स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद, व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर प्रभु श्री राम का चित्र, पत्रक व अक्षत वितरित किया गया जान 22 जनवरी को दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील
अमित त्रिपाठी
तरकुलवा,देवरिया अयोध्या मे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरकुलवा क्षेत्र के महुआ पाटन गांव में स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद, व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर प्रभु श्री राम का चित्र, पत्रक व अक्षत वितरित किया गया जान 22 जनवरी को दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील की गई ,
शुक्रवार को महुआ पाटन गांव में - दुर्गा मंदिर से स्वयंसेवकों के द्वारा भव्य शोभायात्रा व जुलूस निकालकर घर-घर पूजित अक्षत ,चित्र ,व पत्रक वितरण किया गया ।श्री राम के नारों से बाजार व गांव, गूंज उठाl
शोभा यात्रा में अक्षत/ निमंत्रण पत्र वितरण में हनुमान जी भी बने साक्षी
शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर महुआ पाटन बाजार होते हुए श्री गांधी इंटर कॉलेज, हनुमान मंदिर, होते हुए स्वर्गीय विजय नाथ त्रिपाठी स्मृति भवन पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में श्री गांधी इंटर कॉलेज की छात्राएं, गांव की महिलाएं और अन्य लोग भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते दिखे ,सभी श्री राम के रंग में रंगे थे। यात्रा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुशील जी ने कहा ,कि श्री राम, सबके राम है ।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सबकी सहभागिता हो, इसके लिए घर-घर पूजित अक्षत ,चित्र, व पत्रक पहुंचाया जा रहा है 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक सभी गांव, नगर ,मोहल्ला ,कॉलोनी के मंदिरों में विशेष पूजन ,भजन व कीर्तन करें। घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर भगवान श्री राम का स्वागत करें। सायंकाल को अपने अपने घरों पर दीपोत्सव पर्व मनाएंl
. जिला अभियान प्रमुख डॉक्टर अवनींद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा, कि साढ़े पांच सौ वर्षों की प्रतिक्षा के बाद हमको यह ऐतिहासिक क्षण प्राप्त हो रहा है की प्रभु श्री रामलला टेंट से निकलकर अपने भव्य भवन में विराजमान हो रहे हैं अतः हम सभी सनातन समाज के लोगों का यह दायित्व बनता है कि उनके प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने घर पर व पास के मंदिरों पर भव्य रूप से पूजन ,अर्चन व कीर्तन करेंl
सह जिला बौद्धिक प्रमुख शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा ,कि अक्षत वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ही गांव के मध्य में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त बजरंग बली लोगों का एक दल आगे आ गया और चित्र व पत्रक को श्रद्धा भाव से देखते हुए उन लोगों ने भी मानो मौन सहमति के द्वारा अयोध्या जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया हो l
इस अवसर पर रवि जी( प्रांत शारीरिक प्रमुख), गोविंद पति त्रिपाठी (प्रधानाचार्य), हीरालाल गुप्त (ग्राम प्रधान ) ,जीउत प्रसाद मिश्र, अर्जुन राव, धर्मेंद्र गुप्ता , स्वामीनाथ सिंह पटेल ,शैलेंद्र दुबे, अखिलेश्वर राव, संदीप सिंह ,राहुल चौबे, दीपक शर्मा ,संजय श्रीवास्तव ,सतीश जायसवाल ,अमितेश कुमार तिवारी पंकज कनौजिया के अलावा छात्राओं में- कुमारी अंजली वर्मा, संध्या सिंह, संजना सिंह, रंजना जायसवाल, खुशी गोड रितिका गोड डिंपल यादव, अनुष्का, कुमारी निधि, कोमल शर्मा ,निधि शर्मा, नेहा गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता ,कुमारी निकिता, कुमारी सानिया ,रिया गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेl
कार्यक्रम का संचालन सह जिला बौद्धिक प्रमुख शैलेश कुमार त्रिपाठी व आभार योग शिक्षक अर्जुन राव ने किया।