बुधवार, 31 जनवरी 2024

वार एशोसियन के अध्यक्ष ने नायव तहसील दार को लेकर राजस्व परिषद को दिया पत्र

 वार एशोसियन के अध्यक्ष ने नायव तहसील दार को लेकर राजस्व परिषद को दिया पत्र

मनोज रूंगटा

नव  फरवरी तक नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्य का होगा  बहिष्कार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील वार ऐशोसियन  के अध्यक्ष ने रूद्रपुर में कार्यरत नायव  तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के विरुद्ध राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को एक पत्र देकर कोर्ट के फाइलों की अवेहलना व उनके  क्रियाकलापों को लेकर  एक पत्र लेकर राजस्व परिषद से शिकायत किया है

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र ने दिए गए पत्र में कहा कि नायव तहसील दार कार्यालय में अनियमियता व्याप्त है पीठासीन अधिकारियों द्वारा दर्जनों फाइल निस्तारण के नाम पर अपने पास रखे है उन्हे पेशी में दर्ज नहीं हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी के बैठक में नायव तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के न्यायालय कोर्ट का बहिष्कार 9 फरवरी तक किया जाएगा

अध्यापको ने छात्रों के अभिभावको संघ की बैठक

 अध्यापको  ने  छात्रों के अभिभावको संघ की बैठक

मनोज रूंगटा

वच्चो को जागरूक करने के लिए मनोज भाटिया ने महिला अभिभावको को दिया टिप्स

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर नगर |स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अध्यापको ने अभिभावक के सथ बैठक का आयोजन किया  जिसमें महिला अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रथम शिक्षिका बताते हुए अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा कि बच्चों को समय से तैयार करना, सारी व्यवस्था कर समय से विद्यालय भेजना, घर पर बच्चों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना यह सभी जिम्मेदारी महिलाएं बखूबी निभाती हैं इसीलिए हम महिलाओं को परिवार की रीढ़ कहते हैं। 

बैठक में अध्यापक अभिभावक संवाद में बच्चों को समय से विद्यालय भेजना एवं विद्यालय के बाद घर जाने पर उनके पठन पाठन पर ध्यान देने पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालय परिवार की शिवकुमारी मौर्य, दयाशंकर पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, अभिभावक रीमा सिंह, शारदा देवी, किरण प्रजापति, संगीता देवी इत्यादि उपस्थित थे

एन एस एस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला डॉ अरविन्द

 एन एस एस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला डॉ अरविन्द

मनोज रूंगटा

कन्हौली इण्टर कालेज मे एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज

रूद्रपर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली में  बुद्धवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया  जिसका शुभारम्भ  मुख्य अतिथि स्व०रामरहस्य महाविद्यालय सिंहपुर गोरखपुर के प्राध्यापक डा०अरविंद द्विवेदी व विशिष्ठ अतिथि प्राध्यापक डा०

सच्चिदानन्द धर द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ  दीप प्रज्जवलित किया

कार्यक्रम अधिकारी सम्राट जायसवाल  अतिथियों को  स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य:    "नॉट मी बट यू", लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। एनएसएस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है

 प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के लिए चरित्र निर्माण का मंच 

एस०सी०जायसवाल  ने शिविर की थीम पर प्रकाश डाला प्रभारी प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की 

कार्यक्रम में स्वच्छता, वृक्षारोपण व यातायात सुरक्षा सम्बंधित परियोजना कार्य किया गया।कार्यक्रम मे राकेश कुमार,शाह आलम,शिवाजी पाण्डेय, अमित यादव,सत्यप्रकाश मिश्र,चन्द्रभान सिंह,दीपनारायण सिंह सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।

मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने किया।

 सूचना विभाग के कार्मिक मिठाई लाल को सेवानिवृत पर की गयी विदाई

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सूचना विभाग में कार्यरत मिठाई लाल के  सेवा निवृत्त होने पर जिला सूचना कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई

शांतनु कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी एवं कार्मिकों सहित  मीडिया प्रतिनिधियों ने मिठाई लाल  शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

 शांतनु कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी एवं कार्मिकों सहित  मीडिया प्रतिनिधियों ने मिठाई लाल  शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पित कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके सुखमय व यशस्वी जीवन की कामना की गई।

 इस अवसर पर ओमकार पांडेय, प्रिंस मिश्र, सोनू कुमार, अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध प्रसाद, रामपति यादव, वशिष्ट दूबे, रामाश्रय कुशवाहा आदि उपस्थित थे

सोमवार, 29 जनवरी 2024

प्रत्युष विहार विद्यालय मे आयोजित चार दिवसीय प्रेरणा-पर्व का हुआ समापन

 प्रत्युष विहार विद्यालय मे आयोजित चार दिवसीय प्रेरणा-पर्व का हुआ समापन

मनोज रूंगटा

सीता स्वयंवर का मन्चन देख दर्शक हुए भावविभोर, धनुष के टूटते ही लगे  जयश्री राम के नारे

रुद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में प्रेरणा पर्व पर आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ । जहां सीता स्वयंवर का मंचन देख श्रोता भाव विभोर हो गए वहीं धनुष टूटते ही जय श्री राम के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा 

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम व अयोध्या धाम से पधारे स्वामी मनमोहन दास जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

 चार दिन चली खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, दौड़, कूद, चेस, क्रिकेट, साइकिल धीमी रेस, ड्राफ्टिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, तीरन्दाजी, एयरपिस्टल शूटिंग आदि खेलों में प्रथम्, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपसभापति अखिलेन्द्र शाही, राजेन्द्र जायसवाल, प्रत्युष कुमार भारत, एसएसआई मनोज कुमार उपाध्याय, शशांक मणि त्रिपाठी, रविकांत मणि त्रिपाठी, सभासद पुनीता देवी, नूरी खातुन, कमल पटेल, अवनीश कुमार यादव, जावेद अहमद, नेशनल बॉक्सर रितेश सिंह का स्वागत  अंगवस्त्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया  

 इस दौरान सज्जाद अली, उद्धव गुप्ता, परमेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, आनन्द प्रजापति, संतोष गुप्ता, जगदीश सिंह, नित्यानंद यादव, रामनाथ सिंह, घनश्याम गुप्ता, परशुराम गुप्ता, अमित सिंह, प्रशान्त सिंह, रामभवन यादव, सहित पत्रकार उपस्थित थे

समाजवादियों ने लगाई चौपाल कहा भाजपा पिछडा दलित व मुसलमानों के साथ कर रही है अन्याय

 समाजवादियों ने लगाई चौपाल कहा भाजपा पिछडा दलित व मुसलमानों के साथ कर रही है अन्याय

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर रूद्रपुर  विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम नकटापर समाजवादी पार्टी ने चौपाल लगाया 

जहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए  

और अपने संबोधन मे कहा समाजवादी पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करता आया हैं, भाजपा सरकार ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के हक अधिकारों को कुचल कर सभी की आवाज दबाई है

 समाजवादी पार्टी PDA की बुलंद आवाज के साथ भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगी चौपाल मे उपस्थित सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, वीरेंद्र शर्मा,पिछला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण निषाद, हाफिज साहब हुसैन अंसारी, डॉ शशांक शेखर गुप्ता, मुरारी कनौजिया, लल्लन गुप्ता, मनीष जायसवाल, जयरतन चौरसिया, सिकंदर यादव ने भी संबोधित किया

 चौपाल कार्यक्रम में गांव से लेकर अगल-बगल क्षेत्र के लोगों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिले जयप्रकाश निषाद चुनाव की चर्चा

 सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिले जयप्रकाश निषाद चुनाव की चर्चा

मनोज रूंगटा

गोरखपुर कलस्टर के अंतर्गत महाराजगंज लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घघाटन

कहां- गोरखपुर कलस्टर के पांचो लोकसभा के सीट पर लहराएगी भाजपा का परचम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक /पूर्व मंत्री गोरखपुर कलस्टर के प्रभारी जयप्रकाश निषाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलस्टर प्रभार के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिस पर आगामी लोकसभा के होने वाले चुनाव पर चर्चा भी किया साथ ही रुद्रपुर क्षेत्र के विकास हेतु योजनाओं के अवगत कराया तत्पश्चात अपने क्लस्टर के अंतर्गत महाराजगंज चुनाव को लेकर केंद्रीय कार्यालय का उद्घघाटन करने गए

जयप्रकाश निषाद ने बताया कि भाजपा के शीर्ष के नेताओं ने जो मुझे गोरखपुर कमिश्नर का पांच लोकसभा का कलस्टर बनाया है उस जिम्मेदारी को लेते हुए पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वाह कर पांचो लोकसभा पर भाजपा का परचम लहराऊंगा

शनिवार, 27 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व प्रेरणा पर्व के तहत हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

 गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व प्रेरणा पर्व के तहत हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे  रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

 चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि छात्र संघ की अध्यक्ष खुशबू यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करने के साथ ही ध्वज फहराया । दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता में खो-खो, क्रिकेट, दौड़ एवं ड्राफ्टिंग की प्रतिस्पर्धा हुईं। जिसमें बालक वर्ग खो-खो में प्रत्युष किंग्स की टीम प्रथम बालिका वर्ग खो-खो में पीवी क्वींस  की टीम प्रथम क्रिकेट में प्रत्युष टाइटन की टीम शिशु वर्ग में प्रत्युष एवेंजर्स की टीम विजेता रहीं

50 मीटर की दौड़ में रितेश पासवान, 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रताप पाण्डेय  प्रथम स्थान मिला

बॉक्सिंग के नेशनल खिलाड़ी रितेश कुमार व दुग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद नूरी खातुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

चार दिवसीय प्रेरणा पर्व का समापन आज होगा राणा प्रताप सिह

 कार्यक्रम का हिन्दी में संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा व अंग्रेजी में प्रत्युष कुमार भारत ने किया । कमेंट्री का कार्य सज्जाद अली ने किया । वहीं निर्णायक की भूमिका उद्धव गुप्ता, अम्पायर की भूमिका रामेश्वर परमेश्वर विश्वकर्मा व आनंद प्रज ने निभाई 

 विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रेरणा पर्व के तीसरे दिन 27 जनवरी, शनिवार को शेष बची हुई प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जाएंगी जिसका समापन 28 जनवरी रविवार को संपन्न होगा।

 इस दौरान रामप्रताप पाण्डेय, सज्जाद अली, कपिलदेव विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती, रविकांत तिवारी, उद्धव गुप्ता, सभासद,सत्येंद्र रावत, लालबचन सोनकर, सुधांशु मौली शुक्ला, राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमलाकांत के निधन पर शोक

 हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमला कांत के निधन पर शोक

मनोज रूंगटा


पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने जुझारू साथी को दिया कन्धा

रुद्रपुर देवरिया हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार नंदकिशोर गांधी के बड़े भाई हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमलाकांत गुप्त के निधन पर नगर सहित फुटबॉल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई उनका निधन उनके निवास स्थान पर शनिवार की प्रातः हो गया वह कई दिनों से बीमार थे 

उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई जहा उनका दाह संस्कार रुद्रपुर शिवपुरी धाम पर किया गया जिनकी मुखाग्नी बड़े पुत्र आशुतोष गांधी ने दिया 

निधन की खवर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सुभाष चंद्र मद्धेशिया डॉ सतीश जायसवाल मनोज रुंगटा रजत वर्मा परवेज आलम मनीष मद्धेशिया आलोक  गप्ता  जितेंद्र गुप्ता हरेंद्र सिंह त्यागी राजू तिवारी मनमथ त्रिपाठी नीरज पटवा अरविंद यादव उर्फ मुन्ना मदन उपाध्याय आदि लोग थे

थाना दिवस में पड़े कुल नव प्रार्थना पत्र में छः का हुआ निस्तारण

थाना दिवस में पड़े कुल नव प्रार्थना पत्र में छः का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर सर्किल रुद्रपुर थाने में 4 .मदनपुर में 3 एकौना में 2 प्रार्थना पत्र पड़े

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल नव प्रार्थना पत्र मे छः का निस्तारण हुआ

 रुद्रपुर कोतवाली मे एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां चार प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दो  निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर  थाने में नायव  तहसीलदार शिवेद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान  दिवस आयोजित हुआ जहां तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दो का निस्तारण कर दिया गया

एकौना थाने  मे नायव तहसीलदार अनिल तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

समाधान दिवस मे एसडीएम रत्नेश तिवारी नायव अनिल तिवारी नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  रूद्रपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे एकौना मे थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम

 गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम

मनोज रूंगटा


नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने किया ध्वजारोहण

रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रूद्रपुर नगर व क्षेत्र के सरकारी अर्ध्य सरकारी कार्यालय संस्थानों व स्कूलों में धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया गया जहा विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी झांकी के साथ निकली गई जहा लोग देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए

इस पर्व देश के प्रति कुर्बान हुए शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

रुद्रपुर तहसील में एस डी एम  रत्नेश तिवारी विकासखंड रुद्रपुर में ब्लाक प्रमुख उषा पासवान रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे नगर पंचायत रुद्रपुर में नगर अध्यक्ष सुधा निगम बंगाल ब्लूमर्स मैं सपा नेता वीरेंद्र शर्मा राजाराम साहू शिक्षा निकेतन में पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया दुर्गेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गणेश शंकर शर्मा राम जी सहाय पीजी कॉलेज में प्रचार डॉक्टर बृजेश कुमार पांडे पंडित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में प्रबंधक मोहन उपाध्याय लगना देवी तरकांत महाविद्यालय में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

कार्यक्रम के पूर्व एस डी एम ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया कार्यक्रम में एस डीएम रत्नेश तिवारी  नायव  तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिवक्ता  सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

पूर्व व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोक कर अपने मताधिकार का करे प्रयोग कमलेश पासवान

 पूर्व व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोक कर अपने मताधिकार का करे प्रयोग कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय  महिला महाविद्यालय मे सांसद ने किया स्मार्टफोन का वितरण

 रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस के पावन पर्व  पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के तहत छात्राओं में  स्मार्टफोन का वितरण किया 

 विद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर किया स्वागत किया 

       स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

शुक्रवार को मुख्य अतिथि सांसद बांसगांव कमलेश पासवान व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

 मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया

सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों  को स्मार्ट बनाना चाहती है ताकि वह स्मार्टफोन के जरिए अपनी पढ़ाई कर आगे बढ़ सके 

उन्होंने नव मतदाताओं से कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे लोगों को चुन लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं मोदी जी ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किया है वह एक बेमिसाल है आप भी पूर्व के व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोकन कर एक मजबूत राष्ट्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें 

उन्होंने नमो ऐप से छात्राओं को जोड़कर सीधे मोदी जी से संवाद करने के लिए कहा कि आप छात्राएं अपने भविष्य के साथ देश के भविष्य के लिए नमो ऐप से जोड़कर सीधे संवाद कर सकते हैं

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम  ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व लोकप्रिय मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुआ है वह ऐतिहासिक है

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम जिला मंत्री महेश मणि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधरे पासवान नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कौशल किशोर सिंह जितेंद्र गुप्ता जनार्दन राव तेज प्रताप गुप्ता जय बहादुर गौतम शिवहरि त्रिपाठी मुन्ना द्विवेदी आदि लोग थे

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया

युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा स्मार्टफोन*- कमलेश पासवान

 युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा स्मार्टफोन- कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर की जनता मुझे नेता नहीं बेटा के रूप में मानते है

रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस पर रामजी सहाय पी. जी. कॉलेज मे शुक्रवार को  सुमित्रा सहाय सभागार में डीजी शक्ति योजना के तहत मुख्य अतिथि सांसद बांसगांव कमलेश पासवान द्वारा छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण किया गया

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कमलेश पासवान विशिष्ट अतिथी छट्ठे लाल निगम ने माँ सरस्वती एवं स्व सहाय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित  कर किया 

प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का माल्यार्पण  के साथ अंगवस्त्र व,प्रतीक चिन्ह देकर किया  स्वागत 

सरकार की यह महत्व काँक्षी योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सार्थक पहल

कमलेश पासवान ने अपने संबोधन मे  कहा कि आज देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है, सरकार की यह महत्व काँक्षी योजना युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में सार्थक पहल है, माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश विकसित देशों की सूची में शामिल हो जायें, उन्होंने छात्र -छात्राओं को मोबाइल के दुरूपयोग से बचने से वचने के लिए कहां की मोबाइल जितना अच्छा है उतना खराब भी है इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल सही रूप में इस्तेमाल की सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को कम से कम दो खेल अवश्य खेलना चाहिए,

प्राचार्य द्वारा विद्यालय के भौतिक समस्याओं पर सांसद ने सांसद निधि से 5 लाख व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने बाउंड्री वॉल करने का किया वादा

प्राचार्य बृजेश कुमार पांडे ने उदबोधन प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथियों को महाविद्यालय की भौतिक समस्याओं से अवगत कराया जहां उन्होंने महाविद्यालय को हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया,

स्मार्टफोन प्रकार छात्रों के खेल चेहरे

अध्यक्षता प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय संचालन डॉ मनीष कुमार ने किया

मोबाइल वितरण कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल जनार्दन राव राम सुधारे पासवान जितेंद्र गुप्ता दिनेश पांडे सुनील पासवान प्रो संतोष यादव डॉ आशुतोष कुमार  डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ विमल कुमार, डॉ बृजेश प्रजापति, डॉ शरद वर्मा, डॉ आनंद मोहन,डॉ अजय पांडेय, डॉ रेखा पाण्डेय, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, डॉ देवेन्द्र चौहान,डॉ  दिव्या त्रिपाठी, डॉ विनीता दीक्षित,डॉ सुधीर दीक्षित,मुकेश चौधरी,धीरज कुमार,संजय कुमार,श्रीकांत मणि ,श्रीकांत श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, सुनील कुमार, उमाशंकर लाल,रामकृष्ण भारती, रमेश यादव, रमाकांत,रामप्रताप पटेल,राधेश्याम, मेवालाल,दिलीप कुमार,अदालत यादव,शेष नाथ सहित अन्य कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय संचालन डॉ मनीष कुमार ने किया

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

पं.श्रीकृष्ण उपा. म.महा.विद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आज

 पं.श्रीकृष्ण उपा. म.महा.विद्यालय में स्मार्टफोन का वितरण कार्यक्रम आज

मनोज रूंगटा

मुख्य अतिथि होंगे बांसगांव सांसद कमलेश पासवान

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निवही मार्ग स्थित पंडित श्री कृष्ण उपाघ्याय महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय के छात्राओं में आज स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा 

इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने देते हुए बताया कि स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान होंगे

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर एकौना थाना ने फ्लैग मार्च करते हुये चलाया चेकिंग अभियान

 गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर एकौना थाना ने फ्लैग मार्च करते  हुये चलाया चेकिंग अभियान


रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के दृष्टि गत हेतु गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर एकौना  थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने  फोर्स के साथ अपने थाना अंतर्गत संबंधित चौराहों पर फ्लैग मार्च किया  तथा  संदिग्ध व्यक्तियों ए्ंवं वाहनों पर चेकिग अभियान चलाया

अर्चना सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया गया है

प्रत्युष विहार स्कूल में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व का हुआ शुभारम्भ

 प्रत्युष विहार स्कूल में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व का हुआ शुभारम्भ

मनोज रूंगटा

चार दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतिस्पर्धा के पहले दिन बैडमिन्टन व साइकिल रेस में बच्चों ने दिखाया दमखम

रूद्रपुर देवरिया  रूद्रपुर नगर सटे ग्राम रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यापार  मंडल के तहसील अध्यक्ष श्याम जायसवाल ने मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

  प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने आये अतिथियो का बैज लगाकर किया स्वागत 

चार दिवसीय प्रेरणा पर्व के आयोजन में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता मे बैडमिंटन धीमी साइकिल रेस आदि विभिन्न खेल हुआ 

कार्यक्रम संचालन हिन्दी मे तारकेश्वर विश्वकर्मा व अंग्रेजी में प्रत्युष कुमार भारत ने किया । कमेंट्री का कार्य सज्जाद अली ने किया 

प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने  कि शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के उपरांत खो-खो, क्रिकेट, दौड़ व ड्राफ्टिंग की प्रतियोगिताएं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे 

 इस अवसर पर श्रीकांत गुप्ता, गोपाल गुप्ता, संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, राजेश राय, एड नागेन्द्र राव, शिवानन्द विश्वकर्मा, नर्वदेश्वर पाण्डेय, अजय प्रजापति, नित्यानंद यादव, उदयभान सिंह, राजकुमार वर्मा, आनन्द प्रजापति आदि लोग उपस्थित 


सपाईयों ने किया समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव का स्वागत

 सपाईयों ने किया समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव का स्वागत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी शिक्षक सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव विमलेश यादव के रुद्रपुर आगमन पर  रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र  के आदर्श चौराह स्थित संतोष यादव के प्रतिष्ठान पर  कार्यकर्ताजो फुल मालाओ से उनका स्वागत  किया 

स्वागत करने वालों में विधानसभा रुद्रपुर के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप यादव, लक्ष्मण निषाद पि. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लल्लन गुप्ता पि. प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष, रामकेवल यादव, अशोक कृष्ण यादव, डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता, हसनाथ यादव, हाफिज शहादत हुसैन अंसारी राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा, मुरारी कनौजिया राष्ट्रीय सचिव, महेंद्र यादव, राम भवन यादव, संजय जयसवाल, संतोष यादव,  शाहबाज,सचिन यादव, अमरजीत चौहान, श्याम सुंदर निषाद, राम गणेश प्रजापति, श्रवण प्रजापति आदि लोग थे

हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर पर गर्व होना चाहिए रत्नेश तिवारी

 हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर पर गर्व होना चाहिए- रत्नेश तिवारी

मनोज रूंगटा


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकली मतदाता जागरूकता रैली

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली नगर के विद्यालयों से निकाली गयी जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील पहुंची जहां मतदाता जागरूकता दिवस पर एक कार्यक्रम किया गया मतदाता जागरूकता रैली सतासी इंटर कॉलेज पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय रामजी सहाय पीजी कॉलेज के छात्राओं सहित एनसीसी के कैडरों ने निकाली

नोडल अधिकारी नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

नोडल अधिकारी नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए तहसील परिसर पहुंचा जहां जागरूकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है अपने मतदान के जरिए योग्य उम्मीदवार को चयनित लोकतंत्र को मजबूत बनावे

जिम्मेदार मतदाता ही सभी मतदाताओ मे ला सकते है जागरूता थाना प्रभारी रतन पाण्डेय

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला  सकता है हमें वोट डालने का अधिकार है और इसका उपयोग करना चाहिए नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौडिल्य ने कहा कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र और मजबूत बनाया जा सके

युवा मतदाता हमारे लोकतंत्र के भविष्य का कर्णधार डा रतनपाल सिंह

 युवा मतदाता  हमारे लोकतंत्र के भविष्य के कर्णधार डा रतनपाल सिंह

मनोज रूंगटा

नमो नव मतदाता सम्मेलन में पीएम मोदी का हुआ लाइव सजीव  प्रसारण

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर रुद्रपुर नगर स्थित दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में भारतीय युवा मोर्चा द्वारा नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नव मतदाता सम्मेलन को युवाओ के वीच लाइव संबोधन भी किया जहां सभी नव मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया क्योंकि उनका नाम मतदाता  कि युवा मतदाता लोकतंत्र का एक हिस्सा है जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे

डा रतनपाल सिंह ने कहा कि  युवा हमारे लोकतंत्र का भविष्य के कर्णधार हैं मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर देश के लोकतांत्रिक प्रणाली में निर्णायक भागीदार होने का अधिकार प्राप्त किया है वह भेदभाव से ऊपर उठकर निर्भय होकर नैतिकता के साथ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे

कार्यक्रम के संयोजक मदन उपाध्याय तेज प्रताप गुप्ता अंशुल त्रिपाठी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया 

नव मतदाता सम्मेलन में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जितेंद्र गुप्ता रमेश सिंह मोहन उपाध्याय दिलीप सिंह प्रधानाचार्य गणेश शंकर शर्मा संगम धर द्विवेदी सर्वेश दुबे शिवम श्रीवास्तव अभिषेक शर्मा सुनील गुप्ता ऋषि सिंह आदि लोग थे

बुधवार, 24 जनवरी 2024

विधायक ने किया बढया वुर्जग में बने सड़क का लोकार्पण

 विधायक ने किया बढया वुर्जुग में बने सड़क का लोकार्पण

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र  ग्राम बढ़या बुजुर्ग में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लगभग एक करोड रुपए के लागत से बने सीसी रोड का  लोकार्पण पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने बुधवार को किया 

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में गांव का कोई पुरवा मजरा विकास कार्य से वंचित नहीं रहेगा 

 सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी  किया उत्थान-जयप्रकाश निषाद

जय प्रकाश निषाद ने कहा  कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आदर्श प्रधानमंत्री के रूप में साबित हो रहे हैं जो इतिहास के पन्नों में याद किया जाएगा 

प्रधानमंत्री ने 500 वर्ष बाद कराया राम मंदिर का निर्माण  जो करोड़ों व्यक्ति के आस्था का केंद्र 

लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधान विनोद चौहान  प्रधान बुधराम चौहान विजय चौहान हरेंद्र जिला पंचायत सदस्य बबीता चौहान  धीरज तिवारी  गोलू प्रसाद कर्मवीर सिंह  रमाशंकर निषाद सहित पार्टी  कार्यकर्ता उपस्थित थे

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षकों ने सिखाया आत्मरक्षा के गुर

 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षकों ने सिखाया आत्मरक्षा के गुर

मनोज रूंगटा

सिखाया जा रहा है वालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण-मनोज भाटिया

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रुद्रपुर नगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए उन्हें स्वावलंबी बनने का जोर दिया 

अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा कि आज के दौर में बालिकाएं जीवन के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कर रही है शिक्षा , स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक सभी क्षेत्रों में बालिकाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु वर्तमान सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिससे बालिकाएं मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत हो रही हैं विद्यालय परिवार की शिवकुमारी मौर्य, दयाशंकर पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, नौशाद अली ने भी बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रेरित किया

पुलिस अधीक्षक ने ली परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लिया दिया आवश्यक निर्देश

 पुलिस अधीक्षक ने परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल का लिया जायजा दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवास्तव सहित सम्पूर्ण परेड ने फूल ड्रेस रिर्हसल मे किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

रुद्रपुर देवरिया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मे परेड को लेकरफूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन्स देवरिया में  परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा  ने किया जहां आवश्यक निर्देश दिए 

आज बुधवार को जनपद के सभी थाना प्रभारी, फायर सर्विस व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवास्तव सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों से 26 जनवरी के परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अन्य सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री दिपेन्द्र नाथ चौधरी सहित क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी  शिवप्रताप सिंह व प्रतिसार निरीक्षक  विजय राज सिंह पुलिस लाइन्स देवरिया को गणतंत्र दिवस पर परेड को सुव्यवस्थित व सुसज्जित बनाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

गलन वाली ठंडक में पशुओं का विशेष ध्यान रखें पशुपालक निशाकांत तिवारी

 गलन वाली ठंडक में पशुओं का विशेष ध्यान रखें पशुपालक- निशाकांत तिवारी

मनोज रूंगटा

ठंड मे पशु को जूट  का बोरा जरूर पहनाये पशुपालक- निशाकान्त तिवारी

रुद्रपुर देवरिया पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी अपने भ्रमण के दौरान ग्राम रनिहवा में पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल गलन वाली ठंडक है जिससे  मनुष्यों व पशु दोनों  प्रभावित  है मनुष्य तो अपनी रक्षा कर सकता है परंतु पशु अन बोलता है जिसे पशुपालक अपने पशुओं को गलन वाली ठंडक से अपने पशुओं को बचाने के लिए उन्हें जूट के बोरें पहनायें  पशु बाड़े में नमी नहीं न रहने दें, साफ़ करके चूने का छिड़काव करें। जंगलों, खिड़कियां और दरवाजों पर मोटे बोरें लगायें। फर्श पर बोरा या पुआल हमेशा बिछाकर रखें वैसे पुवाल बोरे से बेहतर उपाय हो सकता है। अलाव जलायें परन्तु ध्यान दें कि आग न लगें। धूप निकलने पर ही पशुओं को बाहर निकालें। पशुओं को खुलें में न बांधें। हरा चारा व मुख्य चारा 1:3 के अनुपात में खिलायें। पीने के लिए गुनगुने पानी का इंतजाम करें ताकि गर्म पानी से उनका शरीर गर्म रहे। कृमिनाशक दवा अवश्य पशुओं को खिलायें। गुड़ व खनिज मिश्रण नियमित तौर पर देते रहें जिससे आपके पशुओं की रक्षा हो सके

रा.स.पी.जी कालेज मे स्मार्ट फोन वितरण 26 जनवरी को

 रा.स.पी.जी कालेज मे स्मार्ट फोन  वितरण 26 जनवरी को

मनोज रूंगटा

   सूचीबद्ध छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा स्मार्टफोन

रूद्रपुर देवरिया 26 जनवरी को  रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में सत्र 2022-23 के बी. ए/बी .एस सी/बी .कॉम अंतिम वर्ष  उत्तीर्ण  छात्र -छात्राओं का स्मार्टफोन वितरण आयोजित कार्यक्रम मे  प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया जायेगा

यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. शरद वर्मा ने दी

 निर्धारित अहर्ता वाले छात्र -छात्राओं की सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है जिन छात्र -छात्राओं का नाम सूची में है वे अपनी  मूल एडमिशन फीस रसीद,परिचय पत्र और आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति के साथ निर्धारित समय पर महाविद्यालय में जाकर स्मार्ट फोन प्राप्त कर ले

सोमवार, 22 जनवरी 2024

प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होते ही राम मय हो गयी जनता लगे जय श्री राम के नारे

प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होते ही राम मय हो गयी जनता लगे जय श्री राम के नारे

मनोज रूंगटा

सांसद विधायक चेयरमैन प्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता ने देखा लाइव प्रसारण कहां राम भक्तों का सपना हुआ पूरा

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर से लेकर गांव तक लोगों में उत्साह भर रहा जहां लोग सड़क से लेकर टीवी तक चिपके रहे जहां प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूरा शहर राममय हो गया जहां से श्री राम के नारे से पूरा शहर गूजयमान हो उठा

 प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण को लेकर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में व्यवस्था कराई गई थी जहां अतिथि के रूप में उपस्थित बांसगांव सांसद कमलेश पासवान विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान महेश मणि बंधु उपेंद्र सिंह मोहन उपाध्याय सहित चारों मंडल के अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता सहित उपस्थित जनता ने प्रभु श्री राम लला के लाइव प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रदर्शन देखा जहां प्राण प्रतिष्ठा होते हुए पूरा पंडाल जय श्री राम के नारो से गूंज उठा

  सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने कहा कि 500 साल का सपना आज मोदी जी के कार्यकाल में पूरा हो गया जहां आज हमारे रामलला विराजमान हो गए

 जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा गौरवशाली क्षण है जो हम सभी खुशनसीब हैं कि अपने ही जीवन काल में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा देखकर अभिभूत है 

इस दौरान दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के महन्थ विजय शंकर ऊर्फ पप्पू रवि सिंह राजू गुप्ता मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ऋषि सिंह राम संतोष शुक्ला वैभव सिंह कमलेश सिंह सुनील गुप्ता अंशुल त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह इंजीनियर सुशील चंद जितेंद्र गुप्ता आदि कार्यकर्ता सहित हजारों जनता उपस्थित थी 

कार्यक्रम के उपरांत लोगों में प्रसाद वितरण किया गया

एस डी एम ने तहसील सभागार में किया प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन

 एस डी एम ने  तहसील सभागार में  किया प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन

मनोज रूगंटा

प्रभु श्री राम लला के प्राण  प्रतिष्ठा को लाईव प्रसारण देख अभिभूत हुए भक्त

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की लेकर तहसील सभागार में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी जहां पर प्रतिष्ठा के पूर्व एस डी एम रत्नेश त्रिपाठी ने प्रभु श्रीराम को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया इस दौरान उपस्थित राजस्व कर्मी सहित जनता ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण  देखा 

एस डी एम ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का प्रतिष्ठा हम सब के लिए गौरवशाली छड़ है जो आने वाली पीढ़ियों में एक इतिहास बन कर रहेगा

 इस दौरान नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल पत्रकार मनोज रूंगटा विनय गुप्ता कानुनगो लेखपाल साहित राजस्व कर्मीयो ने प्रभु श्री राम लला के चित्र पर पुप्प अर्पित किया जहां पूरा तहसील परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा

थाना प्रभारी ने चौकीदारो को अंग वस्त्र प्रदान कर किया उत्साहवर्धन

 थाना प्रभारी ने चौकीदारो को अंग वस्त्र प्रदान कर किया उत्साहवर्धन

मनोज रूंगटा

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चौकीदारो ने गांव में निभाई  भूमिका

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में गांव में अहम भूमिका निभाने वाले चौकीदार को थाना प्रभारी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया

बताते चले कि राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शासन के निर्देश पर पुलिस चौकन्ना थी जहां गांव में अहम भूमिका निभाने वाले चौकीदार उनको थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया 

रतन पांडे ने कहा कि गांव अनमोल रतन हमारे चौकीदार है जो छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी खबर को हम तक पहुंचाते हैं जहां राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चौकीदार गांव में इस जश्न को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई जहा उन्हे  ने अंग क्स्त्र प्रधान कर  सम्मान किया गया है

थाना के मंदिर में पूजा अर्चन कर  किया गया प्रसाद वितरण

रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर कोतवाली के मंदिर में पूजा अर्चना किया गया जहा शाम को पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित भक्तों ने प्रसाद वितरण किया गया

रामलला की नगर में निकली झांकी महिलाओं ने की फूलों की वर्षा

 रामलला की नगर में निकली झांकी महिलाओं ने की फूलों की वर्षा

मनोज रूंगटा

शोभा यात्रा मे लगे जय श्री राम के नारे

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर नगर में एक शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण कर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहां रास्ते में महिलाओं ने शोभायात्रा का स्वागत कर पुष्प अर्पित किया इस दौरान नगर में जगह-जगह प्रसाद का भी वितरण हुआ रामलला के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शोभायात्रा के आयोजक डी के जयसवाल शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व मे ढोल नगाड़े गाजा वाजा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें तीन रथ में राम सीता लक्ष्मण विराजमान थे शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से होकर भभवली जमुनी चौराहा पुन्नी साहू चौराहा इमामबाड़ा चौराहा खजुहा चौराहा  होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा इस दौरान नगर में जगह-जगह शोभा यात्रा को रोककर महिलाओं ने पुष्प अर्पित कर अपने राम को नमन किया जहां प्रसाद भी वितरण किया गया 

जुलूस के सुरक्षा मे थाना प्रभारी रतन पांडे व फोर्स लगी थी जुलूस में जय श्री राम के नारे लगे जहां पूरा नगर राम मय हो गया

 जुलूस में निखिल गुप्ता भीम सोनकर सर्वेश दुबे अभिषेक शर्मा आदि हजारों श्रद्धालु थे

नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का उद्घघाटन किया पूर्व विधायक पं .सुरेश तिवारी ने

 नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का उद्घघाटन किया पूर्व विधायक पं .सुरेश तिवारी ने

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर खजुहा  चौराहा स्थित रमेश स्टूडियो के बगल में स्थित नए प्रतिष्ठान सुधा मेडिकल हॉल का शुभारंभ अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल के मूर्ति के पार प्रतिष्ठा के पावन पर पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने फीता काटकर किया

नये प्रतिष्ठा के शुभारंभ में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम रमेश सिंह मनोज सिंह उर्फ बंटी थाना प्रभारी रतन  कुमार पांडे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा संजय विश्वकर्मा मनोज रूंगटा नंदकिशोर गांधी सुरेंद्र देव मिश्रा विनय गुप्ता राजाराम गुप्ता राणा प्रताप सिंह राम प्रताप पांडे आदि लोग थे

दत्तात्रेय धाम पर 501 दीपों से मनाया गया दीपोत्सव

 दत्तात्रेय धाम पर 501 दीपों से मनाया गया दीपोत्सव

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नकईल बेलूआर घाटी स्थित श्री पंचदस नाम जूना आखाडा,13-मंढी से संबंधित श्री दत्तात्रेय धाम मैं प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व क्षेत्रीय जनमानस के द्वारा 501दीपो से दीपो उत्सव मनाया गया  तत्पश्चात प्रसाद बितरण का आयोजन किया गया मठ के महंत स्वामी परमानंद गिरी  ने  सभी देशवासियों के साथ क्षेत्रीजनमानस को जाति पाति एवं पंत से उपर उठकर सनातनी परंपरा का संवाहक बनने की अपील करते हुए शुभकामनाएँ दी
दीयाे से सजा दत्तात्रेय धाम

स्वामी परमानंद गिरि ने कहा कि दत्तात्रेय धाम पर दीपोत्सव का कार्यक्रम   मलहपुरूवा बेलुआर घाट के भक्त गण द्वारा ही दत्तेशवर महादेव की कृपा से सकुशल प्राण प्रतिष्ठा पर  उत्सव मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है

श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा पर दियो से सजा मंदिर शहरों में मनी दिवाली

 श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा पर दियो से सजा मंदिर शहरों में मनी दिवाली

मनोज रूंगटा

भक्तो द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

रुद्रपुर देवरिया प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार के संध्या मंदिरों को दियो से सजाया गया तथा शहरों में दियो  से सजाकर आतिशबाजी की गई

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा नगर उत्साहित था जहां शाम होते ही भक्त मंदिरों पर पहुंचकर दिया से सजाते हुए दीपावली मनाई वहीं प्रत्येक घर में लोग अपने-अपने घरों में दिए जलाकर दीपावली मनाते हुए आतिशबाजी भी की इस दरमियान दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित  हनुमान मंदिर,  शीतला माता मंदिर,  इमामबाड़ा चौराहा ,बस स्टेशन तहसील रोड पर भंडारे का आयोजन भी किया गया

भगवान शिव का लड्डु व पुष्प से हुआ

                श्रृंगार

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दुग्धेश्वर नाथ मंदिर की संध्या आरती पर भगवान शिव का लड्डू व पुष्प से श्रृगार हुआ जहां उमड़े हजारों भक्तों ने आरती में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर विष्णु धाम मंदिर पर हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

 रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर विष्णु धाम मंदिर पर हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

मनोज रूंगटा

सासंद व चेयरमैन प्रतिनिधि ने पूजन कर किया कार्यक्रम का  शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित विष्णु धाम पर सुंदरकांड का आयोजन मंदिर के पुजारी आचार्य आदित्य पांडे द्वारा किया गया जहां सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ सांसद कमलेश पासवान थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान भाजपा नेता मोहन ने पूजा अर्चन कर किया

आयोजक आदित्य पांडे व मुख्य अतिथि ने कार सेवक के रूप में अयोध्या पहुंचने वाले नंदकिशोर गांधी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया

 
भक्तो में हुआ प्रसाद वितरण 

आयोजक आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद पांडे मनोज रुगंटा रमेश यादव श्री कृष्ण गुप्ता संतोष वर्मा वीरेंद्र यादव अनिल यादव डॉ अभय त्रिपाठी डॉक्टर संतोष शाही  विनय गुप्ता श्रवण पटेल आदि लोग थे

रविवार, 21 जनवरी 2024

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के विष्णु धाम पर सुंदरकांड का आयोजन आज

 दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के विष्णु धाम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज

मनोज रूंगटा

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के विष्णु धाम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित विष्णु धाम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी विष्णु धाम के पुजारी आचार्य आदित्यनाथ पांडे ने देते हुए बताया कि सोमवार  को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के मूर्ति  में प्राण प्रतिष्ठा के समय सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा जो देर तक शाम तक चलेगा उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा

नमामि गंगे के संयोजक मोहन उपाध्याय ने सनातनियों से दीपोत्सव करने की अपील की

 नमामि गंगे के संयोजक मोहन उपाध्याय ने सनातनियों से दीपोत्सव करने की अपील की

मनोज रूंगटा

दीपोत्सव कर प्रभु श्री राम लला के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के पर्व का साक्षी बने मोहन उपाध्याय

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपा नेता नमामि गगें के संयोजक मोहन उपाध्याय ने नगर व क्षेत्र वाशियों से इस पल को यादगार बनाने के लिए लोगों से अपने घर में दीपोत्सव करने की अपील की मोहन उपाध्याय ने कहा कि 500 वर्षों बाद भाजपा सरकार में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम लला के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा जिसे आप सभी इस पल को यादगार बनाते हुए अपने घर में पूजा पाठ के साथ कम से कम पांच दिया जलाकर दीपावली मनावे

संकट मोचन कमेटी ने मंदिर का किया साफ सफाई

 संकट मोचन कमेटी ने मंदिर का किया साफ सफाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया आज प्रभु श्री राम लाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार की संध्या संकट मोचन कमेटी द्वारा खोरमा कन्हौ ली स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आराध्य प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में  पूरे मंदिर पर साफ सफाई और मंदिर को भगवामय बनाने का कार्य किया

 सदस्यों ने खोरमा- कन्हौली चौराहे पर जुलूस निकालकर भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम का नारा  लगाया

इस अवसर में कमेटी के सदस्य  राम कृपाल मद्धेशिया, अंकुर सिंह , मुन्ना त्रिपाठी ,आशुतोष मिश्र ,हीरामन कन्नौजिया अनिल जायसवाल,गंगेश जायसवाल मनोज त्रिपाठी ,गौरव मिश्र धर्मेंद्र जायसवाल,गोविंन्द वर्मा, दुर्गेश त्रिपाठी ,अशोक सिंह आदि कार्यकर्ता थे

सुरक्षा के दृष्टिगत एस डी एम व क्षेत्राधिकारी ने नगर मे किया पैदल मार्च

 सुरक्षा के दृष्टिगत एस डी एम व क्षेत्राधिकारी ने नगर मे किया पैदल मार्च

मनोज रूंगटा

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

रुद्रपुर देवरिया आज अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत से जिलाधिकारी के निर्देश क्रम में एस डी एम रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी के साथ रुद्रपुर नगर में फ्लैग मार्च किया 

एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल ने रविवार के शायम  रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे ने कोतवाली स्टाफ के साथ रुद्रपुर कोतवाली से जमुनी चौराहा ढेड़़ा स्थान पक्का चौक बस स्टेशन इमामवाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा होते हुए रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे 

सुरक्षा के दृष्टिगत हुआ नगर में फ्लैग मार्च  एस डी एम

एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बताया कि  अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में बन रहे मन्दिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रमुख चौराहौ पर फ्लैग मार्च किया गया।

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...