गुरुवार, 22 मई 2025

विद्युत कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के अध्यक्षता मे हुयी बैठक

आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की व्यापक कार्ययोजना हुयी तैयार

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया निजीकरण के विरोध में आगामी 29 मई से विद्युत विभाग के कुछ संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की उपस्थिति में में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने हेतु रणनीति तैयार की गई और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई

वैकल्पिक संसाधनों के रूप में लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21 के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंताओं के  साथ  विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्र चिन्हित 

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में वैकल्पिक संसाधनों के रूप में लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21 के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्रों को चिन्हित किया गया है। इन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर हड़ताल की स्थिति में शिफ्टवार तैनात किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी संवेदनशील व जनोपयोगी स्थलों पर निर्बाध गति से विद्युत आपूर्ति होगी सुनिश्चित 

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 43 विद्युत उपकेंद्र (33/11 केवी) और 4 उच्च क्षमता उपकेंद्र (132/33 केवी) संचालित हैं।इन सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी संवेदनशील व जनोपयोगी स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निकायों को पेयजल टंकियों की आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाओं के निर्देश भी दिए गए हैं। लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर भी पूर्व से तैयार रखे जाएंगे।

बैठक में एडीएम प्रशासन श्री जैनेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत श्री अमित कुमार सिंह, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल (अवकाशप्राप्त) श्री सुधाकर त्यागी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री अनिल कुमार जाटव, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य श्री शोभनाथ सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

सरकारी भवनों की रंगाई-पुताई गाय के गोबर से बने इको-फ्रेंडली पेंट से होगी

गाय के गोबर से निर्मित इको-फ्रेंडली पेंट से पर्यावरण-अनुकूल वातावरण का निर्माण होगा, बल्कि स्थानीय किसानों को भी मिलेगा आर्थिक लाभ .डी.एम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया गाय के गोबर से निर्मित इको-फ्रेंडली पेंट सभी सरकारी भवनों की रंगाई पुताई की जाय इसके लिए नगर पालिका परिषद, गौरा बरहज की गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। यह प्लांट सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए विभिन्न रंगों में उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उचित दरों पर उपलब्ध करा रहा है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा. सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए विभिन्न रंगों में उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उचित दरों पर उपलब्ध करायेगा गौरा बरहज की गौशाला में लगा प्लांट

यह वात जिलाधिकार दिव्या मित्तल ने गुरुवार को  मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में जनपद के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों की रंगाई-पुताई गाय के गोबर से निर्मित इको-फ्रेंडली पेंट से की जाए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, गौरा बरहज की गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। यह प्लांट सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए विभिन्न रंगों में उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उचित दरों पर उपलब्ध करा रहा है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में गोबर से बने पर्यावरण-अनुकूल पेंट के उपयोग पर जोर दिया है, ताकि किसान परिवारों की गायों के गोबर का बेहतर उपयोग हो सके जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए गौरा बरहज नगर पालिका से निर्धारित मूल्य पर पेंट प्राप्त कर उपयोग करें। इससे न केवल पर्यावरण-अनुकूल वातावरण का निर्माण होगा, बल्कि स्थानीय किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

मंगलवार, 20 मई 2025

देश के सैनिकों के सम्मान में नगर में निकला शौर्य तिरंगा यात्रा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें एमएलसी विधायक समेत अनेक भाजपा नेता शामिल हुए सभी ने देश के सैनिकों के सम्मान में जमकर नारा लगाए ,यात्रा नगर में भम्रण करते हुए बस स्टेशन पर पूरी हुई शौर्य तिरंगा यात्रा उपनगर स्थित रामजी सहाय पीजी कॉलेज से शुरू होकर चौराहा पुन्नी साहू चौराहा पक्का चौक होते हुए बस स्टेशन पहुंचा इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गुज उठा लोगों ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में जोरदार नारे लगाए इसके पूर्व सैनिकों के सम्मान में एम एल सी डॉक्टर रतनपाल सिंह स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम वंधु उपेन्द्र  सिंह ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान जिला मंत्री महेश मणि सहित भाजपा नेताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामजी सहाय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

सेना पर गर्व जिन्होंने देश के लिए अदम्य साहस और वीरता का दिया परिचय जयप्रकाश निषाद

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है जिसने पाकिस्तान के अंदर घुसकर अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए आतंकवाद पर करारा प्रहार किया यह हमारे लिए गौरव अत्यंत गौरव का क्षण है

भारतीय सेना ने रचा वीरता का इतिहास एमएलसी डॉक्टर रतनपाल सिंह

विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय सेना में अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए भारतीय सेवा के वीरता का इतिहास रच दिया

तिरंगा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता संगम धर द्विवेदी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह रमेश सिंह जय बहादुर गौतम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पकड़ी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह राम लक्षन मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला गिरीश नारायण सिंह कमलेश सिंह भगवान यादव अंशुल त्रिपाठी इंजीनियर सुशील चंद रमेश गुप्ता लक्ष्मीकांत गुप्ता जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता शिवम श्रीवास्तव अरविंद शुक्ला जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद कर्मवीर सोलंकी डीके यादव मनीष गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

सोमवार, 19 मई 2025

करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद अमृत सरोवर की स्थिति बदहाल

बेलवा दुबौली का अमृत सरोवर अन्य के लिए नसीहत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया जल संकट के दौर में पानी की एक-एक बूंद आवश्यक है जल संरक्षण को बढ़ावा देना है सरकार ने अमृत सरोवर योजना लागू किया जिसे  बेहतर वनाने हेतू सरकार ने ग्राम पंचायत में पानी की तरह पैसा खर्च किया इसके बावजूद भी रुद्रपुर विकासखंड में चिन्हित 21 अमृत सरोवरों का हाल इक्का-दुक्का को छोड़कर दयनीय स्थिति में है जिसको लेकर ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं मनरेगा के ए पी ओ  चुप्पी साधे बैठे हैं बताते चले की सरकार की योजना में अमृत सरोवर एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें गांव वासियों के लिए अमृत सरोवर पर हर सुविधा उपलब्ध हो

रुद्रपुर विकासखंड में 21 ग्राम सभा में अमृत सरोवर बनाए गए हैं जहां कुछ को  छोड़कर खुदाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर दिया गया वही ग्राम सभा वेलवा दुबौली खोपा, ईशरपुरा का अमृत सरोवर अन्य चिन्हित स्थान मैं बने अमृत सरोवर इन प्रधानों के लिए नसीहत बना है

रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिलहटा में अमृत सरोवर पर लाखों खर्च किया गया जहां सुविधा के नाम पर मात्र एक सीड़ी निर्माण धीन है वही हाल रमपुरवा का है ग्राम धर्मपुर में एक सीड़ी का निर्माण है जहां कूड़ा करकट से पटा हुआ है ग्राम अनुसा का अमृत सरोवर में गंदगी की भरमार है पूरा सरोवर जलकुंभी से पटा है ग्राम रामचक ,धर्मपुर ,सतुआभार, रतनपुर ,निवही ,विट्ठलपुर, भगवान माझा ,बिशनपुर बगही जमीरा, लालपुर परासिया, मनिहरपुर, शीतल माझा के बने सरोवर का भी वही हाल है जहां लाखों खर्च कर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ग्राम ईश्वरपुरा खोपा में प्रधान द्वारा बाउंड्री वॉल है वहां बैठने के लिए भी सुविधा है लेकिन सरोवर में पानी कम है ग्राम खोरमा का अमृतसरोवर  सूखा है कम्मोवेस सभी चयनित ग्राम सभा के अमृत सरोवर का यही हाल है जहां सरकार का पैसा लाखों खर्च हुआ परन्तु सुविधा कोई नहीं है फर्क इतना है कि पोखरी को अमृत सरोवर का नाम दे दिया गया

शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर रुद्रपुर सभागार में हुई तैयारी बैठक

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर में निकाले जाने वाले शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर रुद्रपुर ब्लाक सभागार में एक तैयारी बैठक हुई

सैनिकों के सम्मान में आज निकलेगी शौर्य तिरंगा यात्रा

तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम वरिष्ठ भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी ने कहां की यह यात्रा वीर सैनिकों के सम्मान में मंगलवार को रामजी सहाय पीजी कॉलेज से निकाली जायेगी जो उपनगर के जमुनी चौराहा पुन्नी चौराहा पक्का चौक होते हुए बस स्टेशन पर समाप्त होगी तिरंगा यात्रा का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामजी सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगा नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शौर्य तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की 

बैठक में जिला मंत्री महेश मणि पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया रमेश सिंह मोहन उपाध्याय गिरीश नारायण सिंह कमलेश सिंह देहात मंडल अध्यक्ष राम सन्तोस शुक्ला राम लक्षण मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह पकड़ी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह जय बहादुर गौतम राम सुधारे पासवान कौशल किशोर सिंह तेज प्रताप गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता  शिवम श्रीवास्तव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

रविवार, 18 मई 2025

स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा .प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार

विभागीय एप के माध्यम से उपभोक्ता कर सकते है सभी जानकारी प्राप्त ई.करीम अहमद

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया बिजली की चोरी रोकने व उपभोक्ताओं के बिल न मिलने के झंझट को लेकर कार्य दायी संस्था जीनस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के दरवाजे पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा हैं जिसको लेकर लोगों में तमाम तरह की भ्रांतियां पैदा है 

 कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से आए दिनो उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में हो रहे गड़बड़ियों से निजात मिलेगी तथा विभागीय एप के माध्यम से उपभोक्ता सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे

कंपनी के इंजीनियर करीम अहमद पंकज सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर की कई फायदे हैं जो मीटर रीडिंग को अपने आप ऑपरेट को ट्रांसफर कर देता है स्मार्ट मीटर पर  डिजटल  डिस्प्ले आता है जिससे आप अपने द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा की अपडेट जानकारी देख सकते हैं यह बिजली मीटर रीडिंग का एक आसान और सुविधा जनक तरीका है 

स्मार्ट जीनस मीटर वास्तव में ऊर्जा बचाने में आपकी मदद कर सकता है


शनिवार, 17 मई 2025

विद्यालय के उत्कृष्ट टॉप टेन छात्रों को एमएलसी डा .रतन पाल सिंह ने किया सम्मानित

  सम्मान पाकर  मेघावी छात्रों के खिले चेहरे


रुद्रपुर देवरिया शनिवार को बेलकुण्डा स्थित सीएस मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज  सभागार मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हाईस्कूल व इंटर के टॉप टेन मेधावियों को  मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डा. रतनपाल सिंह द्वारा लैपटॉप व घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया

विद्यालय के प्रवंधक गोकुल सिंह ने अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर किया स्वागत 

मुख्य अतिथि डा रतनपाल सिंह ने मेधावियों विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम व लगन का परिणाम है कि सीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज की विद्यार्थी टॉपटेन सूची में है सभी मेधावी आने वाले समय में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं विद्यालय के प्राधानाचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र लगातार 11  साल जिला टाप टेन में स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं।

अतिथियों द्वारा हाईस्कूल के जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अमृता मौर्या कोलैप टॉप ,अदिति सिंह, अनान्या शर्मा, स्मिता साहनी, श्रेया सिंह, प्रिती मौर्या,नेहा मौर्या, को मेडल व घड़ी  तथा इंटर में  संयुक्त रुप से जिले में 10 वां स्थान प्राप्त करने वाले अजय कुमार निषाद,ज्योति मौर्या को लैपटॉप, अंकिता, स्नेहा त्रिपाठी, नितिन गुप्ता, शीतल निषाद,अमित मौर्या को मेडल और घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया जहा सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे

सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राधानाचार्य गोकुल सिंह, प्रबंधक चन्द्रभान सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुनिल निषाद, अंकित प्रताप सिंह,मंटन सिंह, अरविंद सिंह, विज्ञान सिंह, रत्नेश त्रिपाठी, योगेन्द्र निषाद, सहित अभिवाहक गण मौजूद थे संचालन रामाकांत निषाद ने किया

सी एच सी रुद्रपुर मे विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर लगा शिविर निःशुल्क हुयी जाँच

 हाइपरटेंशन की समस्या से वचने  के लिए अपने डाइट पर दें विशेष ध्यान- डा० एस के राव

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को सी एच सी रुद्रपुर मे विश्व हाइपरटेंशन दिवस शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अधीक्षक डा० एस के राव ने शिविर का फीता काटकर किया गया  शिविर में एनसीडी की  टीम द्घारा  बीपी 65 , सुगर 15 मरीज साथ साथ हाइपरटेंशन के 8 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया 

शिविर मे बीपी 65 , सुगर 15 मरीज के साथ  हाइपरटेंशन के 8 मरीजो का किया गया स्वास्थ परीक्षण

अधीक्षक डा० राव ने कहा कि उच्च रक्तचाप बहुत ही घातक बीमारी है। यह समस्या अनियमित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण होती है। हाइपरटेंशन की वजह से हार्ट ,किडनी की दिक़्क़त होने की संभावना बढ़ जाती है। हाइपरटेंशन बीमारी के बारे में शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । 

एनसीडी नोडल अधिकारी डा० हरि मोहन पांडेय ने बताया कि भोजन में पालक और पत्तेदार सब्जियां को खाना चाहिए। वहीं फल में केला, तरबूज, जामुन खाना चाहिए। सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि आपका ब्लडप्रेशर 120और 80 मिलीमीटर के बीच रहे। इससे ज्यादा ब्लड प्रेशर होने पर व्यक्ति हाइपरटेंशन का शिकार हो जाता है। 

 इस दौरान डा० एस के राव, डा० हरि मोहन पांडेय, बीएचडब्लू विकास कुमार, एनसीडी स्टाफ नर्स अंकिता सिंह,  एनसीडी काउंसलर शिल्पी, एलटी चंदन मधुकर, एआरओ जय प्रकाश यादव आदि स्टाफ थे

संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन. 26 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी की अध्यक्षता में किया गया जहां कुल 26 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र तीन राजस्व का निस्तारण किया गया समाधान दिवस में राजस्व संबंधित नाली खंडजा चक मार्ग आदि के मुद्दा छाए रहे

मुख्य राजस्व अधिकारी ने पूर्व में पड़े प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया तथा संबंधित को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश दिया समाधान दिवस में राजस्व के 13 पुलिस के पांच विकास के दो शिक्षा एक खाद एवं रसद एक तथा अन्य के चार प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के तीन का निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

40 लाख की लागत से धोबी घाट का होगा सौंदरीकरण

बथुआ रिवर फ्रंट की तरह धोबी घाट पर छठ घाट का होगा निर्माण सुधा निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के लाला टोली वार्ड के बस स्टेशन स्थित धोबी घाट का निर्माण 40 लाख की लागत से नगर पंचायत द्वारा कराया जाएगा जो बथुआ रिवर फ्रंट की तरह छठ घाट का निर्माण धोबी घाट पर होगा

 नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम में देते हुए बताया कि लाला टोली वार्ड स्थित धोबी घाट पर नगर पंचायत की लगभग पांच कट्ठा जमीन है जिसर नगर पंचायत द्वारा बथुआ रिवर फ्रंट की तरह छठ घाट का निर्माण होगा जिसके लिए निविदा कर दी गई है उन्होंने बताया कि बस स्टेशन, रामचक, ललाटोली तहसील रोड आदि के  के निवासियों को छठ के त्योहार पर छठ पूजा करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए बथुआ रिवर फ्रंट के तर्ज पर धोबी घाट  पर छठ घाट का निर्माण कराया  जाएगा जिससे वर्ती महिलाओं को पूजा करने में सुविधा होगी

गुरुवार, 15 मई 2025

पति सहित चार पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

 रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के जोकहां खास निवासी सविता देवी पुत्री स्व हरीनाथ के तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने पति समेत 4 के विरुद्ध मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया है सविता देवी मदनपुर पुलिस को दिए गए तहरीर में सविता यादव ने कहा कि मेरी शादी 31 में 2022 को मदनपुर थाना क्षेत्र के हरनहीं निवासी मंगेश पुत्र सुर्यनाथ के साथ हुई थी जहां मेरे पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था

परिवार वाले मुझे दो माह तक ठीक-ठाक रखें जहां पुनः दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे मेरे परिजन द्वारा असमर्थता जताने पर मुझे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे घर भेज दिया

पुलिस में सविता के तहरीर पर पति  सास , जेठ  ,जेठानी  के विरुद्ध 323 504 506 498 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है

नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान. मची खलबली

अतिक्रमण  हटाओ अभियान  रहेगा जारी एस डी एम हरिशंकर लाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में बढ़ते अतिक्रमण से हो रहे जाम को लेकर गुरुवार के सायं एस डी एम हरिशंकर लाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नेअपने कर्मियों के साथ बस स्टेशन से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर रुद्रपुर समुदायिक  अस्पताल तक अतिक्रमण हटाया जहां सड़क पर  अतिक्रमण किये 20 दुकानदारों से 20 हजार का जुर्माना लगाया तथा सड़क के पटरी पर  अतिक्रमण किये दुकानदारों को चेतावनी दी 

अतिक्रमण हटाओ अभियान में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरोदिया नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शहीद नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

 एसडीएम हरिशंकर लाल ने मदनपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव व थानाध्यक्ष के साथ मदनपुर में अतिक्रमण किए दुकानदारों को चेतावनी दी और कहा कि शीघ्र स्वयं अतिक्रमण हटा ले वरना अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी

हीट वेव के बढ़ते प्रकोप में जनता के लिए नगर में एक भी प्याऊ नहीं

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया मई माह में ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से मौसम का मिजाज काफी तीखा हो गया है  गर्मी के चलते आदमी से लेकर पशु पक्षी तक वेहाल हो गए हैं परंतु नगर में जनता के लिए एक भी प्याऊ नहीं लगा है जबकि सरकार द्वारा 29 में से लेकर 5 जून तक हीट वेव को लेकर सतर्कता वरतने को कहा जा रहा है

  गर्मी का प्रकोप चरम सीमा पर

मई के प्रथम माह मौसम सामान्य रहा लेकिन दो-तीन दिन से अचानक मौसम काफी तेज हो गया और धूप के साथ गर्मी का प्रकोप भी बढ़ गया हीट वेव के चलते लोग भी वेहाल हो रहे हैं जिससे सड़कों पर निकलते लोगों के लिए तीखे धूप का सामना करना पड़ रहा है वही नगर में राहगीरों के लिए एक भी प्याऊ नहीं लगाया गया है जबकि बड़े-बड़े समाजसेवी समाज की सेवा करने के लिए अपना दावा ठोकते रहते हैं और मीडिया के सुर्खियों में बने रहते हैं अभी तक कोई समाजसेवी नगर में एक भी प्याऊ नहीं लगाया जिससे आमजन बेहाल है

गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंख में मिचोली शुरू

 तार टूटने से घंटो होती है लाइन बाधित बिजली की आवाजाही से भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मई माह में ही भीषण गर्मी बढ़ने के साथ नगर व देहात में बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या बढ़ गई है जहां कुछ मुहल्लों में जर्जर तार न बदलने से बार-बार तार टूटने से लाइन ट्रिपिंग हो जा रही है जिससे उपभोक्ता परेशान है और विभाग नगर पंचायत के हाइड्रा के इंतजार में घंटा लाइन बाधित हो जा रहा है

तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से नगर मे होती है सप्लाई

बताते चले कि रुद्रपुर नगर के जमुनी चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र से नगर मे तीन फीडर तहसील, टाउन ,सेमरौना फीडर से सप्लाई दी जाती है जिसमें तहसील फीडर से पूर्वी तिवारी टोला, गोला वार्ड ,भभौली तथा टाउन फीडर से थाना पुन्नी साहू चौराहा, बस स्टेशन, खजुआ चौराहा, मिशन स्कूल, तथा सेमरौना फीडर से सैमरौना आर्दश चौराहा नाथ बाबा पिपरहवा नाथ वावा मंदिर तक सप्लाई दी जाती है

जहां टाउन फीडर  के थाना से लेकर पुन्नी साहू चौराहा जलकल रोड, तथा तहसील फीडर के गोला वार्ड में पेट की दुकान से लेकर जमुनी चौराहा तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर गिर जाता है और बिजली विभाग हाइड्रा के इंतजार में तार नहीं जोड़ पाता जिससे घंटों लाइन बाधित हो जाती है

मंगलवार, 13 मई 2025

टेंपो व बाइक के भिड़न्त मे दो गंभीर रूप से घायल

 भाई टेंपो से बहन व भांजे को पहुचाने ले जा रहा था उसके ससुराल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर बरहज मार्ग पर ग्राम टड़वा के समीप मंगलवार के अपराहन बाइक के अनियंत्रित होकर टेंपो में लड़ने से दो गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया

जानकारी के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पटना चौकी क्षेत्र निवासी विजय पुत्र कैलाश एक टेंपो से अपनी बहन सुनीता व  भांजो को पहुचाने उसके ससुराल नई बाजार जा रहा था कि मदनपुर थाना क्षेत्र के टड़वा के पास मदनपुर गोला निवासी संदीप मद्धेशिया पुत्र रविंदर अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि अनियंत्रित बाइक टेंपो से टकरा गया जिससे विजय व संदीप मद्धेशिया बुरी तरह घायल हो गए 

सुचना मिलते ही मदनपुर पुलिस घायलों को एंबुलेंस से रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां दोनों का उपचार चल रहा है अन्य को मामूली चोटे आई

इण्टर मे पूजा ने 95.2 अभिषेक कसौधन 94% व हाई स्कूल मे विदित जयसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया रुद्रपुर का मान

पूजा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया व अभिषेक कसौधन, सृष्टि सिंह ,आयुष यादव ने उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से की है शिक्षा ग्रहण

रुद्रपुर देवरिया सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में रूद्रपुर नगर के ढेड़ा वार्ड निवासी पूजा गुप्ता पुत्री राजेंद्र गुप्ता ने   95.2  प्रतिशत व उदय एकेडमी सीनियर सेकेंडरी से रुद्रपुर के निवासी छात्र अभिषेक कशौधन पुत्र संजय कसौधन 94% तथा हाई स्कूल में विदित जायसवाल पुत्र डॉ सतीश जायसवाल ने 91.3 प्रतिशत अंक पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया

 पूजा गुप्ता ने अपनी शिक्षा  इंटरमीडिएट देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवरिया अभिषेक कसौधन ने उदय एकेडमी  रुद्रपुर  तथा विदित जायसवाल मोमेंटम एकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर से शिक्षा से प्राप्त की

तीनों ने इसका श्रेय माता-पिता परिजन सहित गुरूजन को बताया


विदित जयसवाल मोमेंटम एकेडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर प्रिंस यादव व अनुराग निषाद में उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर से से की है शिक्षा ग्रहण

 सीबीएसई बोर्ड से हाई स्कूल में विदित जयसवाल मोमेंटम अकैडमी ग्लोबल स्कूल गोरखपुर 91.3 % तथा उदय अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह 90% आयुष यादव 87% तथा हाई स्कूल में प्रिंस यादव 90% व अनुराग निषाद 90% मार्क पाकर रुद्रपुर का मान बढ़ाया 

रुद्रपुर क्षेत्र वासियों ने इन छात्रों सहित सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते डीआईजी आनंद कुलकर्णी

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर मंडल के डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने मंगलवार के अपराहन रुद्रपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया जहां आवश्यक निर्देश दिए मंगलवार को डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया है

 कोतवाली प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया ने डी आई जी को बुके भेंट कर किया स्वागत 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया ने बुके भेंट कर स्वागत किया

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने महिला हेल्थ डेक्स तथा शिकायत प्रकोष्ठ आइजीआरएस आदि पटल का निरीक्षण कर पड़े प्रार्थना पत्र का अवलोकन किया तत्पश्चात शास्त्रगार पुलिस वैरक ,मालखाना हवालात  तथा कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टर सहित मेष आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया 

डी आई जी ने चौकीदारो से रूबरू होकर गांव के गतिविधियों के बारे में ली जानकारी

निरीक्षण के पश्चात उप महा महा निरीक्षक आनंद कुलकर्णी ने चौकीदारों से रूबरू हुए आवश्यक जानकारी ली तथा उनसे गांव की गतिविधियो पर सही नजर रखने को कह

थाने की वार्षिक निरीक्षण का उद्देश्य थाने के कार्यप्रणाली में सुधार करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना. डी आई जी

डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि वार्षिक निरीक्षण थाने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें थाने के सभी शाखाओ कर्मचारियो उपकरणों और कामकाज का विस्तृत मूल्यांकन शामिल होता है इसका उद्देश्य थाने की कार्य प्रणाली में सुधार करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है

डीआईजी अपने मातहंत सहित उप निरीक्षक व समस्त स्टाफो की मीटिंग ली

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित अन्य थानों की पुलिस थी

सोमवार, 12 मई 2025

डीआईजी आनंद कुलकर्णी रुद्रपुर कोतवाली का करेंगे वार्षिक निरीक्षण आज

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी आनंद कुलकर्णी देवरिया जनपद के आगमन पर रुद्रपुर पुलिस कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करेंगे

जानकारी के अनुसार डीआईजी आनंद कुलकर्णी देवरिया पुलिस लाइन में मंगलवार को आएंगे जहां सलामी के उपरांत जनपद के कई थानों का निरीक्षण करेंगे जिसमें रुद्रपुर कोतवाली भी है निरीक्षक को लेकर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया पूरी तैयारी में है जहां थाने की पटल को सुसज्जित किया जा रहा है

शनिवार, 10 मई 2025

संपूर्ण थाना दिवस वना कोरम 17 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का निस्तारण

 रुद्रपुर 11 ,मदनपुर पाँच ,एकौना थाने में मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़ा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 17 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे  एक का निस्तारण हुआ जिससे साबित होता है समाधान दिवस मात्र कोरम है

रुद्रपुर कोतवाली मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह  की  अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें एसडीएम हरिशंकर लाल के समक्ष कुल 11 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी tनिस्तारण हुआ

मदनपुर थाने में  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में पांच प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र एक का निस्तारण हुआ

 एकौना थाना में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ जिसमें मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका भी निस्तारण न हो सका

थाना समाधान दिवस रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक रंणजीत सिंह भरोदिया एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

विभागीय लापरवाही से घनी आबादी में नहीं बदला गया जर्जर तार

जर्जर तार टूटने से कभी हो सकता है हादसा जिम्मेदार कौन?

मनोज रूंगटा

जर्जर तार पर चकती   लगाकर काम चला रहा है विभाग

रुद्रपुर देवरिया भारत सरकार की योजना में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तार व पोल बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करना है जिसके लिए नामित कंपनियों ने कार्य दायी संस्था नियुक्त किया है

रुद्रपुर नगर में बीते वीस माह से जर्जर तार व पोल  बदला  जा रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया विभागीय लापरवाही से घने आबादी में तार नहीं बदला गया जहां आए दिन तार टूट कर गिरता है जहां विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है

 रुद्रपुर नगर के खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा पूर्वी बाईपास तहसील रोड पश्चिमी बाईपास सहित नई कॉलोनी में तार बदल दिया गया परंतु घने आबादी थाना रोड से पुन्नी साहू चौराहा जामुनी चौराहे से पेंट की दुकान तक जर्जर तार नहीं बदला गया जिससे आए दिन तार टूट कर जमीन पर गिर जाते हैं जिससे आपूर्ति बाधित हो जाती है और विभाग तारो मे चकती लगाकर काम चलाता है 

विभाग अभी तक क्यो  इन जगहों पर तार नहीं बदलवा पाया यह जांच का विषय है

पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल मे मदर्स डे पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

 माँ का साथ जीवन के हर कदम पर अविनाश मौर्य

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम लुअठई स्थित पी एस टी  एलिमेंट्री स्कूल मे मदर्स डे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राम लक्षन चौकी इंचार्ज  अविनाश मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए माताओं के महत्व के बारे में बताया

उन्होंने कहा, "माता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होती है। वह हमें जन्म देती है, हमें पालती है, और हमें जीवन के हर कदम पर समर्थन देती है

 छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपनी माताओं का सम्मान करें और उनकी भूमिका को सलाम करें, "आपकी माता ने आपको जो कुछ भी दिया है, उसके लिए आप उनका शुक्रिया अदा करें और उनकी सेवा में हमेशा समर्पित रहे

 मौर्या ने छात्र-छात्राओं को माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल ने आए अतिथि सहित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया

शुक्रवार, 9 मई 2025

रामजी सहाय महाविद्यालय की प्रबंधक वीना श्रीवास्तव का हुआ निधन

विद्यालय परिवार ने  शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का रखा मौन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज की प्रबंधक बीना श्रीवास्तव का निधन उनके निवास स्थान गोरखपुर पर गुरुवार के सायंम हो गया वह कई दिनो से अस्वस्थ चल रही थी निधन की खबर पाते ही पूरा महाविद्यालय परिवार शोक में डूब गया, 

प्रबंधक के निधन पर शुक्रवार को महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित की गई जहां महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष  सूरज प्रकाश जायसवाल,प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र_छात्राओं ने  दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की

मंगलवार, 6 मई 2025

पुलिस ने चलाया कबाड़ की दुकानो पर चेकिंग अभियान

 चोरी का सामान खरीदने या बेचने पर होगी कानूनी कार्रवाई थाना प्रभारी.रणजीत सिंह भरौदिया

मनोज रूंगटा

.रुद्रपुर देवरिया अपराध नियंत्रण  कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को लेकर पुलिस अधीक्षक  विक्रांत वीर के निर्देश पर चलाया जा रहे हैं अभियान में थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया के नेतृत्व में एस आई धर्मेंद्र कुमार शिवम तिवारी हेड कांस्टेबल राजेश यादव वैभव प्रताप सिंह धर्मेंद्र मौर्य गोरखनाथ महिला कांस्टेबल सुनीता कुमारी सुधा मिश्रा के साथ रुद्रपुर नगर के खजुआ चौराहा, आदर्श चौराहा, पश्चिमी बाईपास ,पूर्वी बाईपास स्थित कबाड़ की दुकान पर चेकिंग किया तथा उनके दुकान में रखे स्क्रैप का निरीक्षण किया इस दौरान खरीद बिक्री रजिस्टर, ग्राहक पहचान दस्तावेज, जीएसटी /लाइसेंस संबंधित प्रमाण पत्र की जांच की

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की वारदातों विशेष कर ट्रांसफार्मर, तार ,लोहे का गेट, पाइप ,आदि जैसे सामान की चोरी के बाद उन्हें कबाड़ के रूप में बेचे जाने की प्रवृति पर रोक लगाना है 

उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दिया कि बिना अभिलेख के संदिग्ध सामग्री खरीदने य रखने वालों के विरुद्ध कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी

तेज आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त पेड़ ढहे 15 घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित

मनाेज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सोमवार के रात तेज आई आंधी पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया जहां राम लक्षन देवरिया मार्ग रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने जिससे आवागमन बाधित रहा वहीं आंधी से कटरैन उड़ने ,पेड़ गिरने क्रॉस आर्म टूटने से विद्युत आपूर्ति लगभग 15 घंटे बाधित रही

सोमवार की रात आई तेज आंधी पानी से रुद्रपुर रोड पर सरौरा के समीप एक पेड़ 33 के वी तार के ऊपर गिरा जिससे रोड जाम हो गया और तक टूट गया जिससे सप्लाई बाधित हो गए जहांवाहनों की लंबी कतार लग गई राम लक्षन देवरिया मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन वाधित 

इसी तरह रुद्रपुर इमलिया के पास तेज आंधी पानी से कटरैन तार के ऊपर जा गिरा बरहडा के समीप क्रॉस टूटने रुद्रपुर तथा कोइलगड़हा मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक जगह पर पेड़ की टहनियों तार पर गिरने से लाइन बाधित रही जहां विद्युत विभाग द्वारा अथक प्रयास से 15 घंटा बाद मंगलवार के सुबह 10:00 बजे सप्लाई बहाल हुई

अवर  अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि तेज आंधी पानी से रूलर से लेकर अर्बन तक लाइन प्रभावित रही जहां कर्मचारियों के प्रयास से आपूर्ति बहाल करा दिया गया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...