बुधवार, 10 जनवरी 2024

युवक को मनबढो ने धारदार हथियार से मारकर किया घायल*

 युवक को मनबढो  ने धारदार हथियार से मारकर किया घायल

मनोज रूंगटा

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल डॉक्टर ने किया जिला अस्पताल रेफर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लुअठई चौराहे पर बुधवार के दोपहर रंजिश को लेकर मनबढो ने एक युवक की पिटाई करते हुए धारीदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार लुअठही लक्ष्मीपुर  निवासी मुनिव पुत्र संतोष उम्र 18 वर्ष को बुधवार के दोपहर उक्त गांव के एक युवक से झगड़ा हो गया उसने फोन कर अपने दोस्तों को बुलाया जहां आये आधा दर्जन युवक ने उक्त  युवक को मारकर घायल कर दिया जहां उसके पेट पर युवक ने किसी नुकीली चीज से मार दिया जिससे गंभीर चोट लग गयी

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपने हमराही चंद्रकांत गौड इंद्रजीत कुमार के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

 चौकी प्रभारी आनिल तिवारी ने कहा कि पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

फल व सब्जी व्यवसायी लालु सोनकर के माता के निधन पर शोक

 फल व सब्जी व्यवसायी लालु सोनकर के माता के निधन पर शोक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सटे रामचक बरईया  निवासी सब्जी व फल के प्रमुख व्यवसायी  लालु सोनकर के माता जी तारा देवी उम्र लगभग 70 वर्ष का निधन उनके आवास पर बुधवार के देर शाम हो गया वह कई दिनों से बीमार थी उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास स्थान पर लोगों का ताता लगा रहा जहां लोग पहुंच कर शोक व्यक्त किया 

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदीमनोज रूंगटा आलोक गुप्ता ,परवेज आलम ,मनीष मद्धेशिया, प्रिंस जायसवाल, सरवन सोनकर आशुतोष गांधी ,अखिलेश यादव राहुल वर्मा, राजेश राव ,रतन सोनकर,आदि लोग थे

रामलाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा मैं दीपोत्सव कर खुशी मनावे छठठे लाल निगम

 रामलाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा मे दीपोत्सव कर खुशी मनावे .छठठे लाल निगम

भाजपाई घर घर दे रहे हैअयोध्या से आए अक्षत/ निमंत्रण

रुद्रपुर देवरिया आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भाजपाई नगर से लेकर गांव तक अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण को घर-घर वाटकर लोगों से दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील कर रहे हैं 

जहां आज क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम अपने सभासद व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के वार्डों में घूम कर लोगों में अयोध्या से आए अक्षत व निमंत्रण पत्र को वाटकर इस पर्व को यादगार बनाने के लिए दीपोत्सव कर खुशी मनाने की अपील कर रहे हैं 

छठठे लाल निगम ने कहा कि 500 वर्ष बाद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं जिसमें हम सभी सनातनियों में खुशी व्याप्त है जिसको लेकर आप सभी भी 22 जनवरी को अपने घर दीप जलाकर खुशी मनावे

 अक्षत कार्यक्रम में सुरेश मद्धेशिया सभासद रामप्रवेश भारती सुशील मद्धेशिया संतोष गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता  आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

बार बेंच के सांमजस्य से जनता को मिलेगा न्याय कमलेश पासवान

 बार बेंच के सांमजस्य से जनता को मिलेगा न्याय .कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

निर्वाचित पदाधिकारियो को सांसद ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

.रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन इकाई संघ रुद्रपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी थे  मुख्य अतिथि सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने निर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष सभा मणि मिश्र महामंत्री आनंद मणि रणवीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर मणि कनिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद सहित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि अधिवक्ता कानून के रक्षक है जो अपने दायरे में रहकर पीड़ित को न्याय दिलाते हैं मैं अधिवक्ताओं के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा अधिवक्ताओं के लाइब्रेरी की मांग पर सांसद ने शीघ्र लाइब्रेरी बनवाने का आश्वासन दिया 

निर्वाचित पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण के उपरांत अपने उद्बवोधन में जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निर्वाह करने का संकल्प लिया एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि बार व वेंच का ताल मेल बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है अधिवक्ता की जो समस्याएं आएंगी उसे मिल बैठकर निपटाया जाएगा 

उन्होंने बार एसोसिएशन के अधिकारियों के सहयोग बनाए रखने की अपील की

 वार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पूर्व अध्यक्ष जय नारायण पांडे ने निर्वाचित  पदाधिकारियो से अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वाह करने की अपील की

शपथ ग्रहण समारोह में नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल पूर्व अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे राजेश्वर कुमार मिश्र रमेश मणि शशी भूषण निगम कौशल पतिपाठक शशी भूषण मिश्रा गोपीनाथ यादव परमहंस यादव पंकज शुक्ला अनिल यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह बीके सिंह कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

अध्यक्षता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ओ पी मणि त्रिपाठी व संचालन परशुराम मिश्रा ने किया

रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पर नहीं टिक पा रहे हैं थानेदार

 रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पर नहीं टिक पा रहे हैं थानेदार

मनोज रूंगटा

बिगत दो साल में आधा दर्जन से अधिक थानेदार हुए निलंबित एक से छः माह तक अधिकतम रहा कार्यकाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली की कमान में थानेदार की कुर्सी महंगी पड़ रही है जिसमें राजू सिंह को छोड़ लगभग दो साल में आधा दर्जन से अधिक थानेदार निलंबित हो गए और कुछ के कार्यकाल एक से छः माह तक अधिकतम रहा जिसको लेकर रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी पुलिस महकमा में अभिशाप साबित हो रही है

इन दिनो रुद्रपुर कोतवाली की कुर्सी जनपद में चर्चा का विषय बन गया है जहां येन केन प्रकारेण  कोतवाल का कार्यकाल अधिक समय न होना या निलंबन का कारण बन रहा है रुद्रपुर कोतवाली में टी जे सिंह का कार्यकाल 4 माह अरुण मौर्य अधिकतम एक साल जितेंद्र टंडन दो माह जांच के दौरान निलंबन, बृजेश मिश्रा आठ माह निलंबन, जितेंद्र तिवारी एक माह ,जितेंद्र सिंह तीन माह विजय सिंह चार माह,राजू सिंह चार माह उपेंद्र मिश्रा दो माह निलंबन, उमेश बाजपेई छः माह निलंबन ,नवीन सिंह चार माह निलंबन महेंद्र कुमार चतुर्वेदी  तीन माह में निलंबित होना पड़ा

ऐसा लगता है कि रुद्रपुर की थानेदार की कुर्सी अभिशाप बन गई है लोगों का माना जाए तो जब तक थाना प्रभारी का कार्यालय पुराने में था तब सुकून था जब से अशोक के पेड़ के नीचे अल्बेस्टर सेट मे प्रभारी का कार्यालय बना तब से कोतवाली की कुर्सी अभिशाप बन रही है

फायर सर्विस एक आपात सेवा जिसकी जानकारी जरूरी महा निदेशक अविनाश चंद्र

महानिदेशक,अग्निशमन ने फायर सर्विस देवरिया का किया निरीक्षण अग्नि सुरक्षा जागरूकता का जन संवाद कर अग्नि आपात सुरक्षा के सम्बन्ध में दी जानकारी

मनोज रूंगटा

फायर सर्विस देवरिया का निरीक्षण करते हुए कर्मियों के साथ सम्मेलन किया गया।

रूद्रपुर देवरिया महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश अविनाश चंद्र जनपद देवरिया का दौरा किया जहा उनके आगमन  सशस्त्र गार्द की सलामी दिया गया 

 पुलिस  अधीक्षक संकल्प शर्मा ने महानिदेशक को पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

तदुपरान्त महानिदेशक ने पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में आयोजित अग्नि सुरक्षा जागरूकता जन संवाद किया जहा उपस्थित विभिन्न उद्यमियों, होटल संचालक, विभिन्न प्रतिष्ठानों के व्यवसायी, अस्पताल संचालक, नर्सिंग होम, व्यापार मण्डल, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, ऑयल डिपो के पदाधिकारी, स्कूल प्रबन्धकों को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया

तत्पश्चात महानिदेशक महोदय द्वारा फायर सर्विस स्टेशन देवरिया का निरीक्षण किया गया, जिसके क्रम में वॉच रूम (कन्ट्रोल रूम), फायर स्टेशन पर उपस्थित वाहन, भोजनालय, स्टोर, बैरक, कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। तदुपरान्त फायर सर्विस अधिकारी/कर्मियों के साथ सम्मेलन करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा गया जहां पर किसी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। महोदय द्वारा बताया गया कि फायर सर्विस एक आपात सेवा है जिसमें नियुक्त प्रत्येक कर्मी को आपात समय में उससे सम्बन्धित सभी कार्यों की भली भांति जानकारी रखना अतिआवश्यक है। 

 इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री जसवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड््डी, अग्निशमन अधिकारी श्री राजमंगल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मिश्रौलिया व नकईल में हुआ कार्यक्रम आयोजित

जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही, मोदी सरकार: ऊषा पासवान

मनोज रूंगटा

मोदी सरकार में मिला महिलाओं को संपूर्ण अधिकार.अर्चना

रुद्रपुर देवरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार ग्राम  मिश्रौलिया व नकईल मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया  जहा लाभार्थियों के प्रमाण पत्र वितरित किया गया

 ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान  ने कहा कि मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण करके आधी आबादी को स्वावलंबी बनाने के साथ राजनितिक रूप से मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है महिलाओ की सदन मे भागीदारी को बढ़ेगी जिससे महिलाये देश को मजबूत और सशक्त बनाने का कार्य करेंगी। हर योजना में महिला को मुखिया बनाया जा रहा है। 

महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्चना पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को मजबूत बनाने का कार्य किया आज महिलाओं को राजनीतिक और सामाजिक रूप से बराबरी का अधिकार मिला है

 भाजपा जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी की गारंटी रथ हर गांव में पहुंचकर जन - जन तक सुविधाएं पहुंचा रही है

  भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाएं शुरू कर उन्हें धरातल पर पहुंचने का कार्य किया।

 पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को पशुधन बीमा, मुफ्त टीकाकरण, पशु क्रेडिट कार्ड एवं अन्य सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी तथा डॉ जे.पी.सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया। 

भाजपा के महिला मोर्चा की जिला मंत्री निर्मला गौतम,मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, जितेन्द्र निषाद,पवन चौहान, विनोद प्रजापति, आनंद निषाद,उदय प्रकाश एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे

बजरंग बली समिति ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में किया कंबल वितरण

 कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय में कंबल वितरण एक पुनीत कार्य वीरेंद्र शर्मा

मनोज रूंगटा

बजरंग बली समिति ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में किया कंबल वितरण

रुद्रपुर देवरिया बजरंगबली समिति द्वारा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को गरीब असहयों में सैकड़ो कंबल वितरण किया गया जहां समिति की ओर से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने भी अपने हाथों से गरीबों में कंबल दिया उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में समिति द्वारा असहाय गरीबों को कंबल वितरण करना एक पुनीत कार्य है

मंदिर परिसर में कंबल वितरण मे  रमेश चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, जग लाल पटेल,राजन चौधरी कुबेर चौरसिया, दिपचन्द बर्मा,बबलू गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव, अमित सिंह, सन्तोष आदि लोग मौजूद थे

लर्निंग लब फेस टू के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन प्रधान हुए सम्मानित

 लर्निंग लैब से संवरेगा बच्चों का भविष्य-डीएम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लर्निंग लैब फेज 2 के अंतर्गत जनपद में चिन्हित 80 आंगनबाड़ी केंद्रों को शासन द्वारा निर्धारित 18 पैरामीटरों से संतृप्त कर लर्निंग लैब के रूप में विकसित किए जाने के लिए आज ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया।

  बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि यह बच्चों का भविष्य संवारने वाली कार्यशाला है। बच्चे अपने परिवेश से सीखते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों  को लर्निंग लैब में अपग्रेड करने से उन्हें सीखने के नए आयाम मिलेंगे। मनुष्य के 80 प्रतिशत दिमाग का विकास 5 से 6 वर्ष आयु के मध्य हो जाता है और हर बच्चे में कुछ न कुछ विशिष्ट गुण होते हैं। लर्निंग लैब के माध्यम से उन बच्चों की प्रतिभा को पहचानकर निखारा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र प्री स्कूल की भूमिका निभा रहे हैं।

लर्निंग लैव से ग्रामीण क्षेत्रो  ढांचागत का होगा विकास अगली पीढ़ी होगी मजबूत सी डी ओ प्रत्यूष पांडे

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि लर्निंग लैब से ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ढांचागत विकास होगा, जो हमारी अगली पीढ़ी को मजबूती देगी। उन्होंने कहा कि लर्निंग लैब शासन की प्राथमिकता का कार्य है और आगामी 45 दिन में समस्त चयनित 80 आंगनबाड़ी भवनों को लर्निंग लैब में बदलने का प्रयास किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने ग्राम प्रधानों को समस्त 18 पैरामीटर के विषय में विस्तारपूर्वक बताया और उन्हें हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत लखनऊ से आये यूनिसेफ के प्रतिनिधि शशि उत्प्रेती ने प्रशिक्षण दिया। 

  इस अवसर पर डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, अपर संख्या अधिकारी अवधेश सिंह, सीडीपीओ शशि सिंह, केके सिंह, सत्येंद्र सिंह, अजय नायक, गोपाल सिंह, विश्वदीपक,विमल पाल सिंह, रवि प्रकाश श्रीवास्तव समेत विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रधानगण एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।

फेज 1 के तहत संतृप्त 14 ग्राम पंचायत के प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

लर्निंग लैब फेज 1 के अंतर्गत  जनपद के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों का लर्निंग लैब में उन्नयन हो चुका है और इन्हें निर्धारित समस्त 18 मानकों से संतृप्त किया जा चुका है।  इन सभी 14 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों का जिलाधिकारी ने सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में स्नेहलता सिंह, सुभावती देवी, संतोष कुमार, सीमा सिंह, संगीता यादव, दुर्गावती देवी, मोहम्मद इश्तियाक खान, नीलू देवी, अफजाल अंसारी, पवन यादव, संजीव कुमार, स्वर्गीय सत्येंद्र यादव (पत्नी ने सम्मान ग्रहण किया), संजीव कुमार एवं सलेहरा देवी शामिल हैं।

बाला पेंटिंग से सुसज्जित होंगे भवन

आंगनबाड़ी भावनों में बिल्डिंग एज अ लर्निंग एड (बाला) की अवधारणा के तहत पेंटिंग कराई जाएगी। इसके तहत भवन की दीवारों, दरवाजों पर शिक्षाप्रद चित्र उकेरी जाएंगी, जिससे बच्चे उन्हें देखकर सीख सके। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों के दल को इसकी बारीकियों से अवगत होने के लिए फैजाबाद का भ्रमण कराने का भी निर्देश दिया है।

लर्निग लैव मे 18 मानकों से संतृप्त किया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्र

 शासन द्वारा लर्निंग लैब के लिए 18 मानक निर्धारित किए गए हैं। इनमें सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल, ओवरहेड टैंक के साथ नल-जल की व्यवस्था, शौचालयों व मूत्रालयों में जल आपूर्ति, क्रियाशील बालमैत्रिक शौचालय, सभी शौचालयों व मूत्रालयों का टाइलीकरण, मल्टीपल हैंडवाशिंग यूनिट, पूरे परिसर की फर्श काटाइलीकरण, दिव्यांग मैत्रिक शौचालय, हर कक्ष में ब्लैक बोर्ड व ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था, भवन में रंगाई पुताई एवं बाल चित्रकारी, रेलिंग युक्त रैंप, विद्युत संयोजन, विद्युत सुरक्षित वायरिंग के साथ लाइट- पंखे, फर्नीचर डेस्क व बेंच, गेट के साथ बाउंड्रीवाल, रसोईघर इत्यादि शामिल है।

सोमवार, 8 जनवरी 2024

स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

 खेल से शरीर व मन दोनों होता है स्वस्थ डॉ.एस के शाही

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया स्व. सत्यकेतू चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में मिशन स्कूल मे आयोजित नाइट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का शुभारम्भ दंत चिकित्सक डॉक्टर एस के शाही ने किया जहा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया

मैच के आयोजक शैलेश पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया

डॉक्टर एस के शाही ने कहा कि खेल से शरीर व मन दोनों स्वस्थ होता है खेल में हार व जीत नहीं होती है बल्कि हारने वाला खिलाड़ी ही हार के ही जीतता है

मैच प्रारम्भ मे  आदर्श चौराहा व पूर्वी तिवारी टोला टीम के बीच हुआ जहां पूर्वी तिवारी ने टास जीत कर फील्डिंग करने का फैसला लिया जहां आदर्श चौराहा ने निर्धारित 6 ओवर में 16 रन बनाया जहां पूर्वी तिवारी टोला में 17 रन बनाकर जीत हासिल की

 मैन ऑफ द मैच आकाश ओझा बने

दूसरी पाली का मैच  राम लक्षन व वस स्टेशन रुद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें बस स्टेशन की टीम ने अपनी जीत दर्ज कराई

मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने शिल्ड देकर सम्मानित किया

मैच में मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य / संरक्षक टी पाल राम  सिंह नन्हे पटेल रवि निगम नानू उमा रत्नाकर संदीप निगम शंभू गुप्ता तारकेश्वर कामेश्वर भोलू अनिल मनीष जायसवाल रवि भोलू  अमित धर्मेंद्र तारकेश्वर  आदि लोग थे

मैच की कमेंट्री सभासद सज्जाद अली वह मनीष जायसवाल ने किया

हृदय रोग से पीड़ित पुत्री के पिता ने इलाज हेतू जिलाधिकारी देवरिया से लगायी आर्थिक सहयोग की गुहार

 डी एम ने की संवेदनशील एवं मानवीय पहल

मनोज रूंगटा

डी एम ने की नयी पहल की शुरूआत समाजसेवी विजय राय ने रेनू वर्मा को इलाज हेतू दी दो लाख का आर्थिक सहयोग

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया ने गंभीर रूप से बीमार युवती के गुहार पर एक नई पहल की शुरुआत करते हुए देवरिया के समाजसेवी से इलाज हुए युक्त युवती  को ₹2 लाख का आर्थिक सहयोग दिलवाया जिस पर युवती  ने समाजसेवी सहित जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया 

 देवरिया जनपद के नगर पंचायत हेतिमपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा ने हृदय रोग से पीड़ित अपनी पुत्री रेनू वर्मा के हृदय रोग के इलाज हेतु सहयोग की अनुरोध करते हुये जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से वताया कि मेरी पुत्री के हृदय में चिकित्सको ने वाल्ब लगाये जाने के लिये संस्तुति किये है, जो गंभीर रुप से अस्वस्थ है और इलाज अर्थाभाव के कारण हो नही पा रहा है तो जिलाधिकारी ने वर्मा के इस समस्या पर अत्यन्त ही संवेदनात्मक रुप से सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और इन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मानवीय पहल की जहा जिलाधिकारी ने भुजौली कालोनी निवासी विजय राय समाज सेवी से रेनू वर्मा के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किये जाने की अपील की तो  जिला धिकारी के इस पहल पर विजय राय ने दो लाख रुपए का चेक रेनू वर्मा के इलाज हेतु  जिलाधिकारी एवं विजय राय ने संयुक्त रुप में कलक्ट्रेट अवस्थित जिलाधिकारी कक्ष में राजेश कुमार वर्मा को अपने हाथो प्रदान किया तथा बीमार श्री वर्मा की पुत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी किये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी बीमार के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किया जाना अत्यन्त ही पुनीत कार्य है।

बीमार युवती के पिता राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की संवेदनशीलता व पहल अत्यन्त ही सराहना किया और कहा  इस राशी से मेरी पुत्री के इलाज में काफी सहयोग मिलेगा तथा उसके हार्ट का आपरेशन भी शीघ्रता से करा सकूंगा।

 इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन्न द्विवेदी, बीमार चल रही रेनू वर्मा के भाई पवन वर्मा उपस्थित रहे।

रविवार, 7 जनवरी 2024

स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

 स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

मुख्य अतिथि मनोज रूंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका किया उत्साह वर्धन

रूद्रपुर देवरिया स्व. सत्यकेतू चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में मिशन स्कूल मे आयोजित नाइट टूर्नामेंट के दुसरे दिन का शुभारम्भ  पत्रकार मनोज रूंगटा ने किया जहा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया

मैच के आयोजक शैलेश पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया

मैच प्रारम्भ मे  गहिला व  गोला वार्ड टीम के बीच हुआ जहां गोलावार्ड  विजेता रहा 

दूसरी पाली का  मैच दुग्धेश्वर नाथ   वार्ड  व मलाह् टोली के बीच हुआ जिसमें दुर्गेश्वर नाथ की टीम ने विजय हासिल की 

 तीसरी पाली का मैच रुद्रपुर टाउन और रुद्रपुर बस स्टेशन के बीच हुआ जिसमें बस स्टेशन की टीम ने विजय हासिल की 

विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने प्राइज देकर सम्मानित किया

मैच में राम सिंह सिंह नन्हे पटेल मनीष जायसवाल रवि भोलू  अमित धर्मेंद्र तारकेश्वर थियो पाल आदि लोग थे

मैच की कमेंट्री सभासद सज्जाद अली ने किया

भाजपा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडल अध्यक्षों को पुनः दी जिम्मेदारी

पकड़ी मण्डल के अध्यक्ष बने ऋषि सिंह

मनोज रूगंटा

दिलीप जायसवाल ,वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला को पुनः मंडल अध्यक्ष के साथ पकड़ी के नए मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह बनने पर भाजपाइयो ने दी बधाई

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन  मंडल अध्यक्षों को पुन:मंडल की जिम्मेदारी के साथ पकड़ी मंडल का अध्यक्ष ऋषि सिंह को बनाया है

मालूम हो कि रुद्रपुर नगर के मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम लक्षन मंडल वैभव सिंह देहात मंडल के राम संतोष शुक्ला मंडल अध्यक्ष थे जहां आज पुनः पार्टी ने संगठन में कर्तव्य एवं निष्ठा से कर रहे कार्य को देखते हुए पुनः जिम्मेदारी दी गई वही पकड़ी मंडल का अध्यक्ष कमलेश सिंह की जगह ऋषि सिंह को बनाया गया

 मनोनीत मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला नवनियुक्त पकड़ी मंडल ऋषि सिंह पार्टी को धन्यवाद दिया 

दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम संगठन के लिए हैं संगठन में मजबूती से कार्य किया है जहां पार्टी में ने मुझे दोबारा जिम्मेदारी दी है जिसका निर्वाह में पूरी ईमानदारी से करता रहूंगा 

रुद्रपुर  विधानसभा के चारों मंडल  के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह विधायक जयप्रकाश निषाद जिला मंत्री महेश् मणि संगम धर द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह  पकड़ी  मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह वैभव सिंह आदि लोगों ने बधाई

मानव की सेवा सबसे बड़ी सेवा जयप्रकाश निषाद

तहसील सभागार में किया गया कंबल गरीब असहयों में वितरण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में क्षेत्र व नगर के असहाय गरीबों में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत कंबल वितरण स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा किया गया 

जय प्रकाश निषाद ने कहा कि मानव की सेवा सर्वोपरि सेवा है 

प्रदेश सरकार द्वारा इस कड़ी शीतलहरी व ठंडी को देखते हुए असहाय गरीब में कंबल वितरण किया गया है

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि लेखपाल द्वारा गरीबों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया जा रहा है सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक कंबल पहुंचे 

कंबल वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डियल राजू गुप्ता संगम धर द्विवेदी दिलीप जायसवाल महेशमाणि ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता सहित राजस्व कर्मी में उपस्थित थे

शनिवार, 6 जनवरी 2024

स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर के अभिषेक बने मैन ऑफ द मैच
रूद्रपुर देवरिया स्व. सत्यकेतू चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में मिशन स्कूल मे आयोजित नाइट टूर्नामेंट का शुभारम्भ शनिवार को .पटेल सेवा समिति रुद्रपुर के अध्यक्ष तारकेश्वर पटेल  ने किया जहा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया मैच के आयोजक शैलेश पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया 
मैच प्रारम्भ मे  गहिला की टीम  टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए  8 ओभर में 17 रन बनाकर आलआउट हो गयी, सूरज ने 6 रन, सर्वाधिक बनाया ,रुद्रपुर से निक्की ने 2 और सूरज ने 2 विकेट लिया रुद्रपुर की टीम ने 4 ओभर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल की रुद्रपुर से सर्वाधिक रन नदीम 7 और शिवम ने 7 रन बनाया जहा रुद्रपुर के अभिषेक  मैन आफ द मैच वनेमैच में राम सिंह सिंह नन्हे पटेल मनीष जायसवाल रवि भोलू  अमित धर्मेंद्र तारकेश्वर थियो पाल आदि लोग थे

*तहसील दिवस बना कोरम 18 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का हुआ निस्तारण* रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 18 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ ए डी एम प्रसासन गौरव श्रीवास्तव ने राजस्व के पड़े 11 प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मियों के सहयोग से एक का निस्तारण कराया जहां अन्य प्रार्थना पत्र पर राजस्व कर्मियों को आदेशित किया कि पुलिस के साथ सामंजस स्थापित कर प्रार्थना शेष प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे तहसील दिवस में राजस्व के 11 पुलिस के 1 विकास 3 खाद एवं रसद 1 अन्य 2 प्रार्थना पत्र पड़े तहसील दिवस पर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायक् तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

 समाधान दिवस में राजस्व के 11 पुलिस  1 विकास 3 खाद्य एवं रसद 1 अन्य 2 के पड़े थे प्रार्थना पत्र जिसमें 1 राजस्व का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 18  प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ

ए डी एम प्रसासन  गौरव श्रीवास्तव ने राजस्व के पड़े 11 प्रार्थना पत्र में राजस्व कर्मियों के सहयोग से एक का निस्तारण कराया जहां अन्य  प्रार्थना पत्र पर राजस्व कर्मियों को आदेशित किया कि पुलिस के साथ सामंजस स्थापित कर प्रार्थना  शेष प्रार्थना पत्र का निस्तारण करावे 

तहसील दिवस में राजस्व के 11 पुलिस के 1  विकास 3 खाद एवं रसद 1 अन्य 2 प्रार्थना पत्र पड़े तहसील दिवस पर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायक् तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

पुलिस मौन नाबालिक चला रहे हैं ई रिक्शा

 शासन के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां आदेश की अवेहलना  पर 3 साल की सजा व ₹25 हजार जुर्माना का है प्रावधान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में धड़ल्ले से ई रिक्शा नाबालिक चला रहे हैं जहां पुलिस मौन बनकर तमाशा देख रही है जबकि शासन का कड़ा निर्देश है कि नाबालिक चालको पर कड़ाई से पालन किया जाए

मालूम हो कि प्रदेश में अब 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर/किशोरियों पर 2 पहिया और चार पहिया वाहन चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। यदि कोई अभिभावक अपने नाबालिग बच्‍चों को वाहन चलाने के लिए देता है तो उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार के जुर्माने से दंडित किया जाएगा यह आदेश उत्‍तर प्रदेश परिवहन यातायात कार्यालय की तरफ से शिक्षा निदेशक माध्‍यमिक को भेजा गया है। ये आदेश उत्‍तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से दिए गए निर्देश के बाद जारी किया गया है।

लेकिन रुद्रपुर नगर में लगभग ग्रामीण और शहर क्षेत्र को मिलाकर लगभग सात सौ ई रिक्शा चलते हैं जिसमें सैकड़ो ई रिक्शा नाबालिक चला रहे हैं

शराव फैक्टरी से फैल रहे प्रदूषण को लेकर अधिवक्ता गोपीनाथ ने ए डी एम को दिया पत्रक


 उसरा शराव फैक्ट्री का कचरा वहां के निवासी व किसानों के लिए बना नासूर

मनोज रूंगटा

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह ने भी फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन का दिया है अल्टीमेटम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के उसरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फॉरएवर डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  से निकले कचरा से फैल रहे प्रदूषण को लेकर तहसील दिवस में अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने एडीएम वित्त को एक पत्र देकर तत्काल प्रभाव से प्रदूषण को रोकवाने की मांग की 

गोपी यादव ने दिए गए पत्रक में कहा कि उसरा में फारएवर  डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से शराब बनाया जाता है जिसमें बहुत सारे केमिकल युक्त कचरा निकलता है जिससे कम्पनी सुरक्षित न कर गीला केमिकल वेस्ट कचरा को नाली के माध्यम से कुर्ना नाले में प्रवाहित करता है तथा सूखा केमिकल वेस्ट राखी को उसरा सड़क के दोनों तरफ रास्ते में गिरा देता है जिससे पर्यावरण दूषित के साथ प्रदूषण भी फैलता है जहां आने वाले जाने वाले राहगीरों के आंखों में राख का गर्दा उड़कर तमाम बीमारियां उत्पन्न कर रही है साथ ही कुर्ना नाले मे छोड़े गये प्रदूषण पानी से हजारों एकड़ किसानों के फसल नुकसान हो रहे हैं 

उन्होंने एडीएम से तत्काल शराब फैक्ट्री पर प्रदूषण को रोकने की मांग की

बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर तीन घायल दो जिला अस्पताल रेफर

डॉक्टरो ने दो को जिला अस्पताल किया रेफर

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर मझना नाला के समीप एक बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी जिस पर सवार तीन लोग घायल हो गए जिसमें डॉक्टर ने दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया एक का इलाज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले आई 

पुलिस ने बोलेरो को लिया कब्जे में कहा तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार पलिया निवासी सोनिया सिंह पत्नी शैलेंद्र अपने रिश्तेदार बिट्टू सिंह पुत्र अजय, व गौतम  पुत्र जे पी के साथ शनिवार को अपने गांव से रुद्रपुर दवा कराने जा रही थी कि रुद्रपुर पिड़रा  मार्ग पर मझने नाला के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जहां परिजनो ने घायलो को  रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये जिसमें डॉक्टर ने गौतम व सोनिया सिंह को देवरिया रेफर कर दिया 

रुद्रपुर पुलिस ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लिया गया है परिजन के तहरीर  मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

हाईटेक बनने वाले बस स्टेशन परिसर का विधायक ने किया निरीक्षण

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा. धन स्वीकृत है टेंडर प्रक्रिया होते ही कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षक स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ किया और कहा कि रुद्रपुर बस स्टेशन हाइटेक 25 करोड़ की लागत से बनेगा जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा विधायक जयप्रकाश निषाद के साथ ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान जिला मंत्री माहेश माणि संगम धर द्विवेदी राजू गुप्ता सभासद रामप्रवेश भारती आदि लोग थे

ट्विटर आईडी से मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

साइबर व सर्विलांस सेल ने मुंबई के थाणा कल्याण से रुद्रपुर पुलिस ने अजीत को किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री को धमकी दिया था युवक

रूद्रपुर देवरिया फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली पर कोर्ट के दिए गए आदेश को लेकर युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर हैंण्डल की अपनी आईडी@lstn-Ajit से पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए धमकी पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धारा 505(2)506. 67 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन )अधिनियम 2008 के अंतर्गत दर्ज मुकदमा के क्रम में साइबर सेल देवरिया व  सर्विलास सेल ने उक्त व्यक्ति की पहचान एवं लोकेशन ट्रेस कर अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र संतोष यादव निवासी बल्यानी टेकड़ी तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण जनपद थाणे मुंबई महाराष्ट्र को रुद्रपुर पुलिस ने थाना कल्याण मुंबई के सहयोग से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया 

वताते चले कि फतेहपुर कांड के आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट के फैसले को डीएम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने पर एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी बुधवार की शाम ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट कर दी  मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी की पोस्ट वायरस होते ही पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एक्स पर वायरल  पोस्ट को लेकर जांच में जुटी थी

आयुष्मान मित्र के विरुद्ध पूर्व अध्यक्ष ने स्वास्थ्य अधीक्षक को दिया पत्रक

पूर्व अध्यक्ष ने आयुष्मान मित्र पर धन उगाही का लगाया आरोप

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक केंद्र में कार्यरत आयुष्मान मित्र के विरुद्ध गुरुवार को व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने  व्यापारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जहां मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम रुद्रपुर स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी एस के राव को एक पत्रक दिया 

पत्रक में ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि रुद्रपुर में कार्यरत आयुष्मान मित्र आनंद यादव आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं जहां पैसा न देने पर पात्र को अपात्र बना दे रहे हैं जिससे भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना को बंटाधार कर रहे हैं जिससे गरीब आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं 

आयुष्मान मित्र की सेवा समाप्त कर दूसरे कर्मचारियों के तैनाती की मांग की

 पत्रक देने वाले में पूर्व अध्यक्ष के साथ वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जायसवाल नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेम तिवारी उपेंद्र सिंह सभासद सज्जाद अली हीरालाल आदि लोग थे

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर सपाईयों की हुई बैठक

कार्यकर्ता रीड की हड्डी जिनके बल पर संगठन खड़ा है. राम भुवाल निषाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया बिधान सभा रूद्रपुर क्षेत्र के समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हाल पर वने  कैंप कार्यालय पर ज़ोनल प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारीयो की बैठक विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के  अध्यक्षता में हुई जिसमे आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति समीक्षा की गयी  

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीड की हड्डी है उनके वल पर संगठन खड़ा है जहां आज लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर जोनल व सेक्टर प्रभारियों की बैठक की गई है कि वह अपने-अपने बूथों पर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करें तथा चुनाव की तैयारी में लग जाए

 सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव मैं संगठन के मजबूती पर चर्चा की

 प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जुमले बाज सरकार को जवाब देने का हम अधिक से अधिक सीट जीतकर लोकसभा में पहुंचने का कार्य करेंगे

वैठक को हाफ़िज़ शहादत हुसैन  रामसेवक यादव , महेंद्र यादव

सिकंदर ने भी संबोधित किया वैठक मे राजू यादव, संजय यादव अमरनाथ यादव,रामदवन निषाद जी, शैलेश यादव जी, धनंजय यादव पुरुषोत्तम यादव सुनील सिंह राजाराम यादव सूखवीर यादव जय रतन चौरसिया लक्ष्मी कुशवाहा शैलेंद्र पाल दया निषाद राजू निषाद मनीष जायसवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालक वृजेश पासवान ने किया

कार्ड धारक पहुंचे विधायक के पास पूर्व कोटेदार पर कार्ड कटवाने का लगाया आरोप

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने डी एस ओ को जांच कर कार्ड बनवाने का दिया आदेश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम एकौना के दर्जनों कार्ड धारक ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास स्थान लक्ष्मीपुर पहुंचे जहां पूर्व कोटेदार पर तहसील प्रशासन के मिली भगत से जानबूझकर कार्ड कटवाने का आरोप लगाया जिस पर विधायक ने डी एस ओ से बात कर कटे कार्ड को पुनः बनाने के लिए कहा आज शुक्रवार को ग्राम प्रधान बेचन राम के नेतृत्व में दर्जनों कार्ड धारक विधायक जयप्रकाश निषाद के निवास  स्थान पहुंचे 

उन्होंने बताया कि पूर्व कोटेदार का दुकान अनिमियता के कारण  निरस्त हो गया था जहां कोटा दूसरे का चयन हुआ पूर्व कोटेदार तहसील प्रशासन के कर्मचारियों से मिलकर जानबूझकर हम लोगों को परेशान करता है और अधिकारी से मिलकर दर्जनों कार्ड अपात्र बताते हुए निरस्त करवा दिया

 उन्होंने कहा कि पूर्व कोटेदार तहसील के अधिकारी से मिलकर उन्हें बरगलाकर ऐसा घृणित काम करता है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...