सोमवार, 16 सितंबर 2024

अज्ञात मनबढो ने संविदा कर्मी लालमैन को पीटा थाने पर दी तहरीर*

 गुस्साये संविदा कर्मियों ने मुकदमा दर्ज करने को लेकर विद्युत सप्लायी किया वाधित


रूद्रपुर  देवरिया एकौना  थाना क्षेत्र के पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र स्थित बिजली घर पर रविवार की रात्रि कुछ अज्ञात बाइक सवार मनबढो ने ड्यूटी पर कार्यरत लाइनमैन को लाठी डंडों से पीट कर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए घायल कर दिया जिसकी जानकारी होते ही संविदा कर्मी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दिया बताया जाता है कि लालमैनो सुबह से लेकर शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित कर दिया था

जानकारी के अनुसार छपरा निवासी शमी यादव पुत्र रामदेव पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी कार्यरत  है जहां रविवार की रात्रि अपने ड्यूटी पर पचलड़ी बिजली घर गया था ड्युटी के दौरान रविवार की रात्रि आधा दर्जन मोटरसाइकिल सावरा अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी पर कार्यरत संविदा कर्मी को पीटते हुए उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर भाग गए

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां सुबह गुस्साए लाइनमैनो ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की विरुद्ध तहरीर दी और सुबह से लेकर शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित कर दिया

एल टी तार की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत,एक जख्मी

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर काटा ववाल पुलिस के आश्वासन पर माने

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के छपरा खुर्द में रविवार की रात्री एल टी तार की चपेट मे आने से शिवम उम्र 12 वर्ष की मौत हो गयी वही साथ आ रहे गोलू  बुरी तरह जख्मी हो गया सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी  परिजन विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये जिम्मेदारो पर मुकदमा  दर्ज करने की मांग की

जानकारी के अनुसार एकौना थाना क्षेत्र के छपरा खुर्द निवासी शिवम पुत्र सिकंदर उम्र 12 वर्ष गोलू यादव पुत्र रामानंद यादव के साथ अपने खेत से घर वापस आ रहे थे कि एल टी का तार टूटकर ऊपर गिर गया जिससे शिवम की मौत हो गई और गोलू जख्मी हो गया

अपने चार बहनों में शिवम अकेला घर का चिराग था

सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए घटना पर ही मौत को लेकर परिजन सहित ग्रामीण विभाग को लेकर गुस्से में हो गए और शव को रखकर घंटो बवाल काटा परिजन एकौना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को तहरीर देकर एस डी ओ व जेई  सहित दोषियो के विरूद्ध   मुकदमा दर्ज करने की मांग की जहा पुलिस के आश्वासन परिजन माने तो पुलिस में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया शिवम अपने परिवार में चार बहनों में अकेला घर का चिराग था

शनिवार, 14 सितंबर 2024

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने किया खुलासा माल हुआ घर से ही बरामद

 जागरूक लोगों ने चोरी की बड़ी घटना बताते हुए पुलिस को शीघ्र पर्दाफाश करने के लिए कहा था

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहाटा वार्ड में गुरुवार की रात्रि गोरख विश्वकर्मा के घर हुयी चोरी का बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया जहां चोरी गया समान चोर के घर से नहीं बल्कि उन्ही के घर से पुलिस ने बरामद किया 

बताते चले की गुरुवार की रात्रि गोरख विश्वकर्मा के घर अज्ञात चोरो द्वारा नगद रुपया सहित लाखों के जेवराज का चोरी होना बताया गया चोरी की घटना  सुनकर नगर के लोग पहुंचकर चोरी का घटना को बड़ा घटना बताते हुए शीघ्र चोर पकड़ने की बात कही जहां पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ छानवीन शुरू किया तो चोरी मे गया सामान उन्हीं के घर से वरामद हुआ पूछताछ मे घर वाले ने बताया कि कौन सामान रखा है हमें पता नहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ रूपया, चांदी व सोने के समान  मिला है जबकि घर में गोरख की पत्नी व माता वेईली देवी तथा बच्चे ही मात्र रहते हैं गोरख बाहर में रहकर फर्नीचर का काम करता है 

वेइली देवी ने  तहरीर देकर  नगद सहित लाखों जेवरात चोरी होने का लगाया था आरोप

वेइली देवी ने थाने में तहरीर देकर  नगद सहित लाखों के जेवरात चोरी होना बताया था जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया था

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं घर वाले ही कर चोरी का रूप दिया था जहां फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने तह तक पहुंच कर मामले का खुलासा किया

विद्यालयों पर धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

   हर हिंदुस्तानी की शान वह पहचान है हिंदी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विद्यालयों पर हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात हिंदी विषय पर चर्चा की गई रामजी  सहाय पीजी कॉलेज में के सुमित्रा सहाय सभागार , पंडित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय सभागार निवही, प्रत्यूष बिहार विद्यालय रामचक श्वेता कान्वेंट स्कूल खजुआ चौराहा उदय अकादमी आदर्श चौराहा सेंट जेवियर्स मंदिर रोड एलबीआर पब्लिक स्कूल पिड़रा मार्ग पर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया

डॉक्टर शरद बर्मा ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का ऐतिहासिक दिन है संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था 

पंडित श्री कृष्ण महिला  महा विद्यालय की प्राचार्या मृदुला मिश्रा ने कहा कि हर हिंदुस्तानी की पहचान व शान हिंदी है

प्रत्यूष विद्यालय रामचक के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदी केवल कामकाज की भाषा न बने बल्कि विज्ञान और कानून की भी भाषा बने हिंदी ना केवल देश की आत्मा को प्रतिविंवित किया है बल्कि एकता को भी सुदृढ़ किया है

  हिंदी भाषा  राष्ट्र की  गौरवशाली भाषा 

श्वेता  कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ राधेश्याम यादव उदय अकादमी के प्रबंधक दयानंद सिंह सेंट जेवियर्स के प्रबंधक रोशन जायसवाल एलबीआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज यादव ने हिंदी भाषा को गौरवशाली भाषा बताया

पिड़रा पुल के जीर्णोधार का रास्ता साफ एम.एल.सी. डा. रतनपाल सिंह

 एम एल सी के पहल पर माॅडल स्टडी के लिये 52.80 रूपये लाख स्वीकृत विशेषज्ञो के साथ क्षतिग्रस्त पुल का किया सर्वे

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया देवरिया व गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाला पिड़रा पुल के जीणोंधार का रास्ता साफ हो गया है जिसके शासन द्वारा 52.80 लाख का धन स्वीकृत हो गया है

 उक्त वाते  विधान परिषद सदस्य डा रतनपाल सिंह ने माॅडल स्टडी अनुशंधान संस्थान (प्त्प्) हरिद्वार के टीम व स्थानीय अधिकारियों के साथ पुल व एप्रोच मार्ग के निरीक्षण के उपरांत एक प्रेस वार्ता में कहीं  डा रतनपाल सिह ने कहा शासन द्वारा पुल के जीर्णोधार के लिय नवीन मानचित्र एवं आगणन के सर्वेक्षण के लिए 52.80 लाख रूपये स्वीकृत हुआ है जिसका सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, माॅडल स्टडी के बाद सेतु के सुरक्षात्मक कार्य के लिए स्टीमेट तैयार किया जायेगा

रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में डा. रतनपाल सिह

डा रतन पाल सिंह ने कहा कि पिडरा पुल दोआबा कछार, देवरिया एवं गोरखपुर के सीमावर्ती गावो के लिए लाईफ लाईन है। पुल का एप्रोच दरकने के बाद शासन में इसका लगातार प्रयास किया जा रहा था मैने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में गम्भीरता पूर्वक सवाल उठा कर विधान परिषद की कार्यवाही में सम्मलित कराया  जिसको शासन ने गम्भीरता से लेते हुए सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया

 उन्होने कहा मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी पिडरा पुल को लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से भी अनुरोध किया था जिस पर उन्होने  काफी रूचि दिखायी जिसके वजह से सर्वेक्षण कार्य के लिए शासन से धन स्वीकृत हो पाया

सर्वेक्षण कार्य पूरा होते ही इस समस्या का स्थाई निदान हो जायेगा मै क्षेत्र के विकास कार्याे को लेकर मै निरंतर प्रयत्नशील हूँ रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में है।

संपूर्ण थाना दिवस पर आए चौदह प्रार्थना पत्र में नौ का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

मदनपुर थाने में पड़े छः प्रार्थना पत्र में पाँच का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े जहां 9 का निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर थाना में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा के अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जहां कुल छः प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया 


रास्ते के विवाद का प्रकरण निस्तारण कराते  क्षेत्राधिकारी व नायव तहसीलदार
मदनपुर निवासी शाहबाज खान द्वारा थाने में रास्ते के आये विवाद का  प्रकरण को मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अपने राजस्वकर्मी  व पुलिस कर्मियो के साथ जाकर रास्ते के प्रकरण का विवाद का निस्तारण कराया

रुद्रपुर कोतवाली में  पड़े छ: प्रार्थना पत्र में तीन का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल छःप्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया 

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रार्थना पत्र का मौके पर पहुचकर निस्तारण करते राजस्व व पुलिसकर्मी

ग्राम बड़हरा निवासी पुष्पा देवी पत्नी चंद्र मोहन पांडे द्वारा दिए दिए गए प्रार्थना पत्र में सह खातेदार द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर एसडीएम के निर्देश पर कानुनगो दुर्गेश श्रीवास्तव हल्का के दरोगा रूवाष चौधरी व पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल यक्ष श्याम के साथ मौके पर पहुंचकर सह खातेदार द्वारा किए गए कब्जे को हटाया

एकौना थाने में पड़े 2 प्रार्थना पत्र मे एक का हुआ निस्तारण

एकौना थाना क्षेत्र में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ किसने कुल दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया

थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी में रूद्रपुर रतन पांडे रकौना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा मदनपुर थानाध्यक्ष सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद का पुर्न मतगणना स्थगित

 मनोज रूंगटा

एसडीएम न्यायालय के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली थी पुर्नमतगणना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद की  एस डी एम कोट के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली पुर्नमतगणना याची दयानंद के अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिह के याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित कर दिया गया जिसके  अनुपालन में एसडीएम श्रुति शर्मा ने शुक्रवार को  पुर्न मतगणना पर रोक लगा दी है

मालूम हो कि ग्राम मलपुरवा प्रधान के चुनाव में असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पूर्न मतगणना की मांग की थी जहां 12 अगस्त को एस डी एम कोर्ट ने 17 सितंबर को पुर्न मतगणना कराने का आदेश दिया था

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ जेवरात सहित नगद उड़ाये

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहाटा वार्ड में गुरुवार की बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर नगदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गए 

जानकारी के अनुसार गोरख विश्वकर्मा पुत्र स्व रविंद्र विश्वकर्मा चौहट्टा वार्ड स्थित बैकुंठ धाम के रास्ते मे मकान बनाकर रहते हैं जहां घर पर  गोरख की पत्नी व माता रहती है गोरख बाहर  रहते हैं गुरुवार की रात्री  गोरख की माता, पत्नी व वहन  सोई थी जहां अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर अंदर गोदरेज की अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमें रखा नगद व जेवरात उड़ा ले गये

गोरख की माता वेयली देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर लगभग 10 हजार नगद व लाखों का जेवरात चोरों द्वारा ले जाना बताया

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानवीन मे जुटी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम सभासद अजय जायसवाल सहित सैकड़ो लोग पहुंच गए जहां पुलिस चोरी के घटना में जांच में जुटी है

डी एन इंटर मीडिएट कॉलेज परिसर में अवैध रूप से दुकान निर्माण को लेकर एसडीएम को पत्रक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के बीचो-बीच स्थित दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज परिसर स्थित संस्कृत पाठशाला में दुकानों का हो रहे अवैध निर्माण  को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के रहे प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी रूद्रपुर श्रुति शर्मा से अवैध निर्माण को रोकने को लेकर एक पत्रक दिया 

उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर प्रंवधक द्वारा विद्या के मंदिर पर कराया जा रहा है अवैध निर्माण मनमथ त्रिपाठी

मनमथ त्रिपाठी ने दिये गये पत्रक मे कहा कि नगर के बीचो-बीच दुग्घेश्वर नाथ इंटर कॉलेज है जिसमें संस्कृत पाठशाला भी था इस विद्यालय में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करते हैं चुकि विद्यालय मेंन मार्केट में है जिस पर प्रबंध तंत्र की नजर गड़ी हुई है विद्यालय के चाहर दीवारी के अंदर  प्रबंध तंत्र द्वारा चुपचाप तरीके से दुकानों का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है जहां दुकान देने के नाम पर अवैध धन उगाही भी की जा रही है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के किसी भी कॉलेज के जमीनों पर कोई भी व्यावसायिक कार्य नहीं कराया जा सकता 

त्रिपाठी ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट से इसकी तत्काल जांच करा कर त अवैध रूप से हो रहे दुकानों का निर्माण पर रोक लगाने की मांग जनहित को देखते हुए की

लगभग छः दशकों से वार्षिक रामचरितमानस का परिसर में किया जाता है आयोजन

 बताते चले की इसी विद्यालय परिसर में लगभग छः दशकों से वार्षिक रामचरितमानस का आयोजन किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित होकर कथा का श्रवण भी करते हैं विद्यालय का यह एक एकमात्र स्थान है जहा विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है जिस पर अवैध निर्माण को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है

बुधवार, 11 सितंबर 2024

नवागत एसडीएम ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संघ की बैठक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के नवागत जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने उप जिलाधिकारी का कार्य भार ग्रहण के उपरांत दूसरे दिन बुधवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के संग एक बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया

बार बेंच के सामंजस्य से जनता को मिलेगा न्याय एक दूसरे की भावना का करना होगा सम्मान एस डी एम श्रुति शर्मा

 एस डी एम के परिचात्मक बैठक में भाग लेते रुद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता

परिचात्मक बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहां की बार और वेंच के आपसी ताल मेल व सांमजस्य से ही वादकारियो और जनता का हित हो सकेगा कहा कि वार के समर्थन से आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय देने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की न्यायिक  कार्यो के निपटारे और आम लोगों की भलाई के लिए बार व बेंच को एक दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए

अधिवक्ताओं ने एसडीएम का किया स्वागत

वार संघ के अध्यक्ष सभामणि व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी में नवगात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का बाबा दुग्धेश्वर नाथ के नगरी पर स्वागत करते हुए  कहां हम अधिवक्ता न्यायालय के न्यायिक कार्यों को सुचार रूप से जारी रखने को प्राथमिकता देने का प्रयास करेंगे

परिचात्मक कार्यक्रम में संरक्षक ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी बृज बिहारी पांडे राजेश त्रिपाठी आनंद सिंह रमेश मणि त्रिपाठी आनंद प्रकाश मिश्रा राजशरण सिंह उर्फ भोला सिंह राजेश्वरी मिश्रा परशुराम मिश्रा शशि भूषण निगम अनिल यादव शशि भूषण सिंह गोपी यादव सत्य प्रकाश गुप्ता रामेश्वर मणि भूपेंद्र शर्मा जैनेंद्र शर्मा सुधांशु ओझा रामाश्रय पांडे सत्यानंद पांडे सुरेश यादव विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह बी के सिह बालेंदु पांडे कृष्णमूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी सतपाल यादव सतीश गुप्ता सौरव गुप्ता नितेश श्रीवास्तव हिमांशु त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

ट्रांसफर से नाराज मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा की महिला प्रबंधक ने बैंक पर किया हंगामा

 कर्मचारियों को बैंक में बंद कर स्वयं पर छिड़का  पेट्रोल

मनोंज रुंगटा

चार्ज न देने का सम्बंध बैंक में कहीं हेरा फेरी से तो नहीं

रुद्रपुर देवरिया नगर के खजुहा चौराहा के स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा पर उस समय अफरा तफरी मच गई ज़ब महिला शाखा प्रबंधक नें ट्रांसर्फर होने के बाद चार्ज देने को लेकर अपने ही शाखा के कर्मचारियों को शाखा के अंदर ताला बंद कर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर हंगामा कर दिया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करते हुए बैंक कर्मचारी सहित महिला प्रबंधक सिमरन आशीष सिंह नागमणि काला सतीश सौरभ सिंह को 170 126 135 के तहत गंभीर धारा में चालान कर दिया 

बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज ग्राहक अपने को कर रहे है असुरक्षित महसूस

 कर्मचारियों के हंगामे को लेकर चौराहे पर लोगों को भीड़ जुट गई ग्राहक भी बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज दिखे और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे  है 

बताते चले की कुछ दिन पूर्व  महिला शाखा प्रबंधक सिमरन का ट्रांसफर हो गया था जो चार्ज न देकर बैंक में ताला बंद कर चली गई थी जहां आए नये शाखा प्रबंधक चार्ज लेना चाहा महिला का आरोप है कि नये शाखा प्रबंधक चाबी लेने मेरे घर पर आए और गलत व्यवहार किया 

सुत्रो की माने तो महिला प्रवंधक इसकी शिकायत को लेकर  स्थानीय पुलिस से लगाए अपर पुलिस अधीक्षक तक गई थी

 महिला प्रवंधक सहित बैंक के कर्मचारियों को पुलिस ने शांति भंग में भेजा जेल

 सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी बुधवार को वैक पहुंचे जहां अपने देखरेख में बैंक का ताला तुड़वाते हुए नए प्रबंधन के साथ अंदर गए सूचना मिलने पर महिला प्रबंधक बाहर से ताला बंद कर दी और स्वयं सहित बैंक पर पेट्रोल छिड़ कर आग लगाने की कोशिश की जहां सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराते हुए बैंक के कर्मचारियों सहित महिला को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

नवागत एस डी एम ने मातहतो से की औपचारिक परिचय सर्वे विभाग की लगायी क्लास


रुद्रपुर देवरिया मंगलवार को नवागत ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट आ.ए एस श्रुति शर्मा उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करते ही अपने मातहतो से औपचारिक परिचय प्राप्त किया वहीं सर्वे विभाग से क्षेत्र के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए क्लास लगा दी

 सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना होगा लापरवाही क्षम्य  नहीं

एसडीएम ने अपने मातहत कर्मचारी  लेखपाल कांनुगो के अलावा सर्वे विभाग से परिचय प्राप्त किया जहां आये  सर्वे विभाग के प्रभारी राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश, लेखपाल सर्वे नासिर हुसैन सत्य प्रकाश से क्षेत्र की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए क्लास लगा दी और कहा कि सरकार के सरकार के मंशा के अनुरूप सभी को कार्य करना होगा लापरवाही क्षम्य  नहीं होगी पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी और आपकी प्राथमिकता होगी

आई ए एस श्रुति शर्मा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने किया उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण

मनोज रूंगटा

पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता 

2022 बैच की आई ए एस अधिकारी हैं श्रुति शर्मा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में नवागत आई ए एस श्रुति शर्मा  ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उप  जिलाधिकारी रुद्रपुर का मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। श्रुति शर्मा 2022 बैच की आई ए एस अधिकारी हैं। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कालेज दिल्ली तथा पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पूरी की है। मालूम है कि यहां के एसडीएम रत्नेश तिवारी का ट्रांसफर भाटपाररानी के लिए हो गया। जहां आज मंगलवार को श्रुति शर्मा ने उप जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। तत्पशचात अपने मातहथो से परिचय प्राप्त किया। 

ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप  पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को भी बक्शा नही जाएगा।

करौता कुटी के व्रह्मलीन महंथ बाबा रामदास को दी गई श्रद्धांजलि

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम करौता कुटी  शिव मंदिर के महंत ब्रह्मलीन बाबा रामदास की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई जहां विधायक जयप्रकाश निषाद जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 पुण्यतिथि मे करौता कुटी पर किया गया भंडारे का आयोजन

करौता कुटी पर सोमवार को अखंड किर्तन का आयोजन किया गया जिसका समापन मंगलवार को हुआ जहां भंडारे का भी आयोजन हुआ

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे करौता कुटी दी श्रद्धांजलि

 कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय विधायक जय  प्रकाश निषाद द्वारा ब्रह्मलीन महंत रामदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं कार्यक्रम में जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक भी का कुटी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की

भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देने के लिए गांव मे शिवकृपा  सरस्वती शिशु मंदिर का किया था स्थापना 

 बाबा रामदास जी महाराज 40 वर्ष पूर्व नासिक से करौटा कुटी पर आये थे जो अपने कर्म व व्यहवार से  क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय हो गये वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में लंबे समय से जुड़े रहे क्षेत्र मे  भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा देने के लिए गांव मे शिवकृपा  सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना किया जहां दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया हो जिससे क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हुए बाबा को भूमि समाधि दी गई

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया संगम धर द्विवेदी राजीव गुप्ता जितेंद्र गुप्ता तेजू गुप्ता धीरज निषाद कर्मवीर सोलंकी आदि हजारो  श्रद्धालुओं थे

सोमवार, 9 सितंबर 2024

आई.ए.एस श्रुति शर्मा बनी रुद्रपुर की नई उप जिलाधिकारी

 मनोज रूंगटा


रुद्रपुर एसडीएम रत्नेश तिवारी का भाटपार रानी हुआ तबादला

रुद्रपुर देवरिया सोमवार के देर सायं जिलाधिकारी के निर्देश पर एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी का तबादला भाटपार रानी के लिए हो गया वहीं नवागत देवरिया जनपद में आई  ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को रुद्रपुर एस डी एम का कमान सोपा गया है भाटपार रानी के एसडीएम हरिलाल को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी/ मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट देवरिया का बनाया गया

सेमरा पुल से छात्रा ने लगायी छलांग तलास जारी *अभी तक छात्रा का पता नहीं चल सका गोताखोर प्रयासरत

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के भदिला निवासी एक छात्रा ने किसी बात को लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो कॉलिंग से बात करते-करते सेमरा पुल से छ्लांग लगा दी

अभी तक छात्रा का पता नहीं चल सका गोताखोर प्रयासरत

जानकारी के अनुसार मदनपुर  थाना क्षेत्र भादिला  निवासी नेहा साहनी पुत्री रामनिवास साहनी उम्र 19 वर्ष अनंत आदर्श इंटर कॉलेज गनियारी की छात्रा थी जो सोमवार के 10:00 बजे मदनपुर स्थित सेमरा पुल से वीडियो कॉलिंग पर बात करते-करते पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा ली ६लांग लगाते देख राहगीरो ने हल्ला मचाते हुए पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रा का बैग अपने कब्जे में ले लिया जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच गए स्थानीय लोगों के अनुसार बैग में सुसाइड नोट भी पाया गया 

मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की तलाश जारी है घटनास्थल से बैग मिला है पुलिस जांच में जुटी है

व्यस्ततम खजुआ चौराहा से दिन दहाड़े डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ाये 2.60 लाख रुपए

 मनोज रुगंटा

बैंक से ही रेकिग कर रहे थे उच्चके  फोटो सी सी टी वी कैमरा में कैद

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाला निवासी प्रधान मुलायम यादव का उचक्कों ने डिग्गी से दो लाख साठ हजार रुपए डिक्की तोड़कर उड़ा लिया जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है जिसमें गाड़ी का फुटेज बरामद हुआ है

मुलायम  यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता  सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से निकाला था पैसा

जानकारी के अनुसार ग्राम डाला के प्रधान मुलायम यादव रुद्रपुर यूनियन बैंक से 2. 60 लाख रूपया दो चेक अपने पिता  सत्यनारायण यादव 1.20 लाख व अपने भाई रत्नेश यादव के नाम से 1.40 लाख रूपया  चेकबुक द्वारा निकाला जो डिक्की में रखकर खजुआ चौराहा पहुंचे और वहां एक मिठाई की दुकान के सामने गाड़ी खड़ा कर सामने स्थित एक पुस्तक की दुकान में लिफाफा लेने चले गए उतने में बैंक से रेकिग कर रहे हो उच्चको  ने मौका देख डिक्की खोल रुपया उड़ा दिया मुलायम जब गाड़ी के पास पहुंचे तो डिक्की खुली देख अवाक हो गये  जहां उन्होंने अगल-बगल पता किया तो पता चला कि दो बाइक से चार लोग थे जिन्होंने डिक्की से पैसा निकाल रहे थे 

 पुलिस खंगाल रही है सी सी टी वी कैमरा

सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा खगाल रही है मुलायम यादव ने बताया कि खजुहा  चौराहा पर मेरा मकान निर्माण हो रहा है जिसके लिए मैं बैंक से 2.60 निकला था

शनिवार, 7 सितंबर 2024

पाचॅ शिक्षक समाजवादी शिक्षक रत्न से सम्मानित

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी शिक्षक सभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह पटेल के निर्देश पर पार्टी कार्यालय देवरिया मे  शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामजी सहाय पी जी कालेज के प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज देवरिया के प्रो.डॉ विनय कुमार रावत  बी.आर.डी. पी.जी कॉलेज देवरिया ,श्री प्रकाश चंद्र यादव  सेवानिवृत अध्यापक ,जवाहर लाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज देवरिया, मो सब्बीर अंसारी अध्यापक श्री राम इंटर कॉलेज तेलियांकला देवरिया श्री राजू कुमार, अध्यापक कंपोजिट विद्यालय माहीगंज,देवरिया सपा के जिला अध्यक्ष व्यास यादव द्वारा समाजवादी प्रशस्ति पत्र,डायरी, पेन व  समाजवादी शिक्षक सभा  की पत्रिका  प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ  कार्यक्रम प्रभारी एवम प्रदेश सचिव डॉ शरद वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि असली शिक्षा वह है जो केवल किताबी न हो बल्कि वास्तविक जीवन की स्थितियों ,सामाजिक कुरीतियों और अंधविश्वास को दूर भगाने वाली हो,स्वाभिमान जगाने वाली तथा विज्ञान आधारित हो

कार्यक्रम मे विमलेश यादव प्रदेश सचिव  ,जिला महासचिव हरीश नंद यादव , उपाध्यक्ष डा  आशुतोष कुमार सिंह , डॉ विमल कुमार  कार्यकारिणी के सदस्य  श्री दद्दन कुशवाहा, अशोक यादव ,अपरबल यादव अवधेश कुशवाहा,बृजलाल यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र मौर्य ,जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा  ने  किया

एसटीएफ ने असलहा तस्करी के शक मे रुद्रपुर से आधा दर्जन लोगों को उठाया पूछताछ जारी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर जनपद के दोहरीघाट क्षेत्र से अवैध असलहा तस्करी में पकड़े गए गैग के लोगों से पूछताछ के शक के निशान देही पर एसटीएफ गोरखपुर ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र से अलग-अलग गांव के लगभग आधा दर्जन युवकों को पूछताछ के लिए अपने साथ गोरखपुर ले गई

वताते चले कि बिहार जनपद में बड़े पैमाने पर असलहा तस्करी को लेकर बिहार से सटे जनपद देवरिया में पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है जहां असलहा तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है जिसमें बीते दिन गोरखपुर जनपद के दोहरीघाट में असलहा तस्करों का एक गैग पकड़ा गया जिन्होंने रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर सहित अन्य क्षेत्रों में असलहा खरीदने व बेचने की जानकारी दी जिस पर गोरखपुर के एसटीएफ ने गुरूवार को रुद्रपुर क्षेत्र में छापेमारी की जहां नगर से सटे गाँव  से आधा दर्जन युवकों को दबोचा और अपने साथ ले गयी

सूत्रों की माने तो पकड़े गए युवकों से रुद्रपुर क्षेत्र में असलहा बेचने की जानकारी मिली जिस पर एस टी एफ ने गुरुवार को छापेमारी कर  युवको अपने साथ ले जाकर बड़े गैग के पर्दाफाश में लगी है

नगर में सजा पंडाल स्थापित हुई गणेश जी की प्रतिमा


        
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मेन  मार्केट के युवाओं द्वारा विगत 8 वर्षों से बैठायी जा रही गणेश जी की मूर्ति को लेकर युवाओं द्वारा भव्य पंडाल बनाकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई जहां वैदिक मंत्रोंच्चारण द्वारा  विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया से पूरा पंडाल गूंज उठा

कमेटी के अध्यक्ष जया जयसवाल व बबलू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा जहां श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें विसर्जन बुधवार के दिन किया जाएगा पूजन के दौरान नन्हे जायसवाल समीर जायसवाल प्रिंस जायसवाल त्रृषि चौरसिया जितेंद्र गुप्ता बबलू गुप्ता राजन रौनियार अभिषेक गुप्ता रमेश चौरसिया वीरेंद्र चौरसिया उपेंद्र गुप्ता मोहम्मद आरिफ जिगर चौरसिया आदि सदस्य उपस्थित थे

मृतक आश्रित को न. पं अध्यक्ष ने दिया लिपिक पद का नियुक्ति पत्र

 1 अगस्त 2023 को ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में कार्यरत स्व. राधेश्याम पांडे की मृत्यु के उपरांत मृतक के आश्रित पुत्र शिवम पांडे को रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व अधिकारी अधिकारी नीतीश गौरव द्वारा लिपिक पद का नियुक्ति पत्र  रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय में दिया गया

मालूम है कि स्वर्गीय राधेश्याम पांडे की मृत्यु 1 अगस्त 2023 को ड्यूटी के दौरान विद्युत स्पर्शघात से हो गया था

अपने जॉइनिंग पर शिवम पांडे ने नगर पंचायत का किया आभार व्यक्त

 नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लिपिक पद का नियुक्ति पत्र मिलने पर  शिवम पांडे ने अपने जॉइनिंग के दौरान खुशी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत का आभार व्यक्त किया जहा कर्मचारियों ने माला पहनकर स्वागत किया

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभासद गण उपस्थित थे

अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से अधेड़ की हुयी मौत

 मनोज रूंगटा

      बर्थडे पार्टी से देर रात घर लौट रहे थे श्रवन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर कटाई चौराहा के समीप गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई वह देर रात बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहा था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

  जानकारी के अनुसार गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई निवासी श्रवण भारती पुत्र रामजीत भारती उम्र 51 वर्ष  गांव के ही टोले पर अपने परिचित के वहाँ बर्थडे पार्टी में गए थे जहा देर रात्री वर्थडे  पार्टी से लौट रहे थे

दर्दनाक घटना से गाँव में मचा कोहराम पत्नी व बच्चे का रो रो के बुरा हाल

शुक्रवार की रात्री कटाई चौहरा के समीप रुद्रपुर की दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने  जोरदार ठोकर मार दिया जिसमे लहूलुहान हो कर पर गिर पड़े स्थानीय लोगो की मदद से श्रवण को सी एस सी गौरीबाजार ले जाया गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

पति के मौत की खवर मिलते हीं पत्नी तारामती व मृतक के चार वच्चे सोनू हीना विजय प्रद्युमन का रो रोकर बुरा हाल था

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

एकौना पुलिस ने किया गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी निवासी संतोष ने एकौना थाने मे गुमसुदी का तहरीर दिया जहां पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है  संतोष ने एकौना थाने में दिए गए तहरीर  में कहां की उनका लड़का शिव कुमार उम्र 26 वर्ष  दो सितम्बर को सुबह 9 बजे से घर से निकला मगर वापस नहीं लौटा जिसकी खोज  आस-पास के इलाको साहित रिश्तेदारों मे किया गया परन्तु अभी तक पता नही चल सका

 उन्होने वताया युवक  लाल टी-शर्ट तथा नीला लोवर पहने हुए है पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरु कर दी है

ब्रह्मभोज में डोम बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन

 मनोज रूंगटा

मंच से भाषण देने के वजाय   इनको अपने बीच में बैठाकर छुआछूत के भेद को मिटाया जाए

 रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना के ग्राम राउतपार में एक व्रह्मभोज मे गये सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव छुआछूत वह भेदभाव को दरकिनार अपने कार्यकर्ताओं के साथ डोम जाति की बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया 

मालूम हो कि रामपुर कारखाना के ग्राम राउतपार निवासी कुंजबिहारी विश्वकर्मा के बड़े भाई की पत्नी के व्रह्मभोज/श्रद्धाजली कार्यक्रम था जहा सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव बाबूलाल विश्वकर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम मे पहुचे और श्रद्धासुमन अर्पित किया 

सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता व छुआछूत के भेद करना होगा खत्म जिलाध्यक्ष सपा व्यास यादव 

सपा जिलाध्यक्ष ब्यास यादव ने व्रह्मभोज में आए डोम जाति की बिरादरी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया और कहा कि सदियों से चली आ रही सामाजिक असमानता व छुआछूत का भेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा! आज भी (डोम जाति)इनके साथ भेदभाव किया जा रहा हैं  लोग अपने दरवाजे पर लोगों द्वारा अलग जगह जमीन पर बैठाकर मृत्यु का भोज कराया जाता है  जिसका हम लोग लगातार विरोध कर रहे हैं, कि छुआछूत का भेद खत्म कर इनको भी बगल में बैठाकर  सामाजिक सम्मान दिया जाए इनको बगल में बैठाने के लिए जमीनी स्तर पर इस काम को करना पड़ेगा! तभी सदियों से चली आ रही सामाजिक आसमानता व छुआछूत का भेद समाप्त होगा!

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...