गुरुवार, 4 जनवरी 2024

बैकुंठ धाम का होगा विस्तारीकरण. छठठे लाल निगम

 बैकुंठ धाम का होगा  विस्तारीकरण. छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर स्थित वैकुन्ठ धाम का विस्तारीकरण के साथ मरम्मत होगा जिसको लेकर  नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छट्ठे लाल निगम ने गुरुवार को अवर अभियंता एवं अपने कर्मचारी व सभासद  के साथ बैकुंठ धाम का निरीक्षण किया

निगम ने बताया कि बैकुंठ धाम पर 28 लख रुपए की लागत से विस्तारी कारण का कार्य किया जाएगा जिसके तहत घाट की टूटी हुई सीढ़ियों का निर्माण, शव दाह के लिए अन्य बेदी का निर्माण, टूटे हुये फर्स के साथ ही पथ प्रकाश एवं बैठने आदि की व्यवस्था किया जायगा

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किन्नर कल्याण बोर्ड की हुई बैठक

जिलाधिकारी ने कहा. किन्नर समुदाय को प्रधानमंत्री आवास के साथ सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

मनोज रूंगटा

उभयलिंगी समुदाय के समस्याओं का हर संभव होगा समाधान

रूद्रपुर देवरिया देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में किन्नर कल्याण बोर्ड के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की एक  बैठक जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह के अध्यक्षता में हुई 

 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि उभयलिंगी समुदाय समाज के अभिन्न अंग है। वे अपने आप को मुख्य धारा से जोडे। अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाये, उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान किया जायेगा। *संचालित विभिन्न योजनाओं में उनकी पात्रता अनुसार उन्हें आच्छादित किया जायेगा* उन्होने कहा समस्याओं को संज्ञान में लाने में वे किसी प्रकार का कोई संकोच न रखे। जिला प्रशासन उनके सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेगा।

 किन्नर समुदाय पहचान पत्र जारी कराने में अपनी पहल करें

उन्होने कहा उनके अधिकारो का संरक्षण किये जाने तथा उनके विरुद्व अपराधो की निगरानी करने और ऐसे मामले पंजीकृत कर जॉच व अभियोजन की  कार्यवाही ट्रान्सजेन्डर सुरक्षा सेल के द्वारा किया जायेगा। ऐसे व्यक्तियों के कल्याण संबंधी उपाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, सामजिक सुरक्षा व व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ ही स्वरोजगार से उन्हें आच्छादित करने का भी कार्य किया जायेगा। 

उन्होने उभयलिंगी व्यक्तियों हेतु पृथक शौचालय की व्यवस्था किये जाने का भी निर्देश 

तथा प्रत्येक प्रतिष्ठानो में उनके शिकायतो के निवारण हेतु शिकायत अधिकारी भी नामित करने का निर्देश दिया

 जिलाधिकारी ने किन्नर समुदाय को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराये जाने के साथ पेंशनपरक योजनाओं वृद्वा पेंशन, दिव्यांग पेशन उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांगो को सहायक उपकरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

 उन्होंने कहा जो उभयलिंगी शाासकीय योजनाओं में जन जागरुकता के लिए कार्य करने को इच्छुक हो वे अपना सहयोग भी दे सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सहयोग के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से किन्नर अपनी समस्याओं को रख सकते है एवं आये सभी समस्याओं को संबंधित स्तर पर उसका समाधान कराया जायेगा।

 उभयलिंगी एकता महेश्वरी ने ट्रान्स जेन्डरो के समस्याओं को  गंभीरता से समिति के समक्ष रखते हुये इन समस्याओं का समाधान किये जाने की अपेक्षा की

 जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति की बैठक प्रत्येक दो माहो में सुनिश्चित होगी और हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जायेगा।

 उन्होंने किन्नरो के कल्याण के लिए संचालित व अनुमन्य सुविधाओं आदि पर आधारित होर्डिंग भी लगवाये जाने का निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिये जिससे कि इन समुदाय के लोगो में जागरुकता आये।

 जिलाधिकारी ने एकता महेश्वरी से किन्नरो की समस्याओं को प्रमुखता से अवगत कराये जाने के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो का वृद्वावस्था पेंशन दिलाये जाने एवं दिव्यागों को उपकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए प्राथमिक तौर पर सूची पात्रता अनुसार देने को कहा, जिससे कि उन्हें योजनाओं का लाभ तत्कालिक रुप से दिया जा सके।

बैठक में नगर पालिका देवरिया अध्यक्ष अलका सिंह, बरहज श्वेता जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल बहादुर जायसवाल सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी व किन्नर समुदाय से जुडे अन्य जन आदि उपस्थित थे

धरना के पूर्व एसडीएम पहुंचे पूर्व विधायक के साथ मौके पर

 फॉरएवर डिस्टेलरी नही पॉल्यूशन इंडस्ट्री . खोखा सिंह

मनोज रूंगटा

फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने 18 जनवरी को दिया है धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम उसरा बाजार स्थित मिनी औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया फार एवर  डिस्टेलरी  के चिमनी से उठने वाला धुआं व जहरीले पानी से हो रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायनपुर  उर्फ खोखा सिंह द्वारा मुख्य सचिव के नाम एस डी एम को दिए गए पत्रक में 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन को लेकर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने गुरुवार को पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के साथ उसरा पहुंचे जहां पूर्व विधायक ने फैक्ट्री द्वारा गिराई जा रही राख व कुर्ना नाले  में बह रहे गंदा पानी आदि को दिखाया और कहा कि फैक्ट्री मानक के अनुरूप न कार्यकर शासन गाइडलाइन के धज्जियां उड़ा रही है कंपनी के पास कोई डंप यार्ड नहीं है कंपनी के चिमनी की हाइट मानक के अनुरूप नहीं  है जिससे निकलने वाली जहरीली गैस चारों ओर फैल रही है कंपनी के पास कचरा जलाने के पास भट्टी तक नहीं है 

खोखा सिंह ने कहा. कि फैक्ट्री को चाहिये कि डस्ट कलेक्टिंग फैन बैक फिल्टर लगाकर छाई व राख को हवा में फैलने से रोके तथा  इकट्ठा डस्ट को रोटरी एयर लॉकर (आर ए एल)से एक जगह डंप करे जो प्रदूषण को बाहर फैलने से रोक देगा

उन्होंने कहा की इस कुर्ना नाले मे देवरिया जनपद के परसिया मल में लगे पेपर मिल व उसरा  फैक्ट्री के गन्दा पानी  प्रवाहित होने से लगभग 50 गाँव के किसान परेशान है जहां उनकी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है

विधायक के साथ हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव महंत यादव शब्बीर अहमद शिव शंकर यादव आदि कार्यकर्ता थे

ट्विटर आईडी से मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले पर मुकदमा दर्ज

 फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री को धमकी दिया था युवक

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली पर कोर्ट के दिए गए आदेश को लेकर युवक द्वारा ट्विटर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए धमकी पर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एक्शन में आ गई जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने ट्विटर आई डी पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है वताते चले कि फतेहपुर कांड के आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट के फैसले को डीएम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने पर एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी बुधवार की शाम ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट कर दी  मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी की पोस्ट वायरस होते ही पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एक्स पर वायरल  पोस्ट को लेकर जांच में जुटी है।

एसपी संकल्प शर्मा ने साइबर सेल को जांच के लिए निर्देश

थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि ट्विटर को संज्ञान में लेते ही लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्विटर आईडी पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है

बुधवार, 3 जनवरी 2024

गोदाम पर हुई मारपीट में एक पर मुकदमा दर्ज

 गोदाम पर हुई मारपीट में एक पर मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित सरकारी गोदाम पर एक व्यक्ति द्वारा गोदाम का कागज फाड़ देने मे पुलिस ने राम मनोहर के तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया 

राम मनोहर निवासी जोत सेमरौना ने दिये गये तहरीर मे कहा कि मेरे पिता इंदु यादव सरकारी गोदाम पर कार्य कर रहे थे जहां अनिल यादव पुत्रदीप यादव निवासी सिलहटिया बारी ने गोदाम का कागज फाड़ दिया और हाथापाई करने लगे जहां बीच बचाव करने पर मारा पीटा और धमकी देने लगे

 जिस पर पुलिस ने अनिल यादव के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित अज्ञात चालक के विरूद्व किया मुकदमा दर्ज

 पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित अज्ञात चालक के विरूद्व किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने सुरौली थाना क्षेत्र के निवासी शैलेश कुमार त्रिपाठी के तहरीर पर मोटरसाइकिल सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है

 बरडीहा दल थाना सुरौली निवासी शैलेश त्रिपाठी पुत्र बेचू त्रिपाठी रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 30 नवंबर को अपने छोटे भाई के साथ अपने गांव से देवरिया जा रहे थे कि बैरिया चौराहे के पूर्व हनुमान मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल  अनियंत्रित होकर पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मेरा छोटा भाई अजय त्रिपाठी नीचे गिर गया जिसके बाएं  पैर की हड्डी टूट गई जिस पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध 279 337 338 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा जनहित के कार्याे में प्राथमिकता बरतने की, की गयी अपेक्षा

समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, जिससे इसकी प्रासंगिकता बनी रहे

मनोज रूंगटा 

रूद्रपुर देवरिया विकाश भवन के गाधी सभागार मे  जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सांसद रविन्दर कुशवाहा की अध्यक्षता व सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी की सह अध्यक्षता, कृषि  मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम एवं जनपद के प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पं गिरीश चंद्र तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जनपद के विकास पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जनपद को विकास में अग्रणी बनाये रखने हेतु कार्य किये जाने की अपेक्षा की गया

सलेमपुर के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा

 सांसद सलेमपुर ने समिति के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिशा कमेटी की माध्यम से जनपद में हो रहे विकास कार्याे की समुचित निगरानी की जाती है। समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, जिससे इसकी प्रासंगिकता बनी रहे।

 जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के विरोधी नही, बल्कि पूरक हैं। दोनो को मिल कर जनहित में कार्य करना चाहिये।

सांसद सदर डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा

 दिशा समिति का उद्देश्य सही अर्थो में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण बैठक कर योजनाओं के प्रगतियों की समीक्षा करते हैं। अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लेते है।  समीक्षा में केवल सूचना देना ही निष्कर्ष नही होना चाहिये, अपितु जो भी बिन्दु आये है, उसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना ही इसकी सफलता व सभी का कर्तव्य व दायित्य है।

 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा

 बैठक में उठाये गए बिंदुओं के समाधान किये जाने में अधिकारी अग्रणी भूमिका में रहे, उस पर कार्यवाही करें तथा जिन योजनाओं में बजट अनुपलब्ध हो, उसमें जिलाधिकारी की ओर से डिमाण्ड कर बजट आवंटित कराते हुए उन योजनाओं को पूरा करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जो भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित रह गये है उनका आनलाईन आवेदन करायें और उन्हें लाभान्वित भी करें

जनपद के प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने कहा

 कि बैठक में आये सुझावो एवं विषयो को गंभीरता से लिया जाये। विकसित भारत यात्रा में संबंधित विभागो के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में संवाद होते रहना चाहिये इससे समस्याओं के समाधान में काफी उपयोगिता रहेगी। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि विकास के साथ कोई समझौता नही हो सकता है। कार्यो में पारदर्शिता होनी चाहिये। सरकार की जीरो टोलरेन्स की नीति है। यदि कहीं शिथिलता/अनियमियता पायी जायेगी तो उस पर सख्त कार्यवाही भी होगी।

  देवरिया शहर में मल्टी लेविल पार्किंग बनेगी

 शहर में मल्टी लेविल पार्किंग के लिए कार्यदायी संस्था यूपीपीसी एल को चयनित किया गया है जिसमे 25 करोड की बजट धनराशि निर्गत भी कर दी गयी है। शीघ्र हीं इसका शिलान्यास किया जायेगा।

बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बनाया जायेगा

 सलेमपुर में भी जमीन की उपलब्धता होने पर बस स्टेशन बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में बसो की कोई कमी नही रहेगी।

  राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा

 रामजानकी मार्ग हेतु अधिग्रहित  भूमि के किसानो को मुआवजा दिलाये जाने को कहा तथा मनरेगा कार्यो में भुगतान में शिथिलता नही बरतने को कहा।

विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद ने कहा

 रुद्रपुर कपरवार मार्ग के निर्माण कार्य की गुणवता, नगर निकाय रुद्रपुर में प्रधानमंत्री आवास शहरी से छूटे हुए लाभार्थियों के लिए इसकी संख्या और बढाये जाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने पशु बीमा योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया, जिससे कि अधिक से अधिक पशुपालक इसे अपनाकर लाभान्वित हो सके

 विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका ने मागी जानकारी

विधायक ने करुअना-मगहरा मार्ग से जुड़ा सवाल पूछा जिसपर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार की लापरवाही वताया और कहा कि 2020 में इसी स्वीकृति मिली थी।  अभी कार्य पूर्ण नही हो पाया है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।

 रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा

  जल निगम विभाग द्वारा पानी की टंकियो एवं पाइप लाइन बिछाये की सूचना संबंधित विभागों को भी दें, जिससे कि उस दौरान ही असुविधाओं को दूर किया जा सके। उन्होने जनहित से जुडे अन्य बिन्दुओं को भी समिति के समक्ष रखा।

 विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर ने कहा

मदनचक में बन्द सहकारी समिति के गोदाम को कृषक हित में समिति द्वारा इसे खुलवाये जाने को कहा गया। उन्होंने अपने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। 

एम एल सी रतनपाल सिंह ने विकास कार्यों के मुद्दे पर चर्चा की

विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा करते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अधिकारियों से सरकार की योजना को लोगो मे जागरूक करने को कहा

 जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जायेगा

  जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि दिशा की यह बैठक  जन प्रतिनिधि एवं अधिकारियों के परस्पर सहयोग से जनपद के विकास का खाका खीचा जा सके, से संबंधित होती है। 

बैठक में जो भी सुझाव बिन्दु आये है, उसके प्रत्येक विभाग की समीक्षा कर सभी कमियों को दूर किया जायेगा  तथा उसका लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जायेगा। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के रुप में लेते हुए सभी अधिकारी संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्वता के साथ सुनिश्चित करेंगे

 उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी को संचालित योजनाओं का बैनर आयोजित विकसित संकल्प यात्रा के शिविरों में लगाये जाने का भी निर्देश दिया, जिससे कि अधिक से अधिक लोगो में इस योजनाओं की जानकारी हो और वे इसका लाभ उठा सके।

बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, बांसगांव सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, अमित सिंह, बनकटा ब्लाक प्रमुख बृन्दा कुशवाहा, सदर विधायक प्रतिनिधि नवीन सिंह आदि द्वारा जन समस्याओं से जुडे बुनियादी मुद्दो को रखा गया। 

 पुष्प गुच्छ प्रदान कर अतिथियों का हुआ स्वागत

बैठक में एजेन्डावार बिन्दुओं को जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय द्वारा प्रस्तुत किया गया।  

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, उप निदेशक कृषि, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, अधीक्षण अभियंता विद्युत अन्य अधिकारी गण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम अधरंगी मरकड़ी में लगा चौपाल

 पशुधन अधिकारी ने ग्राम मरकड़ी में पशु सेवा केन्द्र खोलने के लिए शासन में भेजा पत्र

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड बैतालपुर द्वारा ग्राम अहलादपुर-मरकड़ी में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जहा उपास्थित पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया गया  जिसमें प्रमुख रूप से पशुधन बीमा योजना में प्रीमियम पर 75 से 90 प्रतिशत सब्सिडी, पशु क्रेडिट कार्ड, बकरी पालन में 100 बकरी योजना में 10 लाख सब्सिडी एवं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में देशी दुधारू गाय जो 8 लीटर अधिक दूध दें रही हैं व 45 दिन तक की ब्याहीं है उनको 10 से 15 हजार ईनाम मिलेगा। विकास खंड बैतालपुर का दूरस्थ गांव होने से विभागीय योजना का लाभ क्षेत्रवासियों को समय से नहीं मिल पाता है, इसलिए पशु पालन विभाग ने शासन को यहां पशु सेवा केन्द्र खोलने के लिए पत्र लिखा है।

वहीं भाजपा के उपस्थित पदाधिकारियो ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों से अवगत कराया

भाजपा सरकार मे सभी को मिल रहा है योजनाओं का लाभ अनिरुद्ध चौधरी

जगदीशपुर में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

मनोज रूंगटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड रुद्रपुर द्वारा ग्राम जगदीशपुर में बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देहात मण्डल के महामंत्री अनिरुद्ध चौधरी ने ग्रामीणों को शासन द्वारा जनहित में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुय कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चला रही है 

 ए डी ओ पंचायत अम्बिका प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता किट व शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली 12000 की धनराशि के बारे में बताते हुए शौचालय निर्माण के बाद नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम में प्रधान मुक्तिनाथ यादव वीरेन्द्र पाण्डेय, सचिव विजय यादव, वीरेन्द्र प्रकाश मिश्रा, हल्का लेखपाल गनेश तिवारी, सुनील तिवारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे

पुल से नीचे नदी में गिरने पर मछुआरे की हुयी मौत

 पुल से नीचे नदी में गिरने पर मछुआरे की हुयी मौत

मनोज रूंगटा

जाल में कड़ा फंसने से मछुआरा गिरा नदी में.पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को भिजवाया पोस्टमार्टम

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी एक मछुआरे की बुधवार की सांयम करहकोल पुल से मछली का जाल नदी में फेंकते समय नीचे गिर जाने पर मौत हो गई जहां पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जानकारी के अनुसार होली बलिया निवासी रामशरण उम्र 25 वर्ष पुत्र जगनमोहन पासवान रोज की भाति करहकोल पुल पर वुधवार की शाम पुल से नदी मे जाल फेक कर मछली मारते समय हाथ में पहने कड़ा जाल में फंसने से गहरे नदी  के पानी में गिर गया जहां उसकी डूबने से मौत हो गई हल्ला होते ही गांव वाले ने नदी में कूद कर शव को निकाला जहां मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया

बैंक में रुपया निकालने गए वृद्ध की हुई मौत

 परिजन ले गये अस्पताल डॉक्टर ने किया मृत घोषित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम उसरा चौराहे पर स्थित यू पी बडौदा बैंक में बुधवार को बैंक से पैसा निकालने गए एक वृद्ध की मौत हो गई जानकारी के अनुसार कोईलगढ़ा निवासी प्रेम कशौधन उम्र 65 वर्ष बुधवार को उसरा स्थित यू पी बड़ौदा बैंक में बैंक संबंधी कार्य से गए थे जहां अचानक गिर गए और खून की उल्टी हुई बैंक के अधिकारियों के सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया

बिना प्लानिंग से हो रहे कार्य जनता के लिए बन रहा है मुसीबत

 पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क व नाली की अभी तक नहीं हुई मरम्मत

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क नाली खडंजा टेलीकॉम आदि पर विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन प्लानिंग न होने से जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है 

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रूद्रपुर नीतेश गौरव ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस भेजी गई है शीघ्र ही  तोड़े गए सड़क नाली व इंटरलाकिग  का मरम्मत कराएंगे

ऐसा ही वाक्य रुद्रपुर नगर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी है रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में खजुआ चौराहे से लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर तक नगर पंचायत द्वारा सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग कराई गई कुछ दिन बाद ही टीलीकाम व पेयजल हेतु पाइपलाइन बिछाया गया जहां सड़क के किनारे हुयी इंटरलॉकिंग को ऐसे ही मट्टी से पाट कर छोड़  दिया गया इसी तरह  रुद्रपुर से राम चक पिपरहवा रोड पर   आर सी सी कुछ कराया गया था जहां पेयजल की पाइपलाइन विछाने के लिए सड़क को तोड़ दिया गया जहां आज उसी हालत में पड़ा है  पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है परन्तु तोड़ी गई सड़क व नालियों की मरम्मत व कार्य नहीं कराया उसी हाल में पड़ी है। करीब चार महीने हो गए, नाली जैसे-तैसे उबड़ खाबड़ पड़ी हुई है और नाली का पानी सड़क पर फैल रहा है । इस सड़क का प्रयोग गांव के लोग प्रतिदिन करते हैं। स्कूली बच्चों को नित्य आने-जाने में परेशानी हो रही है । सड़क पर फैले पानी व कीचड़ में गिरने का भय बना रहता है । मरम्मत न होने से बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में और मुसीबत का सामना करना पड़े सकता है

रामलला सरकार दिव्य मंदिर में होंगे विराजित हम सनातनी के लिए सौभाग्य की बात मृदुल जी

प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व कथा शुभारंभ के पूर्व महिलाओं ने सर पर कलश रख कर किया नगर भ्रमण

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लक्ष्मण बिहार जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में आयोजित रामकथा के शुभारम्भ से पूर्व  प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति मंदिर मे  प्राण प्रतिष्ठा के निमित भव्य कलश यात्रा 108 महिलाओ द्वारा सर पर कलश रखकर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण कर बड़े पार्क कथा स्थल पर पहुंचा

 राम कथा का शुभारम्भ करते हुए कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी ने कहा कि हम सब के लिए बड़े सौभाग्य की बात है हम सब के समक्ष  रामलला सरकार  दिव्य मंदिर में विराजित होंगे

जिसके लिए हम सभी सनातन धर्मी वर्षो से तरस रहे थे वो शुभ घड़ी अब आ गई है 

भगवान राम के चरित्र का श्रवण से हम सभी को जीवन को सफल व सुखमय बनाने की प्रेरणा

मृदुल जी ने कहा राम कथा हमे जीवन जीने की कला सिखाती है एक आदर्शवादी पुत्र कैसा होना चाहिए ये हमे भगवान के मर्यादित जीवन चरित्र से सीखना चाहिए 

 कथा संयोजक संजय वर्मा ने बताया कि कथा आज से प्रारम्भ होकर 9 जनवरी पर्यन्त दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेगी 

इस अवसर एसपी गोयल आलोक एडवोकेट आलोक वशिष्ठ सुनील सिंह एसके सैनी नवीन तनेजा एन के बंसल राकेश अग्रवाल नवीन कांत गुप्ता भाजपा नेता सचिन सिंगल गीता वर्मा गायत्री गुप्ता रंजना सिंह सुनीता सैनी पूनम तनेजा सुधा गर्ग पूजा शर्मा बबली गर्ग निधि गुप्ता रेणु गर्ग राधा बशिष्ठ अनुज गोयल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

परिवहन के काले कानून को लेकर हुये हड़ताल में पेट्रोल टंकियो पर लगी भीड़

आधा दर्जन पेट्रोल टंकियो पर तेल हुआ ड्राई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा परिवहन के नए कानून को लेकर ट्रांसपोर्टर सहित परिवहन बस की हड़ताल को लेकर आगे हड़ताल रहने की आशंका को देखते हुए पेट्रोल टंकियां पर दो पहिया चार पहिया की तेल भराने की होड़ लग गई

परिवहन के काले कानून को लेकर हड़ताल के दूसरे दिन रुद्रपुर नगर व आसपास क्षेत्र स्थित पेट्रोल टंकियां पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की भीड़ लग गई जहां लोग सौ से लेकर हजार रुपए तक के तेल अपने वाहनों में डलवाते देखे गए जहां कई पेट्रोल टंकियां पर तेल ड्राई हो गया

परिवहन के काले कानून को लेकर दूसरे दिन भी ड्राइवर रहे हड़ताल पर

.अपने गंतव्य को जाने को लेकर यात्री दिन भर दिखे परेशान 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा परिवहन के नए कानून को लेकर रोडवेज के ड्राइवर दूसरे दिन पर हड़ताल पर रहे जिससे बस स्टेशन सहित चौराहों पर अपने गंतव्य को जाने को लेकर यात्री दिनभर परेशान दिखे

मालूम हो कि देश में लागू हुयी मे कानून हिट एंड रन कानून के  खिलाफ ट्रांसपोर्टर सहित ट्रक ड्राइवर व परिवहन बस के चालक भी हड़ताल पर सोमवार से हैं जहां आज मंगलवार को दूसरे दिन भी नगर के बस स्टेशन  खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा देवरिया स्टैंड पर दिनभर यात्री अपने गंतव्य के जाने को परेशान दिखे 

बताते चले की सरकार के नए परिवहन कानून में ड्राइवर को 10 साल की सजा व 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है

प्रभु श्री राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपाइ घर-घर दे रहे निमंत्रण

 प्रभु श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा पर भाजपाइयों ने सनातनियों से अपने घर पर पांच दीप ज्योति जलाने की अपील की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया लगभग 500 वर्ष वाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पवित्र नगरी अयोध्या से आए अक्षय का निमंत्रण भाजपाई नगर में घूम कर घर-घर निमंत्रण दे रहे हैं साथ ही 22 जनवरी को अपने घर पर पांच दिए की ज्योति जलाने की अपील  की

 मंगलवार को नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नगर के आधा दर्जन वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घूम कर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी से आए अक्षत को नगर में वितरण कर लोगों से उत्साहपूर्वक जश्न मनाने के साथ अपने घर पर पाँच ज्योति दीपक जलाने की अपील की 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि 500 वर्ष बाद भाजपा सरकार ने एक कड़ा निर्णय लेकर अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कराया जो आज भारत ही नहीं विदेशों में भी इसकी चर्चा है

पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के घटना का किया पर्दाफाश

सात हजार नगद व मोवाइल के साथ मोटरसाइकिल किया बरामद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया जनपद के गौरी बाजार व देवरिया में बिगत दिनो हुई चोरी में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिनमें निशानदेही पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सात हजार नगर के साथ चोरी करने वाला सामान भी बरामद किया 

 गौरीबाजार थाना अध्यक्ष दिनेश मिश्रा अपने हमराही के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर गौरीबाजार ओवरब्रिज के नीचे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक चोरी मोबाइल फोन चोरी के सात हजार रुपए व दो अदद आरी बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल को  बरामद किया 

पकड़े गये आभियुक्तो ने अपना नाम शिवा सोनकर पुत्र स्वामी नाथ सोनकर निवासी काशीराम आवास मेहढ़ा पुरवाअभिषेक कुमार पुत्र गनेश प्रसाद निवासी काशीराम आवास मेहढ़ा पुरवा असलम पुत्र अशरफ अंसारी निवीसी अबुबकर नगर थाना देवरिया वताया

 अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में  बताया कि उनके द्वारा  18/19दिसम्बर की रात रामपुर चौराहे पर स्थित दुकान में चोरी किया गया था, माह सितम्बर में देवरिया के रामनाथ देवरिया व उमानगर में घरों में चोरी किया गया था और भटनी स्टेशन से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी किया था

 अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गौरीबाजार देवरिया व भटनी मे मुकदमा पंजीकृत था 

गिरफ्तार करने वालो मे थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा थानाध्यक्ष उ.नि.संतशरण यादव का मुमताज अंसारी का प्रदीप कुमार का शिवशंकर यादव थाना गौरी बाजार थे

फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर सपा 18 जनवरी को करेगी धरना प्रदर्शन

 मुख्य सचिव के नाम पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने एस डी एम को दिया पत्रक कहा फैक्ट्री से निकले प्रदूषण से किसानों की हो रहे नुकसान को रोकने हेतु करेंगे धरना प्रदर्शन

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के उसरा बाजार स्थित मिनी औद्योगिक क्षेत्र में लगाए गए कारखाने की चिमनियों से उठने वाला धुआं जहरीला पानी व प्रदूषण से प्रभावित हो रहे किसानों के फसल को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ के नाम एसडीएम रत्नेश तिवारी को एक पत्रक दिया पत्रक में अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा  सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में ह डिस्टेलरी फैक्ट्री लगाई गई है उसे फैक्ट्री के चिमनी से निकलने वाला धुआ व राख से वहां के किसानों के सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो चुका है साथ ही वॉटर ट्रीटमेंट प्लाटं फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला पानी कूर्ना नाला  में जाने से पानी मे  प्रदूषण फैल चुका है जहां पानी पीने वाले जानवर बीमार पड़ रहे हैं उस मे पड़ी मछलियों की अस्तित्व समाप्त हो रही है जिसका ठेका रुद्रपुर तहसील के प्रति वर्ष करता   है जिससे सरकारी राजस्व की हानि हो रही है 

फैक्ट्री द्वारा सड़क के दोनों किनारा फैक्टरी से निकलने वाले काले राख से पाटा जा रहा है जिससे पूरा सड़के काला हो गया  जिसमें मच्छर पनप कर बीमारियां पैदा हो रही है 

उन्होने कहा इंडस्ट्रियल एरिया में प्राइवेट स्कूल के छात्राओं सहित एफसीआई का गोदाम है जिससे वच्चो के साथ श्रमिक भी प्रभावित हो रहे है

उन्होंने कि हम समाजवादी कार्यकर्ता वहां के किसानों को लेकर को लेकर 18 जनवरी  को प्रातं 10:00 बजे तहसील में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी 

उन्होंने नियम से खिलवाड़ करने वाले तथा पर्यावरण को दूषित करने वाले फैक्ट्री के ऊपर कड़ा कदम उठाने को कहा जिससे किसानों के सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद न हो सके

 पत्रक देने वालों में हरेंद्र सिंह त्यागी शिव शंकर यादव महंत यादव शब्बीर अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे

*पाचँ लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार* रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अर्न्तगत सतगड़ही पुल के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक को पांच लीटर कच्ची से शराब के साथ गिरफ्तार किया मुखबिर की सूचना पर चौकी ईंचार्ज अनिल तिवारी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार अजीत सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव बीती रात सतगडही पुल के पास से एक व्यक्ति को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम श्रवण निषाद पुत्र हरिश्चंद्र निषाद ग्राम छितही वाजार बताया जिसको पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया

 मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ किया एक को गिरफ्तार

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अर्न्तगत सतगड़ही पुल के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक को पांच लीटर कच्ची से शराब के साथ गिरफ्तार किया 

मुखबिर की सूचना पर चौकी ईंचार्ज अनिल तिवारी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल इंद्रजीत कुमार अजीत सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव बीती रात सतगडही पुल के पास से एक व्यक्ति को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसे अपना नाम श्रवण निषाद पुत्र हरिश्चंद्र निषाद ग्राम छितही वाजार बताया जिसको पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया

सोमवार, 1 जनवरी 2024

नव वर्ष पर ग्राम रनिहवा स्थित हनुमान जी के दरबार में उमड़ी भीड़

मां कुवॉर वार्ता मंदिर परिसर में सबसे ऊंची स्थापित है हनुमान जी की प्रतिमा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद की रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनियनी रानिहवा  स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी परिसर में पूर्वांचल में सबसे लंबी स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर नव वर्ष में नवयुवक सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां पूरे दिन भीड़ उमड़ी रही

भाजपा के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी द्वारा अपने निवास स्थान रनिहवा स्थित मां कुवॉर वार्ता देवी मंदिर परिसर में 51 फीट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कराई है

  आज सोमवार को नव वर्ष के दिन अगल-बगल कॉलेज के छात्र छात्राये के साथ श्रद्धालुओं व नव युवको की भीड़ उमड़ी रही जहां दिनभर मंदिर परिसय रमणीय स्थान बना रहा जहां उपस्थित नवयुवकों ने पूजा अर्चन के साथ पिकनिक भी मनाई इस दौरान बच्चे सेल्फी भी लेते

एक मुश्त समाधान योजना की तिथि वढ़ी 16 जनवरी तक ले सकते हैं योजना का लाभ .एक्सियन राकेश वर्मा

अंतिम चरण में उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ को देखते सरकार ने लिया निर्णय

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा पावर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुफ्त समाधान योजना के तहत 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक दिए गए सरचार्ज की छुट में उपभोक्ताओं की उमड़ी भीड़ व किसानों के सीजन व जनप्रतिनिधियों के सम्मान को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा 16 जनवरी तक ओ टी एस के छुट की तिथि बढ़ाई गई है 

यह जानकारी विद्युत वितरण खंड गौरी बाजार के एक्सियन राकेश वर्मा ने देते हुए बताया कि सरकार ने उपभोक्ताओं को एक और सुनहरा मौका 16 जनवरी तक दिया है जिसमें उपभोक्ता अपने नजदीकी बिजली घर पर जाकर छुठ का लाभ उठा ले

नव वर्ष पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ सहनकोट बना पिकनिक स्थल

 चौक-चौराहों पर भी डांस-मस्ती के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया नूतन वर्ष पर नगर स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहा सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर नये वर्ष मे सुख समृद्धि की कामना की जहां दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे स्थित सहनकोट में नव युवक  डीजे पर थिरकते दिखाई दिए 

रुद्रपुर दुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर आरती के बाद से ही श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया है। जो मंदिरों में पूजन अर्चन कर नए वर्ष में सुख समृद्धि की कामना की रुद्रपुर कलरमे बनरही स्थित मां करमेल भगवती, सहनकोट स्थित सहनकोट देवी लाला टोली वार्ड स्थित शीतला मंदिर तहसील परिसर स्थित हनुमान मंदिर गोला वार्ड स्थित मा पहाड़ सिंह भगवती मान्दिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही 

तीन दिन पड़ी शीतलहरी के बावजूद आज सूर्य उदय के उपरांत लोगों में राहत देखी गई

जहां नवयुवकों ने मौसम सुहाना देखते हुए भरपूर नए वर्ष में इंजॉय किया

उत्साह से किया नए साल का स्वागत,12 बजते चहुंओर गूंजा हैप्पी न्यू ईयर

2023 की विदाई और नव वर्ष 2024 के स्वागत की बेकरारी घड़ी ने जैसे 12 बजाए कैलेंडर ने अपना रूप बदल लिया। शुरू हो गया एक दूसरे फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर बधाई और शुभकामना देने का सिलसिला। नया साल 2024 के स्वागत में जश्न मनाते लोगों ने खुशी का इजहार किया और नए उत्साह के साथ नए दिन की शुरुआत कर दी। फिर हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम 2024 की गूंज के साथ चारों ओर फैल गई

गिफ्ट की दुकानों पर दिन भर रही भीड़

नए साल के स्वागत को लेकर सबसे अधिक खुशी स्कूली बच्चों में दिखी। कई कोचिंग के बच्चे नए साल की पूर्व संध्या पर ही शहर के बाहर घूमने के लिए गए। वहीं ग्रीटिंग्स कार्ड और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भी छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी

नूतन वर्ष के आगमन पर कोतवाली परिसर में हुई बैठक

 नूतन वर्ष पर एसडीएम ने नगर व क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया नव वर्ष को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में नगर के पत्रकार संभ्रांत व्यक्ति व्यापारियों संग एक बैठक हुई जिसमें एस डी एम ने नगर सहित क्षेत्र के सभी लोगो के सुख समृद्धि की कामना की और कहा कि नूतन वर्ष पर हम सभी अपने नगर व क्षेत्र के मंगल की कामना करें तथा एक दूसरे के साथ मिलकर पूरा बर्ष हंसी-खुशी बताएं 

बैठक में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौडिंल्य थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रुंगटा नंदकिशोर गांधी जितेंद्र तिवारी रामप्रताप पांडे मोइन खान अखिलेश शर्मा विनय गुप्ता राजाराम गुप्ता व्यापार मंडल के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी मनोज भाटिया रमेश गुप्ता आशीष मोदनवाल संतोष गुप्ता श्याम जी जायसवाल महेश वर्मा करुणेश त्रिपाठी सभासद रामप्रवेश भारती राजन पटेल आदि ने एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की बधाई देते हुए मुंह मीठा किया

परिवहन के नए कानून को लेकर ड्राइवर हड़ताल पर

 नए कानून में सजा के साथ जुर्माने का किया गया है प्रावधान

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा परिवहन मे  नए कानून को लेकर  रोडवेज बसों के सभी चालकों ने बस संचालन करने से इनकार कर बसों को खड़ा कर दिया जिससे आज नव वर्ष पर यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी जो बसें कल बाहर गई थी वो अब वापस लौट आयी जिससे हजारों यात्री परेशान होकर इधर उधर भटक रहे हैं।

मालूम हो कि देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर के साथ परिवहन वस के चालक भी  हड़ताल पर चले गए इस नये नियम के वदलाव हिट एंड रन केस में सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान किया है,

जहां आज नए वर्ष पर रुद्रपुर से गोरखपुर देवरिया आदि रूटों पर चलने वाली दर्जनों अनुबंधित बस के ड्राइवर रोडवेज परिसर में बस खड़ी कर हड़ताल पर चले गए हैं

ट्रकों की हड़ताल से जरूरी चीजों के दाम बढ़ेंगे

इस हड़ताल का आम आदमी पर सीधा असर देखने को मिलेगा। ट्रकों की हड़ताल होने से दूध, सब्जी और फलों की आवक नहीं होगी और कीमतों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा। वहीं, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई रुक जाएगी, जिससे लोकल ट्रांसपोर्ट और आम लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगी।

देश भर के ट्रांसपोर्टर यूनियन में नए भारतीय न्याय संहिता के अधिनियम के खिलाफ विरोध जताते हुए सरकार से कानून को वापस लेने की मांग की

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...