रविवार, 7 अप्रैल 2024

एस.ओ.जी व गौरीबाजार पुलिस ने किया लूट की घटना का अनावरण

गाड़ी का ड्राइवर की निकला लूट का मास्टरमाइंड लूट के रूपयों के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

 रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना के अंतर्गत खरोह के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा कलेक्शन कर जा रहे नमकीन के फैक्ट्री की गाड़ी की लूट में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा गठित टीमों ने मुखबिर की सूचना पर नगद रुपए सहित चार अभियुक्त को 

मालूम हो कि गोरखपुर के नमकीन फैक्ट्री में कार्यरत गुलाब चन्द्र पुत्र स्व टीकम दास देवरिया के दुकानदारों से नमकीन देकर उसके कलेक्शन का दो लाख रूपया लेकर वापस गोरखपुर जा रहे थे कि गौरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत के मझला नाला पुल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमला वोलकर दो लाख रूपये लूट लिये 

जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध  मु अ सं 149/2024 धारा 394,427 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना कर रही थी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया था पांच टीम गठित  

लूट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पांच टीम में गठित की थी जहां मुखबीर की सूचना पर  एसओजी देवरिया व गौरीबाजार थानाध्यक्ष मय पुलिस  खरोह चैराहे के पास से दो मोटरसाइकिल सवार चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जो अपना नाम विवेक सागर पुत्र रामकुमार भारती अम्बेडकर नगर मिर्जापुर थाना गोरखनाथ दीपक उर्फ दीपू पुत्र सुभाष साकिन उनौला दोयम निकट रेलवे स्टेशन उनौला थाना पिपराईच  गोरखपुर शहनवाज पुत्र मन्नू चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ .दुर्गेश कुमार पुत्र रामेश्वर साकिन बेलवा खोडवा टोला थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताया  

अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं चाकू हुआ बरामद 

तलासी के दौरान अभियुक्तों के पास  लूटी गयी बैग सहित कुुल 2 लाख रूपये, एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा करतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु कुल 25,000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा 

अभियुक्तों के पास बरामद मोटरसाइकिल में एचएफ डीलक्स UP52Z9849  चोरी का मुकदमा थाना महुआडीह थाने पर दर्ज था

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर ही निकला

घटना का मास्टरमाइंड गाड़ी का ड्राइवर अभियुक्त शहनवाज पुत्र मन्नु ही निकला उसने पुलिस को बताया कि  मैं अमर नमकीन फैक्ट्री गोरखपुर में वाहन का ड्राइवर हूॅं, घटना के दिन मैं ही वाहन चला रहा था, मेरे द्वारा अपने साथियों के साथ षणयन्त्र बनाकर घटना को अन्जाम दिया गया था।

अभियुक्त के ऊपर पिपराइच व शाहपुर थाने में भी है मुकदमा  पंजीकृत 

 गिरफ्तार करने वालो मे उ. नि. गौरी बाजार दिनेश कुमार मिश्र उ.नि. एसओजी प्रभारी सादिक परवेज.उ नि राघवेन्द्र सिंह .उ0नि0 दीपक पटेल हे0का0 प्रशान्त शर्मा विमलेश सिंह एसओजी हे0का0 वर्मा प्रजापति का0 रमाकान्त पाल एसओजी का0 विदेश्वर एसओजी .का० रमेश यादव.का0 अभिनव यादव .का0 जितेन्द्र यादव .का0 प्रदीप कुमार का0 अभिषेक यादव थाना गौरीबाजार थे

लगना देवी तारा कांत महाविद्यालय के नयी ब्रांच सिनियर सेकेंड्री स्कूल का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को मिले शहरी क्षेत्र की तरह सुविधा.पं सुरेश तिवारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी के रनिहवा आवास स्थित लगना देवी ताराकांत महा विद्यालय की नई ब्रांच महीगंज में लगना देवी तारा कांन्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व विद्यालय की प्रबंधक पंडित सुरेश तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया

ग्रामीण क्षेत्र का यह विद्यालय  मिल का पत्थर होगा साबित जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह

जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा दवाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्या आज बच्चे सरकारी स्कूल से लेकर प्राइवेट स्कूल तक अच्छे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ऐसे में यह विद्यालय मिल का पत्थर साबित होगा

पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने आए सभी आगंतुकों का किया आभार व्यक्त

पंडित सुरेश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की मांग को देखते हुए लगना देवी ताराकांत का नई ब्रांच खोला गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शहरी स्कूलों की तरह गांव में भी शिक्षा प्राप्त कर सके

अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में लगी आग दस एकड़ फसल किसानों के जलकर खाक

 मनोज रूंगटा

मौके से थाना प्रभारी कानुनगो लेखपाल व फायर ब्रिगेड ने ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर पाया काबू


किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोन देवी सहित आधा दर्जन  किसानो की आग से लगभग 10 एकड़ फसल जलकर हुयी खाक


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर अज्ञात कारणो से खड़ी फसल में आग लग गई जहां सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया आग से लगभग 10 एकड़ फसल किसानों के जलकर राख हो गए

जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोना देवी सहित आधा दर्जन  किसान के खड़ी फसलों में आग लग गई जिससे लगभग 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गयी 

आग की खबर मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स कानूनगो दुर्गेश श्रीवास्तव लेखपाल चंद्रप्रभा सिंह गणेश शंकर फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी महंत राय मय गाड़ी सहित पहुंच गए जहां किसानों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक नागरिक के पास:डीएम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 मतदान केंद्रों में स्थित लगभग 29 बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदान केंद्रों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैंप ऐसे होने चाहिए जिससे व्हीलचेयर सुगमतापूर्वक आ जा सके।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम केंद्रीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उक्त मतदान केंद्र पर छह बूथ बूथ संख्या 217, 218, 219, 220, 221 एवं 222 बनाये गए हैं, जहां 5633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

डीएम ने मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, छायादार स्थल, फर्नीचर, रैंप की जानकारी ली

पाती सौंपकर सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया

जिलाधिकारी देवरिया में शनिवार को रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सतासी इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय माफी छपौली, प्राथमिक विद्यालय जंगल पिपरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, इंटर कॉलेज कन्हौली खास, प्राथमिक विद्यालय सतुआभार सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केंद्र पर शौचालय, स्वच्छ पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, छायादार स्थल, फर्नीचर, रैंप इत्यादि की जानकारी ली।

डी एम ने गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में सभासदो से ली जानकारी 

 डी एम ने वार्ड मेम्बरों से गत चुनाव में हुए मतदान के विषय में जानकारी प्राप्त की और उन्हें पाती सौंपकर सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया

जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार चुनने का हक नागरिक के हाथ में है। नागरिकों के हाथ में सत्ता की कुंजी है। नागरिक ही भारत के भाग्य विधाता है। आगामी 1 जून को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यदि किसी का कोई सगा संबंधी बाहर रहता है तो उसे पत्र भेज कर मतदान के लिए जरूर बुलावे। सभी लोगों की भागीदारी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारतीय लोकतंत्र अधिक समावेशी एवं सहभागितापूर्ण बन सकेगा।

इस अवसर पर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर, नायब तहसीलदार शिवेंद्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

भाजपाइयों ने मनाया भारतीय जनता पार्टी के 45 वाँ स्थापना दिवस

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मिशन 400 पार का  पुरा करने का लिया संकल्प

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी के 45 वा स्थापना दिवस   मंडल रुद्रपुर के सुभाष चंद्र बोस सेक्टर के बुथ संख्या 218 आजाद नगर, 219 ललाटोली वार्ड 223 दुर्गेश्वर नाथ वार्ड 224 भरटोला वार्ड 225 भरटोला वार्ड के बुथो पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया  गया

स्थापना दिवस

 कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता शक्ति केंद्र संयोजक राजन चौधरी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह  नगर मंडल के मंत्री रुद्रनाथ मिश्रा ने कार्यकार्ताओं द्वारा माइक्रो डोनेशन का भी काम किया गया एवं पार्टी के नीति एवं रितियो को कार्यकर्ताओं के बीच में रखते वर्तमान समय में हो रहे लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं  को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन 400 पार का संकल्प पूर्ण करने का निर्णय लिया गया

कार्यक्रम मे पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जीत बंधन विश्वकर्मा आजाद नगर वार्ड के बुथअध्यक्ष हरेंद्र बरनवाल  लाला टोली वार्ड के बुथअध्यक्ष रतन गुप्ता  भरटोला वार्ड के बुथ अध्यक्ष सत्यजीत मणि त्रिपाठी  भरटोला वार्ड के बुथअध्यक्ष रामू वर्मा  सहित सुभाष राजभर मनोज राजभर राहुल राजभर हनुमंत राजभर हिरदेश राजभर लव कुश राजभर जीत बंधन विश्वकर्मा  सुभाष राजभर मनोज राजभर राहुल राजभर हनुमंत राजभर हिरदेश लव कुश राजभर  राजन पटेल जीवित सोनकर महेश सोनकर अनिल सोनकर ओंकार बरनवाल जगदीश सोनकर संतोष कश्यप सोनकर चुन्नू सोनकर जयप्रकाश सोनकर  लाल बच्चन नागेंद्र सोनकर वीरेंद्र बरनवाल ईश्वर सोनकर अनिल सोनकर अनुज सोनकर रमेश सोनकर अलगू सोनकर अभिषेक सोनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

मद्धेशिया वैश्य सभा का होली मिलन समारोह आज

 शिवम मैरिज हॉल इमामबाड़ा पर शनिवार को होगा  होली मिलन समारोह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया मद्धेशिया वैश्य सभा रुद्रपुर का होली मिलन समारोह शिवम मैरिज हॉल इमामबाड़ा चौराहा रुद्रपुर में शनिवार को होगा 

यह जानकारी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत /प्रदेश संयोजक, राजनीतिक प्रकोष्ठ सुभाष चंद्र मद्धेशिया ने देते हुये सभी  स्वजातिय बंधुओ से आग्रह किया शानिवार की शाम 6:00 बजे नियत स्थान पर उपस्थित होकर होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनावे

संचारी रोग नियंत्रण हेतु सुकरबाड़ो में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव

 संचारी रोग नियंत्रण हेतु सुकरबाड़ो में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव

मनोज रूंगटा

सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग पर किया जा सकता है नियंत्रित निशाकान्त तिवारी

रूद्रपुर देवरिया विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत विकास खंड बैतालपुर के ग्राम छितही बाजार के सुकरबाड़ो के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के जितेन्द्र कुमार द्वारा कराया गया  तत्पश्चात निशाकान्त तिवारी ने सुकरपालकों को पम्पलेट एवं कृमिनाशक दवा वितरण कर लोगो को जागरूक किया

और कहा कि सुकरबाड़ो के आसपास झाड़ियों को काटकर सफाई रखें,आसपास जलजमाव न होने दें,बाड़े में मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें। संभव हो तो सुकरपालन छोड़कर अन्य पशुओं के पालने  में रुचि लें। गाय एवं भैंस पालने वाले पशुपालकों को भी सलाह दिया गया कि गोबर एवं पेशाब को सुरक्षित बंद गड्ढे में रखने की व्यवस्था करें, पशुबाड़ो के आसपास जलजमाव न होने दें एवं मच्छररोधी जाली का प्रयोग अवश्य करें। सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।

डीएम .एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

 डीएम .एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार की सायं भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए एक जून को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने का संदेश दिया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। 

मानव श्रृंखला  मे 1 जून को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने का दिया संदेश 

इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय पिपरडाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनखरिका, उच्च प्राथमिक परसिया अजमेर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेनुआ चौबे, प्राथमिक विद्यालय पड़री क्षत्रपति, उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरी भट्ट, शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज टेकुआ, प्राथमिक विद्यालय कुइयां, प्राथमिक विद्यालय ठाकुर देवरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या फुलवरिया सहित लगभग एक दर्जन मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

इस दौरान एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार सहित  अधिकारी मौजूद थे।


एस डी एम ने स्वीप के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में एसडीएम रत्नेश तिवारी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

शुक्रवार को एसडीएम रत्नेश तिवारी ने रुद्रपुर विधानसभा के फतेहपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने  दिव्यांग मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें उनके मतदान के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुए 1 जून को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। 

स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर किया संर्पक

इस दौरान रुद्रपुर ब्लाक के स्वीप नोडल मॉडल घनश्याम त्रिपाठी ने कोरवा ग्राम सभा में वरिष्ठ मतदाताओं से डोर टू डोर रमेश तिवारी, शिवसेवक पांडेय, नागेश्वर तिवारी, उदय नारायण, राजाराम, राम सिंहासन कामरेड, रंगनाथ, उमाशंकर, रामछबिला, रूपनाथ यादव, शिव हरे, गोपाल आदि वरिष्ठ मतदाताओं से उनके घर पर जाकर मुलाकात कर उन्हें 1 जून को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान हेतु प्रेरित किया

कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई अलविदा के जुम्मे की नमाज

अलविदा की नमाज के बाद ईद की तैयारियां तेज

मनोज रूंगटा

   रुद्रपुर देवरिया माह-ए-  रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकन्ना रहा जिसको लेकर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव क्षेत्र के मस्जिदों पर भ्रमण करते रहे रुद्रपुर नगर के बड़ी मस्जिद रजिया सुल्तान छोटी मस्जिद पर थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस फोर्स जमी रही 

मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मदनपुर के मस्जिद पर एकौना थानाध्यक्ष सुनील कुमार ईश्वरपुरा नारायनपुर आदि मस्जिदों पर जमे रहे 

माह-ए- रमजान के अंतिम जुम्मे शुक्रवार को अलविदा की नमाज माह-ए- रमजान काफी महत्वपूर्ण है जहां मस्जिदों पर अकीतमंदो मं ने नमाज अदा की

अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ने से अल्लाह ताला होते है खुश 

 ऐसा माना जाता है कि अलविदा जुम्मा की नमाज मस्जिद में पढ़ने से अल्लाह ताला खुश होता है इसी क्रम मे रुद्रपुर के निवही गाजीपुर भईसही कुरैती पर पुलिस फोर्स तैनात रही

नये मतदाता वनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता 6 मई तक कर सकते हैं आवेदन जिलाधिकारी

मनोज रूंगटा

नया मतदाता वनने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत प्रतिशत मतदान करने हेतु नए वोटरों के नाम बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक वोटर हेल्पलाइन एप अथवा बीएलओ के पास मौजूद वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच लें। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं शामिल है, तो अभी भी मतदाता बनने का समय है

1अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 6 मई तक मतदाता बनने के लिए कर सकते हैआवेदन

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा 6 मई तक मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन से गूगल प्लेयस्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर मौजूद फॉर्म-6 को भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। voters.eci.gov.in पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त बीएलओ तथा सभी तहसील मुख्यालयों में स्थापित वीआरसी सेंटर में भी फॉर्म-6 भरकर जमा किया जा सकता है। आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

मतदाताओं को डिजिटली सशक्त बनाता है वोटर हेल्पलाइन एप

जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सुगम, समावेशी एवं सहभागिता पूर्ण बनाने में वोटर हेल्पलाइन है (वीएचए) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। वोटर लिस्ट में बतौर मतदाता अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इतना ही नहीं मतदान केंद्र का पता एवं मतदाता पर्ची डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त चुनाव से जुड़ी विभिन्न जानकारियां जैसे उम्मीदवार के विषय में एवं परिणाम इत्यादि की जानकारी भी वीएचए एप पर उपलब्ध रहती है।

लिंक के माध्यम से जनसभा, रैली, जुलूस, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहन, अस्थायी कार्यालय हेलिपैड आदि की अनुमति के लिए घर बैठे अनुमति सुविधा एप से मिलेगी सुविधा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान राजनीतिक दलों अथवा प्रत्याशियों को जनसभा, रैली, जुलूस, रोड शो, लाउडस्पीकर, प्रचार वाहन, अस्थायी कार्यालय हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगा। इसके लिए चुनाव आयोग ने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधा एप तैयार किया है। सुविधा एप पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुविधा एप के माध्यम से कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी रैली, बैठक, रोड शो, वाहनों व हैलीकॉप्टर की अनुमति ऑनलाइन ले सकता है। इसके अलावा प्रत्याशी सेवाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। प्रत्याशी चुनावी बैठक, लाउड स्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली व अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में सुविधा पोर्टल पर या निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिंक के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

फेरी लगाकर सामान बेचने वाले युवक की हुई मौत

 मृतक की पहचान नूरपुर थाना जिला बिजनौर सत्येंद्र उर्फ सोनू रूप में हुई

मनोज रूंगटा

फाइल फोटो

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छपौली में बुधवार के शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान पुलिस में थाना नूरपुर जिला बिजनौर सत्येंद्र उर्फ सोनू उम्र 28 वर्ष के रूप में पहचान हुई जहां पुलिस ने उनके परिजनो को सूचना दे दी है जानकारी के अनुसार रूद्रपुर कोतवाली के छपौली में बुधवार के भाम एक व्यक्ति की शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई 

जहा थाना प्रभारी रतन  पांडे अपने हमराहियो  के साथ पहुंचे और उसके पॉकेट में निकले आधार कार्ड के आधार पर अपने ग्रुप सी प्लान एप के माध्यम से पता लगाया जहां नूरपुर थाना जिला बिजनौर सतेन्द्र उर्फ सोनू उम्र 28 वर्ष पुत्र सर्वण सिंह के रूप में पहचान हुई 

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त  व्यक्ति फेरी कर सामान बेचता था मृत्यु की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है

पूर्व विधायक ने श्रमायुक्त को भेजा पत्र मे.फॉरएवर डिस्टलरी में हो रही अनिमिताओ के जांच की मांग की

 मानक के विपरीत लेबरों से कराई जा रही है कार्य.खोखा सिंह

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के श्रमयुक्त को एक पत्र भेज कर रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित में. फॉर एवर डिस्टलरी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ उनका शोषण एवं अनियमीयताओं के विरुद्ध एक मांग पत्र दिया

पूर्व  विधायक ने पत्र में कहा कि उसरा में मिनी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया गया है जहां पर मे.फॉरएवर डिस्टलरी के नाम से एक शराब कारखाना है जहां लगभग 400 से 500 लेबर कार्य करते हैं उन लेबरों में 80% महिलाओं की तथा 20% पुरुष की संख्या है जहां लेबर एक्ट के तहत समय से अधिक समय से कार्य कराया जाता है तथा किसी दुर्घटना होने पर उन परिजनों को कोई पारिवारिक लाभ नहीं दिया जाता है 

तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

उन्होंने कहा कि कंपनी के अनिमिताओ को लेकर मैंने तहसील में धरना प्रदर्शन भी किया था जहां जिलाधिकारी के नाम एसडीएम को एक पत्र दिया था उसके बाद मंडला युक्त को भी एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी अगर इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे

जिला बदर अभियुक्त को एकौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 जिला बदर अभियुक्त को एकौना पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया  एकौना थाना  क्षेत्र अर्न्तगत धर्मेन्द्र गिरी पुत्र जगदीश गिरी निवासी कोड़री को मुखबिर की सूचना पर एकौना पुलिस ने रुद्रपुर रोड पर पचलड़ी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

एकौना थाना में नामजत अभियुक्त के ऊपर आधा दर्जन  केश मे था मुकदमा दर्ज

मालूम हो कि उक्त केअभियुक्त  के उपर एकौना थाने मे मुअसं 11/09 धारा 307,323,325, 504 ,506 ..मुअसं 21/09 धारा 110 सीआरपीसी मु.अ.सं. 15/10 धारा 323, 504,506 भादवि तथा 3(1)10 एससी/ एसटी ऐक्ट ,मु.अ.सं. 42/10 धारा  ¾  गुण्डा नियंत्रण अधिनियम मुअ.सं.6955/14 धारा 147,323,324,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था तथा उसके ऊपर गुण्डा अधिनियम में जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी,

थाना प्रभारी एकौना सुनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए मु अ सं 52/2024 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम,1970 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है

गिरफ्तार करने वालो मे प्रभारी निरीक्षक एकौना सुनिल कुमार .उ.नि जयशंकर मिश्रा मु.आ दिलीप मालवी आ. अभय कुशवाहा  शुभम यादव कृष्ण कुमार थे

एस एस वी के जवानो ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया एरिया डोमिनेशन

 एस एस वी के जवानो ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया एरिया डोमिनेशन

मनोज रूंगटा

अधिकारियों ने भय मुक्त होकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर सुरक्षा हेतु एस एस वी के जवानों ने अधिकारियों के साथ रुद्रपुर व मदनपुर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया

गुरुवार के दोपहर एस एस बी के असिस्टेंट कमांडर रवि प्रताप वर्मा ने एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकाररी अंशुमन श्रीवास्तव व रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय बलराम सिंह व पुलिस फोर्स के साथ रुद्रपुर नगर में तथा मदनपुर थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह के साथ मदनपुर नगर में एरिया डोमिनेशन किया 

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को भय मुक्त मतदान करने ही प्रेरित किया जा रहा है तथा उनके सुरक्षा हेतु लोगों में विश्वास पैदा किया जा रहा है कि मतदान भय मुक्त होकर करें

डी.एम ने की मानवीय पहल, आगजनी से पीड़ित परिवार को दिए डेढ़ लाख रुपये

 डी.एम ने की मानवीय पहल, आगजनी से पीड़ित परिवार को दिए डेढ़ लाख रुपये

मनोज रुंगटा

21 अप्रैल को भोला के बेटी की शादी थी आग से गृहस्थी की समस्त सामग्री जलकर हुयी खाक

रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने एक मानवीय पहल की है जिसकी हर-तरफ चर्चा हो रही है। डीएम की इस पहल से न केवल एक बेटी की शादी होगी बल्कि आगजनी में नष्ट हुई गृहस्थी की भी भरपायी संभव होगी। 

  ग्राम अहिरौली ब्लाक रामपुर कारखाना निवासी भोला मजदूरी करके अपना गुजर वसर  करते है उनकी चार पुत्रियां एवं एक बेटा है  भोला  ने अपनी तीसरी वेटी   की शादी तय की थी जहा एक अप्रैल को भोला के घर आग लगी थी जिसमें उसकी गृहस्थी की सामग्री धान, गेहूं, साइकिल मशीन, कपड़ा, दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं सहित  शादी की तैयारियों से जुड़ी सामग्री, उपहार व नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि इस विपत्ति का सामना कैसे करे। गांव के प्रबुद्ध लोगों ने उसकी कुछ तात्कालिक मदद की लेकिन, ये नाकाफी थी

  जिलाधिकारी ने  समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बर को संज्ञान में लेकर जन सहयोग से पीड़ित की मदद की

 जिलाधिकारी ने प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ लिया और संवेदनात्मक पहल की, जिस पर जनसहयोग से डेढ़ लाख रुपये एकत्र हुए, जिसे आज डीएम ने कमलेश पुत्र भोला को ग्राम प्रधान मोहम्मद इमरान की उपस्थिति में सौंपा।

कमलेश ने अपनी बहन के शादी में डीएम को दिया न्यौता 

डी एम ने शुभकामना देते हुए हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 जिलाधिकारी ने कमलेश को उसकी बहन की शादी के लिए शुभकामना देते हुये हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कमलेश ने इस सहयोग के लिए डीएम का आभार व्यक्त किया और 21 अप्रैल को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया।

कंबाइंड से फसल में लगी आग लगभग तीन बीघा फसल जलकर खाक

 कंबाइंड से फसल में लगी आग  लगभग तीन बीघा फसल जलकर खाक

मनोज रूंगटा

बड़ी मस्कत से फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एकौना थाना अंतर्गत ग्राम नगवा में गुरुवार की सुबह कंबाइंड द्वारा खेत में  फसल काटते समय आग लग गई जिससे दो किसानों का लगभग तीन विघा फसल जलकर खाक हो गया जहां सूचना मिलते ही एकौना थाना व फायर विग्रेड मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया

ग्राम नगवा के अमरनाथ यादव व दिनेश राव के जली फसल हजारो का हुआ नुकसान

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर अमरनाथ यादव व दिनेश राव के खेत में कंबाइंड फसल काट रहा था जहां आग लगने से खेत में खड़ी फसल धू -धू कर  जलने लगी जिससे अगर वगल  खेत के किसानों में अफरा  तफरी मच गई जिसकी सूचना पर एकौना पुलिस व  फायर ब्रिगेड की गाड़ी  मौके पर पहुंच गयी जहा फायर विग्रेड के यूनिट प्रभारी लीडिंग फायरमैन महंत राय फायरमैन आलोक पटेल संदीप कुमार संदीप वर्मा चालक राजेश कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया जहां लगभग तीन बीघा फसल जानने की सूचना मिली है

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

बी.ए.भूगोल विषय प्रथम एवं पाँचवे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा आज

बी.ए.भूगोल विषय प्रथम  एवं पाँचवे  सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा आज

रुद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय पी. जी कॉलेज मे भूगोल विषय में प्रथम एवं पांचवें सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा गुरुवार ,प्रातः 9 बजे से महाविद्यालय प्रांगण में होना सुनिश्चित है,

यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने देते हुये कहा की सभी छात्र -छात्राएं निर्धारित वेश -भूषा में अपने समस्त अभिलेखों के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हों

महेंद्र गुप्ता वने जिला काग्रेस कमेटी के महासचिव


 कांग्रेसियों में बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के संन्तुती पर जिला अध्यक्ष द्वारा  महेंद्रनाथ गुप्ता को जिला कांग्रेस कमेटी देवरिया का महासचिव वंनाया गया है

महेंद्र गुप्ता को जिला कांग्रेस कमेटी देवरिया का महासचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता लोकसभा अखिलेश प्रताप सिंह  पूर्व मंत्री बांसगांव सांसद प्रत्याशी सदल प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, मुक्तिनाथ निषाद, पवन गुप्ता, उमा शंकर निषाद, कुलदीप कुमार, त्रिलोकी पासवान, दीपक गोंड , कन्हैया विश्वकर्मा, संभू गुप्ता ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

ए.एस.पी ने चुनाव को लेकर क्रिटिकल बुथों का किया स्थलीय निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

भय मुक्त होकर करें मतदान. दीपेंद्र चौधरी

 रूद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चुनाव को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लगभग एक दर्जन क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया साथी लोगों से अपील किया कि भय मुक्त होकर मतदान करें

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  फतेहपुर, लक्ष्मीपुर, बेलकुंडा, राम लक्षन, गाजीपुर भईसही निबही कुरैती साहित एक दर्जन क्रिटिकल बूथो का निरीक्षण किया पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जहां बिजली-पानी, कमरों की संख्या व शौचालय आदि  के बारे में भी जाना

उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को विद्यालय ने किया पुरस्कृत

 लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े सफलता कदम चूमेगी रामप्रताप

मनोज रूंगटा

माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ  

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे ग्राम रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में एक समारोह आयोजित कर परीक्षाफल घोषित मे  कक्षा मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ  रामप्रताप पाण्डेय  द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया  

उन्होने कहा कि मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने वाले छात्र कभी असफल नहीं होते हैं। ऐसे बच्चों की सफलता उसकी कदम चूमती है।

लक्ष्य निर्धारित कर छात्र आगे बढ़े डॉक्टर अशोक सिंह

डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करते हुए एक लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए।

अनुशासन एवं कड़ी मेहनत से मिलते हैअच्छे परिणाम सज्जाद अली

 सज्जाद अली ने छात्र-छात्राओं से अनुशासन एवं कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम प्राप्त करने की बात कही।

सभासद पुनीता भारती ने वच्चो का किया उत्साहवर्धन

 सभासद पुनीता भारती ने बच्चों को आगामी सत्र में परिश्रम पूर्वक पढ़ने तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्साहवर्धन किया

 प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह ने बच्चों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

 कालेज के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी का चतुर्दिक विकास हो, इसके लिए हर सम्भव पूरा प्रयास किया जाता है 

तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने बच्चों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पाँचवें दिन श्रीकृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रद्धालु हुये भाव विभोर

 भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक मृत्युंजय जी महाराज

मनोज रूंगटा

देवरिया सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी  ने किया व्यास पीठ का पूजन

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के वहां चल रहे  श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण बाल लीला, कालियानाग मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया। कथावाचक श्रीमद्भागवताचार्य पूज्य मृत्युंजय जी महाराज  ने श्रीमद्भागवत की आरती के बाद भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाया । उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। कथा में पूतना चरित्र का वर्णन  भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने की लीला सुनते हुए कहा कि पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना वध करने के बाद चारों तरफ उनकी जय-जयकार होने लगी। 

कथा में आगे बताया कि गोप बालकों ने यशोदा माता से शिकायत कर दी–’मां तेरे लाला ने माटी खाई है, यशोदा माता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं। ‘अच्छा खोल मुख।’ माता के ऐसा कहने पर श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोल दिया। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही यशोदाजी ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है।

  कथा व्यास द्वारा श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का बृत्तांत सुनकर भक्त गण भाव विभोर हो गए।

 इस अवसर पर सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ।यजमान  श्रीमती उर्मिला सिंह व अंतर्यामी सिंह, अभिषेक सिंह, मिहिर सिंह, प्रीतिमा सिंह, खड्ग बहादुर सिंह, नित्यानंद त्रिपाठी, महेश मणि त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश सिंह राजन सोनकर, दिलीप जायसवाल वीरेंद्र पांडे अरविंद शुक्ला, रामकृपाल मद्धेशिया,संतोष चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे

केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य बने डा. शरद वर्मा

 केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य बने डा. शरद वर्मा

मनोज रूंगटा

पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करूगा डॉ. शरद वर्मा

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एस पी सिंह पटेल के नेतृत्व में एक सत्ताईस सदस्यीय  केंद्रीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है जिसमे प्रदेश सचिव डॉ. शरद वर्मा को अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है, उनके मनोनयन से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी

अपने मनोनयन पर डॉ. शरद वर्मा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. पी सिंह पटेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उस पर वो खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे तथा इंडिया गठबंधन को जिताने की पूरी कोशिश करेंगे

ग्रामीणों की शिकायत पर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को वी डी ओ ने रुकवाया

 ग्रामीणों की शिकायत पर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को वी डी ओ ने रुकवाया

मनोज रूगटा

ग्रा.प.अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण- कहा तीन दिन के अंदर समिति की भूमि से कब्जा हटाया जाए

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम एकौना में कोऑपरेटिव के भवन पर बिना आदेश के प्रधान द्वारा कार्यदायी संस्था के माध्यम से कोआपरेटिव  के जमीन पर मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को ग्राम वासियों के विरोध पर खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जवाब तलब करते हुए कार्य को रुकवा दिया जहां ठेकेदार व वी डी ओ का मोबाइल पर तू तू मैं मैं का ऑडियो वायरल हो गया

सोशल मीडिया पर ठेकेदार द्वारा वी डी ओ पर दवाव का ऑडियो हुआ वायरल

बताते चले की ग्राम पंचायत एकौना में कोऑपरेटिव कार्यालय के बगल में कॉपरेटिव की जमीन पर बिना किसी पूर्व अनुमत के ग्राम पंचायत द्वारा आर आर सी सेंटर बनवाया जा रहा था जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान विनोद कुमार यादव सभा शकर पांडे सुरेंद्र साहू गोविंद पांडे मैं खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता रुद्रपुर  से शिकायत करते हुए कहा कि साधन सहकारी की जमीन पर अनधिकृत व्यक्ति द्वारा गुणवत्ता विहीन मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत साधन सहकारी के सचिव ने भी पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया था और अनुरोध किया था कि आर आर सी केंद्र बनने से रोका जाए ताकि इसके बनने से कार्यालय में दुर्गंध उठेगा जहां खंड विकाश अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी दीनानाथ प्रजापति को एक पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए अतिक्रमण को खाली कराने को कहा

साधन सहकारी के सचिव ने  खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्य रोकने का किया है अनुरोध

इसी बीच खंड विकास अधिकारी व ठेकेदार द्वारा इस कार्य को लेकर मोबाइल पर तू तू मैं मैं का आडियो भी वायरल हुआ है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...