शनिवार, 7 दिसंबर 2024

समाधान दिवस में कुल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सात का हुआ निस्तारण

 अधिकारी कर्मचारी पड़े प्रार्थना पत्र का गुणवत्ता परक समयक्द्ध समय से निस्तारण करावे डी एम


धारा 24 के तहत  पत्थर नसव को उखाड़ने, डबल जमीन बैनामा तथा गलत तरीके से इंद्राज पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एफ आई आर कराने का दिया निर्देश

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ जहां कल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सात का निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी ने धारा 24 के तहत पत्थर उखाड़ने, जमीन को डबल बैनामा तथा गलत इंद्राजराज करने की प्रार्थना पत्र पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया

शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 25 पुलिस 6 विकास 2 खाद्य रसद दो अन्य के आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें अधिकारियों द्वारा सात का निस्तारण कर दिया गया

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों का अधिकारी कर्मचारी समयबद्व समय में गुणक्ता परख निस्तारण करावे तथा सरकारी ग्राम सभा की भूमि पर हुए कब्ज को खाली करावे निजि भूमि पर मिल बैठकर उसका निस्तारण समयबद्घ समय से कर दें

समाधान दिवस में अधिकतर प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी पड़े जिसमें धारा 24 के पैमाइश में पत्थर उखाड़ने को लेकर शिकायत आई जिस पर 

जिलाधिकारी ने मातहत को निर्देशित किया कि पत्थर उखाड़ने के केस में लेखपाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई करें अगर नहीं मानता है तो गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत करावे ,एक ही व्यक्ति धारा दो बार जमीन बेचने को लेकर आए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने लेखपाल कांनुगो को तलब करते हुए कहां की जमीन बेचने वाले के हिस्सा से अधिक बेचने वाले पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करावे

 ग्राम नारायणपुर औराई के लाल बहादुर ने अपने दरवाजे पर हैंड पाइप लगाने में पड़ोसी द्वारा रोका जा रहा है 

 जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर सभी वी डी ओ को आदेशित किया कि अगर चकरोड पर आवागमन है तो वह चकरौड किसी भी कीमत पर बंद नहीं होना चाहिए 

ग्राम बेलकुंडा के ग्राम प्रधान राम भगत निषाद ने ग्राम सभा की जमीन अवैध तरीके से सारे गाटे को हवाला खाता 600 पर दर्ज अंकित होने का शिकायत किया जिस पर तहसीलदार को सही कर कर रिपोर्ट देने को कहा

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एसडीएम श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिशासी अभियंता गौरी बाजार बीके सिंह वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला अवर अभियंता राजा प्रसाद स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र राव सहित  अन्य विभाग के अधिकारी व कांनुगो राजस्व कर्मी उपस्थित थे

झंडा दिवस पर डी एम व एसपी को पूर्व कर्नल ने लगाया फ्लैग मार्च

सशस्त्र सेना झंडा दिवस अभियान 2024-25 का शुभारंभ

मनोज रूंगटा

उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति जिलाधिकारी को भेट करते कर्नल सुधाकर त्यागी

रूद्रपुर देवरिया  सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर तहसील रूद्रपुर में एक विशेष आयोजन हुआ

शनिवार को सेवानिवृत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी  ने जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाकर अभियान 2024-25 का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे सैनिकों, शहीदों के परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

 उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में दिल खोलकर योगदान करें, ताकि घायल सैनिकों के पुनर्वास, शहीदों के परिवारों की सहायता और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए फंड जुटाया जा सके।

कर्नल सुधाकर त्यागी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को फ्लैग लगाकर किया सम्मानित

कर्नल डॉ. त्यागी ने भी जनपदवासियों से सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके कल्याण के लिए इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करते हुये उपस्थित पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी झंडा दिवस का प्रतीक स्टिकर लगाया गया।

 कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित स्मारिका की प्रति भी सौंपी, जिसमें प्रदेश के परमवीर चक्र विजेताओं और वीर सैनिकों का जीवन परिचय समाहित है। 

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, नया तहसील डर अनिल तिवारी शिवेंद्र कोन्डिल ओम प्रकाश सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।

एसडीएम ने दिखाई मानवता कुर्सी छोड़ दिव्यांग के पास पहुंच कर लिया प्रार्थना पत्र

 एस डी एम के साथ अधिकारी भी पहुंचे दिव्यांग के पास

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम वैदा से ट्राईसाईकिल से आये दिव्यांग राजकुमार  का प्रार्थना पत्र एसडीएम ने मानवता दिखाते हुए सभागार के गेट पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र लिया 

शनिवार को दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी अपने पति को ट्राई साइकिल पर लेकर प्रार्थना पत्र देने पहुंची जहां एसडीएम श्रुति शर्मा ने देखते ही अपने अपना कुर्सी छोड़कर दिव्यांग का प्रार्थना पत्र लेने गेट के पास पहुंची और प्रार्थना पत्र लिया 

दिव्यांग राजकुमार की पत्नी निशा देवी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि मेरे पति द्वारा शौचालय के लिए बार-बार ऑनलाइन किया जाता है जहां ग्राम के प्रधान व सचीव द्वारा शासन से पैसा न आने की बात कह कर डाल देते हैं जिससे मेरे पति को मेरे घर से वाहर उवड़ खावड़  रास्ते पर होकर बाहर शौचालय के लिए जाना पड़ता है जिससे वह कई बार गिर कर घायल भी हो चुके हैं अगर शौचालय घर में होता तो यह स्थिति नहीं होती 

जहां एस डी एम ने दिव्यांग की बात नम्रतापूर्वक सुनते हुए दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को अति शीघ्र शौचालय दिलाने की बात कही

अधिवक्ताओं ने नियमावली के विरुद्ध तहसील में कार्य को लेकर डीएम को दिया पत्रक

'रुद्रपुर- देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रुद्रपुर तहसील वार संघ के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल को एक पत्रक दिया 

 पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 24, 34, 80, 116 और 32/ 38 की पत्रावलियों में कानून व नियमावली का अनुपालन न करते हुए वाद को खारिज किया जा रहा है और न्यायालय के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है

अधिवक्ताओं ने साथ ही साथ आर.के. दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार और समय से पत्रावलियों में इंद्राज न करना व कंप्यूटर  विभाग द्वारा लिपिकीय त्रुटियों की वजह से जनता को बेवजह परेशान होना पड़ रहा है जिसका समाधान निहायत ही जरूरी है तभी समाधान दिवस की सार्थकता है

तव जिलाधिकारी ने अपने मातहत अधिकारियों को कहा कि वादकारी को न्याय मिलना चाहिए यह हमारी प्राथमिकता है, वह अनुतोष प्राप्त करने के लिए भगवान के पास नहीं जाएगा हम राजस्व कर्मियों, अधिकारियों और न्यायालय के पास ही आएगा और न्याय करते समय इस बात को लगना चाहिए कि वाद में न्याय हो रहा है।

 पत्रक देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री आनंद शंकर त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, सत्यपाल यादव, सत्यप्रकाश गुप्ता, प्रवीण पांडे, हिमांशु त्रिपाठी आदि  अधिवक्ता थे

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

सी एस सी पर लगा जनरेटर दिखता है पर चलता नहीं

 

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है जहां आज के आधुनिक युग में सभी मशीन लगाई जा रहे हैं जहां आज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली न रहने पर जनरेटर नहीं चला इससे प्रतीत होता है कि रुद्रपुर सी एस सी पर लगा जनरेटर केवल दिखाने के लिए चलाने के लिए नहीं है जनरेटर न चलने से तमाम काम बाधित रहे मालूमों की रुद्रपुर में केबलिंग का कार्य को लेकर मेंस सप्लाई तीन से चार घंटे कटी थी जिसमें रुद्रपुर सीएससी की भी लाइन बाधित थी

विद्युत विभाग में एक मुश्त समाधान योजना का डोर टू डोर किया प्रचार

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन के आदेश क्रम मे विद्युत विभाग के सभी श्रेणी वर्ग के उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना लागू किया गया है जिसको लेकर रुद्रपुर के अधिकारियों ने अपने मातहत कर्मचारियों से रुद्रपुर नगर में डोर टू डोर प्रचार कर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने का अपील किया है

पहले आवे पहले पावे के तर्ज पर एक मुश्त समाधान योजना का लाभ ले. अवर अभियंता राजा प्रसाद

 पावर कॉरपोरेशन द्वारा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को दिसंबर से लेकर मार्च तक पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वरीयता क्रम में छुट का लाभ दिया जा रहा है जिसका रजिस्ट्रेशन रुद्रपुर बिजली घर सहित सहज जन सेवा  केंद्र पर हो रहा है 

रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद में सभी से छुट का लाभ लेने की अपील की

अधिवक्ता संघ ने मृतक स्टाम्प वेन्डर के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर क्षेत्र के शिवाला वार्ड निवासी मदन मोहन उपाध्याय की मार्ग दुर्घटना में हुई आकस्मिक निधन को लेकर तहसील के अधिवक्ता स्टांप वेंडर मुंशीयान  कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनको ₹31 हजार की आर्थिक सहायता दी और हर संभव साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया

बताते चले की रुद्रपुर तहसील में स्टांप वेंडर मदन मोहन उपाध्याय की रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर वाहन के ठोकर मार देने से मृत्यु हो गई थी

तहसील बार संघ, स्टांप वेंडर, मुंशीयान और तहसील के कर्मचारियों द्वारा आकस्मिक दुर्घटना में मृत स्टांप वेन्डर मदन मोहन उपाध्याय के परिजनों को 31हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता

शुक्रवार को रुद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, एल्डर्स  कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता भोला सिंह, फणीन्द्र नाथ पांडे अनिल यादव, विकास त्रिपाठी बी के सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता शाहिद स्टांप वेन्डर मुंसियांन व कर्मचारी घर पहुंच कर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया

मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को पुलिस प्रशासन ने हटवाया

पुलिस प्रशासन के आगे नेता नहीं आए काम बने रहे तमासवीन

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सेमरौना गोला वार्ड स्थित शिव मंदिर की परिसर पर चार दशको  से रखी गुमटीयो को पुलिस प्रशासन ने मय फोर्स के साथ हटवाया वही जनता के विरोध पर पुजारी के कार्यशैली को देखते हुए मंदिर से बाहर किया

जनता का पुजारी के प्रति विरोध देख पुलिस ने पुजारी को मंदिर से हटाया

 पुजारी ने अतिक्रमण न हटने पर आत्मदाह की दी थी चेतावनी 

मंदिर के पुजारी ने मंदिर के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर एस डी एम से लगाए जिलाधिकारी तक पत्रक दिया था जहां अतिक्रमण न हटने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी

 शुक्रवार को एस डी एम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे जहां मंदिर स्थित गुमटी हटाने मे  विरोध का सामना करना पड़ा जहा  पुलिस के कड़ाई से चारों गुमटियों को नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से हटाया गया वही जनता  द्वारा पुजारी का विरोध देते देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उन्हें मंदिर से बाहर किया

पीड़ित दुकानदारो ने पुजारी सहित कुछ कथा कथित लोगों पर लगाया आरोप

 पिडित दुकानदार विजय शंकर मल रामधनी, कुंवर वॉच कंपनी स्वर्गीय विश्वनाथ के पुत्रों ने पुजारी सहित कुछ लोग पर आरोप लगाया और कहा कि जानबूझकर हमें हटाया गया है हम लोग चालीस वर्षो से पूर्व के मंदिर के पुजारी के अनुमति पर आज तक रहते आ रहे हैं जहां चंद लोगो के दवाव से आए पुजारी ने विरोध जताया जहां हमें नई जगह बिना स्थापित किये ही जबरदस्ती उजाड़ दिया गया

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

विशाल हत्याकांड के तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण करने के फिराक में था


पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी विशाल हत्याकांड में नामजद इनामी तीसरे आरोपी फैज रैनी  को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में  सरेंडर करने की फिराक में था वताते चले कि अभी चौथा आरोपी विनोद जायसवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है 

चौथा आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर
मालूम हो कि होली बलिया निवासी विशाल सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमें चार अभियुक्त नामजाद थे जहां पुलिस ने आरोपी रजा खान को 19 नवंबर को भंगड़ा नाला के पास से दूसरा इनामी आरोपी राहुल अली को नगवा सीकर   बंधे से गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ में किया था वहीं गुरुवार को फैज रैनी को गोरखपुर कैंट से गिरफ्तार किया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर करने के फिराक में था जहां पुलिस एलर्ट होकर उसे सरेडर के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया चौथा आरोपी विनोद जायसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है

छः दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन ने नगर में किया पैदल मार्च

रुद्रपुर देवरिया 6 दिसंबर .संभल कांड शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में है जहां गुरुवार के दिन रात्र नगर में पैदल मार्च  किया

मालूम हो कि 6 दिसंबर को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है जहां कुछ संगठनों द्वारा शौर्य दिवस कुछ संगठनों द्वारा काला दिवस मनाते  है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है 

गुरुवार के रात्रि क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई धर्मेंद्र कुमार रूवास  चौधरी दिनेश मौर्य शिवम तिवारी झिन्ने लाल  पासवान वीरेंद्र कुमार आशीष राय सहित पुलिस फोर्स नगर के बस स्टेशन खजुहा चौराहा आर्दश चौराहा सेहरौना सहित अति संवेदनशील स्थलों का पैदल मार्च किया  अपर पुलिस अधीक्षक दीपेद्र चौधरी कहां  6 दिसंबर को लेकर असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है कानून व्यवस्था में बाधा डालने वाले शरारती तत्वों  पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी

विशाल हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार चौथा अभी भी फरार

आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण करने के फिराक में था

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी विशाल हत्याकांड में नामजद तीसरे आरोपी फैज रैनी  को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में  सरेंडर करने की फिराक में था अभी भी चौथा आरोपी विनोद जायसवाल पुलिस की पकड़ से बाहर है 

मालूम हो कि होली बलिया निवासी विशाल सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमें चार अभियुक्त नामजाद थे जहां पुलिस ने आरोपी रजा खान को 19 नवंबर को भंगड़ा नाला के पास से दूसरा इनामी आरोपी राहुल अली को नगवा सीकर   बंधे से गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ में किया था वहीं गुरुवार को फैज रैनी को गोरखपुर कैंट से गिरफ्तार किया वह अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर करने के फिराक में था जहां पुलिस एलर्ट होकर उसे सरेडर के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया चौथा आरोपी विनोद जायसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है

एसडीएम व सी ओ ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

मनोज रूंगटा

गुरुवार की प्रातः एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने नगर में किया पैदल मार्च मॉर्निंग वॉक कर रहे महिलाओं व पुरुषों से सुरक्षा का जाना हाल

रुद्रपुर देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी श्रुति शर्मा व क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव रुद्रपुर नगर में गुरुवार के प्रातः पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया वही मॉर्निंग वॉक कर रहे महिलाओं व पुरुषों से वार्तालाप सुरक्षा की जानकारी ली 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश क्रम में जिलाधिकारी दिव्यांमार मित्तल के निर्देश पर एसडीएम श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे व पुलिस टीम के साथ रुद्रपुर नगर के बस स्टेशन सेमरौना चौराहा जमुनी चौराहा तहसील बाईपास पर नगर पैदल मार्च किया और मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मुलाकात कर सुरक्षा की जानकारी ली अपने मातहत को कानून व्यवस्था की दृष्टिगत आवश्यक निर्देश किया

सीएम के आदेश पर पुलिस ने धर्म स्थल से उतरवाये लाउडस्पीकर

 आदेश का उल्लंघन करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई एसडीएम श्रुति शर्मा


रुद्रपुर देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मानक के विपरीत मंदिर व मस्जिदों पर बज रहै लाउडस्पीकर को लेकर गुरुवार की प्रातः एसडीएम श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी रतन पांडे व मय पुलिस फोर्स के साथ मंदिर व मस्जिद पहुंचे जहां मानक के विपरीत रजिया सुल्तान स्थित छोटी मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया वही मस्जिद वार्ड स्थित बड़ी मस्जिद व दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर लगे लास्पीकर को मानक के अनुरूप बजाने को कहा

एसडीएम ने कहा कि धर्मस्थलों पर कम वॉल्यूम के लाउडस्पीकर बजाए जाएंगे इसके विपरीत बजाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

कार के ठोकर से बाइक सवार स्टांप विक्रेता की हुई मौत

 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निवासी मदन मोहन उपाध्याय उम्र 40 वर्ष पुत्र राघव की मौत रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर एक वाहन द्वारा बाइक में ठोकर मारने से मौत हो गई

 जानकारी के अनुसार मदन मोहन उपाध्याय एक मांगलिक कार्यक्रम में रुद्रपुर से  अपने बाइक से जा रहे थे कि मठिया चौराहे के पास एक कार ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए जहां पहुंची पुलिस गौरी बाजार सीएससी ले गयी जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया हुआ वह तहसील में स्टांप बिक्री कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे

निशुल्क नेत्र शिविर का अध्यक्ष सुधा निगम ने किया उद्घघाटन

 

रुद्रपुर देवरिया राज हेल्थ केयर सोसाइटी के तत्वाधानन में राज आई क्लिनिक द्वारा रुद्रपुर नगर पंचायत के गोला वार्ड में सभासद सुशील निगम के सौजन्य से निशुल्क ऑख शिविर का कैंप लगाया गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम में फीता काटकर किया इस दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा 234 लोगों के आंखों का फ्री चेकअप किया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि 85 लोगों का ऑपरेशन शनिवार को किया जाएगा 

सुधा निगम ने कहा कि सभासद द्धारा किया गया पहल रुद्रपुर के लिए एक अच्छा कदम है जहां गरीब तपके के लोग फ्री में आँखो चेकअप करा कर निशुल्क ऑपरेशन करा सकते हैंसुशील निगम ने कहा कि जिन व्यक्ति का ऑपरेशन होना है उनका शनिवार को निशुल्क गोरखपुर राज आई क्लीनिक में किया जाएगा

अतिक्रमण हटाओ अभियान के छठवें दिन आठ दुकानदारों पर 3400 का लगा जुर्माना

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  उपजिला अधिकारी श्रुति शर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा चलाया जा रहा  अतिक्रमण हटाओ अभियान के छठवें दिन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जहां आठ दुकानदारो पर  जुर्माना लगाते हुए अतिक्रमण न करने की अपील की गई 

बुधवार को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल आधिशाषी अभियंता नितेश गौरव थाना प्रभारी रतन पांडे लेखपाल व नगर पंचायत कर्मी के साथ बस स्टेशन से लेकर इमामबाड़ा चौराहा खजुहा आदर्श चौराहा सेमरौना तक पुन: अतिक्रमण हटाया जहां चेतावनी के बाद भी पुनः अतिक्रमण करने वाले आठ दुकानदारों पर 3400 का जुर्माना वसूला इस दौरान कई जगह पक्का निर्माण बुलडोजर द्वारा तोड़ा गया 

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अभियान आगे जारी रहेगा आज इमामबाडा चौराहे से बाजार तक अतिक्रमण हटाया जाएगा

सी.एम के निर्देश पर डी.एम व एस पी ने दिवंगत विशाल सिंह व निहाल सिंह के परिजनों को दी पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस के साथ दिया गनर

मनोज रूंगटा


स्व विशाल सिंह के परिजन को चेक सौपते डीएम व एस पी साथ में एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह

रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह के पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्व विशाल सिंह व स्व निहाल सिंह के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन को से पाँच -पाचँ लाख रुपए की सहायता राशी का चेक व शस्त्र लाइसेंस सहित गनर प्रदान किया

मुख्यमंत्री जी पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर हर सम्भव करेंगे मदद,- डॉक्टर रतनपाल सिंह

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मितल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह के साथ मदनपुर थाना क्षेत्र के निवासी स्व निहाल सिंह व एकौना थाना क्षेत्र के होली बलिया निवासी स्व विशाल सिंह के घर पहुचकर उनके परिजनो को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि का चेक व शस्त्र लाइसेंस तथा गनर प्रदान किया डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा कि इस दुख के घड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे परिवार के साथ खड़े हैं तथा हर स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं 

उन्होंने पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश किया और कहा कि दोषियों को किसी भी दशा में वक्सा नहीं जाएगा 

उन्होने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करा |दिया गया है उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया

ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री के संवेदनशील पहल पर की सराहना 

ग्रामीणों ने कहा कि स्व विशाल सिंह व निहाल सिंह  के परिजनों को सहायता राशि व सुरक्षा के शस्त्र लाइसेंस व गनर प्रदान कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर संवेदनशीलता और जनहित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित कर दी 

ग्रामीणो इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री सहित डॉक्टर रतनपाल सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

विधि शासन बनाए रखने के लिए अधिवक्ताओं की अहम भूमिका एसडीएम श्रुति शर्मा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील  सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जन्मदिन पर अधिवक्ता दिवस का आयोजन आयोजित किया गया

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया 

एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि विधि शासन बनाए रखने के लिए अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है अधिवक्ता न्याय प्रशासन में योगदान और उनके कानून के प्रति समर्पण को सम्मानित करता है

 वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने स्वागत और परिचय के रूप में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के संक्षिप्त जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और  कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे प्रमुख व्यक्ति होता है और समाज को दिशा देने का कार्य करता है 

 फणीन्द्र नाथ पांडे ने कहा  डॉ राजेंद्र प्रसाद को संविधान निर्माण में अभूतपूर्व योगदान के लिए याद किया जाता है वह भारत के प्रथम राष्ट्रपति होने के साथ-साथ  भी विद्वान थे

कार्यक्रम को  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सुरेंद्र देव मिश्रा अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी, अशफाक अहमद, नागेंद्र राव, बृज बिहारी पांडे, वशिष्ठ नारायण पांडे, शशि भूषण, राजेश्वरी मिश्रा, सत्य प्रकाश गुप्ता, बीके सिंह, सुधांशु मौली ओझा, बलवंत कुमार, सुरेश यादव, अनिल यादव, सत्यानंद पांडे, प्रवीन रामेश्वर मणि, सत्य प्रकाश सिंह, गजेंद्र गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडे, बालेंद्र पांडे, सौरभ गुप्ता, सतपाल यादव, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, विनोद पाठक, सतीश गुप्ता विनय शुक्ला और अनुज श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे

सभा के अन्त मे एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी ने  अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए  कार्यक्रम के समापन की घोषणा की

संचालन महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी ने किया

एसडीएम ने सुनी जनता की जनता दर्शन में समस्या किया प्रार्थना पत्रो का निस्तारण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ तहसील सभागार में जनता दर्शन पर जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया आज मंगलबार को एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें कुछ का निस्तारण कर संबंधित कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण करने का आदेश दिया 

बताते चले की एसडीएम श्रुति शर्मा ने जनता दर्शन के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया है जहां आए प्रार्थना पत्र का रजिस्टर किया जाता है 

अब तक के पूर्व एसडीएम अपने चेंबर में जनता दर्शन का प्रार्थना पत्र लेते थे लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा बढ़ते भीड़ को देखते हुए तहसील सभागार में जनता दर्शन का आयोजन करती हैं

ठेला व पटरी व्यवसाईयों ने नगर में भ्रमण कर नगर पंचायत के विरूद्ध किया विरोध प्रदर्शन

समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने कहा कि नगर पंचायत की मनमानी नहीं चलेगी ठेला व पटरी व्यवसायी को सुसज्जित करे


नगर विरोध प्रकट करते ठेला खोमचा व पटरी के व्यवसायी

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटा अभियान के चपेट में आए ठेला खोमचा पटरी व्यवसाईयों समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोला जहां जुलूस के रूप में नगर पंचायत व पुलिस विभाग तहसील प्रशासन के विरोध में नारा लगाते हुए नगर के जामुन चौराहा सेमरौना पश्चिमी बाईपास आदर्श चौराहा खजुहा चौराहा बस स्टेशन होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां लगभग एक घंटा से अधिक प्रदर्शन कर अपनी-अपनी भड़ास निकाजी और नगर पंचायत का  जमकर विरोध किया और कहा कि नगर पंचायत के इशारे पर पटरी व्यवसाईयों को उजाड़ा जा रहा है जो जनहित मैं ठीक नहीं है 

अपने भाषण में नेताओं ने कहा कि ठेला  व्यवसायियो का ठेला लगाने के लिए नगर पंचायत अस्थाई निवारण करें तथा ई-रिक्शा पार्किंग शुल्क लेने के बाद भी कोई अस्थाई रूप से पार्किंग नहीं बनाया गया है जो सड़कों पर लगाते हैं

विरोध प्रदर्शन में सभासद उपेंद्र मास्टर पूर्व सभासद उत्तम पांडे आम आदमी पार्टी के जिला सचिव आशीष जायसवाल ओमप्रकाश जायसवाल कैसर बैग अशोक सोनकर महेश भाई वर्मा राम दुलारे सोनकर राजेंद्र प्रसाद निषाद अखिलेश यादव सत्येंद्र तिवारी निखिल गुप्ता हरी चौहान अमित सोनकर आदि व्यवसायी थे

धरना प्रदर्शन कर ठेले खोमचे व पटरी व्यवसाईयों ने एसडीएम को दिया छः सूत्रीय ज्ञापन

 मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ  अभियान के चपेट में आए ठेला खोमचा सहित पटरी के सैकड़ो दुकानदार के साथ समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील का घेराव कर एक जनसभा की जिसमें पटरी व्यवसाय के रोजी-रोटी की समस्या की बात रखते हुए उनके स्थायी निदान की मांग को लेकर एक छः सुत्रीय ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को दिया 

ज्ञापन में कहा कि नगर पंचायत द्वारा लगन के मौसम में अतिक्रमण हटाया जा रहा है जिसकी चपेट में ठेला खोमचा पटरी के व्यवसाय आ गए हैं जिससे उनके रोजी-रोटी की मुश्किलें आ गई है नगर पंचायत उन्हें उत्पीड़न न कर  उन्हें उचित स्थान दें जिसमें व्यापारियों की भी सहमत बने 

उन्होने कहा कि नगर पंचायत नगर में   लाल पट्टी मार्किग लगाने के उपरांत अतिक़्मण हटाया जाए व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो 

एसडीएम ने कहा- जाम से निजात दिलाने के लिए अभियान चलेगा ठेले खोमचे व पटरी व्यवसाईयों को नगर पंचायत से वार्तालाप कर समस्या का समाधान किया जाएगा

ज्ञापन के दौरान एस डी एम श्रुति शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के पूर्व नगर पंचायत व व्यापारी के साथ बैठक कर आम सहमत बनने पर नगर पंचायत को साफ सुथरा रखने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है ठेले वालों के लिए जगह चिन्हाकित किया गया है इसमें आप सभी सहयोग करें 

एसडीएम ने कहा कि नगर को साफ सुथरा करने के लिए अभियान पूर्व की भाति चलेगा और नगर पंचायत से वार्तालाप कर ठेले वालों के लिए अस्थाई समाधान बनाया जाएगा


सोमवार, 2 दिसंबर 2024

धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह रोकने के लिए सजग रहने के साथ आगे आये धर्मगुरु . डीएम

जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकने के लिए की अपील कहा- बिना आयु प्रमाणपत्र के विवाह न कराये 

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने धार्मिक स्थलों पर बाल विवाह को रोकने के लिए सभी धर्मगुरुओं और धार्मिक स्थल संचालकों से सजग रहने का अनुरोध किया है। 

और कहा कि बिना आयु प्रमाण पत्र देखे धार्मिक स्थल पर विवाह न कराये। धर्मगुरुओं की सजगता से बाल विवाह पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह में किसी भी प्रकार की भागीदारी एक गंभीर अपराध है। बाल विवाह केवल एक कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि यह बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और भविष्य पर गहरा प्रभाव डालता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ प्रकरणों में जागरूकता की कमी के कारण बाल विवाह संपन्न हो जाते हैं। ऐसे मामलों को रोका जा सकता है, बशर्ते समुदाय सजग हो। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे बाल विवाह से संबंधित किसी भी जानकारी को प्रशासन तक अवश्य पहुंचाएं





भाई के लंबी उम्र व सुख समृद्धि के कामना के लिए बहनों ने मनाया पीड़िया का त्यौहार


रुद्रपुर देवरिया भाई बहन के सामाजिक व आध्यात्मिक रिश्ते का त्यौहार पीड़िया मे बहनों ने भाइयों के मंगल कामना के लिए   त्यौहार मनाया जहां नदी तालावो मे पीडिया दहन किया और भाइयों के मंगल की कामना की इस दौरान डीजे पर युवतियां नाचती फिरती रही घाटों पर मेला जैसा दृश्य रहा जहां पुलिस की व्यवस्था थी

नदी तालाब पोखरो पर पीड़िया दहन कर डीजे पर नाचती रही युवतियां

सोमवार की प्रात: रुद्रपुर बथुआ रिवर फ्रंट दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरजा सरोवर शीतला माता मंदिर पर पीड़िया का दहन किया इस दौरान डीजे पर सैकड़ो युवतियां थिरकती दिखाई दी

मान्यता के अनुसार पीड़िया का त्यौहार बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है आचार्य आदित्य पांडे ने कथाओं में इसका महत्व है जहां बोलचाल की भाषा में पीड़िया के नाम से प्रचलित रुद्रवत को ज्यादातर लड़कियां ही करती हैं इस व्रत के माध्यम से अपने भाइयों के खुशहाली वह लंबी उम्र तथा सुख समृद्धि की कामना करती हैं जहां रात भर जागकर पीड़िया के गीत गाकर गाने का विधान है 


अभियान के पांचवें दिन एसडीएम ने संभाला मोर्चा हटवाया अतिक्रमण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी


रुद्रपुर देवरिया अतिक्रमण हटाओ अभियान के पांचवें दिन नगर पंचायत के लचीलापन कार्यों को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एस डी एम ने स्वंय मोर्चा संभाला और अपने अधीनस्थ अधिकारी लेखपाल कांनुगो के साथ अतिक्रमण को हटाते हुए नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिया कि अतिक्रमण करने वाले पर निगरानी रखें एसडीएम  के निर्देश पर ठेले वालों को चिन्हित जगह बथुआ रिवर फंड पर पहुंचाया गया

अतिक्रमण करने वाले पर नगर पंचायत करें निगरानी एसडीएम श्रुति शर्मा

अभियान के पांचवें दिन सोमवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने बस स्टेशन पहुंची जहां पुन: अतिक्रमण देखकर नगर पंचायत पर नाराजगी जाहिर की और स्वयं अपने अधीनस्थ अधिकारी व लगभग एक दर्जन से अधिक लेखपालों को अतिक्रमण हटाने में लगाया जहां नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स के साथ बस स्टेशन डिग्री कॉलेज रोड सेमरौना पुल के पास पक्का अतिक्रमण किए को बुलडोजर से तुड़वाया 

ठेले वालों को पहुंचाया बथुआ रिवर फ्रंट पर


अतिक्रमण में एक दर्जन व्यापारियों से वसुला जुर्माना
अतिक्रमण हटाने के  वावजुद नगर वेतरकीव खड़ा ठेला पाए जाने पर एसडीएम ने नगर पंचायत पर नाराजगी व्यक्ति करते हुए पुलिस फोर्स व राजस्व कर्मियों के साथ आधा दर्जन से अधिक ठेले वालों को बथुआ रिवर फ्रंट पर पहुंचाया इस दौरान नगर पंचायत द्वारा लगभग एक दर्जन व्यापारियों पर 13.400 का जुर्माना लगाया गया
अभियान से नगर दिखाई दिया साफ सुथरा
एस डी एम ने सख्ती से नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अतिक्रमण करने वाले पर मॉनिटरिंग कर उन्हें जुर्माना लगाए आज के अतिक्रमण  हटाओ अभियान से दुकानदारों में दहशत फैल गया जहां पूरा नगर साफ सुथरा दिखाई दिया

अतिक्रमण अभियान में एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी दिनेश मौर्य आशीष राय रूभाष चौधरी वीरेंद्र कुमार झिन्ने लाल पासवान लिपिक विनोद शुक्ला अयूब खान सहित राजस्व कर्मी व नगर पंचायत कर्मी थे


मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...