सोमवार, 18 नवंबर 2024

ए डी जी पहुंचे मृतक के घर परिजनों से मिलकर बधाया ढाढ़स

मनोज रूंगटा

लापरवाही बरतने पर एस ओ एकौना हुए निलंबित अभियोग पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के  हौली वालिया के विशाल सिंह की हुई हत्या में गोरखपुर के ए डी जी डॉक्टर एस के प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलते हुए उन्हें ढाढ़स बधाया और कहा कि आपके परिवार को उचित न्याय मिलेगा 

मृतक के पिता विनीत सिंह ने ए डी जी से एस ओ एकौना की शिकायत कर निलंबन की मांग की कहां मेरे बेटे की मौत का उड़ाया उपहास

मृतक के पिता विनीत सिंह ने ए डी जी से एस ओ एकौना की शिकायत की और कहां की मेरे एकलौते बेटे को शराबी वताकर उसकी मौत का उपहास उड़ाया पर मैं जांच का विषय  समझकर नजरअंदाज कर दिया एकौना पुलिस मेरे बेटे की हुई हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए लीपा पोती का कार्य कर रहे हैं उन्होंने एडीजी से तत्काल एस औ को निलंबित करने की मांग की  ताकि उन्हें उचित न्याय मिल सके समाचार लिखे जाने एस ओ एकौना के निलंबन के साथ अभीयोग दर्ज करने की सूचना प्राप्त हुई

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी  क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव व अन्य  पुलिस कर्मी थे

करणी सेवा के अध्यक्ष ने पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम कहां फर्जी एनकाउंटर बंद करें 

सोमवार को करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह पूरे दलबल के साथ हौली बलिया पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने कहा कि, 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नही हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी। पुलिस अपराधियो के पैर में नहीं सीने में गोली मारे। मुठभेड़ में पैर में गोली मारने का नाटक बंद होना चाहिए। इस दौरान गोरखपुर मंडल अध्यक्ष पवन शाही सहित दर्जनों करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री राम महायज्ञ को लेकर नगर में निकली भव्य कलश यात्रा

 विधि विधान से हुयी श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को हुआ इस दौरान श्री हनुमान जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी विधि विधानसभा के साथ हुआ सोमवार को श्री राम महायज्ञ को लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा पुजारी रामकृपाल दास के नेतृत्व में निकज्ञा गया जो नगर भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंचा जहां विद्वानों द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्पण कर हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया 

प्रवचन दोपहर 12 से 3 बजे तथा रामलीला का मंचन रात्री 8 वजे से 12 वजे तक होगा

 कार्यक्रम के संरक्षक संरक्षक मनमथ त्रिपाठी ने बताया कि श्री राम महायज्ञ में  दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रवचन व रात्री  8 से 12 बजे तक रामलीला का मंचन  होगा जिसका समापन 26 नवंबर को किया जाएगा इस उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा कलश यात्रा में रामकृपाल तिवारी सत्येंद्र तिवारी उत्तम पांडे रुद्रनाथ मिश्र धीरज त्रिपाठी मनीष मिश्रा शिवेश त्रिपाठी अंबुज पांडे हर नारायण पटेल शैलेश पटेल जेपी तिवारी अखिलेश पटेल अभिषेक पांडे रामकुमार साहनी सरदार तिवारी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे

पिछला पारिश्रमिक भुगतान न होने पर शिक्षक करेंगे अगले सेमेस्टर परीक्षा का बहिष्कार का

मनोज रूंगटा


शिक्षकों ने बैठक अगले सेमेस्टर के परीक्षा  बहिष्कार का लिया निर्णय

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने पिछले सेमेस्टर के परीक्षा का पारिश्रमिक भुगतान न होने व अन्य मांगों को लेकर मांगों को लेकर सोमवार को महाविद्यालय में प्रदर्शन किया और निर्णय लिया कि पिछले सेमेस्टर के पारिश्रमिक भुगतान न होने पर अगले सेमेस्टर के परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा 

महाविद्यालय इकाई शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.संतोष कुमार यादव  ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय परीक्षाओं का बकाया पारिश्रमिक का भुगतान नहीं कर देता ,सभी शिक्षक आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे हम सभी शिक्षक गुआक्टा के साथ हैं

इस अवसर पर महामंत्री डॉ.आशुतोष कुमार सिंहकोषाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ बृजेश प्रजापति, डॉ विमल कुमार,मीडिया प्रभारी डॉ.शरद वर्मा सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे

रविवार, 17 नवंबर 2024

दरवाजे पर खेलते समय वाइक की ठोकर से मासूम की हुई मौत

 मनोज रूगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भृगसरी के तेलीयान टोला निवासी पाचँ वर्षीय मासुम की मौत रविवार की सुबह दरवाजे पर खेलते समय राम लक्षन देवरिया मार्ग पर बाइक के ठोकर लगने से हो गई 

जानकारी के अनुसार निवासी दीपक गुप्ता का 5 वर्षीय पुत्र रविवार के सुबह मार्ग पर रविवार के सुबह करीब 8 बजे दिव्यांश अपने दरवाजे पर खेल रहा था।की रामलक्षन के दिशा के तरफ से जा रहा मोटर साइकिल सवार मासूम दिव्यांश को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।जिससे दिव्यांश बुरी तरह घायल हो गया। जिसे परिजन आनन फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए । जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।जहा रास्ते में ही मासूम दिव्यांश की मौत हो गई।

मौत की सूचना पाकर घर में चिख पुकार मच गयी । मां पूजा दहाड़े मार मार कर मूर्छित हो जा रही थी। 

 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

विशाल सिंह का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी एक युवक का शव सदिग्ध परिस्थिति में पचलड़ी करहकोल मार्ग पर होली बलिया के आगे मिला जिसके शरीर पर गंभीर चोट लगे थे जहां हत्या की आंशका जताई जा रही है मृतक युवक निहाल सिंह हत्याकांड में निहाल को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभा.रहा था वह समाजसेवा से भी जुड़ा था

बताया जाता है कि होली बलिया निवासी विशाल सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र दिलीप सिंह शनिवार के रात्रि खून से लथपथ सड़क के किनारे लहुलुहान हालत में तड़प रहे थे जहां लोगों ने सड़क हादसे में घायल होना समझा जहां उन्हें गोरखपुर प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां उनकी मौत हो गई शरीर पर गंभीर चोट के निशान को देखते हुए युवक की हत्या की आशंका गोली मारकर करने की जताई जा रही है 

बताया जाता है कि देवरिया में निहाल सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना की तरफ से आंदोलन में विशाल सिंह काफी सक्रीय थे

मृतक के परिजन ने बताया कि रात्री 7:00 बजे विशाल सिंह घर से आटा पिसवाने के लिए बगल स्थित चक्की पर गए थे जहां वह देर रात तक नहीं लौटे बाद में पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है 

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया

पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स पहुची घटनास्थल पर

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा घटना का बारीकी से निरीक्षण किया जहां उपस्थित ग्राम वासियों से घटना की जानकारी प्राप्त की

तहरीर मिलने पर की जाएगी विधिक कार्रवाई एस पी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है परिजनों के तरफ से तहरीर मिलने पर विधि कार्रवाई की जाएगी 

 करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह की भी घटनास्थल पर आने की सूचना है

संदिग्ध परिस्थिति में सड़क के किनारे मिला शिक्षक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महीगंज निवासी शिक्षक राम प्रसाद निषाद का शव कोतवाली क्षेत्र के शीतल माझा ग्राम के पास संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया जहां पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है भिजवाया वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं

 जानकारी के अनुसार माहीगंज निवासी राम प्रसाद निषाद उम्र 52 वर्ष पुत्र हरिहर राजीव गांधी विद्यालय रुद्रपुर में शिक्षक का कार्य करते थे वह  चिलवन मोहन के पास अपने मकान पर  रहते थे जहां शनिवार के रात्रि उनका  शव संदिग्ध परिस्थिति में शीतल माझा ग्राम के पास पाया गया

परिजनों ने जताया हत्या की आशंका पत्नी व वच्चो का रो के बुरा हाल

मृतक के बड़े भाई राम अवध निषाद ने बताया कि शनिवार के शायम चार बजे उन्हें फोन मिलाया तो बताएं की शीतल माझा किसी कार्य से गए हैं उनके अनुसार रात्रि में फोन मिलाने पर स्विच ऑफ मिला जहां सुबह उनके शव मिलने की खबर आयी

मृतक के तीन पुत्री वह एक पुत्र है पर वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं  बताया जाता है कि 6 माह पूर्व शीतल माझा के किसी प्राइवेट विद्यालय में भी शिक्षक का कार्य किए हैं

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी आईपीएस पद पर हुए पदोन्नति

 मनोज रूंगटा


बैज एवं स्टार लगाकर अपर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा

 रुद्रपुर देवरिया देवरिया के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के I PS पद पर पदोन्नत होने पर  पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने उन्हें स्टार एवं IPS का बैज लगाकर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर  संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधकारी  अंशुमान श्रीवास्तव व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

देव दीपावली पर हुआ भव्य गंगा आरती का आयोजन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देव दीपावली पर प्रत्येक वर्ष के भाति इस वर्ष भी दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सरोवर पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया जहां बनारस के ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती किया गया इसके पूर्व आयोजक/ आचार्य आदित्य पाण्डेय द्वारा  वैदिक मंत्रों के बीच गंगा पूजन कराया गया

बनारस से पधारे आचार्य अंकित मिश्रा उप आचार्य विश्वजीत दुबे शंभू दत्त पांडे मानवेंद्र मिश्रा पांडे टीम द्वारा गंगा आरती किया गया जहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु आरती में झूम पड़े श्रद्धालुओं द्वारा पोखरे के चारों ओर दीपो से सजाया गया था

गंगा आरती पर हजारों श्रद्धालुओं की उंमडी  भीड़

गंगा आरती में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौडिल थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा डॉक्टर एसके त्रिपाठी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी डॉक्टर एस के शाही शिव हरी त्रिपाठी राम लगन कुशवाहा डॉक्टर अभय त्रिपाठी अरविंद पांडे प्रवन्धक तरुणेन्द्र पांडे जितेंद्र गुप्ता सहित पत्रकार उपस्थित थे

देव दीपावली पर दीपों से सजा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी देव दीपावली पर छोटीकाशी के रूप में विख्यात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर दीपों से सज उठा जहां देर शाम तक हर हर महादेव  से देवालय गूंज उठा

देव दीपावली पर टूग्धेश्वर नान मंदिर  श्रद्धांलुओ द्वारा दीपों से मंदिर सजाया गया जहां देर शाम मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत व देव दीपावली के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया 

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे।लाल निगम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी कौशल किशोर सिंह सुनील गुप्ता रुद्रनाथ मिश्रा जितेंद्र गुप्ता राजाराम गुप्ता आदि भक्ति गण उपस्थित थे

 देव दीपावली पर भगवान शिव का लड्डू से हुआ श्रृंगार

देव दीपावली पर भगवान शिव का श्रृंगार लड्डू से किया गया जहां पुजारी शंभू नाथ पांडे द्वारा आरती के उपरांत  आरती  भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

नायव तहसीलदार मे मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर- देवरिया मार्ग पर महीगंज के समीप बीती रात अवैध खनन कर ले जा रही मिट्टी  लदी ट्रैक्टर ट्राली को नायव तहसीलदार में पकड़कर तहसील ले आया जहां वैद्य कागजात न दिखा पाने पर पुलिस को सपूर्द करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को सोज़ कर दिया

नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल बताया कि महीगंज के समीप दो अवैध खनन कर मिट्टी लदी टैक्टर ट्राली को पकड़ा जहां तहसील ले आये  ड्राइवर द्वारा खनन के वैद्य कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस को सौपते हुये टैक्टर ट्राली  को सीज कर दिया गया

देव दीपावली पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सरोवर पर भव्य गंगा आरती आज

 मनोज रुंगटा

गंगा आरती के पूजन की मुख्य। यजमान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा होगी


रुद्रपुर देवरिया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी देव दीपावली का आयोजन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भव्य तरीके से किया गया है जहां दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे स्थित पोखरा पर भव्य गंगा जी का आरती होगा

 यह जानकारी  आयोजक आदित्य पांडे ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गंगा आरती का आयोजन किया गया है जहां बनारस के ब्राह्मणों द्वारा गंगा आरती किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि यजमान/ उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा होंगी

 उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से देव दीपावली के पावन पर्व पर मंदिर में उपस्थित होकर गंगा आरती में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की

आई जीआर.एस प्रकरण के निस्तारण मे लापरवाही पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई

37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक

मनोज रूंगटा

जन शिकायतों का सतही निस्तारण अक्षम्य: डीएम


रूद्रपुर देवरिया आई जी आर एस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। 

 डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं तथ्यपूर्ण होना चाहिए। सतही निस्तारण किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।

अक्टूबर माह में आईजीआरएस पोर्टल की रैंकिंग में जनपद देवारिया  को 39 वां स्थान हुआ था प्राप्त 

 उन्होंने कहा  असंतुष्ट फीडबैक की वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री जी संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन सन्दर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजी पोर्टल भारत सरकार एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि उक्त अधिकारियों द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है, जो अक्षम्य है। 

 वताते चले कि अक्टूबर माह में आइजीआर एस पोर्टल की रैंकिंग में देवरिया को 39 वां स्थान प्राप्त हुआ था जिस पर डीएम ने अधिकारियों को आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी थी

 रैंकिंग में सुधार होने पर ही वेतन आहरण पर  होगा विचार 

जिलाधिकारी में कहां की जनपद की रैकिग सुधार होने पर ही वेतन आहरण पर विचार होगा जिम्मेदार अधिकारी स्वयं आईजीआरएस प्रकरणों की आख्या देखे तथा आवश्यक प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण भी करें। शिकायतकर्ता से बात कर उसे तथ्यों से अवगत कराते हुए संतुष्ट करने का प्रयास करें

दस वी डी ओ, पाँच एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता समेत डीपीआरओ, बीएसए, ईओ एवं एआरटीओ के वेतन आहरण पर लगी रोक

जिन अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया है, उनमें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, अधिशासी अभियंता-जल निगम (ग्रामीण), अधिशासी अभियंता-आरईडी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सलेमपुर, अधिशासी अभियन्‍ता विद्युत देवरिया खण्ड, उप निदेशक कृषि विभाग देवरिया, खंड शिक्षा अधि‍कारी तरकुलवा, खंड शिक्षा अधि‍कारी सलेमपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी देसही देवरिया, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी पथरदेवा, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी बरहज, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भटनी, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भलुअनी, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी भागलपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी रामपुर कारखाना, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी रुद्रपुर, खण्‍ड वि‍कास अधि‍कारी लार, खण्ड विकास अधिकारी सदर, जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया, परियोजना अधिकारी, डूडा देवरिया, पूर्ति निरीक्षक सलेमपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक तरकुलवा, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक देसही देवरिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक बनकटा, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक बरहज, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक भलुअनी, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक लार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया, सब रजिस्ट्रार देवरिया, सहायक विकास अधिकारी तरकुलवा, सहायक विकास अधिकारी देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी भटनी,सहायक विकास अधिकारी भाटपाररानी, सहायक विकास अधिकारी लार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी देवरिया शामिल हैं।

बुधवार, 13 नवंबर 2024

रा.स.पी.जी कालेज मे सड़क सुरक्षा जागरूकता" विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

 थाना प्रभारी ने दिलायी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ 

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया यातायात माह नवंबर "सड़क सुरक्षा जागरूकता" अभियान के तहत यातायात पुलिस देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में  रामजी सहाय पी. जी  के सुमित्रा सहाय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना,रोवर्स रेंजर्स  व अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 मुख्य आतिथि यातायात देवरिया अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करना चाहिए पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर  है घर से निकलते वक्त  ही हमे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दूसरे को भी जागरूक करें

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रतन पांडेय ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुये छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई 

 प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि निश्चित रूप से इस बढ़ती  आबादी के कारण सड़कों पर चलने वालों की भीड़ बढ़ी है जिससे दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ी है,इस तरह की संगोष्ठियों के आयोजन से हमारे छात्र _छात्राएं जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, इस अवसर पर भाषण  और पोस्टर प्रतियोगिता  का भी आयोजन किया गया,

  कार्यक्रम में सुरेंद्र देव मिश्रा डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.शरद वर्मा, डॉ आनंद मोहन डॉ. अजय पांडेय, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार गौतम,मुकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र _छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने किया वही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ  देवेंद्र कुमार चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया

छः नामजद पन्द्रह अज्ञात डी.जे संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

आदेश के बावजूद तेज ध्वनी व अश्लील गीत बजाने को लेकर हुयी करवाई

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा व दीपावली के त्योहारों में शासन द्वारा जारी आदेश के विपरीत डी जे संचालकों द्वारा तेज ध्वनि व अश्लील ग गाना बजाने के विरुद्ध पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में छः नामजद सहित 15 अज्ञात के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है

रुद्रपुर के दो , राम लक्षन के एक कापरवार घाट के एक,फुटहवा इनार चौरी चौरा के एक , मुबारकपुर आजमगढ़ के एक डी जे  संचालकों के विरुद्ध हुयी कार्यावाही

बताते चले की त्योहारों को लेकर शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था जिसको लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सहित डी जे संचालकों की मीटिंग की गई थी जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया था लेकिन दीपावली व दशहरा के त्यौहार को लेकर शासन का खुला उल्लंघन करते हुए डी जे  संचालकों द्वारा तेज आवाज के साथ अस्पताल स्कूल आदि जगहों के रास्ते पर तेज वॉल्यूम में ध्वनि विस्तारक के यंत्र बजाया गया जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी ने रुद्रपुर के दो , राम लक्षन के एक कापरवार घाट के एक,फुटहवा इनार चौरी चौरा के एक , मुबारकपुर आजमगढ़ के एक डी जे  संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की है जहां रुद्रपुर कोतवाली में इनके विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण का मुकदमा पंजीकृत किया गया है

पुनरीक्षण अभियान में बूथों पर अनुपस्थित रहने वाले 25 वी एल वो पर डी एम ने दिये कार्यवाही के निर्देश

डी एम ने दिन वेतन बाधित के साथ जारी किया कारण बताओं नोटिस

मनोज रूगटां

रूद्रपुर देवरिया निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विषेश अभियान मे  निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए  बीएलओ को जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने दो दिन का वेतन बाधित करते हुये कारण वताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है 

विशेष अभियान के तहत बूथ का निरीक्षण करते अधिकारी

 मालूम हो कि  9 व 10 नवंबर की विशेष अभियान के तिथियों पर अधिकारियों के निरीक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ दीनानाथ मौर्य, पुष्पा वर्मा, किरण देवी, रूपेश कुमार, चिंता मणि, शवाना परवीन, नीता मिश्रा, संतोष गुप्ता, मोनिका तिवारी, राबिया अंसारी, अंजुम आरा, सावित्री देवी, निधि, ममता पांडेय, सरोज सिंह, त्रियंबदा, सरोज कुशवाहा, तारा देवी, अजय कुमार, नेबूलाल प्रसाद, अवधेश प्रसाद, अनिल कुमार मौर्य, प्रदीप रंजन मिश्रा, रीना यादव, सतीश तिवारी पर कार्यावाही की गई है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि  इस निर्णय को निर्वाचन पुनरीक्षण जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में उच्च प्राथमिकता के तहत लिया है।

जिलाधिकारी ने कहा- निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही

 उन्होंने कहा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित बीएलओ का वेतन बाधित करते हुए इस कार्यवाही की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, संबंधित बीएलओ को अपनी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा 

  उन्होने कहा यदि निर्धारित अवधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रविवार, 10 नवंबर 2024

चिकित्सकीय परीक्षण के लिए गया अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को पुलिस द्वारा ले जा रहे चिकित्सकीय परीक्षण हेतु वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी सुचना  कोतवाली पर पुलिस ने दी  काफी खोज़ वीन के वाद भी नहीं चल सका

बताया जाता है कि वारंटी को न्यायालय भेजने के पूर्व पुलिस में चिकित्सीय परीक्षण हेतु रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां वारंटी गेट पर ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने जामुन चौराहा सहित नगर में काफी खोजने का प्रयास किया किंतु पता नहीं चल सका इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि अगर चिकित्सक़ीय परीक्षण हेतु रजिस्टर दर्ज है तो निश्चित ही दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

शनिवार, 9 नवंबर 2024

ग्राम मरवटिया मे श्री राम महा यज्ञ की निकली भव्य कलश यात्रा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर क्षेत्र के अजयपुरा मरवट में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया जहा शनिवार को  भव्य कलश यात्रा गाजा वाजा के साथ निकाली गयी । जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सर पर कलश लेकर कलश यात्रा निकाली जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर खंडेसर , नैपुर, गंगाचक चौराहा, पकड़ी तिवारी, महेंंन होते हुए कपरवार घाट संगम तट पर पहुंची जहा कलश में जल भरा गया। 

 कलश यात्रा में साथ चल रहे श्री सियाराम जू महाराज के कृपा पात्र शिष्य जगनारायण दास जू का  चंद्रभूषण सिंह, जियुत चौबे (बाबा),सन्तोष यादव, नंदन यादव, लोहा भाई, जयपाल यादव, सूर्यप्रकाश चौबे, वंजीत यादव, ग्राम प्रधान विनोद चौरसिया, अंकित गोंड, सत्यम भारती, गोलू, दिलीप जायसवाल, रामभवनन गोंड , टुनटुन राजभर आदि ने कथा स्थल पहुक्ने पर भव्य स्वागत किया गया

थाना समाधान दिवस पर ग्यारह प्रार्थना पत्र पड़े छ: का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर सर्किल के रुद्रपुर कोतवाली में चार ,एकौना मे तीन ,मदनपुर थाने मे चार प्रार्थना पड़े

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्कल के तीन थानों में 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया शेष के निस्तारण के लिए टीम लगा दी गई 

एकौना थाना में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के अध्यक्षता व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीनों का निस्तारण कर दिया गया 

उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहा कि पीड़ितों के पड़े प्रार्थना पत्र के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी प्रार्थना पत्र के निस्तारण में पुलिस व राजस्व रकर्मी आपस में सामजंस्य  स्थापित कर सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण  समय बद्घ समय से करावे

रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें चार प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित पड़े जिसमें दो का निस्तारण किया गया 

मदनपुर थाना क्षेत्र में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें चार प्रार्थना पत्र पड़े जहां मात्र एक का निस्तारण हुआ 

थाना समाधान दिवस में एकौना में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह रुद्रपुर मे थाना प्रभारी रतन पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष सहित हल्का के लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद थे

छठ घाट के व्यवस्था की खुली पोल सुरक्षा के लिए बनाया गया वैरेकेटिंग गन्ना की वोझ से टूटा महिलाएं बाल बाल बची

घटना रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के गिरजा सरोवर पोखरा की है

  मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया लोक आस्था का पर छठ घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं के लगने वाली भीड़ को लेकर नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर वथुआ रीवर फ्रंट ,शीतला माता मंदिर दुग्घेश्वर' नाथ मंदिर स्थित गिरजा सरोवर पोखरा पर बैरिकेडिंग सहित लाइट व अन्य व्यवस्था लाखो के खर्च से कराई गई थी जहां गिरजा सरोवर पोखरा पर शुक्रवार की भोर में महिलाओ के सुरक्षा हेतू लगायी गयी वैरिकेटिग टूटने से अपरी तफरी मच गई जहां महिलाए वाल वाल वची स्थानीय लोगों द्वारा छठी महिलाओं का पूजा सामग्री बचाया गया

मालूम हो कि दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित गिरजा सरोवर पोखरा पर नगर पंचायत द्वारा महिलाओं के सुरक्षा हेतु छ्ठ घाट पर बैरिकेडिंग कराई गई थी जिसका निरीक्षण ए डी एम एसडीएम व अन्य अधिकारी द्वारा भी किया गया था 

वताया जाता है शुक्रवार के भोर मे छठी व्रती महिलाओं द्वारा गन्ना खड़ा करने के बोझ से नगर पंचायत द्वारा कराया गया वैरिकेटिग का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे अफरा तफरी  मच गयी जहां उपस्थित सुरक्षा मे कर्मी सहित स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में महिलाओं के पूजा सामग्री को इकट्ठा किया गया 

लाखो खर्च क़र सजाया गया गया था छठ घाट 

 जनता ने कहा कि छठ घाट पर साफ सफाई लाइट महिलाओं के सुरक्षा हेतू पोखरा नदी मे वैरिकेटिग ,सी सी टी वी कैमरा  आदि अन्य  पर लाखों खर्च किये गए थे कि फिर  ब्रैकेटिंग इतना कमजोर कैसे कराया गया जबकि जिसका निरीक्षण सभी लोगों द्वारा किया जा चुका था

अज्ञात वाहन के ठोकर से तीस वर्षीय युवक की हुयी मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

छठ से निमंत्रण कर अपने साथी के साथ घर वापस लौट रहा था युवक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया निवासी अरविंद निषाद की मौत अज्ञात वाहन के ठोकर से छितही मोड़ के पास हो गई जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया 

जानकारी के अनुसार ग्राम वर्दगोनिया के स्कूल टोला निवासी अरविंद निषाद उम्र 30 वर्ष पुत्र राज ईश्वर निषाद अपने रिश्तेदार के वहां लक्ष्मीपुर छठ के निमंत्रण में गए थे जहां भोजन के उपरांत नई बाजार निवासी संतोष के साथ वापस लौट रहे थे की छितही मोड़   के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जहां स्थानीय लोगों द्वारा गौरी बाजार अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां अरविंद निषाद की मौत हो गई वही संतोष निषाद की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

मौत की खवर सुनकर घर मे छाया मातम परिवार का रोकर वुरा हाल

अरविंद निषाद की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया पत्नी अर्पिता निषाद का रो के बुरा हाल है मृतक के दो पुत्र तमन्ना उम्र 4 वर्ष आदर्श उम्र दो वर्ष है

गौ सेवा हमारी संस्कृति इसे जीवित रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी डी एम दिब्या मित्तल

 गोपाष्टमी पर्व पर श्री पिंजरा पोल गौशाला में हुआ भव्य आयोजन

मनोज रूंगटा

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया गोपूजन गाय को खिलाया गुड व चना

 रूद्रपुर देवरिया गोपाष्टमी के पावन पर्व पर कसया रोड स्थित पिजरा पोल गौशाला में  एक भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विधि-विधान से गोपूजन किया और गायों को गुड़ व फल खिलाकर पूजन किया

 जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने कहा कि गौ सेवा हमारी संस्कृति और जीवन मूल्यों का अभिन्न अंग है और इसे जीवित रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

 इससे पूर्व गौशाला के मंत्री आचार्य परमेश्वर जोशी ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए संस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और गौशाला की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला।   

गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर शहर के श्रद्धालु जन, बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया के प्राचार्य डॉ. शरद चंद्र मिश्रा, पंडित आद्या प्रसाद, डॉ. अनिल त्रिपाठी, इंद्र कुमार दीक्षित, पंडित कमलनयन चतुर्वेदी, देवेंद्र मणि, शिव कुमार गोयल, पुरुषोत्तम मद्धेशिया, मधुसूदन मणि त्रिपाठी, पंडित उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, आनंद, झुनझुनवाला, भरत केजड़ीवाल, अमर अग्रवाल, विजय प्रसाद, श्याम सुंदर भगत, संजय, नरेश अग्रवाल, ओम प्रकाश, नवनीत अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

   संस्था के अध्यक्ष संजय केडिया के द्वारा पंचदेव पूजन, गौ पूजन और हवन का आयोजन कराया गया। पूरे दिन चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संस्था के कल्याण एवं उत्थान के लिए प्रार्थना की।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

प्रॉपर्टी डीलर नेहाल सिह की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम समोगर का निवासी निहाल सिंह उम्र 26 वर्ष की सुरौली थाना क्षेत्र के जदू परसिया स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात मोटरसाइकिल बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए जहां लोग मेडिकल कॉलेज देवरिया ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि हत्यारों के गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है

जानकारी के मुताबिक मदनपुर के समोगर निवासी नेहाल सिंह देवरिया के रामनाथ टोला में वन विभाग के पास मुंसफ कॉलोनी रहते थे जो छठ त्यौहार को लेकर  अपने वाइक से घर से देवरिया जा  रहे थे की वराँव पकड़ी मार्ग पर जदू परसिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पहले से घात लगाए अज्ञात मोटरसाइकिल बदमाशों ने गोली मार दी जहां मौके पर गिर गए आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल नेहाल सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया 

पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल पर मातहतो को दिया आवश्यक निर्देश

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य गौतम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी करते हुए अपने माताहथो को आवश्यक निर्देश दिया 

पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस लगने से युवक की मौत हुई है पुलिस छानबीन कर रही है   हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है

 घटना को लेकर भीड़ हुयी आक्रोशीत पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

गोली लगने से युवक की मौत के बाद इमरजेंसी पर पहुंची भीड़  आक्रोशित हो गई जहां मौजूद दरोगा को दौड़ा लिया आक्रोशित भीड़ का कहना था कि पुलिस के विलंब पहुंचने के चलते गोली लगने से घायल युवक अपना वयान दर्ज नहीं करा सका यदि पुलिस समय से पहुंची तो मरने से पहले निहाल सिंह का बयान दर्ज हो गया होता

अस्ताचल गामी सूर्य को महिलाओं ने दिया अर्घ्य घर परिवार के सुख समृद्धि के लिए की कामना

 मनोज रूंगटा

लोक आस्था का पर्व छठ मे बथुआ रीवर फ्रंट पर उमड़ा जन सैलाब

रुद्रपुर देवरिया लोक आस्था का पर्व  छठ  पर व्रती महिलाओं ने नदी पोखरों तालाबों के छठ घाटों आस्लचल गामी सुर्य  को अर्घ्य देकर अपने घर परिवार के सुख समृद्धि के लिए कामना की 

गुरुवार को छठी प्रति महिलाओं ने बथुआ रीवर फ्रट दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरजा सरोवर पोखरा शीतला माता मंदिर आदि छठ घाटाें पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया शाम होते ही महिला श्रद्धालुओं का नदी तालाब पोखरा पर रेला उमड़ पड़ा। व्रती महिलाएं घुटने भर पानी में खड़ा होकर डूबते भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य दिया। रात भर नगर व ग्रामींण क्षेत्रो में छठ मईया के गीत गूंजते रहे 

छठ घाट पर पुलिस सुरक्षा में रही मुस्तैद

छठ घाट पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस  व्यवस्था मुस्तैद रही वही जहां क्षेत्राधिकारी अंशुमान सम्मान श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे  अधिशासी अधिकारी नीतेश गौरव सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी

 नगर पंचायत द्वारा खोया पाया कैम्प सी सी टी वी कैमरा लाइट पथ प्रकाश सहित अन्य व्यवस्था कराई गई थी 

छठ घाट पर नेताओं ने छठी व्रत महिलाओं का किया अभिवादन

छठठ घाट पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा महेश वर्मा इंजीनियर सुशील चंद्र निगम लल्लन गुप्ता प्रदीप यादव अवनीश यादव आदि ने अपने समर्थकों के साथ व्रती महिलाओं का अभिवादन करते देखे गए

न .प अध्यक्ष भी रहीं व्रत पति के साथ पहुंची छठ घाट पर

रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम भी छठ का व्रत रही जहां अपने आवास गोला वार्ड से अपने पति क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम के साथ डाला लेकर छठ घाट पहुंची और पूजन अर्चन के बाद डूबते सूर्य को अर्ध दिया

 मन्नत पूरा होने पर महिलाएं छठी मईया की भरी कोसी 

हर साल की तरह इस साल भी तमाम महिलाओं ने कोसी भरी इसमें उनके परिवार, रिश्तेदार और परिचित शामिल हुए।

      छठ गीतों से गूंजा शहर और देहात

व्रती महिलाएं छठ मईया के पारंपरिक गीत गाते हुए छठ घाटों तक पहुंची। विधि-विधान से पूजा पाठ करने के बाद व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद फिर छठ मईया के गीत गाते हुए घर आ गईं। रात में छठ मईया के किस्से और कहानियां सुनायी

 छठ घाट पर मेला जैसा रहा भीड़

व्रती महिलाओं के साथ उनके परिवार के लोग भी छठ घाटों पर पहुंचे। इसके चलते हर घाट पर भारी भीड़ हो गई थी। घाटों पर मेले जैसा दृश्य दिख रहा था। कुछ लोगों ने चाय, चाट और गुब्बारा आदि की दुकान रखा था। बच्चे इसकी खूब खरीदारी कर रहे थे

छ्ठ घाट पर बच्चों ने फोडा पड़ाका युवतियो ने बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर ली सेल्फी


नगर के छठ घाटों को जगमग करने के लिए नगर पचायत द्वारा कई दिनोें से तैयारी कर रहा था। नगर के सभी घाटों पर जेनरेटर की व्यवस्था की गई थी। पोखरे के चारों ओर लाइट जल रही थी। इससे व्रती महिलाओं और अन्य लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं भगवान भास्कर के अस्त होते ही बच्चों ने पटाखे फोड़े। राकेट से आसमान सतरंगी हो गया था इसी दौरान नगर पंचायत द्वारा बनाए गए जय श्री राम के नाम का सेल्फी पॉइंट पर महिलाओं सेल्फी लेते देखी गयी

गोला वार्ड के पक्का घाट पर वैठायी गयी छठ मैया की मूर्ति

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गोला वार्ड के पक्का घाट पर छठ मैया की मूर्ति स्थापित की गई जहां व्रर्ती महिलाओं ने छठ माता का पूजन अर्चन किया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने छठ् व्रती महिलाओं को वाटी पूजा सामग्री

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया छठ के त्योहार पर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनाए गए भाजपा कैंप पर छठी व्रर्ती महिलाओं को पूजा सामग्री बाटी और नगर के मंगल हेतू कामना की 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि छठ का त्योहार आस्था का त्यौहार है जो कठिन परीक्षा में महिलाएं निराजल व्रत रखकर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ  देकर अपने व अपने परिवार के मंगल हेतु कामना करती हैं जहां हम सभी रुद्रपुर नगर व क्षेत्र के मंगल के कामना कर रहे हैं 

विधायक के साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया मंडल अध्यक्ष नगर दिलीप जायसवाल भाजपा नेता मोहन उपाध्याय शिव हरी त्रिपाठी जितेंद्र गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...