गुरुवार, 16 मई 2024

टायर की दुकान में लगी आग लाखों के टायर जल कर हुये खाक

 मनोज रूंगटा

नही थम रहा है खेतों में डंठल जलाने का सिलसिला


ग्रामीणों के मदद से आग बुझाते दमकल कर्मी

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाने के समीप एक टायर की दुकान में आग लगने से लाखों का टायर जलकर खाक हो गए मौके पर फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था

बताया जाता है कि आग टायर की दुकान पीछे खेत में जल रहे डंठल से लगी

 मदनपुर थाने के समीप मुन्ना प्रसाद की टायर की दुकान है जहा गुरूवार की सुवह आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई जिससे अगल-बगल स्थित दुकानदार  आग  भय से भयभीत हो गये 

सूचना मिलते हैं मदनपुर थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया वरना आग फैलने से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था 

दुकानदार मुन्ना प्रसाद के अनुसार लगभग तीन से चार लाख का टायर जल कर खाक हो चुका आग वुझाने  में लीडिंग फायर मैन महंत राय चालक नरेंद्र सिंह राजेश कुमार आलोक पटेल चंद्रदीप कुमार संदीप वर्मा फायर कर्मी सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे

गर्मी में विद्युत संबंधी हो रहे कार्य से बाधित विद्युत आपूर्ति को लेकर जनता आक्रोशित

मनोज रूंगटा

जनता बेहाल व्यापारियों का व्यवसाय हो रहा है बाधित 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जामुन चौराहा स्थित 33 /11 के वी  विद्युत उत्केंद्र पर दो दिन से इस भीषण गर्मी मे जर्जर पैनल बदलने वीसीबी तथा सिटी रिप्लेसमेंट के कार्य को लेकर वाधित विद्युत आपूर्ति से जनता बेहाल हो रही व्यापारियों का दिन में ही इनवर्टर जवाब दे जा रहा है जिस व्यवसाय भी बाधित हो रहा है

शुक्रवार को भी  प्रातः 10:00 बजे से  शायम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी वाधित 

 अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को भी  प्रातः 10:00 बजे से  शायम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

यह जानकारी रूद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद में देते हुए बताया कि वुधवार व गुरूवार को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर तहसील पर पुराने पैनल के स्थान पर नया पैनल  तथा वीसीबी तथा सिटी रिप्लेसमेंट संबंधित कार्य हो रहा जिसको  लेकर शुक्रवार को भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

उन्होने  रुद्रपुर तहसील के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अपने आप सारे आवश्यक कार्य प्रातः 10:00 बजे से पूर्व निपटा ले

बुधवार, 15 मई 2024

मुखवीर की सूचना पर एस ओ जी व रूद्रपुर पुलिस ने पकड़ा टैंकर

 राम लक्षण चौकी पर पुलिस ने खड़ा किया टैंकर चौकी प्रभारी को पता तक नहीं

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से टैंकर से निकाले जा रहे हैं तेल की सूचना पर एस ओ जी  देवरिया व रुद्रपुर पुलिस ने तारा सारा रोड पर टैंकर को पकड़ा और अपने कस्टडी में लेते हुए राम लक्षन चौकी पर खड़ा करते हुए पूर्ति विभाग को सूचना दिया जहां देर रात पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने थाने पर आकर मामले की छानबीन कर रही है थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि इसकी सूचना संबंधित तेल कंपनी के अधिकारी व पूर्ति विभाग को दे दी गई है जहां इसकी जांच चल रही है

वाहन चेकिग के दौरान फ्लाइंग मजिस्ट्रेट ने वाहन से किया दो लाख रूपये नगद वरामद

बरामद रुपए को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है फ्लांइग मजिस्ट्रेट बिनय सील मिश्रा

मनोज रूंगटा

मंगलवार की अर्धरात्रि वाहन चेक करते फ्लाइंग मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी रतन पांडे वी टीम

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा निर्वाचन चुनाव को लेकर रुद्रपुर  विधान सभा के बनाए गए फ्लाइंग मजिस्ट्रेट /खंड शिक्षा अधिकारी विनय  सील मिश्रा  ने रुद्रपुर कोतवाली रतन कुमार पांडे व हमराही सिपाही के साथ मंगलवार के बीती रात्रि सेमरौना पुल के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से दो लारव नगद बरामद कर किया जिसकी विधिक कार्रवाई की जा रही है

मंगलवार की अर्ध रात्रि फ्लाइंग मजिस्ट्रेट विनय सील मिश्रा ने रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम के साथ चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे थे की सेमरोना पुल के पास  नरायनपुर से आ रही है बोलेरो वाहन को टीम द्वारा रोका गयाजांच चेकिंग के दौरान टीम ने बोलेरो के डेस्क बोर्ड में रखा रुपया बरामद किया

कोतवाल रतन कुमार पांडे ने कहा कि बरामद नोट को जप्त कर  कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है

 पुलिस के अनुसार अध्यक्ष बोर्ड में दो लाख रूपये रखा था जिसमे 500 व ₹200 के नोट में था पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए नोट को जप्त कर लिया गया बोलेरो  रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचमा निवासीअजीत पुत्र रामसेवक का है

  कोतवाल रतन कुमार पांडे ने कहा कि बरामद नोट को जप्त कर  कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है

पैनल बदलने के कार्य से हो रहे विद्युत आपूर्ति वाधित को लेकर गर्मी में जनता रही वेहाल

 आज भी प्रातः 10 से शायम 5 वजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जामुन चौराहा स्थित 33 /11 के वी  विद्युत उत्केंद्र पर लगे जर्जर पैनल बदलने के कार्य को लेकर उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल रही

 अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को भी  प्रातः 10:00 बजे से  शायम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

रूद्रपुर  उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव व नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद में देते हुए बताया कि वुधवार को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर तहसील पर पुराने पैनल के स्थान पर नया पैनल लगाने का कार्य किया गयाजहां गुरुवार को भी वीसीबी तथा सिटी रिप्लेसमेंट संबंधित कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

उन्होने  रुद्रपुर तहसील के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि उपभोक्ता सारे आवश्यक कार्य प्रातः 10:00 बजे से पूर्व निपटा ले

मंगलवार, 14 मई 2024

20 मई को पिछड़ा मोर्चा के सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा की 20 मई को रुद्रपुर विधानसभा में होने वाली भाजपा पिछड़ा मोर्चा सम्मेलन की तैयारी बैठक में बांसगांव लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय पर कामकाजी बैठक हुयी

वैठक मे  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  अभिमन्यु मौर्य मैं बैठक को संबोधित करते हुए कहा समय आ गया है हम लोगों को एकजुट होने का जहां आगामी 20 मई को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन होगा जिसमें शीर्ष की नेताओं की उपस्थिति होगी जहां आप लोग एकजुट होकर अपने संगठन की ताकत दिखाएं 

पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजकुमार गुप्ता ने 20 मई को होने वाले सम्मेलन से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की

रूद्रपुर विधानसभा के बिशनपुर बगही निवासी भाजपा नेता पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री राजकुमार गुप्ता ने 20 में को अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की

बैठक में चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद के प्रतिनिधि राम दयासागर निषाद जिला मंत्री महेश मणि रमाशंकर निषाद पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया जिला मंत्री  महेश मणि, रंमाशंकर निषाद रुद्रपुर मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल रमेश गुप्ता अनिल गुप्ता सहित  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता  उपस्थित थे

लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक टी अब्राहम का जनपद में हुआ आगमन

कोई भी नागरिक या प्रत्याशी चुनाव संबंधी कार्य लेकर प्रतिदिन 9 से 10 कर सकते प्रेक्षक से मुलाकात

मनोज रुंगटा

जनपद में आगमन पर जिलाधिकारी ने प्रेक्षक आई ए एस टी अब्राहम का  किया स्वागत

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव  के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देवरिया संसदीय क्षेत्र के लिए नामित सामान्य प्रेक्षक टी अब्राहम (आईएएस) का जनपद में आगमन पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने स्वागत किया 

वह  लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सूट नंबर एक में ठहरे हैं। 

उन्होंने कहा कि जनपद का कोई भी नागरिक, प्रत्याशी, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लोकसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, कानून व्यवस्था व शांति हेतु अवैध सामग्रियों के वितरण या प्रलोभन आदि से संबंधित विभिन्न आयामों के परिप्रेक्ष्य में उनके मोबाइल नंबर 9236139525 पर सूचित कर सकता है तथा

 इसके अतिरिक्त प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 के बीच उनसे मिलकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

पैनल बदलने के कार्य को लेकर आज नगर की छः घंटा विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 33 /11 के वी  विद्युत उपकेन्द्र के तहसील फीडर पर लगे जर्जर पैनल बदलने का होगा कार्य 

मनोज रूंगटा

बुधवार को 10:00 बजे से 4:00 तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित अवर अभियंता राजा प्रसाद

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जामुन चौराहा स्थित 33 /11 के वी  विद्युत उत्केंद्र पर लगे जर्जर पैनल बदलने के कार्य को लेकर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति वाधित रहेगी

यह जानकारी रूद्रपुर  उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव व नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद ने देते हुए बताया कि वुधवार को 33/11 के वी विद्युत उपकेंद्र रुद्रपुर तहसील पर पुराने पैनल के स्थान पर नया पैनल लगाने का कार्य किया जाएगा जिसके कारण  प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी रुद्रपुर तहसील के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अपने आप सारे आवश्यक कार्य प्रातः 10:00 बजे से पूर्व निपटा ले

शुक्रवार, 10 मई 2024

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने दम खम के साथ किया नामांकन

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमे  इंडिया गठबंधन से से अखिलेश प्रताप सिंह ने चार सेट में नामांकन किया

  नामांकन में कार्यकर्ताओं का उमड़ा जनसमूह

आज शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन कांग्रेस के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने नामांकन के पूर्व देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में कार्यकर्ताओं के साथ एक जनसभा की जहां उमड़ी अपार रूप से भीड़ के साथ अखिलेश प्रताप सिंह ने देवरिया कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां प्रस्तावक के साथ जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन किया  

इसी दरमियान राष्ट्रीय समानता दल से अगम स्वरूप दो सेट निर्दल प्रत्याशी रामदास मिश्रा एक सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मल्ल ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 इसके अतिरिक्त आज दो प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने छः सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया।अब तक कुल 27 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 58 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।

बांसगांव संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के सदल प्रसाद व भाजपा से कमलेश पासवान ने किया नामांकन

नामांकन के पूर्व प्रत्यासियो ने की कार्यकर्ताओं के संघ की एक सभा उनके साथ नामांकन करने पहुंचे कलेक्ट्रेट

मनोज रूंगटा


कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों में आज शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन भाजपा के प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जोश खरोश के साथ गोरखपुर कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचे नामांकन के पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक सभा कर चुनाव में पूर्ण मनोयोग से लगने को कहा

बताते चले कि सन 2019 में भी बांसगांव संसदीय क्षेत्र से सदल प्रसाद चुनाव लड़े थे जहां भाजपा से कमलेश पासवान चुनाव जीतकर सांसद बने थे आज वही पुनः इस बांसगांव से दोनों प्रत्याशी अपने पूरे दम खम से चुनाव मैदान में उतरे हैं जहां भाजपा के कमलेश पासवान विकास व मोदी योगी के नाम पर वहीं पूर्व प्रत्याशी सरल स्वभाव के सदल प्रसाद हमद र्दी को लेकर जनता के बीच उतरे है


नामांकन के लिए कार्यकर्ताओं के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद

भाजपा प्रत्याशी सांसद कमलेश पासवान निर्धारित कार्यक्रम पर अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच एक सभा कर कलेक्ट्रेट जुलूस के साथ पहुंचे वहीं  गोरखपुर क्लब में संयुक्त रूप से गोरखपुर के प्रत्याशी काजल निषाद व बांसगांव के प्रत्याशी सदल प्रसाद कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर गोरखपुर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन किया जहां दोनों पार्टियों के हजारों  समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के नारे लगाए

गुरुवार, 9 मई 2024

भाजपा से शशांक मणि त्रिपाठी ने किया नामांकन

नामांकन के तीसरे दिन तीन प्रत्याशी अब तक कुल पाँच प्रत्याशियों द्वारा किया जा चुका है नामांकन

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी से शशांक मणि त्रिपाठी ने 04 सेट में,  भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से त्रिगुणा नंद त्रिपाठी एक सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार पासवान ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 05 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।

देवरिया सदर से भाजपा के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने नामांकन के पूर्व मंदिर में मत्था ठेका तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुचे जहा प्रस्तावक के साथ जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन कियाइसके अतिरिक्त आज 02 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 06 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 25 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 52 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।

मंगलवार, 7 मई 2024

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर किया नोटिस चश्मा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वांछित अभियुक्त के घर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चश्मा की है

 जानकारी के अनुसार एकौना थाना क्षेत्र की रंजीत साहनी पुत्र जितेंद्र साहनी ग्राम वेलवा  दुबौली के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 31/ 24 धारा 366 367 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज था जिसमे  वाछित वारंटी अभियुक्त को रुद्रपुर उप निरीक्षक बलराम सिंह ने अपने हमराहियों के साथ उसके घर न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चश्मा किया

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन आज भाजपा बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

 डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आगमन वुधवार को रुद्रपुर में आगमन को लेकर देर शाम पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया 

मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के बूथ सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे

जिसको लेकर देर शाम सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में बनने वाले हेलीपैड को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे बने बहुउद्देशी हाल मे होने वाले कार्यक्रम जायजा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने लेते हुए क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव वह थाना प्रभारी रतन पांडे को आवश्यक निर्देश दिया

हेलीपैड का जायजा लेते एसडीएम रत्नेश तिवारी व क्षेत्रधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव

नगर मण्डल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए बताया कि बांसगांव सांसद/ प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भाजपा बूथ सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे जहा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देंगे

 दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र के प्रभारी सहित पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है

 देर रात्रि कार्यक्रम स्थगित होने की मिली जानकारी

सूत्रों के जानकारी के अनुसार बूथ सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर उहा पोह स्थिति बनी थी जहां देर रात्रि मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के आने की संभावना है

सोमवार, 6 मई 2024

डीएम ने बूथो का निरीक्षण कर मतदान के लिए किया जागरूक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां ग्रामीण व प्रधानों से मिलकर भोजपुरी पाती देते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की

सोमवार को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रुद्रपुर के करमेल बनरही स्थित संविलियन विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय कृतपुरा, प्राथमिक विद्यालय अम्मा ,जमीरा ,टडवा ,कोरवा रमईपुर, मालपट्टी आदि विद्यालयों में बने वूथो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिया 

निर्वाचन आयोग की मंशाअनरूप जिला प्रशासन सभी बूथो को वोटर  फ्रेडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध

उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशाअनरूप जिला प्रशासन सभी बूथो को वोटर  फ्रेडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रो को चिन्हित कर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

 उन्होंने सभी मतदान केंन्द्रो पर संकेतक लगाने मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता शौचालय चार्जिंग पॉइंट प्रकाश व्यवस्था पंखा पेयजल मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग द्वार सुनिश्चित करने  तथा गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केदो पर छायादार स्थल शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा 

प्रधानों को दी भोजपुरी पाती कहा मतदान प्रतिशत बढावे

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचायों व ग्राम प्रधानों को भोजपुरी में लिखी पाती देकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम रत्नेश तिवारी सहित राजस्व कर्मी मौजूद थे

स्वीप कार्यक्रम के तहत डी एम ने किया सेल्फी प्वाइंट व हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

मनोज रूगंटा

मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ अधिक से अधिक मतदान के लिए किया प्रेरित

रूद्रपुर देवरिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा चुनाव के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सदर तहसील में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया तथा मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको शपथ लेना है कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में हम सब अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने हस्ताक्षर बोर्ड पर 01 जून 2024 को अपना वोट जरूर दें लिखकर अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया। 

सेल्फी पॉइंट पर  खिंचवाई फोटो, सिग्नेचर पॉइंट पर लिखा  संदेश 

सेल्फी प्वाइंट स्थापित का उद्देश्य है  मतदाता मतदान  हेतु जागरूक हो जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह

जिलाधिकारी ने कहा कि सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने का उद्देश्य है कि मतदाताओं को मतदान हेतु अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए। साथ ही चुनाव के महापर्व में सभी मतदाता सक्रिय भागीदारी दर्ज करें एवं उनमें मतदान का उत्साह पैदा हो। कार्यक्रम को लेकर जनता में खूब उत्साह देखने को मिला, लोगो ने  सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो खिंचवाई और सिग्नेचर पॉइंट पर अपने संदेश लिखे

 इस अवसर पर  मतदान के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं लोगों ने यह प्रण लिया कि हम सभी वोट करने अवश्य जाएंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व, देश के गर्व में प्रत्येक नागरिक को सहभागी बनना चाहिए। सभी त्यौहार साल में एक बार आते है लेकिन लोकतंत्र का त्यौहार पांच वर्षों में एक बार आता है जो देशभक्ति दिखाने का अद्वितीय अवसर है। इसलिए जागरूक बनाए, अपने अधिकार को जानिए और एक जून को अपने बूथ पर मतदान जरूर कीजिए

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नो योर कैंडिडेट एप उपलब्ध है जिस पर प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता, अपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति का ब्योरा सहित अन्य विवरण उपलब्ध है। इसलिए स्मार्ट मतदाता बने, सभी चुने और सही चुने।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार सदर कृष्णकांत मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारीगण, कार्मिक एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे

चुनाव ड्यूटी में बैंक कर्मियों के ट्रेनिंग जाने से बैंक में काम काज ठप

बैंक के बाहर लगा नोटिस बोर्ड करोड़ों का लेनदेन हुआ प्रभावित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया 1 जून को लोकसभा के होने वाले मतदान में बैंक कर्मचारियों की लगी ड्यूटी में सोमवार को बैंक की कुछ शाखों को छोड़कर बैंक कर्मचारियों के ट्रेनिंग में जाने से बैंक बंद रहा जहां ग्राहक बैंक के बाहर नोटिस देखकर बैरग वापस चले गए जिससे करोड़ों का लेनदेन प्रभावित हुआ

रुद्रपुर नगर में आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीयकृत व प्राइवेट बैंक है जहां सोमवार को बैंक कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगी होने में प्रशिक्षण हेतु जाने से बैंक मैं करोड़ का लेनदेन प्रभावित रहा जहां कुछ बैंकों पर नोटिस चश्मा होने से ग्राहक वापस जाते दिखाई दिए रुद्रपुर नगर के यूनियन बैंक आफ इंडिया स्टेट बैंक बैंक ऑफ़ बडौदा सेंट्रल बैंक पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है जहां सोमवार को बैंक कर्मचारी प्रशिक्षण हेतु देवरिया गए हैं जहां बैंकों पर नोटिस चश्मा किया गया है

बैंक पर आए ग्राहकों ने कहा कि वैक कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए

बैंक पर आए ग्राहक नोटिस चश्मा देखकर परेशान हो गए जहां कुछ लोगों ने कहा कि बैंक बंद होने से हम ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है चुनाव में बैंक कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो

रविवार, 5 मई 2024

जोनल मजिस्ट्रेट ने वूथो का किया निरीक्षण, मतदान के लिए जागरूक कर दिलायी शपथ

मनोज रुंगटा 

डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने स्लोगन के साथ दिया संदेश कहा- पहले मतदान फिर जलपान

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा चुनाव में 1 जून को होने वाले मतदान में जोनल मजिस्ट्रेट पंकज लाल ने अपने सेक्टर के अंतर्गत बनाए गए लगभग एक दर्जन मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां मतदाताओ को जागरुक करते हुए उन्हें शपथ दिलाया और कहा कि पहले मतदान फिर जलपान यह चुनाव का पर्व है आप मतदान जरूर करें 

चुनाव लोकतंत्र का पर्व पहले मतदान करें फिर जलपान करें

शनिवार को डिप्टी कमिश्नर जोनल मजिस्ट्रेट पंकज लाल ने अपने सेक्टर के अंतर्गत इंटर कॉलेज बकरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा बनुवा ,प्राथमिक विद्यालय रै श्री ,प्राथमिक विद्यालय असनहर सिरिज्म धतूरा खास पूर्व माध्यमिक विद्यालय औरा चौरी चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय पानन कुंडा सहित बनाए गए मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां लोगों को मतदान के लिए जागरुक करते हुए आगामी 1 जून को मतदान के लिए शपथ दिलाई और कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का पर्व है जो देश का गर्व है आप पहले मतदान करें फिर जलपान करें

शनिवार, 4 मई 2024

मजिस्ट्रेट ने पकड़ा राशन भरा ट्रक तौल व जांच के लिए गए एफ सी आई गोदाम पर

महीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा था खाद्यान लदा चार ट्रक

मनोज रूंगटा

जांच करने पहुंचे मजिस्ट्रेट व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

 जांच में एफ सीआई गोदाम से निकासी व तौल में सही मिला अन्य जांच की जा रही है क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर देवरिया मार्ग स्थित महीगंज पेट्रोल पंप पर रविवार की प्रातः  जनप्रतिनिधि की सूचना पर कि अवैध रूप से राशन लदा ट्रक खड़ा है जिस पर पुलिस व प्रशासन ने खाद्यान्न लदा  चार ट्रक पड़ा जहां जाच पर पता चला कि खाद्यान  गौरी बाजार ब्लॉक व रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों का है पुलिस ने शक के आधार पर रुद्रपुर तहसील ले आयी

सुचना मिलेत ही पहुचे आल इंडिया फेयर प्राइस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह 

सूचना मिलने पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए जहां राशन को कोटेदारों का बताते हुए उन्हें छोड़ने को कहा

म एस डी एम के निर्देश पर नायव तहसीलदार अनिल तिवारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव के देख रेख में ट्रक उसरा स्थित एफसीआई गोदाम पर ले जाया गया जहां शनिवार की हुई निकासी की बिल्टी व तौल वर्तमान समय ट्रक के तौल का मिलान कराया गया जो लगभग सही पाया गया

 बताते चले कि उसरा बाजार से कोटेदारों के यहां खाद्यान्न पहुंचाने की लोडिंग अनलोडिंग का ठीका चौरी चौरा निवासी गिरिजेश कुमार शाही का है जो रुद्रपुर ब्लॉक के अंतर्गत कोटेदारों का राशन शनिवार को चार ट्रक एक ट्रक गौरी बाजार व तीन ट्रक रुद्रपुर का निकासी लेकर चला जहां देर रात होने के नाते महीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया जहां किसी जनप्रातिनिधि  ने अवैध गेहूं लदा होने की सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दुर्गानंद यादव ने ट्रक पर लदे राशन की तौल उसरा स्थित एफ सीआई गोदाम पर कराई गई है जहां निकासी व वर्तमान ट्रक पर लगे राशन का मिलान किया गया जिसमें कुछ मात्रा में राशन कम मिला जिसकी जांच की जा रही है

शुक्रवार, 3 मई 2024

डिबेट के दौरान जनता के विरोध पर अंजना ओम कश्यप हुई वापस

लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया में आज तक के चैनल का  जनता से चल रहा था डिबेट

मनोज रूगंटा

विरोध के चलते स्थानीय पत्रकार व पुलिस ने सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टर में पहुंचाया वापस

रुद्रपुर देवरिया आगामी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया में चल रहे प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में आज आज तक का राजतिलक कार्यक्रम होना था जिसमें आज तक के एंकर अंजना ओम कश्यप आज तक के हेलीकॉप्टर से देवरिया पहुंची जहां जनता से डिबेट के दौरान विरोध झेलना पड़ा। जहां पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बताते चले की आज कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह का भी केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घघाटन था जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भी आगमन था जहां देवरिया में इंडिया गठबंधन व भाजपा के प्रत्याशी की गहमागामी थी।

देवरिया के चीनी मिल ग्राउड पर आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप जनता से कर रही थी डिबेट


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज तक चैनल के द्वारा देवरिया में चुनाव को लेकर जनता से डिबेट था जिसमें प्रातः 10:30 बजे आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप आज तक के हेलीकॉप्टर व पूरे सेटअप के साथ देवरिया चीनी मिल के ग्राउंड में उतरी जहां हजारों के संख्या में जुड़ी पब्लिक ने डिबेट के दौरान अमेठी रायबरेली पर जनता से पूछे गए सवाल में उग्र जनता ने गोदी मीडिया अंजना कश्यप गो बैक का नारा लगाते हुए विरोध प्रकट किया जहां पुलिस व देवरिया के पत्रकारों ने सुरक्षा के बीच उन्हें हेलीकॉप्टर में वापस बैठाया।

नेता व संभ्रात व्यक्तियों ने जताया अफसोस- कहा यह समाज हित के लिए ठीक नहीं

देवरिया में डिबेट पर अराजक तत्वों द्वारा हुटिग  व विरोध पर नेता व संभात व्यक्तियों ने विरोध  पर अफसोस जताते हुए कहा कि समाज हित के लिए यह ठीक नहीं है

बुधवार, 1 मई 2024

सड़क हादसे में दो की मृत्यु दो गंभीर रूप घायल एक की हालत नाजुक

 एक शादी में शरीक होने तथा दूसरा मुंडन संस्कार से वापस घर जा रहा था

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर  हुयी सड़क हादसे में दो  की मृत्यु हो गई जिसमें दो गंभीर रुप से घायल हो गए जिसमें एक हालत की चिंता जनक है

जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र भिखारी निवासी डहरोली आनिल पुत्र चंद्रभान निवासी हरैया थाना झंगहा बुधवार को अपने वाईक से एक शादी में शरीक होने जा रहे थी कि रूद्रपुर निवही मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी  जिसमे आनिल की मौत हो गई वही राजकुमार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है 

अज्ञात अनियंत्रित बाहन के ठोकर से बाइक सवार की मौत साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

दूसरी ओर बुधवार की देर रात्रि एक अज्ञात अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने गहिला के समीप एक मोटर साइकिल व साइकिल को ठोकर मार कर भाग गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार राकेश निषाद उम्र 28 वर्ष पुत्र खूबलाल निवासी लुअठई की मौत हो गई वहीं साइकिल सवार हेमंत निषाद पुत्र अच्छेलाल निषाद निवासी लक्ष्मीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया जहा डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

चार माह पूर्व हुयी थी मंदिर पर राकेश की शादी

बताया जाता है की राकेश निषाद की शादी चार माह पूर्व गोरखपुर जनपद के फुटहवा पर हुई थी वह देर रात दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर हो रहे मुंडन संस्कार में शामिल होकर मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई बलराम सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल तथा शव को  पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया

वारीपुर मंदिर के पुजारी की हत्या में दस नामजद अज्ञात सहित 13 पर मुकदमा दर्ज

 मनोज रूंगटा

एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर हुई थी कहा सुनी महंत गोपाल दास ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

रुद्रपुर देवरिया भलुअनी थाना क्षेत्र के वारीपुर स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के पुजारी तेंदुआ चौबे निवासी अशोक चौबे की हमलावरों द्वारा दरवाजे पर चढ़कर की गयी निर्मम  हत्या मे श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त था जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम व भलुअनी पुलिस ने दविस देकर नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दिया भेज दिया

मृतक के पुत्र के तहरीर पर दस नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मु.स 76/ 24 धारा 302 147 148 323 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज


वताते चले कि वारीपुर स्थित सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी अशोक चौबे की  निर्मम हत्या हुई थी जहां पुलिस ने मृतक के पुत्र संजय के तहरीर पर 10 नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध मु.स 76/ 24 धारा 302 147 148 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही थी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने दस को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम व भलुअनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी दस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मालूम हो  कि मंदिर के पुजारी अशोक चौबे ग्राम तेंदुआ चौबे के निवासी हैं जहां मंगलवार को उनके दरवाजे पर लाठी डंडा फरसा से लैस एक दर्जन  की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने हमला बोलकर  अधमरा कर दिया जब तक लोग समझते तब तक हमलावर भाग गए गांववासी घायल पुजारी  को देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गये जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मामला सिद्ध पीठ वारीपुर मंदिर के पुजारी होने के नाते श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया जहां मंदिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास उत्तराधिकारी गोपाल दास मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

 उन्होंने बताया कि सोमवार की रात्रि गांव में बारात आई थी जहां अशोक के भाई के किराने की दुकान पर कुछ लोगों से कहा सुनी के दौरान विवाद हुआ था जहां अशोक ने भलुअनी थाना क्षेत्र में शिकायत किया गया था  जिसको पुलिस ने संज्ञान में नहीं लिया जिससे यह घटना घटी पुजारी की हत्या में श्रद्धालुओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और हत्या मे नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जहां पुलिस ने दबिश देकर दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

काश अधिकारियों ने पहले दिखाया होता तेवर तो किसानों का नहीं होता लाखों की फसल बर्बाद

पराली खेतों में न जलाने की एसडीएम ने किसानों से की अपील कहा- सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया अराजक तत्वों द्वारा खेतों में डंठल न जलाने की अपील एस डी एम ने करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी 

काश एसडीएम ने यह कार्य पहले किया होता आज किसानों के लाखों की फसल जलकर खाक न होती

बताते समय की प्रत्येक वर्ष किसाने की खड़ी फसल खेत में डंठल  जलाते समय जलकर खाक हो जाती है साथ ही आग की लपट पछुआ तेज हवा के चलते रिहाइशी इलाका में भी पकड़ लेता है जिससे गरीबों का आशियाना उजड़ जाता है  खेतों में डंठल जलाने से फैली आग से पुलिस प्रशासन की अफरा  तफरी मची रहती है

बीते दो दिन पहले एस डी एम ने एक ऑडियो के माध्यम से किसानों से खेतों में डंठल न जलाने की अपील की और कहा कि किसान जागरूक होकर डंठल में आग लगवाने वाले की सूचना दे उस पर कार्रवाई की जाएगी

 लोगों को कहना है कि काश एस डी एम साहब ने यह करवाई पहले की होती तो आज किसानों के लाखों की फसल जलकर खाक न होती

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

तहसील कैंपस से उच्चको ने डिक्की से उड़ाया डेढ़ लाख रुपये

रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के निवासी सुरेंद्र सिंह का बुधवार को रुद्रपुर तहसील में उचक्कों ने मोटरसाइकिल के डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये नगद उड़ा लिया जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली में दी

 सुरेंद्र सिंह पुत्र इमरान सिंह निवासी सुरौली ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि बुधवार को दोपहर हम अपने पिता के साथ रुद्रपुर तहसील में कार्य से आए थे जहां अपनी बाइक तहसील कैंपस में खड़ा कर अपने पिता को वकील के पास छोड़ एस डी एम के ड्राइवर से मिलने गया था जब वापस आया तो देखा डिग्गी टूटी है और उसमे रखा रुपया गायब हो गायब है

सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

डंठल से उठी आग की चपेट में आई अध्यापिका स्कूटी धू-धू कर जली

 रोज पराली की आग मचा रही है तांडव प्रशासन मुक दर्शक

मनोज रूंगटा


फोटो

अध्यापिका की जलकर खाक हुई स्कूटी

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेतवार  से डंठल की उठी आग में पछुआ के तेज हवा से दर्जनों गांव आग की चपेट में आ गए जहां एक अध्यापिका की स्कूटी आग की चपेट में आने से धू -धू कर जलने लगी वही अध्यापिका को  गिरने से चोट लग गई

जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर ग्राम नेतवार में डंठक मे आग लगी जिससे पछुआ हवा तेज होने के कारण वराँव  सराय शुक्ल पकड़ी तिर्का कोलूहा समोगर  दुबौली आदि गांव में आग बुरी तरह फैल गयी जहां अपरा तफरी मच गई 

उसी दरमियान मदनपुर से बरहज मार्ग पर दुबौली के पास स्कूटी से आ रही एक अध्यापिका आग की चपेट में आ गई जिससे वह स्कूटी छोड़कर जान बचाकर भागी जहां उसको भी हल्की चोट आई है लेकिन स्कूटी आग चपेट में आने से धू धू करके जल गयी

मौके पर मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह अपने हमराही सहित पहुंचे वहीं क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव एसडीएम रत्नेश तिवारी भी पहुंच गए

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...