बुधवार, 8 जनवरी 2025

पुलिसिया सख्ती का भय नही सरेआम स्कुटी हुयी चोरी

 रूद्रपुर, देवरिया पुलिस अघीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध के प्रति अभियान मे चोरो को भय नही वह लवे खजुहा चौराहा से एक दुकानदार की स्कुटी उड़ा दी  दूग्धेश्वर नाथ वार्ड निवासी शैलेश विश्वकर्मा सहज जन सेवा केंद्र संचालक हैं  वे खजुहा चौराहा के पास ही लक्ष्मी जन सेवा केंद्र नाम से अपनी दुकान चलाते हैं वह अपनी स्कुटी  हीरो डेस्टिनी स्कूटी संख्या यू पी 52 बी एच 4759 दुकान के पास खड़ा किये थे इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दुकान के सामने खड़ी स्कुटी उड़ा दिया।

 देर शाम लगभग 8 बजे जब वे दुकान से खाली हुए तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी गायब थी। आसपास छानबीन करने के बाद नही मिली शैलेश विश्वकर्मा ने रूद्रपुर कोतवाली मे तहरीर दे दी है

युवक के साथ दोस्तों ने किया कुकर्म, मामला पहुंचा थाने

 रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे एक गाँव के एक  युवक के साथ एक गांव का रहने वाले युवक के साथ मुंबई साथ गए दोस्तों ने उसके पास वहां पर जाकर कुकर्म  किया  किसी तरह घर पहुंचे युवक ने आप बीती स्वजन को बताई।  स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए युवक को हॉस्पिटल दवा के लिए ले गए

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक  गांव का रहने वाला युवक उपनगर से सटे एक गांव का रहने वाले युवक के साथ एक माह पूर्व बॉम्बे नौकरी के लिए  गया था गया युवक के अनुसार उक्त युवक ने सुनसान स्थल पर उसने उसके साथ नशीली दवा खिलाकर गलत काम किया

 कोतवाल रतन कुमार पाण्डेय ने वताया मामले संज्ञान में आया है परिजन इन्फेक्शन बताते हुए उपचार के लिए ले गए हैं तहरीर मिलते ही आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा

मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 12 गाड़ियों पर लगाया 15 हजार का जुर्माना

अभियान निरंतर जारी रहेगा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव.

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शांति /सुरक्षा कानून व्यवस्था को सुदृढ़, तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतू पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाया जा रहे मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे ने मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान में 12 गाड़ियों पर 15 हजार का जुर्माना लगाया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया की चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ी पकड़ना, तीन सवारी के खिलाफ कार्रवाई करना ,मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाइको को खिलाफ कार्योवाही नाबालिकों द्वारा दो पहिया तीन सवारी चलने के खिलाफ कार्रवाई महिलाओं पर फब्तिया कसने वाले तथा तेज आवाज पर लाउडस्पीकर बजाने वाले सहित अवैध असलहाअवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा

ऑपरेशन प्रहार में पुलिस ने 17 लीटर कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लेहन सहित चार भट्ठियों को किया नष्ट

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मादक पदार्थ एवं अवैध शस्त्र के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाया जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत रुद्रपुर पुलिस ने अभियान में कोतवाली क्षेत्र के भट्टे पर बन रहे अवैध निर्मित कच्ची शराब में चार भट्ठियों को नष्ट करते हुए 17 लीटर कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में ऑपरेशन प्रहार के तहत रामलक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने छपोली के समीप स्थित भठठे से छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को 17 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया वहीं चार भठियो को नष्ट करते हुए दो कुंतल लहन को नष्ट किया

 पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त सरवन निषाद निवासी भृगसरी इंद्रावती निवासी लक्ष्मीपुर को आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया

ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट के तहत पुलिस ने चलाया अभियान

 वाइस गाड़ियों की चेकिग मे सी.ओ ने 17 हजार का लगाया जुर्माना दो मोटरसाइकिल को किया सीज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन चलाए जा रहे ऑपरेशन सेफ स्ट्रीट आभियान तहत  के तहत रुद्रपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान में 22 गाड़ियों के चेकिंग में 17 हजार का जुर्माना लगाते हुए दो गाड़ियों सीज किया। वह खुले में पी रहे दारु वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की

खुले में दारु पीने पर 50 व्यक्तियो पर  पुलिस ने 34 एक्ट के तहत की कारवाई

 चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रतन पाण्डे व टीम ने नगर के मछली मंडी ,सेमरौना, खजुहा रोड दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित बाईपास पर सेफ स्ट्रीट अभियान चलाया जहां बिना हेलमेट, विना कागज ,नो पार्किंग आदि मे 22 गाड़ियों पर 17 हजार का जुर्माना लगाया शराव पीकर कर वाइक चलाने वाले  दो शरावीयो का वाइक सीज की किया वही  खुले में दारु पीने वाले पचास व्यक्तियो पर पुलिस ने 34 एक्ट के तहत  कार्रवाई की

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

नगर पंचायत द्वारा वनाये गये लाखों के नाला पर अधूरा स्लैव बना जानलेवा खतरा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में लगभग दो करोड़ के लागत से चार जगहो पर नाला का निर्माण कराया गया जहां कई जगहों पर अब तक स्लैव नहीं पड़ा जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं 

रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में सतासी इंटर कॉलेज स्कूल से लेकर गैराज तक लगभग एक करोड़ की  लागत से दो पार्ट मे रामाश्रय पेट्रोल पंप के सामने से दुग्धेश्वर नाथ मंदिर तक मंदिर के पीछे मैरिज हॉल तक दो पार्ट में एक करोड़ की लागत से नगर पंचायत द्वारा कार्य दायी संस्था के माध्यम से नाले का निर्माण पानी के निकासी के लिए कराया गया जबकि वहां कोई घर नहीं के बराबर है वहां नाला अधिकतर जगह खुला होने के कारण गंदगी से पट रहा है स्लैव न पड़ने से दुर्घटनाएं की संभावना बढ़ती जा रही है 

बताते चले की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के निर्देश से ठेले वालों को मंदिर रोड पर स्थापित कराया जा रहा है ठीक वही नाला बिना स्लैब के खुला पड़ा हुआ है

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मोवाइल पर संपर्क करना चाह तो संपर्क नहीं हो सका

मारपीट मे दौरान घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल मे हुई मौत

पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर लिया जायजा

मृतक के भाई के तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत एक पुलिस के हिरासत में

रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र की ग्राम धनौती निवासी सुभाष सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति से कहां सुनी के दौरान मारपीट में घायल हो गये जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की मृतक के भाई के तहरीर पर पुलिस ने तीन व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है 

जानकारी के अनुसार गौरी वाजार थाना क्षेत्र के धनौती मैं सोमवार की रात धनौती निवासी सुभाष सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह उम्र 45 वर्ष की गांव के व्यक्तियों से कहां सुनी हो गई जहां मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गए जहां परिजन इलाज के लिए देवरिया सदर अस्पताल ले गए जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचकर उनके परिजन से मिलकर घटना की जानकारी ली 

मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह के तहरीर  पर पुलिस ने संजीव सिंह अजय सिंह पुत्रगण राजा राम सिंह वह राजाराम सिंह पुत्र भागीरथी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जहां वही संजीव सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

पुलिस अधीक्षक ने किया टीम गठित

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण हेतु टीम गठन कर दिया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत पुलिस ने छात्रो को किया जागरूक

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने छात्रों को ब्रीफिंग कर पुलिस अनुभावल्मक  संबंधी  दी जानकारी

रुद्रपुर देवरिया युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित छात्र पुलिस अनुभात्मक अधिगम प्रशिक्षण के तहत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में रुद्रपुर कोतवाली में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम छात्रों में चलाया गया जहां थाना प्रभारी ने उन्हें ब्रीफिंग करते हुए अन्य जानकारियां दी

मंगलवार को रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन पांडे व उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार द्वारा रुद्रपुर नगर स्थित एल बीआर पब्लिक स्कूल के छात्रों को पुलिस विभाग का ब्रीफिंग बच्चों में किया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में पुलिस विभाग का परिचय कार्यालय का कामकाज व दस्तावेज सीकरण महिलाओं और बच्चों से संबंधित कानूनी ज्ञान आगंतुक काउंटर महिला हेल्प डेस्क घटनास्थल का निरीक्षण भीड़ प्रबंधन का परिचय व व्यावहारिक अनुभव गस्ती पीकेट ड्यूटी सहित एक दर्जन बिंदुओं पर ब्रीफिंग किया

सोमवार, 6 जनवरी 2025

एस पी की नई पहल थाना स्तर पर होगा वादी दिवस का आयोजन

 प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को थाना स्तर पर व चतुर्थ रविवार को जनपद स्तर पर वादी दिवस का होगा आयोजन

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर ने देवरिया जनपद में एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें  आपराधिक घटनाओं (मारपीट, हत्या के प्रयास,चैन स्नैचिंग, चोरी आदि) व महिला सम्बन्धी अपराध(अपहरण, छेड़छाड़, पाक्सो एवं बलात्कार)  के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को थाना स्तर पर व चतुर्थ रविवार को जनपद स्तर पर वादी दिवस का आयोजन किया जाएगा 

वादी दिवस प्रातः 12.00 बजे से 14.00 बजे तक व पुनः 15.00 बजे से 16.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा

प्रत्येक माह के चतुर्थ रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी/दक्षिणी), देवरिया द्वारा ऐसे मुकदमों के वादियों को पुलिस लाइन में बुलाकर सम्बन्धित विवचकों के साथ समीक्षा की जाएगी, जो 01 वर्ष या उससे ज्यादा की अवधि से लम्बित है 


विवाहिता ने फसरी लगाकर की आत्महत्या

गर्भवती मृतका की दस माह पूर्व हुई हुयी थी शादी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत रूद्रपुर स्थित  मंझरिया की निवासी एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लड़की के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया

जानकारी के अनुसार सुरौली थाना क्षेत्र के भट् जमुआव निवासी ओम प्रकाश राजभर की पुत्री सुनीता राजभर उम्र 22 वर्ष की शादी अप्रैल 2024 में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत के मंझरिया निवासी रविंद्र राजभर से हुई थी जहां रविवार की रात्री में विवाहिता ने घर के पंखे से फसरी लगाकर आत्म हत्या कर ली घर वालो को आत्म हत्या की जानकारी होते ही लड़की के पिता ओमप्रकाश राजभर को दी जहां ओमप्रकाश ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया बताया जाता है कि लड़की एक रोग से ग्रसित थी

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 5 जनवरी 2025

मानव सेवा भगवान की सेवा -ब्रह्मकुमारी रीना

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में हुआ कंबल वितरण का आयोजन

मनोज रूगंटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पुराना चौक स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे दलिहवा ईनार पर केंद्र की संचालिका ब्रह्म कुमारी रीना दीदी द्वारा असहाय निराश्रितों व्यक्तियों में कंबल एवं कंबल के साथ में अन्न आटा दाल चावल आदि का वितरण किया उन्होंने कहा  कि मानव सेवा भगवान की सेवा है प्रत्येक सक्षम प्राणी को मानवता की राह पर अग्रसर होते हुए समाज में कमजोर एवं असहाय व्यक्तियों के सेवा में अग्रसर होना चाहिए कंबल वितरण कार्यक्रम में रमेश चंद्र जायसवाल संजय वर्मा दुर्गा दत्त जायसवाल प्रभुनाथ गिरीश जायसवाल नवरत्न लाल श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे

रुद्रपुर पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रो में चलाया चेकिग अभियान किया नाकाबंदी

 क्षेत्राधिकारी ने कहा सुरक्षा व्यवस्था को सुद्दढ़ के लिए चलाया गया अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नाकाबंदी अभियान चलाया गया जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के निर्देश पर थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र के जनपदी बॉर्डर देवरिया जनपद की सीमा

बोहाबार बॉर्डर पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सूरजपुर बॉर्डर  झिरुआ पुल इंद्रजीत कुमार नारायणपुर पुल पर उप निरीक्षक रूवाष चौधरी पिड़हनी डाला मार्ग पर निखिल मौर्य बेलकुंडा उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य सुदामा चौराहा धनंजय बिन्द पिड़रा घाट उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार. कोरवा हे. कां. भंवरपाल सिंह बेरिया घाट उप निरीक्षक झिन्ने लाल पासवान सहित नगर के सिमरौना चौराहा आदर्श चौराहा बाईपास तहसील पर नाका का बंदी किया गया

वही एक्शन मोबाइल पर आशीष राय तथा नगर में थाना प्रभारी रतन पांडे नाकाबंदी पर मोर्चा संभाले थे

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुद्दढ़ करने के लिए विशेष चेकिंग और नाकाबंदी अभियान चलाया गया ताकि अपराधिक गतिविधियों की रोक  थाम और सीमा पार से अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सके

सेमरौना डिग्री कॉलेज व मन्दिर रोड पर नगर पंचायत ने चिन्हित स्थान पर लगवाया ठेला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान में आज रविवार को नगर पंचायत द्वारा ठेले वालों को चिन्हित स्थान पर चिनांकन कर ठेला लगाया गया

 बताते चले की एस डीएम द्वारा ठेला पटरी व्यवसाईयों की शनिवार को एक मीटिंग कर चिन्हित स्थान पर ठेला लगाने का निर्देश एसडीएम द्वारा नगर पंचायत को दिया गया था

नगर पंचायत द्वारा ठेला के चिह्नित स्थानों पर पहुंचकर एसडीएम ने लिया जायजा

रविवार को नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला अपने कर्मचारियों के साथ सेमरोना से लगाए डिग्री कॉलेज रोड पर लाल पट्टी की सीमांकन कर ठेला वालों को स्थापित कराया कुछ जगहों पर दुकानदारों ने ठेला लगने की आपत्ति की जहां मौके पर पहुंची एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने व जाम की स्थिति खत्म करने के लिए ठेले पटरी वालों को सेमरौना डिग्री कॉलेज रोड व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड पर स्थापित कराया जहां दुकानदारों के बीच में लगभग जगह के अनुसार 5 से 6 फीट की जगह छोड़कर ठेला स्थापित करने का निर्देश दिया मंदिर रोड पर लाइट की व्यवस्था न देखकर एसडीएम ने तत्काल नगर पंचायत को पल पर स्ट्रीट लाइट लगाने को निर्देशित किया

उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

इस संबंध में एसडीएम श्रुति शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर नगर को स्वच्छ रखने हेतु अभियान चलाया गया है जो निरंतर जारी रहेगा

चिन्हित स्थान दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड पर ठेला स्थापित कराती पुलिस प्रशासन

अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि आज सेमरौना  डिग्री कॉलेज रोड पर लगभग दो दर्जन ठेले वालों को स्थापित कराया गया है शेष  बस स्टेशन व खजुआ वालों को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड पर चिन्हांकन कर स्थापित कराया गया

ठेला दुकानदारों ने जताया आक्रोश कहा -हम कहा जाए

ठेला दुकानदारों ने अपनी व्यथा वताते हुए कहां की हम गरीब ठेला वालो के  ऊपर नगर पंचायत सहित पुलिस प्रशासन गाज गिरा रही है इधर नगर पंचायत द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है वही वहां के स्थाई दुकानदार अपने दुकान के आगे ठेला लगाने का विरोध कर रहे हैं ऐसे में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है

पुलिस ने माफिया सहित हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की रुद्रपुर कोतवाली में कराई परेड ,मची खलबली

 मनोज रूंगटा

क्षेत्राधिकारी ने अपराधियों को असामाजिक कृत्यो को छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ने की दी हिदायद

रुद्रपुर देवरिया अपराध वह अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो बन माफिया सहित अपराधियों की रुद्रपुर कोतवाली में परेड कराते हुए सख्त हिदायद दी और कहा कि असामाजिक कृत्यो को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करें

रुद्रपुर कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरो की परेड कराते थाना प्रभारी रतन पांडे

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन पांडे के नेतृत्व में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक वन माफिया गोकशी हत्या लूट में सम्मिलित पेशेवर अपराधी की परेड कराया तथा सभी को और सामाजिक कृतियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर कार्य करने हेतु हिदायत दिया और कहा कि यदि आपके द्वारा अपराधिक कृतियों में किसी प्रकार की  संलिप्तता पाई गई तो आपके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जाएगी

  परेड मे रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नामी अपराधी किशन रावत पुत्र कनक रावत दूधनाथ बनकट रामचक राकेश  पुत्र राम अवतार लाल लाला टोली वार्ड डॉक्टर उर्फ हरिश्चंद्र पुत्र रामाज्ञा पचमा रामानंद पुत्र विकाऊ जोगिया खुर्द सुनील पुत्र रविंदर सतीश उर्फ राजू  पुत्र कैलाश गहिला दूधैला शुभम दुबे उर्फ अभिषेक पुत्र अनिल दुबे परसोना अंसारी पुत्र युनुस अंसारी गोपालपुर बगही मुक्तिनाथ यादव पुत्र बली साहवदयाल यादव पुत्र स्वर्गीय व्रजराज गोविंदपुर साहव दयाल पुत्र रामदेव लखना घाट,भूरा गडेरी पुत्र सुभाष अकटहिया उर्फ मटियरी ओमप्रकाश नोनिया पुत्र रामदेव भाली चौर बृजा पुत्र बृजराज भृगसरी प्रभु निषाद पुत्र नेबुलाल लक्ष्मीपुर रमाशंकर उर्फ गेलन शिवपुरी पड़रही उमेश यादव पुत्र रामेश्वर हरिकेश यादव पुत्र नवनाथ मिश्रौलिया शेषमणि पुत्र इंद्रासन जंगल पिपरा आदि हिस्ट्रीशीटर अपराधी थे

शनिवार, 4 जनवरी 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें चार का हुआ निस्तारण

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राव की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व  के चार प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया ए

 डी एम वित्त एव राजस्व अरूण कुमार राय ने कहा कि समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध समय से निस्तारण करावे समाधान दिवस में राजस्व के 19 पुलिस के चार विकास के दो खाद्य एवं रसद एक सहित अन्य सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण कर दिया गया 

समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एस डी एम श्रुति शर्मा प्रशिक्षु पीसीएस धीरेंद्र यादव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एस डीओ चंदन जायसवाल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

भीड़ को देखते हुए एस डी एम ने खतौनी के लिए खुलवाया एक अतिरिक्त काउंटर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में कार्यरत भूलेख कंप्यूटर कक्ष में भीड़ को देखते हुए एस डी एम के निर्देश पर नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने एक अतिरिक्त काउंटर बनवाया

 नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने बताया कि भूलेख कंप्यूटर कक्ष में खतौनी लेने के लिए भीड़ बढ़ जा रही थी जिसे भूलेख कंप्यूटर कक्ष के अन्दर भी  लोग पहुच जा रहे थे जिसको देखते हुए एस डी एम श्रुति शर्मा के निर्देश पर भूलेख कंप्यूटर कक्ष में एक अतिरिक्त काउंटर बनवा दिया गया है जहां अव लोग दोनों काउंटर से खतौनी सहित अन्य संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाएगी

हनुमान मंदिर सेवा समिति ने दुग्धेश्वर नाथ परिसर में गरीबों में किया कंबल वितरण

रुद्रपुर देवरिया भीषण ठंडी व शीत लहरी को देखते हुए हनुमान मंदिर सेवा समिति दुग्धेश्वर नाथ ने शनिवार को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में परिसर मे हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौरसिया व भरटोला वार्ड के सभासद राजन चौधरी के साथ समिति के मेंबरों ने लगभग 500 कंबल का वितरण दीन दुखियों एवं गरीब लाचारों में वितरण किया

बताते चले की हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा माह में एक बार लंगर चलाया जाता है जहां प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गरीबों में कंबल वितरण किया गया 

कंबल वितरण कार्यक्रम में वीरेंद्र चौरसिया रमेश चौरसिया जितेंद्र चौरसिया दीपचंद वर्मा अजीत निगम धर्मेंद्र यादव राकेश चौरसिया बबलू गुप्ता अमन सिंह आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे

एस डीएम श्रुति शर्मा ने ठेले वालों के साथ की मीटिंग, कहां चिन्हित स्थान पर ही ठेला लगावे

रुद्रपुर-देवरिया शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने नगर पंचायत के साथ ठेले वालों और अन्य व्यवसाईयों के साथ एक मीटिंग की जिसमे ठेले वाले को चिन्हित स्थान पर ठेला लगाने के लिए कहा गया और अनुपालन न करने वाले पर कार्रवाई की बात कही गई

 एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देश पर नगर पंचायत नगर पालिकाओं, महानगरों में अतिक्रमण हटाओ अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहा है जिसके तहत एक महीना पहले मीटिंग के माध्यम से ठेले वालों को एक चिन्हित जगह दी गई थी लेकिन उसका अनुपालन ठेले वालों द्वारा नहीं किया जा रहा है इसलिए दोबारा यह मीटिंग बुलाई गई है 

उन्होने नगर पंचायत को निर्देशित किया कि चिन्हित स्थान मेन मार्केट में रहने वाले ठेले सेमरौना तिराहे के पास तक के ठेले डिग्री कॉलेज के पीछे पश्चिमी बाईपास पर लगाए जायें और बस स्टैंड से खजुआ चौराहे तक के ठेले वाले अपने ठेले और दुकान मिशन स्कूल से नाथ बाबा रोड पर लगाएंगे जायेगे

 उन्होने कहा एक महीने तक प्रोबेशन पीरियड रहेगा यदि उसकी इसमें किसी को आपत्ति आएगी तो एक महीने के बाद सुना जाएगा

चिन्हित स्थान पर ठेला लगाकर नगर को स्वच्छ एवं साफ बनाने की न.प. अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल ने की अपील

 मीटिंग में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने भी सभी ठेले भाइयों से अनुरोध किया कि नगर पंचायत द्वारा एक जगह चिन्हित किया गया है कृपया वहां पर अपने ठेलों को समायोजित करें ताकि नगर साफ और स्वच्छ दिखे

वैठक में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौंडिल्य, थाना प्रभारी रतन पांडे ई ओ  नितेश गौरव,लल्लन गुप्ता, सभासद सुशील मद्धेशिया, उपेंद्र मास्टर,आदि लोग मौजूद थे

रोमांचक क्रिकेट मैच में एक विकेट से गौरी बाजार ने रुद्रपुर को हराकर मारी बाजी

खेल मे मैन ऑफ द मैच गौरी बाजार बने दीपक मद्धेशिया

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित स्व सत्य केतु चौहान के स्मृति में नाइट दुक्की क्रिकेट डायमंड कप प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मैच के बीच एक विकेट से गौरी बाजार की टीम ने जीत हासिल की जहां मैन ऑफ द मैच दीपक मद्धेशिया व मैन ऑफ द सीरीज अंकित मणि त्रिपाठी रहे 

मैच में मैन ऑफ मैच दीपक मद्धेशिया गौरी बाजार व मैन ऑफ द सीरीज रुद्रपुर अंकित मणि त्रिपाठी रहे 

मैच के आखिरी दिन खेल का शुभारंभ रुद्रपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि छठ्ठठे लाल निगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया जहां क्रिकेट खेल गौरी बाजार बनाम रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर रुद्रपुर में बैटिंग किया जहां आठ ओवर के पांच विकेट पर 29 रन बनाए वहीं गौरी बाजार ने रोमांचक मैच के आखरी क्षण में आखिरी विकेट के आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर जीत हासिल किया जहां एक रनं से गौरी बाजार विजयी घोषित हुआ 

मुख्य अतिथि  छठठे लाल निगम ने कहा कि खेल में हार जीत नहीं होती है खेल को प्रतिस्पर्धा से खेलना चाहिए ताकि हार के भी जीत हो मुख्य अतिथि द्वारा विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया 

मैच में मैन ऑफ मैच दीपक मद्धेशिया गौरी बाजार व मैन ऑफ द सीरीज रुद्रपुर अंकित मणि त्रिपाठी रहे 

खेल के आयोजक शैलेश पटेल ने मैच में आए सभी अतिथि सहित क्रिकेट प्रेमियों का आभार प्रकट किया

लेखपालों को साजिसन एंटी करप्शन टीम द्वारा फंसाए जाने को लेकर लेखपालों ने एक दिवसीय किया धरना प्रर्दशन

 लखनऊ के सरोजनी नगर व गाजीपुर के कासिमाबाद के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम द्वारा जबरन ट्रैप को लेकर धरना प्रदर्शन कर लेखपालों ने जताया रोष

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एंटी करप्शन विजिलेंस टीम द्वारा लेखपालों को साजिशन के तहत फसाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आहवान पर शनिवार को लेखपाल संघ रुद्रपुर ने एक दिवसीय धरना प्रर्दशन का मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा लेखपालों के धरने को कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) संघ के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया

लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष संकट मोचन चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा  कि सरकार द्वारा एंटी भू माफिया को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है जहां उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल कांनुगो क्षेत्र में जाते हैं और और लेखपालों के रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाती है जहां भू माफियाओं के दबाव में  एन्टी करप्शन टीम  विजिलेंस टीम द्वारा  साजीसन फसा दिया जा रहा है 

लेखपालों ने कहा सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लेखपाल को जबरन पैसा देने का वीडियो हो रहा है वायरल

उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को गाजीपुर तहसील के कासिमाबाद में लेखपाल को जबरन ट्रैक किया गया जबकि सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लेखपाल को जबरन पैसा देने का वीडियो वायरल हो रहा है 

इसी क्रम में लखनऊ के सरोजिनी नगर में मंडलायुक्त के निर्देश पर एंटी भू माफिया एवं अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने पर वहां के लेखपाल को भी ट्रैप किया गया इससे हम लेखपाल और राजस्व निरीक्षक बहुत ही आहत हैं यह कार्यवाही बंद होनी चाहिए नहीं तो अभी यह धरना एक दिवसीय है, और अगर यह नहीं रुका तो यह धरना व्यापक रूप ले सकता है। 

इस अवसर पर लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी नरेंद्र बहादुर रत्न शिव शंकर गुप्ता प्रीति मिश्रा यशवंत लाल मनीष गुप्ता रंजीत यादव राजस्व निरीक्षक दुर्गेश लाल श्रीवास्तव, संतोष बेनीवाल, राधेश्याम दुबे  योगेंद्र तिवारी आदि धरने पर उपस्थित थे

गुरुवार, 2 जनवरी 2025

पूर्वांचल आई सेन्टर की त्रिस्तरीय कमेटी ने की जांच

आंख की रोशनी जाने पर पिड़िता के तहरीर पर पुलिस ने सेन्टर संचालक पर दर्ज किया था मुकदमा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड स्थित पूर्वांचल आई सेन्टर  चश्मा घर द्वारा दो महिलाओं की ऑपरेशन के दौरान आँख की रोशनी चले जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमा के उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा किए गए गठित त्रिस्तरीय कमेटी ने गुरुवार को रुद्रपुर आई सेंटर पर पहुंचकर जांच किया जांच लगभग एक घंटे तक चला

पूर्वांचल आई सेंटर पर जांच करते त्रिस्तरीय, कमेटी नेत्र चिकित्सक से लिया बयान

बताते चले कि रुद्रपुर के भरटोला वार्ड निवासी रामानंद पटेल की पत्नी बिंदु व मलाह टोली वार्ड के राम बेचारी साहनी की पत्नी अनुराजी देवी मस्जिद वार्ड स्थित पूर्वांचल आई सेन्टर पर एक साल पहले आंख का ऑपरेशन कराया था जहां दो माह वाद ही आंख की रोशनी चली गयी जहां पिड़ीता के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के संचालक कृष्ण मुरारी गौड़ सहित दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया इस घटना की जानकारी होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा  त्रिस्तरीय कमेटी गठित की थी 

कमेटी की रिपोर्ट पर नेत्र संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को डिप्टी सीएमओ आरपी यादव रुद्रपुर सी एस सी के अधीक्षक एस के राव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इकबाल अहमद की संयुक्त पूर्वांचल आई  सेंटर पर पहुंचकर एक बंद कमरे में लगभग एक घंटा नेत्र चिकित्सक से पूछताछ की  इस दौरान ऑपरेशन थिएटर की भी गहनता से छानबीन की

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि त्रिस्तरीय टीम द्वारा डॉक्टर का बयान दर्ज किया गया है जहां पिड़िता का बयान होना बाकी है सभी जांच एकत्र रिपोर्ट के अनुसार दोषी पर कार्रवाई की जाएगी

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो साइलेंसर मोडिफाई वाइक का किया चालान

 सीओ ने कहा- सड़क पर स्टंट करने वाले का भी किया जाएगा चालान

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जनपद में कानून/ शांति व्यवस्था एवं अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रम वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन व्रज के क्रम में क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतन पांडे ने रुद्रपुर नगर में पैदल गश्त मार्च किया जहां मोडिफाई साइलेंसर वाले दो वाहनों को पकड़ा जहां साइलेंसर को चेंज करवाते हुए वाहन व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की

 क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क पर स्टंट करने वाले तथा सार्वजनिक स्थानों पर तेज वाल्युम से बाजा बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग फ्रिस्किंग भी की जाएगी

बुधवार, 1 जनवरी 2025

नव वर्ष पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सहनकोट बना पिकनिक स्थल

चौक-चौराहों पर भी डांस-मस्ती के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया नूतन वर्ष पर नगर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहा सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर नये वर्ष मे सुख समृद्धि की कामना की जहां दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे स्थित सहनकोट में नव युवक  डीजे पर थिरकते दिखाई दिए 

नव वर्ष पर सजा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर का दरबार

रुद्रपुर दुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। जो मंदिरों में पूजन अर्चन कर नए वर्ष में सुख समृद्धि की कामना की रुद्रपुर कलरमे बनरही स्थित मां करमेल भगवती, सहनकोट स्थित सहनकोट देवी लाला टोली वार्ड स्थित शीतला मंदिर तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर गोला वार्ड स्थित मा पहाड़ सिंह भगवती मान्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही तीन दिन पड़ी शीतलहरी के बावजूद आज सूर्य उदय के उपरांत लोगों में राहत देखी गई

जहां नवयुवकों ने मौसम सुहाना देखते हुए भरपूर नए वर्ष में इंजॉय किया वहीं पुलिस सभी मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर तैनात रही

उत्साह से किया नए साल का स्वागत,12 बजते चहुंओर गूंजा हैप्पी न्यू ईयर*

2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 के स्वागत की बेकरारी घड़ी ने जैसे 12 बजाए कैलेंडर ने अपना रूप बदल लिया। शुरू हो गया एक दूसरे फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला। नया साल 2025 के स्वागत में जश्न मनाते लोगों ने खुशी का इजहार किया और नए उत्साह के साथ नए दिन की शुरुआत कर दी। फिर हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम 2025 की गूंज के साथ चारों ओर फैल गई

गिफ्ट की दुकानों पर दिन भर रही भीड़

नए साल के स्वागत को लेकर सबसे अधिक खुशी स्कूली बच्चों में दिखी। कई कोचिंग के बच्चे नए साल की पूर्व संध्या पर ही शहर के बाहर घूमने के लिए गए। वहीं ग्रीटिंग्स कार्ड और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी

51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा श्रद्धा का केन्द्र . उमड़ी भीड़

 रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनियनी रानिहवा  स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी परिसर में पूर्वांचल में सबसे लंबी स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर नव वर्ष में नवयुवक सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही  मालूम हो कि पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने मां कुवॉर वार्ता देवी मंदिर परिसर में 51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई है जहां नव वर्ष के दिन अगल-बगल कॉलेज के छात्र छात्राये के साथ श्रद्धालुओं व नव युवको की भीड़ उमड़ी रही

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा अजय सिह

ग्राम करमेल में किया कंबल वितरण का आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमेल  में हजारों असहाय निराश्रित व्यक्तियों में कंबल वितरण किया गया कंबल वितरण के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि सेवा है इस सर्द भरी ठंड में हमारे विधानसभा क्षेत्र के हजारों महिलाओं पुरुष दिव्यांगों में आज  कंबल वितरण किया गया 

 प्रति वर्ष करते है कंबल वितरण का आयोजन

कंबल वितरण के दौरान निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विजय निषाद आईटी हेड जिला अध्यक्ष जय सिह साहनी जिला महासचिव मुनीर निषाद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...