सोमवार, 31 मार्च 2025

पुलिस ने चार अभियुक्तों को शान्ति भंग में चालान कर भेजा जेल

रूद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देश पर  अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान मे  रुद्रपुर पुलिस विभिन्न प्रकरणों में कुल चार अभियुक्तों को शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया 

पुलिस के अनुसार रामचक वरईया निवासी हिरावन सोनकर पुत्र घुरा ,विद्या प्रसाद गुप्ता पुत्र माधो तथा शिवबचन पुत्र स्व रामसकल .श्याम पाण्डेय पुत्र विरेन्द्र पाण्डेय  लखनाघाट  को गिरफ्तार कर  शान्ति भंग में चालान कर जेल भेज दिया

रतन पांडे द्वारा स्वरचित दिग्दर्शिका पुस्तक का हुआ विमोचन

स्वयं रचित दिग्दर्शिका के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने का प्रयास

रुद्रपुर देवरिया धर्म के प्रति आस्था रखने वाले रतन पांडे ने हिंदी नव वर्ष पर स्वरचित दिग्दर्शिका हिंदू काल गणना के वैज्ञानिक तथ्य नामक पुस्तक के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने का काम किया है जिसका विमोचन हिंदू नव वर्ष पर एसडीएम हरिशंकर लाल ने किया और स्वयं रचित दिग्दर्शिका के माध्यम से सनातन धर्म को जगाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया

रतन पांडे ने बताया कि पुस्तक में 22 पेज के माध्यम सृष्टि रचना के समय से अब तक की  सतयुग, द्वापर ,त्रेता युग का वर्णन किया गया हैपु स्तक में बसंत का वैभव, समाज में शक्ति की भक्ति, सृष्टि के प्रथम राष्ट्र भारतवर्ष का उदय, त्रेता युग में प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक, द्वापर युग में युधिष्ठिर संवत का प्रारंभ, कलयुग में विक्रम संवत का प्रारंभ तथा सम्राट विक्रमादित्य की नवरत्न सभा हिंदू काल गणना सूक्ष्मतम  से विराटतम विदेशी कॉल गणनाओं की विसंगतियां का वर्णन चित्र व लेख के माध्यम से किया गया है ताकि आने वाले पीढ़ियां सनातन धर्म को जान सके

धूमधाम से मना ईद का त्यौहार, नमाज अदा कर मागी अमन चैन और खुशहाली की दुआ

त्योहार को लेकर ईदगाह व मस्जिदों पर तैनात रही पुलिस

ईदगाह में नमाजियो की भीड़ अधिक होने से दो शिफ्ट में नमाज हुई अदा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद- उल- फितर पर्व श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया जहां मुसलमान ईदगाह पर नवाज अदा कर अल्लाह ताला से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी

सोमवार को जमुनी चौराहा स्थित ईदगाह (कर्बला ) पर 7.50 बजे मौलाना सद्दाम द्वारा नमाज अदा कराई गई जहां अधिक भीड़ होने पर दूसरे शिफ्ट में नमाज अदा करायी गयी मौलाना सद्दाम ने बताया कि समाप्ति और शब्वाल माह की प्रथम तिथि को ईद उल फितर मनाई जाती है ईद शब्द अरवी के ऊद से लिया गया है ईद का शाब्दिक  अर्थ है खुशी और ऊद का अर्थ है बार-बार आने वाली खुशी फिर बार-बार लौट कर आने वाली खुशी का यह त्योहार ईद है इसमें बिना भेदभाव के लोग खुशियां मनाते है

रजिया सुल्तान गाजीपुर भैसही निवही इसरपुरा में शांतिपूर्वक ईद का पर्व मनाया गया ईद के त्यौहार को  लेकर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ पुलिस के जवान भी तैनात थे

नगर पंचायत द्वारा सफाई की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था कराई गई थी

समाज सेवियो ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

ईद पर खुशी का इजहार कर गले मिलते बच्चे

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने ईद के त्यौहार पर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए कहा कि ईद का त्यौहार हमें भाईचारा का संदेश देता है जिससे मिल जुलकर रहने  की प्रेरणा मिलती है

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजवादी नेता वीरेंद्र शर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ  त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता  महेश वर्मा ने मुसलमान भाइयों से गले मिलकर ईद की बधायी दी

रविवार, 30 मार्च 2025

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 23 ई- रिक्शा को किया सीज 14 पर लगाया जुर्माना

बिना नंबर प्लेट व नाबालिक चला रहे थे ई रिक्शा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर शांति सुरक्षा / कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतू चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के निर्देश में थाना प्रभारी रुद्रपुर रतन पांडे ने रुद्रपुर नगर के चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें लगभग 50 से अधिक ई रिक्शा का चेकिंग किया जिसमे बिना नावालिक विना ड्राइविंग लाइसेंस  गलत नंबर प्लेट तथा बिना फिटनेस 23 ई रिक्शा को सीज किया वहीं 14 ई रिक्शा पर 14,500 का जुर्माना लगाते हुए ई चालान किया

रतन पांडे ने बताया कि चेकिग  आभियान चलाया गया है जहां नियम का पालन न करने वाले को विरुद्ध कार्रवाई की गई है

वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का रिपोर्ट कार्ड पाकर खिला चेहरा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुग्धेश्वर नाथ वार्ड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में  दीक्षांत  समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक रौशन जयसवाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर  पुष्प आर्पित कर  दीप प्रज्जवलित के साथ किया 

प्रबंधक ने बच्चो को उपहार, प्रमाण पत्र व मेडल  देकर वढ़ाया हौसला 

कक्षा 1 से लेकर 11 तक वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले बच्चो को उपहार, प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी  देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ताकि वे भविष्य की भी  आगामी परीक्षाओ में भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करे 

विद्यालय के प्रधानाचार्य  अमित पटवा जी ने बच्चो की सफलता पर  उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी क्रमशः नर्सरी से ११ में  मंतव्य गुप्ता, प्रथम, सानिध्य, अद्विश, परनेश, आदिल, दिव्यांश, असविता, अविका, मिनाक्षी, गर्वी, आदर्श,श्री, आकांशा, अमृतांशु, मनस्वी,निविशा, स्वतंत्र, अमाइरा, अनन्या, अभ्यांश,अद्विक, श्रेया,सान्वी,सूर्यांश, रोहिणी, दिव्यम, अथर्व,कुञ्ज,मनवीर, अक्षिता,शर्व,आदिल,यशिका,अदिति,तेजस,स्वगणिक,असाद,प्राची, आशीष इत्यादि थे

 इस दौरान विभिन्न अन्य श्रेणियों जैसे हिंदी लेखन,अंग्रेजी लेखन,अनुशासन,सर्वश्रेठ उपस्थिति के लिए भी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम कॉलेज के शिक्षक के साथ बच्चों के अनुभव उपस्थित थे  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की समन्यवक अंकिता त्रिपाठी एवं सभी शिक्षकों का एहम योगदान रहा ।

डी एम के आदेश से 30 अप्रैल तक खेतो मे नहीं चलेगी भूसा बनाने वाली मशीन

 किसानो की फसल को सुरक्षित रखने के लिए प्राशासन ने लिया निर्णय

मनोज रूंगटा

कंबाइंड मशीन के साथ अग्निशमन यंत्र रखने की अपील

रुद्रपुर देवरिया प्रति वर्ष किसानो की खड़ी फसल में कटाई के दौरान भूसा बनाने वाली मशीन से लग रही आग मे किसानो के  नुकसान को देखते हुए जिलाधिकारी के दिए गए निर्देश पर 30  अप्रैल तक भूसा बनाने वाली मशीन एक्स्ट्रा रीपर नहीं चलेगी

प्रति वर्ष लाखों की फसल किसानों के जलकर होती है बर्बाद

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दिए गए निर्देश में कहा कि गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों की व्यापक रूप से क्षति हो जाती है तैयार फसल को किसानों द्वारा कंबाइंड मशीन व हाथों से कटाई की जाती है इसी दौरान भूसा बनाने की मशीन एक्स्ट्रा रीपर भी चलती है जिससे कभी-कभी  चिंगारी निकलने से फसल के अवशेष में आग भी लग जाती है जहां किसान की खड़ी फसल भी चपेट में आ जाती है

उन्होंने कंबाइंड के साथ अग्निशमन यंत्र रखने की अपील की ताकि किसानों का फसल सुरक्षित रहे

आदेश के उल्लंघन मे पुलिस ने दो को शांति भंग में किया चालान


रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के उल्लंघन में पुलिस ने दो लोगों को शांति भंग मैं चालान कर दिया वह खेत में मशीन से भूसा बनाने का काम कर रहे थे

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि शासन के आदेश पर 30 अप्रैल तक भूसा बनाने वाली मशीन चलने पर प्रतिबंध है जहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लखना घाट निवासी श्याम पांडे व सीहोर चक निवासी शिवबचन आदेश का उल्लंघन कर ग्राम गोविंदपुर खेत में भूसा बनाने का काम कर रहे थे


चैत्र नवरात्र प्रारंभ मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु

 नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया चैत नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों पर भीड़ उमड़ी जहां या देवी सर्वभूतेषु से मंदिर गूजयमान हो गया 

चैत्र रामनवमी के प्रथम दिन रुद्रपुर के गोलावार्ड  स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती ,लाला टोली वार्ड स्थित मां शीतला मंदिर, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी ,ग्राम तिवई स्थित मां परम सुंदरी, ग्राम करमेल बनरही स्थित मां करमेल भगवती देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। यहां पर देवी मां की आरती हुई, जिसमें श्रद्धालु शामिल हुए। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठा। मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का आना जारी है। देवी मंदिरों के साथ ही अन्य मंदिरों में भी स्थापित देवी मां के दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। घर-घर कलश स्थापित कर मां की पूजन की जा रही है

एलबीआर पब्लिक स्कूल के बच्चों में एसडीएम व थाना प्रभारी ने किया रिपोर्ट कार्ड वितरण

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पिड़रा रोड स्थित एल बीआर पब्लिक स्कूल में रविवार को एसडीएम व थाना प्रभारी ने वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को रिपोर्ट कार्ड के साथ  मेडल व पुरस्कार वितरण पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की


 कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एस़ डी एम  हरिशंकर लाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया तत्पश्चा वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय आए छात्र-छात्राओं को उपहार प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया

 एस डी एम हरि शंकर लाल ने वच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह  कार्यक्रम सम्मान कार्यक्रम है जिसमें पोडियम पर कुछ  छात्रों को सम्मानित किया गया इसका मतलब या नहीं कि जिन छात्रों को पुरस्कार प्रदान नहीं किया गया उनमें क्षमता नहीं है जो अंतिम स्थान पर है वह भी प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते हैं जव वह सही दिशा में उचित मार्गदर्शन में अपना प्रयास जारी रखें  स्कूल सही प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है 

उन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु  निदा फाजली की लिखी कविता सुनाया

 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए तथा जो बच्चे शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है सभी पुरस्कार पाने वाले छात्र- छात्रों को उन्होने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी 

एस डी एम को प्रतीक चिन्ह देकर कर सम्मानित करते प्रबंधक मनोज यादव


एलबीआर स्कूल के प्रबंधक मनोज यादव ने अतिथि एस डी एम हरिशंकर लाल  थाना प्रभारी रतन पांडे भाजपा नेता राजीव गुप्ता पत्रकार मनोज रूगंटा को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा छात्रों के जीवन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया

किसानो की फसल को लेकर अग्निशमन दस्ता की रुद्रपुर में हुई तैनाती

30 जून तक रुद्रपुर कोतवाली में रहेगा अग्निशमन दस्ता यूनिट प्रभारी महंत राय

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गर्मी के मौसम को देखते हुए खेतो मे किसानों की खड़ी फसल में आगजनी की घटना पर रुद्रपुर कोतवाली में अग्निशमन दस्ता की तैनाती हो गई है जो फसल कटने तक रहेगी मालूमों की रुद्रपुर ग्रामीण क्षेत्र किसान वाहुल्य इलाका है जहां प्रतिवर्ष किसानों के आगजनी से लाखों का नुकसान हो जाता है जिसको देखते हुए जन प्रति निधियों के प्रयास से फायर ब्रिगेड कार्यालय बनवाया गया है जो लगभग बनकर तैयार है लेकिन प्रशासन द्वारा एक अग्निशमन दस्ता सहित कर्मचारियों की नियुक्ति रुद्रपुर कोतवाली पर  फसल काटने तक कर दी गई है

 फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन महंत राय ने बताया कि हम लोगों की नियुक्ति फायर चालक दीपक कुमार सिंह सहित फायरमैन प्रदीप कुमार यादव अनूप कुमार यादव की हुई है जो 30 जून तक हम लोग रुद्रपुर कोतवाली में रहेगे

 इसी क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी थानों पर वाटर टैंक रखने की बात कही है की आग लगने पर तत्काल वॉटर टैंक जा सके

ईद के त्यौहार को लेकर अधिकारियों ने नमाज स्थल का किया निरीक्षण

आज होगी रुद्रपुर नगर में कर्बला व छोटी मस्जिद पर नमाज अदा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ईद उल फितर के त्यौहार को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिद कर्बला व ईदगाहों का निरीक्षण पुलिस प्रशासन ने किया जहां साफ सफाई के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया

सोमवार को ईद के त्यौहार को लेकर ईदगाहों पर होने वाली नमाज के मद्यैनजर एसडीएम हरिशंकर लाल थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ रुद्रपुर गोला वार्ड स्थित कर्बला (ईदगाह)भरटोला वार्ड स्थित छोटी मस्जिद तथा गाजीपुर भईसही स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया और वहां के निवासियों से जानकारी प्राप्त की तब पक्ष साफ सफाई वह पेयजल की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत को आवश्यक निर्देश दिया

शनिवार, 29 मार्च 2025

बीएचयू में दलित छात्र के साथ अन्याय को लेकर समाजसेवी ने राज्यपाल के नाम एस डी एम को दिया पत्रक

 पीएचडी मे प्रवेश से वंचित शिवम सोनकर के समर्थन में बढ़ रही आवाज, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर, देवरिय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में दलित वर्ग के मेधावी छात्र शिवम सोनकर को पीएचडी प्रवेश से वंचित किए जाने को लेकर समाजसेवी रामप्रवेश भारती ने शनिवार को राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल को दिया 

पत्रक में कहा कि शिवम सोनकर ने विश्वविद्यालय की सामान्य श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, इसके बावजूद उन्हें पीएचडी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर छात्र शिवम कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की है। यह घटना न केवल शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक न्याय की मूल भावना के भी विपरीत है।

 ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामप्रवेश भारती, मुकेश कुमार भारती, रामजतन अम्बेडकर, विष्णु सोलंकी, चंदन भारती, दीपक कुमार, अनिल गौतम, रंजीत, अंकित कुमार, राजीव भारती आदि लोग थे

वांछित फरार अभियुक्तो पर पुलिस ने किया 25-25 हजार का इनाम घोषित

 एक पर दहेज हत्या तो दूसरे पर जालसाजी का था मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा


एसपी ने किया 25 हजार का इनाम घोषित.
83 के तहत हो चुकी है कुर्की की कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर रूद्रपुर  सर्कल के दो स्थानों के दो फरार वांछित अभियुक्तो पर पुलिस ने ₹25-25  हजार का इनाम घोषित किया है इन अभियुक्तो पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहलादपुर मरकरी के निवासी आकाश यादव पुत्र मुन्नू यादव पर दहेज हत्या में मु.सं247/2020 धारा 498 (ए) 304 (वी) 506 भादवि 3/4 डी पी एक्ट के तहत के तहत मुकदमा पंजीकृत था जिसमें वह फरार चल रहे थे जहां रुद्रपुर कोतवाली द्वारा धारा 83 के तहत कार्रवाई कुर्की भी की गई थी

इसी तरह एकौना थाना क्षेत्र के एकौना निवासी राजेश मोहन पांडे पुत्र जगदीश प्रसाद पांडे जो वर्तमान में रेल विहार कॉलोनी फेज वन राप्ती नगर में निवासरत थे जहा रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.सख्या 70/2022 धारा 419 ,420, 467, 468 471 भादवि के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत में वांछित अभियुक्त थे जो फरार चल रहे थे अभियुक्त राजेश अपने भाई राकेश को मृत्यु दिखाकर जमीन अपने नाम करा कर दूसरे को बेच दिए थे 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

तार स्पार्किंग से निकली चिंगारी के आग से खड़ी फसल जलकर राख

 ग्रामीणों के सहयोग से पाया आग पर काबू ,जला 15 से 20 बीघा फसल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के ग्राम कलमेल बनरही में शुक्रवार की दोपहर विद्युत स्पार्क से निकली चिंगारी से खड़ी फसल में लगी आग के लपट से 15 से 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई

ग्रामीणों के अनुसार महंत यादव के घर के समीप हाइ टेंशन का तार गया है जहां हवा के चलते स्पार्किंग से निकली चिंगारी मे विद्यार्थी पांडे अनिल पांडे प्रदीप यादव सहित अन्य किसानों के लगभग 15 से 20 बीघा खड़ी फसल जल कर राख हो गई जहां मौके पर गांव वासियों ने पहुंचकर आज पर काबू पाया सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मशीन पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी

आखिरी जुम्मा पर हुई अलविदा की नमाज.पुलिस सुरक्षा चप्पे चप्पे पर


रुद्रपुर देवरिया रमजान महीने के आखिरी जुम्मा पर रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज अदा की गई जहां विशेष रूप से पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी 

शुक्रवार को रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड में बड़ी मस्जिद तथा रुद्रपुर के भरटोला वार्ड में छोटी मस्जिद पर अलविदा की नमाज बड़ी संख्या में लोगों पहुंच कर नमाज अदा की नमाज के बाद लोगों ने मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआ मांगी

बड़ी मस्जिद के मौलाना ने बताया कि आखरी जुमा केदिन रहमत और बरकत मांगी जाती है यह दुआ करने का दिन है सजदा करने का दिन है आखिरी जुम्मा पर खास नमाज अदा की जाती है सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई धर्मेंद्र कुमार अभिषेक तिवारी शिवम तिवारी आशीष राय सुभाष चौधरी झिन्ने लाल पासवान सहित पुलिस फोर्स लगी थी

गुरुवार, 27 मार्च 2025

वी.डी.ओ बनाकर सेमरा पुल से कुद कर आत्महत्या करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर देवरिया बीते दिन रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत चिलवन मोहन निवासी युवक पवन यादव द्वारा मदनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पुल से आत्महत्या करने का झूठा वीडियो बनाकर सरकारी तंत्र को परेशान करने के आरोप में मदनपुर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

बताते चले कि 17 मार्च के प्रातः रूद्रपुर कोतवाली  क्षेत्र के चिलवन  मोहन निवासी पवन यादव पुत्र नेऊर यादव ने मदनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा पुल से कूदने का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा जहां परिजनो द्वारा मदनपुर पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना दी गई पुलिस ने गोताखोर व एस डी आर एफ की टीम के साथ लगातार दो दिन तक नदी में खोजती रही परंतु कही पता चल न सका मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पवन यादव घर में है जहां पुलिस मौके पर जाकर गिरफ्तार कर ली 

पुलिस ने बताया कि सुरेश यादव उपरोक्त एवं उनका लड़का पवन यादव साजिश के साथ झूठी सूचना दिया जिससे सरकारी तंत्र का दुरपयोग करने व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के क्रम में पवन यादव को धारा 170 126 135 वी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला फूंक जताया विरोध

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सदन में महापुरुष के विरुद्ध किए गए  अमर्यादित टिप्पणी को लेकर रुद्रपुर बस स्टेशन पर गुरुवार के दोपहर करणी सेना के सदस्यों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर विरोध जताया और कहां की किसी महापुरुष के बारे में टिप्पणी करना ओछी मानसिकता है

पुतला फूंकने वालों में करणी सेना के सदस्य शुभम सिंह शक्तिमान सिंह अनिकेत सिंह दीपक सिंह आयुष सिंह सिंह करण सिंह चंदन सिंह दिव्यांशी सिंह सतेंद्र शाही अमित जायसवाल जयसवाल विकास सिंह आदि लोग थे

शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

थाने से लेकर अस्पताल तक लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर की एक युवती ने रुद्रपुर कोतवाली में एक युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन में लगी है

फॉरेंसिक टीम पहुंची घटनास्थल साक्ष्य संकलन के लिए


पुलिस के अनुसार युवती ने  जी आर एस के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें स्थानीय  युवक पर आरोप लगाया कि तीन चार माह  से शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाया इस दौरान वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहा था जहां शादी करने की बात पर इंकार करता रहा

पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर तहकीकात प्रारंभ की युवक ने शादी करने से मना कर दिया इसी दौरान थाने पर लड़की ने अपनी मां के साथ आने को कहकर चली गयी इसी दौरान कुछ देर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लड़की द्वारा फिनायल पी लेने की बात चर्चा मे आयी मौके पर पुलिस पहुंचकर लड़की व उसके माँ से जानकारी प्राप्त की जहां तहकीकात के उपरांत घटना झूठी साबित हुई 

फॉरेंसिक टीम के अधिकारी दिलीप पांडे के साथ एस आई शिवम तिवारी व आशीष राय घटनास्थल पहुचे जहा साक्ष्य जुटाने मे लगे है

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि युवक मुसाफिर सोनकर के विरुद्ध बी एन एस 69.351 (3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है  घटना की विवेचना की जा रही है

त्योहार को लेकर कोतवाली में हुई शांत कमेटी की बैठक

शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें- सी.ओ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में आगामी त्यौहार अलविदा की नमाज ईद-उल फितर /चैत रामनवमी को लेकर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक शांत कमेटी की बैठक हुई बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने तथा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने का अपील किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने  अपने  सुझाव भी दिए

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार आपका है इसे सकुशल मनावे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अक्षर सह कराया जाएगा कोई किसी प्रकार का गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

थाना प्रभारी रतन पांडे ने आए दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार को सकुशल मनाने की अपील की बैठक सभासद सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे

नगर पंचायत ने शिविर के माध्यम से लाभार्थियों को किया प्रमाण पत्र वितरण

 

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा तहसील परिसर में लगाये तीन दिवसीय शिविर का समापन अध्यक्ष सुधा निगम व एसडीएम हरिशंकर लाल द्वारा किया गया इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्व: निधि योजना के तहत 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया
भाजपा सरकार में समाज के अंतिम पावदान का व्यक्ति भी लाभान्वित सुधा निगम
अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि भाजपा की सरकार में दिए गए योजनाओं से समाज के अंतिम पावदान  का भी व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है उन्होंने बताया कि रुद्रपुर नगर पंचायत में जो भी पात्र आवास योजना से बचे उनको आवास दिया जाएगा तथा रोजगार के लिए प्रधानमंत्री स्वः निधि के तहत योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है

एसडीएम ने सरकार की योजनाओं पर डाला प्रकाश

 एसडीएम हरिशंकर लाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला

 शिविर में 50 लाभार्थी में किया गया प्रमाण पत्र वितरण ई .ओ

अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्व निधि वह पी एम  विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया है समापन के अवसर पर सभासद अंकित मणि त्रिपाठी उपेंद्र मास्टर अनिल पांडे भीम सोनकर सज्जाद अली विजय यादव सुशील निगम जयरतन चौरसिया सुशील मद्धेशिया टिंकू पांडे अनिल पांडे साहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

बुधवार, 26 मार्च 2025

नगर पंचायत अध्यक्ष व एस डी एम ने किया प्रदर्शनी शिविर का उद्घघाटन

शिविर के माध्यम से गिनाई गई सरकार की उपलब्धियां

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन की निति के 8 वर्ष तथा केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा तहसील प्रांगण में प्रर्दशनी कैम्प लगाया गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व एस डी एम हरिशंकर लाल द्घारा किया गया इस दौरान नगर पंचायत में कराया गए विकास कार्य का पोस्टर के माध्यम से विकास कार्य दर्शाया गया था

पोस्टर  के माध्यम से दर्शाये गये विकास कार्य 

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का उठावे लाभ एस डी एम

एसडीएम हरिशंकर लाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर प्रकाश डाला और लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की 

नगर पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्य को अध्यक्ष ने कराया अवगत

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताते हुए नगर पंचायत  में कराए गए विकास कार्यों को अवगत कराया 

 नगर विकास की ओर अग्रसर ई .ओ

आधिशासी अभियंता नितेश गौरव ने बताया कि रुद्रपुर नगर विकास की ओर अग्रसर है जहां सरकार द्वारा  चौदहवा वित्त व राज्य वित्त तथा अन्य मध्य से आए धन से नगर का विकास कार्य कराया जा रहा है

कैंप में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी पूर्ती विभाग के लिपिक सुशील तिवारी सभासद अंकित मणि त्रिपाठी उपेंद्र मास्टर अनिल पांडे भीम सोनकर सज्जाद अली विजय यादव सुशील निगम जयरतन चौरसिया सुशील मद्धेशिया टिंकू पांडे भाजपा नेता जयराम सोनकर मुन्ना दुबे आदि लोग थे

फोटो शूट के वाद प्रर्दशनी कैंप में पसरा सन्नाटा

प्रदेश व केंद्र सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति को लेकर जिला से लेकर तहसील स्तर तक तीन दिवसीय शिविर लगाकर सरकार के कराए गए कार्यों को व उनके नीति को जन जन तक पहुंचा जा रहा है जहां रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा मंगलवार को कैंप लगाया गया लेकिन शुभारंभ बुधवार को किया गया जहां फोटो शूट होते ही कैम्प में सन्नाटा हो गया

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का विद्यालय मे आगमन पर शिक्षको ने किया

विद्यालय से दो पदाधिकारी का निर्विरोध चयनित होना गौरव की बात प्राचार्य बृजेश पांडे

रुद्रपुर देवरिया जनपदीय शिक्षक संघ देवरिया के चुनाव में रामजी सहाय पी जी कालेज के  डॉ. आशुतोष कुमार सिंह को उपाध्यक्ष व गुआक्टा प्रतिनिधि पद पर डॉ. शरद वर्मा के निर्विरोध निर्वाचित होने पर विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार पांडे के नेतृत्व में शिक्षकों ने बुधवार को कॉलेज में आगमन पर उनका स्वागत करतल ध्वनि से किया

 प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने निर्वाचित पदाधिकारियो को नई जिम्मेदारी पर  बधायी दी और शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि ये हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि छोटी संख्या होने के बावजूद दो -दो पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये ,इस अवसर पर प्रो संतोष कुमार यादव,डॉ मनीष कुमार,डॉ. गौरव,डॉ विमल कुमार,डॉ. अजय पाण्डेय, डॉ. रेखा पाण्डेय,धीरज कुमार,शीतल कुमार ,डॉ हरे राम पाठक,सुधीर दीक्षित,श्री कांत मणि त्रिपाठी,,रमेश यादव,राम कृष्ण भारती,अभय यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

न्यायालय कोर्ट में फाइल आगे पीछे को लेकर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

 एसडीएम ने लिया संज्ञान मैं संग्रह अनुसेवक पर की कार्रवाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया बुधवार को रुद्रपुर तहसील के नायव तहसीलदार कोर्ट में कोर्ट शुरू के दौरान फाइल आगे पीछे को लेकर अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया जिससे कोर्ट स्थगित कर दिया गया इस दौरान आपत्तिकर्ता सुनील शुक्ला के साथ अधिवक्ता कृष्णमूर्ति त्रिपाठी तारकेश्वर शर्मा विकास दुबे सौरभ गुप्ता ने एस डी एम हरिशंकर लाल  को एक पत्रक दिया जिसे संज्ञान में लेते हुए नायव तहसीलदार से जानकारी प्राप्त कर  रजिस्टर अवलोकन के उपरांत संग्रह अनुसेवक के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे पुलिस हिरासत मे भेज दिया 

बताया जाता है कि अधिवक्ता संघ ने संभल कांड को लेकर एक प्रस्ताव भी दिया था

बुधवार को नायव कोर्ट रुद्रपुर लगभग 11:00 बजे प्रारंभ हुआ कोर्ट की सुनवाई में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी बैठे जहां फाइल की पेशी आगे  पीछे देख अधिवक्ताओं ने हंगामा कर दिया जिसको लेकर मामला उग्र हो गया सुत्रो की माने तो अधिवक्ता दो गुट मे दिखाई दिए

वार संघ के अध्यक्ष मिले एसडीएम से नायब कोर्ट के कार्यशैली को कराया अवगत

वार संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी एसडीएम से मिलकर नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्य शैली को बताते हुए कई तथ्यों पर आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से फाइल को आगे पीछे की जाती है

मंगलवार, 25 मार्च 2025

सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

स्टॉल भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने किया अन्नप्राशन संस्कार 

मनोज रुंगटा

रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया।

प्रदर्शनी में आठ वर्ष के दौरान जनपद में हुए विकास कार्यों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें स्वयं सहायता समूह, आजीविका मिशन, पीएम आवास ग्रामीण, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जल जीवन मिशन, जिला कारागार, पर्यटन, वन, स्वास्थ्य, पीएम आवास योजना (शहरी), नगरीय विकास अधिकरण, श्रम, बैंक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आयुष, बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगा कर अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया 

स्टॉल भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने किया अन्नप्राशन संस्कार 

मुख्य अतिथि, अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने  परियोजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया तथा विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रदर्शनी में विगत आठ वर्ष के दौरान जनपद में हुए विकास कार्यों को तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया गया ।स्टॉल भ्रमण के दौरान मुख्य अतिथि ने अन्नप्राशन संस्कार भी किया। 

 इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सत्रों का भी आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी।

मुख्य अतिथि ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने  पर सरकार की उपलब्धियों पर ड़ाला प्रकाश 

मुख्य अतिथि श्री विजय बहादुर पाठक ने केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं। सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि तकनीकी और नवाचार के प्रयोग से नए अवसर सृजित हो रहे हैं, जिससे युवाओं और किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी 'वन ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है।

उत्तर प्रदेश का विकास छु रहा है नई ऊंचाइयों को सदर विधायक डॉ शलभ मणि

 सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार मे सेवा, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया

 रामपुर कारखाना विधायक श्री सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सेवा, सुशासन और सुरक्षा की गारंटी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री के "विकसित भारत" संकल्प को दोहराते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा, तभी देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त हो रहे हैं, जिससे प्रदेश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लोगो से लाभ उठाने की अपील की

 जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र और राज्य सरकारें जनकल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों का लाभ तभी अधिकतम रूप से मिल सकता है जब जनता तक सही जानकारी पहुंचे और वे योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक रहें।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से टेबलेट, लैपटॉप और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें।

 कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पांडेय ने समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं।

 कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज शुक्ला द्वारा किया गया। स्वागत गीत के साथ लोक कलाकार अंटू तिवारी और छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ आधारित फिल्म तथा उत्तर प्रदेश के विकास पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान आठ वर्ष के विकास पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर, विधान परिषद सदस्य श्री देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि श्री राजू मणि,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा, श्री गोविंद चौरसिया, श्री अंकुर राय, श्री रमेश वर्मा, श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, श्री रूपम पांडे, श्री राधेश्याम शुक्ला, श्री जितेंद्र सिंह, श्री प्रमोद शाही, श्री संजय राव, श्री दीपू शाही, श्री अजय कुमार दुबे, श्री राजेश निषाद, श्री रमेश श्रीवास्तव, अंबिकेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राजकीय आईटीआई में तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्षों के अवसर पर राजकीय आईटीआई, देवरिया में अभ्यर्थियों द्वारा तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वायरमैन ट्रेड के छात्रों ने ऑटोमेटिक सोलर सिस्टम, वॉयस सेंसर बल्ब और इलेक्ट्रिक साइकिल जैसे उपकरणों का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि नवाचार और तकनीकी कौशल से ही युवाओं के लिए नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसी प्रकार नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन के गांधी सभागार मे हुयी वैठक

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने वदला यूपी का परसेप्शन  अब यूपी  नए इंडिया का वना नया ग्रोथ इंजन: विजय बहादुर पाठक

मनोज रूंगटा

आठ सालों में देवरिया का हुआ अभूतपूर्व विकास

रूद्रपुर देवरिया उत्तंर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा जनपद के लिए नामित प्रभारी मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद  विजय बहादुर पाठक  की अध्यक्षता रही। सदर विधायक श्री शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास:विजय बहादुर पाठक


एमएलसी श्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति को अपनाया, जिससे प्रदेश की परसेप्शन बदली है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश पूरे देश के समक्ष एक मॉडल राज्य के रूप में उभरा है। वर्तमान में प्रदेश में छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं और 11 नए एक्सप्रेसवे पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 16 हवाई अड्डे कार्यरत हैं, जिनमें पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।

प्रदेश सरकार ने सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण के मंत्र पर आधारित 33 सेक्टरल पॉलिसीज लागू की हैं। सिंगल विंडो सिस्टम निवेश सारथी पोर्टल की शुरुआत से प्रदेश में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही संसाधनों में भी सुधार किया गया है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस में अचीवर स्टेट बनकर उभरा है। प्रदेश को देश का सबसे अच्छा निवेश गंतव्य माना जा रहा है, जहाँ बड़ी संख्या में विदेशी निवेशक निवेश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सांस्कृतिक पुनरुत्थान का दौर जारी है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, मथुरा, प्रयागराज, नैमिषारण्य सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों का व्यापक विकास किया गया है। हाल ही में संपन्न महाकुंभ में ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा, जिससे सामाजिक सशक्तिकरण के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली। उत्तर प्रदेश के विकास की चर्चा आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। इस सकारात्मक बदलाव के पीछे संस्कृति, कनेक्टिविटी और वाणिज्य का समन्वय है। बीते आठ वर्षों में डबल इंजन सरकार की नीतियों से छह करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता मिली है। 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है, जबकि 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश के लिए एक मॉडल बन चुकी है।

डबल इंजन की सरकार में नंबर वन यूपी बना पहचान

एमएलसी श्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का केंद्र बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास निर्माण में, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना और अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सजा दिलाने, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में उत्तर प्रदेश अग्रणी है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश में 8.51 करोड़ खाते खोले गए हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 4.29 करोड़ नामांकन के साथ उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। गन्ना एवं चीनी, खाद्यान्न, आम, दुग्ध, आलू और एथेनॉल उत्पादन में भी प्रदेश का देश में शीर्ष स्थान है।

डबल इंजन की सरकार में देवरिया का हुआ चातुर्दिक विकास

एमएलसी श्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बीते आठ वर्षों में देवरिया का भी चहुंमुखी विकास हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के संकल्प के साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए कई योजनाएँ लागू की हैं। केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों का भी जनपद को व्यापक लाभ मिला है। मोदी-योगी सरकार के प्रयासों से देवरिया स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढाँचा, महिला सशक्तिकरण, कानून व्यवस्था, कृषि, उद्योग और डिजिटल प्रगति में नए आयाम छू रहा है।

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ ऐतिहासिक सुधार 

जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। ₹214.06 करोड़ की लागत से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिससे जिले को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत 7,46,949 लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे उन्हें निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली। 108 और 102 एंबुलेंस सेवाओं को और अधिक मजबूत किया गया है, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू हो गई हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए, जिससे स्वास्थ्य आपात स्थितियों में देवरिया आत्मनिर्भर बन सका

सड़क परियोजनाओ में हुआ अभूतपूर्व कार्य

बुनियादी ढाँचे के क्षेत्र में भी देवरिया में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। ₹950 करोड़ की लागत से गोरखपुर-देवरिया फोरलेन परियोजना पूरी हो चुकी है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है। सोनौली-नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर ₹233.19 करोड़ खर्च किए गए हैं। ₹192.72 करोड़ की लागत से इसी मार्ग के 125 किमी से 144 किमी तक का कार्य पूरा हुआ है। ₹46.87 करोड़ की लागत से देवरिया-पकड़ी मार्ग का चौड़ीकरण तथा ₹40.47 करोड़ की लागत से रथुआ-भटनी-भिंगारी मार्ग का विस्तार हुआ है। ग्राम खरवनिया (भाटपाररानी) में छोटी गंडक नदी पर ₹12.45 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया है, जिससे ग्रामीण इलाकों का संपर्क बेहतर हुआ है

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने उठाये वड़े कदम

शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। ₹12.60 करोड़ की लागत से बरवामीर छापर में राजकीय आईटीआई का निर्माण पूरा हुआ है, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिलेगी। अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। 338 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोड़ा गया है। जनपद में 22,213 छात्रों को टैबलेट तथा 58,547 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए हैं, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिला है।

सरकार की योजनाओं में किसानों को मिला लाभ

कृषि और किसान कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4,73,419 किसानों को प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 750 से अधिक सौर ऊर्जा पंप वितरित किए गए हैं। गन्ना किसानों को ₹950 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।

औद्योगिक विकास क्षेत्र में रोजगार को मिला बढ़ावा

औद्योगिक विकास और रोजगार को भी सरकार ने प्राथमिकता दी है। "एक जनपद, एक उत्पाद" (ODOP) योजना के तहत देवरिया के काष्ठ शिल्प उद्योग को बढ़ावा दिया गया, जिससे 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1,200 से अधिक युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जनपद में 12,181 स्ट्रीट वेंडरों को पंजीकृत किया गया है।

महिला सशक्तिकरण में महिलाएं हुई आत्मनिर्भर

महिला सशक्तिकरण के तहत मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत 25,000 से अधिक महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 40,000 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से 15,000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब तक 4,052 विवाह संपन्न हुए हैं।

प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, और देवरिया भी इस परिवर्तन का साक्षी बन रहा है।


सोमवार, 24 मार्च 2025

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 25 ई- रिक्शा पर लगाया जुर्माना 12 को किया बंद

 बिना नंबर प्लेट व नाबालिक चला रहे थे ई रिक्शा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक के विक्रांत वीर के निर्देश पर शांति सुरक्षा / कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतू चलाया जाए चेकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के निर्देश में थाना प्रभारी रुद्रपुर रतन पांडे ने रुद्रपुर नगर के चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें लगभग 100 ई रिक्शा को चेकिंग किया जिसमे बिना ड्राइविंग लाइसेंस  गलत नंबर प्लेट बिना फिटनेस 25 ई रिक्शा का ई चालान किया वहीं लगभग एक दर्जन ई रिक्शा नाबालिक चला रहे ई रिक्शा को थाने लाकर बंद किया

रतन पांडे ने बताया कि चेकिग  आभियान चलाया गया है जहां नियम का पालन न करने वाले को विरुद्ध कार्रवाई की गई है

सी एस सी रूद्रपुर मे कैम्प लगाकर एड़स से वचाव हेतू दी गयी जानकारी

कैम्प मे 110 लोगो की हुयी जाँच  सभी निगेटीव पाये गये

मनोज रुंगटा


 
रुद्रपुर देवरिया सोमवार को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मिनी कैम्प शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डा० एस के राव ने किया गया ।

शिविर मे 110 मरीजो  की जाच की गयी  सभी  निगेटिव पाए गये डा अनिता पांडेय ने एच आई वी एड्स से वचाव पर जानकारी दी  और कहा कि एड्स से बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाना, प्रमाणित ब्लड बैंक से ब्लड लेना, नये सिरिंज का उपयोग करना, एड्स से संक्रमित गर्भवती महिला को सरकारी अस्पताल से इलाज कराने से हम एड्स से बच सकते हैं। उन्होने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर स्क राव में एड्स से बचाव हेतु जानकारी दी सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि एड्स की जाच सीएचसी पर निःशुल्क होता है साथ ही जाच के उपरांत रिपोर्ट अति गोपनीय रखा जाता है । 

कैम्प मे  डा० सुनीता कुशवाहा डा० अर्चना शाही,बीएचडब्लू विकास कुमार ,एलटी चंदन मधुकर ,अखिलेश यादव ,अनिता पांडेय , दिलीप , एनसीडी स्टाफ नर्स अंकिता , शिल्पी ,प्रवीण मिश्रा ,शिखा सिंह आदि लोग थे

सबके सहयोग से होगा मदनपुर नगर पंचायत का विकाश जयप्रकाश निषाद

 न.पं.मदनपुर में कैंप लगाकर निशुल्क हुआ आनलाईन आवेदन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मदनपुर नगर पंचायत द्वारा मदनपुर गोला स्थित जनता इंटर कॉलेज में एक शिविर लगाकर लाभार्थियों का आवेदन किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री विधायक जय प्रकाश निषाद ने किया 

जयप्रकाश निषाद ने अपने संबोधन में  कहा कि मदनपुर नगर पंचायत आज विकास की ओर अग्रसर है अध्यक्ष के प्रयास से हमारे द्वारा सड़क नाली बिजली पानी आदि वार्डों में कार्य कर  विकास कराया जा रहा है नगर के विकास में अध्यक्ष की अहम भूमिका होती है जो मदनपुर नगर पंचायत बखूबी निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नवसृजित मदनपुर नगर पंचायत एक आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित हो 

उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि बिचौलियों के चक्कर में न पड़कर आप कैंप या किसी भी सहज जन सेवा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर दें पात्रता के आधार पर सभी लाभार्थियों को सरकार द्घारा चलाई जा रही योजना से आवाश मिलेगा मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम कहां की विधायक जी के प्रयास से मदनपुर नगर पंचायत विकास की ओर अग्रसर है 

इस दौरान डुडा के सर्वेयर देवी कुशवाहा द्वारा 45 लाभार्थियों का ऑनलाइन आवेदन किया गया 

कैंप में भाजपा नेता सदानंद सिंह सभासद दानिश शेख, राशीद शेख, शोहरत शेख ,नितिन राव विजय मोदनवाल, पिंटू कुशवाहा, रूपेश राजभर, आलम शेख ,जितेंद्र गुप्ता, संगम धर द्विवेदी ,राजीव गुप्ता वेलाल शेख नन्हे सिद्दीकी आदि लोग थे

रविवार, 23 मार्च 2025

जल ही जीवन को निर्रथक कर रहा है पीजी कॉलेज

रुद्रपुर देवरिया सरकार जल जीवन मिशन पर लगातार काम कर रही है कि हर घर को स्वच्छ पेयजल मिले यहां एक पीजी कॉलेज छुट्टी के दिन लगातार तीन घंटा टंकी से  पानी गिरता रहा जहां मोटर बंद करने वाला कोई नहीं था जबकि इस कॉलेज में शिक्षक से अधिक सेवादार के रूप में लोग कार्यरत है

रविवार को रामजी सहाय पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कैंप लगाया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जयप्रकाश निषाद भी थे वहीं समाचार कवरेज करने गए पत्रकार ने देखा कि रामजी सहाय पीजी कॉलेज की टंकी से लगातार मोटर का पानी गिर रहा है जहां कोई भी कर्मचारी मोटर बंद करने के लिए रविवार की छुट्टी के नाते नहीं  दिखा इससे लगता था कि सरकार की जल जीवन मिशन योजना हर घर को स्वच्छ पानी देने दावा जल संरक्षण को लेकर निरर्थक में बदल रहा है अगर जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनो में रेगिस्तान की स्थिति हो सकती है

शनिवार, 22 मार्च 2025

एस डी एम को दिया पत्रक फर्जी नियुक्ति का लगाया आरोप

  रुद्रपुर देवरिया आंगनबाड़ी कार्यकत्री की फर्जी नियुक्त को लेकर दीपशिखा निषाद पत्नी पियूष निषाद अधिवक्ता रुद्रपुर ने रुद्रपुर वार संघ के अधिवक्ताओं के साथ एस डी एम को एक पत्रक दिया 

शनिवार को एसडीएम हरिशंकर लाल को दिए गए पत्रक में अधिवक्ताओं ने जोत बनकट दूधनाथ आगवाड़ी केंद्र पर नियुक्ति आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा यादव अमौनी निवासी का फर्जी सर्टिफिकेट आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के आधार पर प्राप्त करने आरोप लगाया है और उसे निरस्त कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की

 ज्ञापन देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशि भूषण सिंह, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, विकास त्रिपाठी, पियूष निषाद आदि  अधिवक्ता उपस्थित थे।

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

न. पं. रुद्रपुर के बोर्ड की हुयी बैठक 32 करोड़ के प्रस्ताव कार्य पर लगी मोहर

 नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर सुधा निगम

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत रुद्रपुर के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार मे शुक्रवार को अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के नेतृत्व में हुयी

बैठक में नगर के विकास के लिए 32 करोड़ से विकाश कार्यो के प्रस्ताव पर मोहर लगी वहीं टैक्सी स्टैंड व शौचालय की नीलामी पर चर्चा हुई जिसमें दो वार्डों के सदस्यों ने शौचालय नीलामी पर विरोध प्रकट किया

शौचालय की नीलामी पर दो सभासदो ने जतायी आपत्ती

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025 -26 के विकास  कार्य में धोबी घाट का सुंदरीकरण, बथुआ रिवर फ्रंट का विस्तार ,विवाह स्थल का निर्माण, एक अदत मोबाइल ट्रांसफार्मर, एक आदत इंडोर स्टेडियम सहित नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों पर सहमत बर्ना शौचालय की नीलामी को लेकर भरटोला वार्ड के सभासद राजन चौधरी ,गोला वार्ड के सभासद सुशील निगम ने आपत्ति जताई और कहा कि शौचालय गरीबों के लिए बना है जहां नीलामी प्रक्रिया कर शुल्क लेना अनुचित है

नगर अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर हूं आज बैठक में 32 करोड़ रुपए से विकास  कार्यों की परियोजनाओं पर मोहर लगी है

बैठक अध्यक्ष सुधा निगम व आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभी सभासद उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...