सोमवार, 1 अप्रैल 2024

मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात चालक सहित दो पहिया पर मुकदमा दर्ज

मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात चालक सहित दो पहिया पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर नर्कइल मार्ग पर दोपहिया के ठोकर से हुई महिला की मौत पर रुद्रपुर पुलिस ने मृतक के पुत्र के तहरीर पर दोपहिया वाहन सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

 बताते चले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की डाला निवासी सुभावती देवी अपने पुत्र आलोक के साथ रुद्रपुर से घर जा रही थी कि तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाइक ने ठोकर मार दिया जिससे सुभावती देवी घायल हो गई जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस 

ने मृतक के पुत्र व्यास साहनी के तहरीर पर दुपहिया वाहन UP 52 BE 5075 सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध 279 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

 कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

मनोज रूंगटा

 अनुदेशक मनोज भाटिया ने बच्चों को उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में जाने पर दी बधायी

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक में कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों को शासन द्वारा उपलब्ध पाठ्य पुस्तक का निःशुल्क  वितरण सोमवार को किया गया, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने बच्चों को उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में जाने पर बधाई देते हुए कहा कि पूर्व की भांति आप अभी से अध्ययन में लग जाएं सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिसके तहत अभी ही निशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण कर दिया गया ताकि बच्चे समय से पढ़ने पर ध्यान दें

 पुस्तक वितरण में  शिवकुमारी मौर्य, दयाशंकर पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रताप नारायण सिंह उपस्थित थे

पछुआ हवा व ब्रेकडाउन को लेकर दस घंटा बिजली कटौती से हलकान रहे उपभोक्ता

पछुआ हवा व ब्रेकडाउन को लेकर दस घंटा बिजली कटौती से हलकान रहे उपभोक्ता

मनोज रूंगटा

 
टाउन फीडर अलग बनने के बाद भी पछुआ हवा में काटी जा रही है बिजली

रुद्रपुर देवरिया आज हम आधुनिक डिजिटल इंडिया में जी रहे हैं जहा आज भी विद्युत विभाग बर्षो पुराना ढर्रा अपना रही है कि पछुआ हवा के कारण बिजली काट दी गई जबकि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से टाउन को अलग कर दिया गया है जहां आधे से अधिक जगहों पर तार की जगह केवल लगा दिया गया आज प्रथम दिन पछुआ हवा को लेकर विद्युत विभाग में दस घंटा बिजली काट कर उपभोक्ता को हलकान रखा जहां जिम्मेदार भी मौन दिख रहे हैं

आधे से अधिक जगह एल टी तार बदलकर लगा दिए गए हैं केवल

बताते चले की किसानो की फसलों की  सुरक्षा जरूरी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के साथ टाउन की भी बिजली काट कर विभाग अपनी नाकामी छुपा रहा है क्योंकि टाउन में आधे से अधिक जगह एल टी तार बदलकर केवल लगा दिए गए हैं जहां आज आधुनिक डिजिटल युग में पुराना ढर्रा जो 10 वर्ष पूर्व ग्रामीण टाउन एक में था तब बिजली काटना लाजमी समझ में आ रहा था टाउन फीडर अलग होने के बाद भी बिजली काटना जनता के हित के लिए उचित नहीं है

झगड़ा मे चले ईट पत्थर पुलिस सुरक्षा मे हुयी तैनात

 झगड़ा मे चले ईट पत्थर, पुलिस सुरक्षा मे हुयी तैनात

मनोज रूंगटा

 दो लोगों में झगड़ा को लेकर रात में चलते ईट पत्थर

 रुद्रपुर देवरिया नगर के पंडा टोली में बगल से सटे पड़ोसी से कहा सुनी में एक वर्ग के अराजक  तत्त्वो  द्वारा ईट पत्थर चलाए जाने लगा जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंची जहां मौके से कोई नहीं मिला 

रविवार की रात्री ईट पत्थर चलने से सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी वाल वाल वचे

पुलिस ने किसी आंसका  को देखते हुए दरोगा सहित पुलिस फोर्स लगा दी लेकिन पुनः रविवार की रात ईट पत्थर चला जिस पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि पत्थर चलने की सूचना मिली थी जहां हम लोग दबिश दिए मौके से हो भाग गए उनकी निगरानी रखी जा रही है कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 31 मार्च 2024

अलग-अलग स्थानो पर हुई मारपीट में पुलिस ने दस पर किया मुकदमा दर्ज

 अलग-अलग स्थानो पर हुई मारपीट में पुलिस ने दस पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर हुई मारपीट में पुलिस ने दस के विरुद्ध मारपीट सहित बलवा का मुकदमा दर्ज किया है

 रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर मे शनिवार को पटीदारों द्वारा दीवाल तोड़ने पर पुलिस ने राम सिंगार निषाद पुत्र चंद्रदेव निषाद निवासी लालपुर के तहरीर पर कुंवरलाल नंदकिशोर रंजीत राजपति के विरुद्ध 323 504 5065 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

इसी क्रम में विमलावती देवी पत्नी सुरेश यादव चिलवन मोहान ने रुद्रपुर में दिए गए तहरीर में कहा कि 14 मार्च को सायंम खेत में कूड़ा करकट फेंकने पर मना करने पर उक्त गांव के ही हमारे पड़ोसी पटीदार गाली गलौज कर दिया जहां लाम बंद होकर दरवाजे पर चढ़कर लाठी डंडा  लात घूसा से मारा पीटा जहां पुलिस ने श्रीकांत यादव सचिन यादव रीता प्रियंका बची देवी निवासी चिलवन मोहान के विरुद्ध 147 323 504 506 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया 

इसी क्रम में जंगल लालपुर निवासी जन्मेजय सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 18 मार्च को मेरे अनुपस्थिति में मेरे आराजी संख्या 2163 में रुद्रपुर पूर्वी तिवारी टोला  निवासी वकील पुत्र अब्दुल करीम ने चाहर दिवारी को तोड़ दिया पुलिस ने वकील के विरुद्ध 427 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है

गर्मी आते हैं बिजली की आंख मिचौली शुरू

 गर्मी आते हैं बिजली की आंख मिचौली शुरू


पूर्व सूचना दिए ही काट दे रहे हैं बिजली

जनता ने कहा गर्मी आते ही विभाग की मनमानी शुरू

रुद्रपुर देवरिया चुनाव को लेकर सरकार द्वारा एक तरफ सभी जनता को सभी तरह की सुविधा दी जा रही है जहां सरकार बिजली को लेकर काफी एलर्ट है लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी के ढुल मुल रवैया से बिजली की आंख मिचोली शुरू हो गई

एक दिन पूर्व बिना किसी आधिकारिक सूचना के घंटे गायब रह रही है बिजली

बताते चले किसी भी बिजली घर पर मेंटेनेंस या क्षमता वृद्धि संबंधी कार्य को लेकर संबंधित अधिकारी द्वारा मीडिया में सूचना दी जा रही है लेकिन विगत दो दिनों से बिना सूचना दिए ही सेम दिन ही की आज बिजली कटेगी लिखकर ग्रुप में डाल डालकर बिजली काट दी जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान दिख रहे हैं

शनिवार और रविवार 132 के वी महीगंज पर कार्य को लेकर सप्लाई बाधित कर दी गई  ग्रुप के अलावा किसी अधिकारी की सूचना नहीं थी 

तापमान बढ़ते ही केवल में फाल्ट आने शुरू

शनिवार और रविवार गर्मी के बढ़ते तापमान में शाम को आदर्श चौराहा पर लगे  एल टी केविल व खजुआ चौराहा पर लगे ट्रासफार्मर का केवल  जल जाने से विद्युत बाधित की सूचना ग्रुप पर डाली गई जिससे उपभोक्ता हलकान दिखे

किसानो के फसल की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन दस्ता की रुद्रपुर में हुई तैनाती

 किसानो  के  फसल की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन दस्ता की रुद्रपुर में हुई तैनाती

मनोज रूंगटा

30 जून तक रुद्रपुर कोतवाली में रहेगा अग्निशमन दस्ता. यूनिट प्रभारी महंत राय

रुद्रपुर देवरिया गर्मी के मौसम को देखते हुए खेतो मे किसानों की खड़ी फसल में आगजनी की घटना पर रुद्रपुर कोतवाली में अग्निशमन दस्ता की तैनाती हो गई है जो फसल कटने तक रहेगी मालूमों की रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र किसान वाहुल्य इलाका है जहां प्रतिवर्ष किसानों के आगजनी से लाखों का नुकसान हो जाता है जिसको देखते हुए जन प्रति निधियों के प्रयास से फायर ब्रिगेड ऑफिस बनवाया गया है जो लगभग तैयारी में आखिरी पड़ाव पर है लेकिन प्रशासन द्वारा एक अग्निशमन दस्ता सहित कर्मचारियों की नियुक्ति रुद्रपुर कोतवाली पर  फसल काटने तक कर दी गई है

यूनिट प्रभारी महंत राय सहित  चालक राजेश कुमार फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा की हुई नियुक्ति

 फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन महंत राय ने बताया कि हम लोगों की नियुक्ति चालक राजेश कुमार सहित फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा की हुई है जो 30 जून तक हम लोग रुद्रपुर कोतवाली में रहेगे

नवोदय विद्यालय में प्रत्युष विहार के तीन छात्र हुये चयनित

 नवोदय विद्यालय में प्रत्युष विहार के तीन छात्र हुये चयनित

मनोज रूंगटा

चयनित छात्रों को विद्यालय परिवार व नगर वासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

रूद्रपुर  देवरिया  जवाहर नवोदय विद्यालय मे नगर से सटे ग्राम रामचक स्थित प्रत्युष विहार विद्यालय के तीन छात्रों का चयन कक्षा छठवीं के लिए हुआ 

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के प्रभास सिंह, वैभव गोंड़ व देवेश यादव हुये चयनित 

इसकी जानकारी  विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने देते हुये बताया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विद्यालय के प्रभास सिंह, वैभव गोंड़ व देवेश यादव चयनित हुए हैं। 

प्रत्येक वर्ष नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, विद्याज्ञान स्कूल व सीएचएस मे चयनित होते है विद्यालय के वच्चे. प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह

राणाप्रताप र्सिह ने बताया कि हमारे विद्यालय से प्रत्येक वर्ष नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, विद्याज्ञान स्कूल व सीएचएस आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे चुनें जाते हैं। इन छात्रों के नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर विद्यालय परिवार के साथ-साथ यूट्यूब शिक्षक रविकान्त मणि सहित नगर के सम्मानित व्यक्तियों ने बधाई दी

पुलिस ने देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

पकड़ा गया अभियुक्त रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम महेशपुर निवासी है अलग अलग जनपद के थानो मे है मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर देवरिया चुनाव को लेकर  अपराध व अपराधियों पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरहज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रगड़गंज तिराहे से रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम महेशपुर निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से से 315 एक अदद देशी तमंचा व  एक जिंदा के कारतूस बरामद किया 

चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बरहज थाना की उ.नि.राधेश्याम चौधरी अपने हमराही आ. कृष्ण कुमार.आशीष यादव रगड़गंज तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस वरमाद हुआ उसने अपना नाम व पता रुद्रपुर कोतवाली के क्षेत्र के अंतर्गत क ग्राम महेशपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र रामाश्रय बताया

 पुलिस ने मु.अ.सं 69/24 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट के तहत भेजा जेल 

पुलिस के अनुसार उस अभियुक्त पर देवरिया जनपद सहित वाराणसी जनपद में चार आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं

शनिवार, 30 मार्च 2024

धनवंतरि सभागार मे परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की हुयी बैठक

धनवंतरि सभागार मे परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स की हुयी बैठक

मनोज रूंगटा

हीट वेव व स्ट्रोक के प्रति समुदाय को करें जागरूक डी एम

ग्रीष्म ऋतु में हीट वेव व स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियां के लिए की वैठक

रूद्रपुर देवरिया ग्रीष्म ऋतु में हीट वेव व स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है जिसको लेकर  शनिवार को धनवंतरि सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। 

वैठक मे जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हुई बैठक में  जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन के कारण हीट वेव (लू), हीट स्ट्रोक (तापघात), कोल्ड वेव, अतिवृष्टि और सूखा जैसी परिस्थितियों और वायु प्रदूषण के कारण मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से व्यापक बचाव का कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।    

बीमारियों से  बचाव व उपचार को लेकर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को किया ज़ायेगा प्रशिक्षित सी एम ओ डॉ राजेश झा

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान भीषण गर्मी, सम्भावित हीट वेव (लू), हीट स्ट्रोक (तापघात) तथा वायु प्रदूषण के कारण उत्पन्न होने वाली बीमारियों के लक्षणों, निदान, उपचार तथा बचाव को लेकर चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 

बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों की समय पर सूचना प्राप्त करने एवं बचाव संबंधी गतिविधियां आयोजित करे नोडल अधिकारी  डॉ संजय गुप्ता

नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता ने बदलते मौसम में फैलने वाली बीमारियों की समय पर सूचना प्राप्त करने एवं बचाव संबंधी गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बच्चों से लेकर वृद्धजन को बेहोशी, मांसपेशियों में जकड़न, मिर्गी दौरा पड़ना, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द, अधिक पसीना आना, कमजोरी, चक्कर आना, सांस व दिल की धड़कन तेज होना, मिचली और उल्टी आना, नींद पूरी न होना आदि परेशानी हो सकती है। इससे बचाव के लिए प्राथमिक उपचार बेहद जरूरी है। इसके साथ ही लोगों को घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलना चाहिए और थोड़े-थोड़े समय पर पानी पीते रहना चाहिए। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती। शुद्ध व ताजा भोजन का प्रयोग करने के अलावा भोजन बनने के तीन घंटे बाद बचे हुये भोजन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बैठक में एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, डॉ सुरेंद्र चौधरी, डीपीएम पूनम, यूनिसेफ के डीएमसी डॉ अरशद, डीएमओ सीपी मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

 गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

मनोज रूंगटा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर लिया घटना का जायजा

बरहज विधायक ने परिवार को बनाया ढाढ़स कहा हर संभव मदद की जाएगी


रुद्रपुर देवरिया बरहज  विधान सभा क्षेत्र के भलुअनी विकास खंड के ग्राम डुमरी में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक महिला समेत तीन बच्चों की मृत्यु हो गई

धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय हादास हुआ उस समय महिला अपने पति के लिए चाय बनाने गई थी। पति कमरे के बाहर था, जिसकी वजह से वह बच गया।

मौके पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकारी सहित आला अफसर मौके पर पहुंच गए

गैस सिलेंडर फटने से हुयी मौत पर दहला इलाका

जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार सुबह पति के लिए चाय वनाने गयी जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया, लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग इतनी भयानक थी कि घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 1 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आने से मौत हो गयी

मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सभी शव  को मलवे से बाहर निकाला गया

एक परिवार के चार लोगो की मौत के दर्दनाक घटना से कस्बे में पसरा मातम

एक झटके मे पत्नी व तीन वच्चो की मौत से पति शिवशंकर सदमे मे

सूचना मिलते हुए जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव सी ओ आदित्य गौतम मौके पर पहुंचे  घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है

 

सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का वायरल वीडियो वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

 सोशल मीडिया पर कट्टा लहराने का वायरल वीडियो वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

मनोज रूंगटा


चेकिंग के दौरान चाकू के साथ युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल 

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की महीगंज टोला खरोह निवासी युवक  जो सोशल मीडिया पर कट्टा लहरा रहा था उसे पुलिस ने इमलिया चौराहा से गिरफ्तार किया वहीं चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में दूग्धेश्वर नाथ से पुलिस ने एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार का जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महीगंज टोला खरोह निवासी अनुप पुत्र राम आशीष यादव का सोशल मीडिया पर कट्टा मुंह में दबाते हुए तथा किनारे एक बंदूक रखने का वीडियो रखकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसको पुलिस संज्ञान में ली थी जहां इमलिया चौराहा से उपनिरीक्षक चंद्रशेखर राम हमराही रंजीत दिनेश यादव ने उसे गिरफ्तार किया जहां उसके पास तलाशी के दौरान एक देसी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसे आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने जेल भेज दिया वहीं चुनाव के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में हेड कांस्टेबल रमाकांत कांस्टेबल जियालाल ने और रुद्रपुर हड़ही जंगल डोमडीला निवासी वीरेंद्र हरिजन पुत्र राम दरस हरिजन को एक अदद चाकू के साथ दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे से गिरफ्तार कर 4/ 25 के तहत जेल भेज दिया

चुनाव को लेकर अराजक तत्वों पर की जा रही कार्रवाई रतन पांडे

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि चुनाव के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जहां संदिग्ध दिख रहे लोगो को पर कार्रवाई की जा रही है

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया विद्यालयों के पोलिंग बुथों का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया विद्यालयों के पोलिंग बुथों का स्थलीय निरीक्षण

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया आगामी   लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  ने  रुद्रपुर व थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत  विद्यालयों में बनने वाले पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण /भौतिक सत्यापन किया जहां मातहथों को आवश्यक निर्देश दिया 

रूद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत नगर व जोगिया बुजुर्ग तथा एकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर बेलवा दुबौली खोपा भगवान माझा नीवा  मठीया बैदा  अनुसा के विद्यालयों के पोलिग बूथ का निरीक्षण

शुक्रवार को जिलाधिकारी अरवण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान  श्रीवास्तव के साथ रुद्रपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय, जोगिया बुजुर्ग, पिड़रा  तथा एकौना थाना के अंतर्गत ग्राम रतनपुर बेलवा दुबौली खोपा भगवान माझा निवा  मठीया बैदा  अनुसा के विद्यालयों के पोलिग बूथ पर  बिजली-पानी, कमरों की संख्या व शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया जहां आवश्यक निर्देश भी दिए निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे एकौना थाना अध्यक्ष सुनील कुमार संहित राजस्व कर्मी थे

कथा श्रवण मात्र से भागवत कृपा की होती है प्राप्ति मृत्युंजय जी महाराज

 कथा श्रवण मात्र से भागवत कृपा की होती है प्राप्ति- मृत्युंजय जी महाराज

मनोज रूंगटा

ग्राम कन्हौली में हुआ श्रीमद्भ भागवत कथा का आयोजन

रुद्रपुर देवरिया रूद्गपुर  क्षेत्र के ग्राम कन्हौली  में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के आवास पर  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ

कथा के पूर्व कथा के यजमान अंतर्यामी सिंह अपनी धर्म ण्त्नी उर्मिला कथा पीठ के व्यास गद्दी का पूजन अर्चन किया

कथा व्यास पूज्य मृत्युञ्जय जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि अनेक जन्मों  के पुण्योदय के पश्चात भागवत कथा का सौभाग्य प्राप्त होता है।श्री भक्ति एवं ज्ञान वैराग्य से धुंधकारी जैसे प्रेतात्मा की कथाश्रवण मात्र से भागवत  प्राप्ति कर लिया 

कथा प्रंसग में नारद जी द्वारा सभी तीर्थो की भ्रमण व वृन्दावन धाम में भक्ति माता से धर्म-चर्चा और कथा के माध्यम से ज्ञान व वैराग्य की वृद्धा वस्था को दूर करने का प्रयास श्रीमद् भागवत महापुराण की कृपा से ज्ञान व  वैराग्य  की वृद्धावस्था समाप्त हुई वताया

  कथा मे यजमान उर्मिला सिंह  अंतर्यामी सिंह, अभिषेक सिंह, मिहिर सिंह, संजीव सिंह, महेश मणि त्रिपाठी ,अरुण सिंह शिवकुमार  सरस चंद जायसवाल अखिलेश सिंह, रिद्विमा,  दिव्यम ,  संतोष चौरसिया सोनू पाल, अजीत भारती आदि श्रद्धालु थे

श्री दुग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति का होली मिलन समारोह आज

 श्री दुग्धेश्वर नाथ जन कल्याण समिति का होली मिलन समारोह आज

मनोज रूंगटा

समिति के अध्यक्ष शिवहरि त्रिपाठी ने दी जानकारी

रुद्रपुर देवरिया श्री दुग्धेश्वरनाथ जनकल्याण समिति रुद्रपुर का होली मिलन समारोह शनिवार को मस्जिद वार्ड में बसस्टेशन बाउंड्री से सटे पश्चिम ठाकुर मंदिर परिसर में शायम चार बजे होगा

 यह जानकारी समिति के अध्यक्ष शिवहरि त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि सामुहिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किया गया है

गुरुवार, 28 मार्च 2024

ऊनाई साहू वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

 ऊनाई साहू वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

मनोज रूंगटा

आपसी मतभेद भुला कर एक साथ मिलकर काम करे तभी समाज का कल्याण होगा छठठे लाल निगम

रुद्रपुर देवरिया अखिल भारतीय ऊनाई साहू वैश्य महासभा द्वारा नगर के खजुआ चौराहे पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोग एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर होली की बधायी दी

जिसमे  मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम ने कहा की होली का त्यौहार आपसी मतभेद को भूलाकर हमें मिलजुलकर रहने का संदेश देता है। हमें भी अपने सभी मतभेदों को भूल कर एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है तभी समाज का कल्याण होगा

समाज एकजुट होकर कार्य करे मृत्युंजय प्रसाद बिशारद 

 राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद बिशारद  ने स्वजातीय लोगों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की 

कार्यकम राधेश्याम गुप्त, मदन मोहन गुप्त, प्रशांत निगम, आत्माराम गुप्त, अ. प्रो.सज्जन कुमार गुप्त,आत्मा राम गुप्त, संदीप कुमार गुप्त मोनू बाबू, दिनेश कुमार गुप्ता मनीष, डॉ. शशांक शेखर गुप्त,लेखपाल मनीष गुप्त, मोहनलाल गुप्त, सुशील निगम, अजय गुप्त, राजेश गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, गुलाब चंद्रगुप्त संजय निगम, मयंक गुप्त,गुलाबचंद गुप्त, अशोक निगम, अंबर गुप्ता, वृंदावन निगम, जयप्रकाश गुप्त,राजेश निगम, अमित निगम, विनोद निगम, धीरज निगम, संदीप निगम, उपेंद्र निगम, रतन गुप्ता, विजय गुप्ता, मुसाफिर निगम ने अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विनय गुप्ता ने किया

स्कूल के छात्र-छात्राएं स्काउट एवं गाइड्स ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

स्कूल के छात्र-छात्राएं स्काउट एवं गाइड्स ने निकाली मतदाता जागरूकता अभियान रैली

मनोज रूंगटा


जाति धर्म, लोभ से ऊपर उठकर करें मतदान- एस.डी.एम

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर सतासी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जहां कॉलेज के छात्र-छात्राएं स्काउट एवं गाइड्स ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया

 मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस डी एम रत्नेश तिवारी कॉलेज के प्रधानाचार्य बी एन कुशवाहा प्रबंधक तरुणेन्द्र पांडे ने मां सरस्वती एवं संस्थापक स्वर्गीय पंडित सुर्यबली पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पित किया

 एसडीएम रत्नेश तिवारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है इसमें सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए 

उन्होंने लोगों से अपील किया कि मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा छात्र-छात्राओं का आहवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर वह आसपास के लोगों को मतदान के लिए

 1अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह फॉर्म 6 जरूर भरकर भरे शिवेन्द्र कौन्डियल

नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल ने कहा कि जिनकी उम्र 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन जाए 

स्काउट, गाइडस एवं छात्र-छात्राओं  मतदान करने के लिए लोगो को प्रेरित करे प्रधानाचार्य वी एन कुशवाहा

प्रधानाचार्य बी एन कुशवाहा ने अपने स्काउट, गाइडस एवं छात्र-छात्राओं को लोगों में मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की 

कार्यक्रम में प्रवक्ता कृष्ण कान्त कनौजिया संजय कुमार श्रीपति कुशवाहा सहित 4/49 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडर भी उपस्थित थे

बुधवार, 27 मार्च 2024

राजकुमार गुप्ता वने भाजपा गो.क्षेत्र का क्षेत्रीय भाजपा कर्यालय मत्री

 राजकुमार गुप्ता वने भाजपा गो.क्षेत्र का क्षेत्रीय भाजपा कर्यालय मंत्री

मनोज रूंगटा

पार्टी के शीर्ष  नेताओं को दिया धन्यवाद कहा-पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता हूँ 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर निवासी भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री प्रभारी (पिछड़ा मोर्चा ) बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाई दी 

क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री बनाए जाने पर  विधान परिषद सदस्य/ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह  क्षेत्रीय अध्यक्ष  सहजानंद राय क्षत्रिय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम वासँगाव सांसद कमलेश पासवान देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी  संत कबीर नगर सांसद प्रवीण निषाद राज्यसभा सांसद संगीता यादव चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद सहजनवा  विधायक प्रदीप शुक्ला रुद्रपुर विधायक  जयप्रकाश निषाद बांसगांव विधायक विमलेश पासवान  चिल्लू पार विधायक राजेश त्रिपाठी पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी  जिला मंत्री ओमप्रकाश धर द्विवेदी  ब्लॉक प्रमुख सुमन यादव  मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जायसवाल  अध्यक्ष सनी जायसवाल पूर्व चेयरमेन ज्योति प्रकाश गुप्ता लवी जायसवाल दीपक जायसवाल पूर्व चेयरमैन सुभाष मद्धेशिया नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कमलेश सिंह जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता अरविंद शुक्ला लोगों ने बधाई दी

चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया पैदल गस्त

 चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया  पैदल गस्त

चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों ने नगर सहित क्षेत्रो में किया  पैदल गस्त

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर अर्द्धसैनिक बल सीआई एस एफ की कम्पनी ने रुद्रपुर सर्किल के अन्तर्गत थाना रुद्रपुर एकौना मदनपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्षो के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया क्षेत्राधिकार अंशुमान श्रीवास्तव ने बुधवार को रुद्रपुर मैं थाना प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय मय पुलिस के साथ रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रुद्रपुर, अधरंगी, बेलकुण्डा, लक्ष्मीपुर, लक्ष्मीपुर टढ़वा टोला, रामलक्षन, करिहवा, लुअठई, लुअठई खोरमा, पचमा व भैंसहीं में भ्रमण करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया

थाना मदनपुर में प्रभारी निरीक्षक  रामाज्ञा सिंह व अर्द्धसैनिक वल



 थाना मदनपुर में प्रभारी निरीक्षक  रामाज्ञा सिंह व अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने मदनपुर क्षेत्रान्तर्गत कदमही, सोनकर बस्ती, खटिका टोला, पक्कड़  चौराहा, कोटिया मोहल्ला, गोला बनकट, पुर्वा मोहल्ला हाजीनगर, शेखटोला, अम्बेडकर नगर, केवटलिया, समोगर मोहरा, बराव, बहसुआ, महेन, नेतवार, गनियारी फरीदपुर, पहाड़पुर और देवपुर जयराम भ्रमण करते हुए सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया।

 थाना एकौना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व अर्द्धसैनिक वल

 थाना एकौना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व अर्द्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम द्वारा थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत नरायनपुर सरांव खुर्द व पचलड़ी में पैदल गस्त किया गया।

भेड़ी पंचायत कार्यालय से चोरों ने उड़ाया इनवर्टर बैटरी व कंप्यूटर सेट

 भेड़ी पंचायत कार्यालय से चोरों ने उड़ाया इनवर्टर बैटरी व कंप्यूटर सेट

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के में ग्राम भेड़ी स्थित अस्थाई पंचायत भवन में मंगलवार को अज्ञात चोरों ने  पंचायत कार्यालय का ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया

पंचायत सहायक में एकौना थाने में तहरीर देखा अज्ञात के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज

पंचायत सहायक पद कार्यरत भेड़ी निवासी दीपक कुमार पुत्र लौहर प्रसाद ने एकौना थाना में दिए गए तहरीर में कहा कि बुधवार को जब हम कार्यालय खोलने गए तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा है और उसमें रखा इनवर्टर बैट्री कंप्यूटर प्रिंटर डीवीडी आदि सामान गायब है पुलिस ने दीपक के तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध 457 380 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

मुजफ्फरनगर की नई मंडी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर की नई मंडी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मनोज रूंगटा

भागवत कथा भगवान से मिलाने का मुख्य साधन गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज

108 महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा

रुद्रपुर देवरिया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ नई मंडी मुजफ्फरनगर की संकीर्ण भवन में प्रारंभ हुआ 

पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज के सानिध्य में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

कथा से पूर्व कथावाचक पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज के सानिध्य में 108 सुहागिन महिलाओ ने सर पर कलश धारण कर शिव मंदिर से बैंड बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए नई मंडी गौ शाला पहुंच कर गऊ और गोपाल का पूजन किया तत्पश्चात सभी श्रद्धालु बैंड बाजे के धुन पर नाचते झूमते कथा स्थल पहुंचे

 श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ मुख्य यजमान मोहन मित्तल व ममता मित्तल अंकित मित्तल आरती मित्तल सपत्नीक भागवत जी के व्यास पीठ से हुआ

 गंगोत्री मृदुल जी महाराज ने कहा कि चैत्र मास भगवान श्री कृष्ण को अत्यधिक प्रिय है चैत्र महीने में भागवत कथा श्रवण करने व तुलसी पूजन करने से अनन्त गुना फल मिलता है भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है 

भव सागर से पार करने के लिए भागवत उठा के नाव समान है व्यास जी ने बताया कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तब हमे भागवत कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होता है इस कथा को श्रवण करने से हमारे पितरों को मुक्ति मिलती है कथा श्रवण मे मुख्य यजमान मोहन मित्तल व ममता मित्तल अंकित मित्तल आरती मित्तल अर्णव मित्तल संजय मित्तल गीता मित्तल  प्रगति कुमार सीए रश्मि गुप्ता रमेश गोस्वामी प्रमोद गुप्ता पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

नशीली पदार्थ के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 नशीली पदार्थ के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा

चेकिंग के दौरान युवक के पास से 424 ग्राम चरस हुआ बरामद

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर चुनाव व क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान रुद्रपुर पुलिस ने सेमरौना पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से 424 ग्राम चरस बरामद हुआ जहां पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

पुलिस ने युवक को  धारा 392,411,323 भादंवि 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया

मंगलवार थाना प्रभारी रतन कुमार पाण्डेय टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय उ.निअसगर अली सुमित कुमार राय अपने हमराही का .प्रदीप कुमार अंकित कुमार के साथ क्षेत्र मे अपराध के रोक थाम हेतू भ्रमणशील थे कि सेमरौना पुल के नीचे बथुआ रीवर फ्रंट के पास एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने दोड़ा कर  पकड़ लिया जिसके पास से तलासी के दौरान 424 ग्राम चरस बरामद किया उसने अपना नाम विशाल सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी  चौहट्टा वार्ड रुद्रपुर बताया गया 

इस युवक पर इसके पूर्व रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा है दर्ज

बताते चले की 3 साल पूर्व इस युवक पर लूट का मुकदमा है दर्ज

पुलिस ने युवक को  धारा 392,411,323 भादंवि 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया

मंगलवार, 26 मार्च 2024

होली के दिन हुयी मारपीट ने पुलिस ने लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का शांति भंग में किया चालान

 होली के दिन हुयी मारपीट ने पुलिस ने लगभग एक दर्जन व्यक्तियों का शांति भंग में किया चालान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर होली के दिन हुयी कहा सुनी के दौरान मारपीट में पुलिस ने लगभग एक दर्जन लोगों का शांति भंग में चालान किया जानकारी के अनुसार ग्राम लअठई  में कुत्ता काटने को लेकर दो परिवार आपस में मारपीट कर लिए वही ग्राम पिपरा में तथा सीहोर चक में भी कहा सुनी को लेकर मारपीट हुई जहां पुलिस ने उक्त गांव के लगभग एक दर्जन व्यक्तियों को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया

पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण कर होली के त्यौहार का लिया जायजा

 पुलिस अधीक्षक ने नगर भ्रमण कर होली के त्यौहार का लिया जायजा

मनोज रूंगटा

एस पी ने सुरक्षा को लेकर  सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया होली के त्यौहार के मद्देनजर रुद्रपुर नगर में मंगलवार को मनायी गई होली के त्यौहार का जायजा पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दोपहर नगर भ्रमण कर लिया जहां पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो को  को आवश्यक निर्देश दिया

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मंगलवार के दोपहर दूगधेश्वर नाथ मंदिर खजुहा चौराहा इमामबाड़ा बस स्टेशन आदि जगह पर क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ नगर भ्रमण करते हुए त्यौहार में सतर्कता बरतने का निर्देश

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...