मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए सी एम के नाम अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दिया पत्रक

 

अधिवक्ताओं ने कहा- ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए 2009 के आदेश को लेकर जाएंगे हाई कोर्ट

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील बार संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक दो सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को दिया 

ज्ञापन में बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि रुद्रपुर तहसील क्षेत्र काफी पिछड़ा है जो दैविक आपदाओं वाढ़ अग्नि सुखा  से गिरा रहता है तहसील क्षेत्र का अंतिम ग्राम जनपद मुख्यालय की 40 किलोमीटर के दूरी में है जिसको देखते हुए यहां ग्राम न्यायालय की स्थापना कराई जाए 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में उच्च न्यायालय द्वारा रुद्रपुर में मुंशफी कोर्ट खोलने की अनुमति थी लेकिन कतिपय कारणो मुंसफी कोर्ट खोल जाना स्थगित हो गया सरकार की मंशा है कि ग्राम न्यायालय खोला जाए जहां हम लोग पुनः मुंशफन् न्यायालय के स्थापना के लिए हाई कोर्ट जायेग

ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता गोपीनाथ यादव राजेश त्रिपाठी शशि भूषण मिश्र विनोद पाठक बलवंत कुमार राजशरण सिंह रमेश सिंह  आनंद प्रकाश मिश्रा प्रमोद सिंह परमहंस यादव राजेश्वरी मिश्रा शशीभूषण निगम आनंद सिंह भूपेंद्र चंद शर्मा राजेश मणि  कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

डी एम ने किया दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित

 भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, मिठाई, दूध की दुकानों पर साप्ताहिक बंदी के नियम लागू नहीं

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया  वर्ष 2024 के दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के  साप्ताहिक वंदी को लेकर जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने  दुकानों व वाणिज्य अधिष्ठानों के  बंदी के दिन तय कर दिया है।  

यह आदेश भोजन, दवा, सर्जिकल उपकरण, मिठाई, दूध की दुकानों पर साप्ताहिक बंदी के नियम लागू नहीं होते हैं।

देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा में रविवार

जिला मजिस्ट्रेट ने के अनुसार  देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा में सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (पान मसाला व नाई/हेयर ड्रेसर/सैलून की दुकान छोड़कर), थोक पान मसाला की दुकानो की साप्ताहिक बंदी रविवार को रहेगी।

रामपुर कारखाना व बरियारपुर में शनिवार

 रामपुर कारखाना व बरियारपुर में सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार, 

लार में सोमवार

 सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नाई/ हेयर ड्रेसर / सैलून की दुकानें छोड़कर) की साप्ताहिक बंदी सोमवार, 

गौरा बरहज, भटनी, भलुअनी में मंगलवार

गौरा बरहज, भटनी, भलुअनी में सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नाई/ हेयर ड्रेसर / सैलून की दुकानें छोड़कर) की साप्ताहिक बंदी मंगलवार,

सलेमपुर मे वृहस्पतिवार

 सलेमपुर में सभी दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान (नाई/ हेयर ड्रेसर / सैलून की दुकानें छोड़कर) की साप्ताहिक बंदी वृहस्पतिवार,

भाटपाररानी, रुद्रपुर व मदनपुर में शनिवार

भाटपाररानी, रुद्रपुर व मदनपुर में सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार,

 देवरिया, गौरा बरहज, लार, भटनी, रामपुर कारखाना, सलेमपुर में नाई/ हेयर ड्रेसर / सैलून की दुकानो की साप्ताहिक बंदी शनिवार तथा गौरी बाजार व बैतालपुर में सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान की साप्ताहिक बंदी शनिवार को रहेगी।

सोमवार, 18 दिसंबर 2023

जिलाधिकारी ने किया रात्रि में रैन बसेरा का औचक निरीक्षण

बस स्टेशन परिसर में वने रैन बसेरा में रुके यात्रियों से संवाद कर सुविधाओं की ली जानकारी

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया  नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा स्थापित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार की रात्री किया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार की रात्रि नगर पालिका द्वारा बनाए गए रेन बसेरा में सर्वप्रथम बस अड्डा परिसर में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया जहा 31 लोगों के रहने की व्यवस्था है। निरीक्षण के समय सात यात्री सोते मिले। मौके पर अलाव जलता मिला। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मछलीहट्टा में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। जहां 50 लोगों के रहने की व्यवस्था है। निरीक्षण के समय 5 यात्री सोते मिले। जिलाधिकारी ने यात्रियों से संवाद कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

पूर्व विधायक की फेसबुक आईडी हुई हैक एस .पी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

 मनोज रूंगटा

एस पी के आदेश से साइवर सेल एक्सन मे




रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह की हैकरो ने फेस बुक आईडी हैक कर लिया जिसका गलत  इस्तेमाल छवि धुमिल कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को देते हुये  दिए गए पत्र में कहा कि 18 दिसंबर से मेरे द्वारा  बनाए गए फेसबुक आईडी किसी ने  हैक कर लिया है जो लगातार गलत प्रयोग में इस्तेमाल कर रहा है पुलिस अधीक्षक ने पत्र को साइबर सेल को सौंपते हुए तत्काल जांच कर कार्रवाई करने को कहा

तीन दिवसीय स्काउट गाइड का हुआ समापन



 मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया बस स्टेशन स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय  ब्लॉक स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे व जिला स्काउट शिक्षक संजय मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया जहां अतिथियों ने स्काउड गाइड में प्रतिभागियों को प्रशक्ति पत्र देकर उत्सावर्धन किया तथा स्काउट गाइड के नैतिक आदर्श को अपने नित्य जीवन में चर्चा करने का संकल्प दिलाया और कहां की स्काउट गाइड से शिक्षा के साथ मन भी स्वस्थ होता है 

प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण शिविर लगाने की अनूठी पहल पर शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण को जीवन में मन वचन और कर्म से शुद्ध एवं विनम्र होने की शपथ दिलाई 

इस अवसर पर विंध्यवासिनी पांडे अग्निवेश दीक्षित उषा रानी पूनम देवी मीरा गुप्ता सरिता गुप्ता पूनम यादव  सुनीता रावत राम जनक यादव सुशील यादव अविनाश सिंह ओम राम जनक यादव ओम प्रकाश शुक्ला दिव्या सिंह वंदना पांडे सीमा वर्मा मनीष सोनकर आदि लोग उपस्थित थे

कथा श्रवण से भक्तों का होता है कल्याण पंडित मनोज मिश्र


मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में श्री रामचरित मानस सम्मेलन के 65वें वार्षिक मानस सम्मेलन के तीसरे दिन व्यास पीठ से पधारे  रामचरितमानस कथा का रसपान कराते हुये पं मनोज मिश्र ने जयंत द्वारा कौवे का रुप धारण कर मां सीता को चोंच मारने और भगवान द्वारा एक तिनका का बाण छोड़ने की रोचक कथा सुनाई

पंडित मिश्र जी ने कहा कि जयंत आकाश पाताल मर्त्यलोक भागता रहा और तिनका रुपी बाण उसके पीछे लगा रहा, जयंत को कही सुरक्षा नहीं मिली,अंत में महर्षि नारद ने उसे भगवान के शरण में जाने का सुझाव दिया और वह त्राहिमाम त्राहिमाम कहते हुए भगवान के चरणों में गिर पड़ा और भक्तवत्सल भगवान उसके अपराध को क्षमा कर दिए

।पं गोविंद जी शास्त्री ने रामजन्म की कथा सुनाते हुए विश्वामित्र द्वारा यज्ञ करने, राक्षसों द्वारा यज्ञ खण्डित करने,यज्ञ की रक्षा हेतु महराज दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांग कर लेजाने की संगीतमय रोचक कथा सुनाई। शास्त्री जी ने कहा कि भगवान राम तेरह बर्ष की उम्र में ताड़का, सुबाहु का बध किये, सत्ताइस बर्ष की उम्र में बनवास हुआ और चौदह वर्ष बन में रहे तथा ग्यारह हजार बर्षो तक राज किये। उन्होंने दो का एक रोचक प्रसंग भी बताया

कथा श्रवण मे रुद्रनाथ मिश्र कृपानारायण मिश्र के के सिंह घनश्याम पाण्डेय, शिवहरि त्रिपाठी, रमेश तिवारी अनिल पांडेय,विनोद गुप्ता, रुद्रनाथ मिश्रा सहित भक्त उपस्थित थे

बैतालपुर डिपो टर्मिनल के भंडारण की क्षमता हुई तिगुनी डा. शलभ मणि

मनोज रूंगटा

 प्रधान मंत्री ने इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल की अतिरिक्त सुविधाएं की राष्ट्र को समर्पित



रुद्रपुर देवरिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से एक वर्चुअल समारोह के माध्यम से 319 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल पर अतिरिक्त सुविधाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।


इंडियन ऑयल के बैतालपुर टर्मिनल पर इस लोकार्पण समारोह में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि बैतालपुर डिपो 319 करोड़ की लागत से बैतालपुर के डिपो पर ट्रर्मिलन की अतिरिक्त सुविधा दी है जो क्षेत्र वासियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा



जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधिक्षक  संकल्प शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह, अंतरयामी सिंह ने हुए इस लोकार्पण पर प्रकाश डाला

देवेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (संचालन) ने वताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए इस टर्मिनल पर 319 करोड़ की लागत से मौजूदा सुविधाओं में वृद्धि की गई है। इसकी भंडारण क्षमता 30,000 किलोलीटर से बढ़ाकर 1,02,000 किलोलीटर कर दी गई है। इस टर्मिनल में नए टैंकों का निर्माण किया गया है और कुछ मौजूदा टैंकों की भंडारण क्षमता को सुरक्षा मानदंडों को पूरा करते हुए बढ़ाया गया है। संशोधित टर्मिनल में 2x8 बे टैंक ट्रक लोडिंग गैन्ट्री और एमएस, एचएसडी, इथेनॉल और बायोडीजल के भंडारण टैंक भी शामिल है।

*बैतालपुर डिपो टर्मिनल पटना मोतिहारी पाइपलाइन से जुड़ा* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 300  319 करोड़ के लागत से हुए लोकार्पण में टर्मिनल अब पटना-मोतिहारी-बैतालपुर पाइपलाइन से जुड़ चुका है।  

पाइपलाइन कनेक्टिविटी होने से प्रति वर्ष लगभग 14,000 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। इस टर्मिनल पर अब रेल वैगनों या पाइपलाइन के माध्यम से पेट्रोलियम उत्पाद प्राप्त करने की सुविधा उपलभ्ध है। संवर्धित टर्मिनल पर वित्त वर्ष 23-24 के लिए अनुमानित श्रूपुट 1,090 टीएमटीपीए (एमएस: 1230 केएल/प्रतिदिन और एचएसडी: 1970 केएल/प्रतिदिन) है।

क्षेत्र और राज्य के औद्योगिक विकास और आर्थिक प्रगति में इस टर्मिनल का योगदान महत्वपूर्ण होगा। बॉटम लोडिंग सुविधाओं के साथ टैंक ट्रक लोडिंग का अत्याधुनिक स्वचालन सिस्टम न सिर्फ लोडिंग संचालन को सुव्यवस्थित करेगा वल्कि यह इस क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति बढ़ाने में भी सहायक होगा। इस सुधार से पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति व्यवस्था सुद्रण हो जायेगी। वाष्प पुनर्प्राप्ति इकाई के साथ मिलकर बॉटम लोडिंग सुविधाएं पर्यावरण में वीओसी के उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगी। इथेनॉल और बायो-डीजल की बढ़ी हुई भंडारण क्षमता पूर्वी उत्तर प्रदेश में स्थायी ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में इस टर्मिनल से क्षेत्र से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने के साथ-साथ सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। इस सुविधा से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसरों के दृष्टिगत प्रति वर्ष 11.9 लाख मानव-घंटे का सृजन होगा जो स्थानीय आबादी को लाभान्वित करेगी।

 इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राय, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेन्द्र शाही,एसवी सिंह डीपी सिंह, एमके श्रीवास्तव, ऐके त्रिपाठी, एवं आलोक यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

रविवार, 17 दिसंबर 2023

गाड़ी के डिक्की से आभूषण व्यवसायी के उच्चकों ने उड़ाया लाखों के माल

दुकानदार ने थाने में डेढ़ लाख नगद व डेढ़ सौ ग्राम सोना गायब होने की दी तहरीर

मनोज रूंगटा


सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने बगल दुकान स्थित खंगाला सी सी टी वी कैमरा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनी निवासी एक आभूषण कारोवारी  की लुअठई  में गाड़ी की पंचर बनवाते समय डिक्की से उचक्कों ने नगद व जेवरात उड़ा दिए जिसकी सूचना आभूषण व्यवसायी ने रुद्रपुर कोतवाली में दी जहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

जानकारी के अनुसार अमौनी निवासी राजेश वर्मा पुत्र स्व श्याम नारायण वर्मा  लुअठई चौराहे पर राजू ज्वेलर्स के नाम से दुकान है राजीव द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार व रोज की भाति दुकान बंद कर अपने बाइक से घर आने के लिए तैयार थे की गाड़ी पंचर हो गई जहा वह अपने भाई पिंटू को उनके दुकान से 50 मीटर दूर पंचर की दुकान पर गाड़ी बनवाने भेज दिए जहां वह पंचर बनवा के अपने घर आ गए देखा तो डिग्गी में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद व डेढ़ सौ ग्राम सोना गायब मिला जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली में दी पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है

 चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की छानवीन  की जा रही है मामला संदिग्ध लग रहा है

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचकर घटना की सच्चाई जानने हेतू बगल स्थित सीसीटीवी कैमरा को खंगाल सच्चाई पता लगा रही है

पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

राजू वर्मा के दिए गए तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया

विश्वकर्मा समाज की वार्षिक बैठक संपन्न

मनोज रूगंटा



 वैठक मे पदाधिकारी हुये मनोनीत

रुद्रपुर देवदिया रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर  विश्वकर्मा मंदिर समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की वार्षिक बैठक समिति के संरक्षक जोधन विश्वकर्मा विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ

बैठक को संबोधित करते हुए जोधन विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर समिति समाज हित में कार्य कर रही है आवश्यकता है इसके विस्तार की। 

 अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा व महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा ने बैठक में उपस्थित समस्त विश्वकर्मा बंधुओ से समिति की सदस्यता ग्रहण करने के लिए सदस्यता फॉर्म भरकर वार्षिक शुल्क जमा करने की अपील किया।

समिति के विस्तार में 

संरक्षक के रूप में जोधन विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, सरदार विश्वकर्मा  उपाध्यक्ष के लिए राजू विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, जिउतबन्धन विश्वकर्मा व राधे कृष्ण वर्मा मंत्री पद के लिए विकास विश्वकर्मा, शैलेश शर्मा  संगठन मंत्री के रूप में राम अवतार विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा,  रमयान विश्वकर्मा तथा प्रचार मंत्री के रूप में शेषपाल विश्वकर्मा व मीडिया प्रभारी अभय विश्वकर्मा को  नियुक्त किया गया। 

बैठक को डॉ उमेश विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, शैलेश शर्मा, सरदार विश्वकर्मा, शेषपाल विश्वकर्मा  जितेन्द्र विश्वकर्मा, अमरजीत विश्वकर्मा, अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा, महामंत्री तारकेश्वर विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, अभय शर्मा, राजकुमार वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अभय शर्मा, विकास विश्वकर्मा, रामनयन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

सरकार की योजनाओं से समाज का अंतिम व्यक्ति भी हो रहा है लाभान्वित कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा



विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम चलाकर लोगो को किया जा रहा है जागरूक



रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा  कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचलड़ी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना है जिसके तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने कोने में पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों के सरकार की योजनाओं को पहुंचाई जा रही है 

बंधू उपेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मोदी योगी के डबल इंजन की सरकार ने समाज के अंतिम पावदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ पहुंचा रही है

 उन्होने ने कहा गरीब महिलाओं को उज्ज्वला  योजना के तहत निशुल्क गैस गरीब लोगों  को निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा  किया जा रहा है, जिससे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है।

जिला मंत्री महेश मणि ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भयमुक्त हो रहा है, अपराधियों में भय का माहौल है। 

खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए लाभ उठाने की अपील की

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी बन्धु उपेंद्रनाथ सिंह सचिव आलोक सिंह विजय यादव सुनील पासवान जिला मंत्री महेश माणि अनिरुद्ध पटेल दिनेश पांडे वीरेंद्र पांडे राम सुधारे पासवान आदि लोग थे

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित वैठक आज

 मनोज रूंगटा

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित वैठक आज



रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को साँय 6:00 बस स्टेशन स्थित रानी साहब के बगीचे में ठाकुर मंदिर पर आहूत की गई है 

यह जानकारी भाजपा नेता इंजीनियर सुशील चंद गुप्ता ने देते हुए बताया कि वैठक मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, विश्व हिंदू परिषद एवं समान विचारधारा वाले सभी कार्यकर्ता बंधु, पदाधिकारी ,मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष महामंत्री, स्वयंसेवक सहित सभी कार्यकर्ता बंधुओ की  उपस्थिति प्रार्थनीय है

चोरो ने विद्यालय से उड़ायी छात्र की साइकिल


 मनोज रूगटा

चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद



रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौराहे पर स्थित डीके एकेडमी विद्यालय के सामने विद्यार्थियों की लगी साइकिल को चोर ने साइकिल में लगे ताले को तोड़ कर फिल्मी अंदाज में ले भागा  चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । 

घटना गुरुवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब का है । उक्त विद्यालय के गेट के सामने लगी छात्रों की दर्जनों साइकिल में से एक विद्यार्थी की साइकिल का ताला तोड़कर साइकिल ले जाते हुए उक्त साइकिल चोर को देखा गया है।

 स्कूल के प्रबन्धक एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल ने बताया कि कक्षा 4 के छात्र आयुष की साइकिल थी, जो विद्यालय आने के क्रम में उसने सामने लगाकर ताला लगाया था सूचना राम लक्ष्मण चौकी पुलिस को दे दी गई है

इंतजार खत्म देवरिया पकड़ी मार्ग के निर्माण का हुआ शिलान्यास

 मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया बर्षो से खराब देवरिया पकड़ी मार्ग का शुभारंभ माननीयो के द्वारा शुक्रवार को हुआ जहां लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण सृदृढ़ीकरण 4686.85 लाख के लागत से होगा

जनता को अब तीन मीटर की जगह टू लेन सात मीटर चौड़ी सड़क मिलेगी डा. शलभ मणि



शिलान्यास पर जनता को संबोधित करते हुए सदर विधायक शलभ मणि ने कहा कि यह सड़क वर्षों से टूटी थी जिस पर हमने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया था जहां अथक प्रयास से आज सड़क का शिलान्यास हुआ है जो तय समय में बन जाएगी और जनता को राहत मिलेगा 

उन्होंने कहा कि यह सड़क पहले 3 मीटर की थी जहां टू लेन कराने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा अब नई सड़क 7 मीटर की चौड़ाई में बनेगा 

स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी योगी के डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है जहां देवरिया पकड़ी मार्ग सड़क का शिलान्यास विकास की एक कड़ी है 

शिलान्यास अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेश सिंह अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजन सोनकर नीरज शाही ब्लॉक प्रमुख पवन जायसवाल प्रमोद शाही राजन यादव राजू शाही अजय पांडे अनिल मिश्रा छोटे मिश्रा विपिन यादव अंकुर राय उपस्थित थे

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र दो का हुआ निस्तारण


संपूर्ण समाधान दिवस बना कोरम पीड़ितों को लग रही है निराशा हाथ

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम वित्त की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र दो का निस्तारण हुआ

 ए डी एम वित्त अरुण राय ने पुराने पड़े प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप पीड़ित को न्याय मिलना है जहां पूर्व में पड़े प्रार्थना पत्र तथा वर्तमान के प्रार्थना पत्र को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करावे लापरवाही क्षम्य नहीं होगी समाधान दिवस में राजस्व के दो विकास के तीन पूर्ति विभाग एक अन्य एक सहित कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के दो का निस्तारण कर दिया गया 

सवाल यह उठता है कि सरकार ने समाधान दिवस के लिए पूरी फौज खड़ी कर दी परंतु प्रार्थना पत्र देने वाले कम दिख रहे हैं या उनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है यह सवालिया निशान है

समाधान दिवस में एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डियल अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

मठ के जमीन पर हुए अवैध कब्जा को प्रशासन ने हटवाया

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया जिला जज के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से बरडीहा दल  स्थित मठ की जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ी डालकर कब्जा कर रहे एक दर्जन लोगों को हटवाया 

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बरडीहा दल स्थित मठ के कंसोडियम जिला जज होते हैं जहां मठ के जमीन पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है लेकिन इस जमीन पर  लगभग एक दर्जन से अधिक लोग झोपड़ी डालकर कब्जा किए थे जहां जिला जज के निर्देश पर नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल ने राजस्व कर्मी व पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध कब्जेदारियों को हटाते हुए उन्हें आवटित पट्टा की जमीन पर विस्थापित कराया

नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  ने बताया कि मठ की जमीन जिन लोगो ने अवैध कब्जा  किया था उन्हे वहा से हटाते हुये  पट्टा की भूमि आवंटित कर विस्थापित करा दिया गया है



कब्जाधारियों ने प्रधान पर पट्टा देने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप

 कब्जाधारियों ने कहां की हमने ग्राम प्रधान को  पट्टा के  लिए  पैसा दिया है प्रधान इस आरोप को वेबुनियाद बताया

सूत्रों की माने तो मठ की जमीन से 28 लोग  को हटाया गया जिसमे मात्र 14 लोगों को पट्टा की जमीन आवंटित कराया गया 14 लोग बिना छत के जीने पर मजबूर हैं

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

दूसरे चरण के आखिरी दिन पाँचो विद्युत उपकेंन्द्रो पर उमड़ी भीड़ अब तक जमा हुए लगभग 20 करोड़

 

मनोज रूगंटा



तीसरे चरण का अभियान 30 दिसम्बर तक राकेश वर्मा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार व ऊर्जा विभाग द्वारा सभी श्रेणी के वर्गों को एक मुफ्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओ  को सरचार्ज के दिये छुट में 8 नवंबर से लागू योजना मे विद्युत वितरण मंडल गौरी बाजार ने अपने पांचो उपकेंद्र पर लगभग 10 हजार  उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर लगभग 20  करोड रुपए जमा कराया है जहा आज द्वितीय चरण के आखरी दिन  की सभी उपकेद्रों पर जमाकर्ताओ की भीड़ उमड़ी रही

इसकी जानकारी विद्युत वितरण ।मंडल गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि गौरी बाजार डिवीजन के अर्न्तगत पाचो के  उपकेन्द्रौ पर लगभग दस हजार  उपभोक्ताओ ने पंजीकरण कराया है जहां विभाग द्वारा अब तक द्वितीय चरण के आखिरी दिन कुल लगभग 20 करोड रुपए जमा कराया गया है

एक्सियन राकेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा देने हेतु विद्युत उपकेंद्र पर जमा काउंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ सभी उपकेदो के अंतर्गत चौराहों पर विभाग के उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा कैंप लगाकर पैसा जमा के साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पहले आने पहले पावे की तर्ज पर सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ अवश्य लें

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले देवदूत: डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

 

मनोंज रूंगटा



द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ 31 दिसंबर तक आयोजित होगे कार्यक्रम

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने पर मिलेगा पुरस्कार: डीएम

रूद्रपुर देवरिया द्वितीय  सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ ए आर टीओ कार्यालय के निकट हुआ जहा सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विविध जागरूकतापरक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले देवदूत: डॉ शलभ मणि त्रिपाठी

 सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जन भागीदारी अनिवार्य है। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि लोग सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले संज्ञान में आयें हैं जहां घायल की मदद करने के स्थान पर लोग मोबाइल से वीडियो बनाते हैं। उन्होंने जनसमुदाय से अनुरोध किया कि किसी घायल का वीडियो बनाकर समय व्यर्थ न करें बल्कि उसकी मदद करें और उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाए। ऐसा करने से उसका जीवन बच जाएगा और आप उसके लिए देवदूत की तरह हो जाएंगे। परिवार के बड़े-बुजुर्ग सुनिश्चित करें कि घर से युवा जब दोपहिया वाहनों से बाहर निकले तो हेलमेट अवश्य लगाएं और यातायात नियमों का पालन करें। सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग न करें।उन्होंने कहा कि सड़क हादसे में किसी की मृत्यु होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होता है। 

घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार डी एम



 जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने  कहा कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति(गुड सेमेरिटन) को सड़क सुरक्षा कोष से पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है। डीएम ने नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की, जिससे उनकी जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद का एक घंटा गोल्डन ऑवर होता है, इस अवधि में घायल को हॉस्पिटल पहुंचाकर उसका जीवन बचाया जा सकता है। यदि आम लोग बतौर गुड सेमेरिटन घायलों को अस्पताल पहुंचाए तो सड़क हादसों में होने वाली 50 प्रतिशत मृत्यु को कम किया जा सकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि तेज गति से वाहन न चलाए। गलत तरीके से ओवरटेक न करें। हेडलाइट हाई बीम पर नहीं जलाएं। नींद, थकान एवं नशे की दशा में वाहन बिल्कुल न चलाये। घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना अत्यंत पुण्य का काम है।

ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो दुर्घटना में आएगी कमी एसपी

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि थोड़ी सावधानी बरतकर एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कर दर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि लोग स्वप्रेरणा से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं स्वतः कम हों जाएंगी।  

शपथ के दौरान विधायक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली को किया रवाना



 कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाया  इसके पश्चात सदर विधायक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली को भी रवाना किया। 

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी मनोज पांडेय, आरके सिंह, पीटीओ अनिल तिवारी, टीएसआई भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 308 जोड़ों का हुआ विवाह


मनोज रूगंटा



रूद्रपुर देवरिया  समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 308 जोडो का विवाह महाराजा अग्रसेन इंटर काॅलेज परिसर में  आयोजित कार्यक्रम में हुआ जहां उपस्थित अधिकारी व अतिथि गण बर बध को आशीर्वाद दिया  विवाह मे 287 जोड़ा हिंदू रीति से विवाह तथा 21 जोड़ों का मुस्लिम रीति से निकाह कराया गया।

सरकार की योजना से गरीब परिवार हो रहे हैं लाभवांवित सूर्य प्रताप शाही

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत 308 जोड़ो का एक साथ परिणय सूत्र में बंधना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति को दर्शाता है।

सरकार की योजना के चलते गरीब परिवार के सपने हुए सरकार विजयलक्ष्मी गौतम

ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कई गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों का विवाह भव्यता के साथ हो रहा है। पहले आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इस योजना के चलते कई गरीबों के सपने साकार हुए हैं।

डी.एम व एस पी  ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। एक साथ, एक ही मंडप में दांपत्य सूत्र में 308 लोग बंध रहे हैं, इसके हम सभी साक्षी हैं। उन्होंने सभी जोड़ों को शुभकामना दी।

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नव दंपतियों के मंगलमय जीवन की कामना की।

 कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें, जिन्होनें वैवाहिक जोड़ों को उनके सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

भुगतान के बाद भी बिजली विभाग ने पीजी कॉलेज में नहीं

 मनोज रूगंटा



विभाग द्वारा बनाए गए एस्टीमेट में 10 माह पूर्व विभाग मे कालेज ने लगभग दो लाख किया है जमा

रुद्रपुर देवरिया कछरांचल का एकमात्र पीजी कॉलेज रामजी सहाय मे छात्रों को लो वोल्टेज से हो रही असुविघा को देखते हुए कॉलेज ने विद्युत विभाग के द्वारा बनाए गए एस्टीमेट का भुगतान करने के बाद भी क्षमता वृद्धि नहीं की गई जिसको लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं जिसके तहत उन्होंने एसडीओ रुद्रपुर को एक पत्र देकर नाराजगी जाहिर की 

दिए गए पत्र में छात्राओं ने कहा कि रामजी सहाय पीजी कॉलेज में लो वोल्टेज की समस्या थी जहां कॉलेज ने लो वोल्टेज व विद्युत भार की कम  क्षमता को देखते हुए विद्युत विभाग मे क्षमता वृद्धि का प्रार्थना पत्र दिया  जहां विभाग ने सितंबर 22 को लगभग 2 लाख का एस्टीमेट ट्रांसफॉमर्स सहित क्षमता वृद्धि का भेजा था जिसमें विभाग ने फरवरी 2023 को भुगतान कर दिया आज 10 माह बीतने को हो गया विभाग ने अभी तक क्षमता वृद्धि नहीं की प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि लो वोल्टेज से छात्राओं को पढ़ाई संबंधित कार्य सुचारू से नहीं हो पा रहा था जिसको देखते हुए विभाग के बनाए गए एस्टीमेट के अनुसार कालेज ने भुगतान कर दिया परंतु अभी तक क्षमता वृद्धि न होना यह विभागीय लापरवाही है

भारत की एकता व अखंडता त्याग की प्रतिमूर्ति थे सरदार पटेल - शरद वर्मा

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया लौह पुरुष सरदार पटेल की 73 वीं पुण्य तिथि  पर समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा रा स पी जी कालेज मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई

 समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे जिन्होंने बिना युद्ध किये 565 देशी रियासतों का विलय करा कर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने का मिसाल पेश करने मे त्याग की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री पद के दायित्वों को भी संभाला,  असरदार होने की वजह से  ही वे सरदार कहलाये

 जिला सचिव डॉ गौरव पाण्डेय ने कहा कि हमे पटेल जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया

  जिला उपाध्यक्ष डॉ विमल कुमार ने कहा कि देश मे इस समय जैसा माहौल है उसमें सरदार पटेल के विचार और प्रासंगिक हो जाते हैं,   श्रद्धांजलि सभा में डॉ आनंद मोहन,  मुकेश चौधरी ,संजय कुमार सहित  अन्य लोग भी उपस्थित थे

भजन लाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया भाजपा की तीन प्रदेश में ऐतिहासिक हुई जीत में राजस्थान का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा  के बनाए जाने पर भाजपायों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

देवरिया के पूर्व सांसद वर्तमान राज्यपाल मा  कलराज मिश्र द्वारा जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई

भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री शपथ लेने पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सांसद बांसगांव कमलेश पासवान देवरिया  सांसद रमापति राम त्रिपाठी विधायक सदर देवरिया शलभ मणि त्रिपाठी विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अंतर्यामी सिंह भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल पकड़ी मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह अरविंद शुक्ला जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता महेशमाणि  आदि ने  बधाई दी

शहीद कैप्टन वरुण सिंह के पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसमुह

मनोज रूंगटा



पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के प्रवक्ता पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजा शाहिद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक निवास कन्हौली में मनाया गया जहां रुद्रपुर विधानसभा के गणमान्य व्यक्ति सहित छात्राओं ने अपने वीर सबूत सपूत के शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जहां पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करने आए छात्र-छात्राओं को प्रशक्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया इस दरमियान ग्रुप कैप्टन शाहिद वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह ,चाचा दिनेश प्रताप सिंह माताउमा देवी पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह परिवार सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि श्रद्धा सुमन के साथ अर्पित किया राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश ने एक वीर योद्धा खाया है 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कन्हौली इंटर कॉलेज के छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 बताते चले की बीते वर्ष एम आई 17 हेलीकॉप्टर उड़ान में तमिलनाडु के कन्नूर में विमान क्रैश होने से सीडीएस बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ग्रुप कैप्टन सिंह भी थे 

देश के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टन वरुण सिंह को एक जांबाज योद्धा बताया था

 देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरुण को जवाब योद्धा बताते हुए कहा कि कैप्टन वरुण सिंह मौत को जावाँजी से लड़े परंतु वह हमारे बीच नहीं रहे 

उन्होंने कहा कि वरुण सिंह द्वारा लिखे गए अपने पत्र में अपने पराक्रम का बखान नहीं किया बल्कि उन्होने अपने  असफलताओं को बखान करते हुए अपनी कमियों को अपने काबिलियत में बदला 

पैतृक गाँव कन्हौली मे श्रद्धांजलि देने वालों का लगा ताता

अपने शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को कन्हौली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा देने वालों में लोगों का ताता लगा रहा श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सूबेदार रामजी यादव जय कृष्णा प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र सिंह रामबदन सर्वेस द्विवेदी महेंद्र गुप्ता विजय प्रताप सिंह राजीव यादव राजेंद्र सिंह राजदेव निषाद राजीव सिंह राम प्रताप सिंह अरविंद सिंह आत्मदेव सिंह राम प्रकाश अमित यादव आदि हजारों लोग थे

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को ब्लॉक कर्मियों ने पड़कर पुलिस को सौपा

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर ब्लॉक परिसर में एक युवक ने कागजात पर हस्ताक्षर कराने आए ग्राम पंचायत अधिकारी का मोबाइल चोरी करके भाग रहा था जहां ब्लॉक कर्मियों ने उसे पड़कर पुलिसकर्मी को सौंप दिया जानकारी के अनुसार पिडरा  कलेक्सटर के ग्राम पंचायत अधिकारी रिंकी सिंह अपने ऑफिशियल काम हेतू एकाउंटेंट के कमरे में रिपोर्ट देने गई थी जहां एक युवक अपने कागज पर हस्ताक्षर करने उनके पांच पहुंचा जहां उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया इसी दरमियान चकमा देकर युवक ने रिंकी सिंह का मोबाइल लेकर भाग गया जहां रिंकी सिंह अपने मोबाइल खोजने के दौरान युवक पर शक हुआ जो ब्लॉक परिसर में ही ब्लॉक कर्मियों ने पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम फतेहपुर निवासी इरशाद बताया जहां ब्लॉक कर्मियों ने 100 नंबर को सूचना देते हुए पुलिस को सौंप

इस संबंध में टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय से पूछने पर बताया कि इसकी मुझे जानकारी नहीं है मैं न्यायालय में हूं

चोरी मे दर्ज मुकदमा में पुलिस ने तीन को भेजा जेल

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर से ढेड़ा स्थान निवासी सागर सोनकर के घर से जा रही बाराती में युवकों द्वारा रुपया चोरी कर लेने में नामजद व अज्ञात में पुलिस ने  पंजीकृत मुकदमा मे तीन को गिरफ्तार का जेल भेज दिया 

रूद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान निवासी सागर मोदनवाल के वहा से  बारात जा रही थी जहां बस स्टेशन परिसर में बाराती बारात के लिए गाड़ी में बैठे थे उसी दरमियान एक बाराती का एक युवक ने पाकेट  मार दिया

 जहा पुलिस ने  सागर के तहरीर पर एक नामजद  व अज्ञात के  विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जहां आज थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने नामजद युवक गोपाल को गिरफ्तार किया जिसके  निशान देही पर दो युवकों उजाला मद्धेशिया व मुन्ना को पकड़ा जिसमें मुन्ना नाबालिक को वाल सुधार गृह गोरखपुर भेजते हुए दोनों युवकों को जेल भेज दिया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...