चौक-चौराहों पर भी डांस-मस्ती के साथ जमकर हुई आतिशबाजी
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया नूतन वर्ष पर नगर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहा सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर नये वर्ष मे सुख समृद्धि की कामना की जहां दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे स्थित सहनकोट में नव युवक डीजे पर थिरकते दिखाई दिए
नव वर्ष पर सजा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर का दरबार
रुद्रपुर दुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। जो मंदिरों में पूजन अर्चन कर नए वर्ष में सुख समृद्धि की कामना की रुद्रपुर कलरमे बनरही स्थित मां करमेल भगवती, सहनकोट स्थित सहनकोट देवी लाला टोली वार्ड स्थित शीतला मंदिर तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर गोला वार्ड स्थित मा पहाड़ सिंह भगवती मान्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही तीन दिन पड़ी शीतलहरी के बावजूद आज सूर्य उदय के उपरांत लोगों में राहत देखी गई
जहां नवयुवकों ने मौसम सुहाना देखते हुए भरपूर नए वर्ष में इंजॉय किया वहीं पुलिस सभी मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर तैनात रही
उत्साह से किया नए साल का स्वागत,12 बजते चहुंओर गूंजा हैप्पी न्यू ईयर*
2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के स्वागत की बेकरारी घड़ी ने जैसे 12 बजाए कैलेंडर ने अपना रूप बदल लिया। शुरू हो गया एक दूसरे फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला। नया साल 2025 के स्वागत में जश्न मनाते लोगों ने खुशी का इजहार किया और नए उत्साह के साथ नए दिन की शुरुआत कर दी। फिर हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम 2025 की गूंज के साथ चारों ओर फैल गई
गिफ्ट की दुकानों पर दिन भर रही भीड़
नए साल के स्वागत को लेकर सबसे अधिक खुशी स्कूली बच्चों में दिखी। कई कोचिंग के बच्चे नए साल की पूर्व संध्या पर ही शहर के बाहर घूमने के लिए गए। वहीं ग्रीटिंग्स कार्ड और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी
51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा श्रद्धा का केन्द्र . उमड़ी भीड़
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनियनी रानिहवा स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी परिसर में पूर्वांचल में सबसे लंबी स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर नव वर्ष में नवयुवक सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही मालूम हो कि पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने मां कुवॉर वार्ता देवी मंदिर परिसर में 51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई है जहां नव वर्ष के दिन अगल-बगल कॉलेज के छात्र छात्राये के साथ श्रद्धालुओं व नव युवको की भीड़ उमड़ी रही