दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार और समय से पत्रावलियों में इंद्राज न करना व कंप्यूटर  विभाग द्वारा लिपिकीय त्रुटियों की वजह से जनता को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है जिसका समाधान निहायत ही जरूरी है तभी समाधान दिवस की सार्थकता है

तव जिलाधिकारी ने अपने मातहत अधिकारियों को कहा कि वादकारी को न्याय मिलना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है, वह अनुतोष प्राप्त करने के लिए भगवान के पास नहीं जाएगा हम राजस्व कर्मियों, अधिकारियों और न्यायालय के पास ही आएगा और न्याय करते समय इस बात को लगना चाहिए कि वाद में न्याय हो रहा है।

 पत्रक देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री आनंद शंकर त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, सत्यपाल यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रवीण पांडे, हिमांशु त्रिपाठी आदि  अधिवक्ता थे

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

सी एस सी पर लगा जनरेटर दिखता है पर चलता नहीं

 

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है जहां आज के आधुनिक युग में सभी मशीन लगाई जा रहे हैं जहां आज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली न रहने पर जनरेटर नहीं चला इससे प्रतीत होता है कि रुद्रपुर सी एस सी पर लगा जनरेटर केवल दिखाने के लिए चलाने के लिए नहीं है जनरेटर न चलने से तमाम काम बाधित रहे मालूमों की रुद्रपुर में केबलिंग का कार्य को लेकर मेंस सप्लाई तीन से चार घंटे कटी थी जिसमें रुद्रपुर सीएससी की भी लाइन बाधित थी

विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना का डोर टू डोर किया प्रचार

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन के आदेश क्रम मे विद्युत विभाग के सभी श्रेणी वर्ग के उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना लागू किया गया है जिसको लेकर रुद्रपुर के अधिकारियों ने अपने मातहत कर्मचारियों से रुद्रपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार कर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने का अपील किया है

पहले आवे पहले पावे के तर्ज पर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ ले. अवर अभियंता राजा प्रसाद

 पावर कॉरपोरेशन द्वारा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को दिसंबर से लेकर मार्च तक पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वरीयता क्रम में छुट का लाभ दिया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन रुद्रपुर बिजली घर सहित सहज जन सेवा  केंद्र पर हो रहा है 

रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद में सभी से छुट का लाभ लेने की अपील की

अधिवक्ता संघ ने मृतक स्टाम्प वेन्डर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर क्षेत्र के शिवाला वार्ड निवासी मदन मोहन उपाध्याय की मार्ग दुर्घटना में हुई आकस्मिक निधन को लेकर तहसील के अधिवक्ता स्टांप वेंडर मुंशीयान  कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनको ₹31 हजार की आर्थिक सहायता दी और हर संभव साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया

बताते चले की रुद्रपुर तहसील में स्टांप वेंडर मदन मोहन उपाध्याय की रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर वाहन के ठोकर मार देने से मृत्यु हो गई थी

तहसील बार संघ, स्टांप वेंडर, मुंशीयान और तहसील के कर्मचारियों द्वारा आकस्मिक दुर्घटना में मृत स्टांप वेन्डर मदन मोहन उपाध्याय के परिजनों को 31हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता

शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, एल्डर्स  कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह, फणीन्द्र नाथ पांडे अनिल यादव, विकास त्रिपाठी बी के सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता शाहिद स्टांप वेन्डर मुंसियांन व कर्मचारी घर पहुंच कर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया

मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन ने हटवाया

पुलिस प्रशासन के आगे नेता नहीं आए काम बने रहे तमासवीन

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सेमरौना गोला वार्ड स्थित शिव मंदिर की परिसर पर चार दशको  से रखी गुमटीयो को पुलिस प्रशासन ने मय फोर्स के साथ हटवाया वही जनता के विरोध पर पुजारी के कार्यशैली को देखते हुए मंदिर से बाहर किया

जनता का पुजारी के प्रति विरोध देख पुलिस ने पुजारी को मंदिर से हटाया

 पुजारी ने अतिक्रमण न हटने पर आत्मदाह की दी थी चेतावनी 

मंदिर के पुजारी ने मंदिर के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर एस डी एम से लगाए जिलाधिकारी तक पत्रक दिया था जहां अतिक्रमण न हटने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी

 शुक्रवार को एस डी एम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे जहां मंदिर स्थित गुमटी हटाने मे  विरोध का सामना करना पड़ा जहा  पुलिस के कड़ाई से चारों गुमटियों को नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से हटाया गया वही जनता  द्वारा पुजारी का विरोध देते देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें मंदिर से बाहर किया

पीड़ित दुकानदारो ने पुजारी सहित कुछ कथा कथित लोगों पर लगाया आरोप

 पिडित दुकानदार विजय शंकर मल रामधनी, कुंवर वॉच कंपनी स्वर्गीय विश्वनाथ के पुत्रों ने पुजारी सहित कुछ लोग पर आरोप लगाया और कहा कि जानबूझकर हमें हटाया गया है हम लोग चालीस वर्षो से पूर्व के मंदिर के पुजारी के अनुमति पर आज तक रहते आ रहे हैं जहां चंद लोगो के दवाव से आए पुजारी ने विरोध जताया जहां हमें नई जगह बिना स्थापित किये ही जबरदस्ती उजाड़ दिया गया

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

विशाल हत्याकांड के तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण करने के फिराक में था


पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी विशाल हत्याकांड में नामजद इनामी तीसरे आरोपी फैज रैनी  को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में  सरेंडर करने की फिराक में था वताते चले कि अभी चौथा आरोपी विनोद जायसवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है 

चौथा आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर
मालूम हो कि होली बलिया निवासी विशाल सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमें चार अभियुक्त नामजाद थे जहां पुलिस ने आरोपी रजा खान को 19 नवंबर को भंगड़ा नाला के पास से दूसरा इनामी आरोपी राहुल अली को नगवा सीकर   बंधे से गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ में किया था वहीं गुरुवार को फैज रैनी को गोरखपुर कैंट से गिरफ्तार किया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर करने के फिराक में था जहां पुलिस एलर्ट होकर उसे सरेडर के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया चौथा आरोपी विनोद जायसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...