बुधवार, 24 जुलाई 2024

पूर्व विधायक के शिकायत पर अधिकारियों ने की उसरा स्थित फॉर एवर डिस्टलरी की जांच

 मनोज रूंगटा

शराब फैक्ट्री से निकली राख प्रदूषण युक्त पानी व मजदूरो के हक को लेकर पूर्व विधायक ने शिकायत के साथ किया था धरना प्रदर्शन

फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री की जाँच कर जा रहे अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री द्वारा फैक्ट्री से निकली राख गंदा पानी व मजदूरों के हक सहित ग्रामीणों के जुड़ी जनहित समस्या को लेकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को लेबर कमिश्नर कानपुर उपश्रमायुक्त गोरखपुर सहश्रमायुक्त देवरिया उसरा के शराब फैक्टरी पहुंचे जहां लगभग चार से पांच घंटे की गई शिकायत पर गहन पूर्वक जांच की 

इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ सिंह खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी शब्बीर अहमद अजीत सिंह वासुदेव मुक्तिनाथ सुरेंद्र सहित दर्जनो ग्रामीण उसरा फैक्ट्री के बाहर खड़े रहे

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

पुलिस मुठभेड़ में गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के  उजरी भरौली निवासी गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित अभियुक्त नितेश ऊर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव  को एसओजी व थाना लार पुलिस द्वारा चनुकी से सहजोर रोड पर भटवा तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद पिस्टल व मोटरसायकिल बरामद हुई है। जिसके बायें पैर में गोली लगी है जिसको पुलिस देवरिया सदर ले आई जहां उसका इलाज चल रहा है

वांछित अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमा है पंजीकृत 

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस के मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अभियुक्त के विरूद्ध सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-282/24 धारा-2(B) (1) व 2 (B) (2)/ 3 गैंगस्टर साहित  जनपद के अन्य थानाओ लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त का इलाज देवरिया सदर में चल रहा है

जिलाधिकारी ने किया पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

 डी एम ने वैठक मे अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी अभियंता से मागाँ स्पष्टीकरण

मनोज रूंगटा

रामपुर दुबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर में 50 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य की धीमी पर जताई नाराजगी ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने का दिया निर्देश

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया

बैठक के दौरान डीएम ने विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम रामपुर दुबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर में 50 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के विषय में जानकारी मांगी जिस पर पर्यटन सूचनाधिकारी प्राण रंजन ने बताया कि उक्त परियोजना कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्माणाधीन है। मौके पर लंबे समय से काम रुका हुआ है। इस पर डीएम ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने तथा बैठक में यूपीसीएलडीएफ की ओर से किसी प्रतिनिधि के मौजूद न होने पर अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया

273 लाख रुपए की लागत से पर्यटन कार्यालय भवन का निर्माण, 125 लाख रुपए की लागत से मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में सुंदरीकरण कार्य.रामपुर कारखाना के कुशहरी में 290 लाख रुपए की लागत से घाट का निर्माणरु रुद्रपुर में 71 लाख रुपये की लागत से मां दुर्गा देवी मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य की समीक्षा की

 पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्यटन विभाग द्वारा चार नई परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिनमें जनपद देवरिया में 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से पर्यटन कार्यालय भवन का निर्माण, एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से मझौली राज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर में सुंदरीकरण कार्य, रामपुर कारखाना के कुशहरी में 2 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से एक सुव्यवस्थित घाट का निर्माण तथा रुद्रपुर में 71 लाख रुपये की लागत से मां दुर्गा देवी मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य शामिल है। इन सभी परियोजनाओं की निविदा का कार्य पूर्ण हो चुका है और अनुबंध का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं का समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया

 बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी सतीश श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


सोमवार, 22 जुलाई 2024

रा.से.यो ने किया वृक्षारोपण

 

रुद्रपुर,देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान  में " एक वृक्ष मां के नाम" पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने स्वयं सेवकों के साथ वृक्षारोपण किया ,

प्रो पाण्डेय ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिजनों के सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए,

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुधीर दीक्षित, डॉ देवेंद्र चौहान,चीफ प्राक्टर डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा एवम कई स्वयं सेवक उपस्थित थे

संपूर्ण समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में पांच का हुआ निस्तारण

 

रुद्रपुर देवरिया जिला मुख्यालय द्वारा जारी रोस्टर में शनिवार को वृक्षारोपण के उपरांत समाधान दिवस न होने पर सोमवार को समाधान दिवस मनाया गया जहां रुद्रपुर तहसील सभागार भवन में मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के पांच प्रार्थना पत्रो का निस्तारण हुआ मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी ने कहा कि सरकार के मनसा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है जहां पड़े प्रार्थना पत्र का पुलिस व प्रशासन के सहयोग से निस्तारण करावे इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में पांच प्रार्थना पत्र राजस्व का निस्तारण कर दिया गया 

संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल आदि संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

डीएम दिव्या मित्तल ने प्रथम सोमवार को भगवान शिव को टेका मत्था किया पूजन अर्चन

 

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन मास के प्रथम दिन जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल में मेले परिसर का निरीक्षण किया प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी इसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेक पूजन अर्चन किया

डी एम ने मेले का किया निरीक्षण व्यवस्था से दिखी संतुष्ट

सावन के प्रथम सोमवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कांवरिया क् श्रद्धालुओं की हजारो की भीड़ उमड़ी थी जहां पर प्रातः से ही कांवरिया व श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक किया मेले की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह चाक चौवन्द थी जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने बरहज में आयोजित तहसील दिवस के बाद अपराह्न 3:00 बजे रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची और मेले का निरीक्षण कर वहां पर हुई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी उसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेका 

डी एम से आदित्य पाण्डे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय वनवाने रखा  प्रस्ताव रखा

विष्णु धाम के पुजारी आदित्य पांडे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव रखा जहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने जमीन उपलब्ध होने पर शौचालय बनाने की बात कही

 निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ई ओ नितेश गौरव नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डिल आदि कर्मचारी उपस्थित थे

रविवार, 21 जुलाई 2024

ससुराल आए युवक की अज्ञात वदमाशो ने गला रेत की हत्या

 मनोज रूंगटा

अपने साले के लड़के की शादी मे शामिल होने आए थे ससुराल

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में रविवार की रात्रि ससुराल आये एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत  हत्या कर दी हत्या का कारण जमीनी रंजीश बताया जा रहा है 

सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर व रुद्रपुर पुलिस के साथ पहुंचकर शव  को लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया और घटना की छानबीन कर रही है

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी अच्छे लाल पासवान अपने ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में चिखुरी पासवान के घर 12 जुलाई को अपने साले की लड़के की शादी में परिवार बच्चों सहित शामिल होने आए थे तब से वह ससुराल में ही थे जहा दो दिन के लिए अपने ननिहाल करमेल भी गए थे

       हत्या से गांव में मचा कोहराम

बताया जाता है कि रविवार के रात्री करीत आठ वजे ससुराल से टंडवा से दवा लेने चौराहे की तरफ गए जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारीदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी सूचना मिलती ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाते हुए घटना की छानबीन कर रही है

घटना के पीछे जमीनी रजिश बताई जाती है

आज हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक  तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा टूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन के प्रथम दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी जहां हर-हर महादेव से शिवालय गूंज उठेगा वहीं हजारों कांवरिया श्रद्धालु कांवर में जल भरकर बाबा का जलाभिषेक

मंदिर सज कर तैयार सावन के प्रथम सोमवार को कांवरियों व श्रद्धालुओं के लगेगी भीड़

वताते चले  कि बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर की विशेष महत्व है जहां सावन, मलमास ,शिवरात्रि पर  लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है जिसको लेकर जिला से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी लगे रहते हैं जहां आज सावन के प्रथम सोमवार पर मेले में लगने वाली भीड़ को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं
ब्रह्म बेला में 3:30 बजे आरती पूजन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनाथ मंदिर का खुलेगा कपाट
 सोमवार को ब्रह्म मेला के मुहूर्त में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पुजारी द्वारा पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनाथ व जलाभिषेक हेतु कपाट खोल दिया जाएगा

 मेलो को लेकर नगर पंचायत  साफ सफाई तथा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्लैद है मेले में छोटी बड़ी दुकानें सज गई है

मेले की तैयारी को लेकर एसपी ने किया निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्रावण मास में आज से रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कांवरिया व श्रद्धालुओं के लगने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेला परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया संकल्प शर्मा ने मेले के बाबत पार्किंग सीसीटीवी कैमरा गर्भ गृह  श्रद्धालुओं के जाने के लिए रास्ता तथा उनके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ड्यूटी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की 
श्रद्धालुओं के रास्ता को सुगम बनाने के लिए दक्षिण गेट की तरफ हुआ पीचिग

श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए प्रशासन द्वारा विश्वकर्मा मंदिर से दक्षिणी गेट के तरफ जाने वाले रास्ता को पिचिंग करते हुए वैरिर्केटिंग पूर्ण कर दी गई ताकि सोमवार को लगने वाली भीड़ में किसी श्रद्धालुओं को दिक्कत न ह
देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ने किया मेले स्थल का निरीक्षण

रविवार के देर शाम अपर पुलिस दीपेंद्र चौधरी ने थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेले परिसर का निरीक्षण किया जहां आधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव उपस्थित
 निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव भी उपस्थित थे उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए आरो का शुद्ध पेयजल शौचालय के लिए मोबाइल शौचालय तथा मेले की सफाई की व्यवस्था के लिए सफाई नायकों की ड्यूटी लगा दी गई है

शनिवार, 20 जुलाई 2024

विधायक में किसानों को बीज वितरण कर मोटे अनाज के प्रति किया जागरूक

 

रूद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के सभागार में कृषि विभाग रुद्रपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  जय प्रकाश निषाद द्वारा किसानो मे अरहर, मूंग,मडुआ,,बाजरा, आदि का बीज किसानों के बीज वितरित किया गया। 

विधायक निषाद ने अरहर, मूंग उड़द बोकर दलहन और मडुआ, सावा, कोदो,त।गून की बुआई पर जोर दिया जिसके लिए किसानों को समय-समय पर बीज उपलब्ध  कराया जा रहा है

उप कृषि निदेशक  सुभाष मौर्य ने बढ़ते हुए हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर रोगों के लोगों के लिए मोटा अनाज ज्यादा खाए जिसमे फाइबर, प्रोटीन,, जिंक, कैल्शियम,आयरन, फोलिक एसिड आदि मौजूद होता है इन्हे भोजन में शामिल करना बड़ा लाभकारी होता है

कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, शिवनाथ, नरेंद्र निषाद , प्रभाकर पाण्डेय, रामप्रीत,कमलेश, सुरेंद्र,अशोक, संबोध तिवारी, सुनीता देवी, लाल साहब राव, ओम प्रकाश, महेश मणि, संगम धर दिवेदी, दिनेश पाण्डेय, राम सुधारे पासवान, प्रमोद इंचार्ज अभिषेक तिवारी, उमेश चंद, सम्मीउल्लाह अंसारी, सलाहकार दिग्विजैनाथ सिंह, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह व संचालन बीटीएम वीरेन्द्र पाण्डेय ने आए किसानों वह आगन्तुको  का आभार प्रकट किया किया।

सावन मास के मेले को लेकर एडीएम व न. पं. ने मेले परिसर का लिया जायजा

रुद्रपुर देवरिया सावन मास में रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल दुग्घेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार को लगने वाले मेले को लेकर अपर जिलाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मेले परिसर का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया 

शनिवार को अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए सुगम व्यवस्था व वाहन  के लिए पार्किंग  आदि  का जायजा लेते हुए एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे विष्णु धाम के पुजारी अचार्य आदित्य पांडे ए ऑडियो उपस्थित थे

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मेले का लिया जाएगा दिया आवश्यक निर्देश

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने अपने सभासदो  व कर्मचारियों के साथ शनिवार को 22 जुलाई से सावन मास में लगने वाले मेले को लेकर मेले परिसर का जायजा लिया गर्भ गृह  से लेकर मेले परिसर तक की साफ सफाई तथा बिजली व्यवस्था आदि करने का आवश्यक निर्देश दिया

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए आरो का शुद्ध पानी शौचालय के लिए मोबाइल बैंन तथा मंदिर की सजावट श्रद्धालुओं के लिए रास्ते पर लाइट की व्यवस्था मंदिर परिसर  मे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार के असुविधा न हो

इस दौरान मंदिर के महंत विजय शंकर सिंह उर्फ पप्पू मुन्ना साइ पीडब्लू के जे ई पांचू चौहान सभासद अंकित मणि त्रिपाठी जय रतन चौरसिया मुकेश विश्वकर्मा भीम सोनकर सज्जाद अली रामप्रवेश भारती लिपिक विनोद शुक्ला वृजेश शर्मा अनूप तिवारी विनोद विश्वकर्मा आदि लोग थे

बैंक ऑफ बड़ौदा के 117 वें स्थापना दिवस पर हुआ पौधारोपण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

रुद्रपुर देवरिया अग्रणी वैको मे एक  बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य मे बैंक के कर्मचारियों ने मां के नाम एक पेड़ लगाकर पौधारोपण किया

रुद्रपुर के आदर्श चौराहा स्थित वैक आफ वडौदा के प्रवन्धक ने अपने कर्मचारियों के साथ बैंक को गुब्बारों से सजाकर स्थापना दिवस मनाते हुए लोगों में मिठाइयां बांटी इस दौरान बैंक के फ्रेंचाइजी सहित कर्मचारी उपस्थित थे

सलेमपुर शाखा के प्रबंधक तान्या जैन ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा अर्थ ग्रीन ड्राइव के तहत प्राथमिक विद्यालय में किया पौधारोपण

 सलेमपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के प्रबंधन ने  बैंक ऑफ़ बड़ौदा अर्थ ग्रीन ड्राइव के तहत प्राथमिक विद्यालय नवलपुर में शाखा प्रबंधक तान्या जैन ने पौधारोपण किया तथा लड़कियों को मासिक धर्म में बरतने वाली  सावधानियां व सफाई के नियम को बताया और लड़कियों में सेनेटरी नैपकिन बांटे और प्राथमिक स्कूल में पंखे भी लगवाए।

स्थापना दिवस  के अवसर पर अरुण कुमार राव अधिवक्ता, आशीष कुमार, विकास कुमार, चंदन, अरविंद, अमित व अजीत यादव सहित समस्त स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे

एक पौधा मां के नाम अभियान मे पौधारोपण हुआ चहूओर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत आज चहूओर  मां के नाम पर पौधारोपण हुआ

रामचक स्थित अमृतसरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया पधारोपण

रुद्रपुर विकासखंड के रामचक स्थित अमृत सरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कर शुभारंभ किया इनके साथ कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ए डी ओ पंचायत अंबिकराम सहित विकासखंड के कर्मचारी उपस्थित थे 

पौधारोपण के उपरांत डा रतनपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधे का महत्व हर व्यक्ति समझ चुका है वढ़ते तापमान व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधा लगाने और उसे सुरक्षित कर वडा करने का भाव आम आदमी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है जहां सरकार की एक पहल पौधारोपण  एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है जो सदैव मां का जीवन अपने बच्चों परिवार के लिए समर्पित रहेगा वैसे ही हर पौधे एक पौधे का जीवन लोगों को आक्सीजन व छाया देने के साथ पर्यावरण का संतुलित  बनाते हुए वसुंधरा को स्वच्छ एवं जैव विविधता से परिपूरित करने के लिए समर्पित होगा

आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देखकर किया सम्मानित

कृष्णकांत राय ने कहा कि पौधों की बड़ी श्रृंखला जब वृक्ष का स्वरूप लेती है तब उनके द्वारा उत्पादित फल का सेवन बड़ी मात्रा में पक्षी भी करते हैं जो विभिन्न स्थानों पर पौधे के वीज विखेरते  हैं वही बीज वर्षा काल में नव अंकूर पौधों के रूप में जब पल्लवित होते हैं तो उनकी आभा देखते ही बनती है और यही हमारा इकोसिस्टम भी होता है जो की अनवरत चलता है किंतु आधुनिक युग में यह पर्यावरण इकोसिस्टम तेजी से बाधित हुआ है जिसे फिर सहेजने  के लिए सबसे बड़ा साधक प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें

कार्यक्रम के दौरान आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक्षा चिन्ह देकर सम्मानित किया

पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने ग्राम ईशरपुरा में किया पौधारोपण

ग्राम ईश्वरपुरा में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा पौधारोपण किया गया उन्होंने कहा कि मां के नाम एक पेड़ लगाना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनी कम है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है जो हमें ऑक्सीजन के साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाती है
रुद्रपुर थाना प्रभारी व टीम ने फायर स्टेशन कार्यालय पर किया पौधारोपण उसे सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

 रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी रतन पांडे व उनकी टीम द्वारा फायर स्टेशन के कार्यालय में मां के नाम आम पीपल नीम करंच कचनार आदि का पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

गाव गाव जाकर महिलाओं को जागरूक करना मेरा लक्ष्य रेनू

 मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति महिलाओं व बालिकाओं में सशक्त बनाने के लिए नई पहल शुरू डा राव


रूद्रपुर देवरिया महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मे  मिशन शक्ति अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा उपास्थित एएनएम, आशा को सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गयी साइकोलॉजिस्ट मीनू जायसवाल ने महिलाओं को कानूनी अधिकार व हक के बारे में जानकारी देने के साथ  कि महिलाएं किस तरह खुद को सुरक्षित रख सकती उसकी जानकारी दी और कहा महिलाए “महिला हेल्प डेस्क” की सहायता ले खुद को सुरक्षित रख सकती हैं

स्वास्थ चिकित्साधिकारी  डा० सतेंद्र कुमार राव ने बताया कीमिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के प्रति महिलाओं व बालिकाओं में सशक्त बनाने के लिए नई पहल की गई है। इसके तहत महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशील होने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी या उत्पीड़न होने पर वह अपने हक का इस्तेमाल कर सकें।

 स्वास्थ्य शिक्षा अघिकारी विकास कुमार महिलाओं को बताया कि हेल्प डेस्क पर कोई भी महिला, बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। यहां महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहती हैं, ताकि वह सहज तरीके से अपनी समस्या बता सकें। इसके अलावा महिलाओं को 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्डलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। 

 इस दौरान मानसिक विभाग से वर्षा सिंह, डा० अर्चना शाही, डा सुशील मल,नीतू, सुशील कुमार पांडेय, वीरेंद्र सन्याल,एएनएम सुनीता देवी, राजकुमारी, सुनीता यादव, प्रीतिलता सिंह, अंजू सिंह सहित सभी आशा मौजूद थी

अज्ञात युवक का मझने नाला मे मिला शव

 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी  के अंतर्गत शिवपुरी भरटोली स्थित मझने नाला इटावा घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति पानी में से मृत हालत में बाहर निकाला गया जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष एकहरा बदन गेहुआ रंग काला रंग का दाढ़ी व बाल, पहनावा जींस पैंट रंग गहरा भूरा सफेद प्रिंटेड शर्ट मटमइल रंग का पहना हुआ वताया जाता है

थाना प्रभारी रतन पाण्डेय ने वताया कि  जिस किसी को इस संबंध में अज्ञात व्यक्त के वारे मे  जानकारी हो तो  रूद्रपुर कोतवाली के सी यू जी  न. 9454403231पर संपर्क कर जानकारी दे

पौधा रोपण कागज मे नही जमीन पर वास्तविक रूप में होनी चाहिए डी एम दिव्या मित्तल

 मनोज रूंगटा

  एक पौधा माँ के नाम 31 लाख पौधों का होगा रोपण

रूद्रपुर देवरिया शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम पौधारोपड़ अभियान को लेकर शासन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी  सभागार में जिला पौधा रोपण समिति की बैठक  हुई। बैठक में  वृहद पाैधारोपण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की गई जिससे जनपद में कुल 31 लाख  पौधेरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है 

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश


जनपद के नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि पौधारोपण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाये। जितनी अधिक जन भागीदारी होगी पौधों के सुरक्षित रहने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। 

उन्होने कहा पौधारोपण अभियान के दौरान लगाये गये शतप्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग हरीतिमा एप पर अवश्य की जाये।  पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिये पौधों के संरक्षण और देखभाल पर भी पूरा ध्यान दिया जाये, तथा जानवरों से भी नष्ट होने से बचाये जाये  तभी वृक्षारोपण का उद्देश्य पूरा हो सके। 

उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए अपील की प्रत्येक जनपदवासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में  लापरवाही करने वाले अधिकारी पर होगी  कार्यवाही 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण की कार्य हो वृक्षारोपण करते हुए उसकी जियो टैगिंग करने तथा हरीतिमा अमृत वन मोबाइल ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया।  जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही जाएगी। 

 एनएसएस, रोटरी क्लब, एनसीसी, एफपीओ तथा स्वंय सहायता समूह द्वारा लगाये जाने वाले वृक्षों की करेगे मॉनीटरिंग

डी एम ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए तथा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ थीम पर रोपित किये जाने वाले पौधों को अभियान के रूप में चलाने हेतु जनपद के युवा वर्गो का विशेष तौर पर सहयोग लिया जाए। स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण जन अभियान-2024 में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करें।  

पौधारोपण जमीन पर वास्तविक रूप में हो सिर्फ कागज मे नही

डी एम ने कहा पौधारोपण सिर्फ रस्म अदायगी भर न रहे। बल्कि जिले के हरित क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप वृद्धि दिखनी भी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि पौधारोपण जमीन पर वास्तविक रूप में होना चाहिए न कि सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित रहे।

जनपद मे 31लारव पौधारोपड़ का लक्ष्य डी एफ ओ

डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि  एक ही दिन में जनपद के लक्ष्य के रूप में निर्धारित समस्त 31 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा जिसके लिए विभागों को लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है। पौधों का शतप्रतिशत उठान भी हो गया है।

उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत बैकुंठपुर  मुक्तिधाम 05 हेक्टेयर में 8000 पौधरोपण किया जाएगा।कुशहरी में 10 हेक्टेयर में 6250, माधोपुर 05 में हेक्टेयर में 3125, सेमरी 06 में हेक्टेयर में 3750, देईडीहा से सिसई तक 05 हेक्टेयर में 3125 पौधरोपण,  नवापुर से सिसई तक 05 हेक्टेयर में 3125 पौधरोपण किया जाएगा। 

बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, डीएचओ राम सिंह यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे


गुरुवार, 18 जुलाई 2024

दो साल से आश्वासन की घुट्टी पी रहे हैं पिड़रा पुल के एप्रोच को लेकर वहां की जनता

 मनोज रूंगटा

दो जनपद को जोड़ने के साथ 52 गांव की जनता का होता है आवागमन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कछार बाढ़ ग्रस्त इलाका है जहां प्रतिवर्ष यहां के लोग आग पानी से जुझते हैं रुद्रपुर करहकोल मार्ग स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच को लेकर जनता मे दहशत बना रहता है जहां दो वर्ष से अधिकारी से लेकर नेता दौरा कर जनता को आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं पुल का एप्रोच भगवान भरोसे है

मालूम हो की सन 2022 में गोर्रा नदी के बढ़ते जल स्तर से पिडरा पुल का एप्रोच लगभग आधा कट चुका था जहां निवर्तमान जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आनन  फानन में मिट्टी व झांग पात डालकर एप्रोच को बचाया था किसी होनी को लेकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन उस रास्ते पर बंद कर दिया गया था

25 सितंबर 2022 से नेता से लेकर अधिकारी का हो रहा है दौरा

आपको बताते चले कि यह पुल दो जनपद को जोड़ने  के साथ सैकडो गांव के लोगों का आवागमन है जहां आज दो साल बीतने को हो गए परंतु अब तक वोल्डर की पिचिंग नहीं हो पाई पानी का जलस्तर बढ़ने पर नेता से लेकर अधिकारी तक दौरा कर कार्रवाई करने कराने की बात होती है परंतु एप्रोच आज तस का  पड़ा है कोई ठोस उपाय न कर मिट्टी के बोरियों से कटान को रोकने की कोशिश की जा रही है

डीएम ने निरीक्षण कर लगाई थी फटकार कहा  आवागमन बंद होगा तो होगी कार्रवाई

देवरिया जनपद का चार्ज लेते ही नवागत डी एम दिव्या मित्तल ने प्रथम दौरा रुद्रपुर कछार क्षेत्र के ततबधों का किया जहां पिड़रा पुल पहुंचकर एप्रोच पर हो रहे कटान को देखते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि आवागमन बंद होगा तो जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई

 उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिंचाई विभाग  व पी डब्लू मिलकर दोबारा एस्टीमेट बनाकर भेजें मैं परसू करूंगी

बाबा दुग्धेश्वर नाथ की कृपा से मार्ग दुर्घटना में डीएम देवरिया का परिवार बाल बाल बचा

 मनोज रूंगटा


एयरबैग खुलने से घरवालो की बची जान लखनऊ से आ रहा था परिवार

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में आई नवागत डी एम दिव्या मित्तल का निजी कार लखनऊ के बाराबंकी में दुर्घटना हो गई जिसमें कार का एयर बैग खुलने से डीएम का परिवार बाल-बाल बच गया वहीं दूसरी कार में सवार युवक  घायल हो गया जहां मौके पर बाराबंकी के एस डीए म और क्षेत्रीधिकारी पहुंचकर डीएम के परिवार को दूसरी कार से देवरिया भिजवाने के साथ घायल को अस्पताल भेजवाया

दो दिन पूर्व डी.एम दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का रुद्रपुर आगमन पर किया था जलाभिषेक


बताते चले की इस दिव्या मित्तल जहां भी जिलाधिकारी रही वहां गरीबों की मदद कर करती थी रविवार को देवरिया का डीएम बनाया गया जहां मंगलवार को रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जहां आज बाबा की कृपा से उनका परिवार स कुशल बच गया

जानकारी के अनुसार आई ए एस दिव्या मित्तल का परिवार लखनऊ से देवरिया आ रहा था कि बाराबंकी के समीप एक कार से टकरा गई जहां कार का एयर बैग खुलने से परिवार की जान बच गई सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया

अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार युवक की हुई मौत

सुचना मिलते ही पत्नी हुई बेहोश  घर में मचा कोहराम

  मृतक के तीन पुत्री व दो पुत्र एक पुत्री की हुई थी शादी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर परसौना के समीप एक अज्ञात वाहन के ठोकर से स्कूटी सवार  की मौत हो गयी जहां सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी 

रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर ग्राम परसौना के समीप हुई घटना

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पिड़री निवासी राम भागवत निषाद उम्र 40 वर्ष स्वर्गीय खदेरू किसी कार्य से अपनी स्कूटी से रुद्रपुर आए थे जहां वह कार्य समाप्ति के बाद अपने घर जा रही थे कि रुद्रपुर की रूद्रपुर पिड़रा मार्ग पर परसोना के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए 

सूचना मिलते ही पुलिस पहुची  घटनास्थल पर घायल को ले आयी रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टरों ने किया मृत्यु घोषित

सूचना मिलते पर रूद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई बलराम सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे जहां  घायल भागवत को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया राम भागवत की मौत की सूचना घर मिलते ही परिवार में मातम छा गया 

बताया जाता है कि राम भागवत साधारण किसान थे जिनमें तीन पुत्री व दो पुत्र थे जिनमें एक पुत्री की शादी ग्राम अवस्थी  में कर चुके थे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया

बुधवार, 17 जुलाई 2024

विधायक ने तटबंधों के साथ पिड़रा पुल का किया निरीक्षण अधिकारियों पर जताई नाराजगी

 कहा - अधिकारी कर रहे हैं मनमानी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कछार क्षेत्र के तटबंधों पर तक बंधो के सुरक्षा हेतु हो रहे कार्यों का निरीक्षण बुधवार को पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने विभागीय अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ किया जहां विभाग द्वारा किए जा रहे हैं मनमानी पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को शिकायत करने की बात कही 

बुधवार को जयप्रकाश निषाद गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच पर हो रह कटान को देखा जहां एप्रोच पर हो रहा है कटान को देखते हुए विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई विधायक ने राप्ती नदी स्थित भेड़ी गांव की कटान को दिखा और अधिकारियो को हर हाल में बंधा सुरक्षित रखने का निर्देश दिया इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी के साथ भाजपा नेता रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता अनिरूद्ध चौधरी संगम द्विवेदी राजू गुप्ता आदि लोग थे

मोहर्रम पर शहर में निकाला गया ताजिया जुलूस या हुसैन या हुसैन की रही गूंज

 मनोज रूंगटा


जुलूस में भारी संख्या में हुए लोग शामिल अखाड़ो ने दिखाया हैरंगजेब कारनामे

रूद्रपुर देवरिया  मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में वुधवार को ताजिया का जुलूस निकाला। जो नगर के निर्धरित रूट  से होते हुये ताजिया जुलूस देर रात कर्बला पहुंचे।

ताजिया का जुलुस पक्का चौक  से ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में  ताजिया का जुलूस निकाला जो नगर के पक्का चौक पुन्नी साहू चौराहा बड़ी लोहसाई  होते हुए खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा वसस्टेशन थाना रोड जमुनी चौराहा होते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच  ताजिया जुलूस देर रात कर्बला जहां फतिया पढ़ ताजिया को सुपुर्दे ए खाक किया गया

 पेश इमाम ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।

 सतासी स्टेट में अपने कला का प्रदर्शन करते अखाड़ा के सदस्य

जुलुस मे अखाड़े के सदस्यों ने चौराहा थाना सहित सतासी स्टेट में हैरंगजेब कर्तव्य दिखाएं ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। 

निवही में ताजिया मिलन को आ रही ताजिदारो मे  हुई झड़प पुलिस की सूझ-वूझ से मामला हुआ शांत

मोहर्रम के दिन निवही में निकल रही ताजिया मे वार्डर से सटे गाव सिहपुर ब वोहावार की निवही मे आ रही ताजिया मिलन मे दोनो  ताजियादारो  में कहां सुनी हो गई जहां मौके पर पुलिस ने नई बाजार के पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंचे पुलिस के लोगों के समझाने पर  ताजिया वापस चली गई जिससे मामला शांत हो गया

सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस रही मुस्तैद

जुलुस के सुरक्षा की दृष्टि से एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव सहायक आयुक्त राज्य कर शैलेंद्र कुमार थाना प्रभारी रतन पांडे साहित मदनपुर मे तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित पुलिस फोर्स लगी थी

दिन भर बिजली कटने से जनता रही हलकान सप्लाई चालू होते ही तड़कने भड़कने लगे तार

ताजिया के जुलूस को लेकर कोई निर्धारित रूट व समय न होने के नाते जुलूस देर रात्री तक निकलता रहा जहां जनता दिन भर बिजली कटने से तड़पती रही जहा 11:00 बजे करीब जनता को बिजली उपलब्ध हो पाई  सप्लाई लगते हैं थाना रोड के आगे जर्जर तार टूट गया वहीं कई मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

डी.एम ने पिड़रा पुल के एप्रोच पर हो रहे कटान व गायघाट तटबंध का किया निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

पुल से आवागमन बंद हुआ तो उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी डी एम

रूद्गपुर देवरिया  नवागत  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मंगलवार को रुद्रपुर कछार स्थित तटवन्ध व पिड़रा पुल के एप्रोच पर हो रहे कटान का निरीक्षण किया जहा जनता से संवाद के वाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में पिड़रा पुल से आवागमन जारी रहना चाहिए। इस पुल का क्षेत्र की जनता के लिए विशेष महत्व है। यदि पुल से आवागमन बंद हुआ तो उत्तरदायित्व तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मंगलवार की अपराह्न 2:30 बजे गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल पहुंची। जहा नदी के बढ़ते जल स्तर से हो रहे कटान को देखा जहा नदी द्वारा पुल के एप्रोच को पहुंचाई गई क्षति के विषय में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि पुल के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी परियोजना रुड़की भेजी गई है। जिस पर डीएम ने कहा कि इस पुल का क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष महत्व है इसलिए किसी भी दशा में इस पर यातायात बंद नहीं होना चाहिए।

पिड़रा में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पिड़रा में  चौपाल का आयोजन किया गया।जहा  जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए उपायों के विषय में जानकारी दी।

ग्रामीण इस नम्वर  05568-225351, 05568-222261, 05568-223331 अथवा  टोल फ्री नंबर 1077 पर दे सुचना

 जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से चौपाल में संवाद करते हुए कहा कि  यदि ग्रामीणों को तटबंधों पर कहीं भी कोई सीपेज अथवा साही का मांद दिखे तो तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें। जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम संचालित किया जिसका नंबर 05568-225351, 05568-222261, 05568-223331 अथवा 1077 टोल फ्री नंबर है, जो 24x7 क्रियाशील है। है। पर्याप्त मात्रा में बोल्डर, मिट्टी, जिओ बैग की व्यवस्था कर ली गई है। कहीं कोई कमी मिलेगी तो तत्काल उसे सही कर दिया जाएगा।

सर्पदंश की स्थिति में इाड़ फूक न कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं।  एंटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है

 जिलाधिकारी ने कहा कि सर्पदंश की स्थिति में तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़े। सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को यदि समय से अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उसके जीवन की रक्षा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं कोटेदार लोगों को सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बाढ़ का इतिहास रखने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जिससे किसी भी आपात स्थिति में उनकी सहायता की जा सके।

गायघाट के तटबंध का किया निरीक्षण कहां बंन्धो पर नियमित पेट्रोलिंग करें

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राप्ती नदी के बाय किनारे पर स्थित गायघाट तटबंध का निरीक्षण किया जहां पाया कि  बाढ़ नियंत्रण की दृष्टि से पारगम्य आर्टिकुलटिंग मैट्रेस व जियो बैग, पीपी गैबीयन कटान रोधी परियोजना का निरीक्षण किया। 12 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना में 280 मी आर्टिकुलेटिंग मैट्रेस, व जियो बैग लगाने का कार्य तथा 25 मी अपर स्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम कटानरोधी कार्य किया गया है।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से किया संवाद हर संभव सहयोग करने के लिए किया आश्वस्त

जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद किया तथा पूर्व में आए बाढ़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।जिलाधिकारी ने घाघरा नदी पर स्थित क़ुर्ह परसिया तटबंध का भी जायजा लिया और कहा कि बाढ़ नियंत्रण से जुड़े सभी अधिकारी तटबन्धों की नियमित पेट्रोलिंग करें। पूर्व के इतिहास का भी प्रयोग करें तथा लोगों में कैपेसिटी बिल्डिंग का कार्य भी करें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम वरहजअंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार यादव चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्राधिकारी एस डी ओ सचिन अग्रवाल अंशुमन श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे

 

नवागत डी एम ने सावन के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा दिया आवश्यक

 मनोज रुगंटा

रुद्रपुर देवरिया सावन के पावन पर्व पर पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर मे दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को लेकर नवागत डी एम दिव्या मित्तल ने अपने मातहतो के साथ रुद्रपुर मंदिर परिसर पहुंचकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपने माताहतो को आवश्यक निर्देश दिया

रुद्रपुर पहुंचने पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित भगवान शिव का टेका माथा लोगों के सुख समृद्धि हेतु की कामना

डी एम ने निरीक्षण के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम के साथ भगवान शिव का दर्शन कर पूजा अर्चन किया और लोगों के सुख समृद्धि है कामना की

मंगलवार को नवागत डी एम दिव्या मित्तल दोपहर 2:00 बजे रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया आगामी  22  जुलाई को सावन पर रूद्रपुर मंदिर पर लगने वाली भीड़ को लेकर एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव से श्रद्धालुओं के दर्शनाथ हेतु व उनके सुरक्षा के लिए विचार विमर्श किया और जानकारी प्राप्त की उपस्थित लोगों ने अपने बनाए गए डायग्राम के अनुसार जानकारी पेश की जिसको डीएम ने अन्य और आवश्यक निर्देश दिया 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने नवागत डीएम का माल्यार्पण कर किया स्वागत

नवागत डीएम के रुद्रपुर नगर में आगमन पर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम माल्यार्पण एसडीएम रत्नेश तिवारी ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया

इस दौरान एसडीएम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे पी डब्लू डी एक्सियन राजेश कुमार विद्युत एक्सियन राकेश वर्मा ई ओ नितेश गौरव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

रविवार, 14 जुलाई 2024

किशोरी का शव मिला पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम

शनिवार को वैरिया फ़तेहपुर मार्ग स्थित पुल  से लगाई थी छलांग

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरिया फतेहपुर मार्ग स्थित पुल पर रविवार को फतेहपुर टोला भटौली निवासी नीतू निषाद की पुलिस ने नदी के किनारे से रविवार की सुबह शव को बरामद किया जहां पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया 

मालूम हो कि फतेहपुर टोला भटौली निवासी न नीतू निषाद पुत्री स्वर्गीय अच्छे लाल किसी कारण बस बैरिया फ़तेहपुर मार्ग स्थित पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी जहां सूचना मिले पर रुद्रपुर पुलिस ने गोताखोरों के साथ काफी खोजबीन की जहां शव बरामद नहीं हुआ जहां आज प्रातः रविवार को सुबह 7:00 बजे किशोरी का शव बरामद हुआ थाना प्रभारी रतन पांडे व हल्का के दरोगा रविंद्र सिंह यादव ने अपने हमराहियों के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...