बुधवार, 28 अगस्त 2024

युवाओं को स्मार्ट बना रही है सरकार- पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

 मनोज रुगटा

मूरत नारायण राव आईटीआई कॉलेज के छात्रों में हुआ टैबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण

छात्रों को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण करते पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण बुधवार को रुद्रपुर नगर स्थित मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी द्वारा छात्रो में वितरण किया गया

टैबलेट/स्मार्टफोन पाकर छात्रो के खिले चेहरे

 युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन/टेवलैट

जटाशंकर द्विवेदी ने कहा कि आज की इस तकनीकी युग में स्मार्टफोन/टेवलैट से युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा 

 उन्होने कहा आज युवा समग्र रूप से अपने पैर पर खड़ा होने में सक्षम हो रहा है सरकार छात्रों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्रिंसिपल राममिलन शर्मा द्वारा 36 आई टीआई के छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया जहां मुख्य रूप से छात्र सहित अभिभावक उपस्थित थे

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार


नगर मे सजी झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया जहां अनेको जगह।  झांकियां सजाची गई थी जहां देर रात भगवान का जन्म है भय प्रकट कृपाला ,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के साथ संपन्न हुआ जन्माष्टमी के दिन नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान का रूप श्री कृष्ण व श्री राधाके रूप में ड्रेस पहन कर आकर्षण का केंद्र थे 
रुद्रपुर नगर  के कोतवाली रुद्रपुर ,पत्रकार नंदकिशोर गांधी पत्रकार मनोज रुगंटा विष्णु धाम मंदिर ,राधा कृष्ण मंदिर, सतासी स्टेट नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला भाजपा नेता विनोद गुप्ता रामजानकी मन्दिर  सहित नगर में अनेको  जगह भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई थी

भाभी का अंतिम दर्शन करने आ रही ननद की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

मनोज रूंगटा

  फाइल फोटो मृतक ननद आशा देवी

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील में अधिवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की भाभी प्रभावती देवी पत्नी छेदीलाल का निधन उनके निवास स्थान रुद्रपुर में हो गया जिन्हें देखने आ रही  यूसुफपुर गाजीपुर से नंद आशा देवी का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस घटना को सुनकर लोगों में शोक की दौड़ गयी

हृदय विदारक घटना ने नगर हुआ शोकाकुल

बताते चले की रविवार की रात्रि प्रभावती देवी पत्नी छेदी का निधन उनके निवास स्थान पर हो गया भाभी के निधन की सूचना मिलते ही उनकी नंद आशा देवी गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर से उनका अंतिम दर्शन करने हेतु परिजनों के साथ बाइक से भागी चली आ रही थी जहां दोहरीघाट बड़हलगंज मार्ग पर मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवार में शोक का लहर दौड़ गया जहां प्रभावती देवी का अंतिम संस्कार रुद्रपुर  व उनके नंद का दाह संस्कार उनके ससुराल यूसुफपुर में किया गया 

निधन का खबर सुनकर चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द मद्धेशिया डॉक्टर ओपी गुप्ता डॉक्टर घनश्याम गुप्ता मैनेजर गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा सहित अधिवक्ताओं ने घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

पत्रकार स्व .रमेश शाही की मनायी गयी पाचँवी पुण्यतिथि

 मनोज रूंगटा

  रूद्रपुर देवरिया दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार स्व. रमेश कुमार शाही उर्फ संजय शाही की 5वीं पुण्यतिथि रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में मनाया गया 

पत्रकारो ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु पत्रकार बताया

 उपस्थित पत्रकारों, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उपस्थित लोगों ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु बताया

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह  रामप्रताप पाण्डेय, स्व शाही के बड़े सुपुत्र सूर्यांश शाही, संजय कुमार यादव, मोईन खान, आशुतोष शर्मा, रविकांत त्रिपाठी, अंकित कुमार पाण्डेय, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, प्रतीक सिंह, रोहित सिंह, प्रिंस गुप्ता, राकेश गोंड़, परमेश्वर  विश्वकर्मा, सज्जाद अली, सचिन सिंह, रामसहारे पाण्डेय, बृजेश दुबे, रवि कन्नौजिया आदि उपस्थित थे

डी एम ने किया मैरूंड गावँ भदिला प्रथम के जलभराव वाले क्षेत्रों क निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया बरहज तहसील के ज़ल प्रभावित गाव भदिला प्रथम  का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने किया  जहा  ग्रामवासियों से संवाद कर जानकारी प्राप्त करते हुये संभव मदद करने का आश्वासन दिया इस दरमियान साथ में आए अधिकारियों से वात करते हुये राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।

ग्रामीणों से संवाद कर हर संभव सहयोग के लिए किया आश्वस्त

जिलाधिकारी ने अधिकारियो को राहत सामग्रियों, खाद्यान्न सामग्री, पशुचारा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ एवं आपदा जैसी स्थिति में लोगों को सजग एवं जागरूक करके कई समस्याओं से राहत पहुंचाई जा सकती है। गांव में 500 यूनिट राहत सामग्री का वितरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है, जिसकी पुष्टि उन्होंने ग्रामवासियों से की। 

उन्होंने गांव को बारहमासी संपर्क मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए पीडब्लूडी को निर्देशित किया।

आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टॉफ रहेगा तैनात 

डीएम ने एंटी स्नैक वैनम की डोज रखने एवं सर्पदंश की स्थिति में बचाव हेतु जागरूक किया। एहतियाती तौर पर किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए रात को भी पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात करने का निर्देश दिया।

ग्रामवासियों की आवाजाही के लिए लगाये गये दस नाव 

 जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में क्लोरीन की टैबलेट सहित अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की जा चुकी हैं। ग्रामवासियों की आवाजाही के लिए 10 नाव लगाये गए हैं।

राहत सामग्रियों की उपलब्धता मे कोताही पर होगी कार्यावाही

 डीएम ने कहा कि गाँव में पशुओं का टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाए। पशु चिकित्सक नियमित रूप से जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें। पशुओं को चारे की कमी नहीं होनी चाहिए। साइलेज का वितरण भी किया गया। 

गांव में फॉगिंग व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश 

जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों व राहत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गांव में फॉगिंग करने और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया।

 निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य, ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे

सोमवार, 26 अगस्त 2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर डीएम ने किया गौ की पूजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी  देवरिया ने पिपर पाती स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रो चारण के बीच पूजन अर्चन किया जहां गौ माता को माला पहनाकर प्रत्येक व्यक्ति से गाय की पूजा करने की अपील की और कहा कि गाय में 136 करोड़ देवी देवताओं का बास होता है

गाय में 136 करोड़ देवी -देवता का होता है वास  दिव्या मित्तल

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को जिलाधिकारी दिब्या मित्तल नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ देवरिया पिपर पाती स्थित गौशाला पहुंची जहां विद्धान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन कराया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित गायो को माला पहना कर उन्हे चारा खिलाया

गाय को हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए डी एम ने नगर पालिका को किया निर्देर्शित

जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में लगभग डेढ़ सौ गाय है जो संरक्षित हैं हम उन्हें उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका को आदेशित किया  है 

गाय को पुज्यनीय मानकर करे  सेवा  डी एम

जिलाधिकारी ने ग्रामीण से अपील करते हुये कहा कि गाय पूज्यनीय है अगर कोई गाय दूध नहीं देती है तब भी आप गाय को पुज्यनीय मानकर उनकी सेवा करें

रविवार, 25 अगस्त 2024

दुष्कर्म का फरार आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे लगी गोली

पुलिस ने जिला अस्पताल मे कराया भर्ती

रूद्रपुर देवरिया देवरिया सदर के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक सात वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना  नामजद आरोपी का तबियत ख़राब होने की शिकायत पर रात्रि में हॉस्पिटल ले जाते समय आरोपी पुलिस को धोका देकर फ़रार हो गया जिसको लेकर पुलिस परेशान थी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेद्र चौधरी के नेतृत्व में आरोपी को खोजने के लिए तीन टीमें बनाई गई 

रात्रि में ही सोनू घाट क्षेत्र में खोजबीन के लिए लगाई गई टीम के साथ आरोपी की मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी जिसे गिरफ़्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया

मदनपुर न. पं. के बोर्ड की हुई बैठक सात करोड़ के प्रस्ताव पर लगा मोहर

 मनोज रूंगटा

शनिवार को  हुयी मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के कार्यालय में अध्यक्ष शाहिना शेख की अघ्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव के नेतृत्व में हुई जहां उपस्थित सभासदो के प्रस्ताव कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर मोहर लगी 

शनिवार को मदनपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष शाहिना शेख पत्नी अली आजम शेख की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में नगर पंचायत के विकास  संबंधी कार्य साफ सफाई पथ प्रकाश व्यवस्था जल निकासी नाला निर्माण वार्ड में आवागमन के लिए सीसी रोड आदि पर चर्चा हुई जहां लगभग रात करोड रुपए के प्रस्ताव पर मोहर लगा 

सभासद शैलेश यादव ने वार्डों मे साफ-सफाई की बात कही

 नगर पंचायत के विकास के लिए सदैव तत्पर शाहिना शेख

अध्यक्ष शाहिना शेख ने कहा कि नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर  हूं सदस्यों के प्रस्ताव पर विकास कार्यों पर मोहर लगी है जो शीघ्र ही प्रारंभ होगा 

 वैठक मे अध्यक्ष शाहिना शेख ई ओ नितेश सभासद नीरज,सुग्रीव,सोनी,प्रियेश शुक्ला, पिंटू,चुन्नीराव,शैलेश संगीता,संतराज,दानिश शेख,द्धिग्विजयनाथ, रुबिया खातून,गैसीय बेगम सोहरत शेख,जयप्रकाश राजभर मौजूद थे

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के आवास पर भाजपाइयों ने सुनी नरेंद्र मोदी के मन की बात

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 113 वी बार मन की बात का लाइव प्रसारण हुआ जहां देश के विकास के साथ खेल वन संरक्षण स्वतंत्रता दिवस आदि पर भी चर्चा की

बूथ संख्या 213 पर भाजपाइयो ने प्नधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की सुनी बात

रविवार को मन की बात मे  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम के आवास बूथ संख्या 213 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना गया

प्रधानमंत्री ने मन की बात में देश को संबोधित करते हुए कहा कि 23 अगस्त को राष्ट्र में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया जिसमें चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया गया 

उन्होंने 112 वी मन की वात मे पे रिस ओलंपिक 2024 मैथ्स ओलंपियाड असम  मोइदम के  साथ-साथ टाइगर डे वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की थी

मन की वात मे पूर्व नगर महामंत्री  जयराम पासवान,पूर्व नगर उपाध्यक्ष शिव शरण वर्मा भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव, सभासद सुशील निगम,बूथ अध्यक्ष दुर्गेश निगम, संजय गार्ड, दीपक जायसवाल, भीम सोनकर जितेंद्र यादव निलेश श्रीवास्तव,अभिषेक गुप्ता, दीपक सिंह,अभिषेक मिश्रा अजय भारती अनिल गौतम, रोहित राव,दीपू गुप्ता एडवोकेट, दीपक राजभर मनोज गौड़ आदि लोग उपस्थित थे

सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं संत कबीर नगर जिला के दो सगे भाई

 मनोज रूंगटा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने बुके देकर दो सगे भाई भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मानित करते हुए हौसला किया अफजाई

रुद्रपुर देवरिया भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर निवासी दो सगे भाई /भाजपा कार्यकर्ता अब तक 18000 किलोमीटर की यात्रा कर रुद्रपुर विधानसभा पहुंचने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने बुके देकर स्वागत करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया 

लक्ष्य 19 हजार किलोमीटर की यात्रा में 48 जनपदों में करेंगे प्रचार

बताते चले की जनपद संत कबीर नगर के बेलहर ब्लाक निवासी दो सगे भाई रणविजय सिंह व अरविंद सिंह 1 जनवरी 2022 को भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए संकल्पित होकर साइकिल यात्रा निकाली जिसको प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो जनपद के दो दर्जन अधिक जिलों का भ्रमण कर लगभग 18000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने दोनों सगे भाई बुके देकर किया सम्मानित 

 19 हजार किलोमीटर के उपरांत पीलीभीत में होगा समापन

  देवरिया जनपद में प्रवेश करने के बाद रूद्रपुर  विधानसभा पहुंचे जहां क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने दोनों सगे भाई भाजपा कार्यकर्ताओं को बुके देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया और कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही भाजपा का संगठन खड़ा है जहां ऐसे होनहार युवा भाजपा के नीतियों को लेकर साइकिल से 18000 किलोमीटर की यात्रा कर विकास कल्याणकारी योजना और उनके नीतियों को लोगों में अवगत करा चुके हैं

 दोनों भाइयों के अनुसार साइकिल यात्रा का समापन 19000 किलोमीटर के उपरांत पीलीभीत में होगा

शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

भाजपा नेता ने मुसहर टोला में मनाया अपना जन्मदिन

बच्चों में बाटी ट्रॉफी पेंसिल व मिठाइयां निशुल्क गरीब बच्चियों को पढ़ाने का किया वादा

रुद्रपुर देवरिया भाजपा नेता नमामी गंगे के संयोजक पं. श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने शुक्रवार को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एकला मिश्रौलिया के वनवासी मुसहर टोला मे बच्चो के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया तथा उपस्थित छोटे छोटे बच्चो  को केक मिठाई और कापी कलम देकर उनके आगे की पढ़ाई में सहयोग करने का वादा किया। उपस्थित महिलाओं तथा अभिभावकों को केक  और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित  सुबास मौर्या  ऋषिकेश यादव शारदा राय तुषार कांत पाठक नन्दलाल यादव  सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

डीएम ने आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के क्रम में की बैठक

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के क्रम में सभी पक्षकारों के साथ बैठक आयोजित की गई। सर्किल रेट निर्धारण के संबन्ध में कुल 28 आपत्तियां प्राप्त हुई। डीएम ने प्रत्येक आपत्ति को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उसके समुचित निस्तारण के संबन्ध में एआईजी स्टांप पंकज सिंह को निर्देशित किया। 

जनहित के दृष्टिगत सर्किल रेट का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाएगा डी एम 

      डी एम ने अधिकारियों के संघ की बैठक

डी एम ने वैठक मे कहा कि गत चार वर्षों से सर्किल रेट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई है, जबकि भूमि के बाजार मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। जनहित के दृष्टिगत सर्किल रेट का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाएगा।    

 बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सब रजिस्ट्रार कृपाशंकर, प्रतिमा सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं सभी तहसीलों के बार पदाधिकारीगण मौजूद थे।


डी एम व एस पी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का निरीक्षण


रूद्रपुर देवरिया_ देवरिया जनपद में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के दृष्टिगत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज तथा एसएसबीएल इंटर कॉलेज का निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक जांच सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान रखने का निर्देश दिया।

 डी एम ने केन्द्रो में बने कंट्रोल रूम कक्ष से सी सी टी वी कैमरे से देखी परीक्षा की व्यवस्था

डी एम ने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम कक्ष का भी निरीक्षण निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि  परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 डीएम ने कहा कि जनपद में परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।

प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3071 उपस्थित हुए तथा 1201 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।  द्वितीय पाली की परीक्षा में 4272 अभ्यर्थियों में से 3179 उपस्थित हुए तथा 1093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

       


अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग भैस साहित आधा दर्जन वकरी जलकर खाक

आग की चपेट से गाय झुलसी मोटर साझकिल भी आग के चपेट मे

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  लक्ष्मीपुर मछरिहवा टोला मे बीती  राती झोपड़ी में आग लगने के कारण एक भैंस सहित आधा दर्जन बकरी जलकर खाक हो गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गयी परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगाना बताया गया

सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद पहुचे पीड़ित के घर

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर टोला के मछरिहवा निवासी बैजनाथ अपने पुत्र अवधेश सुदामा, प्रमोद, संदीप के साथ रहते हैं जहां सभी लोगो पशु वाधने के लिए एक झोपड़ी वनायी थी जिसमे गाय भैस सहित बकरियां बंधी रहती थी गुरुवार के बीती रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसमें एक भैंस तथा आधा दर्जन से अधिक बकरियां जलकर मर गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गई आग लगते ही गांव में अफरा तकरी मच गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जो आग बुझने के बाद पहुंची ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगना वता रहे है सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद व पुलिस मौके पर पहुंचे

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

रूद्रपुर विकाश खण्ड के ग्राम मलपुरवा की पुनः मतगणना 17 सितम्बर को

 याचिका कर्ता ने अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ किया था याचिका दायर


पुनः मतगणना का आदेश सौंपते अपने मुवक्कील को अधिवक्ता गोपीनाथ यादव

रूद्रपुर  देवरिया  रूद्रपुर  विकास खंड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा रूद्रपुर न्यायालय में दाखिल चुनाव याचिका को एसडीएम ने सुनवाई करते हुए 17 सितंबर को पुनः मतगणना कराने का निर्देश दिया है

एस डी एम ने याची के याचिका स्वीकार करते हुए पुन: मतगणना सुरक्षा के बीच कराए जाने का दिया आदेश

रुद्रपुर खंड विकास के ग्राम मलपुरवा  में हुए प्रधान पद के चुनाव को लेकर विहित प्राधिकारी /उप जिलाधिकारी रूद्रपुर के वहाँ चुनाव याचिका आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ प्रस्तुत कर मतगणना में हुई धांधली व अनुचित प्रभाव व प्रलोभन का आरोप लगाया जो क़ानूनी प्रक्रिया अपनाकर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने अंतिम रुप से याचिका कर्ता के पक्ष में आदेशित किया और याचिका स्वीकार कर दिनांक 17.09.2024को  ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना की पुनः मतगणना विकासखंड रुद्रपुर व पुलिस सुरक्षा के बीच कराए तहसीलदार कोर्ट परिसर मे कराये जाने का निर्देश दिया

सांसद व विधायक ने एक पेड़ मां के नाम का किया वृक्षारोपण

कहां- पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ जरूरी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रुद्रपुर विकासखंड में के परिसर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान व स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया 

वृक्षारोपड़ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

वृक्षारोपण पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जहां यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान में आज ब्लॉक परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया गया है जो पर्यावरण को हरा भरा के साथ वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान होता है उपस्थित सभी लोगों ने पौधा का रक्षा करने का भी संकल्प लिया 

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान .पूर्व मंत्री /स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल यादव ग्राम सुधारे पासवान रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता मोहन उपाध्याय दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कमलेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद महेश मणि आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश के याद में न. पं.मदनपुर ने निकाला कैंडल मार्च

 मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व मे नव जवानो ने शहीद लाइंस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में निकला कैंडल मार्च

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के समोगर निवासी निवासी शहीद लांस नायक / शौर्य चक्र से सम्मानित ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में स्वतंत्रता दिवस पर मदनपुर नगर पंचायत के नेतृत्व में युवाओं ने मदनपुर स्थित यूनियन बैंक से कैंडल मार्च निकाला जो मदनपुर मे मेन मार्केट होते हुए शहीद के स्मारक पहुंचा जहां युवाओं ने स्मारक पर जाकर ज्योतिष प्रकाश को नमन किया 

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ सैकड़ो युवा मदनपुर स्थित यूनियन बैंक के पास से सोमवार की संध्या जमा हुए जहां कैंडल मार्च लेकर यात्रा निकालते हुए शाहिद के स्मारक पहुंचे वहां उन्हें नमन किया

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों का छक्का का छुड़ाते शहीद हुये थे लांस नायक  ज्योतिष प्रकाश सिंह

 बताते चले की शहिद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह समोगर गांव के डॉक्टर रामकृष्ण सिंह के पुत्र थे जो जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों के छक्का छुड़ाते हुए शहीद हो गए थे जहां तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह द्वारा मरणोपरांत उनके परिजनों को शौर्य चक्र का प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था

 कैंडल मार्च निकालने वालों में डॉक्टर जावेद अहमद डॉक्टर महताब शेख डॉक्टर अशोक बंगाली नितिन राव नसीम शेख इम्तियाज़ खान डॉक्टर गब्बर शेख सहित सैकड़ो युवा नौजवान थे

शनिवार, 17 अगस्त 2024

नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में आठ बिंदु पर बनी सहमत

नाराज सभासदो ने बोर्ड की बैठक को बताया कोरम

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव उपस्थिति में हुआ बोर्ड की बैठक में नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी वहीं कुछ नाराज सभासदो ने नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक को कोरम बताया

नगर के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में हुआ जहां नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी जहां वार्षिक मुल्य  पर कर 2024 की नियमावली ,सफाई व्यवस्था व पथ व्यवस्था को सुदृढ़ जाने मास्टर प्लान बनाकर लागू किए जाने, नगर में सीमा विस्तार डंपिंग ग्राउंड कुड़ा निस्तारण हैतू जमीन क्रय किए जाने बथुआ रीवर फ्रन्ट  के विस्तारीकरण व सुंदरीकरण तथा 5 करोड़ के लागत से नगर में नाला व सड़क निर्माण कार्य जाने पर सहमत बनी

सभासद में बोर्ड की बैठक को कोरम बताया

सभासद राजन चौधरी ने लिखित पैड पर बताया कि नगर पंचायत बोर्ड  के बैठक में कोरम पूरा किया गया है जहां आनन फानन में कोई एजेंडा पर चर्चा नहीं की गई है

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

ग्रामीण न्यायालय के स्थापना के लिए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम एस डी एम को दिया ज्ञापन

 

रुद्रपुर देवरिया तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नेश तिवारी को दिया और कहा रुद्रपुर तहसील में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना अविलंब की जाए 

अधिवक्ताओं ने कहा कि जिले की सभी अन्य तहसीलों में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हो चुकी है परंतु रुद्रपुर तहसील अभी भी इस ग्रामीण न्यायालय से अछूता है। सरकार की मनसा के अनुरूप  न्याय चला गांव की ओर और घर-घर न्याय की परिपाटी को चरितार्थ करने के लिए सरकार ने हर तहसील में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना किया और इसी कड़ी में रुद्रपुर तहसील में अभी तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हो पाई है अपने मांगों के समर्थन में रुद्रपुर न्यायालय के तहसील के सभी अधिवक्तागण जोरदार  नारेबाजी करते हुए एसडीएम रत्नेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग की।

 ज्ञापन सौंपने वाले में बृजबिहारी पांडे, राजेश त्रिपाठी, फणीन्द्र पांडे, विकास त्रिपाठी, नागेंद्र राव, सत्य प्रकाश सिंह, गोपीनाथ यादव, प्रवीण पांडे पंकज शुक्ला सत्य प्रकाश गुप्ता विरेंद्र सोनकर निगम सतीश गुप्ता आदि अधिवक्ता थे

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह ने अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण

 मनोज रूंगटा

ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने मुख्य अतिथि  सहित मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर किया स्वागत 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में स्वतंत्रता दिवस पर मनरेगा योजना से बने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया इस दरमियान  मुख्य अतिथि का ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

सरकार की योजना में मुफ्त राशन महत्वपूर्ण योजना है डॉक्टर रतन पाल सिंह

 डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन मिल का पत्थर साबित होगा सरकार की योजना में मुफ्त राशन महत्वपूर्ण योजना है 

मातृ शक्तियों के लिए वने स्वयं सहायता समूह भवन का भी हुआ लोकार्पण

उन्होंने कहा कि विकासखंड गौरी बाजार  अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है जो बहुत ही सराहनीय है जिसमें आम जन को आसानी से राशन सहित अन्य योजना आसानी से मुहैया हो सकेगा

डा रतन पाल सिंह ने एवं  सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुये क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को शीघ्र बनवाने का दिया आश्वासन 

रतनपाल सिंह ने  बड़े पैमाने पर हो रहे मोदी एवं योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को जल्द बनाने का आश्वासन दिया

 लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद यशवंत सिंह खड़क बहादुर सिंह  रमाकांत निषाद  ग्राम सचिव आबिदा खातून सहित बड़ी संख्या में  जनता उपस्थित थी

स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

 मनोज रूंगटा


सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का दिलायी गयी शपथ 

रुद्रपुर देवरिया 78 वे स्वतंत्रता दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया  विद्यालयो के बच्चों द्वारा झाकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई विद्यालयो मे रंगारग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तहसील परिसर में ध्वजारोहण  के समय पुलिस के जवानों ने तिरंगे को दी सलामी

इस दौरान ध्वजारोहण के बाद सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का शपथ दिलाया गया

15 अगस्त पर दिखा  देशभक्ति का जज्बा निकली तिरंगा यात्रा

रुद्रपुर तहसील में एसडीएम रत्नेश तिवारी एस डी बालिका कॉलेज में विधायक जयप्रकाश निषाद नगर पंचायत रुद्रपुर में अध्यक्ष सुधा निगम रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन पांडे विकासखंड रुद्रपुर में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान यूनियन बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक विवेक कुमार उपखंड कार्यालय रुद्रपुर में एसडीओ अरुण गुप्ता रामजी सहाय पीजी कॉलेज में प्रधानाचार्य बृजेश पांडे उदय अकैडमी में प्रबंधक बीएससी सेंट जेवियर्स में रोशन जायसवाल दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधन सूर्य नारायण जायसवाल एलबीआर कॉलेज में प्रबंधक मनोज यादव प्रत्यूष बिहार में खुशबू आई स्कूल में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने ध्वजारोहण किया तहसील सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां वीर शहीदों को नमन किया गया

बुधवार, 14 अगस्त 2024

15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, रंग बिरंगी तिरंगा झालरो से सजा सरकारी भवन

मनोज रूंगटा

तिरंगा झालरो की लड़ी से सजा रुद्रपुर कोतवाली

15 अगस्त पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकी के साथ निकाली जायेगी प्रभातफेरी

रुद्रपुर देवरिया 15 अगस्त पर तिरंगा फहराने को लेकर सरकारी भवनो को रंग बिरंगी झालरो की लरी व तिरंगा गुब्वारा से सजाया गया है जहां रात में तिरंगा बिजली के झालरों से भवन जगमगा उठा है 

सरकारी आदेश के तहत सरकारी भवनों को तहसील, नगर पंचायत थाना ,ब्लॉक ,पंचायत भवन, सहित विद्यालय को भी रंग बिरंगी तिरंगा झालरों से सजाया गया है वही 15 अगस्त को रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों द्वारा झांकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाला जाएगा जहां विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों में मिठाइ  वितरण किया जाएगा

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का विधायक ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया रवाना

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के तहत रुद्रपुर विधानसभा में आज रुद्रपुर ब्लाक पर पूर्व मंत्री अधानी विधायक ने मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया जो रुद्रपुर नगर से होकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि हमारे एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है जो 15 अगस्त तक तक चलेगा तिरंगा यात्रा का मतलब देशभक्ति का लोगों में भावना पैदा करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो

तिरंगा यात्रा रुद्रपुर ब्लाक से होकर विधानसभा के क्षेत्र में किया भ्रमण

तिरंगा यात्रा विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर ब्लाक मुख्यालय से पैदल एवं मोटरसाइकिल जुलूस के साथ रुद्रपुर से ग्राम पचलड़ी चौराहा होते  सराँव चौराहा एकौना होते हुये नारानपुर के रास्ते रुद्रपुर ब्लाक पर समापन हुआ 

तिरंगा यात्रा में राम संतोष शुक्ला श्रीमती उषा पासवान राम सुधारे पासवान जनार्दन राव छोटे सिंह दिवाकर साहनी अनिरूद्ध चौधरी विशाल द्विवेदी वीडियो पंचायत अंबिका प्रसाद साहिद कर्मचारी उपस्थित थे

भाजपा के तिरंगा यात्रा मे दिखा देशभक्ति का जज्बा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देश के एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्ववान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रुद्रपुर नगर में तिरंगा यात्रा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह के नेतृत्व में निकल गया वहीं छात्रों द्वारा सौ मीटर का लंबा तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा 

नगर में सौ मीटर  का तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा

रुद्रपुर नगर में तिरंगा यात्रा विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह की नेतृत्व में बस स्टेशन से शुरू होकर पुराना चौक होते हुए पुन्नी साहू  कोतवाली  होते हुए जमुनी चौराहा होते हुए सेमरौना  आदर्श चौराहा खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहे होते बस स्टेशन पर समापन हुआ

हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के साथ देशभक्ति का जज्बा जगाना है डा.रतन पाल सिह

डॉ रतन पाल सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के साथ देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए है आज हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं

तिरंगा यात्रा के विधानसभा संयोजक  मोहन उपाध्याय मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव  अभि गुप्ता अरबिंद शुक्ला भीम सोनकर मथुरा पांडे ब्रजेश त्रिपाठी अभिषेक शर्मा रामजतन पुजारी अभिषेक गांधी उमेश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता  उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...