अधिकारी कर्मचारी पड़े प्रार्थना पत्र का गुणवत्ता परक समयक्द्ध समय से निस्तारण करावे डी एम
धारा 24 के तहत पत्थर नसव को उखाड़ने, डबल जमीन बैनामा तथा गलत तरीके से इंद्राज पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए एफ आई आर कराने का दिया निर्देश
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ जहां कल 43 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें सात का निस्तारण कर दिया गया जिलाधिकारी ने धारा 24 के तहत पत्थर उखाड़ने, जमीन को डबल बैनामा तथा गलत इंद्राजराज करने की प्रार्थना पत्र पर पर नाराजगी जाहिर करते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 25 पुलिस 6 विकास 2 खाद्य रसद दो अन्य के आठ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें अधिकारियों द्वारा सात का निस्तारण कर दिया गया
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों का अधिकारी कर्मचारी समयबद्व समय में गुणक्ता परख निस्तारण करावे तथा सरकारी ग्राम सभा की भूमि पर हुए कब्ज को खाली करावे निजि भूमि पर मिल बैठकर उसका निस्तारण समयबद्घ समय से कर दें
समाधान दिवस में अधिकतर प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधी पड़े जिसमें धारा 24 के पैमाइश में पत्थर उखाड़ने को लेकर शिकायत आई जिस पर
जिलाधिकारी ने मातहत को निर्देशित किया कि पत्थर उखाड़ने के केस में लेखपाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई करें अगर नहीं मानता है तो गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत करावे ,एक ही व्यक्ति धारा दो बार जमीन बेचने को लेकर आए शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने लेखपाल कांनुगो को तलब करते हुए कहां की जमीन बेचने वाले के हिस्सा से अधिक बेचने वाले पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करावे
ग्राम नारायणपुर औराई के लाल बहादुर ने अपने दरवाजे पर हैंड पाइप लगाने में पड़ोसी द्वारा रोका जा रहा है
जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर सभी वी डी ओ को आदेशित किया कि अगर चकरोड पर आवागमन है तो वह चकरौड किसी भी कीमत पर बंद नहीं होना चाहिए
ग्राम बेलकुंडा के ग्राम प्रधान राम भगत निषाद ने ग्राम सभा की जमीन अवैध तरीके से सारे गाटे को हवाला खाता 600 पर दर्ज अंकित होने का शिकायत किया जिस पर तहसीलदार को सही कर कर रिपोर्ट देने को कहा
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एसडीएम श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायक तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिशासी अभियंता गौरी बाजार बीके सिंह वरिष्ठ लिपिक विनोद शुक्ला अवर अभियंता राजा प्रसाद स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र राव सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कांनुगो राजस्व कर्मी उपस्थित थे