मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

कार्ड धारकों ने कोटेदार की डी एम से की शिकायत अधिकारी पहुचे जांच में

 मनोज रूंगटा

कार्ड धारकों का बयान लेते आपूर्ति विभाग के अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम डाला के निवासियों ने अपने कोटेदार के विरुद्ध घटतौली मनमानी व नियमित  दुकान न खोलने की शिकायत जिलाधिकारी देवरिया से की जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा गठित टीम मे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्राम डाला  पहुंचकर कार्डधारको का बयान दर्ज कर किया गया

मालूम हो कि  ग्राम डाला के पूर्व प्रधान बेचन प्रसाद प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाल रामायण यादव आदि ने जिलाधिकारी  देवरिया से ग्राम डाला के कोटेदार की शिकायत घटलौली, वितरण मनमानी ढंग से व राशन कम देने की शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेकर डी एम दिब्या मित्तल ने डी एस ओ  देवरिया संजय पांडे को जांच करने का निर्देश दिया

जहां आज मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व आपूर्ति सुशील तिवारी के साथ ग्राम डाला पहुंचे जहां क्षेत्र पंचायत भवन मे सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया 

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध की गई शिकायत की जाचॅ सैकड़ो कार्ड धारको का बयान दर्ज किया गया है जिसकी जाचॅ रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को भेज दिया जाएगा 

रिपोर्ट आने में शिकायत सही पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध होगी कारवाई एस डी एम


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा रिपोर्ट आने के उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार के  विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

दीपावली पर पटाखा की दुकान पूर्व की भाँति निर्धारित स्थल पर लगेगी सी.ओ

थाना प्रभारी ने किया लाइसेंसी पटाखा दुकान के गोदाम का  निरीक्षण 

मनोज रूगटां

सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगेगी पटाखा की दुकान 

रुद्रपुर देवरिया दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखा वेचने  व वनाने वालो का क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी में स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि पूर्व की भाँति घनी आबादी से दूर निर्धारित स्थल पर ही पटाखा की दुकाने लगेंगी जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा 

इसी क्रम में थाना प्रभारी में रतन पांडे में रुद्रपुर नगर के लाइसेन्सी  पटाखा के दुकानदार लमुहा बाईपास स्थित मातेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर फोन के प्रोपराइटर राजेश कारूष को आवश्यक निर्देश दिया

बताते चले की दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर पटाखा की सैकड़ो दुकान बाजार के अंदर लगती थी जहां पूर्व के अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दुकान लगवाई गई थी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व की भांति निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगेगी जहां हर दुकानदार को जारी पटाखा की दुकानों का अस्थाई लाइसेंस प्रमाण पत्र लेना होगा

मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा

मुसहर समाज को जीवन में मिली खुशी आवासीय पट्टा भूमि पर ले सकेंगे पीएम आवास का लाभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

रूद्रपुर देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसील देवरिया सदर स्थित ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा निवासी मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आवासीय भूमि पट्टा का वितरण किया

डी एम ने चौहद्दी के हिसाब से पट्टाधारकों के भूमि को चिन्हित करने एवं कब्जा दिलाने का एस डी एम को दिया निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। इससे उनके जीवन में खुशियों भरी नयी रोशनी आएगी। पहले स्वयं की भूमि नहीं होने की वजह से लोग पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।

 उन्होने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की नीतियों की वजह से विकास की दौड़ में पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है जिस आवासीय भूमि का पट्टा दिया जा रहा है, वहां नाली, सड़क सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले को दी बधाई

  मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले समस्त पात्र व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है।

मुसहर समाज के लोगों में जीवन स्तर मे गुणात्मक सुधार आएगा एसडीएम विपिन द्विवेदी

 एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि पट्टा वितरण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। 

 जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है उनमें शकुंतला देवी, लीलावती देवी,राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, देवंता, बाबून्ती देवी, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, तेतरी देवी, निर्मला, सरली, शनिचरी देवी, मालादेवी, सूरसती, लावजारी देवी, कलावती, गुलरी, पानमती, राधा, हीरवंती देवी, घेवनी, बादामी देवी, गायत्री देवी, राबड़ी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

  कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुरा की प्रधान पूजा मिश्रा, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

न. पं.अध्यक्ष के प्रयास से रूद्रपुर के विकास के लिए लगभग 13 करोड़ रूपया हुआ स्वीकृत

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 15 परियोजना पर होगा कार्य .अध्यक्ष सुधा निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विकास कार्य हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अवस्थापना विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत रुद्रपुर नगर में 12 करोड़ 95 लख रुपए के लागत से 15 परियोजनाओ का विकास कार्य  स्वीकृत हुआ है

  रुद्रपुर नगर का विकाश मेरी प्राथमिकताओं में 

यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन के सचिव रविंद्र सिंह द्वारा भेजे गए पत्र की संख्या 1765 के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर नगर के विकास के लिए अनुभव केंद्र नगरी संग्रहालय प्रदर्शनी स्थल के लिए 65 लाख नगर के वार्डों में व्यवसायिक काम्पलेक्स  के लिए 122 लारव इंडोर बैडमिंटन हॉल 48 लाख विभिन्न वार्डों में बारात घर के लिए 102 लाख रेन बसेरा 35 लाख सीसी रोड नाली निर्माण 125 लाख बहुउद्देशीय खेल सुविधाएं 155 लाख पुस्तकालय स्टडी सेंटर के लिए 82 लाख सोलर पार्क 95 लाख मनोरंजन पार्क 52 लाख वार्ड में ओपन जिम 49 लाख सार्वजनिक स्थल पर स्ट्रीट फर्नीचर 53 लारव शहरी बन 36 लाख  विभिन्न वार्डों में आरो प्लांट 225 लाख  पेट क्लिनिक आश्रय 51 लख रुपए की लागत का एस्टीमेट भेजा था जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

सुधा निगम ने बताया कि रुद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओं में है

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

एचआईवी एड्स के रोकथाम हेतु हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत जय प्रकाश निषाद

मनोज रुंगटा

पूर्व मंत्री / विधायक ने किया एच. आई वी एड्स जागरूकता शिविर का शुभारंभ 

रुद्रपुर देवरिया एचआईवी एड्स के रोकथाम हेतू रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ  पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

 जागरूकता शिविर को संबोधित करते  हुए विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा  एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत है देश मे 14 लाख एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त उपचार प्रदान किया जा रहा है 2030 तक इस वीमारी  को समाप्त करने की लिए सतत विकास लक्ष्य तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत हैएच आई वी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सबको आना आगे आना होगा पहले भी हम पोलियो जैसी बीमारियों को जागरूक रहते हुए हरा चुके हैं।

 निषाद ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज कर रही है, प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर जहाँ आम लोगों का इलाज सुचारु किया है वही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को डॉक्टर बना रही है, पूर्ववर्ती सरकारों मे स्वास्थ्य व्यवस्था अव्यवस्था के बीच चल रही थी

एच आई वी  जागरूकता शिविर मे दर्जनों लोगो की हुयी जाचॅ 

कार्यक्रम मे  सीएमओ डा०राजेश झा स्वास्थ अधीक्षक डा एस के राव  डा.सुनीता कुशवाहा, डा० अर्चना शाही,डा० सुशील मल्ल, विकास कुमार,सुशील कुमार पांडेय,जय प्रकाश यादव, डीपीएम पूनम,भाजपा नेता संगम धर दूबे,राजीव कुमार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, तेज प्रताप गुप्ता, एचआईवी काउंसलर अनीता पांडेय, एलटी सुरेंद्र शुक्ला, वर्षा सिंह,अंजलि,रश्मि,चंदन मधुकर , शुभम गुप्ता, अंकिता सिंह, शिल्पी राव थे

रविवार, 13 अक्टूबर 2024

नगर में दूसरे दिन भी एक दर्जन से अधिक मूर्तियां हुयी बिर्सजित

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर नगर में स्थापित मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन रविवार को एक दर्जन से अधिक मूर्तियां सुरक्षा के बीच विर्सजित की गयी

बताते चले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 264 मूर्तियां स्थापित की गयी थी जिसमें  शनिवार को 106 मूर्ति विसर्जन के लिए बनाये गये घाटो पर  विर्सजित किया गया

संवेदनशील स्थल पर जमे रहे एस डी एम व क्षेत्राघिकारी साहित पुलिस फोर्स

 रविवार को नगर में एक दर्जन से अधिक मूर्ति पक्का चौक होकर गुजरी जहां सुरक्षा व्यवस्था में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे सहित पुलिस फोर्स लगी थी 

पक्का चौक पर  मूर्ति लदी  टेक्टर ट्राली के ठोकर से युवक का टूटा पैर डॉक्टर ने किया देवरिया रेफर

जुलुस के दौरान पक्का चौक पर एक मूर्ति लदी टैक्टर ट्राली  से ड्राइवर के लापरवाही से वही के निवासी प्रेमचंद कश्यप  को ठोकर लग गया  जिससे उसका पैर टुट  गया  पुलिस ने उसे रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजवाया जहा डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया

मूर्तियां लगभग 3:00 बजे रात तक विसर्जित हुयी जहां आज भी दूसरे दिन नगर की जनता को बिजली से वंचित रहना पड़ा

शासन के आदेश की उड़ी धज्जियां कान फांडू डीजे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन हुआ संपन्न

 मनोज रूंगटा

     मेला देखने आए युवक की स्कूटी हुई गायव

रुद्रपुर कोतवाली में स्थापित 264 मूर्ति में 106 का  हुआ विसर्जन

जुलूस में पक्का चौक पर लहराया  गया इजरायली का झंडा

नकटा पुल पर ट्राली घूमाने को लेकर दो मूर्ति आयोजन में हुई मारपीट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर व क्षेत्र में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन कान फाडूं  डी जे के साथ बनाए गए विसर्जन घाटों पर देर रात भारी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी

       शासन के  गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां 

शनिवार को रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत स्थापित 264 मूर्तियों में 158 मूर्तियों का विसर्जन छिट पुट कहां सुनी को छोड़कर संपन्न हुआ शेष मूर्तियों का विसर्जन  सोमवार के बीच होगा रुद्रपुर नगर में 60 मूर्तियां स्थापित थी जिसमे शानिवार  में 40 मूर्तियों का विसर्जन हुआ सभी मूर्तियां पुन्नी साहू चौराहे पर पहुंचते हुए क्रम बद्ध कतार से बस स्टेशन होकर कान फांडू डीजे के साथ पक्का चौक पहुंचे जहां कुछ लोगों द्वारा जुलूस के दौरान इसराइल झंडा फहराया गया जहां तैनात मजिस्ट्रेट ने  तत्काल उसे हटाया

पक्का चौक पर लगभग 9:30 बजे जुलूस पहुंचते ही टसा टसी का माहौल सकरा रास्ता पर एक वर्ग का चबूतरा होने के नाते हो गया जहां तैनात क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल तथा भारी मात्रा में पर्याप्त फोर्स बल के बीच थाना प्रभारी रतन पाण्डे ने पक्का चौक पर हजारो की जुटी मूर्ति के साथ भीड़ के बीच मूर्तियों को कतार बद्घ से आगे बढ़ाया जहां एक बार ट्राली घूमने को लेकर चबूतरा पर ट्राली सटने को लेकर माहौल अफरा तफरी का मच गया गया जहां देर रात ढाई बजे तक सेमरौना पुल पर मूर्तियों का विसर्जन हुआ 

इसी दौरान लाला टोली के भोला पुत्र दुलारे जो अपने स्कूटी से मेला देखने आए थे बस स्टेशन के पास खड़ा होकर मूर्ति के पास गए वापस आए तो स्कूटी गायब था जिसका प्रार्थना पत्र थाने पर दिया 

दोनों पक्षों ने सुरौली थाने में एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दी तहरीर

 नकटा पुल पर ट्राली घूमाने को लेकर दो मूर्ति आयोजिकों में आपस में मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने सुरौली थाने में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट का तहरीर दिया है

संवेदनशील स्थल पक्का चौक पर नहीं दिखे मीटिंग में सौहार्द बरतने का भाषण देने वाली समाजसेवी

बताते चलें कि दशहरा के त्यौहार को लेकर थाने पर पीस कमेटी की मीटिंग की जाती है जिसमें मूर्ति आयोजन के साथ नगर के संभ्रांत व्यक्ति व समाजसेवी की उपस्थिति रहती हैं मीटिंग में सौहार्द बरतने का लक्ष्येदार भाषण के साथ शासन के गाइडलाइन को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही जाती है लेकिन मौके पर किसी मानक का पालन नहीं हो पता है न हीं सौहार्द बरतने  वाले नेता उपस्थित रहते हैं

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

विसर्जन के दिन संवेदनशील जगह पक्का चौक पर (चौक) की सुरक्षा का पुलिस ने किया पुख्ता इंतजाम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के संवेदनशील जगह पक्का चौक स्थित (चौक) को लेकर नगर पंचायत व पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है जहां नगर पंचायत द्वारा ब्रैकेटिंग तथा पुलिस द्वारा पुलिस की गार्डिंग (कैची) लगाकर पुख्ता इंतजाम किया गया है 

.बताते चले की नगर में स्थापित लगभग 70 छोटी वड़ी मूर्तियां के विसर्जन का रास्ता पक्का चौक होकर ही जाता है जहां पक्का चौक पर एक वर्ग का चबूतरा स्थित है जिसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहती है रास्ता सकरा होने के कारण विसर्जन वाली ट्रैक्टर ट्राली घूमने पर दिक्कत पैदा होती है जहां ट्रैक्टर का चबुतरा पर लड़ने का डर रहता है इसलिए जिला से लेकर स्थानीय स्तर तक के प्रशासन की निगाहें पक्का चौक पर बनी रहती  है

सम्वेदनशील जगह को लेकर पी ए सी स्थानीय पुलिस सहित अन्य थानों की फोर्स लगा दी गई है

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

पारिवारिक रंजिश लेकर पति ने पत्नी की गला दवाकर की हत्या

रूद्रपुर देवरिया  गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुबारी में गुरुवार की रात  पति ने पत्नी की गला दवाकर हत्या कर दी जबकि पत्नी ने उसके मारने  से पूर्व छुड़ाकर मोबाइल से 112 नंबर को सूचना दी थी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाशवीन बनी रही और पति अपना काम कर ही बाहर निकला पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पति को हिरासत में ले लिया

जानकारी के अनुसार देबूवारी निवासी रंजीत श्रीवास्तव अपने पति सोनम को घर में मारने पीटने लगा जहां पत्नी ने छुड़ाकर मौका देखकर 112 नंबर पुलिस को फोन किया जहां पति ने पुनः पत्नी को पकड़ कर घर में अंदर  बंद कर मारा पीटा और गला दवा दिया जिससे उसकी मौत हो गई और पुलिस बाहर खड़ा होकर तमाशा बिन रही जहां पति हत्या करने के बाद बाहर निकाला तो पुलिस उसे हिरासत में ले लिया 

घटना की सूचना मिलते हैं अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी मौके पर पहुंचना घटना का जायजा लेते हुए जांच का आदेश दिया और कहा कि  मृतका के पति को हिरासत में ले लिया आगे  विधि कार्रवाई की जा रही है

अधिवक्ताओं ने लामवंद होकर किया कोर्ट का बहिष्कार


रुद्रपुर देवरिया  तहसील रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने देवरिया के अधिवक्ताओं  के समर्थन में दिए गए प्रस्ताव के बाद एसडीएम द्वारा कोर्ट चलाने को लेकर अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार किया और चेम्बर  के सामने धरना पर बैठ गए 

बताते चले की बुधवार को देवरिया के अधिवक्ताओं के समर्थन में अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव दिया था जिस पर एसडीएम ने प्रस्ताव के बावजूद कोर्ट चला कर सुनवायी  क़ी जव की अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार किया जहां आज पुनः ए आ ओ कोर्ट चलने पर अधिवक्ता लाम बंद हो गए जहां वार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि के नेतृत्व में  आधिवक्ताओ ने तहसील के समस्त न्यायालयों का  बहिष्कार किया  और इसके विरोध में आज तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर के समस्त अधिवक्ता और पदाधिकारी गण एसडीएम कोर्ट के सामने धरने पर बैठ गए और सभी न्यायालयों का बहिष्कार किया 

आधिवक्ताओ ने वताया कि न्यायालय में एस डी एम  श्रुति शर्मा ने बगैर अधिवक्ताओं के पत्रावलियों को मुवक्किलों के सामने देखा।

 वताया जाता है कि बार संघ रुद्रपुर ने एक दस सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर उनके विरुद्ध राजस्व परिषद और डीएम देवरिया और शासन स्तर पर कार्यवाही के लिए लिखा है

माँ भगवती जागरण पर झूमे भक्तगण झाकियों ने मोहा मन

रुद्रपुर देवरिया सप्तमी के दिन रुद्रपुर में भगवती जागरण का आयोजन हुआ जहां नगर के गोला वार्ड मूर्ति नंबर 1 पर आयोजित भगवती जागरण का शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह व रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड में मातेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्व राजा राम साहू शिक्षा निकेतन में आयोजित भगवती जागरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूर्यकांत त्रिपाठी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने मां दुर्गा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया तत्पश्चात भगवती जागरण के आयोजन विनोद गुप्ता व अंकित पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत मात्यार्पण के साथ अंगवस्त्र प्रदान किया

गोला वार्ड मूर्ति नंबर 1 पर आयोजित भागवती जागरण का शुभारंभ करते भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह


पकड़ी वार्ड में मातेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भागवती जागरण का शुभारंभ करते समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी


कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि गण

मुख्य अतिथि डा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से धार्मिक ऊर्जा का संचार होता है मनमथ त्रिपाठी ने भगवती जागरण पर आयोजक सहित टीम को बधाई दी 

भगवती जागरण में मनमोहक झांकी ने मोहा सबका मन


भगवती जागरण के ग्रुप कलाकारी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जहां कलाकारों ने भजन सुना कर सभी को ओत प्रोत कराया जहां भक्तगण तालियां बजाकर पूरी रात्री भजन गति का आनंद लिए ग्रुप के कलाकार द्वारा शानदार देवी भजन क् आकर्षक झांकियां से पूरा माहौल देवी मय बना दिया

भारत क्लब के सदस्यों ने कैंडल जलाकर स्व.रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

स्व. रतन टाटा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत. वीरेंद्र शर्मा

रुद्रपुर देवरिया देश के  महान उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर खजुहा चौराहा पर भारत क्लब दुर्गा पूजा समिति को सदस्यों ने पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि के नेतृत्व में कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा में स्वर्गीय टाटा रतन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहां कि रतन टाटा देश के उद्योगपति थे जो न कि भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया बल्कि अपने सामाजिक कार्यों से भी अनगिनत  बुलंदियों को छुआ उनकी सादगी नेतृत्व और दूरदर्शिता हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी जो आज हम ऐसे प्रेरणादायक व्यक्ति को खो दिया

श्रद्धांजलि देने वालों में विकास शर्मा राजेश वर्मा शालू पटेल गोलू शर्मा सहित  दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य थे

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर बाजी से लेकर नाराज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया पत्रक


रुद्रपुर देवरिया कुशीनगर जनपद के पडरौना तहसील के पास दुर्गा प्रतिमा ले जाते समय दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर बाजी को लेकर नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्य कर्ताओं  ने मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी रूद्रपुर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया 

पत्रक मे कहा कि इस घटना से हिंदू जनमानस में रोष व्याप्त है इस तरह की मानसिकता वाले लोगों पर जो समाज में भय का माहौल बना रहे हैं ऐसे लोगों का सख्त से सख्त कार्रवाई होनी

पत्रक देने वालो मे  शिवम श्रीवास्तव रामप्रवेश पटेल  भीम सोनकर, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा निलेश श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंह, विधानसभा मीडिया प्रभारी  निखिल मौर्य, मंडल मंत्री युवा मोर्चा अभिषेक गुप्ता सर्वेश दुबे रजत जयसवाल, अजय भारती आदि कार्यकर्ता थे

सोमवार, 7 अक्टूबर 2024

अपर पुलिस अधीक्षक व एस डी एम ने रूट व मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया

अपर पुलिस अधीक्षक ने रुद्रपुर मे पक्का चौक ,सेमरोना व नरायणपुर घाट तथा एसडीएम ने पिड़रा घाट का निरीक्षण किया


रुद्रपुर देवरिया दशहरा के त्यौहार व मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन एलर्ट है जहां हर संवेदनशील अति सम्वेदनशील  जगह पर पैनी नजर बनाए हुए हैं जिसको लेकर जिला से लगाए स्थानीय स्तर के अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं जहां आज सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ संवेदनशील जगह पक्का चौक का निरीक्षण किया साथ हीनगर की मूर्ति विसर्जन स्थान सेमरौना घाट का निरीक्षण पर आवश्यक निर्देश दिया 

वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने रुद्रपुर नगर सहित अगल-बगल के गांव तथा गौरी बाजार क्षेत्र से आने वाली मूर्ति विसर्जन स्थान पिड़रा घाट का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए कहा

जनता दर्शन में विधवा ने एस डी एम से लगाई गुहार

मृतक बता कर कटवा दिया विधवा का पेंशन 

रुद्रपुर देवरिया जॉइन्ट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए जनता दर्शन में रुद्रपुर पकड़ी वार्ड के निवासी विघवा उषा देवी पत्नी स्वर्गीय मुन्ना पांडे ने एक पत्र देकर कहां कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा मुझे मृतक बता कर मेरा विधवा पेंशन कटवा दिया गया जबकि मैं जिन्दा गरीब लाचार विधवा महिला हूं मुझे पहले मेरा पेंशन मिलता था जिसका पंजीकरण वेबसाइट पर लोड है 

उसने कहा कि मुझे मतृक दर्शाकर पेंशन कटवाया गया जो आश्चर्य की बात है कि मैं आपके सामने जिंदा हूं 

एस डी एम ने संबंधित विभाग को जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा

रविवार, 6 अक्टूबर 2024

गांव में बना चोरों का दहशत चोर छत के रास्ते घुसकर हजारों के सामान उड़ा ले गये

 

रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया मे शनिवार की रात्री चोरो ने कोटेदार ओमप्रकाश सिंह  के घर छत के रास्ते घुस कर  स्टोर रूम से समान चुरा ले गये समान हजारो का वताया जाता है

कोटेदार ओमप्रकाश सिंह के भतीजा अधिवक्ता आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार स्टोर रूम मे रखे अटैची व वैग तथा पुजा घर मे रखा चादी  का समान ले गये  अटैची में नगद रुपया सहित सामान रखा था  मालूम हो कि यही चोर चोरी करने के बाद तुंरत बर्दगोनिया के टोला अनमोलपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश निषाद के घर चोरी करने पहुंचे और ताला लॉक देख चोरों ने ईट से ताला तोड़ना शुरू किया तभी घर की महिला को आवाज सुनाई दिया और उसने अपने पति को जगाया तव तक चोर ताला तोड़ दिया और दरवाजे को ढकेलकर अंदर घूस गये थे  लेकिन हल्ला होने से चोर भाग निकले

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

समाजवादी पार्टी की हुयी मासिक बैठक ,सरकार के जन विरोधी नीतियों का किया विरोध

रूद्रपुर देवरिया  समाजवादी पार्टी विधान सभा रूद्रपुर की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल  में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के अध्यक्षता में हुयी वैठक मे  सरकार के जन विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया 

 वैठक मे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विरेन्द्र शर्मा ने आगामी विधानसभा 2027 के  के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए रणनिति बनाई गई तथा बूथो पर कम प्रतिशत वोट को मजबूत करने की वात हुयी

वैठक मे जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह  सहादत हुसैन  सतीश यादव सिकंदर यादव अमरनाथ यादव वशिष्ठ यादव रामेश्वर यादव दीनानाथ पासवान मुरारी कनौजिया राजू निषाद विजय  दिग्विजय यादव महेंद्र यादव राजाराम यादव शंभू नाथ यादव मुन्ना यादव शशांक शेखर गुप्ता अनवारू हुसैन फखरुद्दीन अंसारी राजेश यादव  सुखबीर यादव उपस्थित  थे संचालन वृजेश पासवान ने किया

मूर्ति विसर्जन को लेकर एस डी एम ने रूट का किया निरीक्षण लटकते तार को देखकर जे ई को लगाई फटकार

बिजली काटना कोई उपाय नहीं व्यवस्था में सुधार लावे एसडीएम श्रुति शर्मा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर एस.डी एम ने शुक्रवार की संध्या  क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के साथ मूर्ति विसर्जन के रूट बस स्टेशन से पक्का चौक ,पक्का चौक से पुन्नी साहू चौराहा थाना होते हुए सेमरौना पुल तक का निरीक्षण किया जहां बिजली के जर्जर लटकते  व खंम्भे को देखकर विफर पडी  जहां विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजा प्रसाद को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि विसर्जन के दिन बिजली कटी रहती  है जिसको लेकर एस डी एम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि  बिजली काटना कोई उपाय नहीं है व्यवस्था  में सुधार लावे वरना कार्रवाई की जाएगी

एक साल में नहीं बदल पाया कार्यदायी संस्था नगर के व्यस्तम  चौराहे का जर्जर तार

बताते चले की लेजर पावर कंपनी द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तार बदलने का टेंडर दिया गया है जिसको लेकर पेटी कॉन्टैक्टर के रूप में कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है जहां रुद्रपुर में विगत एक साल से अधिक से तार बदला जा रहा है परंतु अभी तक व्यस्ततम जगह पक्का चौक थाना रोड खजुआ चौराहा पर तार बदला नहीं गया जिससे मूर्ति विसर्जन के दिन दिक्कत का सामना मूर्ति आयोजनों को करना पड़ेगा

समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

लापरवाही -हर प्रार्थना पत्र पर संबंधित हल्का लेखपाल कांनुगो की पुकार करते रहे अधिकारी

संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते मुख्य राजस्व अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी की अध्यक्षता एवं उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के देखरेख में किया गया  जिसमें कुल 14 मामले आए और उसमें सिर्फ तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया  जबकि बाकी को संबंधित विभागों को निस्तारित करने के लिए भेज दिया गया। समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्र पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा बार-बार हल्का के संबंधित लेखपाल व कांनुगो की पुकार होती रही जिसको अर्दली द्वारा बुलाकर लाया जाता था

 समाधान दिवस में राजस्व के 7 मामले पुलिस विभाग के दो मामले विकास विभाग के तीन मामले खाद्य एवं रसद विभाग के एक मामले एवं अन्य विभाग के एक मामले सामने आए जिसमें से राजस्व विभाग के सिर्फ तीन मामलों का निस्तारण हो पाया। 

मुख्य राजस्व अधिकारी को तीन बिंदु पर पत्रक देते बार संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता

समाधान दिवस में ही तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने अपने अध्यक्ष सभा मणि मिश्र एवं महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में  देवरिया सदर तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन ,तहसील परिसर के सामने स्थित कब्रिस्तान में उगी हुई पेड़ों की टहनियों काटने , मंझरिया गांव को यूनिकोड एलाट करने की मांग की ताकी ग्रामवासी अपनी जमीन की खरीद फरोख्त कर सके का पत्रक दिया 

पूनम देवी पत्नी सुभाष ने अपने चार बच्चों के भरण पोषण में असमर्थता जताते हुए शासन से सहायता की मांग की

 तहसील समाधान दिवस में एक मानिहर पुर निवासी पूनम देवी पत्नी सुभाष ने अपने चार बच्चों के भरण पोषण में असमर्थता जताते हुए शासन से सहायता की मांग की अमौनी खास की प्रधान अमृता यादव ने क्षतिग्रस्त चक मार्ग को लेखपाल द्वारा चिन्हित कराने की मांग की ताकि मार्ग को ठीक कराया जा सके

समाधान दिवस पर एस डी एम श्रुति शर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौडिल ई ओ नितेश गौरव थाना प्रभारी रतन पांडे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

मूर्ति विसर्जन को लेकर एस डी एम व सी ओ ने किया घाटो का निरीक्षण

 मूर्ति विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम ,क्रेन  नाव सहित राजस्व कर्मी रहेगे तैनात

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा के त्यौहार पर मूर्ति विसर्जन को लेकर  जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइन मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के  साथ रूद्रपुर नगर के सेमरौना घाट  नरायनपुर  व ,मझने  नाला आदि मूर्ति विसर्जन स्थानो  का निरीक्षण  कर आवश्यक निर्देश दिया 

एस डी एम श्रुति शर्मा ने रुद्रपुर सेमरोना घाट के निरीक्षण दौरान नगर पंचायत के ई ओ  नितेश गौरव को  मूर्ति विसर्जन के दौरान घाट की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया एस डी एम ने बताया की पानी वढ़ा है इसको देखते नाव के साथ गोताखोर सहित एंबुलेंस  डॉक्टरों की टीम क्रेन की व्यवस्था के साथ राजस्व कर्मी लगे रहेंगे

 क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे को मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा  व्यवस्था के  निर्देश दिया

बुधवार, 2 अक्टूबर 2024

गांधी जयंती पर दुग्धेश्वर नाथ समिति के तत्वाधान में एसडीएम ने मरीजों में किया फल वितरण.

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के जयंती पर  श्री दुग्धेश्वरनाथ जनकल्याण समिति के तत्वाधान में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों एवं ओपीडी मरीजों के मध्य फल का वितरण किया

एस डी एम ने मरीजों में फल वितरण को लेकर समिति की सरहाना की इस दौरान नायव तहसीलदार अनिल तिवारी समिति के अध्यक्ष शिवहरि त्रिपाठी महामंत्री शंकर जायसवाल कोषाध्यक्ष रमेश जायसवाल हरिशंकर पांडे गोपाल मोदनवाल स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के राव सहित स्टाफ उपस्थित थे

त्योहार को लेकर एस डी एम में अधिकारियों के संग किया संवेदनशील स्थल का निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के त्यौहार को लेकर ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव व पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया इस दौरान अति संवेदनशील स्थल का पुरानी चौक का निरीक्षण किया जहां अधिकारियों से आने वाली दिक्कतों के बारे में विस्तृत जानकारी मिली

बताते चले की प्रत्येक वर्ष मूर्ति विसर्जन के दौरान पुरानी चौक पर एक वर्ग विशेष का  बना चबूतरा पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सहित अधिकारियों का महकमा विशेष अलर्ट रहता है जिसको लेकर एसडीएम ने निरीक्षण किया एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया जाएगा

विधायक जयप्रकाश निषाद का रुद्रपुर विधानसभा से देवरिया तक धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

 दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर पूजन अर्चन के उपरांत के काटकर मनाया जन्मदिन


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक  पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद का जन्मदिन रुद्रपुर विधानसभा से लगाए देवरिया तक धुम धाम से मनाया गया जहां विधायक ने रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पूजन के उपरांत अपना जन्म दिन केक काटकर मनाया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरांत भाजपा द्वारा चलाए जा रहा सदस्यता अभियान में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया

विधायक जयप्रकाश निषाद में अपने जन्मदिन पर सतासी इंटर कॉलेज की प्रतिभावान छात्रों को प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया शाम को विधायक के निवास लक्ष्मीपुर  पर हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केक काटकर फूल मालाओं से लाद दिया वहीं उनके देवरिया कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की

इस अवसर पर पूर्व सांसद रमापति त्रिपाठी सहित जन प्रतिनिघि और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

 मनोज रूंगटा

  दिलायी गयी राष्ट्र की एकता व अखंडता वनाये रखने की शपथ

रुद्रपुर देवरिया सत्य अहिंसा एव शान्ति के पुजारी राष्ट्रपिता  गांधी की 150 वी जयंती सादगी एवं इमानदार के प्रति मूर्ति पूर्व लाल बहादुर शास्त्री की 120 जयंती रुद्रपुर के सरकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई जहां उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस दौरान ध्वजारोहणकर सलामी दी गई

रुद्रपुर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ध्वजारोहण  वहां किया गया इस दौरान राष्ट्र की एकत व अखंडता की शपथ दिलाई गईइ सके पूर्व महान विभूतियों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया 

रुद्रपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव में राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया 

नगर पंचायत रुद्रपुर कार्यालय नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा ध्वजारोहण किया  विद्यालयों में 2 अक्टूबर पर सांस्कृत  कार्यक्रम आयोजित किए गए

एस डी एम ने किया वृक्षारोपण


गांधी जयंती पर गोष्ठी कार्यक्रम के उपरांत एस डी एम श्रुति शर्मा ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया इस दौरान नायव तहसीलदार अनिल तिवारी कानूनगो दुर्गेश लाल श्रीवास्तव सहित कर्मचारी उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...