रविवार, 30 जून 2024

पुलिस ने किया हत्या के घटना का अनावरण, तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मृतक के साले का लड़का निकला हत्यारा

मनोज रुंगटा

सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस का हाथ पहुंचा हत्यारे के गिरहबान तक

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर कोतवाली  क्षेत्र के  दूधनाथ वनकट निवासी राजवंशी पासवान की हुई गला रेत कर निर्मम हत्या में रुद्रपुर पुलिस में मुखबिर की सूचना पर पिपरा कछार के मोड़ से पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद  किया

20 जून को गला रेत कर राजवंशी की हुई थी निर्मम हत्या अज्ञात के विरुद्ध 302 का मुकदमा था पंजीकृत

वताते चले  कि 20 जून को दूधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान पुत्र स्व रामसुभग की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने  मृतक के पुत्र दयाशंकर की पत्नी नीरज देवी  की तहरीर की अज्ञात लोगों के विरूद्घ  मु.अ.सं.289/24 धारा 302 के तहत मुककमा पंजीकृत कर  विवेचना कर रही थी

हत्या के आरोप में मृतक के साले के लड़के व दो उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  मुखबिर की सूचना पर थाना  प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक बलराम सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे की पिपरा कछार के पास  भरत पासवान पुत्र योगेश पासवान .राहुल कुमार गौतम पुत्र भोलेनाथ गौतम रितेश गौतम पुत्र जयप्रकाश गौतम निवासी पचलड़ी थाना एकौना को गिरफ्तार किया जो कहीं भागने के फिराक मे थे पकड़े गये युवक राजवंशी की हत्या कबूल की 

पैसा के चलते साले ने जीजा की कराई हत्या

 पुलिस के अनुसार मृतक राजवंशी ने अपने साले को कुछ पैसे उधार दिये गये थे, जिसे वापस मांगने पर मृतक के साला का लड़का भरत पासवान अपने दो साथियों राहुल गौतम व रितेश गौतम के साथ मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी 

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वरामद

 पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP52 BZ2864 को बरामद कर आभियुक्तो को जेल  भेज दिया

गिरफ्तार करने वालो मे थाना.प्रभारी रतन पाण्डेय उ.नि. बलराम सिंह.हे.का रमाकान्त भारती झिन्ने लाल का. सुनील चौधरी दिनेश यादव जियालाल रोहित गौंड़ .म.का. सुधा मिश्रा थाना रुद्रपुर थी

गुरुवार, 27 जून 2024

जमीन बंटवारे को लेकर हुई मारपीट 12 के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

शिव प्रसाद के तहरीर पर 11 नामजद एक अज्ञात सहित 12 के विरूद्ध धारा 147 323 504 504 427 452 के तहत मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के नगर से सटे सेमरौना में पट्टीदारो से चली आ रही जमीनी रंजिस मे गुरूवार की रात्री वटवारे व कब्जा की वात को लेकर कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां पुलिस ने शिव प्रसाद की तहरीर पर 11 नामजद एक अज्ञात सहित 12 लोगों पर गंभीर धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया

शिवप्रसाद पुत्र दुखंति निवासी सेमरौना ने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरे पटीदार पैतृक संपत्ति को हड़पने व अवैध कब्जा के प्रयास मे गुरुवार की रात गोल बंद होकर आधा दर्जन से अधिक लोग हाकी डंडा से लैस होकर दरवाजे पर चढ़कर मार पीटे और दुकान में तोड़फोड़ भी किया जिसमें कई लोग घायल हो गए जहां पुलिस ने शिवप्रसाद के तहरीर पर रामप्रसाद व उनकी पत्नी ,इंदु प्रसाद व उनकी पत्नी राम मनोहर व उनकी पत्नी, सूरज बैरागी अमीत राम दमन कल्लू व एक अज्ञात के विरुद्ध 147 323 504 504 427 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने ओबैसी का फूंका पुतला जताया आक्रोश

कहा भारत माता की जय नहीं बोलने वाले का संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ए आई एम आई एम पार्टी के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद भवन में शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन जय तेलंगाना के नारे पर भाजपा के लोगों ने देश विरोधी नारा को लेकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन पर गुरुवार के सायं ओवैसी का पुतला फूकते हुए विरोध जताया और मुर्दाबाद का नारा लगाए

शपथ ग्रहण के दौरान ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन जय भीम बोलने पर देशभर में हो रहा है विरोध

नेताओ ने कहा कि हैदराबाद के सांसद असादुद्दीन ओवैसी को 'भारत माता की जय' बोलने में तकलीफ है। ऐसे में उन्होंने इस बारे में जो बयान और तर्क दिए हैं, वे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इसीलिए हम लोगो ने ओवैसी का पुतला फूंकते हुये सरकार से उनके विरुद्ध देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी है।

नेताओं ने कहा ओवैसी जैसे लोग देश का माहौल बिगाड़कर हमारी एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे

 नेताओ ने कहा कि असादुद्दीन ओवैसी जैसे लोग देश का माहौल बिगाड़कर हमारी एकता एवं अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे हैं  ऐसे लोगों को लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है।

सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही पुलिस फोर्स

 पुतला फूंकने वालों में भाजयुमो के अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया अंशुल त्रिपाठी सर्वेश दुबे नन्हे पटेल सोनकर अनिल गौतम अरविंद शुक्ला अजय भारती सरवन पटेल उत्कर्ष रावत आदि भाजयुमो के कार्यकर्ता थे

इस दौरान सुरक्षा में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे मनोज उपाध्याय बलराम सिंह आदि पुलिस फोर्स लगी थी

बुधवार, 26 जून 2024

रुद्रपुर के जर्जर बस स्टेशन के निर्माण के लिए पी.पी मॉडल की मिली स्वीकृति

मनोज रूंगटा

विधायक जयप्रकाश निषाद मिले परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से कहा -अगले माह होगा टेंडर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर का पुराना जर्जर बस स्टेशन जो मुगेरी  लाल के हसीन सपना बन गया था शायद सच होने वाला है क्योंकि स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर से मुलाकात की इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

मुंगेरीलाल का हसीन सपना सच होने का समय नजदीक

विधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया कि जर्जर बस स्टेशन के निर्माण की बात रखी जहां परिवहन निगम के प्रवन्ध  निदेशक मासूम अली सर्वर ने बताया रुद्रपुर  के जर्जर  वसस्टेशन का पी पी मॉडल के रूप में स्वीकृति मिल गई है जिसका टेंडर अगले माह होगा

विधायक ने यह भी कहा कि पहले से बसे दुकानदारों को रहने दिया जाए

मंगलवार, 25 जून 2024

आकाशीय बिजली गिरने से दस वर्षीय बच्चे की हुई मौत


रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम सेहूडा के पासवान टोला में मंगलवार की सायं तेज गरज के साथ बिजली गिरने से एक 10 वर्ष बच्चे की मृत्यु हो गई जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेहूड़ा के पासवान टोला निवासी निकेश पासवान पासवान पुत्र वैलिस्टर पासवान उम्र 10 वर्ष बगीचा में खेल रहा था जहां मंगलवार की शायद तेज गरज के साथ विजली गिरी जहां निकेश घायल हो गया परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां रास्ते में मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी मदनपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे  ओरिजिन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे जहां गांव वासियों के सहयोग से परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए

यू .पी में हुयेआईएएस अफसरों के तबादले

मनोज रूंगटा

आईएएस मेधा रूपम को कासगंज,  मनीष बंसल को सहारनपुर,  रवीश गुप्ता को वस्ती का  डी एम बनाया गया

रुद्रपुर देवरिया आई ए एस के तवादला एक्सप्रेस मे  लखनऊ से यू पी में कई आईएएस अफसरों के तबादले हुये जिसमे आईएएस मेधा रूपम कासगंज की नई DM IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM बनाये ,IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नये DM अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने औरैया की डीएम नेहा प्रकाश हटाई गई मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए.

IAS राजेन्द्र पैसिया संभल का जिलाधिकारी . अनुज कुमार सिंह डीएम मुरादाबाद बने अभिषेक आनंद डीएम सीतापुर बने रवीश गुप्ता डीएम बस्ती नागेंद्र सिंह डीएम बाँदा अनुज कुमार डीएम मुरादाबाद राजेंद्र पैसिया – डीएम संभल अजय द्विवेदी डीएम श्रावस्ती आशीष पटेल को हाथरस मधुसूदन हुकली कौशांबी का डीएम बनाया गया

 मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन का दायित्व दिया गया

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल

मनोज रूंगटा

डिप्टी कमिश्नर जी एस टी ने वृक्षारोपण  कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के ग्राम बलुआ अफगान स्थित हरिवंश सहाय इंटर कॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी पंकज लाल द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि पंकज लाल ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है इस ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर बढ़ रही है भीषण तापमान को देखते हुए सभी का दायित्व है कि कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगावे और उसे पूरी तरह सुरक्षित रखें ताकि दूषित पर्यावरण से हम लोग सुरक्षित रह सके

 इस दौरान आम लीची अमरुद अनार पीपल बरगद आदि पेडो का वृक्षारोपण किया गया

 अतिथियो ने उपस्थित लोगों से वृक्षारोपड़ के लिए दिलाई शपथ

विशिष्ठ अतिथि कर सलाहकार आलम हसन ने उपस्थित लोगों से कम से कम एक पेड़ लगाने का आवाहन कराया

कॉलेज के प्रबंधक शैलेश सहाय ने आए अतिथियों का स्वागत कर किया आभार प्रकट

कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह दिनेश कुमार डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा सोनू पठान ऋषिकेश कुशवाहा राकेश कुशवाहा अनूप कुशवाहा शंभू प्रसाद अभिषेक कुशवाहा अंकित प्रजापति थे 

कॉलेज के प्रबंधक शैलेश सहाय ने आए आगंतुकों का आभार प्रकट किया

मकान वटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट दोनों पक्ष हुये लहू लुहान

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर भैइसही में मंगलवार के सुबह मकान बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष के लोग लहू लुहान हो गए जहां एक का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है 

जानकारी के अनुसार गफ्फार के दो पुत्र मिर्जा सेराज वेग व मिर्जा रिजवान वेग में जमीन के बंटवारे को लेकर रंजीश चली जा रही थी मंगलवार को दोनों भाइयों में कहा सुनी के दौरान जमकर मारपीट हो गई जिसमें से सेराज को चोट लगी जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं रिजवान व उसके दोनों पुत्र भी घायल हो गए 

पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल सेराज जिला अस्पताल रेफर

सूचना मिलने पर नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल व थाना प्रभारी रतन पांडे मौक पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया

रतन पाण्डे ने कहा  की तहरीर मिली है जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा

सोमवार, 24 जून 2024

आरोपी के घर हमला साजिस का हिस्सा तो नहीं....

मनोज रूंगटा

अव पुलिस के स्वच्छ विवेचना पर टिकी है घटना

मरने वाले के साथ मारने वाले का भी हो गया मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतबाली क्षेत्र के ग्राम विठ्ठलपुर में दीपू निषाद की मौत का न्याय राजनीतिक भेट चढ़ गया मौत को लेकर भाजपा सहयोगी दल के कैबिनेट मंत्री मंत्री व सपा डेलिगेशन के आगमन तक की कहानी अब दिलचस्प हो गया जहा पुलिस ने आरोपी के घर हुए हमले में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया क्या यह मुकदमा मारपीट का वायरल वीडियो के आधारित पर या राजनीतिक दबाव में कहीं यह घटना साजिद का हिस्सा तो नहीं बन गया

इसका पर्दाफाश अब पुलिस के स्वच्छ व पारदर्शिता विवेचना के आधार पर ही हो सकता है

घटना क्रम 15 जून


15 जून को दीपू निषाद का शव  सदिग्ध परिस्थिति में पिपरा कछार मे पाया गया

 18 जून को निषाद समाज के पहुचे नेता .हुआ गैर ईरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

19जून को चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद पहुंचे पीड़ित के घर दिया पुलिस को दो दिन के अंदर आरोपी का गिरफ्तारी का अल्टीमेटम 

22 जून निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा के सहयोगी दल के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुचे पीड़ित परिवार से 
मिलने 

22 जुन को उग्र भीड़ द्वारा आरोपी के घर हुयी तोड़फोड़ पुलिस लेकर किया भीड़ को तीतर बीतर

22 जुन को आरोपी के घर तोड़फोड़ में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा पंजीकृत

23 जून को  सपा के डेलीगेशन के आगमन को लेकर विट्ठलपुर से लेकर रुद्रपुर तक वना पुलिस छावनी 

23 जून को सपा का डेलीगेट गिरफ्तारी के साथ हुए रिहा

 23 जून को रिहा के बाद समाजवादियों ने एडीएम को दिया पत्रक

गृह मंत्री अमित शाह से मिले कैबिनेट मंत्री संजय निषाद घटना से कराया अवगत

रविवार, 23 जून 2024

मजिस्ट्रेट ने निजी मुचलके पर दिया जमानत सांसद ने शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली हुये रवाना

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रूद्रपुर  के ग्राम विट्ठलपुर में आए सपा के डेलिगेशन को पुलिस प्रशासन ने पीड़ित के घर जाने का अनुमति नहीं दिया जहां पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लेकर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां मजिस्ट्रेट ने निजी  मुचलके पर उन्हें जमानत दे दिया

मजिस्ट्रेट द्वारा निजी मुचलके पर जमानत के बाद सांसद शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली हुये रवाना

 वताते चले कि सपा के डेलिगेशन को प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद राम भुवाल साहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया जहां गौरव श्रीवास्तव ने सपा प्रतिनिघि मंडल के पांच सदस्य सुल्तानपुर के निर्वाचित सांसद रामभुआल निषाद जिलाध्यक्ष ब्यास यादव विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह पूर्व विधायक मोहसिन खान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव सहित 50 लोगों को निजी मुचलके पर जमानत दिया जहां सांसद राम भुवाल निषाद कल दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली  के लिए रवाना  हुये

हत्या मे नामजद आरोपी के घर तोड़फोड़ में पुलिस में 19 नामजद सहित 69bअज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का ग्राम विट्ठलपुर में शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद घर पर पहुंचने पर उग्र भीड़ द्वारा आरोपी के घर तोड़फोड़ करने में पुलिस प्रशासन ने प्रधान चन्द्रभान सिह की पत्नी शालनी के तहरीर पर 19 नामजद सहित 69 अज्ञात पर मारपीट तोड़फोड़ धमकी देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है

कुछ दिन पूर्व मृतक के माता के तहरीर पर प्रधान सहित परिजनों पर हुआ था गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

मालूम हो कि 14 जून की रात्रि पिपरा कछार के पास निर्माणधीन अस्पताल के पास दीपू का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया मृतक की माता रामवती देवी के तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रधान चंद्रभान सिंह और उनके भाई उदयभान बृजभान व सुर्यभान सिंह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था  

दो दिन पूर्व चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद मृतक दीपू के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलते हुए पुलिस प्रशासन से दो दिन के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेट दिया था

  शनिवार को सरवन निषाद के पिता कैबिनेट मंत्री निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पंडित के घर पहुंच कर जहां पुलिस प्रशासन पर आरोपियो को न पकड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस की नाकामी बताया इसी दौरान उग्र भीड़ में आरोपी प्रधान के घर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ किया मौके पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तीतर वितर किया 

 प्रधान चंद्रभान सिंह की पत्नी शालनी  देवी के तहरीर पर पुलिस ने 19 नामजद सहित 69 अज्ञात पर मारपीट तोड़फोड़ धमकी  देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया

पुलिस प्रशासन ने सपा डेलिगेशन को पीड़ित के घर जाने से रोका तो सपाइयों ने दी गिरफ्तारी

 मनोज रूंगटा

सपा डेलीगेशन  को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिमंडल ग्राम विट्ठलपुर में दीपू निषाद की हुई मौत पर शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहे डेलिगेशन को पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर दुगधेश्वर नाथ मंदिर के समीप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिकंदर यादव के आवास पर रोक दिया और हालात को न देखते हुए वहां जाने से मना करते हुए उनके मांग को शासन तक पहुंचाने की बात कही  बातचीत के दौरान सांसद राम भुवाल निषाद ने एक मंत्री पर जानवुझ  मामला  को भड़काने का आरोप लगाते हुए इस घटना के निंदा की और अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गिरफ्तारी दी 

वेरिकेटिग कर चप्पे  चप्पे  पर तैनात रही पुलिस 

बताते  चले कि एक सप्ताह पूर्व दीपू निषाद की हुई मौत में शनिवार को कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय. निषाद के पहुंचने पर उग्र भीड़ के द्वारा आरोपियों के घर तोड़फोड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा आज सपा के डेलिगेशन के आगमन को लेकर रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर खजुहा चौराहा आदर्श चौराहा सेमारौना पुल, अवस्थी चौराहा विट्ठलपुर मोड सहित आरोपियों के घर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगी थी 

सपा  नेता सिकंदर यादव का घर बना पुलिस छावनी

सपा डेलीवेशन के आगमन पर सिकंदर यादव के घर निर्धारित स्थान पर आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे

 सांसद ने मंत्री पर साधा निशान कहा हार से बौखला कर करा रहे हैं दंगा

सपा डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे निर्वाचित सांसद रामभुआल  निषाद जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने पत्रकार वार्ता ने एक मंत्री पर मामला भड़काने का आरोप लगाया और कहां की वह सरकार में कैबिनेट पद पर मंत्री हैं चाहे तो अपने विभाग में सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा ना कर अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए या घृणितकार्य किया है जो निंदनीय है  सांसद रामभुआल निषाद जिलाध्यक्ष विकास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव हृदयानंद जायसवाल रामप्यारे यादव ज्ञानचंद यादव छेदीलाल यादव दीना चौधरी लक्ष्मण निषाद संतोष यादव सिकंदर यादव आदि पीड़ित के घर जाने के निकले जहां मौके पर  अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन  श्रीवास्तव ने उन्हें गांव मे हालात को ठीक न देखते हुए सज्जनता पूर्वक वहा जाने को मना करते हुए उनके बात को शासन तक पहुंचाने को कहा  सांसद ने कहा कि यह डेलिगेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आया है जहां को शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे
नेताओं ने दी  गिरफ्तारी लगाया पुलिस मुर्दाबाद के नारे

प्रशासन ने एक न सुनी तो कार्यकर्ताओं ने लगाये पुलिस मुर्दाबाद के नारे तो पुलिस ने राम भुआल निषाद जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी जहां एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गिरफ्तारी लेते हुए सभी को जनपद ले गई
एडीएम प्रशासन ने निजी मुचलके पर दिया जमानत सांसद ने शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली किया कुच

सपा प्रतिनिघि मंडल को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया जहां गौरव श्रीवास्तव ने सपा प्रतिनिघि मंडल के पांच सदस्य सुल्तानपुर के निर्वाचित सांसद रामभुआल निषाद जिलाध्यक्ष ब्यास यादव विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह पूर्व विधायक मोहसिन खान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव सहित 50 लोगों को निजी मुचलके पर जमानत दिया जहां सांसद राम भुवाल निषाद कल दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली  के लिए कूच कर गये
आरोपी के घर तोड़फोड़ में पुलिस में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज

शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विट्ठलपुर पहुंचने पर उग्र भीड़ द्वारा आरोपी के घर तोड़फोड़ करने में पुलिस ने प्रसासन ने प्रधान की पत्नी शालिनी सिंह के तहरीर पर 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया


शनिवार, 22 जून 2024

सपा का डेलिगेशन पहुंचेगा मृतक के घर. पुलिस हुयी चौकन्ना

 मनोज रूंगटा

आधा दर्जन थानाध्यक्षों के साथ सैकड़ो पुलिसकर्मी होंगे तैनात

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के संसुती पर सपा का एक डेलीगेशन रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम विट्ठलपुर में दीपू निषाद की हुई मौत पर पीड़ित के घर पहुंचेगा जिसको लेकर शनिवार को हुई घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गई है जहां अधिकारियों के निर्देश पर आधा दर्जन थाना सहित पुलिस फोर्स लगाए जाएंगे

मालूम है कि  सपा के प्रदेश कार्यालय से जारी ज्ञापन में सपा के डेलिगेशन में सपा के जिलाध्यक्ष व्यास यादव के साथ लोकसभा सुल्तानपुर से निर्वाचित सांसद राम भुवाल निषाद संत कबीर नगर सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद डॉ मोहसिन खान चौधरी लोटन राम निषाद कृष्ण भगवान सिंह उर्फ किसान सिंह सैथवार विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव होंगे जो घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलेंगे तथा घटना की जानकारी अपने  नेताओं को देंगे

जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव डेलिगेशन को लेकर पैनी नजर बनाए हुए हैं जहां पुलिस फोर्स के साथ पुरी सुरक्षा व्यवस्था होगी

पीड़ित के घर मंत्री संजय निषाद के पहुंचते ही माहौल हुआ गर्म

 मनोज रूंगटा

एसडीएम से हुआ वार्तालाप मंत्री में लगाया पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई दीपू निषाद की मौत में राजनीतिक माहौल वनने लगा है जहां आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पीड़ित के घर पहुंचने पर माहौल गर्म हो गया जहां समर्थक आरोपी के घर पहुंच कर जमकर बवाल काटते हुए तोड़फोड़ भी किया सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए

भीड़ ने आरोपियों को घर जमकर काटा बवाल किया तोड़फोड़

बताते चले की एक सप्ताह पूर्व विट्ठलपुर निवासी दीपू  निषाद का शव पिपरा कछार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पाया गया परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर गांव के प्रधान सहित उनके परिजनों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस ने मृतक के माता के तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है

आरोपी के घर तोड़फोड़ करते उत्तेजित भीड़

चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद ने पुलिस को दो दिन के अंदर आरोपियों  के गिरफ्तारी का दिया था अल्टीमेट

दो दिन पूर्व चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद पीड़ित के घर पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए पुलिस को दो दिन के अंदर नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी दिया था 

मंत्री ने कहां की मेरी सरकार है  आपसे न्याय न मिलने पर ही मुझे पीड़ित के घर  आना पड़ा  

 उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री निषाद समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अपने  दर्जनों पदाधिकारी /कार्यकर्ता लाव लश्कर के साथ मृतक दीपू निषाद के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर नौकरी, घर बनवाने तथा आरोपी पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जहां समर्थक और बढ़ती भीड  के समक्ष एस डी एम रत्नेश तिवारी से वार्तालाप भी हुआ जहां मंत्री ने कहां की मेरी सरकार है पीड़ित को न्याय नही मिलेगा आपसे न्याय न मिलने पर ही मुझे पीड़ित के घर  आना पड़ा 

उत्तेजित भीड़ में आरोपी के घर पहुंच कर तोड़ी मोटरसाइकिल व कुर्सियां

 उत्तेजित भीड़ व समर्थक पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए आरोपियों के घर पहुंच कर हमला बोल दिया ओर तोड़फोड़ भी किया जिसमें लान में पड़ी मोटरसाइकिल और कुर्सियां टूट गई 

क्षेत्राधिकारी ने संभाला मोर्चा भीड़ को किया तितर बितर

आरोपी के घर बढ़ाते भीड़ को देखकर मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाले 

माहौल गर्म देखकर मंत्री जी  आनन फानन  मे निकले

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कैंप मौके पर चार थानों की पहुंची फोर्स

मंत्री के आगमन में माहौल गर्म होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी मौके पर पहुंच गए जहां जहां दोनों परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की इस दौरान रुद्रपुर मदनपुर गौरी बाजार सुरौली थाना की फोर्स लगी थी

सूचना मिलते ही डीएम एसपी पहुंचे विट्ठलपुर

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस  अधीक्षक संकल्प शर्मा घटना स्थल पहुंचे जहां कैंप कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव से घटना की विधवत जानकारी प्राप्त की

रविवार को सपा का डेलिगेशन पहुंचेगा पीड़ित के घर

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नामित  सपा का डेलिगेशन पीड़ित के घर पहुंचेगा

शुक्रवार, 21 जून 2024

पीड़ित परिवार से मिलेंगे आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष /उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद

रुद्रपुर देवरिया निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद आज रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम विट्ठलपुर में पीड़ित परिवार से मिलेगे

यह जानकारी जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद में देते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु स्वजाति बंधुओ से पहुंचने की अपील की

योग हमारी प्राचीन परंपरा , हमे योगाभ्यास करते रहना चाहिए प्रो आर पी पाठक

 मनोज रूंगटा

रामजी सहाय पी जी कालेज मे महिला सशक्तिकरण के लिए योग विषय पर हुआ व्याख्यान आयोजित

रुद्रपुर,देवरिया दशंवी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सुमित्रा सहाय सभागार में  "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया 

प्राचार्य ने आयेअतिथियों को माल्यार्पण व ,अंगवस्त्रम प्रदान कर किया स्वागत 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव/प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने आये अतिथियों को माल्यार्पण ,अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया

मुख्य वक्ता प्रो.आर.पी पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा रही है, हमे योगाभ्यास करते रहना चाहिए उन्होंने श्री अरबिंदो के  सर्वांग योग दर्शन की भी चर्चा करते हुए कहा कि सब रोगों की एक दवा,धरती,पानी धूप और हवा ,उन्होंने योगप्रेमियों को नंगे पाँव चलने की भी सलाह देते हुए उसके फायदे से भी अवगत कराया,

विशिष्ट वक्ता प्रो. वाचस्पति द्विवेदी ने व्याख्यान देते हुए कहा कि योग का सही मायने में अर्थ होता है जोड़ना ,जिसमे हम आत्मा को परमात्मा से जोड़ते हैं, उन्होंने  महिला सशक्तिकरण के लिए योग पर चर्चा करते हुए कहा कि योग द्वारा महिलाओं में सशक्तिकरण लाया जा सकता है प्रो.एस पी मिश्र ने कहा कि प्रकृति को पुरूष से जोड़ना ही योग है,

योग में शिक्षक सहित विद्यार्थियों ने बढ़-कर कर लिया हिस्सा

डॉ. रेखा पाण्डेय ने अपने व्याख्यान में कहा कि छोटे -छोटे योगाभ्यास से हम अपना आत्म विश्वास एवं आत्म संयम बढ़ा सकते हैं एवं योगI द्वारा महिलाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से निरोग होकर सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र ,-छात्राओ ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधीर दीक्षित ने किया,

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने योग शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

योगाभ्यास में कॉलेज के प्रार्चाय सहित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

योग से निरोग रहने के लिए योगभ्यास जरूरी- जयप्रकाश निषाद


रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मनाए जाने वाले योग दिवस में आज दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया 

रुद्रपुर तहसील प्रांगण में विधायक जयप्रकाश निषाद एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ कर्मचारी गण थे

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि दैनिक जीवन में योगाभ्यास जरूरी है योग से आदमी निरोग रहता है योग और प्राणायाम का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है

भाजपा नगर मंडल द्वारा रामजी सहाय पीजी कॉलेज में मनाया गया योगाभ्यास

रामजी सहाय पीजी कॉलेज में भाजपा नगर मंडल द्वारा योगाभ्यास किया गया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम के साथ नगर के कार्यकर्ता सहित सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया

नहीं है योगी का पशु तस्करों पर खौफ पिकअप सहित आठ गोवंश को पुलिस ने किया बरामद


गाड़ी पंचर होने पर गाड़ी छोड़कर भाग गए थे पशु तस्कर

रुद्रपुर देवरिया क्षेत्र के ग्राम इमलिया के पास ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने पिकअप पर लदेआठ गोवंश को बरामद किया पुलिस गाड़ी सहित गोवंश को अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता गोबघ निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

एक गाय की हुई मौत पुलिस ने मेडिकल करा कर गाय को दफनाया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक पिकअप पर 8 गोवंश वेतरकीव  लदे खड़ी थी जिसमें एक गाय की मौत हो गई थी जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की पशु तस्कर गाड़ी पंचर होने के नाते गाड़ी छोड़कर भाग गए जहां पुलिस ने मृतक गाय को मेडिकल कराकर वहीं दफनवा दिया तथा अन्य को गाड़ी सहित थाने ले आई 

पुलिस पिकअप आई थाने मुकदमा हुआ दर्ज

उप निरीक्षक सुभाष चौधरी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पशु तस्कर के विरुद्ध पशु क्रूरता गोबर निवारण अधिनियम धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत  कर आगे की कार्रवाई कर रही है

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्कर के गिरफ्तारी की मांग की

भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल के नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीके जायसवाल सर्वेश दुबे आदि दर्जनों कार्यकर्ता इमलिया चौराहा पहुंचे  वहां पहुंचकर पशु तस्कर के गिरफ्तारी की मांग की


घोठा पर सो रहे वृद्ध की गला रेत कर हत्या

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के दुधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान की गुरुवार की अर्धरात्रि अज्ञात वदमासो ने गला रेत कर हत्या कर दी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया  मृतक के बहू के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया

जानकारी के अनुसार दूधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व राम सुभग अपने घोठा पर अपने पत्नी के साथ सो रहे थे जहां किसी अज्ञात बदमाशों ने गला रेत  कर हत्या कर दी 

मृतक के पत्नी शरमी देवी के अनुसार उनके पति चौकी पर सोए थे और वह नीचे सोई थी जहां कुत्ता भौंकने की आवाज पर जागी और देखा कि उनके पति खून से लथपथ मृत पड़े हैं हो हल्ला होने पर भीड़ जुट गयी लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव व कार्यवाहक इंचार्ज चंद्रशेखर यादव  पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

वहू के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक की बहू नीरज देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया

 घटना के बाद घर में कोहराम मच गया राजवंशी के दो बेटा और चार बेटियां थी जिसमें सभी की शादियां हो गई थी बड़ा  बेटा हरिओम गुजरात में नौकरी करता था पत्नी उसकी मायके रहती थी वही छोटा बेटा दयाशंकर राजस्थान में नौकरी करता था उसकी पत्नी नीरज देवी अपने ससुर के पास रहती थी हत्या को जमीनी रंजीश से जोड़कर देखा जा रहा है 

मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर रही है जांच- सी ओ अंशुमन श्रीवास्तव

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के बहू के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जहां पुलिस छानबीन कर रही है हत्या का शीघ्र पर्दाफाश कर दिया जाएगा

गुरुवार, 20 जून 2024

विधायक ने किया तटवंघो का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 मनोज रूंगटा

30 जून तक हर हाल मे कार्य को करे पूरा

रुद्रपुर देवरिया  पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने दोआबा क्षेत्र के तटबंधों का निरीक्षा अधिकारियों के साथ किया जहां तटबंधों पर हो रहे निरोधात्मक कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। 

गुरुवार को विधायक जयप्रकाश निषाद  पचलड़ी स्थित गोर्रा नदी पर बने पिड़राघाट पुल के कटान स्थल को देखा। उसके उपरांत राप्ती नदी पर बने तिघरा-मराक्षी तटबंध पर हो रहे निरोधात्मक कार्यो को देखा वहीं  सिलहटा बंधे का भी जायजा लिया। 

निषाद ने  बंधों की कटान से बचाव के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं

चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद पहुंचे पीड़ित के घर कहां - हर संभव करेगे मदद

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की हुई मौत में चौरी चौरा के भाजपा विधायक ई सरवन निषाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

बताते चले की शनिवार की रात्रि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद पिपरा कछार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मृतक पाया गया जहां परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर गांव की ही प्रधान सहित परिजनों पर रंजीश को लेकर मारकर हत्या का आरोप लगाया था जिसको लेकर निषाद पार्टी के नेता भी उनके घर पहुंचे थे जहां नेताओं के दबाव पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रधान सहित उनके परिजनों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया सूचना मिलने पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र चौरी चौरा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद अपने दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मृतक दीपू के घर पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

  पीड़ितों के परिजनो ने वातचीत मे  बताया गया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मुकदमा के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है 

सरकार की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारी पर  होगी कार्यावाही 

मीडिया से बातचीत करते हुए चौरी चौरा विधायक ने कहा की जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है जो सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है उन पर कार्यावाही किया जाएगा

विघायक ने पुलिस प्रशासन को नामजद आरोपियों का दो दिन के अंदर गिरफ्तारी करने का दिया अल्टीमेटम

विधायक इंजीनियर सरवन निषाद ने कहा कि दो दिनों के अंदर अगर आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी

अधिवक्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा 

कहा -अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी की अमर्यादित भाषा अशोभनीय

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह द्वारा देवरिया वार संघ के अध्यक्ष व अधिवक्तओ के साथ अर्मयादित आचरण व अपमानजनक शब्दों से आहत रुद्रपुर बार संघ के अध्यक्ष सभामाणि के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक पत्रक एसडीएम रत्नेश तिवारी को दिया

अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी के  स्थानानांतरण की मांग की

 पत्रक में कहा कि आम जनता को हक दिलाने वाले अधिवक्ता के साथ देवरिया के जिलाधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा सुशोभित नहीं देता जिसकी जितनी निंदा की जाए काम है उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के स्थानानांतरण की मांग की

बताते चले कि बरहज तहसील के पुरैना निवासी अधिवक्ता जयशिव शुक्ला के भूमीधरी जमीन पर जबरदस्ती 10 कड़ी चौडॉ लंबी सड़क बना दी गई जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की जहां जिलाधिकारी ने अमर्यादित भाषाओं को प्रयोग करते हुए चेंबर से चले जाने को कहा जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था जहां धरना प्रदर्शन भी किया जहां पूरा कलेक्ट्रेट परिषद  पुलिस छावनी में तब्दील हो

पत्रक देने वालों में बार संघ अध्यक्ष सभामणि मिश्र महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशि भूषण सिंह अजीत कुमार यादव अशफाक अहमद वशिष्ठ नारायण पांडे रमेश चंद्रमणि विश्व विजय मल परमहंस यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह विकाश त्रिपाठी राजेश मणि त्रिपाठी कौशल पाठक कृष्णमूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

रोडवेज की बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत एक दर्जन घायल

 देवरिया से वाया रुद्रपुर होकर आजमगढ़ जा रही थी रोडवेज की बस

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर बरहज मार्ग पर वहुसवा के समीप हुआ हादसा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर वरहज मार्ग पर बहुसवा के समीप सुबह रोडवेज की बस व ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया जहां मौके पर ग्राम वासियों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है 

पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से भिजवाए जिला अस्पताल

जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस वाया रुद्रपुर होकर प्रातः 8:00 बजे आजमगढ़ जा रही थी जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वहुसवा के समाप कपरवार की तरफ से आ रही है ट्रक से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस के चिथडे उड़ गये जिसमें मौके पर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर निवासी विठ्ठन की मौत हो गई सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मौके पर पहुंच गए

घायलों का महेन व जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज


ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने  घायलो को महेन चिकित्सालय व जिला अस्पताल भिजवाया  जहां दवा चल रहा है जहां इलाज के  उपरांत एक महिला की भी मृत्यु हो गई

हादसे में दो की मृत्यु 12 घायल

हादसे में बड़हलगंज थाना विरवापुर निवासी विठ्ठन व मदनपुर थाना के मोहरा निवासी उषा देवी की मृत्यु हो गई  वही 12 लोग जिसमें सुरेंद्र सोनकर उम्र 35 वर्ष पुत्र धंजू पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़ अनुराधा उम्र 11 वर्ष पुत्री सब्बू निवासी मऊ शिवा पुत्र शंभू शंकर औरंगाबाद मऊ इमाम 1 वर्ष पुत्र शाहबाज मदनपुर गरिमा पुत्री कैलाश उम्र 15 वर्ष बड़हलगंज उषा सिंह पत्नी दीनानाथ  उम्र 36 वर्ष मोहरा देवरिया बेचन पुत्र जो बंधन उम्र 62  ज्ञानमती पत्नी बेचन चिलवन मोहन रुद्रपुर जोखनी पत्नी दीनानाथ उम्र 50 वर्ष बाराबंकी दीनानाथ पुत्र कालीचरन उम्र 60 वर्ष सेराज पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 40 वर्ष सोना देवी पत्नी लालमोहन उम्र 30 वर्ष रूद्रपुर आशा पत्नी शेषनाग उम्र 38 वर्ष लार टाउन घायल हो गए जिसमें उषा की इलाज के दौरान मौत हो गई

मंगलवार, 18 जून 2024

निषाद पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मृतक के घर विट्ठलपुर, परिजनों को वधाया ढाढ़स

 मनोज रूंगटा

मुकदमा दर्ज को लेकर क्षेत्राधिकारी से हुई वार्तालाप दिया आश्वासन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की मौत में अब तक मुकदमा दर्ज न होने पर निषाद पार्टी का एक प्रतिमंडल जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के नेतृत्व में उसके घर पहुंचा और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जहां सैकड़ो की संख्या में जुटी भीड़ में पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव से वार्तालाप भी हुई जहां अब तक मुकदमा दर्ज न होने पर पर सवालिया निशान लगाया  क्षेत्राधिकारी ने जाचं कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

बताते चले कि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र का शव शनिवार की रात्रि पिपरा कछार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास  मिला जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हुए भेजवाया 

 मृतक की माता ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने गांव के  प्रधान सहित उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की पुरानी रंजिश में लेकर परिजनों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी

आज मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि चंद्रशेखर निषाद गोविंद निषाद अवस्थी प्रधान सहित एक दर्जन निषाद पार्टी के लोग मृतक के घर पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बढाते हुए हर संभव मदद करने को कहा जहां सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पहुंचे जहां सुनील निषाद से वार्तालाप भी हुआ जहां निषादों ने अब तक मुकदमा न दर्ज करने पर पुलिस पर सवालिया निशान लगाया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...