शनिवार, 3 अगस्त 2024

चोरों ने सेंध काट कर नगद सहित जेवरात पर किया हाथ साफ

 मनोज रूंगटा

      नवंबर में तय की थी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम बेलकुंडा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चेतू गुप्ता के घर सेंध काट कर नगद सहित लाखों के जेवरात उठा ले गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी है परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दिए

बाप बेटी के लिए भाई बहन के लिए पाई पाई जोड़कर किया था इकट्ठा पैसा

जानकारी के अनुसार बेलकुंडा चोरिया टोला निवासी चेतू गुप्ता का वेटा छोटू बाहर में रहकर कमाते थे जो एक माह पूर्व अपने वहन की शादी करने के लिए घर आए थे जहां शादी की तैयारी में जेवरात व नगद रखे थे जो मकान बनवाने के लिए भी तैयारी की थी जहां शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काट कर नगदी व जेवरात उठा ले गए

पुलिस पहुंची मौके पर की छानबीन खेत में मिला टूटा बक्सा

चेतू गुप्ता के अनुसार उसे दिन भयंकर गर्मी थी जहां वह परिवार सहित छत पर सोए थे चोरों ने घर से 500 मीटर दूरी पर बक्सा ले जाकर सारा सामान निकाल लिया 

बताया जाता है कि चेतू ने अपनी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी नवंबर में तय की थी जिसके लिए सारी तैयारी की थी चेतू गुप्ता की पत्नी अशर्फी देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

जाचॅ मे कमी पाये जाने पर डी एम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश

 रामपुर कारखाना के ग्राम विशुनपुरा स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण करने में अनिमियता  का है मामला

मनोज रूंगटा

 डी एम ने कहा- निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं 

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त तेवर अखितयार करते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर रामपुर कारखाना ब्लॉक के ग्राम विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है।

डीएमके सख्त तेवर से वेइमान ठेकेदारों में मची खलबली

वताते चले कि रामपुर कारखाना के ग्राम बिशनपुरा में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ था  नवनिर्मित टाइप 2 आवास अपने निर्माण के प्रथम वर्ष में ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जहा कुछ दिन पूर्व नया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित टाइप-2 आवास का छज्जा टूटने की घटना हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग (निर्माण खंड) मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट में कमियां पाए जाने पर उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया

189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में वना था नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि 189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवास इत्यादि बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा कराया गया है

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमी मिलने पर सख्त से सख्त करवाई सुनिश्चित की जाएगा

 

सावन में दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन माह के एक माह तक चलने वाला मेला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दरमियान अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु जम रहे जहां देख शाम तक बाबा का जलाभिषेक हुआ

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही चाक चौवन्द

शुक्रवार को प्रातः 3:00 बजे से ही कांवरिया व श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक किया पुलिस श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था हेतु दक्षिण के गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश रहा जहां निकास मंदिर के गेट के बाहर रास्ते हुआ जहां अर्धरात्री से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही श्रद्धालु देर शाम तक बाबा का रुद्राभिषेक किया वहीं महिलाएं मेला में खरीददारी करती देखी गई

मेला में उचक्कों ने बच्चे के गले से कांटा लॉकेट पुलिस ने उच्चको को रंगे हाथ पकड़ा

 मनोज रुगंटा

उचक्का पहुंचा जेल थाना प्रभारी ने कहा होगी कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया सावन मास में शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बाद भी एक उचक्का ने पूजा करते समय महिला के साथ आए बालक का गले से लाकेट काट लिया महिला ने बाहर गेट पर बैठे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी को बताया है यहां पुलिस अधिकारी  ने मौके पर उपस्थित टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय को बताया जहां टाउन इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसमें उचक्का द्वारा  बालक का लॉकेट काटते हुए कैमरा में कैद हो गया जिसके आधार पर तत्काल मनोज उपाध्याय ने मेले से उचक्के को गिरफ्तार कर थाने ले उचक्का रुद्रपुर का ही निवासी बताया गया 

अपने पुत्र को लेकर दर्शन करने आयी थी रुद्रपुर बाबा दूग्धेश्वर नाथ का

देवरिया जनपद की दानोपुर निवासी सुमन देवी ने बताया कि हम अपने वालक के साथ बाबा का दर्शन करने आई थी जहां वालक और हम कपूर जला रहे थे वही उचक्का ने मौका मार कर चैन का लॉकेट निकाल लिया

एक माह में तीन बार हौली बलिया का ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत उपभोक्ता परेशान

 गुणवत्ता का नमूना एक माह में तीन बार जला ट्रांसफार्मर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र पचलड़ी के अंतर्गत ग्राम हौली बलिया के विद्युत उपभोक्ता महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर जलने से तस्त्र हैं जहां घरेलू से लेकर कमर्शियल तक के उपभोक्ता परेशान है जहां ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर आज ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो तहसील पर धरना प्रदर्शन करेंगे मालूम हो की होली बलिया में 25 के वीए का ट्रांसफार्मर लगा है जहां चार कमर्शियल उपभोक्ता सहित 50 घरेलू उपभोक्ता है जिसमें 7 जुलाई को 25 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर जल गया जहां ग्रामीणों के काफी हंगामा के बाद 13 दिन बाद ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया जो पुन 7 दिन बाद जल गया जहां ग्रामीण आर्कोषित हुए जहां विभाग में 28 जुलाई  को 25 के वी का पुनः  ट्रांसफार्मर  लगाया विभाग के कमीशन खोरी के चलते  महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर जलना सोचनीय बात है  जहां ग्रामीण काफी आक्रोश में दिखे और ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारा लगाए

सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर अहमदआज ग्रामीणों के साथ तहसील में करेंगे धरना प्रदर्शन

 सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो ग्रामिणो के साथ आज तहसील दिवस में समाधान दिवस के अवसर पर तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

गुरुवार, 1 अगस्त 2024

अधिवक्ता की हुयी निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने एस डी एम को दिया ज्ञापन

 अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने व अधिवक्ता की निर्मम हत्या मे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया हरदोई के अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के निर्मम हत्या के विरोध में और एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने के संबंध में तहसील बार संघ रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सभामणि मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रत्नेश तिवारी को दिया 

एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू हो

ज्ञापन मे कहा कि तमाम मांग के बावजूद अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं किया गया अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने  और उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की 

ज्ञापन देने वालों में आनंद शंकर मनी रमेश मणि , बृजबिहारी पांडे आनंद सिंह सत्यानंद पांडे, सत्य प्रकाश सिंह, विकास त्रिपाठी, बालेंद्रु पांडे, सत्य प्रकाश गुप्ता, शशि भूषण सिंह, जैनेंद्र शर्मा, सत्यपाल यादव पंकज शुक्ला बीके पांडे हिमांशु त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी नागेंद्र राव सौरव गुप्ता आदि अधिवक्ता थे

एस डी एम रत्नेश तिवारी को ए आर ओ का मिला अतिरिक्त प्रभार

 अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद एसडीएम ने अधिवक्ताओं के संघ की बैठक

मनोज रूंगटा

गोरखपुर कमिश्नरी के जगह रुद्रपुर तहसील में सुनवाई होगी सर्वे के फाइल की

रुद्रपुर देवरिया राजस्व परिषद के आदेश पर एसडीएम रुद्रपुर को सहायक अभिलेख अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो हफ्ते में एक दिन रुद्रपुर सर्वे की फाइल की सुनवाई करेंगे 

जनपद मे सर्वे के 23 गाँव जिसमें अधिकतम रुद्रपुर 16 बरहज 5 देवरिया सदर तहसील के दो गांव

बताते चले की देवरिया जनपद में 23 सर्वे के गांव हैं जिसमें अधिकतम रुद्रपुर 16 बरहज 5 देवरिया सदर तहसील के दो गांव हैं जहां मुवक्कील को सर्वे के फाइल में अपने सुनवाई के लिए गोरखपुर कमिश्नरी जाना पड़ता था पहले मुवकिल क सुविधा को देखते हुए तहसील में सप्ताह में एक दिन गोरखपुर कमिश्नरी के सहायक अभिलेख अधिकारी फाइल सहित आते थे वह जो लगभग सालो से आना बंद था  सर्वे के गांव की समस्या को देखते हुए राजस्व परिषद में हर जनपद में सहायक अभिलेख अधिकारी बनाया है जिसमें देवरिया जनपद में एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ए आर ओ का अतिरिक्त चार्ज लिया 

एस डी एम ने प्रथम दिन सर्वे के फाइल  की सुनवाई

 एसडीम रत्नेश तिवारी ने गुरुवार को  सर्वे की लगभग 30 से 35 फाइल अधिवक्ताओं के माध्यम से सुनी  रत्नेश तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार अधिवक्ताओं के साथ एक सद्भावना मीटिंग रखी और सबको सहयोग देने की अपील की मीटिंग में सर्वे के नायव तहसीलदार अनिल तिवारी सहित अधिवक्ता उपस्थित थे

वटुलही निवासी सोनू की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत

 मृतक की पत्नी मायके तथा परिजन बर्थडे में गए थे सोनू घर में था अकेला

मनोज रूंगटा

मृतक के पत्नी का रो रो के बुरा हाल प्रधान प्रतिनिधि ने मौत को बिजली से करंट लगना बताया

रूद्रपुर देवरिया रामलक्षन  चौकी क्षेत्र के ग्राम बटुलही मे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति से मौत हो गई गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने करंट लगने से मौत बताया

 जानकारी के अनुसार राम लक्षन चौकी के बटुलही निवासी सोनू पुत्र मोती उम्र 35 वर्ष घर पर अकेले था परिवार के लोग कहीं रिश्तेदारी के यहां जन्मदिन मनाने के लिए गए थे सोनू की पत्नी भी मायके में रहती है पति-पत्नी में संबंध अच्छा नही वताया जाता है इसलिए  सोनू घर पर अकेला था

वताया जाता है सुबह देर तक घर मे कोई आहट न मिलने पर ग्रामीणों ने जंगले के रास्ते देखा तो सोनू बेसुद गिरा था 

ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा सोनू की मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया

 मृतक के तीन बच्चे शिवांगी उम्र 10 वर्ष शिव उम्र 7 वर्ष व सत्यम उम्र 5 वर्ष पत्नी गिरिजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है

डी एम के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज में पड़ा छापा, चार दलाल पकड़े गए

मनोज रुगंटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में निजी मुंशियों/प्राइवेट स्टाफ की जांच के लिए चलाये सघन अभियान शिव जनपद के कार्यालय में हड़कंप मच गया है जहा आज गुरुवार को इसी छापेमारी अभियान  क्रम में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी व सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

चारों पकड़े गए व्यक्ति को एसडीएम ने किया पुलिस के हवाले

संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउण्टर का औचक निरीक्षण किया गया तो वहाँ  कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति पाये गये जो ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे मरीजों से बातचीत कर रहे थे। उसी बातचीत के क्रम में मरीजों को अन्यत्र प्राइवेट अस्तपताल में ईलाज कराने हेतु बहला-फुसला रहे थे कि हम आपका प्राइवेट अस्पताल में अच्छा ईलाज करा देंगे और पैसा भी कम लगेगा। ऐसे 04 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाये गये।

अधिकारियो ने बताया कि उनको हिरास़त मे लेकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता बताने से अनाकानी करने लगे  कडाई करने पर चारो व्यक्तियों ने अपना नाम विनोद सिंह पुत्र स्व० बुद्ध सिंह  गरुडपार बडी कालोनी  भोला सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह पुरवा चौराहा, रोहित कुमार पुत्र स्व० ओमप्रकाश गौड  मेडिकल कॉलेज कैम्पस, उपवन तिवारी पुत्र स्व० दरोगा तिवारी -नामे गौरी , जनपद-देवरिया बताया

 मरीज को  बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाते थे युवक एवेज में मिलता था अच्छा कमीशन

एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया सभी आरोपी आपस में मिलकर यहाँ पर आये मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन कराने और ईलाज में मदद कराने का झाँसा देकर कम पैसे के खर्च के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज के लिए उकसाते है। फिर मरीज इन लोगों के बहकावे में आकर इनके साथ प्राइवेट अस्पताल में ईलाज हेतु चले जाते है, जिसके एवज में इन्हें कमीशन मिलता है

पकड़े गये चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में तहरीर दे दी गई है जहां सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एडीएम प्रशासन में सरकारी कार्यालयो में किया औचक निरीक्षण

 एडीएम प्रशासन गौरव  श्रीवास्तव ने डीआईओएस कार्यालय, डूडा कार्यालय तथा नियत प्राधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का तथा सीआरओ जेआर चौधरी ने उप निदेशक कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।


बुधवार, 31 जुलाई 2024

डी .एम ने देवरहा बाबा आश्रम का किया दर्शन, जनपद के मंगल के लिए की कामना

 मनोज रूंगटा

डी एम ने कहा- महर्षि देवराहा बाबा आश्रम देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया  दिव्या मित्तल ने वुधवार को मईल-भागलपुर मार्ग से महर्षि देवरहा बाबा आश्रम की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग का निरीक्षण के उपरांत  देवराहा बाबा आश्रम का दर्शन किया। उन्होंने पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी से आश्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने देवरहा बाबा आश्रम के विकास के लिए उन्हें हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा  महर्षि देवराहा बाबा आश्रम देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

डी एम ने देवरहवा बाबा आश्रम संपर्कमार्ग का निरीक्षण कर आधिकारियो को सड़क चौड़ीकरण कराने का दिया निर्देश

डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि वे लगभग 1500 मीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही एसडीएम अंगद यादव से कहा कि वे ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव के लोगों को चौड़ीकरण कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करे

 इस दौरान एसडीएम बरहज अंगद यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 *प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*

सेवानिवृत्त ओमकार पाण्डेय की सूचना विभाग ने की विदायी

 विदाई समारोह में सभी ने ओमकार पांडे के कार्यशैली की सराहना की

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  जिला सूचना कार्यालय में प्रभारी के रूप मे तैनात लोकप्रिय ओंकार पांडेय के सेवानिवृत  होने  पर वुधवार को नागरी प्रचारिणी सभा में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

ओमकार पांडे को पत्रकारों में अंग वस्त्र व वुके देकर किया सम्मानित

समारोह मे उपस्थित पत्रकार अधिकारी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त ओंकार पांडेय को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। 

ओमकार पांडे का अनुभव अनुकरणीय शांतनु श्रीवास्तव

जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने ओंकार पाण्डेय की बहुमूल्य सेवाओं की सराहना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 1989 से श्री पांडेय ने गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर एवं देवरिया में अभी तक सूचना विभाग में 35 साल अपनी सेवाएं प्रदान की। उनके अनुभवों का लाभ हमेशा मिलता रहा। शासकीय सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। 

  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने ओंकार पांडेय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

ओमकार पांडे  प्रेस व प्रशासन के बीच सेतु का काम किया पौहारी शरण राय

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि ओंकार पांडेय लंबे समय तक जनपद में प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने प्रेस तथा प्रशासन के मध्य सेतु के रूप में बखूबी अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन किया

 मंडलीय उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने शासकीय अनुभव का लाभ समाज को दें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े

 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर राव, राम प्रताप सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी, विशाल मिश्रा, मनोज शुक्ला, अंबरीश मणि,राकेश नारायण त्रिपाठी सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा, मिठाई लाल, रमापति यादव, प्रह्लाद, रामाश्रय कुशवाहा,   सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण आदि उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने किया

एम.एल.सी डा.रतनपाल सिंह ने पिड़रा के जर्जर पुल व एप्रोच के मरम्मत की प्रमुख सचिव से की मांग

पिड़रा पुल दो जनपद के जोड़ने के साथ सैकड़ो गांव के आवागमन व व्यवसाय का है मुख्य मार्ग

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पचलड़ी मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित जर्जर पिड़रा पुल व एप्रोच को लेकर विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह ने प्रमुख सचिव से 151 के अंतर्गत ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर पुल ब एप्रोच को अभिलंब ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि यह पुल दो जनपद को जोड़ता है जहां सैकड़ो गांव के लाखों लोगों का आवागमन के साथ व्यवसाय का एक प्रमुख मार्ग है

विगत दो साल से पिड़रा पुल का एप्रोच जर्जर स्थिति में

 डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा विगत दो साल से एप्रोच जर्जर स्थिति में है जहां बढ़ते जलस्तर से हो रहे  कटान को देखते हुए बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया जाता है वहीं छोटी गाड़ी जान जोखीम में डालकर जाते हैं

श्री सिंह जर्जर प्रल एवं एप्रोच को ठीक करने की मांग की

रोस्टर की कटौती के बाद स्थानीय कटौती से तस्त्र है विद्युत उपभोक्ता

ग्रामीण में 18 घंटे तहसील पर 21.30 घंटा बिजली देने का ऐलान मे कटौती समय में ही फाल्ट ठीक करने का विभागीय निर्देश

ऊपर के निर्देश को लोकल अधिकारी दिखा रहे हैं ठेंगा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा दिए गए रोस्टर के बावजूद स्थानीय स्तर पर हो रही कटौती से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त हैं जहां रोस्टर के बाद स्थानी फाल्ट को लेकर 4 से 5 घंटे तक विद्युत आपूर्ति और बाधित हो जाती है

ग्रामीण स्तर पर सुबह 6 से 9 तथा दोपहर 12 से 3 तथा  तहसील स्तर पर सुबह 7 से 8 तथा दोपहर 2.30 से 4 बजे तक कटौती होगी कटौती

 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल द्वारा प्रबंध निदेशक पूर्वांचल/ मध्यांचल/ दक्षिणांचल/ पश्चिमांचल सहित कानपुर केस्को लिखे गए पत्र के अनुसार शहर को 24 घंटे तहसील स्तर  21.30 घंटे ग्रामीण स्तर पर 18 घंटे विद्युत आपूर्ति होनी है जिसमें ग्रामीण स्तर पर सुबह 6 से 9 तथा दोपहर 12 से 3 कटौती होगी तहसील स्तर पर सुबह 7 से 8 तथा दोपहर 2.30 से 4 बजे तक कटौती होगी 

पत्र के अनुसार रोस्टर द्वारा की गयी कटौती में ही स्थानीय फाल्ट या अन्य कार्य किये जाएंगे लेकिन विभाग द्वारा सुबह से लेकर रात्रि 1:00 तक बिना समय निर्धारित बिजली कटौती होती रहती है जिससे उपभोक्ता आए दिन त्रस्त हैं

कॉलेज जा रहे 11 वीं के छात्र की चाकू से गोद हुयी हत्या *पुलिस अधीक्षक पहुंचे मेडिकल कॉलेज घटना की पर्दाफाश

मनोज रूंगटा

घटना  छात्रों के गुटों की पुरानी रंजिश बताई जाती है

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद  के भलुअनी थाना क्षेत्र के एक छात्र युवक  की  चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जब वह स्कूल से घर जा रहा था घटना  दो गुटों की रंजिश बताई जाती है

 जानकारी के अनुसार भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुड़राव निवासी आदर्श गुप्ता उम्र 18 वर्ष पुत्र राम प्रकाश गुप्ता बरहज थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र था

बुधवार की सुबह कालेज जाने के लिए उसे एक युवक घर से बुलाकर ले गया। करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि आदर्श गुप्ता को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है सुचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पहुंचे जहा घायल आदर्श को देवरिया  मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुचना मिलते पुलिस मौके पर पहुच गयी और छात्र के हत्या की जांच में जुट गई है पुलिस उस युवक का पता लगा यही है तो आर्दश को बुलाकर ले गया

 हत्या की खवर सुनकर परिजनों का रो के बुरा हाल

हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों का रोग बुरा हाल है गांव में मातम छा गया है सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स लगा दी गई है

पुलिस अधीक्षक पहुंचे मेडिकल कॉलेज हत्यारोपियो के गिरफ्तारी के लिए लगाये तीन टीम

घटना की जानकारी होने पर एसपी संकल्प शर्मा ने मेडिकल कॉलेज  पहुंचकर छात्र के परिजनों से बातचीत की।

एसपी ने कहा कि छात्र की चाकू से गोद कर हत्या हुई है परिजनो के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई की जाएगी हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी व्यापारी बन्धु की बैठक आयोजित

 मनोंज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता  में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत डी एम ने दिवंगत व्यापारी की पत्नी वंदना देवी को दिया दस लाख रुपये का चेक

 बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने स्वर्गीय सुरेश यादव, स्वामी सर्वश्री यादव ऑटो सर्विस सेंटर, सोनबरसा मोड़, सलेमपुर की पत्नी वंदना देवी को दस लाख रुपये का चेक सौंपा

उन्होने कहा यह सहायता राशि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दी गई है। राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है।

जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों से अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग से कराने का किया अनुरोध

व्यापारियों की बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के सभी व्यापारियों से  अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग में कराने का अनुरोध किया और कहा कि इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी

व्यापारियों ने इस सहायता राज के लिए मुख्यमंत्री के साथ जिला प्रशासन का किया आभार प्रकट

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने दिवंगत के पत्नी को मिली सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

बैठक में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की

 बैठक में व्यापार मंडल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं द्वारा बताया गया कि श्रम कार्यालय द्वारा जो रोस्टर लागू किया गया है, उसका अनुपालन जनपद के किसी भी नगर या उपनगर में नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया

व्यापारियों ने शहर में जर्जर लटकते तार को बदलने की उठाई मांग

व्यापारियों ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इसके लिए मेसर्स लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा रिवेंप योजना के अंतर्गत शहर में  बिजली के लटकते तार एवं जर्जर पोल को बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।  शीघ्र ही सभी तारों एवं जर्जर पोलों को सही कर लिया जाएगा। अभी तक 570 पोल का काम पूरा हो चुका है तथा रेलवे स्टेशन रोड पर कार्य हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की गति तेज करने का निर्देश दिया। 

खुले में बिक रही मीट मांस मछली को रोकने का मुद्दा उठाया

व्यापारियों ने शहर में खुले में बिक रही मीट-मांस-मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका को शहर के बाहर एकीकृत मीट मछली विक्रय केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया।  अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों का विस्थापन और उससे प्रभावित व्यापारियों का मुद्दा उठाया।

पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल जीएसटी के फायदा बताते हुए व्यापारियों से समय से रिटर्न दाखिल करने की अपील की

व्यापारी नेता एवं पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष व्यापार मंडल शक्ति गुप्ता ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारी बंधुओ से आग्रह किया कि वह अपना जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल करें। उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न करने के कई फायदे होते हैं, जिसमें रियायती लोन भी शामिल है।

 बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।

युवाओ को नशा से मुक्त कराकर राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़े प्रो.वृजेश पाण्डे

 मनोज रूंगटा

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निकली रैली को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई नशा मुक्त भारत अभियान  के

रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली नगर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए नशा मुक्ति के स्लोगन का नारा लगाते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंचा

 प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे ज्यादा युवाओ वाला देश है,जिसकी वजह से नशे के शिकार भी सबसे ज्यादा यही के युवा हैं,जरूरत है कि उन्हें नशे से मुक्त कराकर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाया जाए,

एनएसएस का ये प्रयास इसी  उद्देश्य की पूर्ति करेगा,

प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ सुधीर कुमार दीक्षित, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, लीडर,रोवर्स रेंजर्स,  चीफ प्रॉक्टर डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ बृजेश कुमार, डॉ शरद वर्मा,मीडिया प्रभारी,डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों  उपस्थिति थे

सोमवार, 29 जुलाई 2024

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का हुआ प्राण प्रतिष्ठा

 

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर के अचानक भयानक दल पुरानी बाजार रुद्रपुर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर  में शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मत्रों के बीच हुआ 

प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कलश यात्रा निकाला गया जहां महिलाओं ने सर पर कलश रखकर दुग्घेश्वर नाथ मंदिर से जल भरकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां आचर्यो द्वारा वैदिक मत्रों के बीच शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा हुआ

जिसके मुख्य आयोजक. दीपक वर्मा. निखिल गुप्ता बबलू मद्धेशिया. विकास कसौधन सभासद सुशील मद्धेशिया राधेश्याम गाँधी. अरुण बरनवाल. अनुरुद्ध सोनी. राजेश वर्मा. नारायण वर्मा.अन्य सदस्य लोग उपास्थित थे

डीएम के निर्देश पर झोला छाप डॉक्टरों पर कसा शिकंजा शिवाय डेंटल क्लिनिक सीज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में झोला छाप डॉक्टर अवैध क्लीनिक पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड पर सरकार ने शिकंजा कस दिया है जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर आज रुद्रपुर एसडीएम रत्नेश तिवारी स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र राव के साथ रुद्रपुर क्षेत्र के पचलड़ी स्थित शिवाय डेंटल क्लिनिक पहुंचे जहां  वैद्य कागजात न दिखा  पाने पर स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी ने डेंटल क्लीनिक को सीज कर दिया

अव सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई लिस्ट में दर्जनों अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी रुद्रपुर नगर व क्षेत्र में अवैध चलते हैं जहां अधिकारी हाथ न डाल के निर्देश का कोरम पूरा कर रहे हैं अगर जारी  सूची के अनुसार  जांच किया जाए तो रुद्रपुर में आधे से अधिक पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक अवैध मिलेंगे जो स्वास्थ्य विभाग के मिली भगत से चलते हैं

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी भी चलाते हैं अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटर

सुत्रो  की माने  तो  विभाग के मिली भगत से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व कर्मचारी भी अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी चलाते हैं क्या उन पर कार्रवाई संभव है

जी एस टी विभाग में चलाया पंजीयन जागरूकता अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार का आयोजन नौतन हथियागढ़, पथरदेवा में आयोजित किया गया जहा अधिकारियो  द्वारा पंजीयन तथा पंजीयन के होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को पंजीयन करने के बारे में जागरूक किया गया

कैंप लगाकर  व्यापारियों को जागरुक करते जीएसटी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

जी एस टी के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने उपस्थित व्यापारियों से पंजीयन का लाभ बताते हुए पंजीयन करने के लिए जोर दिया और कहा कि जीएसटी में पंजीयन से मृतक को मुख्यमंत्री  व्यापारी दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा 

जागरूकता अभियान में असिस्टेंट कमिश्नर शैलेंद्र बालक राम ओझा राज्य कर अधिकारी सुधीर कुमार रुद्रेश चौबे सहित व्यापारी सोनू मद्धेशिया मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता ऋषिकेश कन्हैया शर्मा अश्वनी तिवारी गौरव जयसवाल सतीश रविंद्र इंद्रासन मुंशी जितेंद्र आदि व्यापारी थे

ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के बाद भी बनी है लोग वोल्टेज की समस्या जिम्मेदार मौन

मनोज रूंगटा


एक माह पूर्व 5 एम वी ए से  क्षमता वृद्धि कर 10 एम वी ए का लगाया गया था ट्रांसफार्मर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33 /11 विद्युत उपकेंद्र पर लो वोल्टेज की समस्या व बढ़ते भार को लेकर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 5 एम वी ए की जगह 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था की जनता को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन जनता पहले से भी ज्यावे लोल्टेज की समस्या से परेशान है जिसको लेकर जिम्मेदार मौन है वहीं उपभोक्ता परेशान है

क्षमता वृद्धि के बाद पहले से भी कम वोल्टेज की आ रही है शिकायत

वताते चले कि एक माह पूर्व क्षमता वृद्धि में 10 एम वी  का ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसका बाकायदा जनप्रतिनिधी ने नारियल फोड़कर उद्घघाटन भी किया था तब से लेकर आज तक जनता को वोल्टेज से परेशान है उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे पहले 5 एम वी ए के ट्रासफार्मर  से ही इससे ज्यादा वोल्टेज मिलता था 

अवर अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर से 11000 वोल्टेज की सप्लाई दे रही है समस्या कहां से है इसका तकनीकी जांच कराया जा रहा है








कांवड़ियों पर रास्ते में फुल बरसाकर हुआ स्वागत

 मनोंज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया सावन मास के द्वितीय सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरहज के पावन तट सरयू नदी से पव़ित्र जल लाकर बाबा महिंद्रा नाथ होते हुए रुद्रपुर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जहां रास्ते में समाजसेवी ने कावड़ियो /श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर स्वागत किया 
कांवरियों का मुस्लिम समाज ने स्वागत कर दिया एकता का संदेश अवनीश यादव

ग्राम मदनपुर में मुस्लिम समाज के लोग कावरियो पर किया फुल बरसाकर स्वागत 
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में सुख  समृद्धि को लेकर बरहज के पावन तट के सरयू नदी से जल भरकर आये ग्राम मदनपुर में मुस्लिम समाज के कांवरियों का स्वागत किया 

रुद्रपुर नगर में फूल बरसाकर कांवरियों का किया स्वागत
 रुद्रपुर के सिवान भभौली पर प्रधान अमित सोनकर बस स्टेशन पर अमित सोनकर खजुहा चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि/ सपा नेता वीरेंद्र शर्मा ने अपने समर्थको के साथ कांवड़ियों का फूल बरसा कर स्वागत करते हुए जलपान कराया तक पश्चात अवनीश  यादव दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर  भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि हेतु कामना की
कावड़ यात्रा मैं मुस्लिम  समाज द्वारा कांवरियों का स्वागत गंगा जमुना की तहजीब

अवनीश यादव ने कहा की कावड़ यात्रा गंगा जमुना की तहजीब पर निकाली गई है जहां मुस्लिम समाज के लोग भी कांवड़ियों का स्वागत कर धर्म विरोधियों के मुह  पर करारा तमाचा मारा है भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा कि ईश्वर देश के अंदर मजहव और धर्म की राजनीति करने वालो  को सद्बुद्धि दे ताकि देश की एकता अखंडता ऐसे ही बरकरार रहे

शनिवार, 27 जुलाई 2024

स्वतंत्रता सेनानी स्व.बाबू रामजी सहाय को पुण्यतिथि पर याद किया गया

 

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज के संस्थापक/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पूर्व विधायक स्व.बाबू रामजी सहाय पुण्यतिथि विद्यालय परिवार द्वारा मनाई गई 

इस अवसर पर महाविद्यालय की  प्रबंधिका बीना श्रीवास्तव एवं उपप्रबंधक राजेश श्रीवास्तव ने स्व सहाय जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि स्व.बाबू जी आज हमारे बीच भले ही शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है पर संस्था के रूप में उन्होंने जो बीज बोया है आज वो पेड़ बन कर अपने ज्ञान रूपी  छाया से हम सबको अपने होने का एहसास कराते रहते हैं,संस्था के प्रत्येक सदस्य की नैतिक जिम्मेदारी है की उनके मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग करे,

प्रभारी प्राचार्य प्रो संतोष कुमार यादव ने कहा कि बाबू जी का आजादी की लड़ाई में विशेष योगदान है जिसे नई पीढ़ी को जानना चाहिए,बाबू जी कर्मयोगी थे

,

नीलगाय कूदने से मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत महिला घायल

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर बैरिया घाट के समीप शनिवार के सायं एक नीलगाय खेत से निकल कर सड़क क्रॉस करते समय मोटरसाइकिल सवार के ऊपर कुद गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पलट गया जहां मौके पर उसकी मृत्यु हो गई साथ आ रही उसकी मौसी घायल हो गई सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाते हुए घायल को अस्पताल भिजवाया

जानकारी के अनुसार राजन शर्मा पुत्र श्याम बिहारी शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी हाथ खाल घाट बिरजू टोला नई बस्ती थाना झंगहा जिला गोरखपुर देवरिया से अपने मौसी को मोटरसाइकिल से लेकर अपने घर आ रहा था कि रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर बैरिया के समीप एक नीलगाय तेजी से खेत से निकलकर रोड क्रॉस की जहां मोटरसाइकिल सवार चपेट में आ गया और अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई 


झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलेगा अभियान :डीएम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। 

एक माह तक झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलेगा अभियान एस डी एम व एम ओ आई सी को किया निर्देशित

जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला प्रशासन एक माह का विशेष अभियान चलाएगा। सभी तहसीलों के एसडीएम संबंधित एमओआईसी के साथ समन्वय स्थापित कर अपंजीकृत अस्पतालों, क्लिनिक, पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य की  मॉनिटरिंग स्वयं उनके द्वारा की जाएगी। झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं पैथोलॉजी के विरुद्ध कार्रवाई में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

एलोपैथिक डॉक्टरों से सीएमओ कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने की अपील की

डीएम ने जनपद के समस्त एलोपैथिक डॉक्टरों से सीएमओ कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। जनपद की सीमा में क्लिनिक का संचालन करने के लिए सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वह केवल पंजीकृत चिकित्सकों एवं अस्पतालों में ही ईलाज कराएं। झोलाछाप डॉक्टरों से किसी भी दशा में ईलाज न कराएं। झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।

पंजीकृति हॉस्पिटल ,क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सेंटर की सूची जारी अवैध मिलने पर होगी कार्रवाई

डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने बताया है कि इस समय जनपद में कुल 136 पंजीकृत हॉस्पिटल, 62 क्लिनिक, 57 अल्ट्रासाउंड सेंटर 54  पैथोलॉजी का पंजीकरण ही सीएमओ कार्यालय में हुआ है, जिसकी सूची जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अपंजीकृत चिकित्सालय,  पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरो की जांच हेतु ब्लॉकवार नामित अधीक्षक/ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विवरण में बताया है कि अधीक्षक प्रा०स्वा० केन्द्र मझगाँवा डा0 आकाश पांडेय, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र बरहज डा0 अजय पाल, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र पथरदेवा डा0 प्रभात रंजन, अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र पिपरादौला कदम (देसही देवरिया) डा0 शुभलाल शाह, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र गौरीबाजार डा0 बीएन गिरी, अधीक्षक प्रा०स्वा० केन्द्र बैतालपुर डा0 मनीष कुमार सिंह, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र रामपुर कारखाना डा0 विनीत कुमार सिंह, अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र रूद्रपुर डा0 सत्येंद्र कुमार राय, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र भलुअनी डा0 डा0 शंभू प्रसाद, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र भागलपुर डा0 श्याम कुमार, अधीक्षक प्रा०स्वा० केन्द्र भटनी डा0 धनंजय कुशवाहा, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र सलेमपुर डा0 अतुल कुमार,  अधीक्षक सामु०स्वा० केन्द्र लार डा0 बीपी सिंह, अधीक्षक प्रा०स्वा० केन्द्र भाटपाररानी डा0इमाम हुसैन, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र बनकटा डा0 ओम प्रकाश, अधीक्षक सामु०स्वा० केन्द्र तरकुलवां डा0 अमित कुमार, अधीक्षक प्रा०स्वा०केन्द्र महेन डा0 मूल चंद्र को जांच हेतु नामित किया गया है। 

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...