मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वा छावनी निवासी दुर्ग विजय गौड़ उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष की मौत खेत मे पानी चलाते समय संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते रुद्रपुर मदनपुर मार्ग पर मदनपुर यूनियन बैंक के पास रोड जाम कर दिया जहां मौके पर आधा दर्जन थानो की पुलिस पहुंचकर सभ्रात व्यक्तियों के समझाने बुझाने पर दाह संस्कार किया गया
जानकारी के अनुसार मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 पूर्वा छावनी निवासी दुर्गविजय गोंड उर्फ (गोलू ) पुत्र राजकुमार उम्र 22 वर्ष देवकली हेमराज निवासी लाल बाबू यादव के कहा लगभग पाच छः साल से रहकर मेहनत मजदूरी करता था शनिवार की रात्री लाल बहादुर के खेत मे मोटर से पानी चलाने गया था जहां लाल बहादुर के पुत्र उसके लिए खाना लेकर खेत पहुंचे तो देखे की वह अचेत अवस्था में पड़ा है जिसकी सूचना परिजन सहित ग्राम प्रधान को दिए जहां लोग मौके पर पहुंचकर उसे महेन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया
वताया जाता है वह मोटर से खेत मे पानी चला रहा था जहा मोटर में करंट उतरने से मौत मौके पर हो गई सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया
हत्या को लेकर परिजनों ने रास्ता जामकर काटा बवाल आधा दर्जन थानो की पहुंची पुलिस
युवक की मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने मदनपुर यूनियन बैंक के पास रोड जाम कर दिया और हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे इधर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्रा धिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव बरहज क्षेत्रधिकारी सहित रुद्रपुर, मदनपुर, बरहज भलुअनी ,सुरौली थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई पुलिस भीड़ को देखकर को वाडी को शमशान घाट लेकर चले गए लेकिन भीड़ के बढ़ते दबाव को देखकर पुलिस के हाथ पाव फूलने लगे
मृतक के परिजनों को समझाते बुझाते क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम व संभ्रांत व्यक्ति के समझाने बुझाने के बाद परिजन माने तव वाडी वापस शमशान घाट से मृतक के घर भेजा गया जहां रीति रिवाज के बाद शमशान घाट पर दाह संस्कार किया गया
मृतक के भाई रोहित ने पुलिस ने पुलिस को नामजत दी तहरीर
मृतक के भाई रोहित ने पुलिस लाल बाबू यादव पुत्र राममूरतअनिल पुत्र राममुरत सहित अन्य लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदम दर्ज करने की नामजद तहरीर दी है
इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली के करंट लगने से युवक की मौत हुई है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सच का पता चलेगा