गुरुवार, 15 मई 2025

गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख में मिचोली शुरू

 तार टूटने से घंटो होती है लाइन बाधित बिजली की आवाजाही से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मई माह में ही भीषण गर्मी बढ़ने के साथ नगर व देहात में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है जहां कुछ मुहल्लों में जर्जर तार न बदलने से बार-बार तार टूटने से लाइन ट्रिपिंग हो जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान है और विभाग नगर पंचायत के हाइड्रा के इंतजार में घंटा लाइन बाधित हो जा रहा है

तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से नगर मे होती है सप्लाई

बताते चले कि रुद्रपुर नगर के जमुनी चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र से नगर मे तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से सप्लाई दी जाती है जिसमें तहसील फीडर से पूर्वी तिवारी टोला, गोला वार्ड ,भभौली तथा टाउन फीडर से थाना पुन्नी साहू चौराहा, बस स्टेशन, खजुआ चौराहा, मिशन स्कूल, तथा सेमरौना फीडर से सैमरौना आर्दश चौराहा नाथ बाबा पिपरहवा नाथ वावा मंदिर तक सप्लाई दी जाती है

जहां टाउन फीडर  के थाना से लेकर पुन्नी साहू चौराहा जलकल रोड, तथा तहसील फीडर के गोला वार्ड में पेट की दुकान से लेकर जमुनी चौराहा तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर गिर जाता है और बिजली विभाग हाइड्रा के इंतजार में तार नहीं जोड़ पाता जिससे घंटों लाइन बाधित हो जाती है

मंगलवार, 13 मई 2025

टेंपो व बाइक के भिड़न्त मे दो गंभीर रूप से घायल

 भाई टेंपो से बहन व भांजे को पहुचाने ले जा रहा था उसके ससुराल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर बरहज मार्ग पर ग्राम टड़वा के समीप मंगलवार के अपराहन बाइक के अनियंत्रित होकर टेंपो में लड़ने से दो गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया

जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौकी क्षेत्र निवासी विजय पुत्र कैलाश एक टेंपो से अपनी बहन सुनीता व  भांजो को पहुचाने उसके ससुराल नई बाजार जा रहा था कि मदनपुर थाना क्षेत्र के टड़वा के पास मदनपुर गोला निवासी संदीप मद्धेशिया पुत्र रविंदर अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि अनियंत्रित बाइक टेंपो से टकरा गया जिससे विजय व संदीप मद्धेशिया बुरी तरह घायल हो गए 

सुचना मिलते ही मदनपुर पुलिस घायलों को एंबुलेंस से रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां दोनों का उपचार चल रहा है अन्य को मामूली चोटे आई

इण्टर मे पूजा ने 95.2 अभिषेक कसौधन 94% व हाई स्कूल मे विदित जयसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया रुद्रपुर का मान

पूजा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया व अभिषेक कसौधन, सृष्टि सिंह ,आयुष यादव ने उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से की है शिक्षा ग्रहण

रुद्रपुर देवरिया सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में रूद्रपुर नगर के ढेड़ा वार्ड निवासी पूजा गुप्ता पुत्री राजेंद्र गुप्ता ने   95.2  प्रतिशत व उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी से रुद्रपुर के निवासी छात्र अभिषेक कशौधन पुत्र संजय कसौधन 94% तथा हाई स्कूल में विदित जायसवाल पुत्र डॉ सतीश जायसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया

 पूजा गुप्ता ने अपनी शिक्षा  इंटरमीडिएट देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया अभिषेक कसौधन ने उदय एकेडमी  रुद्रपुर  तथा विदित जायसवाल मोमेंटम एकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर से शिक्षा से प्राप्त की

तीनों ने इसका श्रेय माता-पिता परिजन सहित गुरूजन को बताया


विदित जयसवाल मोमेंटम एकेडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर प्रिंस यादव व अनुराग निषाद में उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से से की है शिक्षा ग्रहण

 सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल में विदित जयसवाल मोमेंटम अकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर 91.3 % तथा उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह 90% आयुष यादव 87% तथा हाई स्कूल में प्रिंस यादव 90% व अनुराग निषाद 90% मार्क पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया 

रुद्रपुर क्षेत्र वासियों ने इन छात्रों सहित सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते डीआईजी आनंद कुलकर्णी

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर मंडल के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने मंगलवार के अपराहन रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया जहां आवश्यक निर्देश दिए मंगलवार को डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया है

 कोतवाली प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया ने डी आई जी को बुके भेंट कर किया स्वागत 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया ने बुके भेंट कर स्वागत किया

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने महिला हेल्थ डेक्स तथा शिकायत प्रकोष्ठ आइजीआरएस आदि पटल का निरीक्षण कर पड़े प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया तत्पश्चात शास्त्रगार पुलिस वैरक ,मालखाना हवालात  तथा कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टर सहित मेष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया 

डी आई जी ने चौकीदारो से रूबरू होकर गांव के गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

निरीक्षण के पश्चात उप महा महा निरीक्षक आनंद कुलकर्णी ने चौकीदारों से रूबरू हुए आवश्यक जानकारी ली तथा उनसे गांव की गतिविधियो पर सही नजर रखने को कह

थाने की वार्षिक निरीक्षण का उद्देश्य थाने के कार्यप्रणाली में सुधार करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना. डी आई जी

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि वार्षिक निरीक्षण थाने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें थाने के सभी शाखाओ कर्मचारियो उपकरणों और कामकाज का विस्तृत मूल्यांकन शामिल होता है इसका उद्देश्य थाने की कार्य प्रणाली में सुधार करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है

डीआईजी अपने मातहंत सहित उप निरीक्षक व समस्त स्टाफो की मीटिंग ली

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित अन्य थानों की पुलिस थी

सोमवार, 12 मई 2025

डीआईजी आनंद कुलकर्णी रुद्रपुर कोतवाली का करेंगे वार्षिक निरीक्षण आज

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी आनंद कुलकर्णी देवरिया जनपद के आगमन पर रुद्रपुर पुलिस कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करेंगे

जानकारी के अनुसार डीआईजी आनंद कुलकर्णी देवरिया पुलिस लाइन में मंगलवार को आएंगे जहां सलामी के उपरांत जनपद के कई थानों का निरीक्षण करेंगे जिसमें रुद्रपुर कोतवाली भी है निरीक्षक को लेकर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया पूरी तैयारी में है जहां थाने की पटल को सुसज्जित किया जा रहा है

शनिवार, 10 मई 2025

संपूर्ण थाना दिवस वना कोरम 17 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का निस्तारण

 रुद्रपुर 11 ,मदनपुर पाँच ,एकौना थाने में मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़ा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे  एक का निस्तारण हुआ जिससे साबित होता है समाधान दिवस मात्र कोरम है

रुद्रपुर कोतवाली मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह  की  अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल के समक्ष कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी tनिस्तारण हुआ

मदनपुर थाने में  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ

 एकौना थाना में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ जिसमें मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका भी निस्तारण न हो सका

थाना समाधान दिवस रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक रंणजीत सिंह भरोदिया एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

विभागीय लापरवाही से घनी आबादी में नहीं बदला गया जर्जर तार

जर्जर तार टूटने से कभी हो सकता है हादसा जिम्मेदार कौन?

मनोज रूंगटा

जर्जर तार पर चकती   लगाकर काम चला रहा है विभाग

रुद्रपुर देवरिया भारत सरकार की योजना में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार व पोल बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करना है जिसके लिए नामित कंपनियों ने कार्य दायी संस्था नियुक्त किया है

रुद्रपुर नगर में बीते वीस माह से जर्जर तार व पोल  बदला  जा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया विभागीय लापरवाही से घने आबादी में तार नहीं बदला गया जहां आए दिन तार टूट कर गिरता है जहां विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है

 रुद्रपुर नगर के खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा पूर्वी बाईपास तहसील रोड पश्चिमी बाईपास सहित नई कॉलोनी में तार बदल दिया गया परंतु घने आबादी थाना रोड से पुन्नी साहू चौराहा जामुनी चौराहे से पेंट की दुकान तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है और विभाग तारो मे चकती लगाकर काम चलाता है 

विभाग अभी तक क्यो  इन जगहों पर तार नहीं बदलवा पाया यह जांच का विषय है

पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल मे मदर्स डे पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 माँ का साथ जीवन के हर कदम पर अविनाश मौर्य

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम लुअठई स्थित पी एस टी  एलिमेंट्री स्कूल मे मदर्स डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राम लक्षन चौकी इंचार्ज  अविनाश मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए माताओं के महत्व के बारे में बताया

उन्होंने कहा, "माता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होती है। वह हमें जन्म देती है, हमें पालती है, और हमें जीवन के हर कदम पर समर्थन देती है

 छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी माताओं का सम्मान करें और उनकी भूमिका को सलाम करें, "आपकी माता ने आपको जो कुछ भी दिया है, उसके लिए आप उनका शुक्रिया अदा करें और उनकी सेवा में हमेशा समर्पित रहे

 मौर्या ने छात्र-छात्राओं को माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने आए अतिथि सहित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया

शुक्रवार, 9 मई 2025

रामजी सहाय महाविद्यालय की प्रबंधक वीना श्रीवास्तव का हुआ निधन

विद्यालय परिवार ने  शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का रखा मौन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज की प्रबंधक बीना श्रीवास्तव का निधन उनके निवास स्थान गोरखपुर पर गुरुवार के सायंम हो गया वह कई दिनो से अस्वस्थ चल रही थी निधन की खबर पाते ही पूरा महाविद्यालय परिवार शोक में डूब गया, 

प्रबंधक के निधन पर शुक्रवार को महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई जहां महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष  सूरज प्रकाश जायसवाल,प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र_छात्राओं ने  दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की

मंगलवार, 6 मई 2025

पुलिस ने चलाया कबाड़ की दुकानो पर चेकिंग अभियान

 चोरी का सामान खरीदने या बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई थाना प्रभारी.रणजीत सिंह भरौदिया

मनोज रूंगटा

.रुद्रपुर देवरिया अपराध नियंत्रण  कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को लेकर पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाया जा रहे हैं अभियान में थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया के नेतृत्व में एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी हेड कांस्टेबल राजेश यादव वैभव प्रताप सिंह धर्मेंद्र मौर्य गोरखनाथ महिला कांस्टेबल सुनीता कुमारी सुधा मिश्रा के साथ रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा, पश्चिमी बाईपास ,पूर्वी बाईपास स्थित कबाड़ की दुकान पर चेकिंग किया तथा उनके दुकान में रखे स्क्रैप का निरीक्षण किया इस दौरान खरीद बिक्री रजिस्टर, ग्राहक पहचान दस्तावेज, जीएसटी /लाइसेंस संबंधित प्रमाण पत्र की जांच की

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की वारदातों विशेष कर ट्रांसफार्मर, तार ,लोहे का गेट, पाइप ,आदि जैसे सामान की चोरी के बाद उन्हें कबाड़ के रूप में बेचे जाने की प्रवृति पर रोक लगाना है 

उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दिया कि बिना अभिलेख के संदिग्ध सामग्री खरीदने य रखने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी

तेज आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त पेड़ ढहे 15 घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित

मनाेज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सोमवार के रात तेज आई आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया जहां राम लक्षन देवरिया मार्ग रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने जिससे आवागमन बाधित रहा वहीं आंधी से कटरैन उड़ने ,पेड़ गिरने क्रॉस आर्म टूटने से विद्युत आपूर्ति लगभग 15 घंटे बाधित रही

सोमवार की रात आई तेज आंधी पानी से रुद्रपुर रोड पर सरौरा के समीप एक पेड़ 33 के वी तार के ऊपर गिरा जिससे रोड जाम हो गया और तक टूट गया जिससे सप्लाई बाधित हो गए जहांवाहनों की लंबी कतार लग गई राम लक्षन देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन वाधित 

इसी तरह रुद्रपुर इमलिया के पास तेज आंधी पानी से कटरैन तार के ऊपर जा गिरा बरहडा के समीप क्रॉस टूटने रुद्रपुर तथा कोइलगड़हा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगह पर पेड़ की टहनियों तार पर गिरने से लाइन बाधित रही जहां विद्युत विभाग द्वारा अथक प्रयास से 15 घंटा बाद मंगलवार के सुबह 10:00 बजे सप्लाई बहाल हुई

अवर  अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि तेज आंधी पानी से रूलर से लेकर अर्बन तक लाइन प्रभावित रही जहां कर्मचारियों के प्रयास से आपूर्ति बहाल करा दिया गया

एसडीएम के स्थानांतरण के बाद मछली मंडी हटाने का कार्य ठंडे बस्ते में

चार माह से नगर पंचायत की तैयारी नहीं हो पाई पुरी .

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पंचायत व एसडीएम की बैठक में नगर में लग रही मछली व मांस की दुकानों को नगर पंचायत के टेढ़ा  स्थान पर लगाने का निर्णय लिया गया था जिसको लेकर नगर पंचायत जोरों पर तैयारी कर रहा था परंतु एसडीएम के स्थानांतरण के बाद मछली मंडी हटाने की तैयारी ठंडी बस्ते में चली गयी

गर पंचायत के टेढ़ा स्थान में लगनी है मछली मंडी

बताते चले कि नगर के आदर्श चौराहा, खजुआ चौराहा, बस स्टेशन, जामुनी चौराहा बाईपास पर खुलेआम मछली व मांस की दुकान लगती  हैं जिससे अतिक्रमण के साथ दुर्गंध फैलता है माह जनवरी में एस डी एम श्रुति शर्मा की बैठक में नगर पंचायत द्वारा मछली मंडी को जामुन चौराहे के आगे टेढ़ा स्थान में लगाने का निर्णय लिया गया था जहां नगर पंचायत द्वारा पचासों ट्राली मट्टी गिरवाया गया था परंतु अभी तक मछली मंडी जा नहीं सका उनके स्थानांतरण के बाद मामला ठंडा बस्ते में चला गया

इस संबंध में अधिशासी  अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि चिन्हित स्थान पर कार्य पूरा कर दिया गया है एस डी एम के वार्ता के दौरान मछली मंडी चिन्हीत  स्थान पर कर दिया जाएगा

रविवार, 4 मई 2025

मारपीट में दोनों पक्षों के तीन पर मुकदमा दर्ज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में बीते दिन हुई मारपीट में पुलिस में दोनों पक्ष के तहरीर पर तीन के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है

 रामईश्वर पुत्र मारकंडे निवासी सेमरौना ने रुद्रपुर में दिए गए तहरीर में महीगंज निवासी अनिल दिवाकर व सचिन दिवाकर पर मारपीट का आरोप लगाया जहां पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया वही सचिन दीवान पुत्र विनोद निवासी महीगंज में रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर राम ईश्वर पर मारपीट का आरोप लगाया जहां पुलिस में रामईश्वर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है

थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरोदिया ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मारपीट का मिला जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच की जा रही है

गर्मी में बजरंग मित्र मंडल ने राहगीरो को पिलाया ठंडा शुद्ध पेयजल

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कहा जाता है कि प्यासे को पानी पिलाना एक पुण्य काम है जहां रविवार को गहिला के निवासी बजरंग मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने R. O. प्लाण्ट के मालिक अर्जुन दुबे व बजरंग मित्र मंडल ने रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरो गर्मी के मौसम में  शुद्ध आरो का ठंडा पानी व ठंडी शरबत पिलाया जहां राहगीरो ने इन मित्र मंडली को साधुवाद दिया 

पानी पिलाने वाले में मुख्य रूप से अर्जुन दुबे अंकित अविनाश शौर्य सरबन संजीत संदीप वीरेंद गोपी शिवा  उमेश रामबिहारी विवेक लक्की इंद्रसेन विमलेश रामआज्ञा अरुण राहुल दयाशंकर सहित ग्राम वासी उपस्थित थे

वाईक के आमने सामने टक्कर, तीन घायल एक की हालत चिन्ता जनक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रविवार के दोपहर राम लक्षन -गौरी बाज़ार मार्ग पर इंदूपुर के समीप वाईक के आमने-सामने बाइक के टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत चिंताजनक है

 जानकारी के अनुसार बेलकुंडा निवासी बिरजू निषाद उम्र 45 वर्ष वीरेंद्र निषाद उम्र 42 वर्ष अपने वाईक से गौरी बाजार के तरफ जा रहे थे  तभी चरियाव बुजुर्ग निवासी कौशल राय उम्र 50 वर्ष गौरी बाजार के तरफ से अपनी बाइक से रूद्रपुर जा रहे  इंदुपुर के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर  हो जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए  मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी  सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया जिसमें एक की हालत गंभीर है

घटना के वारदात को नहीं कैच कर पा रहा है न.पं. का लगा सीसीटीवी कैमरा

20 लाख के लागत से नगर पंचायत के 17 पॉइंट पर लगा है 52 सी सी टीवी कैमरा

मनोज रूगटां

पुलिस ने नगर पंचायत से कई बार मौखिक त्रिनेत ऐप से जोड़ने के लिए किया था सिफारिश

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा नगर को सुरक्षा करने हेतु लाखों की लागत खर्च कर नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि कोई भी घटना सी सी टीवी में कैमरा में कैद हो सके लेकिन छः माह बीतने को हो गया अभी तक हुए आधा दर्जन से ऊपर वारदात सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्डिंग नहीं हो पा रही है जिसको लेकर जनता में तमाम तरह की बातें आ रही है

बताते चले कि नगर पंचायत द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से नगर के सेमरौना चौराहा जमुनी चौराहा ,पुन्नी साहू चौराहा इमाम वाड़ा ,खजुहा चौराहा आर्दश चौराहा दूग्धेश्वर नाथ मंदिर बस स्टेशन लमुहा बाईपास भभवली वाईपास  सहित 17 पॉइंट पर 52 कैमरा बीते 6 माह से लगाए गए हैं इतना खर्च के बावजूद सीसीटीवी कैमरा घटना की अंजाम को कैच नहीं कर पा रहा है बीते दिन खजुआ चौराहे पर चोरों द्वारा एक स्कूटी उड़ा दी गई थी पुलिस द्वारा नगर पंचायत के  सीसीटीवी कैमरा खगाला  गया जहां कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली दो दिन पूर्व जमुनी चौराहा पर एक दुकानदार से दो वार मारपीट हुई वहां भी लगा सीसीटीवी कैमरा खंगाला  गया जहां कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिला

 आमजन का कहना है कि कैमरा लोगों की सुरक्षा के लिए लगा है जहां कैमरा रिकॉर्डिंग न होने से घटनाएं बढ़ती जा रही है ऐसे मे नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कैमरा के क्वालिटी की जांच होनी चाहिए

सी सी टीवी कैमरा को पुलिस के त्रिनेत ऐप से जोड़ा जाए ताकि जिला से प्रदेश स्तर तक हो सके मॉनिटरिंग

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर के सुरक्षा हेतु लगाए गए कमरे को मौखिक वात नगर पंचायत से इंटरनेट कनेक्शन, आई टी ऐड्रेस या फिर त्रिनेत ऐप से जोड़ने के लिए कहा गया ताकि शहरो की सुरक्षा की निगरानी तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक हो सके और छोटी-मोटी घटनाओं पर अंकुश लगाया सके लेकिन आज तक नगर पंचायत द्वारा कोई पहल किया नहीं गया

शनिवार, 3 मई 2025

वक्फ सुधार जन जागरण अभियान तहत हुआ संगोष्ठी का आयोजन

वक्फ कानून मुसलमान के लिए फायदेमंद .छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा रुद्रपुर द्वारा नगर पंचायत के सभागार में वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत एक संगोष्ठी आयोजित किया  गया जिसके द्वारा लोगों को जागरूक किया गया

 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम कहा कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें विशेष कर मुस्लिम समुदायों/ महिलाओं से संवाद किया जा रहा है वक्फ कानून मुसलमान के लिए फायदेमंद है और वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा 

अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी में भी वक्फ संशोधन अधिनियम पर प्रकाश डाला

 वक्फ.सुधार जन जागरण अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुमताज अहमद सहित लोग उपस्थित थे

समाधान दिवस में कुल 41 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र छः का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस मे उपस्थित न होने पर डी एम ने एक्सियन बिजली व जल निगम से मांगा स्पष्टीकरण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कुल 41 प्रार्थना पत्र पड़े जहा मात्र 6 राजस्व का निस्तारण हुआ जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर दो एक्सियन के उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण मांगा तथा जमीन बंधक मामले के प्रार्थना पत्र पर गंभीरता दिखाते हुए जांच कर एफ आई आर का निर्देश दिया

डीएम ने एक महिला फरियादी के प्रार्थना पत्र पर जमीन बंधक पर दिखाई गंभीरता कहां- जांच कर एफ आई आर करावे

शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में राजस्व के अधिक मामले छाए रहे जिसमे फतेहपुर लेहड़ा  निवासी रजमावती देवी ने अपनी जमीन अ. संख्या 29 25 के रकबा 0.218 पर आधे के हिस्से में दवंगो द्वारा कब्जा करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया वही अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने बिना मानक के रुद्रपुर में हो रहा है अवैध प्लाटिंग अधिवक्ता कृष्णमूर्ति त्रिपाठी में नगर के मिठाई की दुकानों पर खराव मिठाई बिकने के संदर्भ में तथा भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने बिजली विभाग द्वारा अज्ञात चोरो  के खिलाफ लाखों के तार चोरी के हुये मुकदमा को लेकर जांच कर कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की वही नगर की एक महिला ने एक व्यक्ति पर पैसा लेकर जमीन बंधक रखने मे पैसा वापसी के बाद जमीन  वापस न करने को लेकर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए रुद्रपुर कोतवाल से तत्काल जांच कर एफ आई आर  करने का निर्देश दिया

जिलाधिकारी ने सख्त तेवर में कहा कि समाधान दिवस में संबंधित विभाग के अधिकारियों का उपस्थित न होना लापरवाही है इसको कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा 

उन्होंने कहा कि सरकार के मनसा के अनरूप पीड़ितों को  न्याय देना है जिसमें पड़े प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के लोग तय सीमा के अंदर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करें

जिलाधिकारी दिब्या मित्तल ने समाधान दिवस में एक्सियन विद्युत गौरी बाजार व एक्सियन जल निगम देवरिया के उपस्थिति न होने पर नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मागा

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जमीन संबंधी मामले के प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 23 पुलिस के आठ विकास के 6 खाद एवं रसद दो अन्य आठ प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के 6 का निस्तारण कर दिया गया तहसील समाधान दिवस में एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिल गुप्ता एसडीओ चंदन जायसवाल सहित अन्य विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे

 रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने 20 टीबी मरीजों को लिया गोद डीएम ने किया मरीजों को पोटली वितरण

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत रुद्रपुर तहसील प्रशासन द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को गोद लिया गया तथा उन्हें ‘पोषण पोटली’ प्रदान की गई। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह मानवीय पहल मरीजों के पोषण स्तर में सुधार लाकर उनके शीघ्र उपचार में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसडीएम हरिशंकर लाल सहित तहसील प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

गुरुवार, 1 मई 2025

चेस मे चैंपियन अव्याना व अद्विका ढिल्लो को सदर विधायक डॉक्टर शलभ मणि ने किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

अव्याना व अद्विका ढिल्लो जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की है पुत्री 

सीतापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप में किया था शानदार प्रदर्शन


अव्याना व अद्विका की यह उपलब्धि जनपद  के लिए गर्व का क्षण डा.शलभ मणि

रूद्रपुर देवरिया ओलंपिक संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया के जिला अधिकारी दिव्या मित्तल की दोनों पुत्री अव्याना ढिल्लो एवं अद्विका ढिल्लो को जो सीतापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश शतरंज चैंपियनशिप–2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का गौरव बढ़ाया था उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया

सदर विधायक ने कहा कि अव्याना और अद्विका की यह उपलब्धि जनपद देवरिया के लिए गर्व का क्षण है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। दोनों बेटियों में देश-दुनिया में जनपद का नाम रोशन करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में खेलों के लिए उत्तम वातावरण तैयार किया गया है, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं।

दोनों बच्चियों की माँ एवं जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा बच्चियों की उपलब्धियां भावुक पल

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने इस अवसर को अत्यंत भावुक पल बताते हुए कहा कि बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखना हर अभिभावक के लिए सबसे बड़ी खुशी होती है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए वह ईश्वर की आभारी हैं और यह सम्मान बच्चों को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। 

निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी डीएम दिव्या मित्तल

डीएम ने बच्चियों का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए हार का डर मन से निकालना होगा। निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। छोटी-छोटी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि हार के बाद जीतने वाला ही सच्चा विजेता होता है। दोनों बच्चियों के पिता श्री गगनदीप सिंह ढिल्लो ने बच्चियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि ये उनके लिए गौरव का क्षण है।

अव्याना ने अंडर-7 में पाया पहला स्थान तो अद्विका पहले ही टूर्नामेंट में रही पांचवे स्थान पर 

अव्याना ढिल्लो ने अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर जनपद का परचम लहराया, वहीं अद्विका ढिल्लो ने अंडर-9 वर्ग में प्रदेश में पाँचवां स्थान प्राप्त किया। यह दोनों बच्चियों का पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट था

महज चार माह पहले चेस खेलना किया था शुरू

 उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने महज चार माह पहले ही शतरंज खेलना शुरू किया है।  इस सम्मान समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय कनोडिया, सचिव श्री अजय जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री राहुल मणि त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अतिक्रमण को लेकर एस डी एम में तहसील सभागार में की बैठक

नगर में अभियान चलाकर सरकारी जमीनों पर हुए कब्जा को हटाया जाएगा .हरिशंकर लाल

रुद्रपुर-देवरिया नगर में जाम व अतिक्रमण तथा नगर पंचायत की सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जा व अतिक्रमण को हटाने  को लेकर गुरुवार को तहसील सभागार में एसडीएम हरिशंकर लाल ने नगर पंचायत व व्यापारियों के सगं एक बैठक की

बैठक में नगर पंचायत के सरकारी जमीनों पर कब्जा व अतिक्रमण तथा जाम को लेकर चर्चा किया गया जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल में नगर पंचायत को सख्त आदेश दिया कि किसी कीमत पर पटरिया पर अतिक्रमण न किया जाय तथा उनके विरुद्ध अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया जाए न मानने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए 

वैठक मे उपस्थित सभासद व व्यापार मंडल ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किया

 सभासद रामप्रवेश भारती ने नगर में जो रोड चौड़ी हैं उस पर डिवाइडर बनाकर अतिक्रमण रोकने  सभासद सज्जाद अली ने बड़ी गाड़ियों को नगर में प्रवेश करने की समय सीमा तय की वात कही सभासद, उपेंद्र मास्टर ने मछली मंडी और बूच़डखानों को एक जगह ले जाने की बात कही, सुशील निगम ने बथुआ रिवर फ्रंट पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करके नदीं को अतिक्रमण से बचाने को बात कही।

 सभी के सुझाव के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने नगर में हो रहे अतिक्रमण के ऊपर विस्तृत रूपरेखा रखी। जिसमें कहा गया कि ठेले वालों को जो निर्धारित जगह दी गई है उनको उसी स्थान पर ही ठेला लगाने की ताकीद की जाए।  तथा सड़क जाम में बाधक बन रहे ई  रिक्शा वालों के लिए विशेष कदम उठाया जाये की वात कहीं

एसडीएम ने सभासदो से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की मांगी जानकारी

 वैठक एसडीएम हरिशंकर लाल ने बैठक में उपस्थित सभासद व चेयरमैन से नगर के सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जा की जानकारी मांगी और कहा कि कहा कि शासन द्वारा सरकारी जमीन पर चलाए जा रहे अवैध कब्जा मुक्ति अभियान के तहत नगर में सरकारी जमीनों पर  अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाना है जिसमे सभी सभासद अपने-अपने वार्डों में सरकारी जमीनों के ऊपर हुये अतिक्रमण को दो दिनों के अंदर लेखपाल और EO को रिपोर्ट सौंपें ताकि उस पर आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। 

बैठक में ईओ नितेश गौरव, कोतवाल रणजीत सिंह भदोरिया, सभासद सुशील निगम, अजय जायसवाल, उपेंद्र मास्टर, जय रतन चौरसिया, सुशील मद्धेशिया, विजय यादव, सज्जाद अली, टिंकू पांडे, पंकज पांडे, राजन चौधरी, अंकित मणि त्रिपाठी, अनिल पाण्डेय और रामप्रवेश भारती व्यापारी नेता गोपाल गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि लोग थे

जातिगत जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक फ़ैसला-डी. के यादव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया केंद्र सरकार द्वारा जनगणना कराए जाने के लिए गए फैसला को लेकर पचलड़ी  निवासी भाजपा नेता डी के यादव कहा  कि जनगणना से शैक्षणिक सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का पता चलेगा और आंकड़ों में स्पष्टता आएगी जिससे  सरकार उनके लिए और मजबूती के साथ नीतियां बना पाएगी

 उन्होंने एक पार्टी पर तंज कसते हुये याद दिलाया है कि पूर्व के केंद्र की सरकार ने "मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया". यह उनके अहंकार का प्रतिबिंब है,कि वर्षों से सत्ता से दूर है जव कि सच्चाई यह है कि वह ओबीसी का विकास बर्दाश्त न कर उन्होंने पहले ही जनगणना की मांग खारिज कर दी थी  अव इस निर्णय के श्रेय को लेने की सभी पार्टियों में होड़ मची है अगर किसी को इसका श्रेय मिलना चाहिए तो वह प्रधानमंत्री मोदी जी हैं

वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर किया नोटिस चस्पा

रुद्रपुर देवरिया न्यायालय के आदेश पर एकौना पुलिस में नामजद अभियुक्तो के घर 82 सी आर पी के तहत  कुर्की के आदेश का नोटिस चस्पा किया

जानकारी के अनुसार 5 सितंबर 2024 को नगवा मराछी बाध पर रामानंद यादव की हत्या कर दी गई थी जिसमें मृतक के पुत्र धर्मेंद्र यादव द्वारा चार अभियुक्त को नामजद किया गया था जिन के ऊपर 191(2) 103 (1) के तहत  मुकदमा पंजीकृत थे गुरुवार को न्यायालय की आदेश पर एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय उप निरीक्षक विनय सिंह का. अभय कुशवाहा, विकास यादव  भानू जिऊत कुमार के साथ मुनादी करवाते हुए आभियुक्तो  के घर नोटिस चस्पा किया

अज्ञात वाहन के ठोकर से पोल टूटा दर्जनों घर की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार के प्रातः भोर में मदनपुर- बरहज रोड पर नगर पंचायत मदनपुर के कुतुबु नगर के ए बी मोटर हीरो एजेंसी के सामने एक अज्ञात वाहन ने बिजली के खंभे मे ठोकर मार दी

जिससे पोल दो टुकड़ो में हो गया जिससे तार आपस में टकराने से चिनगारी निकलने लगी जहा बड़ा हादसा होने से बच गया चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया पोल टूटने से मदनपुर के कुतबु नगर के दर्जनों घरो मे  बिजली आपूर्ति बाधित रही वहां के स्थानीय लोग मठिया तिवारी स्थित विजली उपकेंद केन्द्र गये

जहां उपस्थित कर्मचारियों ने पोल बदलकर कब सप्लाई बहाल होगी इसका कोई उत्तर नहीं दिया जिससे स्थानीय लोग इस उमश भरी गर्मी में काफी परेशान दिखे

टैक्सी स्टैन्ड का ठीका V.S कॉन्टैक्टर नेअधिकतम बोली 34 लाख 5 हजार बोलकर किया अपने पाली में

पाँच साल बाद हुआ नगर पंचायत में टैक्सी स्टैंड का ठीका

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के टैक्सी स्टैंड ,बूचड़ खाना ,मछली मंडी व सार्वजनिक शौचालय की नीलामी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता मैं बुधवार को की गई जिसमें सरकारी न्यूनतम बोली 18 लाख की शुरुआती से होकर 20 राउंड की बोली में अधिकतम बोली 34 लाख 5 हजार बोलकर वी एस कॉन्टैक्टर रुद्रपुर ने हथिया ली

सार्वजनिक शौचालय की पहली बार हुयी नीलामी 

बताते चले की कोरोना काल से आज तक पार्किंग शुल्क नगर पंचायत द्वारा वसूला जाता था वहीं मछली मंडी बूचड़खाना की वसूली नहीं होती थी सार्वजनिक शौचालय का पहली बार नीलामी हुई

बुधवार को तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता हुआ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की देखरेख में रुद्रपुर नगर के टैक्सी स्टैंड व अन्य के नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सरकारी बोली 18 लाख रखी गई थी जहां चली 20 राउंड की वोली में V. S कॉन्टैक्टर के प्रोपराइटर विजय शंकर यादव ने अधिकतम वोली वोलकर 34 लाख 5 हजार में टैक्सी स्टैंड का ठीका हथिया लिया वहीं दूसरे नंबर पर जगदंबा इंटरप्राइजेज देवेंद्र नाथ पांडे 34 लाख 1हजार की बोली लगाए थे मछली मंडी की बोली में तीन ठेकेदारों में भाग लिया जिसमें सरकारी न्यूनतम बोली 25 हजार थी जिसमें विशाल कंस्ट्रक्शन के प्रो रामभवन यादव ने 25 हजार 800 सौ,बूचड़खाना की न्यूनतम बोली 25 हजार में शिवम कंस्ट्रक्शन 25.500 सौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय की न्यूनतम बोली 40 हजार के सापेक्ष 41 हजारं बोलकर  राम भवन यादव ने नगर पंचायत भवन के बगल में बने शौचालय की नीलामी 26.5 00 सौ में विशाल कंट्रक्शन, स्टेशन परिसर  के अंदर बने शौचालय राम भवन यादव 26 500 सौ गोला वार्ड मे बथुआ रिवर फ्रंट स्थित वने सार्वजनिक शौचालय को संदीप कुमार ने 21,.500 सौमें प्राप्त किया

अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि सभी की नीलामी 11 महीने के लिए की गई है नीलामी प्रक्रिया विनोद शुक्ला, अयूब खान व नगर पंचायत कर्मी सहित ठेकेदार उपस्थित थी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...