शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

डीएम ने आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के क्रम में की बैठक

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आवासीय एवं कृषि भूमि के सर्किल रेट निर्धारण के लिए प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के क्रम में सभी पक्षकारों के साथ बैठक आयोजित की गई। सर्किल रेट निर्धारण के संबन्ध में कुल 28 आपत्तियां प्राप्त हुई। डीएम ने प्रत्येक आपत्ति को गंभीरतापूर्वक सुना एवं उसके समुचित निस्तारण के संबन्ध में एआईजी स्टांप पंकज सिंह को निर्देशित किया। 

जनहित के दृष्टिगत सर्किल रेट का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाएगा डी एम 

      डी एम ने अधिकारियों के संघ की बैठक

डी एम ने वैठक मे कहा कि गत चार वर्षों से सर्किल रेट में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं हुई है, जबकि भूमि के बाजार मूल्य में वृद्धि देखी जा रही है। जनहित के दृष्टिगत सर्किल रेट का निर्धारण अंतिम रूप से किया जाएगा।    

 बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सब रजिस्ट्रार कृपाशंकर, प्रतिमा सिंह सहित कलेक्ट्रेट एवं सभी तहसीलों के बार पदाधिकारीगण मौजूद थे।


डी एम व एस पी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का निरीक्षण


रूद्रपुर देवरिया_ देवरिया जनपद में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के दृष्टिगत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज तथा एसएसबीएल इंटर कॉलेज का निरीक्षण शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक जांच सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान रखने का निर्देश दिया।

 डी एम ने केन्द्रो में बने कंट्रोल रूम कक्ष से सी सी टी वी कैमरे से देखी परीक्षा की व्यवस्था

डी एम ने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम कक्ष का भी निरीक्षण निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि  परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

 डीएम ने कहा कि जनपद में परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।

प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3071 उपस्थित हुए तथा 1201 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।  द्वितीय पाली की परीक्षा में 4272 अभ्यर्थियों में से 3179 उपस्थित हुए तथा 1093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

       


अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग भैस साहित आधा दर्जन वकरी जलकर खाक

आग की चपेट से गाय झुलसी मोटर साझकिल भी आग के चपेट मे

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  लक्ष्मीपुर मछरिहवा टोला मे बीती  राती झोपड़ी में आग लगने के कारण एक भैंस सहित आधा दर्जन बकरी जलकर खाक हो गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गयी परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगाना बताया गया

सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद पहुचे पीड़ित के घर

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर टोला के मछरिहवा निवासी बैजनाथ अपने पुत्र अवधेश सुदामा, प्रमोद, संदीप के साथ रहते हैं जहां सभी लोगो पशु वाधने के लिए एक झोपड़ी वनायी थी जिसमे गाय भैस सहित बकरियां बंधी रहती थी गुरुवार के बीती रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसमें एक भैंस तथा आधा दर्जन से अधिक बकरियां जलकर मर गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गई आग लगते ही गांव में अफरा तकरी मच गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जो आग बुझने के बाद पहुंची ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगना वता रहे है सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद व पुलिस मौके पर पहुंचे

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

रूद्रपुर विकाश खण्ड के ग्राम मलपुरवा की पुनः मतगणना 17 सितम्बर को

 याचिका कर्ता ने अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ किया था याचिका दायर


पुनः मतगणना का आदेश सौंपते अपने मुवक्कील को अधिवक्ता गोपीनाथ यादव

रूद्रपुर  देवरिया  रूद्रपुर  विकास खंड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा रूद्रपुर न्यायालय में दाखिल चुनाव याचिका को एसडीएम ने सुनवाई करते हुए 17 सितंबर को पुनः मतगणना कराने का निर्देश दिया है

एस डी एम ने याची के याचिका स्वीकार करते हुए पुन: मतगणना सुरक्षा के बीच कराए जाने का दिया आदेश

रुद्रपुर खंड विकास के ग्राम मलपुरवा  में हुए प्रधान पद के चुनाव को लेकर विहित प्राधिकारी /उप जिलाधिकारी रूद्रपुर के वहाँ चुनाव याचिका आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ प्रस्तुत कर मतगणना में हुई धांधली व अनुचित प्रभाव व प्रलोभन का आरोप लगाया जो क़ानूनी प्रक्रिया अपनाकर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने अंतिम रुप से याचिका कर्ता के पक्ष में आदेशित किया और याचिका स्वीकार कर दिनांक 17.09.2024को  ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना की पुनः मतगणना विकासखंड रुद्रपुर व पुलिस सुरक्षा के बीच कराए तहसीलदार कोर्ट परिसर मे कराये जाने का निर्देश दिया

सांसद व विधायक ने एक पेड़ मां के नाम का किया वृक्षारोपण

कहां- पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ जरूरी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रुद्रपुर विकासखंड में के परिसर में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान व स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया 

वृक्षारोपड़ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

वृक्षारोपण पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जहां यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान में आज ब्लॉक परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण किया गया है जो पर्यावरण को हरा भरा के साथ वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान होता है उपस्थित सभी लोगों ने पौधा का रक्षा करने का भी संकल्प लिया 

कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान .पूर्व मंत्री /स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल यादव ग्राम सुधारे पासवान रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता मोहन उपाध्याय दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कमलेश सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद महेश मणि आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश के याद में न. पं.मदनपुर ने निकाला कैंडल मार्च

 मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व मे नव जवानो ने शहीद लाइंस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में निकला कैंडल मार्च

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के समोगर निवासी निवासी शहीद लांस नायक / शौर्य चक्र से सम्मानित ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में स्वतंत्रता दिवस पर मदनपुर नगर पंचायत के नेतृत्व में युवाओं ने मदनपुर स्थित यूनियन बैंक से कैंडल मार्च निकाला जो मदनपुर मे मेन मार्केट होते हुए शहीद के स्मारक पहुंचा जहां युवाओं ने स्मारक पर जाकर ज्योतिष प्रकाश को नमन किया 

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ सैकड़ो युवा मदनपुर स्थित यूनियन बैंक के पास से सोमवार की संध्या जमा हुए जहां कैंडल मार्च लेकर यात्रा निकालते हुए शाहिद के स्मारक पहुंचे वहां उन्हें नमन किया

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों का छक्का का छुड़ाते शहीद हुये थे लांस नायक  ज्योतिष प्रकाश सिंह

 बताते चले की शहिद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह समोगर गांव के डॉक्टर रामकृष्ण सिंह के पुत्र थे जो जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों के छक्का छुड़ाते हुए शहीद हो गए थे जहां तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह द्वारा मरणोपरांत उनके परिजनों को शौर्य चक्र का प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था

 कैंडल मार्च निकालने वालों में डॉक्टर जावेद अहमद डॉक्टर महताब शेख डॉक्टर अशोक बंगाली नितिन राव नसीम शेख इम्तियाज़ खान डॉक्टर गब्बर शेख सहित सैकड़ो युवा नौजवान थे

शनिवार, 17 अगस्त 2024

नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में आठ बिंदु पर बनी सहमत

नाराज सभासदो ने बोर्ड की बैठक को बताया कोरम

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव उपस्थिति में हुआ बोर्ड की बैठक में नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी वहीं कुछ नाराज सभासदो ने नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक को कोरम बताया

नगर के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में हुआ जहां नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी जहां वार्षिक मुल्य  पर कर 2024 की नियमावली ,सफाई व्यवस्था व पथ व्यवस्था को सुदृढ़ जाने मास्टर प्लान बनाकर लागू किए जाने, नगर में सीमा विस्तार डंपिंग ग्राउंड कुड़ा निस्तारण हैतू जमीन क्रय किए जाने बथुआ रीवर फ्रन्ट  के विस्तारीकरण व सुंदरीकरण तथा 5 करोड़ के लागत से नगर में नाला व सड़क निर्माण कार्य जाने पर सहमत बनी

सभासद में बोर्ड की बैठक को कोरम बताया

सभासद राजन चौधरी ने लिखित पैड पर बताया कि नगर पंचायत बोर्ड  के बैठक में कोरम पूरा किया गया है जहां आनन फानन में कोई एजेंडा पर चर्चा नहीं की गई है

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

ग्रामीण न्यायालय के स्थापना के लिए अधिवक्ताओं ने राज्यपाल के नाम एस डी एम को दिया ज्ञापन

 

रुद्रपुर देवरिया तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रत्नेश तिवारी को दिया और कहा रुद्रपुर तहसील में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना अविलंब की जाए 

अधिवक्ताओं ने कहा कि जिले की सभी अन्य तहसीलों में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हो चुकी है परंतु रुद्रपुर तहसील अभी भी इस ग्रामीण न्यायालय से अछूता है। सरकार की मनसा के अनुरूप  न्याय चला गांव की ओर और घर-घर न्याय की परिपाटी को चरितार्थ करने के लिए सरकार ने हर तहसील में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना किया और इसी कड़ी में रुद्रपुर तहसील में अभी तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना नहीं हो पाई है अपने मांगों के समर्थन में रुद्रपुर न्यायालय के तहसील के सभी अधिवक्तागण जोरदार  नारेबाजी करते हुए एसडीएम रत्नेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग की।

 ज्ञापन सौंपने वाले में बृजबिहारी पांडे, राजेश त्रिपाठी, फणीन्द्र पांडे, विकास त्रिपाठी, नागेंद्र राव, सत्य प्रकाश सिंह, गोपीनाथ यादव, प्रवीण पांडे पंकज शुक्ला सत्य प्रकाश गुप्ता विरेंद्र सोनकर निगम सतीश गुप्ता आदि अधिवक्ता थे

गुरुवार, 15 अगस्त 2024

विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह ने अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण

 मनोज रूंगटा

ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने मुख्य अतिथि  सहित मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर किया स्वागत 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में स्वतंत्रता दिवस पर मनरेगा योजना से बने अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया इस दरमियान  मुख्य अतिथि का ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

सरकार की योजना में मुफ्त राशन महत्वपूर्ण योजना है डॉक्टर रतन पाल सिंह

 डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन मिल का पत्थर साबित होगा सरकार की योजना में मुफ्त राशन महत्वपूर्ण योजना है 

मातृ शक्तियों के लिए वने स्वयं सहायता समूह भवन का भी हुआ लोकार्पण

उन्होंने कहा कि विकासखंड गौरी बाजार  अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया गया है जो बहुत ही सराहनीय है जिसमें आम जन को आसानी से राशन सहित अन्य योजना आसानी से मुहैया हो सकेगा

डा रतन पाल सिंह ने एवं  सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुये क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को शीघ्र बनवाने का दिया आश्वासन 

रतनपाल सिंह ने  बड़े पैमाने पर हो रहे मोदी एवं योगी सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को जल्द बनाने का आश्वासन दिया

 लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शैलेंद्र शाही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद यशवंत सिंह खड़क बहादुर सिंह  रमाकांत निषाद  ग्राम सचिव आबिदा खातून सहित बड़ी संख्या में  जनता उपस्थित थी

स्वतंत्रता दिवस पर धूमधाम से सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

 मनोज रूंगटा


सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का दिलायी गयी शपथ 

रुद्रपुर देवरिया 78 वे स्वतंत्रता दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय सहित विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया  विद्यालयो के बच्चों द्वारा झाकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई विद्यालयो मे रंगारग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तहसील परिसर में ध्वजारोहण  के समय पुलिस के जवानों ने तिरंगे को दी सलामी

इस दौरान ध्वजारोहण के बाद सरकारी कार्यालयो में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित का शपथ दिलाया गया

15 अगस्त पर दिखा  देशभक्ति का जज्बा निकली तिरंगा यात्रा

रुद्रपुर तहसील में एसडीएम रत्नेश तिवारी एस डी बालिका कॉलेज में विधायक जयप्रकाश निषाद नगर पंचायत रुद्रपुर में अध्यक्ष सुधा निगम रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन पांडे विकासखंड रुद्रपुर में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान यूनियन बैंक आफ इंडिया में प्रबंधक विवेक कुमार उपखंड कार्यालय रुद्रपुर में एसडीओ अरुण गुप्ता रामजी सहाय पीजी कॉलेज में प्रधानाचार्य बृजेश पांडे उदय अकैडमी में प्रबंधक बीएससी सेंट जेवियर्स में रोशन जायसवाल दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रबंधन सूर्य नारायण जायसवाल एलबीआर कॉलेज में प्रबंधक मनोज यादव प्रत्यूष बिहार में खुशबू आई स्कूल में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम व नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने ध्वजारोहण किया तहसील सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां वीर शहीदों को नमन किया गया

बुधवार, 14 अगस्त 2024

15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, रंग बिरंगी तिरंगा झालरो से सजा सरकारी भवन

मनोज रूंगटा

तिरंगा झालरो की लड़ी से सजा रुद्रपुर कोतवाली

15 अगस्त पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकी के साथ निकाली जायेगी प्रभातफेरी

रुद्रपुर देवरिया 15 अगस्त पर तिरंगा फहराने को लेकर सरकारी भवनो को रंग बिरंगी झालरो की लरी व तिरंगा गुब्वारा से सजाया गया है जहां रात में तिरंगा बिजली के झालरों से भवन जगमगा उठा है 

सरकारी आदेश के तहत सरकारी भवनों को तहसील, नगर पंचायत थाना ,ब्लॉक ,पंचायत भवन, सहित विद्यालय को भी रंग बिरंगी तिरंगा झालरों से सजाया गया है वही 15 अगस्त को रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों द्वारा झांकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाला जाएगा जहां विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों में मिठाइ  वितरण किया जाएगा

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का विधायक ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया रवाना

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के तहत रुद्रपुर विधानसभा में आज रुद्रपुर ब्लाक पर पूर्व मंत्री अधानी विधायक ने मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया जो रुद्रपुर नगर से होकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि हमारे एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है जो 15 अगस्त तक तक चलेगा तिरंगा यात्रा का मतलब देशभक्ति का लोगों में भावना पैदा करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो

तिरंगा यात्रा रुद्रपुर ब्लाक से होकर विधानसभा के क्षेत्र में किया भ्रमण

तिरंगा यात्रा विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर ब्लाक मुख्यालय से पैदल एवं मोटरसाइकिल जुलूस के साथ रुद्रपुर से ग्राम पचलड़ी चौराहा होते  सराँव चौराहा एकौना होते हुये नारानपुर के रास्ते रुद्रपुर ब्लाक पर समापन हुआ 

तिरंगा यात्रा में राम संतोष शुक्ला श्रीमती उषा पासवान राम सुधारे पासवान जनार्दन राव छोटे सिंह दिवाकर साहनी अनिरूद्ध चौधरी विशाल द्विवेदी वीडियो पंचायत अंबिका प्रसाद साहिद कर्मचारी उपस्थित थे

भाजपा के तिरंगा यात्रा मे दिखा देशभक्ति का जज्बा

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देश के एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्ववान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रुद्रपुर नगर में तिरंगा यात्रा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह के नेतृत्व में निकल गया वहीं छात्रों द्वारा सौ मीटर का लंबा तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा 

नगर में सौ मीटर  का तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा

रुद्रपुर नगर में तिरंगा यात्रा विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह की नेतृत्व में बस स्टेशन से शुरू होकर पुराना चौक होते हुए पुन्नी साहू  कोतवाली  होते हुए जमुनी चौराहा होते हुए सेमरौना  आदर्श चौराहा खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहे होते बस स्टेशन पर समापन हुआ

हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के साथ देशभक्ति का जज्बा जगाना है डा.रतन पाल सिह

डॉ रतन पाल सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के साथ देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए है आज हम बदलते हुए भारत को देख रहे हैं

तिरंगा यात्रा के विधानसभा संयोजक  मोहन उपाध्याय मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव  अभि गुप्ता अरबिंद शुक्ला भीम सोनकर मथुरा पांडे ब्रजेश त्रिपाठी अभिषेक शर्मा रामजतन पुजारी अभिषेक गांधी उमेश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता  उपस्थित थे

रविवार, 11 अगस्त 2024

मारने पीटने व जाति सूचक शब्द गाली देने पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनाह सुरतपुरा में बीते दिन गांव के ही व्यक्ति द्वारा गाली गुप्ता देने वह मारने पीटने पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है गुलशन कुमार पुत्र भिखारी निवासी गोनाह सुरतपुरा में दिए गए तहरीर में कहा कि 1 अगस्त को गेहूं पीसाने गांव के ही चक्की पर गए थे यह पहले से ही घात लगाकर बैठे कृष्ण यादव वीरू उर्फ अभिषेक व अख्तर ने लाठी डंडे से मारते हुए जाति सूचक  गाली दिया जिस पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध 115, 352 ,351 (2 )3  (2) अनुसूचित जनजाति का मुकदमा दर्ज किया

टैक्टर ठोकर से घायल हुये युवक की इलाज के दौरान हुई मौत में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

 रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के से सेखूई निवासी चंद्रकला के पुत्र विकास की 3 अगस्त को हुई मार्ग  दुर्घटना में इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई जहां पुलिस ने चंद्रकला के तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया 

सेखुई निवासी चंद्रकला पत्नी भगवंत ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम 3 अगस्त को अपने पुत्र विकास के साथ अशवन पार से रुद्रपुर आ रहे थे कि डहरौली के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में ठोकर मार दिया जिससे विकास घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था जहां 8 अगस्त को उसकी मौत हो गई पुलिस ने चंद्रकला के तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता बी एन एस के तहत 281 106 के तहत अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

तहसील सभागार में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के आवाहन पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव  रुद्रपुर तहसील सभागार में मनाया गया जहां उपस्थित अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई पहल बताते हुए काकोरी कांड के सौ वर्ष पूरा होने पर काकोरी शौर्य गाथा का वर्णन बताया 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी हुआ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक तथा शहिदो के परिजनों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

काकोरी शताब्दी महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री /स्थानी विधायक जयप्रकाश निषाद

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा स्वत्रंता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक सहित शहिदो के परिजनो को सम्मानित किया गया एसडीएम रत्नेश तिवारी ने शासन द्वारा आया काकोरी शौर्य पत्र को पढ़कर सुनाया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि आजादी  के नायक को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदलकर काकोरी  ट्रेन एक्शन कर दिया कांड शब्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए अपमान की भावना दिखता था 

क्रांतिकारियों ने लौह पथ गामनी  पर धावा बोल कर अग्रेजो से लुटा था सरकारी खजाना 

बताते चले की 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छुटी आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोका और क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक अल्लाह खान चंद्रशेखर आजाद वह अन्य सहयोगी ने समुची लोह पथ गामनी  पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया जहां अंग्रेज सरकार ने सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलते हुए राजेंद्र नाथ लहड़ी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला खान तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्युदंड फांसी की सजा सुनाई और अन्य क्रांतिकारियों को काला पानी की सजा दिया

काकोरी शताब्दी महोत्सव में एस डी एम रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल वार संघ के अध्यक्ष सभामणि मिश्र भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह राजू गुप्ता सुनील गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता सहित अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थे

गुरुवार, 8 अगस्त 2024

प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह पहुचे अस्पताल , भर्ती बच्चों का लिया हाल चाल

 मनोज रूंगटा

जिलाधिकारी दिब्या मित्तल के साथ बच्चों  के स्वास्थ्य का जायजा लेते जनपद के प्रभारी /मंत्री दयाशंकर सिंह

प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन के साथ मेस संचालक पर दर्ज हो चुका है मुकदमा

रूद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर देवरिया जनपद के प्रभारी परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल के साथ  महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और छात्रों का कुशल क्षेम पूछा जहा उपास्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल ने प्रभारी मंत्री को चिकित्सारत बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री अस्पताल पहुंचकर छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद संम्भब सहयोग के लिए किया आश्वस्त

प्रभारी मंत्री ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों से सीधा संवाद कर मिल रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछा जिस पर सभी लोगों ने संतोष जताया तथा बच्चों तथा अभिभावकों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया

प्रभारी मंत्री ने कहा जांच चल रही  दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि फूड प्वॉइजनिंग की घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मेस का संचालन करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य का निलंबन भी हो चुका है। मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार हो रहा है। 

इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित अन्यअधिकारी मौजूद थे।

फूड प्वाइजनिंग में जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो अवनीश यादव

 मनोज रूंगटा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ सपा नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को दिया पत्रक

रुद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में  फूड प्वाइजनिंग में एक छात्र की हुई मौत पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ समाजवादी पार्टी के नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को एक पत्र देकर हुई घटना मे जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का मांग किया

विद्यालय में बासी भोजन करने से छात्रो में हुई थी फूड प्वाइजनिंग

बताते चले की सोमवार को राजकीय पद्धति विद्यालय में बासी भोजन के वजह से छात्रों में फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसमें 50 से अधिक छात्र बीमार हो गए जिन्हें आनन -फानन में मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया जहां एक छात्र शिवम यादव की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया जहां वह इलाज के दौरान बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया इस घटना को लेकर डीएम देवरिया ने कड़ा रुख अपनाया जिसमें मजिस्ट्रियल जाच टीम गठित कर दी गई 

प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए मेस संचाल्क पर दर्ज हुआ है मुकदमा

जाच टीम के आधार पर प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए मेस के संचालक पर मुकदमा दर्ज भी किया गया तथा उनकी देखरेख में अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है जहां इसको लेकर आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कक्ष पहुंचकर जिम्मेदारों पर गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज करने का मांग किया है

बुधवार, 7 अगस्त 2024

फूड प्वाइजनिंग में छात्र शिवम की हुई मौत डीएम ने मजिस्‍ट्रियल जांच के दिये आदेश

हालत बिगड़ने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था शिवम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में  हुयी फूड प्वाइजनिंग मैं अस्पताल में भर्ती 90 छात्रों में आज तड़के सुबह बुधवार को मासूम शिवम की मौत हो गई 

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के  मजिस्‍ट्रियल जाँच के आदेश दी

बताते चले की मेहरौना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में सोमवार को वासी छोला बच्चों को दिए जाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसमें 50 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई जिनको आनना फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित आला अफसर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंच गए जहां चिकित्सा की उच्च स्तरीय व्यवस्था जिलाधिकारी के देखरेख में की गई वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित विभाग को खाने का सैंपल भी लेने का निर्देश दिया गया जहां ए डी एम के देखरेख में खाने का सेंपल लेकर झांसी लेबोरेटरी में भी भेजा गया

 इलाज के दौरान आज शिवम यादव उम्र 15 वर्ष पुत्र सदानंद यादव निवासी भैंसहिया रामनगर थाना फरेंदा महाराजगंज की हालत बिगड़ गई जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ गोरखपुर पहुंचकर उसके इलाज के उचित व्यवस्था की लेकिन आज बुधवार को सुबह शिवम ने आखिरी सांस ली और उसकी मौत हो गई

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के  मजिस्‍ट्रियल जाँच के आदेश

जांच अधिकारी से तीन दिन के अंदर मांगे रिपोर्ट

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के  मजिस्‍ट्रियल जाँच के आदेश देते हुये ए एसडीएम सदर जांच पूरी कर तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट मागी है

आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र है 272 छात्रों ने किया था भोजन


जिलाधिकारी के देखरेख में बीमार बच्चों का चल रहा है इलाज

मालूम हो कि आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र नामांकित हैं रविवार की रात कुल 272 छात्रों ने भोजन किया था। सोमवार की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद कई बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर आनन-फानन में स्कूल को ही अस्थाई अस्पताल बनाकर बच्चों का इलाज शुरू किया लेकिन काफी अधिक छात्रों की तबीयत गंभीर होने लगी। इसके बाद एक दर्जन एंबुलेंस लगाकर आनन-फानन में बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेजा जाने लगा  डेंगू वार्ड को अस्थाई चिल्ड्रेन वार्ड में बदल कर बच्चों को भर्ती किया गया। देर रात बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने पर नेत्र रोग वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया। डेंगू वार्ड में 38 और नेत्र अनुभाग में 18 बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार पांच छात्र पीआईसीयू में भर्ती हैं।

  घटना की मजिस्टियल जाचॅ शुरू डीएम में तीन दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट


फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गयी जहां उन्होंने मजिस्टियल जांच का आदेश अपर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम को देते हुये तीन  दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मागी है  जिसको लेकर अपर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों से तथा विद्यालय पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की

सलेमपुर के सांसद में संसद में उठाया फूड प्वाइजनिंग का मामला

सलेमपुर के सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने मंगलवार को संसद में देवरिया जनपद में हुई फूड प्वाइजनिंग का मामला उठाते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के मेस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
जिलाधिकारी देवरिया के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर द्वारा मेस के ठेकेदार पर वरियारपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मेस संचालित करने का ठेका निरस्त कर दिया गया है
उन्होंने बताया कि फिर से नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है प्रकरण की मजिस्ट्रेयल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्वअध्यक्ष अवनीश यादव अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल-चाल

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से हुए बीमार बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल लेते हुए उनके परिजनों को सांतावना दिया और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मंगलवार, 6 अगस्त 2024

बीजेपी झूठ का पुलिंदा डबल इंजन के सरकार में नहीं बन पा रहा है जर्जर बस स्टेशन .अखिलेश प्रताप सिंह

 सात साल से आश्वासन का घूंट पी रही है जनता

मनोज रुगंटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर का जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता /पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने किया और कहा कि डबल इंजन के सरकार में भी बस स्टेशन दयनीय स्थिति में है जहां सात साल से यहां की जनता प्रतिनिधियो  के वादो से उव चुकी है और हाईटेक बस स्टेशन बनने का सपना देख रही है

जनता को कोरा आश्वासन दे रहे हैं यहां के जनप्रतिनिधि

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक/ पूर्व मंत्री सात साल से जनता को बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं

पहले 50 लाख फिर एक करोड़ के बाद मंत्री ने 25 करोड़  के लागत से सैटलाइट बस स्टेशन बनने का किया था वादा

 अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले 50 लाख रुपया स्वीकृत की बात हुई थी उसके बाद एक करोड़ फिर परिवहन मंत्री ने कॉन्फ्रेंस करके 25 करोड़ के लागत से बस स्टेशन को सैटलाइट बस स्टेशन बनाने का वादा किया जहां स्थानीय विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस  कर पैसा स्वीकृत होना भी बताया

बस स्टैंड में बरसात का गंदा पानी लगने से दुर्दशा झेलते हैं  यात्री

डबल इंजन की सरकार में लूट खसोट. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं

सिंह ने कि यहां की जनता बरसात में दुर्दशा झेल रही है जहां बस स्टेशन के अंदर अगल-बगल के नालों का पानी सहित बस स्टेशन स्थित जर्जर सीवर से भी अपनी रिस कर परिसर में लगता है जिससे गंदगी भी फैलती है इस बस स्टेशन से देवरिया गोरखपुर बनारस आदि की बसें चला करती हैं जहां रोडवेज से प्रदेश सरकार भी लाभ कमाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा डबल इंजन के सरकार में लूट खसोट चरम सीमा पर है

सोमवार, 5 अगस्त 2024

विद्यालय में हुए फूड प्वाइजनिंग को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश

 मनोज रूंगटा

बीमार बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज

रूद्रपुरदेवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में फ़ूड प्वाइजनिंग से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई जहां बीमार बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल लिया तथा उपास्थित डाक्टरो  से तत्काल उपचार करने के साथ-साथ स्वास्थ्य का देख रेख करने का आदेश दिया लिया तथा विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग होने के कारण के लिए जांच टीम लगा दी 

 मेहराना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में आज सोमवार को फूड प्वाइजनिंग होने से दो बच्चे आकाश पुत्र प्रेमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी गौरीबाजार तथा नितेश पुत्र राजू निवासी बेलवानिया सहित आधा दर्जन वच्चो की हालत बिगड़ गई जिन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान  इन दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल चाल

जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी  ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को अस्पताल भेजते हुए स्वयं बीमार बच्चों का हालचाल लिया। डी एम  के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

 एहतियाती तौर पर डॉक्टरों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है। स्थिति सामान्य है

जिलाधिकारी ने विद्यालय में हुए फूड पॉइजनिंग के लिए दिया जांच का आदेश

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्यालय में हुए फूड प्वाइजनिंग को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश देते हुए जांच का आदेश दिया है

शनिवार, 3 अगस्त 2024

जमीन बैनामा में वृद्धि प्रस्तावित को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध एडीएम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  बैनामा जमीन में वृद्धि प्रस्तावित को लेकर विरोध जताते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण राय  को एक पत्रक दिया पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि सर्किल रेट में वृद्धि प्रस्तावित आम जनता के हितों के प्रतिकूल है उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में अकटहिया उर्फ मटियरी मैं सामान्य आवासीय दर 4900 प्रति वर्ग मीटर के स्थान पर 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया ऐसे ही अहलादपुर मरकरी में 7810 के जगह 10200 करमेल में 4900 के स्थान 6300 ग्राम होली बलिया में 4095 के जगह 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया

प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो  अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को होगे बाध्य 

उन्होंने कहा कि रुद्रपुर तहसील कछरांचल है जहां के लोग बाढ़ सूखा आग जैसे दैविक आपदा से पीड़ित रहते हैं ऐसी स्थिति में प्रस्तावित वृद्धि जनता के प्रतिकूल नहीं है अगर प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो हम अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे

 पत्रक देने वालों में रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशी भूषण सिंह अनिल यादव अशफाक अहमद परशुराम मिश्र सत्य प्रकाश गुप्त विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह राजेश मणि सत्य प्रकाश सिंह कौशल पाठक आदि अधिवक्ता थे

ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर को लेकर तहसील में किया धरना प्रदर्शन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र पचलड़ी के अंतर्गत ग्राम हौली बलिया में एक माह में तीन बार ट्रांसफार्मर जलने को लेकर हौली बलिया के निवासी रुद्रपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जहां तहसील दिवस में आए ए डीं एम के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ 

बताते चले कि रुद्रपुर के ग्राम होली बलिया में कमर्शियल सहित सैकड़ो घरेलू उपभोक्ता है जहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जो विगत एक माह में विभाग द्वारा तीन बार ट्रांसफार्मर बदला गया वार वार ट्रांसफार्मर जलने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर रुद्रपुर तहसील परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता शाब्बीर अहमद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जहां 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी हुई 

एडीएम द्वारा 25 के वी ए का तत्काल व 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह अंदर लगाने के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

समाधान दिवस में आए एडीएम अरुण राय एस डी एम रत्नेश तिवारी तथा पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ चंदन जायसवाल के साथ धरना स्थल पहुंचे जहां ए डी एम द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल तथा 63  के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंदर लगाने के आश्वासन पर ग्रामीण धरना प्रर्दशन को समाप्त किया 

धरना देने वालों में शब्बीर अहमद  हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव कपिल देव विश्वकर्मा धर्मेंद्र साहनी ग्राम प्रधान अखिलेश साहनी भागवत साहनी मनीष जायसवाल सोनू साहनी श्याम बिहारी सोमनाथ अजीत साहनी  विश्वनाथ जायसवाल आदि सैकड़ो को उपभोक्ता थे

63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा एस डी ओ

एसडीओ चंदन जायसवाल ने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है 63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा

संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 12 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन राजस्व का हुआ निस्तारण

 संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 7. पुलिस के 2 विकास के 2 अन्य 1 कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रुद्रपुर तहसील सभागार में ए डी एम वित्त अरुण राय की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र तीन राजस्व का निस्तारण कर दिया गया 

किसान बीमा दुर्घटना योजना के लापरवाही पर ए डी एम ने सर्वे रजिस्टार कांनुगो को लगाई फटकार लेखपाल से मांगा स्पष्टीकरण

रुद्रपुर कोतवाली ग्राम फतेहपुर निवासी नीतू निषाद की 15 जुलाई  को कुर्ना नाले में डूबने से हुई मौत में किसान बीमा दुर्घटना वीमा योजना में अब तक मृतक के परिजनों को लाभ न मिलने पर आई शिकायती प्रार्थना पत्र में एस डी एम में रजिस्टार कांनुगो सर्वे से जानकारी प्राप्त की सही जानकारी न मिलने पर संतोष निहाल को फटकार लगाते हुए लेखपाल  से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी 

समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व के छाए रहे मामले

इसी क्रम डढ़िया निवासी तुलसी ने पुश्तैनी मकान पर पट्टीदारो द्वारा कब्जा का आरोप लगाया किरण पत्नी संतोष बेलवा राजी ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण रामसमुझ पुत्र राम जन्म निवासी कोड़र ने अपने भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया वहीं भरोहिया निवासी धीरज कुमार ने चक मार्ग पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया 

एडीएम अरुण राय ने कहा कि शासन के मनसा के अनुरूप पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय बद्घ समय में निवारण करें समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 7 पुलिस के 2 विकास 2 अन्य 1 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 3 का निस्तारण हुआ

 समाधान दिवस में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...