मृतक के साले का लड़का निकला हत्यारा
मनोज रुंगटा

सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस का हाथ पहुंचा हत्यारे के गिरहबान तक
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दूधनाथ वनकट निवासी राजवंशी पासवान की हुई गला रेत कर निर्मम हत्या में रुद्रपुर पुलिस में मुखबिर की सूचना पर पिपरा कछार के मोड़ से पुलिस ने तीन युवक को गिरफ्तार किया जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया
20 जून को गला रेत कर राजवंशी की हुई थी निर्मम हत्या अज्ञात के विरुद्ध 302 का मुकदमा था पंजीकृत
वताते चले कि 20 जून को दूधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान पुत्र स्व रामसुभग की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी पुलिस ने मृतक के पुत्र दयाशंकर की पत्नी नीरज देवी की तहरीर की अज्ञात लोगों के विरूद्घ मु.अ.सं.289/24 धारा 302 के तहत मुककमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी
हत्या के आरोप में मृतक के साले के लड़के व दो उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक बलराम सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे की पिपरा कछार के पास भरत पासवान पुत्र योगेश पासवान .राहुल कुमार गौतम पुत्र भोलेनाथ गौतम रितेश गौतम पुत्र जयप्रकाश गौतम निवासी पचलड़ी थाना एकौना को गिरफ्तार किया जो कहीं भागने के फिराक मे थे पकड़े गये युवक राजवंशी की हत्या कबूल की
पैसा के चलते साले ने जीजा की कराई हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक राजवंशी ने अपने साले को कुछ पैसे उधार दिये गये थे, जिसे वापस मांगने पर मृतक के साला का लड़का भरत पासवान अपने दो साथियों राहुल गौतम व रितेश गौतम के साथ मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वरामद
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP52 BZ2864 को बरामद कर आभियुक्तो को जेल भेज दिया
गिरफ्तार करने वालो मे थाना.प्रभारी रतन पाण्डेय उ.नि. बलराम सिंह.हे.का रमाकान्त भारती झिन्ने लाल का. सुनील चौधरी दिनेश यादव जियालाल रोहित गौंड़ .म.का. सुधा मिश्रा थाना रुद्रपुर थी