सोमवार, 11 मार्च 2024

महाशिवरात्रि के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 महाशिवरात्रि के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ हर हर महादेव से गूंजा शिवालय

मनोज रूंगटा

महाशिवरात्रि के प्रथम सोमवार को 4:30 बजे प्रातः आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खुला कपाट

रुद्रपुर देवरिया महाशिवरात्रि के प्रथम सोमवार पर प्रात: से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया जिससे पूरा देवालय हर हर महादेव गूंज उठा

महाशिवरात्रि के प्रथम सोमवार को 4:30 बजे प्रातः आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिया गया जहां हजारों की संख्या में उडे श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किया जिस पूरा शिवालय हर हर महादेव से गूंज उठा

सोमवार के नाते पुलिस सुरक्षा व वालंटियर मौजूद रहे सोमवार के दिन पूजा के उपरांत महिलाएं मेला में लगी दुकान पर खरीददारी करती देखी गई वहीं बच्चों ने चरखी तथा युवाओं ने मौत के कुआं का लुफ्त उठाया

बताते चले की 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर लगभग चार लाख श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक किए थे जिसको देखते हुए पुलिस की विशेष सुरक्षा व्यवस्था थी

गाजीपुर में बस पर हाई टेंशन तार गिरने से लगी आग दर्जनो झुलसने की आंशका

 गाजीपुर में बस पर हाई टेंशन तार गिरने से लगी आग दर्जनो के झुलसने की आंशका

मनोज रूंगटा

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के व्यवस्था के साथ जांच कर दिया आदेश

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोमवार को एक बस पर हाई टेंशन का तार गिरने से बस में आग लग गई जिसमें दर्जनों यात्री झुलस गए घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मौके पर भेजते हुए घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ जांच के आदेश दिए घायलों का इलाज मऊ के अस्पताल में चल रहा है इस घटना को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लेते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया

रविवार, 10 मार्च 2024

भाजपा के केंद्रीय चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन आज

 भाजपा के केंद्रीय चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन आज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी कमलेश पासवान के रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का केंद्रीय चुनावी कार्यालय का उद्घघाटन रुद्रपुर नगर के सेमरोना रोड स्थित होंडा एजेंसी पर सांसद कमलेश पासवान द्वारा किया जाएगा 

यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी व सम्मानित जनता से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की

नगर के विकास हेतु एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह द्वारा दिए गए योगदान पर न.पं.ने जताया आभार

 नगर के विकास हेतु एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह द्वारा दिए गए योगदान पर न.पं.ने जताया आभार

मनोज रूंगटा

नगर के विकास हेतु जन प्रतिनिधियों द्वारा किए गए योगदान से नगर के विकास को लगेगा पंख सुधा निगम

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में जन प्रतिनिधियो द्वारा नगर के विकास हेतु  किये जा रहे योगदान में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रति निधियो के योगदान से नगर के विकास कार्यों में चार चांद लगेगा और रूद्रपुर नगर पंचायत प्रदेश का नम्बर वन नगर पंचायत हो जाएगा

 मालूम हो कि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतन पाल सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के से नगर विकास सचिव मोहम्मद आसिफ द्वारा आजाद नगर वार्ड को सी सी रोड व नाली के कार्य हेतु 125 लाख रुपया स्वीकृत कराया है इसके पूर्व उन्होंने करोड़ों रुपए से लगभग आधा दर्जन परियोजनाओं पर विकास कार्य कराया है 

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने बताया कि  नगर पंचायत द्वारा पांच के करोड़ के लागत से विकास कार्य हेतु टेंडर निकाला गया है जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा 

जन प्रतिनिधियो द्वारा ऐसे ही सहयोग नगर के विकास हेतु मिलता रहा तो रुद्रपुर नगर पंचायत प्रदेश की नंबर वन नगर पंचायत बन जायेगा

 उन्होंने बताया कि विधान परिषद सदस्य द्वारा आजाद नगर वार्ड के विकास के लिए स्वीकृत मिल गयी है चुनाव बाद टेंडर कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

सांसद कमलेश पासवान ने डेढ़ करोड़ के लागत से नौ परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 सांसद कमलेश पासवान ने डेढ़ करोड़ के लागत से नौ परियोजनाओं का किया शिलान्यास

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष. विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपने निधि से दिये डेढ़ करोड़

मनोज रूंगटा

मोदी व योगी जी के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति का भी हो रहा है उत्थान डॉ धर्मेंद्र सिंह

रुद्रपुर विधानसभा के चारों जनप्रतिनिधि विधान सभा के विकास  के लिए सदैव तत्पर सांसद कमलेश पासवान

रुद्रपुर देवरिया भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष. विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने अपने निधि से दिये डेढ़ करोड़ की नव परियोजनाओं का शिलान्यास रविवार को पचलड़ी स्थित उदय एकादमी के प्रांगण में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने किया

जहां उपस्थित मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह बांसगांव सांसद कमलेश पासवान का स्वागत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम बंधु उपेंद्र सिंह राजकुमार गुप्ता विनोद गुप्ता राम सुधारे पासवान जनार्दन राव छोटे सिंह सुभाष चंद्र मद्धेशिया माहेश मणि रमेश तिवारी राजेश त्रिपाठी विश्व विजय निषाद कर्मवीर सोलंकी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल  राम संतोष शुक्ला वैभव सिंह ऋषि सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

डी के यादव ने अपने समर्थकों के साथ की भाजपा का  सदस्यता  ग्रहण 

इस दरमियान डी के यादव ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की

डॉ धर्मेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सबका साथ सबका विकास का नारा देकर समाज के अंतिम व्यक्ति का भी उत्थान किया जा रहा है जहां आज सड़क बिजली पानी से लेकर गरीबों को मुक्त राशन आवास किसान सम्मान निधि आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त इलाज दिया जा रहा है

 सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा में हमको लेकर चार जनप्रतिनिधि हैं जो लगातार विधानसभा के विकास कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं जो अब तक करोड़ों रुपए के विकास कर कर चुके और आगे भी रुद्रपुर विधानसभा में विकास करने के लिए तत्पर रहेंगे 

लोक सभा चुनाव 2024 में 400 के पार की भरी हुंकार

उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 400 के पार का नारा देते हुए पुनः मोदी जी को लाने की बात कही

शिलान्यास कार्यक्रम में सुनील पासवान अंजीत पासवान अनिरुद्ध चौधरी सुनील गुप्ता मदन मोहन गुप्ता जितेंद्र गुप्ता कौशल किशोर सिंह जय बहादुर गौतम आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 679 करोड की लागत की 673 परियोजना का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 679 करोड की लागत की 673 परियोजना का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मनोज रूंगटा

सबका साथ सबका विकास भावनाओं के अनुरुप समाज के सभी वर्गो को बिना भेदभाव दिया जा रहा है, योजनाओं का लाभ

नये भारत व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का किया जा रहा है कार्य-सीएम

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने  देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के अन्तर्गत 679 करोड़ की 673 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास बटन दबाकर किया। साथ ही विभिन्न योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन एवं टेबलेट, ओडीओपी एवं आयुष्मान आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया एवं विभिन्न विभागो की लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टालो का अवलोकन किया।  

प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन एवं टेबलेट, ओडीओपी एवं आयुष्मान आदि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देवरिया जनपद के विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास देवरहा बाबा के पावन धरती पर किया जा रहा है। देवरिया मेरे लिये नया नही है। यहां 30 वर्षो से लगातार आ रहा हूं। यहां हमलोग जिस आवश्यकताओं/समस्याओं आदि के मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे थे, उसे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में धरातल पर उतारने का कार्य किया गया। मेडिकल कालेज का निर्माण किया गया।

शीघ्र होगा सुगर कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास 

 उन्होने कहा न्यायालय मामले के निस्तारण होने के तुरन्त बाद ही सुगर कॉम्प्लेक्स का भी शिलान्यास किया जायेगा, जिसमें चीनी मिल, डिस्टिलरी, इथेनॉल, इलेक्ट्रिसिटी आदि उस कॉम्प्लेक्स में सम्मिलित रहेगा। इसके लिये धनराशि भी सुरक्षित रखी गयी है।  कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास होने जा रहा है। देवरिया में भी एक कृषि कालेज बनाया जायेगा। देवरिया अब पिछड़ा नही रहेगा।

प्रदर्शनी व स्टालो का अवलोकन के बाद बच्चे को कराया अन्नप्राशन

मुख्यमंत्री ने प्रमुख उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री योजना के तहत इस जनपद में लगभग 24 हजार आवास निर्मित हुए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना में 1389 लाभार्थियों को आवास प्राप्त हुआ। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में 2 लाख 44 हजार परिवारों में शौचालय बने। ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण सचिवालय के लक्ष्य को पूरा करने के लिये 575 पंचायत सचिवालयों के निर्माण का कार्य समयबद्ध तरीके से हुआ है।  एक लाख 95 हजार उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये।  साथ ही साथ 1383 मंजरो में विद्युतीकरण का लक्ष्य भी पूरा किया गया। जन धन खाते में 10 लाख 84 हजार से अधिक गरीबो के खाता खोलने का कार्य हुआ। लगभग 50 हजार किसानो के ऋण माफी का कार्य कार्य गया। लगभग 5 लाख किसान देवरिया में ऐसे है, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। पीएम कुसुम योजना के तहत ट्यूवेल पर बिजली फ्री की गयी है। सोलर पैनल लगाने का कार्य हो रहा है। पीएम स्वामित्व योजना के तहत जहां पर मकान वहां पर मालिकाना अधिकार के तहत 85 हजार से अधिक घरौनी वितरित हुई है। आयुष्मान योजना में 6 लाख 71 हजार परिवारों को गोल्डेन कार्ड वितरित हुए हैं। गरीबों के लिये बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के भावनाओं के अनुरुप विकास योजना का लाभ हर गांव, हर किसान, हर मजदूर, हर युवा को दिया जा रहा है। यहां पर बेटियों को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरित किया गया है।  रुचि और आवश्यकता के अनुरुप योजनाओं को मूर्त रुप दिया जा रहा है, जिसमें विकास भी है और विरासत भी है। देश के अन्दर सुरक्षा, प्रदेश के अन्दर अच्छे कानून व्यवस्था के स्थिति के साथ ही एक बेहतर वातावरण व समृद्धि के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष पर भारत दुनिया की 5वीं बडी अर्थव्यवस्था के एक देश को पछाड़ कर बना है, जिस ब्रिटेन ने लगभग 200 वर्षो तक भारत पर अपना शासन किया था। भारत दुनिया की तीसरी बडी अर्थव्यस्था प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बनेगा, जिसका मतलब हर व्यक्ति की आय में बढोत्तरी होना है, हर एक के जीवन में खुशहाली आना है। भारत अगर दुनिया का ताकतवर  देश बनेगा तो भारत का दुश्मन टेढ़ी नजर से देखने का दुःसाहस नही कर पायेगा और उसी नये भारत व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद से ज्यादा डबल इंजन की सरकार करके दिखायेगी, जो भी आवश्यकता होगी, बिजली, पानी सडक, स्टेडियम, स्कूल, चीनी मिल, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार की उसे आशा अनुरुप उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा।  देवरिया में भी निवेश हो रहे है। लगभग 01 हजार करोड़ का प्रस्ताव अकेले देवरिया जनपद के लिये हुआ है। यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है और यह नया देवरिया है। देवरहा बाबा के आश्रम मईल में भी सुन्दरीकरण का कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।

जनप्रतिनिधियो ने गिनाया सरकार के विकास की उपलब्धियां

 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी उपलब्धियों को गिनाया। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, भाटपाररानी विधायक सभाकुॅवर, एमएलसी रतनपाल सिंह आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया एवं अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  परिवहन राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया।

   इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पं0गिरीश चन्द्र तिवारी, रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद, बरहज विधायक दीपक मिश्रा, किसान मोर्चा के कामेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, देवरिया नपा अध्यक्ष अलका सिंह, गौरा बरहज नपा अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, जितेन्द्र प्रताप राव, पूर्व विधायक डा सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, नित्यानंद पाण्डेय सहित भारी संख्या में प्रबुद्वजन व जन समूह उपस्थित रहे।  


शनिवार, 9 मार्च 2024

रा.से.योजना के शिविरार्थियों ने हेल्मेट लगायें, सुरक्षित यात्रा करें का दिया सन्देश

 रा.से.योजना के  शिविरार्थियों ने हेल्मेट लगायें, सुरक्षित यात्रा करें का दिया सन्देश

मनोज रूंगटा

रासेयो शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास की पाठशाला रत्नेश त्रिपाठी

रूद्रपुर, देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर स्थित रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन शिवरार्थियों ने नरायणपुर पुल पर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया जहा एकौना थाने के उप निरीक्षक विनय सिंह की उपस्थिति में शिविरार्थियों ने बाइक सवारों को रोककर हेलमेट के फायदे बताये। तो वही चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाने के सलाह दी।

हेलमेट हमे सुरक्षित रखता है .एस आई विनय सिंह 

एस आई विनय सिंह ने शिवरार्थियों को खुद भी बाइक चलाते समय हेलमेट लगाने व अपने परिवार के सदस्यों को भी हेलमेट लगाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट से शरीर का सबसे संवेदनशील अंग सुरक्षित रहता है। 

इस अवसर पर डॉक्टर विपुल सिंह, डॉ अविनाश सिंह,अश्वनी द्विवेदी, सुखसागर शुक्ला, सुधा मल्ल, प्रतिमा राय सोनी पांडे सहित जितेंद्र, शिवहरी,खुशिहाल, गौतम गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

 बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल के प्रबंधक रत्नेश त्रिपाठी रहे। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व विकास विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि रासेयो शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है।

अनियंत्रित बाइक के टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की हुई मृत्यु

 अनियंत्रित बाइक के टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की हुई मृत्यु

मनोज रूंगटा

 परिजनो ने अस्पताल में काटा ववाल 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर निवही मार्ग पर ग्राम हड़ही के समीप शनिवार के शाम अनियंत्रित बाइक सवारो ने साइकिल सवार वृद्ध को ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया जहां परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवारो को जिला अस्पताल भिजवाते हुए वृद्व के शव पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया

पुलिस ने घायल बाइक सवार को भिजवाया जिला अस्पताल

 जानकारी के अनुसार शुभम भारती पुत्र राजेश विनय भारती पुत्र रामनरेश निवासी वोहाबार थाना झगहा रुद्रपुर बाइक से अपने गांव जा रहा था कि ग्राम हड़ही के समीप ग्राम जंगल डोमडीला निवासी राम केवल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी उम्र 60 वर्ष रुद्रपुर से बाजार कर घर जा रहे थे कि अनियंत्रित बाइक सवारो ने ठोकर मार दिया जिससे वृद्व की मौत हो गई सूचना मिलते ही रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिजनों की भीड़ लग गई जहां मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रतन पांडे ने फोर्स के साथ घायलों को जिला अस्पताल भिजवाते हुए वृद्व के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया

शुक्रवार, 8 मार्च 2024

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव की निकली बारात भूत वैताल भी हुए शामिल

 दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव की निकली बारात भूत वैताल भी हुए शामिल

मनोज रूंगटा

     शिव बारात पर महिलाओं ने की पुष्प की वर्षा

रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकली गई जहां बैंड बाजा व भूत बेताल की झांकियां के साथ नगर के खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा पुन्नी साहू चौराहा बस स्टेशन होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां वैदिक मत्रों के बीच विद्वान ब्राह्मण द्वारा शिव विवाह कराया गया

भगवान शिव व माता पार्वती के शुभ विवाह के मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छठठेलाल निगम थे

शिव बारात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से अपराह्न 2:00 बजे गाजे वाजे के साथ निकली जहां रास्ते में वाराती थिरकते  दिखाई दिए वहीं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया नगर में कई प्रतिष्ठानों पर जलपान भी कराया गया जहां देर शाम तक बारात दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी शंभूनाथ पांडे द्वारा विवाह संपन्न कराया गया जिसके मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छठठेलाल निगम थे

महाशिवरात्रि पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 महाशिवरात्रि पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

मनोज रूंगटा

ब्रह्म बेला के मुहूर्त पर 1:30 पर आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खुला कपाट

पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी के लगे रहे कार्यकर्ता

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित  दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में महा शिवरात्रि के पावन पर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही जहां आरती के उपरांत देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता लग रहे इस दौरान पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी मेले का जायजा लिया

शुक्रवार को महाशिवरात्रि पड़ने से लोगों की विशेष आस्था रही जहां ब्रह्म वेल के मुहूर्त पर 1.30 पर मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे वह महन्थ रमाशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू व छोटू महंत के द्वारा आरती पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतू कपाट खोल दिया गया जहां देर शाम तक लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

 भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के लोग लग रहे एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव थाना प्रभारी  रतन पांडे के अलावा एकौना मदनपुर भलुनी गौरी बाजार सुरौली थाने की पुलिस लगी रही नगर पंचायत रुद्रपुर के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल मंदिर के दक्षिण के तरफ बनाए गए महिलाओं पुरुष के गेट पर जम रहे जहां सुविधा अनुसार वारी वारी से महिला और पुरुष को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भेजते रहे जहा महिला व पुलिस बल तैनात थे नगर पंचायत द्वारा खोया पाया कैंप लगाया गया था

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेले का लिया जायजा


पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेले का लिया जाएगा*

 दोपहर देवरिया पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी मेला व मंदिर परिसर की व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्वयं डटे रहे 

बताते चलें कि महाशिवरात्रि शुक्रवार पड़नै  से श्रद्धालुओ के भीड़ बढ़ गई जिसको कंट्रोल करने मे पुलिस प्रशासन तर वतर दिखाई दिया

लोगों को कहना है कि स्वयंभू भगवान शिव का महत्व बढ़ता जा रहा है जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए चोगा  द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक की व्यवस्था कराई जाए

गुरुवार, 7 मार्च 2024

सी आई एस एफ व पुलिस प्रशासन ने किया एरिया डोमिनेशन

सी आई एस एफ व पुलिस प्रशासन ने किया एरिया डोमिनेशन

मनोज रूंगटा

मतदाता बिना किसी भय के लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभावे एस डी एम


निडरता के साथ मतदान कर औरो को करें
 प्रेरित -क्षेत्राधिकारी

रुद्रपुर देवरिया त्यौहार व चुनाव के मद्देनजर  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बाल के जवानों ने पुलिस प्रशासन व मय फोर्स के साथ रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया जहां क्रिमिनल बूथो का जायजा भी लिया सुरक्षा बलों ने निष्पक्षता चुनाव कराने के लिए लोगों को भरोसा जताते हुए आमजन से मतदान करने की अपील भी की 

गुरुवार को एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे ने सीआई एस एफ के जवानो के साथ रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ फतेहपुर निबही गाजीपुर भईसही खोरमा आदि बूथो का निरीक्षण किया और लोगों से मतदान बिना किसी भय के साथ करने की अपील की

एस डी एम ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभावे

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि निडरता के साथ मतदान कर औरो को भी  मतदान के लिए प्रेरित करें

 एरिया डोनेशन के दौरान तहसीलदार रुद्रपुर चन्द्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी शिवेंद्र कौण्डिय सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी

न. पं. के कार्यों से नाराज सभासदो ने डीएम को दिया पत्रक

 न. पं. के कार्यों से नाराज सभासदो  ने डीएम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा

कहां- ई टेंडरिंग में नहीं वरती जा रही है पारदर्शिता

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक सभासदो  नगर पंचायत के मनमानी  कार्यों से नाराज होकर जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को एक पत्रक देकर ई-टेंडरिंग में किए गए मनमानी की जॉच एक कमेटी बनाकर मांग की तथा  इसकी एक प्रतिलिपि मंडलायुक्त गोरखपुर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश के साथ नगर विकास मंत्री को भी दिया है

गुरुवार को सभासद राजन चौधरी, मुकेश विश्वकर्मा ,सुशील मद्धेशिया ,पंकज पांडे ,अनिल पांडे ,जय रतन चौरसिया, अंकित मणि त्रिपाठी ,कुमारी देवी, श्वेता पांडे ,अनीता रावत ने जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह को एक पत्रक दिया पत्रक ने कहा कि राज्य वित्त 14 व 15 वां आयोग की संस्कृति पर नगर के विकास कार्य हेतु 81 अदद का टेंडर प्रकाशित किया गया था जिसमें निविदा खोलने की तिथि 4.11.23 निर्धारित किया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा ई-टेंडरिंग में पारदर्शिता न वरतते हुए अपने चहेते को देने की कोशिश की गई थी जहां ऑनलाइन अन्य टेंडर पड़ने पर टेंडर खोलने में जानबूझकर देरी किया गया था जिसकी शिकायत पूर्व में जिलाधिकारी से भी किया गया  था

सभासदो ने कहा कि नगर पंचायत के मनमानी रवैया से हम सभी सभासद आहत हैं इसकी एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाए

डी एम ने किया मेले की तैयारी का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 डी एम ने किया मेले की तैयारी का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ  हेतु गर्भ गृह में बैरिकेडिंग करने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया महा शिवरात्रि के पर्व पर दूग्धेश्वर नाथ मन्दिर मे लगने वाले लाखों श्रद्धालुओ की लगने वाली भीड़ को लेकर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अपने मातहतो के साथ मंदिर पर परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया

 अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एस डी एम रत्नेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ  हेतु बनाए गए गेट का निरीक्षण किया तत्पश्चात श्रद्धालुओं के भगवान शिव का जिलाभिषेक हेतू  एस डी एम को निर्देशित किया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह  में जाने हेतु मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग कर किया जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से भगवान शिव का जलाभिषेक कर ले 

अचानक जिलाधिकारी के इस आदेश से अधिकारियों में हड़कंप मच गया जहां वह उनके निर्देश का पालन करने हेतु श्रद्धालुओं का दर्शनार्थ हेतु रास्ता बनाने में लगे हैं 

गर्भ गृह मे वैरिकेटिग से श्रद्धालुओ को भगवान शिव का दर्शन व जलाभिषेक करने में कठिनाई होगी

वही मंदिर के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि इस आदेश से श्रद्धालुओं को भगवान शिव का दर्शन व जलाभिषेक करने में बड़ी कठिनाई होगी

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रुद्रपुर चन्द्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डियल अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव सहित कर्मचारी उपस्थित थे

महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय

 महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय

मनोज रूंगटा


अर्ध रात्रि से लाखों श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

साफ सफाई के लिए नगर पंचायत व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

रुद्रपुर देवरिया महाशिवरात्रि पर रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर सज के तैयार है जहां शुक्रवार को लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे इसके लिए नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है बताते चलें कि रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल स्थित भगवान शिव स्वयंभू है जिनका महत्व देश व विदेशो में भी है जिनका वर्णन पदम पुराणों में भी किया गया है पुराणो के अनुसार सन 760 ईस्वी में काशी की यात्रा करते समय चीनी यात्री व्हेन सॉग काशी की यात्रा करते समय  रुद्रपुर में अपना पड़ाव बनाया था 

भगवान शिव के दर्शन  हेतू श्रद्धालुओं को सामान्य तल से  20 सीढ़ी नीचे उतर के जला भिषेक करते हैं जहां महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म बेला के मुहूर्त पर आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए कपाट खोल दिया जाता है जहां रात्रि से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं

 इस दरमियान जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर के अधिकारी कर्मचारी तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे रहते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा महिनाे से तैयारी की जा रही है 

श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग वनाये गये द्वार 

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं जिसके रास्ते श्रद्धालु जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकेंगे

बुधवार, 6 मार्च 2024

 गौरी- गोपाल बैंक्वेट हॉल का हुआ शुभारंभ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्घेश्वर नाथ स्थित काशी पुरम कॉलोनी में बुधवार को गौरी गोपाल बैंक्विट हॉल का शुभारंभ हुआ जहां उपस्थित समाजसेवी ने गौरी गोपाल बैंक्केट के स्वामी को धन्यवाद दिया और कहा कि नगर के बीचो-बीच बैंक्विट हॉल खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी शुभारंभ के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम भाजपा नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया विनोद गुप्ता  पत्रकार मनोज रूंगटा विनय गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा नंद किशोर गांधी पर परवेज आशुतोष गांधी मनीष मद्धेशियाआदि समाजसेवी उपस्थित थी

एडिशनल एसपी ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

 एडिशनल एसपी ने त्योहार के मद्दे नजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा

मनोज रूंगटा

  कहा -मेला को लेकर अतिरिक्त लगेंगे फोर्स बल

रुद्रपुर देवरिया 8 मार्च को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन लगने वाली लाखों श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेला व मंदिर परिषद का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया दीपेंद्र चौधरी ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए महिला व पुरुष द्वारा को देखा जहां थाना प्रभारी ने श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु बनाए गए रूट चार्ट को दिखाया

एडिशनल एस पी ने दिया वाहन पार्किंग हेतु आवश्यक निर्देश 

एडिशनल एस पी ने वाहन पार्किंग हेतु आवश्यक निर्देश दिया गोरखपुर के तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेट्रोल पंप के पास रुद्रपुर के तरफ से जाने वालों के लिए ब्लॉक परिसर के पास तहसील बाईपास के तरफ से आने वालों के लिए रामचक रोड तथा निवही मार्ग से आने वाले के लिए मनोदेव चित्र मंदिर के पास लगाये गये बैरिकेडिंग की व्यवस्था जायजा लिया

एडिशनल एसपी दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि मेले की व्यवस्था के कमाल संभालने हेतु जनपद से अतिरिक्त फोर्स लगायी जायेगे

निरीक्षण के दौरान नायव तहसीलदार अनिल तिवारी टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय साहित मय फोर्स उपास्थित थी

मंगलवार, 5 मार्च 2024

मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

 मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

मनोज रूंगटा

सभासदों ने नाली खडंजा आर सी सी बिजली आदि विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक मदनपुर नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहिना शेख  की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के बीच सभासदो द्वारा अपने वार्ड के नाली खरंजा सडक बिजली आदि के दिए गए लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मोहर लगी 

 वोर्ड के वैठक मे  मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख सभासद  नीरज, सुग्रीव,सोनी, प्रियेश कुमार शुक्ल,चुन्नी राव, पिंटू, शैलेश, संगीता, संत राज, दानिश शेख, दिग्विजय नाथ, रुबिया खातून, गौसिया बेगम, शोहरत, जयप्रकाश राजभर के उपस्थित शहीद नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

 सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

मनोज रूंगटा

 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

रूद्रपुर, देवरिया  राष्ट्रीय सेवा योजना सभ्यता,संस्कृति, संस्कार, सेवा,श्रम और संगति सीखने की पाठशाला है। जो सात दिनों के शिविर में युवा इन सभी संस्कारों को सीखता है और शिविर से वापस जाकर अपने परिवार और समाज में इनको बांटता है। जिससे समाज सुसंस्कृत होता है। उक्त बातें रुद्रपुर के कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडे ने रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही । उन्होंने शिवरार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने, इंसान बनने महिलाओं का सम्मान करने, आपस में भाईचारा रखने और देश के प्रति राष्ट्र प्रेम रखने का सीख दिया।

इस अवसर पर डॉ अविनाश सिंह,अश्वनी द्विवेदी के एम उपाध्याय,सोनी पांडे ,सुधा मल्ल, प्रतिमा राय, अमित चंद, जवाहर राव, सुशील सिंह और पवन साहनी के अतिरिक्त अभिषेक सिंह, भोला वर्मा, दीपक शर्मा, खुशबू गौंड़ व प्रियंका यादव सहित स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।

अध्यक्षता सुखसागर शुक्ला व संचालन डॉक्टर विपुल सिंह ने किया

कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

 कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

मनोज रूंगटा


ई - वेइग स्केल पास मशीन मे कांटा अटैच होने से तौल मे पारदर्शिता होगी

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर की दुकानों पर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन द्वारा राशन वितरण का आदेश पारित किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकसभा भवन सभागार लखनऊ में अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान तथा ई -वेइग पास स्केल युक्त पास मशीनों का लोकार्पण किया था जिसके क्रम में रुद्रपुर ब्लॉक के राशन के दुकानदारों को ई वेइग स्केल पास  मशीनों का वितरण किया जा रहा है जिसके द्वारा ही राशन दुकानदारों को ई वेइग स्केल पासँ मशीन से राशन वितरण करना है यह कांटा ई वेइग स्केल पास मशीन से जुड़ा होगा जिसकी मानिटरीग लखनऊ से की जाएगी

एस डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता वैन

 एस डी एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन 

मनोज रूंगटा

लोकतंत्र के  महापर्व में मतदान कर अपनी सहभागिता निभाए एस डी एम

रूद्रपुर देवरिया आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर तहसील  से मंगलवार को  एस डी एम रत्नेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एलईडी बन कम वोटर टर्नआउट वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन रुद्रपुर में भ्रमण करेगी और वहां के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।

 उन्होंने ने सभी मतदाताओं से अनुरोध है किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी से भारी संख्या में मतदान करें तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करें। साथ ही साथ मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान कर लें। यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो, मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।  इसके माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाए।

 इस अवसर पर एस डी एम रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी नायब तहसीलदार महेन शिवेंद्र कौन्डिल कांनुगो सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

आगामी 2024 लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी सपा .अवनीश यादव

 आगामी 2024 लोकसभा का चुनाव मजबूती से लड़ेगी सपा .अवनीश यादव

मनोज रूंगटा

      

 शर्मा मैरिज हॉल पर सपा की हुई मासिक बैठक

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी  की एक मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल रूद्रपुर मे विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता मे मैं हुई

 बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के साथ आगामी 2024 लोकसभा चुनाव पर गहन चर्चा हुई 

बैठक को संबोधित करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने कहा कि नेता अखिलेश यादव जी के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक के संगठन को मजबूत करना है तथा भाजपा की कथनी व करनी को गांव के जनता के सामने उजागर करना है भाजपा एक जुमले बाज पार्टी है जिनके कार्यकाल में आम व्यक्ति परेशान है जिसका जवाब आगामी 20 24 लोकसभा के चुनाव में जनता अपने मताधिकार से देगी

  भाजपा जुमलेबाज पार्टी वीरेंद्र शर्मा

वैठक को पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रदेश सचिव वीरेन्द्र शर्मा उद्भव नारायण सिंह  राम सेवक यादव ने भी संबोधित किया और भाजपा को जुमलेबाज पार्टी बताया

 वैठक मे अभिषेक यादव रामू सिंह वशिष्ठ यादव अमरनाथ यादव गणेश यादव संतु यादव कायदे शेख आलम कनवारु हसन सिकंदर यादव राजाराम यादव अमित सोनकर शंभू यादव अवधेश यादव पुरुषोत्तम यादव महेंद्र यादव झागुर यादव सुधीर गौड़ विष्णु राजभर जय हिंद यादव राहुल यादव दीनानाथ पासवान आदि कार्यकर्ता उपास्थित थे  

 वैठक का संचालन  वृजेश पासवान ने किया

चोगा लगाने की बात हुई निरस्त गर्भ गृह में जाकर श्रद्धालु कर सकेगे जलाभिषेक/दर्शन

 चोगा लगाने की बात हुई निरस्त गर्भ गृह में जाकर श्रद्धालु कर सकेगे जलाभिषेक/दर्शन

मनोज रूंगटा

महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व न. पं. ने चोगा लगाने का लिया था निर्णय

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर लगने वाली लाखों  श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत की एक बैठक में भीड़ के मद्दे नजर गर्भ गृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश न कर चोगा लगाकर जलाभिषेक करने का निर्णय लिया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा भी तैयार किया जा रहा था  लेकिन समिति द्वारा विरोध जताते हुए एस डी एम को एक पत्र देकर  पूर्व की भांति ही श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में दर्शन करने की अनुमति दी जाए और कोई नई परंपरा न लागू करने की माग की थी जहां आज नगर पंचायत में एक प्रेस के माध्यम से जनता के श्रद्धा भाव को देखते हुए चोगा न लगाकर गर्भ गृह में ही दर्शन करने की बात कही गई जहा इस निर्णय से श्रद्धालुओं में हर्ष है

चोगा लगाने का निर्णय वर्षों से चली आ रही परंपरा के विरुद्ध महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू

मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ  पप्पू ने कहा कि चोगा लगाना  गलत था बर्षों से चली आ रही परंपरा को रखना ही श्रद्धालुओं के हित में था आज नगर पंचायत द्वारा चोगा न लगाने का निर्णय सराहनीय है

जन भावना को देखते हुए लिया गया निर्णय न.पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम

रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए चोगा लगाने का प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया था लेकिन रुद्रपुर के जनता की जन भावना को देखते हुए चोगा लगाने का निर्णय निरस्त करते हुए पूर्व की भांति व्यवस्था किया गया है जहां श्रद्धालु गर्भ गृह में  में जाकर जलाभिषेक कर दर्शन कर सकेंगे

मंदिर में चोगा लगाने  की वात राजनीतिक भेट चढ़ा

रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में लाखो की श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा की गई बैठक में मंदिर में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर चोगा लगाने की बात हुई जहां नगर पंचायत द्वारा चोगा तैयार किया जा रहा था लेकिन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया व समिति के लोग द्वारा चोगा का विरोध को देखते हुए राजनीतिक दाव  पेच व चुनाव के समीकरण को देखते हुए चोगा लगाने की बात निरस्त कर दी गई

सोमवार, 4 मार्च 2024

स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे है राजस्व कर्मी

 स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे है राजस्व कर्मी

मनोज रूंगटा


सपा नेता शब्बीर अहमद ने डीएम को पत्रक दे जांच की मांग की

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में स्थानांतरण के बावजूद अधिकारी के मेहरबानी पर जमे राजस्व कर्मियों की शिकायत सपा नेता होली बलिया निवासी शब्बीर अहमद ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की सपा नेता शब्बीर अहमद में दिए गए  पत्रक में कहा कि 19 जनवरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट लिपिक वर्गीय कर्मचारी का स्थानांतरण पटल परिवर्तन पांच कर्मचारियों का किया गया था जिसमें रुद्रपुर में कार्यरत नवीस राजस्व लिपिक अवधेश शर्मा का भी ए .सी.आर.एस प्रथम कलेक्ट्रेट देवरिया में किया गया था लेकिन अधिकारी के मेहरबानी से आज तक स्थानांतरण के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया गया 

उन्होंने शर्मा पर अवैध तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनवाने में धन उगाई का भी आरोप लगाया

विधायक ने किया दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरित

 विधायक ने किया दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरित

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विकास खण्ड गौरीबाजार के सहयोग से स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद की अध्यक्षता में 40 दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल वितरण किया गया

  एक सभा के संबोधन में जय प्रकाश निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, जिसके क्रम में आज ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है। इससे दिव्यांगजनों को आवागमन में सुविधा होगी।

 उन्होंने ट्राइसाइकिल को रोजगार का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है     

कार्यक्रम मे व्लाक प्रमुख विश्वविजय निषाद, वैभव सिह अनिल कुमार परियोजना निदेशक/खण्ड विकास अधिकारी, हरेन्द्र सिंह सहायक विकास अधिकारी (पं०), जहेन्द्र यादव सहायक विकास अधिकारी (स0क०), उदयमल गोड ग्राम विकास अधिकारी रामभगत निषाद ग्राम प्रधान बेलकुण्डा,  मनोज पटेल प्रधान प्रतिनिधि, जंगल कितासेम,  कर्मवीर सिंह, श्याम सिंह सोलंकी, राजू यादव, विशाल निषाद सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

 संचालन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...