मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

देवरिया सदर लोकसभा से डॉ.शशांक मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने दी बधायी

गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के होने से देवरिया सदर का चुनाव होगा रोचक

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी ने  अपने लोकसभा में जारी 12 वीं लिस्ट में  देवरिया सदर के वर्तमान सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी देवरिया का टिकट काटकर सदर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने शशांक मणि त्रिपाठी को अपना  उम्मीदवार घोषित किया है

भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सदर सीट पर अब रोचक मुकाबला होने की उम्मीद बढ़ गई है क्योंकि कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार अखिलेश प्रताप सिंह मजबूती से चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं।

वताते चले कि पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट जनरल श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी के पुत्र शशांक मणि त्रिपाठी देवरिया जनपद के वरपार  निवासी हैं 

सक्रिय रूप से जुड़े थे लोकसभा चुनाव की तैयारी में  शशांक मणि 

 शशांक मणि त्रिपाठी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सक्रीय रूप से जुड़े थे शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट मिलने के बाद उनके प्रशंसकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी 

शशांक मणि त्रिपाठी को देवरिया सदर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह पूर्व मंत्री विधायक जयप्रकाश सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम विनोद गुप्ता, मोहन उपाध्याय जिला मंत्री महेश मणि भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता अरविंद शुक्ला कौशल किशोर सिंह जय बहादुर गौतम रमेश सिंह नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध की कार्यवाही

मनोज रूंगटा

छः अवैध कारोबारी के पास से 120 ली अवैध कच्ची शराब किया बरामद

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया जहां अवैध कारोबारी के पास से लगभग 120 लीटर अवैघ कच्ची देशी, अंग्रेजी शराब के करते हुए उन्हें जेल भेज दिया 

थाना खुखुन्दू

थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त चमरा खलखो पुत्र जोजो उराँव सा0 सुरसा थाना मांडर जनपद राची (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना भलुअनी

थाना भलुअनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त मुन्ना मद्वेशिया पुत्र लक्ष्मी मद्वेशिया साकिन भलुअनी वार्ड नं0 12 जयप्रकाश नगर थाना भलुअनी जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना भटनी 

➡थाना भटनी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कपिल मण्डल पुत्र रामयादी साकिन घाट बन्धौरा थाना विजयीपुर जिला गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना कोतवाली

➡थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र मैनेजर यादव साकिन परासखाड थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना श्रीरामपुर

➡थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त कुन्दन कुमार पासवान s/o राजेश मान्झी साकिन भरौली थाना आंदर जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पीस किंग फीशर बीयर अवैध शराब बरामद करते हुए चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

थाना बरियारपुर

➡थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त व्यास गुप्ता पुत्र नथुनी साकिन रतनपुरा थाना बरियारपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया ने किया पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण

विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  जिलाधिकारी  अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा सर्किल बरहज के थाना बरहज  भलुअनी तथा सर्किल रुद्रपुर के  थाना मदनपुर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले पोलिंग बूथों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन व अर्द्धसैनिक बल, बाह्य जनपद से प्राप्त होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बरहज  आदित्य कुमार गौतम क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  अंशुमान श्रीवास्तव व सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

ट्रक में स्कॉर्पियो भिड़ी एक की मौत दो घायल. हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

 मनोज रूंगटा

हादसा उस समय हुआ जव खनन अधिकारी रास्ते में ट्रक खड़ा कर गाड़ी चेक कर रहे थे

गुस्साई भीड़ में खनन अधिकारी के गाड़ी को दौड़ा कर जामुन  चौराहा पर पकड़ा जहां पुलिस के सुझवुझ से  बाल बाल बचे हो सकता था अनहोनी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर मदनपुर रोड पर टड़वा के समीप खनन अधिकारी द्वारा ट्रक रोक कर चेकिंग करने के दौरान मदनपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी में ट्रक में ठोकर मार दी जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए जहां गुस्साए भीड़  ने खनन अधिकारी के गाड़ी को दौड़ा कर रूद्रपुर कोतवाली के समीप जामुन चौराहे पर पकड़ लिया जहां पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के सुझवुझ से खनन अधिकारी बाल बाल बच गए पुलिस ने भीड़ को तितर वितर किया

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पहुंच गए

मृतक के परिजनों ने खनन अधिकारी पर मौत का वताया जिम्मेदार

मृतक के परिजनों ने खनन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह रात में गाड़ी रोककर चेकिंग कर रहे थे जिससे यह हादसा हुआ

जानकारी के अनुसार खनन अधिकारी (प्रर्वतक ) जितेंद्र चौधरी अपने कर्मचारियों के साथ शुक्रवार के देर रात्रि वरहज  से रुद्रपुर आ रहे थे कि जहां जमिरा के समीप ट्रक चेक कर रहे थे उसी समय कोरवा निवासी किशन यादव उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाकांत अपने साथी संजय सिंह और मनोज यादव के साथ स्कॉर्पियो से अपने घर आ रहे थे

श्री किशुन यादव की हुई मौत संजय सिंह व मनोज यादव गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर

वताया जाता है खनन अधिकारी ट्रक रोकना चाह रहे थे लेकिन ट्रक चालक डर से गाड़ी दाये वाये कर चला रहा था जिससे पीछे से आ रही स्कार्पियो ट्रक में जा भीड़ी जिससे मौके पर श्रीकिशुन  की मौत हो गई वहीं संजय सिंह व मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गए जहां परिजन घायलो को सामुदायिक से केंद्र ले आया ले आए जहां डॉक्टरों में दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लेकर कर दिया बताया जाता है कि अधिकारी द्वारा ट्रक का पीछा किया जा रहा था जहां ट्रक ड्राइवर बचने के लिए गाड़ी को उल्टा सीधा कर रहा था उसी समय स्कॉर्पियो ट्रक मे जा भिड़ी  यह घटना देखकर सड़क पर उपस्थित लोगों में खनन अधिकारी के बोलोरो गाड़ी को दौड़ा लिया और रूद्रपुर कोतवाली के समीप जामुन चौराहे पर पकड़ लिया संयोग से पुलिस मौके पर आ गई और भीड़ को तीतर भीतर किया नहीं कहीं बड़ा हादसा हो सकता था 

पुलिस के मौके से पहुंचने पर बड़ा हादसा होते बचा

घटनास्थल पर रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे व मदनपुर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गये

 खनन अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि हम वरहज से आ रहे थे जमीरा के समीप गाड़ी चेक कर रहे थे उसी समय पीछे से कोई गाड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी  एस डीएम रत्नेश तिवारी ब क्षेत्राधिकरी अंशुमन श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंच गए

ट्रांसपोर्ट एशोसियन के अध्यक्ष भी पहुचे रूद्रपुर कोतवाली 

समाचार लिखे जाने तक ट्रांसपोर्ट एशोसियन के अध्यक्ष भी रूद्रपुर कोतवाली पहुंच चुके थे

सपा नेता अवनीश यादव मिले पीड़िता के परिजनों से

गौरी बाजार थाना क्षेत्र में दो युवतियो  पर हुआ था एसिड से अटैक

मनोज रूंगटा

आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो अवनीश यादव

रुद्रपुर देवरिया इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव में एसिड अटैक की शिकार हुई दो छात्राओं  के परिवारजनों से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुँचकर मुलाक़ात की और उन्हें संतावना देते हुए हर संभव मदद करने को कहा

  अवनीश यादव ने कहा मुख्यमंत्री के गृह मण्डल में घटना शर्मनाक

अवनीश यादव ने कहा कि जिस समय  नवरात्र में पूरे देश में कन्या पूजन,नारी पूजन किया जा रहा है वही ऐसी घटनाएँ समाज को कलंकित करने वाली है,जहाँ एक तरफ़ देश के गृह मंत्री कहते फिर रहे है की उत्तर प्रदेश में रात में भी महिलायें घूम सकती है वही मुख्यमंत्री के गृह मण्डल में और नवरात्र में दिन में हुई घटना महिला सुरक्षा के दावो को बया कर रही है 

उन्होंने दोनों बहनों को शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करते  हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

दस घंटे मे पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में एसिड अटैक करने वाले अभियुक्त हुये गिरफ्तार

घायल अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती

मनोज रूंगटा


पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल ले जाती पुलिस

 पुलिस अधीक्षक पहुंचे जिला अस्पताल लिया जाएगा

रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव मोड पर गुरुवार को दो मनचलो द्वारा युबतियो पर एसिड अटैक में नामजद आभियुक्तो को दस घंटे के अन्दर एस ओ जी टीम व गौरी बाजार पुलिस ने पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिलाअस्पताल में भर्ती कराया

मुठभेड़ में नामजाद अभियुक्तो  के पैर में गोली लगी 

एसिड अटेक मे तहरीर के आधार पर पुलिस ने शेखर पुत्र शकर निवासी लंगड़ी देवकुआं ,दारा सिंह पुत्र स्व किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार पर मुअसं 156/24 धारा 326(ए) मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी

पुलिस अधीक्षक संकल्प द्वारा गठित टीम पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एसओजी व गौरी बाजार थाना की संयुक्त टीम ने गुरुच घाट के पास चेकिग के दौरान पुलिस वालों को देखते हुए एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा पीछे मुड़कर भागने  का प्रयास किया जाने लगा जो गिर गए। जिनके द्वारा पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई जवाबी कार्यवाही में  पैर में गोली लगी, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया

अभियुक्तो के पास से दो देसी तमंचा 315 व 312 वोर तथा दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल हुआ बरामद 

पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो देसी तमंचा 315 व 312 वोर तथा दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद किया

पुलिस अभिरक्षा में घायल अभियुक्त जिला अस्पताल मे भर्ती

पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार अपने अभिरक्षा में जिला अस्पताल ले गई जहां इलाज चल रहा है

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जिला अस्पताल पहुंचकर जायजा लिये

लोकसभा चुनाव मे शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने मे अर्द्धसैनिक बलों के साथ थानाघ्यक्ष ने किया गया पैदल गस्त

निर्भीक होकर मतदान करने के लिए मतदाताओ को किया जागरूक 

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य गौतम के नेतृत्व में भलुअनी सुरौली व थानाध्यक्ष  अर्द्धसैनिक बल सी आई एसएफ की कम्पनी द्वारा सुरौली थानाध्यक्ष अनिल कुमार भलुअनी थानाघ्यक्ष अर्चना सिंह मय पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में चकबीबी फातिमा, मुण्डेरा, गड़ेर, भलुअनी कस्बा, बरौली व टेकुआ में तथा थाना सुरौली थाना  के संवेदनशील क्षेत्र फुलवरिया, फुलवरिया करन, कतरारी, सरौरा, बढ़या बुजुर्ग, झिरुआ, कोइलगङहा, सुरौली,  आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया

धूमधाम से मना ईद का त्यौहार नमाज अता कर माँगी अमन चैन और खुशहाली की दुआ

त्योहार को लेकर पुलिस रही मुस्तैद

ईदगाह में नमाजियो की भीड़ अधिक होने से दो शिफ्ट में नमाज हुई अता

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद- उल- फितर पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया जहां मुसलमान ईदगाह पर नवाज अता कर अल्लाह ताला से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी

बुधवार को जमुनी चौराहा स्थित ईदगाह (कर्बला ) पर 7:30 बजे मौलाना आमिर खान द्वारा नमाज अता कराई गई जहां अधिक भीड़ होने पर दूसरे शिफ्ट में नमाज अता करायी गयी

मौलाना आमिर खान ने बताया कि समाप्ति और शब्वाल माह की प्रथम तिथि को ईद उल फितर मनाई जाती है ईद शब्द अरवी के ऊद से लिया गया है ईद का शाब्दिक  अर्थ है खुशी और ऊद का अर्थ है बार-बार आने वाली खुशी फिर बार-बार लौट कर आने वाली खुशी का यह त्योहार ईद है इसमें बिना भेदभाव के लोग खुशियां मनाते है

अलग-अलग जगह मे अलग-अलग समय पर हुई नमाज में हजारों ने एक साथ हिस्सा लिया मदनपुर रजिया सुल्तान गाजीपुर भैसही निवही इसरपुरा में शांतिपूर्वक ईद का पर्व मनाया गया

ईद के त्यौहार को  लेकर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ अर्धसैनिक बल के जवान थे तैनात नगर पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी

समाज सेवियो ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद

ईद पर खुशी का इजहार कर गले मिले बच्चे

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ईद के त्यौहार का एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार हमें भाईचारा का संदेश देता है जिससे मिल जुलकर रहने  की प्रेरणा मिलती है

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजवादी नेता वीरेंद्र शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ  त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता ने मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की बधायी दी

वाइक सवार मनचले युवको ने युवतियो पर किया ऐसिड से अटैक

पुलिस अधीक्षक  घटनास्थल पहुंच कर ली जानकारी 

गिरफ्तारी के लिए टीम किया गठित

मनोज रूंगटा

साइकिल से एक ड्यूटी पर दूसरी कोचिंग जा रही थी युवती

रुद्रपुर देवरिया ईद के पर्व पर गुरुवार के दिन गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव मोड पर दो बाइक सवारी युवको ने साइकिल से आ रही युवतियों पर तेजाब फेंक दिया जिसे इस युवती बुरी तरह झुलस गई जहां लोग गौरी बाजार प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

घटना की सूचना मिलते ही गौरी बाजार थानाध्यक्ष पहुंचे जो उच्च अधिकारियों को अवगत कराया घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अपराधियों के पकड़ने के लिए टीम गठित की

जानकारी के अनुसार गौरी वाजार थाना क्षेत्र के निवासी दो युवती साइकिल से एक कोचिंग करने व दूसरी प्राइवेट नर्सिंग होम पर ड्यूटी करने जा रही थी कि देवगांव के समीप बाइक सवार दो युवकों ने एसिड से अटैक कर दिया जिस युवती बुरी तरह झुलस गई वहां के निवासियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे जहां घटना की जानकारी लेते हुए अपराधियों के पकड़ने के लिए टीम गठित की

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

दस्तक अभियान का सीएमओ व डीपीओ ने किया शुभारम्भ

बुखार, खांसी, जुकाम के लक्षण वाले वाले मरीजों को चिन्हित करेंगी आशा- सीएमओ

मनोज रूंगटा

30 अप्रैल तक चलेगादस्तक अभियान 

रूद्रपुर देवरिया  दस्तक अभियान का शुभारंभ सीएमओ डॉ. राजेश झा व डीपीओ कृष्णकांत राय ने देवरिया खास से की 

इस दौरान सीएमओ व डीपीओ ने आशा, आंगनबाड़ी के साथ कुछ घरों में दस्तक देकर बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक किया

सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, जुकाम, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित करेंगी यह दस्तक अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा

 सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया, चिकन गुनिया, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों सहित कुपोषित बच्चे की सूची तैयार करेंगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कराएगी उपलब्ध कराएंगी पोषाहार डीपीओ कृष्णकांत राय

डीपीओ कृष्णकांत राय ने कहा आशा कार्यकर्ता लोगों को संचारी रोगों के खतरे व बचाव की जानकारी देंगी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषाहार उपलब्ध कराएंगी और आवश्यकता पड़ने पर पोषण पुर्नवास केंद्रों पर रेफर किया जाएगा

संचारी रोगों के खतरे व बचाव की  जानकारी देती आशा व आगनवाड़ी कार्यकर्ता 

  इस मौके पर एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, डीएमओ सीपी मिश्रा, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आरपी  यादव, डॉ विनीत युवराज, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, एचईओ एलबी चौधरी,  डीसीएए  राजेश कुमार, उपेंद्र तिवारी सहित आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी

रविवार, 7 अप्रैल 2024

मद्धेशिया वैश्य समाज अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं

मद्देशिया वैश्य सभा ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया कार्यक्रम का शुभारंभ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मद्धेशिया बैश्य सभा का होली मिलन समारोह इमामबाड़ा स्थित शिवम मैरिज लान पर स्वजातिय बंधु द्वारा धूमधाम से मनाया गया जहां लोग एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर फगुआ के गीत गाते हुए रंगों में सरोवार हो गए

कार्यक्रम के पूर्व मद्देशिया वैश्य सभा के नगर अध्यक्ष डॉ घनश्याम गुप्ता संरक्षक ओम प्रकाश गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया द्वारा संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ शुभारंभ किया गया

उपस्थित लोगों द्वारा एक दूसरे पर अवीर गुलाल लगाकर कलाकारों द्वारा फगुआ के गाए जा रहे हैं गीत पर थिरकते हुए नजर आए जहां लोगों ने होली की मुबारकबाद देते हुए स्वजातीय बंधु से एक होने का कहा

कार्यक्रम में चंद्रभूषण गुप्ता सुधाकर गुप्त डा विजयकांदू उमेश सूरज अरुण मद्धेशिया अशोक नंदलाल तारकेश्वर अनुज मोहन शरद विनोद गौतम संतोष बबलू श्रवण मनीष मद्धेशिया आदि मद्धेशिया बंधु उपस्थित थे

त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों ने क्षेत्र में किया पैदल गस्त

क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवस्तव के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गौरी वाजार दिनेश कुमार मिश्र व एकौना थानाघ्यक्ष सुनील कुमार के साथ किया पैदल गश्त

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  त्यौहार व लोकसभा चुनाव को लेकर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रविवार को अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा थाना गौरीबाजार के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवस्तव के नेतृत्व में थानाध्क्ष गौरीबाजार श्री दिनेश कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा गौरीबाजार, मठिया, लबकनी, इन्दूपुर, पन्नहा, कटइ, परषोत्तिमा, करनेल वर्डगौनिया, सुदामा चौराहा, बांकी, बौरडीह, दूधनाथ चौराहे, धतुरा खास, कौन्तेय नगर, उधवपुर, मुकुन्दपुर, साण्डा, असनहर, मंगल बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया

क्षेत्राधिकारी ने गश्त के दौरान  लोगों को किया जागरण कहा- भय मुक्त होकर करें मतदान

प्रभारी निरीक्षक एकौना सुनील कुमार ने मय पुलिस टीम द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ थाना एकौना के बेलवा दुबौली, पचलड़ी आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त व बुथों का निरीक्षण करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु जागरूक किया गया। 

           

एस.ओ.जी व गौरीबाजार पुलिस ने किया लूट की घटना का अनावरण

गाड़ी का ड्राइवर की निकला लूट का मास्टरमाइंड लूट के रूपयों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना के अंतर्गत खरोह के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा कलेक्शन कर जा रहे नमकीन के फैक्ट्री की गाड़ी की लूट में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा गठित टीमों ने मुखबिर की सूचना पर नगद रुपए सहित चार अभियुक्त को 

मालूम हो कि गोरखपुर के नमकीन फैक्ट्री में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व टीकम दास देवरिया के दुकानदारों से नमकीन देकर उसके कलेक्शन का दो लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहे थे कि गौरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत के मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमला वोलकर दो लाख रूपये लूट लिये 

जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध  मु अ सं 149/2024 धारा 394,427 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना कर रही थी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया था पांच टीम गठित  

लूट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पांच टीम में गठित की थी जहां मुखबीर की सूचना पर  एसओजी देवरिया व गौरीबाजार थानाध्यक्ष मय पुलिस  खरोह चैराहे के पास से दो मोटरसाइकिल सवार चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जो अपना नाम विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती अम्बेडकर नगर मिर्जापुर थाना गोरखनाथ दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच  गोरखपुर शहनवाज पुत्र मन्नू चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ .दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताया  

अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं चाकू हुआ बरामद 

तलासी के दौरान अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु कुल 25,000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा 

अभियुक्तों के पास बरामद मोटरसाइकिल में एचएफ डीलक्स UP52Z9849  चोरी का मुकदमा थाना महुआडीह थाने पर दर्ज था

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर ही निकला

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर अभियुक्त शहनवाज पुत्र मन्नु ही निकला उसने पुलिस को बताया कि  मैं अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर हूॅं, घटना के दिन मैं ही वाहन चला रहा था, मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ षणयन्त्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था।

अभियुक्त के ऊपर पिपराइच व शाहपुर थाने में भी है मुकदमा  पंजीकृत 

 गिरफ्तार करने वालो मे उ. नि. गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र उ.नि. एसओजी प्रभारी सादिक परवेज.उ नि राघवेन्द्र सिंह .उ0नि0 दीपक पटेल हे0का0 प्रशान्त शर्मा विमलेश सिंह एसओजी हे0का0 वर्मा प्रजापति का0 रमाकान्त पाल एसओजी का0 विदेश्वर एसओजी .का० रमेश यादव.का0 अभिनव यादव .का0 जितेन्द्र यादव .का0 प्रदीप कुमार का0 अभिषेक यादव थाना गौरीबाजार थे

लगना देवी तारा कांत महाविद्यालय के नयी ब्रांच सिनियर सेकेंड्री स्कूल का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को मिले शहरी क्षेत्र की तरह सुविधा.पं सुरेश तिवारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी के रनिहवा आवास स्थित लगना देवी ताराकांत महा विद्यालय की नई ब्रांच महीगंज में लगना देवी तारा कांन्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व विद्यालय की प्रबंधक पंडित सुरेश तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया

ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय  मिल का पत्थर होगा साबित जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह

जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा दवाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्या आज बच्चे सरकारी स्कूल से लेकर प्राइवेट स्कूल तक अच्छे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा

पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने आए सभी आगंतुकों का किया आभार व्यक्त

पंडित सुरेश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की मांग को देखते हुए लगना देवी ताराकांत का नई ब्रांच खोला गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शहरी स्कूलों की तरह गांव में भी शिक्षा प्राप्त कर सके

अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में लगी आग दस एकड़ फसल किसानों के जलकर खाक

 मनोज रूंगटा

मौके से थाना प्रभारी कानुनगो लेखपाल व फायर ब्रिगेड ने ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर पाया काबू


किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोन देवी सहित आधा दर्जन  किसानो की आग से लगभग 10 एकड़ फसल जलकर हुयी खाक


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर अज्ञात कारणो से खड़ी फसल में आग लग गई जहां सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया आग से लगभग 10 एकड़ फसल किसानों के जलकर राख हो गए

जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोना देवी सहित आधा दर्जन  किसान के खड़ी फसलों में आग लग गई जिससे लगभग 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गयी 

आग की खबर मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स कानूनगो दुर्गेश श्रीवास्तव लेखपाल चंद्रप्रभा सिंह गणेश शंकर फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी महंत राय मय गाड़ी सहित पहुंच गए जहां किसानों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक नागरिक के पास:डीएम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 मतदान केंद्रों में स्थित लगभग 29 बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंप ऐसे होने चाहिए जिससे व्हीलचेयर सुगमतापूर्वक आ जा सके।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम केंद्रीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्र पर छह बूथ बूथ संख्या 217, 218, 219, 220, 221 एवं 222 बनाये गए हैं, जहां 5633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

डीएम ने मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, छायादार स्थल, फर्नीचर, रैंप की जानकारी ली

पाती सौंपकर सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया

जिलाधिकारी देवरिया में शनिवार को रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सतासी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय माफी छपौली, प्राथमिक विद्यालय जंगल पिपरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, इंटर कॉलेज कन्हौली खास, प्राथमिक विद्यालय सतुआभार सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, छायादार स्थल, फर्नीचर, रैंप इत्यादि की जानकारी ली।

डी एम ने गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में सभासदो से ली जानकारी 

 डी एम ने वार्ड मेम्बरों से गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्हें पाती सौंपकर सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक नागरिक के हाथ में है। नागरिकों के हाथ में सत्ता की कुंजी है। नागरिक ही भारत के भाग्य विधाता है। आगामी 1 जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यदि किसी का कोई सगा संबंधी बाहर रहता है तो उसे पत्र भेज कर मतदान के लिए जरूर बुलावे। सभी लोगों की भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारतीय लोकतंत्र अधिक समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बन सकेगा।

इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर, नायब तहसीलदार शिवेंद्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

भाजपाइयों ने मनाया भारतीय जनता पार्टी के 45 वाँ स्थापना दिवस

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मिशन 400 पार का  पुरा करने का लिया संकल्प

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी के 45 वा स्थापना दिवस   मंडल रुद्रपुर के सुभाष चंद्र बोस सेक्टर के बुथ संख्या 218 आजाद नगर, 219 ललाटोली वार्ड 223 दुर्गेश्वर नाथ वार्ड 224 भरटोला वार्ड 225 भरटोला वार्ड के बुथो पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया  गया

स्थापना दिवस

 कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक राजन चौधरी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह  नगर मंडल के मंत्री रुद्रनाथ मिश्रा ने कार्यकार्ताओं द्वारा माइक्रो डोनेशन का भी काम किया गया एवं पार्टी के नीति एवं रितियो को कार्यकर्ताओं के बीच में रखते वर्तमान समय में हो रहे लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं  को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन 400 पार का संकल्प पूर्ण करने का निर्णय लिया गया

कार्यक्रम मे पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जीत बंधन विश्वकर्मा आजाद नगर वार्ड के बुथअध्यक्ष हरेंद्र बरनवाल  लाला टोली वार्ड के बुथअध्यक्ष रतन गुप्ता  भरटोला वार्ड के बुथ अध्यक्ष सत्यजीत मणि त्रिपाठी  भरटोला वार्ड के बुथअध्यक्ष रामू वर्मा  सहित सुभाष राजभर मनोज राजभर राहुल राजभर हनुमंत राजभर हिरदेश राजभर लव कुश राजभर जीत बंधन विश्वकर्मा  सुभाष राजभर मनोज राजभर राहुल राजभर हनुमंत राजभर हिरदेश लव कुश राजभर  राजन पटेल जीवित सोनकर महेश सोनकर अनिल सोनकर ओंकार बरनवाल जगदीश सोनकर संतोष कश्यप सोनकर चुन्नू सोनकर जयप्रकाश सोनकर  लाल बच्चन नागेंद्र सोनकर वीरेंद्र बरनवाल ईश्वर सोनकर अनिल सोनकर अनुज सोनकर रमेश सोनकर अलगू सोनकर अभिषेक सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

मद्धेशिया वैश्य सभा का होली मिलन समारोह आज

 शिवम मैरिज हॉल इमामबाड़ा पर शनिवार को होगा  होली मिलन समारोह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया मद्धेशिया वैश्य सभा रुद्रपुर का होली मिलन समारोह शिवम मैरिज हॉल इमामबाड़ा चौराहा रुद्रपुर में शनिवार को होगा 

यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत /प्रदेश संयोजक, राजनीतिक प्रकोष्ठ सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने देते हुये सभी  स्वजातिय बंधुओ से आग्रह किया शानिवार की शाम 6:00 बजे नियत स्थान पर उपस्थित होकर होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनावे

संचारी रोग नियंत्रण हेतु सुकरबाड़ो में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव

 संचारी रोग नियंत्रण हेतु सुकरबाड़ो में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव

मनोज रूंगटा

सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग पर किया जा सकता है नियंत्रित निशाकान्त तिवारी

रूद्रपुर देवरिया विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत विकास खंड बैतालपुर के ग्राम छितही बाजार के सुकरबाड़ो के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के जितेन्द्र कुमार द्वारा कराया गया  तत्पश्चात निशाकान्त तिवारी ने सुकरपालकों को पम्पलेट एवं कृमिनाशक दवा वितरण कर लोगो को जागरूक किया

और कहा कि सुकरबाड़ो के आसपास झाड़ियों को काटकर सफाई रखें,आसपास जलजमाव न होने दें,बाड़े में मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें। संभव हो तो सुकरपालन छोड़कर अन्य पशुओं के पालने  में रुचि लें। गाय एवं भैंस पालने वाले पशुपालकों को भी सलाह दिया गया कि गोबर एवं पेशाब को सुरक्षित बंद गड्ढे में रखने की व्यवस्था करें, पशुबाड़ो के आसपास जलजमाव न होने दें एवं मच्छररोधी जाली का प्रयोग अवश्य करें। सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।

डीएम .एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

 डीएम .एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार की सायं भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए एक जून को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने का संदेश दिया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। 

मानव श्रृंखला  मे 1 जून को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने का दिया संदेश 

इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय पिपरडाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनखरिका, उच्च प्राथमिक परसिया अजमेर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेनुआ चौबे, प्राथमिक विद्यालय पड़री क्षत्रपति, उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरी भट्ट, शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज टेकुआ, प्राथमिक विद्यालय कुइयां, प्राथमिक विद्यालय ठाकुर देवरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या फुलवरिया सहित लगभग एक दर्जन मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

इस दौरान एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार सहित  अधिकारी मौजूद थे।


एस डी एम ने स्वीप के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में एसडीएम रत्नेश तिवारी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

शुक्रवार को एसडीएम रत्नेश तिवारी ने रुद्रपुर विधानसभा के फतेहपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने  दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुए 1 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। 

स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर किया संर्पक

इस दौरान रुद्रपुर ब्लाक के स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने कोरवा ग्राम सभा में वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर रमेश तिवारी, शिवसेवक पांडेय, नागेश्वर तिवारी, उदय नारायण, राजाराम, राम सिंहासन कामरेड, रंगनाथ, उमाशंकर, रामछबिला, रूपनाथ यादव, शिव हरे, गोपाल आदि वरिष्ठ मतदाताओं से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर उन्हें 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान हेतु प्रेरित किया

कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई अलविदा के जुम्मे की नमाज

अलविदा की नमाज के बाद ईद की तैयारियां तेज

मनोज रूंगटा

   रुद्रपुर देवरिया माह-ए-  रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रहा जिसको लेकर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव क्षेत्र के मस्जिदों पर भ्रमण करते रहे रुद्रपुर नगर के बड़ी मस्जिद रजिया सुल्तान छोटी मस्जिद पर थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स जमी रही 

मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मदनपुर के मस्जिद पर एकौना थानाध्यक्ष सुनील कुमार ईश्वरपुरा नारायनपुर आदि मस्जिदों पर जमे रहे 

माह-ए- रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज माह-ए- रमजान काफी महत्वपूर्ण है जहां मस्जिदों पर अकीतमंदो मं ने नमाज अदा की

अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने से अल्लाह ताला होते है खुश 

 ऐसा माना जाता है कि अलविदा जुम्मा की नमाज मस्जिद में पढ़ने से अल्लाह ताला खुश होता है इसी क्रम मे रुद्रपुर के निवही गाजीपुर भईसही कुरैती पर पुलिस फोर्स तैनात रही

नये मतदाता वनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता 6 मई तक कर सकते हैं आवेदन जिलाधिकारी

मनोज रूंगटा

नया मतदाता वनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत प्रतिशत मतदान करने हेतु नए वोटरों के नाम बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के पास मौजूद वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं शामिल है, तो अभी भी मतदाता बनने का समय है

1अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 6 मई तक मतदाता बनने के लिए कर सकते हैआवेदन

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 6 मई तक मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन से गूगल प्लेयस्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर मौजूद फॉर्म-6 को भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। voters.eci.gov.in पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बीएलओ तथा सभी तहसील मुख्यालयों में स्थापित वीआरसी सेंटर में भी फॉर्म-6 भरकर जमा किया जा सकता है। आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

मतदाताओं को डिजिटली सशक्त बनाता है वोटर हेल्पलाइन एप

जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सुगम, समावेशी एवं सहभागिता पूर्ण बनाने में वोटर हेल्पलाइन है (वीएचए) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। वोटर लिस्ट में बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इतना ही नहीं मतदान केंद्र का पता एवं मतदाता पर्ची डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त चुनाव से जुड़ी विभिन्न जानकारियां जैसे उम्मीदवार के विषय में एवं परिणाम इत्यादि की जानकारी भी वीएचए एप पर उपलब्ध रहती है।

लिंक के माध्यम से जनसभा, रैली, जुलूस, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहन, अस्थायी कार्यालय हेलिपैड आदि की अनुमति के लिए घर बैठे अनुमति सुविधा एप से मिलेगी सुविधा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों को जनसभा, रैली, जुलूस, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहन, अस्थायी कार्यालय हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधा एप तैयार किया है। सुविधा एप पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुविधा एप के माध्यम से कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी रैली, बैठक, रोड शो, वाहनों व हैलीकॉप्टर की अनुमति ऑनलाइन ले सकता है। इसके अलावा प्रत्याशी सेवाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रत्याशी चुनावी बैठक, लाउड स्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली व अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सुविधा पोर्टल पर या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

फेरी लगाकर सामान बेचने वाले युवक की हुई मौत

 मृतक की पहचान नूरपुर थाना जिला बिजनौर सत्येंद्र उर्फ सोनू रूप में हुई

मनोज रूंगटा

फाइल फोटो

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छपौली में बुधवार के शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान पुलिस में थाना नूरपुर जिला बिजनौर सत्येंद्र उर्फ सोनू उम्र 28 वर्ष के रूप में पहचान हुई जहां पुलिस ने उनके परिजनो को सूचना दे दी है जानकारी के अनुसार रूद्रपुर कोतवाली के छपौली में बुधवार के भाम एक व्यक्ति की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई 

जहा थाना प्रभारी रतन  पांडे अपने हमराहियो  के साथ पहुंचे और उसके पॉकेट में निकले आधार कार्ड के आधार पर अपने ग्रुप सी प्लान एप के माध्यम से पता लगाया जहां नूरपुर थाना जिला बिजनौर सतेन्द्र उर्फ सोनू उम्र 28 वर्ष पुत्र सर्वण सिंह के रूप में पहचान हुई 

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त  व्यक्ति फेरी कर सामान बेचता था मृत्यु की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...