सोमवार, 4 मार्च 2024

भाजपाइयों ने सांसद कमलेश पासवान का नगर में आगमन पर फूल मालाओं से किया स्वागत

 भाजपाइयों ने सांसद कमलेश पासवान का नगर में आगमन पर फूल मालाओं से किया स्वागत

मनोज रूंगटा

सांसद ने जनता से जन आशीर्वाद कार्यक्रम में जनता से 2024 में विजयी होने का मंगा आशीर्वाद

रुद्रपुर देवरिया बासगांव के सांसद कमलेश पासवान को बांसगांव लोकसभा से चौथी बार लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर लोकसभा बांसगांव के जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर नगर के बस स्टेशन व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भाजपाइयों ने गर्मजोशी से ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया

सांसद का ढोल नगाड़ो  से हुआ स्वागत

और अबकी बार 400 के पार का नारा भी लगाया जहां सांसद कमलेश पासवान ने उमड़ती भीड़ का प्यार जन सहयोग देखकर अभीभूत हो गए और सभी से आगामी 2024 के चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद मांगा स्वागत करने वालों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया संगम धर द्विवेदी बंधु उपेंद्र सिंह मनीष गुप्ता मोहन उपाध्याय अरविंद शुक्ला सुशील चंद निगम रमेश गुप्ता विनोद गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आल्हा मद्धेशिया भीम सोनकर सभासद मुकेश विश्वकर्मा जिला मंत्री महेश मणि कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह रुद्रनाथ मिश्रा रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता अभय त्रिपाठी तेज प्रताप गुप्ता नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कमलेश सिंह ऋषि सिंह वैभव सिंह आदि भाजपाई थे इसी क्रम में संसद का स्वागत पकड़ी बाजार व भलुवनी में भी किया गया

अनियंत्रित बाइक ने वृद्ध को मारी ठोकर हालत चिंताजनक

 अनियंत्रित बाइक  ने वृद्ध  को मारी ठोकर हालत चिंताजनक

मनोज रूंगटा

     

डॉक्टरो  ने किया जिला अस्पताल रेफर

पुलिस ने लिया बाइक को अपने कब्जे में ,वाइक सवार नशे मे धुत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम भृगसरी निवासी वीर बहादुर सिंह उम्र 70 वर्ष को राम लक्षन चौराहे के समीप एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी जिससे उनका षैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जहां परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार भृगसरी निवासी वीर बहादुर सिंह सोमवार की सायं अपने घर से पैदल सड़क पर आए थे जहां एक अनियंत्रित बाइक सवारने ठोकर मार दी जिससे उनका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बाइक सवार ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ लिया जो नशे में बुत था वीर बहादुर सिंह के पुत्र अरविंद सिंह अपने पिता को गौरी बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

मौके पर पहुची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर  घायल को अस्पताल भिजवाया

एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह 6.5 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

 एम एल सी डॉ. रतनपाल सिंह ने 6.5 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

मनोज रूंगटा

विकास कार्यो को गति देना जनप्रतिनिधियो की जिम्मेदारी डा. रतन पाल सिह

रुद्रपुर देवरिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को रामजी सहाय पीजी कॉलेज में 6:50 करोड़ की लागत के 62 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया  लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए कहा कि देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री व प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का जाल बिछाया जा रहा है जिसके 6:50 करोड़ के लागत के 62 परियोजनाओं योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहर से लेकर गांव तक विकास कराया जा रहे हैं इसमें हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है कि विकास कार्यों को गति दे

अबकी बार 400 के पार कीभरी हुंकार

 उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार 400 के पार की बात जनता के बीच कहीं 

लोकार्पण के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठे लाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जिला मंत्री माहेश मणि रमेश सिंह उदयभान सिंह रमेश सिंह रमाशंकर निषाद राहुल यादव जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह आदि भाजपाई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाव पोशो ने युवती को मारा चाकू

 दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाव पोशो ने युवती को मारा चाकू

मनोज रूंगटा

     दरवाजे पर पेशाब करने को लेकर हुआ था झगड़ा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पकड़ी वार्ड में दो दिन पूर्व हुए झगड़ा के रंजिश में नकाबपोश युवको सोमवार की सुबह टहलने निकली युवती को चाकू मार दिया  जहां परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहा डॉक्टरों ने हालात को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है

पुलिस ने किया था शांति भंग मे चालान 

मालूम हो कि दो दिन पूर्व पकड़ी वार्ड में स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा और राजन कनौजिया के परिवार से दरवाजे पर पेशाब करने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस ने शंभू नाथ वर्मा की पत्नी के तहरीर पर राजन कनौजिया के परिजनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था जहां आज सोमवार को सुबह स्वर्गीय शंभू नाथ वर्मा की पुत्री खुशी वर्मा उम्र 18 वर्ष टहलने निकली थी जहां राजन कनौजिया वह उनके भाई ने खुशी वर्मा के पीठ पर चाकू मार कर घायल कर दिया जहां परिजनो ने रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल देखकर कर दिया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे पहुचे घटना स्थल

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव व थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए और घटना की जानकारी प्राप्त की

 थाना प्रभारी रतन पांडे के अनुसार युवती  खतरे से बाहर है जिसका इलाज जिला पर चल रहा है 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर मिलने की जायेगी 

उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष के तरफ से तहरीर मिलने पर उक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 3 मार्च 2024

पूर्वाचल को मिली पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात

 पूर्वाचल को मिली पशु चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात

मनोज रूंगटा



पशु चिकित्सा महाविद्यालय पूर्वांचल के लिए मील का पत्थर निशाकांत तिवारी

रूद्रपुर देवरिया प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्वांचल में पशु चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास कर पूर्वांचल को एक नई सौगात दी है जिससे पूर्वांचल के किसानों के आय भी बढ़ेगी विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार निशाकान्त तिवारी ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय की शिलान्यास पर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पूर्वांचल को पशु चिकित्सा महाविद्यालय का जो सौगात दिया है उससे किसानों को लाभ होंगे ।

 पशु चिकित्सा महाविद्यालय के बनने से पूर्वी उत्तर प्रदेश के पशुपालकों, लघु एवं सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों को अपनी आजीविका को बेहतर करने और पशुपालन आधारित व्यापार को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों की जानकारी आसानी से मुहैया होगी। मालूम हो कि एक दुधारू पशु किसी किसान के लिए रोज की नकदी जैसा होता है। इस लिहाज से पूर्वांचल के लिए यह पहल मील का पत्थर बनेगी।

 वताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इसका शिलान्यास किया।

क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगे एमएलसी डॉ., रतनपाल सिंह

 क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का  लोकार्पण व शिलान्यास करेगे एमएलसी डॉ. रतनपाल सिंह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास रुद्रपुर नगर स्थित रामजी सहाय पीजी कॉलेज में विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह आज करेंगे 

यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु से पहुंचने की अपील की

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक

 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति के सह संयोजक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम रतनपुर निवासी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रबंधन समिति का सहसंयोजक नियुक्त किए जाने पर भाजपाइयों ने उन्हें बधाई दी

बधाई देने वालों में एम एल सी  डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद बरहज विधायक शाका मिश्रा चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद विधायक विमलेश पासवान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह पकड़ी मंडल ऋषि सिंह भाजपा नेता विनोद गुप्ता मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह मदन गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि भाजपाई थे

जयप्रकाश निषाद ने लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण गिनायी सरकार की उपलब्धियां

 जयप्रकाश निषाद ने लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण गिनायी सरकार की उपलब्धियां

मनोज रूंगटा


128 परियोजनाओं के लोकार्पण में पत्थर के सिलापट कम फ्लेक्स के बोर्ड दिखे ज्यादे

रुद्रपुर देवरिया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड रुद्रपुर में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने लगभग तेरह करोड़ के 128 परियोजना का लोकार्पण किया जिसमें पत्थर के सिलापट कम फ्लेक्सिबल के बोर्ड जाते दिखे विधायक ने लोकार्पण के दौरान सरकार की उपलब्धियां को गिनते हुए कहा कि देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री व प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का जाल बिछाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज लगभग 13 करोड़ 128 पर योजनाओं का लोकार्पण किया गया 

रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का कोई पुरवा टोला मजरा विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा सड़क बिजली पानी आदि जैसी सारी सुविधाएं होगी उपलब्ध  .जयप्रकाश निषाद

लोकार्पण के दौरान उपस्थित ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जिला मंत्री माहेश मणि पूर्व चेयरमैन सुवास चन्द मद्देशिया  रमेश सिंह उदयभान सिंह रमेश सिंह रमाशंकर निषाद राहुल यादव जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता संगम धर द्विवेदी कमलेश सिंह मोहन उपाध्याय आदि भाजपाई ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

शनिवार, 2 मार्च 2024

क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेगे विधायक जयप्रकाश निषाद

 क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का  लोकार्पण व शिलान्यास करेगे विधायक जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर ब्लाक परिसर मे होगा लोकार्पण व शिलान्यास

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास रुद्रपुर विकासखंड परिसर  में स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद आज करेंगे 

यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु से पहुंचने की अपील की

बासगांव सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने वधायी

 बासगांव सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों ने वधायी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद उम्मीदवारों के जारी सूची में बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपाइयों में खुशी की लहर दिखाई दी जहां उन्होंने सांसद को जीत की अग्रिम बधाई दी

बधाई देने वालों में एम एल सी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद बरहज विधायक शाका मिश्रा चौरी चौरा विधायक इंजीनियर सरवन निषाद विधायक विमलेश पासवान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह पकड़ी मंडल ऋषि सिंह भाजपा नेता विनोद गुप्ता मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह मदन गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि भाजपाई थे

खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मनोभावों का होता है विकास अखिलेश प्रताप सिंह

 खेल प्रतियोगिता से स्वस्थ मनोभावों का होता है विकास .अखिलेश प्रताप सिंह

मनोज रूंगटा

ओलम्पिक  तैयारी 2036 की कालेज मे तीरंदाजी तैयारी की दिखी झलक

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली स्थित श्रीनेत ग्लोबल स्कूल कन्हौली में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक /प्रवक्ताअखिलेश प्रताप सिंह व ने श्रीनेत ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने  प्रथम वार्षिक प्रतियोगिता का शुभारंभ तीरंदाजी में तीर मारकर किया 

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में स्वस्थ मनोभाव का विकास होता है।

हार जीत खेल का एक अंग. संजीव सिंह

कॉलेज के प्रबंधक संजीव सिंह ने कहा कि हार जीत खेल का एक अंग है।

बता दे कि कालेज मे तीरंदाजी प्रतियोगिता को देखकर 2036 ओलम्पिक की तैयारी की झलक यहां देखने को मिल रही है

 खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे ने  पुरस्कार वितरित करते हुये छात्रों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय परिवार की भूमिका की सराहना की

बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का किया प्रदर्शन 

 खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दौड़ ( जलेबी दौड़, रिंग बॉल रेस, फिंगर कैप रेस,योग एवं सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया 

 स्कूल के अध्यक्ष व द्रोणाचार्य अवार्डी व अर्जुन अवार्डी ओलंपियन संजीव सिंह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुये सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया 

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ मधु सिंहअनुष्ठा,संगिनी, आरोही, ज्योति, दीपा, अंशिका, अमित सिंह, अनिल कुमार सिंह, खड़गबहादुर सिंह, जयकृत सिंह, दयानंद पाल शाखा प्रबंधक, शिव शंकर सिंह, मानसिंह आदि उपस्थित थे

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने  गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देश पर राम लक्षन चौकी इंचार्ज ने नामजद आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर  गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने नाबालिक के दुष्कर्म में नामजद आरोपी को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर गठित टीम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

मालुम हो कि शिवम सिंह व आशीष निषाद  पर रूद्रपुर कोतवाली में नाबालिक के साथ दुष्कर्म मे धारा- 376 डी,ए, 506 भादवि एवं 5जी/6 पाक्सो एक्ट तथा 3(2)वी एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था

जहा आज राम लक्षन चौकी इंचार्ज क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देश में अपने टीम के साथ अभियोग में नामजद शिवम सिंह पुत्र वीरसेन सिंह निवासी लक्ष्मीपुर आशीष निषाद पुत्र भगवान निषाद निवासी लक्ष्मीपुर को मुखबीर की सूचना पर रामलक्षन चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार करने वालों में उ .नि लालजी यादव का अजय सिंह का शैलेन्द्र सिंह यादव का. बिहारी लाल यादव थे

रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

 रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण

मनोज रूंगटा

अन्नपूर्णा भवन के लोकार्पण में वोर्ड पर अंकित नाम वर्तमान वी डी ओ के जगह पूर्व वी डी ओ का

रुद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के ग्राम ईश्वरपुरा में मनरेगा द्वारा नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण  ग्राम प्रधान अनिरुद्ध चौधरी द्वारा विकासखंड रुद्रपुर के वी डी ओ की अध्यक्षता में किया गया

     अनिरुद्ध चौधरी ने कहा  कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रत्येक जनपद में 75 उचित दर दुकानों को चिन्हित कर उनमें व्यापक परिवर्तन लाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत मॉडल शॉप के रूप में विकसित जाना है  जिसके क्रम में जनपद के साथ रुद्रपुर में भी अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) का निर्माण कराया जा रहा है।  उचित दर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप आज लोकार्पण किया गया। 

नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की भी अनुमति प्रदान की गयी है

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

 ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा।

निर्मित भवन पर लिखा गया जिले के जिलाधिकारी का नाम सबसे नीचे

अन्नपूर्णा भवन के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के दिन वर्तमान खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता के जगह पूर्व खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी का नाम लिखा गया है जो चर्चा का विषय है

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा मे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा मे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा


परीक्षार्थी के जगह फर्जी परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के एस .एस बी एल इंटर कॉलेज में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी के जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार सब कॉलेज देवरिया में आरक्षित नागरिक पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा पुलिस के कड़ी निगरानी में हो रही थी जिसमें एकौना थाना क्षेत्र के नगवा निवासी थाना के परीक्षार्थी अजीत ज्ञाहनी पुत्र राम लक्षन साहनी के जगह मुंगेर बिहार थाना कासिम बाजार ब्रह्म स्थान के चंद्रभूषण सिंह पुत्र बिनय सिंह परीक्षा दे रहे थे जिसको पुलिस व विद्यालय के केंद्र व्यवस्था द्वारा  गिरफ्तार किया गया  

एस एस वी एल इण्टर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार चौहान के तहरीर पर देवरिया  पुलिस ने धारा 419 420 467 468 471 120 भां दं सं 4/10 परीक्षा आधिनियम 1982 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

रुद्रपुर कोतवाली में जप्त गाड़ियों की होगी नीलामी

 रुद्रपुर कोतवाली में जप्त गाड़ियों की होगी नीलामी

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में जप्त लगभग 50 गाड़ियों की नीलामी की जाएगी जिसकी कार्रवाई की जा रही है 

सूत्रों की माने तो रुद्रपुर कोतवाली में लगभग 40 से 50  दो पहिया वाहन चेकिंग या वारदात की घटना में जप्त हुई जहा गाड़ियों का भंडार लग गया था जहां उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी गाड़ियों की सूची तैयार कर रहे हैं जहां दिशा निर्देश के उपरांत गाड़ियों की नीलामी की जाएगी

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि कोतवाली में लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां बंद है जिसकी सूची तैयार की जा रही है जहां शीघ्र ही उसकी नीलामी की जाएगी

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि कोतवाली में लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां बंद है जिसकी सूची तैयार की जा रही है जहां शीघ्र ही उसकी नीलामी की जाएगी बोली में भाग लेने वाले कोतवाली में आकर संपर्क कर सकते हैं

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

मेंन ट्रांसफार्मर पर कार्य होने से शुक्रवार को नगर की 10 घंटे तक विद्युती आपूर्ति रहेगी बाधित

 मेन ट्रांसफार्मर पर कार्य होने से शुक्रवार को 10 घंटे तक नगर की विद्युती आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

ट्रांसफार्मर में आयल  लिकेज से जलने का डर था. अवर अभियंता टाउन राजा प्रसाद 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर जमुनी चौराहा स्थित बिजली घर पर लगे 5 एम वी ए का ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज होने की खराबी को ठीक करने हेतु शुक्रवार को लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

शुक्रवार को सुबह 10:00 से शायम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति नगर की रहेगी बाधित

यह जानकारी रुद्रपुर टाउन के अवर अभियंता राजा प्रसाद ने देते हुए बताया कि जमुनी चौराहा पर लगा मेंन पावर ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज हो रहा था जिससे जलने की आशंका थी जिसको लेकर मऊ से कारीगर आएंगे जिसका मरम्मत शुक्रवार को किया जाएगा इसलिए  शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

उन्होंने जनता से खेद जताते हुए आपूर्ति बाधित मे सहयोग करने की अपील की

पूर्व न.पं.अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने सपा छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का थामा हाथ

पूर्व न .पं अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने सपा छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का थामा हाथ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया साइकिल छोड़ स्थानीय विधायक जय प्रकाश के कैंप कार्यालय पर अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

 विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा में  वापसी होने से नगर में भाजपा और मजबूत होगी

 आज गुरुवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने विधायक जयप्रकाश निवास के आवास लक्ष्मीपुर पर उनके बने कैंप कार्यालय पर अपने सैकड़ो साथियों के साथ एक जुलूस के साथ पहुंचे जहां विधायक ने उनका स्वागत करते हुए भाजपा का सदस्यता ग्रहण कराया 

विधायक ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के भाजपा में वह वापसी होने से नगर में भाजपा और मजबूत होगी

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले में विजय प्रताप यादव धर्मराज रावत पन्नीलाल मद्धेशिया रमेश मद्धेशिया मनीष मद्धेशिया हरिकेश मद्धेशिया रामकुमार मद्धेशिया सोहन गुप्ता देवांश मणि त्रिपाठी छोटे सिंह अभिषेक मद्धेशिया नरसिंह सोनकर राकेश मद्धेशिया आफताब आलम मोहन मद्धेशिया जयहिंद  मद्धेशिया शिव प्रताप श्रीवास्तव हनुमान बर्मा संदीप मद्धेशिया नगेंद्र मद्धेशिया राजकुमार कनौजिया रामनाथ गोद विकास सुरेश मद्धेशिया राजू विश्वकर्मा नित्यानंद मद्धेशिया राजेंद्र करूष पिंटू मद्धेशिया उमेश मद्धेशिया जितेंद्र  साहनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थे

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

पीड़ित ने न्यायालय में लगाई गुहार पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

 पीड़ित ने न्यायालय में लगाई गुहार पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का  निर्देश

तय रकम में आधा रकम देकर जमीन बैनामा कराने का है मामला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मलपुरवा निवासी का एक व्यक्ति ने बिना पूरा पैसा दिए धोखे से जमीन बैनामा कराने में न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है 

जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के मालपुरवा निवासी सुरेश यादव ने अपने हिस्से की जमीन अपने गांव के निवासी फूलमती को वेची थी सुरेश के अनुसार फूलमती ने  तय रकम के में आधा रुपया मेरे खाते में जमा किया बकाया शेष रुपया यह कहकर की खाते में भेज दिया है और जमीन की रजिस्ट्री करा ली बैनामा के बाद जब बैंक जाकर खाता चेक किया तो पता चला कि मेरे साथ छल हुआ है  बिना भुगतान कराए जमीन बैनामा करा लिया 

पिड़ित सुरेश ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की उसके बाद पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक पत्र भेज कर शिकायत की जब न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की गुहार लगाई जहां न्यायालय ने पुलिस को उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है

देवेश को बच्चों के पढ़ाई में रुचि न दिखाने तथा संस्था कि छवी धुमिल करने पर ही विद्यालय परिवार ने की थी कार्रवाई सुरेश तिवारी

 मनोज रूंगटा

देवेश को बच्चों के पढ़ाई में रुचि न दिखाने तथा संस्था कि छवी धुमिल  करने पर ही विद्यालय परिवार ने की थी कार्रवाई सुरेश तिवारी

देवेश ने भी अपने अपमानित पर न्यायालय का लिया सहारा तो कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम रनिहवां स्थित लगना देवी तारा कांन्त महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने रुद्रपुर कोतवाली में एक पत्र देकर उनके विद्यालय में संस्कृत प्रवक्ता पद पर पूर्व में कार्यरत देवेश नारायण शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि हमारे वहां कार्यरत  देवेश नारायण शुक्ला के कार्यों में असंतोष पाए जाने पर तथा छात्रों के पढ़ाई में रुचि न लेने व संस्था को बदनाम करने के कारण उनको उनके प्रवक्ता पद से उनके सैलरी को खाता में भुगतान करते हुए उनके पद से हटा दिया गया था जिसके कारण वह हमें वह संस्था पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जो गलत है 

इधर देवेश नारायण शुक्ला ने स्थानीय थाने से न्याय  न मिलने  पर कोर्ट का सहारा लिया जहा न्यायलय ने 156 (3) के तहत  प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है

सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का किया निरीक्षण

 सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का किया निरीक्षण

मनोज रूंगटा

मानक के विरुद्ध निर्माणकार्य पर जतायी नाराजगी, सुधारने के दिये निर्देश

रूद्रपुर देवरिया विकास खंड भलुअनी के अंतर्गत गडेर में मनरेगा योजना से हो रहे  विकास कार्यों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय डीपीआरओ सर्वेश पांडे के साथ किया जहां निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर नाराजगी  व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया 

बुधवार को  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने  विकास खण्ड भलुअनी  ग्राम पंचायत गडेर  पहुचे जहा आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आंगनवाडी भवन में प्लास्टर में तराई की कमी, खिड़की में लगाये गये ग्रिल मानक के अनुरुप नही पाये गचे शौचालय का फाटक बाहर खुलने वाला तथा फाटक में चाइल्ड फेन्डली ओपनिंग मानक के अनुरुप न पाये गये जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। 

निर्माणाधीन लर्निंग लैब में फर्श का कार्य होता पाया गया तथा लर्निंग लैब को 18 पैरामीटर पर शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने हेतु  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी को निर्देशित किया। विद्यालय की चाहरदीवारी की ऊंचाई कम होने तथा जर्जर होने की स्थिति में चाहरदीवारी को धवस्तीकरण में लेकर मनरेगा योजनान्तर्गत नयी चाहरदीवारी निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।

 मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गडेर में निर्माणाधीन पंचायत भवन की धनराशि उपलब्ध होने के वावजुद कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मनरेगा पार्क निर्माण मनरेगा योजनार्न्तगत निर्माणाधीन पार्क निरीक्षण के दौरान कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर तकनीकी सहायक को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने तथा बच्चो के लिये झूला एवं स्लाइडर आदि कि व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। आरआरसी सेन्टर माडल ग्राम में चयनित ग्राम पंचायत गडेर में निर्माधिन आरआरसी सेन्टर का कार्य गुणवत्ता पूर्ण पाया गया तथा आरआरसी सेन्टर में ऊपर शेड न पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा कार्य को अगल तीन दिवस में पूर्ण कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया।उक्त के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव को मानक के अनुरुप कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०वी०), अवर अभियन्ता बद्री प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी रिचा पाण्डेय, एपी मनरेगा ओंकार सिह, तकनीकी सहायक  अदभुत शुक्ला, शत्रुमर्दन शाही कन्सल्टिंग इंजिनियर प्रभात सिंह, खण्ड प्रेरक, ग्राम पंचायत प्रधान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन आज

 सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन आज

मनोज रूंगटा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगे सांसद बांसगांव कमलेश पासवान 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सतासी  इंटर कॉलेज के प्रांगण में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ बांसगांव सांसद कमलेश पासवान करेंगे इसकी जानकारी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए बताया कि सांसद खेल महाकुंभ में रूद्रपुर मंडल के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, शक्ति केंद्र के प्रभारी,व सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी

उन्होंने पदाधिकारी सहित आम जनमानस से समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया सरस्वती पूजन समारोह

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया सरस्वती पूजन समारोह
मनोज रुंगटा

सरस्वती की कृपा से मनुष्य ज्ञानी विज्ञानी मेघावी महर्षि और ब्रह्म ऋषि हो जाता है राणा प्रताप

रुद्रपुर देवरिया बसंत पंचमी के पर्व पर रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों पर धूमधाम से सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जहां उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके महिमा का गुणगान करते हुए विद्या की देवी सरस्वती की कृपा छात्रों पर होने की कामना की

उदय एकाडमी के प्रबंधक दयानंद सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके महिमा का गुणगान कर विद्या की देवी सरस्वती की कृपा छात्रों पर होने की कामना की

बुधवार को रुद्रपुर नगर के प्रत्यूष बिहार मैं प्रबंधक राणा प्रताप सिंह उदय एकादमी मे प्रबंधक दयानंद सिंह सेंट जेवियर्स मे प्रबंधक रोशन जायसवाल बंगाल ब्लूमर्स मैं प्रबंधक तनमयदत्ता द्वारा पूजन अर्चन के साथ अन्य विद्यालयों पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जहां मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा की गई इस दरमियान ब्राह्मण विद्वानों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ हवन एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित बसंती गीत प्रस्तुत किया 
सरस्वती पूजन समारोह में अध्यापक एसएन सिंह प्रीति सिंह रवींद्र वर्मा सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली नंदलाल जायसवाल तारकेश्वर विश्वकर्मा विजय बहादुर गौतम गौतम शर्मा मोहित रुंगटा महक बरनवाल सहित छात्राएं उपस्थित थे

व्यापारियों ने पीएम के नाम एसडीएम को दिया पाँच सुत्रीय ज्ञापन

 व्यापारियों ने पीएम के नाम एसडीएम को दिया पाँच सुत्रीय ज्ञापन

मनोज रूंगटा


कहां-ऑनलाइन कारोबार व जीएसटी के  विसंगतियों से परेशान है दुकानदार

रूद्रपुर देवरिया आन लाईन कारोबार व जी एस टी विसंगतियों के विरोध मे वुधवार को व्यापार मंडल मदनपुर के अध्यक्ष इजहार खान के नेतृत्व व्यापारी नेताओं ने  प्रधानमंत्री के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम रत्नेश तिवारी को दिया ज्ञापन मे कहा की ज़ब से जी एस टी लागु हुआ है तव से  व्यापारी वकील से लेकर जीएसटी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं जी एस टी मे विसंगति को लेकर व्यापारी समाज परेशान है छोटे व्यापारी कारोबार से दुरी बना रहे कारोबार सिकुड़ रहा।व्यापारियों ने कहा की आना लाईन कारोबार से छोटे कारोबार प्रभावित है व्यापार सिकुड़ रहा आर्थिक रूप से कारोबारी तबाह हो चुके छोटे व्यापारी बैंक के कर्जदार हो चुके बैंको की ई एम आई जमा नहीं हो रही है जिसे देखते हुये आन लाईन कारोबार पर रोक जरूरी है

ज्ञापन देने वालो मे जिला मंत्री आत्माराम गुप्त, तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रुद्रपुर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, विनोद गुप्त, पिंटू गुप्ता, सतीश गुप्ता मो. मिकाईल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

देवरिया महोत्सव में भाग लिए छात्रों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित

देवरिया महोत्सव में भाग लिए छात्रों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

सम्मान पत्र पाकर छात्रो के खिले चेहरे

रुद्रपुर देवरिया देवरिया चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित देवरिया महोत्सव के कार्यक्रम मे भाग लिए छात्रों को सोमवार को जिला पंचायत परिसर स्थित राज्य कर विभाग में राज्य कर के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत  किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की 

राज्य कर के अधिकारियों ने की बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना 

सोमवार को राज्य कर विभाग में उपायुक्त राज्य कर पंकज लाल  व  जयंत कुमार  ने स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभावान छात्र स्वर्णिका पांडे देसही देवरिया कंपोजिट स्कूल वेलवा के अनीश कुमार अंसारी सुनील चौरसिया बैतालपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय रामपुर लाल के गोपाल भारती एच डी सनराइज स्कूल के कुमारी माही राय शाहिद को प्रशक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बेलवा के सहायक अध्यापक मोहन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापिका संध्या उपस्थित थी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...