सोमवार, 15 जनवरी 2024

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में नव दिवसीय राम कथा का हुआ शुभारंभ

 जीवन का आधार ही का नाम है कथा व्यास लीला रामदास जी

मनोज रूंगटा


पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने श्री राम कथा का शुभारंभ पूजा अर्चन कर किया

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में श्री राम लाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर तहसील कैंपस से स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमत आराधना महोसत्व नव दिवसीय  श्री राम कथा का आयोजन का शुभारंभ हुआ जहा प्रथम दिन श्री राम कथा प्रारंभ मे 

पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी श्री राम जी की पूजा अर्चना की जहां कथा वाचक लीला रामदास जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया

राम नाम का महिमा कभी कम नहीं होती दिन प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ती जाती है जीवन का आधार ही राम नाम है 

कथावाचक महाराज लीला रामदास जी ने राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहां की सूर्य चंद्रमा अग्नि वायु सभी में शक्ति है उसमें राम नाम समाहित है राम नाम का महिमा कभी कम नहीं होती दिन प्रतिदिन इसकी महिमा बढ़ती जाती है जीवन का आधार ही राम नाम है 

मुख्य यजमान सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नव दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है जहां 22 जनवरी को अयोध्या मे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत कथा का समापन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया है कथा श्रवण में राजेश त्रिपाठी महातम पांडे डॉक्टर राजेश राव राजेश मिश्रा शशि पाल राव सदाशिव सिंह चंद्रशेखर पांडे रामेश्वर मणि त्रिपाठी छोटकन तिवारी प्रेम सिंह आदि लोग थे

मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज व कंबल वितरण का हुआ कार्यक्रम

पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैरिया घाट पर कंबल वितरण व सहभोज खिचड़ी का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मकर संक्रांति पर पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैरियाघाट में खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया जहां जरूरतमंदों में कंबल व बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जहां विद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय द्वारा जरूरतमंदों में कंबल व बच्चों में स्वेटर वितरण किया गया 

 मकर संक्रांति पर सहभोज खिचड़ी का हुआ आयोजन

जरूरतमंदों की सेवा भगवान की सेवा मोहन उपाध्याय

मोहन उपाध्याय ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा भगवान की सेवा है ऐसे कड़ाके की ठंड में कंबल व बच्चों में स्वेटर बांटना एक पुनीत कार्य है इस दौरान खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया

सहभोज कार्यक्रम में संघ के विभाग प्रचारक सुशील जी जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी ज्ञानदीप पांडे नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कौशल किशोर सिंह हरे राम द्विवेदी रमेश गुप्ता मदन उपाध्याय सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

मकर संक्रांति पर दुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 मकर संक्रांति पर दुर्गेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मनोज रूगंटा

श्रद्धालुओं ने नदियो में लगाई डुबकी किया दान पुण्य

रुद्रपुर देवरिया मकर संक्रांति के पावन पर पर श्रद्धालु नदियो पोखरों में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चन कर खिचड़ी चढ़ाई और सुख समृद्धि के लिए कामना की

 हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जहा आज सोमवार को  दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा जहां श्रद्धालु मंदिर में खिचड़ी चढ़ाई इस दरमियान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया 

ऐसी मान्यता है इस दिन से सूर्य देव शनि देव की राशि मकर में प्रवेश करते हैं. इसी वजह से इस त्यौहार का खास महत्व है और इस दिन मुख्य रूप से सूर्य देव की पूजा की जाती है. यह पर्व सूर्य देव को ही समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा से सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दिन विधि विधान के साथ सूर्य देव की पूजा पूरी श्रृद्धा के साथ करते हैं और उन्हें जल चढ़ाते हैं. सूर्य उनकी समस्त मनोकामनाओं को जल्द ही पूरा कर देते हैं

मंदिर के महन्थ विजय शंकर उर्फ पप्पू ने कहा कि यह पर्व सूर्य देव को ही समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा से सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं


मंदिर के महन्थ विजय शंकर उर्फ पप्पू ने कहा कि यह पर्व सूर्य देव को ही समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा से सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं

देवरिया के व्यावसायिक नन्हे जायसवाल द्वारा मकर संक्रांति पर दिया गया भंडारा

हर वर्ष की बात इस बार भी दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देवरिया के  व्यवसायी नन्हे जायसवाल द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया


रविवार, 14 जनवरी 2024

मकर संक्रांति पर सजा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर

 मकर संक्रांति पर सजा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर अयोध्या में श्री राम लला मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा अनुष्ठान

मनोज रुंगटा


तहसील कैंपस स्थित हनुमान मंदिर पर आज से कथा के साथ 22 जनवरी तक चलेगा पूजन अर्चन 

रुद्रपुर देवरिया आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी मंदिरों / धार्मिक स्थलों पर सजावट कराया जा रहा है जिसको लेकर नगर पंचायत द्वारा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों पर सजावट कराया गया जहां प्रत्येक मन्दिर / धार्मिक स्थलों पर मकर संक्रांति से पूजा भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम  22 जनवरी मे रामलला के मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा तक चलता रहेगा

तहसील कैंपस स्थित हनुमान मंदिर पर आज से कथा के साथ 22 जनवरी तक होगा पूजन अर्चन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया है

खबर का असर पुलिस ने नाबालिक ई रिक्शा चालकों की बनाई सूची

 खबर का असर पुलिस ने नाबालिक ई रिक्शा चालकों की बनाई सूची

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर किशोरियों पर दो पहिया और चार पहिया तथा ई रिक्शा चलने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है जिसको लेकर हमारे अखबार द्वारा पुलिस मौन नाबालिक चला रहे ई-रिक्शा शासन के आदेश की उड़ रही धज्जिया को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए रविवार को कोतवाली गेट के सामने ई रिक्शा चला रहे नाबालिकों का सूची बनाया 

प्रशासन ने लिया खबर को संज्ञान में थाना प्रभारी ने कहा-  नाबालिक चालक के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई

मालूम हमारे अखवार ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसको पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए सरकार के आदेश के शासनादेश का हवाला देते हुए आज रुद्रपुर पुलिस ने कोतवाली गेट के सामने नाबालिक ई रिक्शा चालकों की सूची  बनाई अब देखना है कि पुलिस नाबालिक ई रिक्शा चालक पर कार्रवाई करती है या कोरम पूरा करती है

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि नए नियम के तहत नाबालिक चालकों के अभिभावको के प्रति कार्रवाई की जाएगी

उदय राजी देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल

हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है की लोगो व जरूरत मंद की सेवा करना -एस डी एम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बडहरा मे उदय राजी देवी ट्रस्ट द्वारा रविवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम  रत्नेश तिवारी व विशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार अनिल तिवारी व शिवेन्द्र कौडील्य ने कंबल वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

समाजसेवी रवि दत्त पाठक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर  किया स्वागत

 जहां अतिथियों द्वारा असहाय व जरूरतमंद लोगों में 350 कंबल वितरित किया गया  इस दौरान समाजसेवी रवि दत्त पाठक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया 

 मुख्य अतिथि ने  अपने संबोधन में कहा की हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है की लोगो व जरूरत मंद की सेवा करना। इस तरह के सेवा भाव का अवसर ईश्वर ने आयोजक मंडल को दिया है,जो सराहनीय है।

समाज हित में किया जा कंबल वितरण सराहनीय कार्य-थाना प्रभारी रतन पाण्डेय

 कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने कहा की इस तरह के सेवा भाव का अवसर ईश्वर किसी विरले को ही प्रदान करता है समाज हित में किया जा कंबल वितरण सराहनीय है

 आयोजक मंडल के अध्यक्ष ने अपने  संबोधन में कहा की असहाय जरूरत मंदो की सेवा करना मेरी नियत में शामिल है।इसे हम अपना सौभाग्य मानते है ईश्वर ने मुझे यह मौका दिया है जो लगातार चलता रहेगा। 

तुषार कांत उर्फ सबलू ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह की किसी भी समस्या हेतु यह ट्रस्ट आपकी सेवा में हर संभव तत्पर रहेगा। 

 इस अवसर पर संरक्षक दिग्विजय पाठक,डा संतोष कुमार शाही,ओमकार नाथ पाठक,रविकांत पाठक,शिरीष कुमार पांडेय,प्रतीक पाठक,सोनू यादव, अनय पाठक उर्फ सोमू,विशाल पाठक,आर्यक पाठक,ज्ञान चंद पाठक,प्रशांत द्वीप पाठक,अभिनव पाठक,मनीष पाठक,गुलाब तिवारी,विशाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सचालन् जितेन्द्र तिवारी ने किया।

शनिवार, 13 जनवरी 2024

स्व .सत्य केतु चौहान उर्फ बंटी के स्मृति में आयोजित क्रिकेट मैच का हुआ समापन

खेल जीत से नहीं हार कर जीतने से सीखने को मिलता है-बच्ची देवी पटेल

मनोज रूंगटा

फाइनल मैच में खजुआ ने तिवारी टोला को हराकर मारी बाजी

नूर  मैन आफ द सीरीज  मैन आफ द मैच रामभुअन  

रुद्रपुर देवरिया स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ  बंटी के स्मृति में मिशन स्कूल मे चल रहे  नाईट दुक्की क्रिकेट मैच डायमंड कप 2024 के फाइनल मैच का शुभारम्भ  मुख्य अतिथि पूर्व उप चेयरमैन न.प. रुद्रपुर बच्ची देवी पटेल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्णन किया और कहा कि खेल जीत से नहीं हार कर जीतने से सीखने को मिलता है 

मुख्य अतिथि ने शैलेश पटेल को धन्यवाद दिया धन्यवाद कहा कि ऐसे खेलो काआयोजन से खिलाड़ियों का होता है हौसला अफजाई 

मैच खजुहा चौराहा रुद्रपुर बनाम तिवारी टोला रुद्रपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया मैच में तिवारी टोला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया  8 ओभर में 18 रन बनाकर आल आउट हो गई,

दुसरी पारी में खजुहा ने 3 विकेट खोकर 4 ओभर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया

मैच मे अजय निगम,सज्जाक अली,अंकित मणि, संदीप निगम,डा राजेश सिंह,ओ पी गुप्ता,राजेश यादव ( मरकरी प्रधान) ,आफताब आलम ,सोनू जयसवाल,उमा ,रत्नाकर ,रवि निगम आदि लोग थे

मैच का कंमेट्री सभासद सज्जाद अली अभिषेक गांधी मनीष जायसवाल ने किया

नाली का पानी सड़क पर फैलने से कीचड़ मे होकर वच्चे स्कूल जाने को मजबूर

नाली का पानी सड़क पर फैलने से कीचड़ मे होकर वच्चे स्कूल जाने को मजबूर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर बस स्टेशन से दुग्धेश्वर नाथ मार्ग पर रामचक मोड पर नाले से सड़क पर बहता है गंदा पानी

रूद्रपुर देवरिया  रूद्रपुर बसस्टेशन से दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रोड रामचक मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर के पास गांव में जाने वाली सड़क पर नालियों का पानी जमा होने से स्कुली वच्चो के साथ राहगीरो चलना दुश्वार हो गया है जिस पर बच्चे व राहगीर  दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं 

मालूम हो कि इस रोड पर स्कूल संचालित होता है जहाँ नित्य बच्चे उसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं, जो आये दिन कीचड़ की वजह से गिरकर चोटिल होते हैं । खासकर महिलाओं व बच्चियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गड्ढों में तब्दील सड़क पर जलजमाव के कारण स्कूली के साथ राहगीरो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ नियमित रूप से नाली की सफाई भी नहीं होती है जिसके कारण पानी की निकासी बंद है। पानी जमा होने से लोगों में संक्रमण की बीमारी फैलने का भी डर बना है । जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण आस-पास के लोगों को हमेशा इस परेशानी से गुजरना पड़ता है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महाराजगंज व नकटापार में हुआ कार्यक्रम आयोजित

किसानों के समृद्धि का द्वार खोलेगा गोबर -निशा कान्त तिवारी

मनोज रूंगटा

अयोध्या की नगरी 22 जनवरी को गाय के गोबर से वने दीयों से जगमग होगी

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महराजगंज व नकटापार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों से कहा  कि गाय के गोबर और गोमूत्र से अनेकों तरह के उत्पाद बनाकर किसान प्रति महिना दो लाख तक कमा सकते हैं।

.अयोध्या धाम भी गाय के गोबर के दीयों से जगमग होगी। इसके लिए पूरे देश से गाय के गोबर के लाखों दीये बनकर अयोध्या पहुंच रही है। इसके लिए 6 महीने से दिन और रात महिलाएं दीये बनाने में जुटी थीं। इसी प्रकार पूरे देश में ऐसे दीयों की मांग बढ़ गयी है। गोबर किसानों के समृद्धि का द्वार खोल रही है। पशुपालक गाय के गोबर व गोमूत्र से हवन सामग्री,धूप,अगरबत्ती,दीपक,मूर्तियां,ईंट,गमले,शैंपू,हैंडवाश,गौनायल,हेयर आयल,फेश क्रीम,मच्छर मारने की दवा,गोअर्क,नहाने का साबुन,दंत मंजन,पेंट,कागज,

बैग,बायो गैस एवं सीएनजी प्लांट तक बनाकर आय का एक निश्चित स्रोत तैयार कर सकता है। 

उन्होने  देशवासियों से 22 जनवरी 2024 को घर-घर दीप जलाने की अपील की है

राम जी सहाय पीजी कॉलेज के सुमित्रा सहाय सभागार में मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती

युवाओं के आइकॉन एवं मानव निर्माण शिक्षा के प्रतिपादक हैं स्वामी विवेकानंद-प्रो.बृजेश पाण्डेय

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में  रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के सुमित्रा सहाय सभागार में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा सप्ताह के रूप में मनाई जा रही है

स्वयंसेवकों को संबोधित किया प्राचार्य वृजेश कुमार पांडे

स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आइकॉन हैं, वे किसी एक विषय के विशेषज्ञ न होकर सभी विषयों के विशेषज्ञ थे,वे मानव कल्याण की बात करते थे,उन्होंने मानव निर्माण की शिक्षा का सिद्धांत दिया,सकारात्मकता,चरित्र निर्माण,एकाग्रता, योग और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया...उन्होंने समावेशी शिक्षा वैश्विक ज्ञान पर बल दिया,विद्यार्थियों को जिज्ञासु, ज्ञान पिपासु होना चाहिये, विवेकानंद का कहना था कि छात्रों को गीता पढ़ने की अपेक्षा फुटबॉल खेलना चाहिये जिसके द्वारा वे ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं स्वामी जी ने जन सामान्य को शिक्षा देने की वकालत करते हुए मातृ भाषा को शिक्षा का माध्यम बताया,प्रो.पाण्डेय ने विवेकानंद के शिक्षा दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक है,,

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संतोष कुमार यादव संचालन डा अजय कुमार पाण्डेय ने व धन्यवाद ज्ञापित आशुतोष कुमार सिंह ने की

,इस अवसर पर डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ शरद वर्मा,डॉ देवेंद्र कुमार चौहान, श्री मुकेश चौधरी, श्री धीरज कुमार,श्री संजय कुमार, श्री कांत मणि त्रिपाठी,श्री उमा शंकर लाल,श्री बैजनाथ ,राम प्रताप पटेल,राधेश्याम, तनुज कुमार ,शेषनाथ सहित स्वयं सेवकों  उपस्थिति थे

विधायक ने अपने आवास पर जरूरतमंदो मे वाटे कंबल

 विधायक ने अपने आवास पर जरूरतमंदो मे वाटे कंबल

मनोज रूंगटा

प्रति वर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर विधायक कंबल वितरण व सहभोज कार्यक्रम का करते हैं आयोजन

रुद्रपुर देवरिया मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास स्थान लक्ष्मीपुर मे वने कैम्प कार्यालय जरुरतमंद में कंबल वितरण किया गया पर किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद बांसगांव कमलेश पासवान सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी उपस्थित थे

 जयप्रकाश निषाद  ने कहा आपसी भाईचारे का प्रतीक मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति हजारों लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन कराया गया तथा दूर-सुदूर से आए हुए असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का भी वितरण किया गया 

इस अवसर पर  रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान  गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद जी आदि  उपस्थित थे

गौरीबाजार पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ चार को गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाहन सहित लाखों  का किया शराब बरामद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार पुलिस अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान  सिरजम मुख्य मार्ग पर चार पहिया वाहन स्विफ्ट डीजायर से हरियाणा निर्मित शराब के साथ चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनके पास से बहुत तेरे मात्रा में शराब बरामद की 

पुलिस के अनुसार स्विफ्ट डिजायर  में अभियुक्तो के पास सेहरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब 24 बोतल मुनवाल्क  750 मिली0 बलेन्डर प्राइड 48 बोतल 750 मिली रायल  स्टेज 48 बोतल  750 मिली  मुनवाल्क  48 शीशी 375 मिली 0   रायल स्टेज 92 शीशी  375 मिली0  रायल स्टेज  94 शीशी  180 मिली शराव  बरामद के साथ प्रभात चौधरी  पुत्र भूमि चौधरी   आर्दश  इनक्लेब  किरारी सुलेमान नई दिल्ली ,सुधा देवी पुत्री लाल बाबू निवासी कांटी  मठ चक मन्ऊर बैशाली बिहार शैलेन्द्र कुमार पुत्र टोनी पासवान साकिन बौद्ध विगहा अरवल बिहार जय किशन गिरधारी पुत्र रामदयाल साकिन करारी प्रेम नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है

थाना अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि हरियाणा निर्मित शराब, वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तारी करने वालो मे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र उ .नि सन्तरशरण यादव का. प्रदीप कुमार विनय पाण्डेय विश्वजीत यादव अभिषेक यादव म.का. संगीता सिंह थी

शोभा यात्रा में जय श्री राम के नारों से गुंजा महुआ पाटन गांव

स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद, व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर प्रभु श्री राम का चित्र, पत्रक व अक्षत वितरित किया गया जान 22 जनवरी को दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील 

अमित त्रिपाठी

तरकुलवा,देवरिया अयोध्या मे श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरकुलवा क्षेत्र के महुआ पाटन गांव में स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद, व भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर प्रभु श्री राम का चित्र, पत्रक व अक्षत वितरित किया गया जान 22 जनवरी को दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील की गई ,

 शुक्रवार को महुआ पाटन गांव में - दुर्गा मंदिर से स्वयंसेवकों के द्वारा भव्य शोभायात्रा व जुलूस निकालकर घर-घर पूजित अक्षत ,चित्र ,व पत्रक वितरण किया गया ।श्री राम के नारों से बाजार व गांव, गूंज उठाl

शोभा यात्रा में अक्षत/ निमंत्रण पत्र वितरण में हनुमान जी भी बने साक्षी

शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर महुआ पाटन बाजार होते हुए श्री गांधी इंटर कॉलेज, हनुमान मंदिर, होते हुए स्वर्गीय विजय नाथ त्रिपाठी स्मृति भवन पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में श्री गांधी इंटर कॉलेज की छात्राएं, गांव की महिलाएं और अन्य लोग भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते दिखे ,सभी श्री राम के रंग में रंगे थे। यात्रा समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुशील जी ने कहा ,कि श्री राम, सबके राम है ।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सबकी सहभागिता हो, इसके लिए घर-घर पूजित अक्षत ,चित्र, व पत्रक पहुंचाया जा रहा है 22 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक सभी गांव, नगर ,मोहल्ला ,कॉलोनी के  मंदिरों में विशेष पूजन ,भजन व कीर्तन करें। घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर भगवान श्री राम का स्वागत करें। सायंकाल को अपने अपने घरों पर दीपोत्सव पर्व मनाएंl

    . जिला अभियान प्रमुख डॉक्टर अवनींद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा, कि साढ़े पांच सौ वर्षों की प्रतिक्षा के बाद हमको यह ऐतिहासिक क्षण प्राप्त हो रहा है की प्रभु श्री रामलला टेंट से निकलकर अपने भव्य भवन में विराजमान हो रहे हैं अतः हम सभी सनातन समाज के लोगों का यह दायित्व बनता है कि उनके प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने घर पर व पास के मंदिरों पर भव्य रूप से  पूजन ,अर्चन व कीर्तन करेंl

    सह जिला बौद्धिक प्रमुख शैलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा ,कि अक्षत वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ही गांव के मध्य में प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त बजरंग बली लोगों का एक दल आगे आ गया और चित्र व पत्रक को श्रद्धा भाव से देखते हुए उन लोगों ने भी मानो मौन सहमति के द्वारा अयोध्या जाने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया हो l

   इस अवसर पर रवि जी( प्रांत शारीरिक प्रमुख), गोविंद पति त्रिपाठी (प्रधानाचार्य), हीरालाल गुप्त (ग्राम प्रधान ) ,जीउत प्रसाद मिश्र, अर्जुन राव, धर्मेंद्र गुप्ता , स्वामीनाथ सिंह पटेल ,शैलेंद्र दुबे, अखिलेश्वर राव, संदीप सिंह ,राहुल चौबे, दीपक शर्मा ,संजय श्रीवास्तव ,सतीश जायसवाल ,अमितेश कुमार तिवारी पंकज कनौजिया के अलावा छात्राओं में- कुमारी अंजली वर्मा, संध्या सिंह, संजना सिंह, रंजना जायसवाल, खुशी गोड रितिका गोड डिंपल यादव, अनुष्का, कुमारी निधि, कोमल शर्मा ,निधि शर्मा, नेहा गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता ,कुमारी निकिता, कुमारी सानिया ,रिया गुप्ता  आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेl

कार्यक्रम का संचालन सह जिला बौद्धिक प्रमुख शैलेश कुमार त्रिपाठी व आभार योग शिक्षक  अर्जुन राव  ने किया।

एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने वर्षों से लंबित भूमि विवाद मामले को सुलझाया

 एसडीएम अवधेश निगम के सूझबूझ से 15 वर्षों से चला आ रहा भूमि हुआ समाप्त

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थानाक्षेत्र के खुदिया बुजुर्ग बेलही में डेढ़ से लंबित भूमि विवाद को एसडीएम बरहज अवधेश निगम के निर्देश पर नायब तहसीलदार बरहज रमेश चंद्र गुप्ता ने मदनपुर पुलिस के सहयोग से विवाद को सुलझा दिया।

विवाद सुलझने से गाँव सहित दोनों पक्ष के लोग की राहत महसूस 

खुदिया बुजुर्ग गाव के बेलही टोला निवासी सदानन्द सिंह का दरवाजे की जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से 2006 से विवाद चला आ रहा था भूमि को लेकर  दोनों पक्षो मे रस्सा कस्सी चल रही थी मामला कोर्ट कचहरी तक भी पहुँचा।

इस दौरान मामला एस डी एम बरहज अवधेश निगम के पास पहुंचा तो  एस डीएम ने नायब तहसीलदार बरहज रमेशचंद गुप्ता को मामले के निस्तारण हेतु मौके पर भेजा।नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक एवं कुछ लेखपालों को साथ लेकर मौके पर गए।उधर एसओ मदनपुर नवीन चौधरी भी अपने दल बल के साथ बेलही टोले पर पहुच गए। नायब तहसीलदार ने मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया। फलस्वरूप घण्टो चली पैमाइस के बाद नायब तहसीलदार दोनों पक्षो को समझाने में कामयाब हो गए।

वर्ष 2006 से चला आ रहा था जमीन विवाद का मामला

दोनों पक्ष के लोगो के संतुष्ट होते ही उन्होंने राहत की सांस ली। इसमें एसओ मदनपुर ने भी अहम भूमिका निभाई।बता दे कि यह मामला वर्ष 2006 से चला आ रहा था। दोनों पक्षो के बीच मामला सुलझाने के कई बार प्रयास किए गए किन्तु कोई नतीजा नही निकलता था। कल हुए पैमाइस के बाद भी गाव के लोगो को विस्वास नही था कि यह मामला इतनी आसानी से सुलझ सकता है,किंतु नायब तहसीलदार और एसओ मदनपुर के सूझबूझ से डेढ़ दसक पूर्व के विवाद का निस्तारण हो गया जिसकी तारीफ चारो  और की जा रही है

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

14 जनवरी से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक मनाया जाएगा रामोत्सव डी एम

रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मन्दिरो मे राम कथा, अखंड रामायण, भजन/कीर्तन का कार्यक्रम होंगे आयोजित

मनोज रूंगटा

 

निकेलेगी राम मंदिर रथ व कलशयात्रा 

शहर के एस डी एम व ग्रामीण क्षेत्र के विकासखंड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या मे राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 14  जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के प्रमुख मंदिरों, हनुमान मंदिरो, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, नगर संकीर्तन, कलश यात्रा आदि कार्यक्रम नगर निकायों,  नगर पालिका, समस्त विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मंदिरों में आयोजित किये जायेंगे। 

 जिलाधिकारी ने कहा-रामोत्सव का उद्देश्य रामायण में उल्लिखित भगवान श्रीराम जी के आदशों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों से आम जन मानस को जोड़ना है। 

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण / रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यकम आयोजित किया जायगा जिसके लिए नोडल अधिकारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। 

नगर निकायों / नगर पालिका में . एस डी एम को नोडल अधिकारी  तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी किया गया नामित

 ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बीडीओ को नोडल एवं एडीओ पंचायत को सहायक नोडल नामित किया गया  नामित अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक सुनिश्चित करायेंगे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक दलो का चयन कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ मूर्त रुप देंगे। 

 जनपद स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), देवरिया  नोडल अधिकारी नामित 

 इस अवसर पर नगर निकायों एवं विकास खण्डों में संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों एवं विकास खण्डों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा बहुएँ, ए०एन०एम०, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जाएगा।

*संकल्प यात्रा अंत्योदय के सपने को पूरा कर रही है जयप्रकाश निषाद* रुद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम महराजगंज व नकटापार में कार्यक्रम आयोजित किया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि संकल्प यात्रा विकसित भारत के सपनों को पूरा करने में नींव का काम कर रही है,सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी योजनाओं को वंचितों तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं उन्होने भारत को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प दिलाया । जिला मंत्री रमाशंकर निषाद ने बताया कि संकल्प यात्रा अंत्योदय के सपने को पूरा करने के लिए निकली है। जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी ने कहा सरकार रोटी,कपड़ा और मकान के साथ स्वास्थ्य,बिजली और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बताया कि सरकार की मुफ्त टीकाकरण,पशु बीमा पर 75 से 90 प्रतिशत छूट के साथ पशु क्रेडिट कार्ड का लाभ लें। कार्यक्रम में डॉ जे.पी.सिंह विनय कुमार पांडे श्यामा चौहान,वैभव सिंह, हरिशंकर पांडेय, राजेश यादव के साथ ग्राम प्रधान मनीष यादव,राजू चौहान,सरकस राजभर,हरेन्द्र जायसवाल व आशाराम निषाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

संकल्प यात्रा अंत्योदय के सपने को कर रही है पुरा- जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

विधायक ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए  दिलाया संकल्प 

रुद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम महराजगंज व नकटापार में कार्यक्रम आयोजित किया 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री/ विधायक  जयप्रकाश निषाद ने कहा कि संकल्प यात्रा विकसित भारत के सपनों को पूरा करने में नींव का काम कर रही है,सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी योजनाओं को वंचितों तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं 

उन्होने भारत को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प दिलाया ।

 जिला मंत्री रमाशंकर निषाद ने बताया कि संकल्प यात्रा अंत्योदय के सपने को पूरा करने के लिए निकली है।

 जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी ने कहा सरकार रोटी,कपड़ा और मकान के साथ स्वास्थ्य,बिजली और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।

पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कहा कि सरकार की मुफ्त टीकाकरण,पशु बीमा पर 75 से 90 प्रतिशत छूट के साथ पशु क्रेडिट कार्ड पर ले लाभ 

कार्यक्रम में डॉ जे.पी.सिंह विनय कुमार पांडे श्यामा चौहान,वैभव सिंह, हरिशंकर पांडेय, राजेश यादव के साथ ग्राम प्रधान मनीष यादव,राजू चौहान,सरकस राजभर,हरेन्द्र जायसवाल व आशाराम निषाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

युवा किसी भी देश के लिए प्रगति की रीढ़ होते हैं प्राचार्य वृजेश पाण्डेय

मनोज रूगंटा

स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उठो,जागो और तब तक प्रयास करो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये

रुद्रपुर देवरिया रोवर्स एंड रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती रामजी सहाय पी जी कालेज मे  राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई,

प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि भारत मे दुनिया के सबसे ज्यादा युवा रहते हैं, भारत युवाओं का देश है, युवा किसी भी देश की प्रगति के लिए रीढ़ होते हैं उन्होंने युवाओं और छात्रों को नशाखोरी से बचने की सलाह दी,

 प्रो.संतोष  कुमार यादव ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि..स्वामी जी भारत के सांस्कृतिक अग्रदूत थे,उनका कहना है कि भारत एक जाग्रत देवता हैं, सच्चा भारत झोपड़ियों में बसता है

डॉ मनीष कुमार ने कहा कि विवेकानद मेडिटेशन पर बल देते थे हमें भी उनसे प्रेरित होना चाहिए,

डॉ शरद वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उठो,जागो और तब तक प्रयास करो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये,उनके इस विचार को हमे अपने जीवन का मूल मंत्र बना लेना चाहिए,तभी हम सफलता को प्राप्त कर सकते है

 इस अवसर पर  डॉ गौरव कुमार पांडेय,डॉ विमल कुमार,डॉ देवेंद्र चौहान,डॉ विनीता दीक्षित, डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ .धीरज कुमार, श्री कांत श्रीवास्तव,श्रीकांत मणि त्रिपाठी उपस्थित थे

संचालन डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद डॉ अजय कुमार पाण्डेय ने  ज्ञापित किया

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने मिशन निदेशक को आवास उपलब्ध कराये के जाने के लिए दिया पत्रक

 छठठे लाल निगम ने आबादी के अनुसार शहरी आवास योजना के निदेशक से रुद्रपुर नगर पंचायत मे गरीवो के लिए आवास की मांग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने प्रधानमंत्री शहरी योजना के मिशन निदेशक डॉ अनिल कुमार से लखनऊ कार्यालय में मिलकर रुद्रपुर नगर पंचायत में आबादी के अनुसार आवास देने के लिए पत्रक दिया 

दिए गए पत्रक में छठठे लाल निगम ने कहा कि वर्तमान समय प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2700 पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया था जो मानक से बहुत कम था वर्तमान जनसंख्या के आधार पर रुद्रपुर में लगभग चार से पाँच हजार लाभार्थियों को चयन किया जाना है इसके लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से आवास नितांत आवश्यक है 

वर्तमान निकाय बोर्ड के सदस्यों ने भी अपने-अपने अवॉर्डों से पत्र आवेदन पत्रों के माध्यम से कार्यालय को उपलब्ध कराया है

रुद्रपुर कोतवाली का रतन पांडे ने किया चार्ज भार ग्रहण

 रुद्रपुर कोतवाली का रतन पांडे ने लिया चार्ज कहा- पीड़ितों को न्याय  दिलाना मेरी प्राथमिकता 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली का  शुक्रवार को गैर जनपद से आए रतन पांडे ने चार्ज भार ग्रहण किया 

मालूम हो कि इसके पूर्व महेंद्र कुमार चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक का कप्तानगंज कोतवाली के अंतर्गत चल रहे जांच में दोषी पाए जाने पर कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था जहां एक सप्ताह से रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी रिक्त थी जहां  शुक्रवार को गैर जनपद से आए रतन कुमार पांडे ने चार्ज भार ग्रहण किया 

रतन पांडे ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप पिड़ित को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी

इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का मनाया गया जन्मोत्सव

 इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी का मनाया गया जन्मोत्सव

मनोज रूंगटा

होम्योपैथी के सस्ती से दवा कठिन से कठिन वीमारियो का इलाज सम्भव डा एस .के पाठक

रूद्रपुर देवरिया इंडियन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के तत्वाधान में  इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति के जनक कांउट सीजर मैटी का 215 जन्मोत्सव  मनाया गया जहां उपस्थित डॉक्टर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया

 इस अवसर पर उपस्थित डॉ एस के पाठक  होम्योपैथी दवा को  सस्ती और कारगर बताते हुए कहा कि इससे कठिन से कठिन बीमारियों का इलाज संभव है

डॉक्टर कांउट सीजर मैटी के जन्मोत्सव पर डॉक्टर दिनेश मिश्रा डॉक्टर अभय त्रिपाठी डॉक्टर मुमताज डॉक्टर दिवाकर त्रिपाठी डॉक्टर डीपी मल डॉक्टर श्रीमती कौशल्या चौहान डॉक्टर शबाना खातून डॉक्टर पीके श्रीवास्तव डॉक्टर डीके सिंह डॉक्टर प्रेम सागर राव डॉ अर्पित डॉक्टर एसपी मित्र आदि उपस्थित थे

गुरुवार, 11 जनवरी 2024

नाबालिक लड़की भगाने के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज

 नाबालिक लड़की भगाने के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के भरटोला वार्ड निवासी एक माहिला ने अपनी नाबालिक पुत्री को चार लोगो पर शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है जिसके तहत पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कर कार्रवाई कर रही है

  भरटोला निवासी महिला के दिए गए तहरीर में कहा कि मेरी नाबालिक पुत्री को रविवार के सुबह इस्माइल ने अपने सहयोगी के साथ शादी का झांसा देकर वहला फुसला कर भगा ले गया जिस पर पुलिस ने निवही निवासी इस्माइल पुत्र कलिंग व सहयोगी रुद्रपुर नगर के समीर पुत्र राजू आबिद पुत्री हनीफ अंजलि पुत्र विनोद पर धारा 363 / 120 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है

रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में जिला प्रशासन ने बाटा कंबल

  कलेक्ट्रेट परिसर में डी.एम व एस.पी ने जरूरतमंदो में बाटा कम्बल

मनोज रूंगटा

रेडक्रास सोसायटी के वालंटियर द्वारा चिन्हित कर जरूरतमंदों में मे वितरण किया जा रहा है कंबल अखिलेन्द्र शाही

रूद्रपुर देवरिया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं जिलाप्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण राय के द्वारा जरूरत मन्दो में कंबल वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे जिले में कहीं भी ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो और उनको ठंड से बचने की सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी  ने रेड क्रॉस सोसायटी  की सराहना कीऔर कहा कि रेड क्रॉस सदैव जनहित में कार्य करती है

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति अखिलेन्द्र शाही ने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के वालंटियर पूरे जिले में घूम-घूम कर ऐसे निर्धन व्यक्तियों को चिन्हित कर उनमे कंबल वितरित किया जा रहा ह

 कंबल वितरण कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के संरक्षक विष्णु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, आजीवन सदस्य अनिल तिवारी, अवध किशोर चौधरी, डॉ संजय गुप्ता साहू, विशाल गुप्ता हिमांशु कुमार तिवारी, मुनिराज शर्मा, संजय पाठक उपस्थित रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं मंत्री ज्ञानेश्वर मिश्रा (प्रीतम)उपस्थित थे

रुद्रपुर का बस स्टेशन बना मुंगेरीलाल के हसीन सपने

 रुद्रपुर का बस स्टेशन बना मुंगेरीलाल के हसीन सपने

मनोज रूंगटा

चुनाव आया नजदीक हो सकता है सपना सच

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर का बस स्टेशन नगर के जनता के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपना बन गया है जहां बिगत पाचँ वर्षों से जनप्रतिनिधियाे ने बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का लॉलीपॉप दे रहे है, हो सकता है की आसान्न लोक सभा चुनाव के पहले मुंगेरीलाल के हसीन सपने सच हो जाए

बताते चले की रुद्रपुर बस स्टेशन दशको से जीर्ण शीर्ण  अवस्था में है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने  से हाईटेक बनाने के लिए तमाम दावा किया जिसका निरीक्षण स्थानीय विधायक सांसद एमएलसी से लेकर परिवहन मंत्री तक कर चुके हैं सभी ने अपने-अपने हिसाब से जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए पैसा लाने का दावा जनता के बीच ठोक रहे हैं जहां कभी 50 लाख, तो कभी एक करोड़ अब 25 करोड़ के लागत से हाईटेक व अत्यधिक वस स्टेशन  बनने का दावा किया जा रहा है कि शीघ्र ही टेंडर होकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा जो जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं हो सकता है कि आसन्न लोकसभा के चुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के सपने हसीन सपने सच हो जाय

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम छितही बाजार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाँव विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा .जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को  सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को किया जागरूक

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास ग्राम छितही बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया 

 कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/  विधायक जयप्रकाश निषाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया 

 विधायक जयप्रकाश निषाद  उपस्थित ग्रामीणों एवं कर्मचारियों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाते  हुए कहा कि मोदी जी का गारंटी रथ आपके सामने आया है जिसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपको हर योजना से जोड़ने के लिए उपस्थित हैं।उन्होंने कहा हर गरीब को आवास,शौचालय,बिजली,भोजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा देना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। जव गांव विकसित होगा तो राष्ट्र भी विकसित होगा

बैतालपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहा कि विकसित भारत बनाने में सबको प्रयास करना होगा।

जिला मंत्री महेश मणि ने कहा कि सभी वंचित का पंजीकरण कर सबको योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

 पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को विभिन्न सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ.जे.पी.सिंह व अजित प्रताप सिंह ने मरीजों का ईलाज व दवा वितरण किया। 

कार्यक्रम में ज्ञान सिंह,राघवेन्द्र सिंह,वैभव सिंह,जय सिंह व प्रधान राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...