अतिक्रमण हटाओ के नाम पर होती है खाना पूर्ति
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर अतिक्रमण कारियों के चपेट में आने से नगर के सड़के पतली हो गई जहां ठेले खुमचे वालों ने भी अपना कब्जा कर लिया जिससे आए दिन जाम लगा रहता है सबसे अधिक दुर्दशा अस्पताल के गेट के सामने है जहां ठेले वालों से कब्जे को लेकर आए दिन एंबुलेंस को जाम के झाम में फंसना पड़ता है
रुद्रपुर नगर जमुनी चौराहे से इमामबाड़ा तक मेंन मार्केट है जहां की सड़क पतली है इस रोड पर एक डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज अस्पताल सहित थाना स्थापित है जिस पर दुकानदार द्वारा पटारियो पर अतिक्रमण तथा ठेला द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अस्पताल मेंन बाजार स्थित होने के नाते एंबुलेंस निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जाम को लेकर अधिकारियों द्वारा अतिक्रगण हटाओ के नाम पर खानापूर्ति बस स्टेशन व खजुआ पर किया जाता है मेंन मार्केट पर ध्यान तक नहीं दिया जाता समाचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया परंतु अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंगता है
बताते चले कि इसके पूर्व आई ए एस निवर्तमान एसडीएम श्रुति शर्मा की कड़ाई के चलते पूरा नगर अतिक्रमण के चपेट से बाहर हो गया था जहां लोगों में भय भी स्थापित था लेकिन उनके जाने के बाद पुन अतिक्रमण के चपेट में नगर आ गया
नगर मे जाम का कारण ई रिक्शा भी
नगर मैं जाम का कारण ई रिक्शा भी है नगर व ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर नगर में लगभग पाँच सौ से अधिक ई रिक्शा चलते हैं जो मेंन मार्केट में भी होकर जाते हैं जिनका कोई रूट निर्धारण न होने से आए दिन जाम लग जाता है पूर्व के एसडीएम द्वारा ई रिक्शा मेरे लिए रूट निर्धारित की गई थी जिस पर बाकायदा पेंट द्वारा नगर सेवा व ग्रामीण सेवा ई रिक्शा पर लिखा गया था लेकिन एसडीएम के जाने के बाद कोई नियम का पालन नहीं हुआ जो पुःन पूर्व की भाँति चलने लगी
इस वावत एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव से इस संबंध वार्ता कर पूर्व की भाँति नंबरिंग के तहत ई रिक्शा को चलवाया जाएगा