शुक्रवार, 31 मई 2024

पोलिंग पार्टियां हुई रवाना आज ई वी एम मे वन्द होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मनोज रूंगटा

प्रचंड गर्मी में मतदान स्थल के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टिया

रूद्रपुर देवरिया 18 वी लोक सभा चुनाव को लेकर आज  देवरिया जनपद मे वनाये गये तीन स्थानों से पोलिंग पार्टीया  रवाना हुयी पोलिंग पार्टी रवाना से पूर्व जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पोलिंग पार्टी के रवाना  स्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए

जनपद के 2514 वूथ पर 24 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

 मालूम हो जनपद मे कुल 2514 बूथ बनाए गए हैं और 1574 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ लगभग 24 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे

मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए लगभग 15 हजार पुलिस कर्मी- पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मे मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी अवांछित गतिविधि न हो सके। 

जिलाधिकारी में पोलिंग स्थल का किया निरीक्षण कहा चुनाव  प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैद

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि चुनाव की इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

चुनाव के दौरान अपनी घटना से निपटने के लिए हुआ विशेष टीमों का गठन

उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है

मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

मतदान स्थल रवाना से पूर्व साम्रगी का मिलान करते पोलिंग पार्टी के अधिकारी कर्मचारी

प्रशासन में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

गुरुवार, 30 मई 2024

निर्वाचन आयोग का बुजुर्ग व दिव्‍यांग मतदाताओं के घरों तक पहुंचने का अतिरिक्त प्रयास सराहनीय ,परन्तु जिम्मेदारों ने फेरा पानी

 मनोज़ रूंगटा

आधिकारिक पुष्टि के अनुसार रुद्रपुर विधानसभा में लगभग 2200 बुजुर्ग मतदाता केवल 22 ने घर से मतदान करने की इच्छा जाहिर की

रुद्रपुर देवरिया चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर मतदान करने की सुविधा प्रदान की है जिसमे  रुद्रपुर विधानसभा में कुल 2200  बुजुर्ग मतदाताओ मे 22 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया ताकि वह अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सके

2200 बुजुर्ग नामित मतदान में 22 ने किया पोस्ट वॉलेट से मतदान यानी प्रतिशत मात्र एक

रुद्रपुर तहसील के मतदाता कार्यालय के अनुसार रुद्रपुर विधानसभा में कुल लगभग 2200  मतदाता 85 प्लस की सूची बी एल ओ द्वारा दी गई है जिसमें इनके अनुसार मात्र 22 लोगों ने अपना मतदान घर से करने की इच्छा जाहिर की जहा इनका पोस्टल वैलेट से मतदान कराया गया

 वताते चले कि भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने लोकसभा चुनाव 2024 में  बुजुर्गों ब  दिव्‍यांग जनों के लिए घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की है 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40 प्रतिशत बेंचमार्क दिव्‍यांगता वाले दिव्‍यांगजन(पीडब्ल्यूडी) वैकल्पिक घर से मतदान करने सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

आयोग की यह पहल महत्वपूर्ण कदम 

चुनाव आयोग की यह पहल चुनावी प्रक्रिया की समावेशिता व पहुंच सुनिश्चित करने और लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है 

जिम्मेदारों पर उठ रहे हैं सवालिया निशान

लेकिन रुद्रपुर विधानसभा में बीएलओ के अनुसार  85 प्लस में मात्र 22 मतदाताओं ने अपनी इच्छा घर से मतदान करने जाहिर की जिनका मतदान करा लिया गया इसमें साफ सफेद झूठ नजर आता है कि क्या पूरे विधानसभा में केवल 22 बुजुर्ग है जिन्होंने मतदान करने की इच्छा की या जिम्मेदार वहां तक पहुंच नहीं पाये यह सवालिया  निशान है

रुद्रपुर नगर के समाजसेवी शिवहरि त्रिपाठी ने बताया कि रुद्रपुर नगर में ही सैकड़ो मतदाता है जो चलने की स्थिति में नहीं है जो पचासी प्लस के ऊपर हैं क्या वी एल ओ उनके यहां पहुंचे इसका जीता जागरण उदाहरण वृजराज तिवारी जो पचासी से ऊपर हैं जो आन वेड हैं वह भी लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना मतदान करना चाहते हैं त्रिपाठी ने अभी तक बीएलओ द्वारा पर्ची न पहुंचाने का आरोप भी लगाया

एस डी एम ने कहा लापरवाही बरतने वाले पर की जाएगी कार्रवाई

इस संबंध में एस डी एम रत्नेश तिवारी ने बताया कि बी एलओ द्वारा रुद्रपुर विधानसभा की 22  बुर्जुग मतदाताओ की लिस्ट दी है जिन्होंने मतदान स्थल पर जाकर मतदान करने में असमर्थता जताई थी जिनका पोस्टल वैलेट से मतदान करा दिया गया है अगर वी एल ओ ने लापरवाही की है तो जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी

मौसम विभाग में हिट वेव को लेकर किया एलर्ट

 मौसम विभाग द्वारा दो जून तक हाई अलर्ट  हिट वेव को देखते हुए किया है जहां कोई व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर खुले आसमान के नीचे न निकले क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक होने का बताया जा रहा है

मंगलवार, 28 मई 2024

भीड़ देखकर अखिलेश हुए गदगद कहां पूर्वांचल से जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी

भाजपा ने राशन पर डाला डाका सरकार बनी तो पैकेट का आटा व डाटा फ्री

मनोज रूंगटा

राहुल गांधी के मंच पर आते हैं लगे खटाखट खटाखट के नारे कहा -बिहार के जैसे यूपी में भी आएगा चुनावी तूफान जनता उखाड़ फेंकेगी भाजपा को


जनसभा मे उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए नेता

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे मदनपुर थाना क्षेत्र के वराँव इंटर कॉलेज के प्रांगण में इंडिया गठबंधन के आयोजित पूर्व मंत्री अखिलेश यादव व राहुल गांधी की संयुक्त सभा में दूर दराज से आई जनता को अखिलेश यादव ने अपने संबोधन  में भाजपा पर तंज कसा और कहा कि सातवें चरण का चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है जहां पूर्वांचल की जनता झूठी बातों के सरकार को उखाड़ फेंकेगी 

उन्होंने कहा कि यह सामान्य चुनाव नहीं है संविधान बचाने का चुनाव है आज भाजपा अपने झूठे वादों के जाल में फंसकर खुद लड़खड़ा गई है 

देवरिया की धरती को देवों की भूमि बताते हुए देवरिया बांसगांव से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जनता से जिताने की अपील की

उन्होंने देवरिया की धरती को देवों की धरती बताते हुए देवरिया गोरखपुर बांसगांव कुशीनगर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की

उन्होंने भाजपा के वर्तमान सांसद पर कहा कि जो जनप्रतिनिधि 20 साल से क्षेत्र का विकास नहीं किया वह अब क्या विकास करेगा हमारे सदल प्रसाद चौथी बार प्रत्याशी के रूप में आपके सामने हैं वहीं देवरिया से हमारे नामा राशि अखिलेश प्रताप सिंह को जिताकर लोकसभा में भेजें और क्षेत्र का विकास करावे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मंच पर आते ही खटाखट खटाखट की जनता नारा लगाने लगी तो राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के जैसी यूपी में भी चुनावी तूफान आने वाला है जहां जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और इंडिया कठबंधन की सरकार बनाएगी 

जनता मे इतनी गर्मी है कि वह बीजेपी को ठंडा कर देगी 

उन्होंने प्रधानमंत्री पर कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन के वयार से घबरा गई है वह अपने को परमात्मा समझते  लेकिन जनता की इतनी गर्मी है कि वह बीजेपी को ठंडा कर देगी 

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में आएगा खटाखट खटाखट पैसा

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर गरीब महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपए सालाना देंगे तथा अग्नि वीर योजना को खत्म करेंगे सरकार नौकरी के साथ रोजगार भी देगी 

प्रत्याशीयों ने अखिलेश व राहुल गांधी को वुके भेंट कर किया स्वागत

दोनों नेताओं के पहुंचने प्रत्यासी अखिलेश प्रताप सिंह वह सदल प्रसाद ने बुके भेंट कर स्वागत किया

 कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ब्यास  यादव पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह पूर्व विधायक गजाला लारी पूर्व प्रत्याशी मुरली मनोहर जायसवाल कमल किशोर कमांडो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव नगर पंचायत मदनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख शुभम सिंह साहित्वर गेंदालाल यादव सुप्रिया श्रीनेत वीरेंद्र शर्मा सहित दर्जनों नेता मंचासीन थे

अज्ञात वाहन के ठोकर से 25 वर्षीय युवक की हुई मृत्यु महिला घायल

रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर गहिला के समीप हुई घटना

मनोज रूंगटा

पुत्र की हुई मृत्यु मां गंभीर रूप से घायल हालत चिंता जनक

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र को रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर गहिला के समीप मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन के ठोकर से एक पचीस वर्षीय  युवक की मृत्यु हो गई जहां महिला गंभीर रूप से घायल हो गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम भिजवाए

जानकारी के अनुसार करमेल छितही निवासी रविंद्र प्रजापति उम्र 25 वर्ष पुत्र रामसूरत अपनी माता ज्ञानती देवी को रुद्रपुर से दवा कएकर घर ले जा रहा था कि रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर गहिला के समीप एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे युवक की मृत्यु हो गई वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जहां मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक बलराम सिंह हेड कांस्टेबल लोकेश यादव कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह घायल को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया

 तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई

उप निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी

ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को बसस्टेशन पर हुआ भंडारे का आयोजन

मनोज रूंगटा

ऐसे पर्व पर भंडारे का आयोजन पुनीत कार्य जयप्रकाश निषाद

 

रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को रुद्रपुर बस स्टेशन पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में पहुचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

विधायक ने किया हनुमान जी का पूजन अर्चन

भंडारा के  पूर्व विधायक जय प्रकाश निषाद द्वारा श्री हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है जहां शास्त्रों के अनुसार प्रभु श्री राम से श्री हनुमान जी का मिलन हुआ था इस दिन हनुमान जी की पूजा से जीवन की सभी दुख तकलीफ दूर होकर सुख समृद्ध आती है ऐसे में मंगलवार को यह भंडारा एक पुनीत कार्य है

विधायक के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा किया गया भंडारे का आयोजन

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने कहा कि आज का दिन हनुमान जी का विशेष पर्व है यह भंडारा व्यापारियों के सहयोग से आयोजित किया गया है

भंडारे में विधायक जयप्रकाश निषाद  पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया मदन उपाध्याय अरविंद शुक्ला जय बहादुर गौतम मैनेजर  विनोद सोनकर इंद्रजीत तेज प्रताप गुप्ता नवनीत राय राजू गुप्ता आदि श्रद्धालु उपस्थित थे

शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की चारपायी की पाटी से पीट कर की हत्या

मनोज रूंगटा


फाइल फोटो - मृतक संजय भारती

मृतक की पत्नी ने एक मांह पूर्व देवर से  की थी कोर्ट मैरेज से शादी

मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भृगसरी में सोमवार की अर्ध रात्रि शराब की नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की कहा सुनी पर चारपाई की पाटी से पीट कर हत्या कर दी 

सूचना मिलते ही रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया जहां मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मृतक के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार ग्राम भृगसरी के तैलिया टोला में सोमवार की  अर्थ रात्रि शराब के नशे में राम आधार भारती के पुत्र संजय भारती व देवीलाल भारती से कहा सुनी हो गई जहां छोटा पुत्र देवीलाल ने मौके पर पड़ी चारपाई के पाटी से अपने बड़े भाई संजय भारती उम्र 45 वर्ष के सर पर प्रहार कर दिया जिससे वह घायल हो गया जहां पर परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया 

मृतक की पत्नी संगीता देवी ने अपने देवर देवीलाल से की थी कोर्ट मैरिज से शादी

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी संगीता देवी ने अपने देवर देवीलाल से एक माह पूर्व कोर्ट मैरिज कर शादी कर ली थी संगीता देवी के दो पुत्र  शिवकुमार उर्फ शिवम उम्र 14 वर्ष व सत्यम उम्र 10 वर्ष हैं 

पुलिस पहुंची मौके पर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे राम लक्षन चौकी इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र शिव कुमार के तहरीर पर उसके चाचा देवीलाल के विरुद्ध 302 का मुकदमा पंजीकृत  किया गया

मृतक के पुत्र के तहरीर पर  हत्या का मुकदमा दर्ज आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्राम भृगसरी में आपसी बात को लेकर दोनों भाईयो में झगड़ा हुआ जहां छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी जहां पुलिस ने मृतक के पुत्र के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

सोमवार, 27 मई 2024

सदबुद्धि व समृद्धि की प्राप्ति हो तो जीवन सुखमय होता है -मृदुल जी महाराज

मनोज रूंगटा

नव दिवसीय शिव पुराण कथा के समापन पर हुआ विशाल भण्डारे का  आयोजन

रूद्गपर देवरिया शिव दुर्गा मन्दिर में चल रही नव दिवसीय कथा के समापन अवसर पर कथा व्यास  पुज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने शिव पुराण की पावन कथा की महिमा बताते हुए कहा कि जीवन में अगर गर्न्थो के बिचार श्रवण कर धारण किये जाये तो हमारे जीवन मे सुख शांति सदबुद्धि समृद्धि की प्राप्ति होती है और हमारा जीवन सुखमय व्यतीत होता है 

कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर छलके आंसू

महाराज श्री ने पंचाक्षर मंत्र की महिमा वर्णन करते हुए कहा कि अगर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके कोई कार्य शुरू किया जाए तो वो निर्विघ्न परिपूर्ण होता है शिव लिंग को अगर प्रतिदिन जल से अभिषेक किया जाए तो भगवान शिव हमारी अकाल मृत्यु से रक्षा करते है अगर शिव जी को प्रसन्न कर लिया जाए तो ब्रम्हाण्ड के देवता अपने आप ही प्रसन्न हो जाते है क्यो की देव के देव महादेव है समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया

इस अवसर  मुख्य यजमान के राकेश अग्रवाल सचिन सिंघल  संजय कर्णवाल राजेन्द्र मिश्रा बी के सुयवंशी प्रदीप गर्ग हरि मोहन शर्मा सिया राम शर्मा बिचित्र बिजय गुप्ता अनिल गर्ग चरण सिंह पुंडीर शालू सिंघल गायत्री बबिता गुप्ता एन के बंसल प्रदीप गर्ग राकेश अग्रवाल दयाशंकर तिवारी हैप्पी शर्मा भावना शर्मा  समेत बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

रविवार, 26 मई 2024

बाबा दूग्धेश्वर नाथ की नगरी में मोदी के जनसभा में उमड़ा जन सैलाब -संबोधन में कहा आपका वोट विकसित भारत का भविष्य तय करेगा

 30 मिनट के भाषण ने जनता में भरा जोश लगे मोदी मोदी के नारे

मनोज रूंगटा

मोदी के जन सभा में नही पहुंच सके  योगी  आदित्य नाथ

मोदी अपने भाषण में योगी की तारीफ की कहा योगी के डर से माफिया भूमिगत हो गये

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ के नगरी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ मोदी को देखने के लिए उमड़ी जहां समय से 30 मिनट विलंब पहुंचे मोदी के मंच पर आते ही मोदी मोदी के नारों से पंडाल गूंज उठा जहां भारी भीड़ देखकर मोदी प्रफुल्लित हुये अपने 30 मिनट के ओजस्वी भाषण में जनता में जोश भरते हुए विरोधी के मंसुवे को निस्ताबूत करने तथा विकसित भारत बनाने के लिए 400 के पार का नारा दिलाया

प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह कमल का फूल देकर नेताओं ने किया सम्मानित

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बांसगांव सांसद प्रत्याशी कमलेश पासवान देवरिया सदर प्रत्याशी शशांक मणि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व महिला मोर्चा ने मोदी को प्रतीक चिन्ह तथा बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान व सदर देवरिया के प्रत्याशी शशांक मणि ने कमल का फूल का चिन्ह देकर सम्मानित किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमल के निशान का प्रतीक चिन्ह देते सांसद प्रत्याशी 

मोदी ने अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह पार्टी वाहरी ताकतो के इशारे पर चल रही है इनका मकसद है कि किसी तरह जीत हासिल करें जिसमें उनका संरक्षण भी मिल रहा है जिसने 370 व सी ए ए का विरोध कर रहे हैं परंतु जनता सब समझ चुकी है 

 भारत हो रहा है आत्मनिर्भर

प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र चाहे रक्षा हो स्वास्थ्य हो वह आत्मनिर्भर बन रहा है देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में व प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है आज हर राज्य में उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर है 

मोदी ने अपने भाषण में योगी की तारीफ किया और कहा  योगी के डर  से माफिया भूमिगत हो गए 

उन्होंने कहा कि आपके मतदान से 4 (जून बुढ़वा मंगल) को  विकसित भारत का भाविष्य तय करेगा जिससे देश को नई उड़ान के लिए पंख मिलेगा

चार जून के बाद आपका वोट से विकसित भारत को नई ऊर्जा प्रदान करेगा

 मोदी ने  सरकार की योजना वताते हुये कहा  की अभी कार्य अधूरा है चार जून के बाद तीन करोड़ गरीब जनता को पक्का मकान तथा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग को पांच लाख का मुफ्त इलाज दो करोड़ युवा को मुद्रा लोन योजना से वीस लाख रूपये की सहायता   तथा स्वंय समूह के दीदी को श्रृण उपलब्ध कराया जायेगा

सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पूर्व प्रदेशअध्यक्ष रमापति त्रिपाठी कृषि मंत्री सुर्य प्रताप शाही कामेश्वर सिंह विधायक दीपक मिश्रा सुरेंद्र चोरसिया जयप्रकाश निषाद सरवन निषाद विमलेश पासवान सांसद/प्रत्यासी कमलेश  पासवान शंशाक मणि ने संबोधित किया

भीड़ में हनुमान जी के रूप में मोदी का भक्त बना आकर्षण केंद्र

नरेंद्र मोदी के जनसभा में दर्शक दीर्घा में हनुमान जी के रूप में गदा लिए एक भक्त कार्यकर्ता आकर्षण का केंद्र बना जहां मंच का संचालन करती संचालिका ने भी तारीफ की

 मंच पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद  राज्य सभा सदस्य संगीता यादव एम एल सी डॉ रतन पाल सिह देवेन्द्र सिह वरहज नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता जयसवाल देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिह लोकसभा प्रभारी उपस्थित थे

शनिवार, 25 मई 2024

पी एम के आगमन पर भी प्रचंड गर्मी में अस्थाई गौशाला का यह है हाल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सुवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क पर छुट्टा जानवरों के लिए अस्थाई व स्थाई गौशाला बनाया गया है ताकि जानवरों को चारा व पानी की व्यवस्था हो सके लेकिन प्रधानमंत्री के सभा स्थल के सटे अस्थाई गौशाला अपने संवरने के लिए बगले झांक रहा है किसी भी अधिकारी का ध्यान उस अस्थाई गौशाला के तरफ नहीं गया जहां जानवरों के लिए पानी व अस्थाई छाजन तक नहीं है ऐसे में अस्थाई गौशाला का कोई अस्तित्व नहीं है हो सकता है कि कागजों में पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्था हो

पीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों ने सभा स्थल पर की प्रशासनिक ब्रीफिंग दिया निर्देश

 मनोज रूंगटा

आगमन से एक दिन पूर्व हेलीपैड से लेकर मंच तक हुआ रिहर्सल

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुद्रपुर विधानसभा में आगमन को लेकर अधिकारियों ने सभा स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक अधिकारियों के साथ रिहर्सल किया 

मालूम हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर काशीपुर सम्ध्वा घाट पर एक जनसभा होनी है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे है वही भाजपा पदाधिकारी भी अपने कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर रैली को सफल बनाने में लगे हैं कार्यक्रम स्थल पर जिले से लेकर स्थानीय स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं

सभी प्रवेश द्वार पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि सभा स्थल पर जाने के लिए बनाए गए पांचो प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा तथा सभागार मंच के पहले  बने गेट पर चेकिंग फिक्सिंग मशीन लगाई जाएगी

शुक्रवार, 24 मई 2024

मोदी के जनसभा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने जनता से पहुंचने की अपील की

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि लोकसभा महाराजगंज के प्रभारी छठठे लाल निगम में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आगामी 26 मई को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के काशीपुर सम्धवा घाट पर विशाल चुनावी जनसभा में पहुंचने की अपील की 

उन्होंने कहा कि जन-जन के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 26 मई को रुद्रपुर में होगा जहां रुद्रपुर के सौभाग्यशाली जनता को संबोधित करेंगे जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनके ओजस्वी भाषण को सुनकर लाभ उठाते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के कमल निशान पर वोट देने को कहा

मुख्य प्रेक्षक ने वूथ का निरीक्षण के साथ एस एस टीम का लिया जायजा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर मुख्य प्रेक्षक ने रुद्रपुर  क्षेत्र में बनाए गए बूथो का निरीक्षण के साथ रुद्रपुर व पकड़ी पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की

 पिंक बूथ  के निरीक्षक द्वारा सफाई करने के दिए निर्देश

शुक्रवार को मुख्य प्रेक्षक मेनका राज प्रभु आर ओ बांसगांव आनंदवर्धन के साथ रुद्रपुर  क्षेत्र के फतेहपुर ,पकड़ी व रुद्रपुर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय दो पर बने पिंक बूथ तथा एस एस टी रुद्रपुर व पकड़ी का निरीक्षण किया तथा साथ में चल रहे मैं तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल को आवश्यक निर्देश दिया 

मुख्य प्रेक्षक  ने रुद्रपुर व पकडी  चेक पोस्ट पर लगी स्टेटिक सर्विलांस टीम पर बनाए गए प्रभारियो से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि चुनाव आयोग के दिए गए निर्देश का पालन करते हुए आचार संहिता का पालन करावे 

निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे  सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे

पीएम के आगमन के पूर्व एसपीजी ने ट्रायल में उतारा हेलीकॉप्टर

 मनोज रूंगटा

प्रधान मंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी वन रहा है हेलीपैड     
रुद्रपुर देवरिया रविवार को रूद्रपुर विधान सभा मे नगर से सटे श्रीनगर कोल्हुआ के समीप प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है जहां प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एस  पी जी ने  ट्रायल के लिए अपना हेलीकॉप्टर उतारा जहां एसपीजी सहित अधिकारी गण मौजूद थे 
शुक्रवार को दोपहर 11:00 बजे एस पी जी का हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर ट्रायल के लिए लैंड किया तपश्चात अगल-बगल बन रहे  हेलीपैड को भी देखा जहां एस पी जी के अधिकारी सहित एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पी डब्लू डी एक्सियन आर के सिंह आधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे सहित पुलिस फोर्स मौजूद 
देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तैयारी का लिया जायजा

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गया हैं कार्यक्रम स्थल के अगल बगल  बैरिकेटिग भी कराए गए हैं

प्रधानमंत्री के आगमन मे कार्यक्रम पर स्थल पर स्वागत करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे जहा हेलीकॉप्टर लैंड के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है

गुरुवार, 23 मई 2024

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों से की वात जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जमे भाजपायी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर विधान सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा के क़ार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आयोजन को सफल बनाने की रणनीति तय की

बताते चले की 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर से सटे रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर श्रीनगर कोल्हुआ के समीप आगमन है जहां वह विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

गुरुवार को पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम रैली के प्रभारी हरीश सिंह देवरिया भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्तालाप किया

नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पांच विधानसभा की जनता व कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसमें लाखों की भीड़ होगी उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील

 कार्यक्रम स्थल पर लोकसभा प्रभारी देवेंद्र यादव लोकसभा संयोजक नित्यानन्द मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष/ लोकसभा सहसंयोजक संजय सिंह  किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेश मणि मोहन उपाध्याय कमलेश सिंह नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल  आदि पदाधिकारी थे

राज्य कर अधिकारी दीपचंद को संयुक्त आयुक्त ने वसूली में किए गए अच्छे योगदान को लेकर प्रशक्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

वर्ष 2023- 24 में डीआरसी के माध्यम से अच्छी वसूली मे किया है योगदान 

रुद्रपुर देवरिया देवरिया खंड-4 के राज्य कर अधिकारी, दीप चन्द श्रीवास्तव को वर्ष 2023- 24 में डीआरसी के माध्यम से की गई अच्छी वसूली के योगदान के लिए संयुक्त आयुक्त गोरखपुर प्रदीप कुमार सोनी  ने एक आयोजन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

बताते चले की खंड-4 देवरिया के  राज्य का अधिकारी दीपचंद श्रीवास्तव ने आईटी टोल से 90.44 करोड तथा DRC- 07A के माध्यम से13.59. करोड़ जून से राजस्व प्राप्ति में विशेष योगदान दिया है जिसके लिए संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर गोरखपुर ने प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एस पी जी ने तहसील सभागार में की प्रशासनिक अधिकारियों के संग बैठक

 मनोज रूंगटा

प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व आज एस पी जी का कार्यक्रम स्थल पर उतरेगा हेलीकॉप्टर

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में होने वाली जनसभा को लेकर एस पी जी के अधिकारियों में तहसील सभागार  में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश दिया तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर बन रहे हेलीपैड वह सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे  जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा से जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक निर्देश दिया

गुरुवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में एसपीजी के ए आई जी अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिया बैठक में  जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

बुधवार, 22 मई 2024

प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर जुटे भाजपा पदाधिकारी

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया 26 मई को रुद्रपुर विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा जी जान से जुट गई है 

बताते चले की 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में नगर से सटे रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर श्रीनगर कोल्हुआ के समीप आगमन है जहां वह विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर मंडल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए हैं 

प्रधान मंत्री के जनसभा में पांच विधानसभा के लगभग एक  लाख जनता सहित जुटेगे कार्यकर्ता

बुधवार को रैली के प्रभारी हरिश सिंह जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद लोकसभा प्रभारी देवेंद्र यादव सांसद /प्रत्याशी कमलेश पासवान लोकसभा संयोजक नित्यानन्द मिश्रा जिलाउपाध्यक्ष/ लोकसभा सहसंयोजक संजय सिंह  किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेंद्र सिंह विधानसभा प्रभारी राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष महेश मणि नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल न लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर रैली को सफल बनाने की अपील की

रैली प्रभारी हरिश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा में बांसगांव चिल्लूपार चौरी चौरा बरहज रुद्रपुर विधानसभा की जनता व कार्यकर्ता की भीड़ जुटेगा जिसके लिए सेक्टर प्रभारियों को लगाया गया है तत्पश्चात पदाधिकारी गण कार्यक्रम स्थल पहुंचकर हो रही तैयारी का जायजा लिया

चुनाव ने पकड़ा जोर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भ्रमण कर लोगों से किया जन संपर्क

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा का चुनाव ज्यो ज्यो नजदीक आता रहा है त्यो त्यो चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है प्रत्याशी किसी कीमत पर जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद लेना चाहता है 

ग्राम जगदीशपुर में नुक्कड़ सभा करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद व पदाधिकारी गण

बुधवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद का रुद्रपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर में भ्रमण रहा जहां कोल केशव, एकौना, भेडी, छपरा, निवा  करहकोल, रमपुरवा, भेलउर वहोरा दलपत नरायनपुर सहित रुद्रपुर नगर एक दर्जन वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगते हुए भाजपा के नितियो व  कथनी और करनी में अंतर बताते हुये जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं लगातार चौथी बार प्रत्याशी के रूप में आपके पास हूं 

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी सांसद 15 सालों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया जहां आज भी क्षेत्र विकास से अहुता है क्षेत्र का विकास हो या न हो उनका विकास जरूर हुआ

जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ,सीताराम यादव प्रदीप यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के  प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा पूर्व सभासद लल्लन गुप्ता सभासद विजय यादव रामप्रवेश भारती जय रतन चौरसिया उपेंद्र मास्टर हरेंद्र सिंह त्यागी डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता आदि हजारों कार्यकर्ता थे

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक व मंडलायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

26 मई को पी एम की होगी चुनावी जनसभा सी एम भी करेंगे शिरकत

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर रुद्रपुर विधानसभा में रुद्रपुर नगर से सटे श्रीनगर कोल्हूआ के समीप 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  एक चुनावी जनसभा करेंगे जिसमें प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों का निरीक्षण जारी है जिसमें बुधवार को गोरखपुर के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा व डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ब पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर  एस पी जी व प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के लिए बनने वाले हेलीपैड का बारीकी से निरीक्षण कर होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का आवश्यक निर्देश दिया

प्रधानमंत्री के अगमन् को लेकर डी एम व एस पी लगातार अधिकारियों के साथ कर रहे हैं कैंप

26 मई को प्रधानमंत्री की होने वाली चुनावी जनसभा की हो रही तैयारी

26 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प  लगातार कार्यक्रम स्थल का कैम्प कर रहे हैं जहां मंगलवार व बुधवार को भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अपने माताहतो को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं

मालूम हो कि प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा में पांच विधान सभा चिल्लू पार बांसगांव चौरी चौरा बरहज व रुद्रपुर की जनता के साथ कार्यकर्ता की भीड़ लाखों में होगी

निरीक्षण के दौरान एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रुद्रपुर रतन पांडे सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे

मंगलवार, 21 मई 2024

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीएम एस पी ने किया कार्यक्रम स्थल निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

एस.पी .जी  व मुख्यमंत्री के हेलीपैड को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर रुद्रपुर विधानसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 26 मई को एक चुनावी जनसभा के कार्यक्रम को लेकर जिले के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया

मंगलवार को जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी के साथ रुद्रपुर पिड़रा मार्ग पर मझने नाला के आगे काशीपुर के समीप होने वाले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर 26 मई को देश के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारी का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया 

उन्होंने एस पी जी के लिए बनने वाले हेलीपैड तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीपैड के स्थान का निरीक्षण किया साथ ही सभा में आने वाली भीड़ का भी अवलोकन करते हुए पार्किंग आदि की व्यवस्था देखी 

सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था का एडिशनल एसपी ने लिया जायजा

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने आगमन में होने वाली भीड़ मे सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग को लेकर रुद्रपुर पचलड़ी मार्ग पर काशीपुर के समीप बैरियर लगाकर पचलड़ी के तरफ से आने वाले गाड़ियों का पार्किंग स्थल बनाया तथा रुद्रपुर से आने वाली गाड़ियों के पार्किंग स्थल मझने नाला के पहले बनाने की व्यवस्था बनाई तथा वी आई पी  व प्रशासनिक अधिकारियों के अलग पार्किंग की व्यवस्था की जगह देते देखते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया

 निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन आरके सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

शनिवार, 18 मई 2024

मुख्य प्रेक्षक ने वूथ का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर लगे एस एस टीम का लिया जायजा

 मनोज रूंगटा

चेक पोस्ट पर स्टेटिक सर्विलांस टीम से  जानकारी लेती मुख्य प्रेक्षक मेनका राज प्रभु

रुद्रपुर देवरिया 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर मुख्य प्रेक्षक ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के में बनाए गए बूथो का निरीक्षण के साथ रुद्रपुर व पचलड़ी पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की 

शनिवार को मुख्य प्रेक्षक मेनका राज प्रभु रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के इंदपुर लवकनी छपौली सहित एक दर्जन बूथ का निरीक्षण किया जहां साथ में चल रहे एस डी एम रत्नेश तिवारी को आवश्यक निर्देश दिया 

मुख्य परीक्षक ने रुद्रपुर चेक पोस्ट पर लगी स्टेटिक सर्विलांस टीम पर बनाए गए प्रभारी राजेंद्र नाथ तथा पचलड़ी चेक पोस्ट के प्रभारी अंबिका प्रसाद से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक  नगदी व मादक पदार्थ तक तथा उपहार के दस हजार से अधिक सामान व असलहा ले जाने के विरूद्ध कार्यावाही की जायेगी

निरीक्षण के दौरान एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे एस एस टी प्रभारी अंबिका प्रसाद राजेंद्र नाथ सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे

गुरुवार, 16 मई 2024

रक्षामंत्री राजनाथ नाथ सिंह का गौरी बाजार में आगमन आज

मनोज रूंगटा

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की कहां- चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रूद्रपुर देवरिया लोकसभा के चुनाव में नेताओं का चल रहे तूफानी दौरा में देवरिया लोक  सभा के गौरी बाजार क्षेत्र में 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन होगा जो एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे 

 गौरी बाजार के चन्द्रशेखर इंटर कॉलेज के मैदान में करेगे एक जनसभा को संबोधित 

 यह जानकारी देवरिया सदर के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि लोकसभा के चुनाव को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन आज देवरिया लोकसभा क्षेत्र के गौरी बाजार में होगा जहां चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे 

उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की

टेंपो से पाँच वर्षीय बच्ची की दवकर हुयी मौत

मनोज रूंगटा 

बाबा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज लगाया लापरवाही का आरोप

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा दुबौली में गुरुवार के शाम एक टेंपो से 5 वर्षीय बच्ची के दबने से मृत्यु हो गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया पुलिस ने मृतक के बाबा के तहरीर पर वाहन के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया जानकारी के अनुसार बेलवा दुबौली निवासी एक व्यक्ति के घर एक टेंपू खड़ा था जहां बच्चे खेल रहे थे जहां किसी ने टेंपो का हैंड ब्रेक छुड़ा दिया जिससे राकेश सिंह की पाँच वर्षीय पुत्री आरोही उम्र 5 वर्ष टेंपो के नीचे दबकर घायल हो गई जहां लोग रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया 

सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया 

मृतक  बच्ची के बाबा ने एकौना थाने में तहरीर देकर टेंपो पर लापरवाही का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है

चौराहों पर प्याऊ न होने से गर्मी में राहगीरो के तर नहीं हो पा रहे हैं कंठ

न.प. द्वारा नगर में लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब

मनोज रूंगटा

दूग्धेश्वर  नाथ मंदिर पर  लगा आरो प्लांट केवल मेले पर ही चलता है

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा एक तरफ हीट वेव से बचने के लिए सुरक्षित उपाय बता रही है वहीं इस भीषण गर्मी में नगर के चौराहा पर कोई प्याऊ नहीं लगाया गया है  नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब है जिस पर घास फुस जम गए हैं

इस साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी  भगवान भास्कर रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। सुबह आठ बजे से ही चटक धूप का अहसास होने लगता है। दोपहर 12 बजते ही लोगों के कंठ सूखने लगते हैं। ऐसे में राहगीर प्यास बुझाने के लिए आसपास प्याऊ खोजते हैं लेकिन चौराहो पर कहीं प्याऊ नहीं लगाया गया  हैंडपंप पर नजर दौड़ाये  दूर-दूर तक लोगों को पेयजल के स्रोत दिखाई नहीं देते हैं। कही-कही लगा इंडिया मार्का का पंप केवल शोपीस बने हैं  राहगीर दुकानों पर बिक पानी खरीदने को मजवूर है

नगर पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक नही लगा प्याऊ 

नगर पंचायत द्वारा बर्षो पहले वाटर कूल बथुआ रीवर फ्रंट थाना रोड तहसील बस स्टेशन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित आधा  दर्जन जगहों पर लगाए गए थे जो आज खराव अवस्था में है जिस पर घास फूस तक जाम गए हैं गर्मी मेनगर पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक  प्याऊ नही लगाया गया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...