शनिवार, 21 जून 2025

राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास की रही धूम

 योग विश्व पटल पर वना रहा है अपनी पहचान -जयप्रकाश निषाद


रुद्रपुर देवरिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' के तहत धूमधाम से मनाया गया

बाबा सिद्धनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज ग्राम बढ़िया बुजुर्ग में विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा तहसील सभागार में एसडीएम हरिशंकर लाल सहित राजस्व कर्मी तथा राम जी सहाय पीजी कॉलेज के प्रांगण में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा के पदाधिकारी द्वारा योग दिवस मनाया गया

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज  योग विश्व पटल पर अपनी पहचान बन चुका है योग परंपरा की एक अमूल्य देन है जो तन मन दोनों को स्वस्थ रखने का माध्यम है अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने कहा कि योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि योग जीवन को संतुलित और ऊर्जावान बनाता है योग दिवस में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा को हरिराम यादव नया तहसीलदार अनिल तिवारी लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी उपस्थित थे

समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व के मामले कुल 53 प्रार्थना पत्र में मात्र चार का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस में राजस्व के 24 पुलिस के 13 विकास 7 अन्य 9 के पड़े प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन जैनेंद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जहां कुल 53 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के मात्र चार का निस्तारण हुआ 

एक फरियादी ने कहा 25 जून तक न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित करूंगा आत्मदाह

आयोजित समाधान दिवस में गोला वार्ड निवासी राजेश गुप्ता ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा, मनोज पुत्र वेचन भलुवनी ने कहा कि भूमधरी की जमीन पर मेड न न होने से बगल के कास्तकार द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा करना ग्राम इमलिया के निवासी धर्मेंद्र कुमार ने प्रार्थना पत्र में कहां की मेरा गांव चकबंदी गांव है जिसका सर्वे पूर्ण हो चुका मेरे मूल चक की जमीन किसी अन्य को कब्जा कर दिया गया कुल रकबा 0.169 है जिस पर कब्जा नहीं दिया गया अगर 25 जून तक न्याय नहीं मिला तो  परिवार सहित आत्मदाह करूंगा 

समाधान दिवस में राजस्व के 24 पुलिस के 13 विकास 7 अन्य 9 के पड़े प्रार्थना पत्र जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ 

समाधान दिवस में एस डी एम हरिशंकर लाल तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा सीओ हरिराम यादव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव एसडीओ चंदन जायसवाल तथा अन्य विभाग के अधिकारी सहित सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

अधिवक्ताओं ने निबंधन कार्यालय पर दूसरे दिन भी किया ताला बंद

 मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण एवं ई-फाइलिंग के जारी अध्यादेश के विरोध मे रुद्रपुर तहसील वार  संघ के अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी निबंधन कार्यालय में ताला बंद अपना विरोध प्रकट किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए इस व्यवस्था को “काला कानून” करार दिया 

अधिवक्ताओं ने पुरानी व्यवस्था की बहाली को लेकर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 समाधान दिवस पर आए अपर जिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह को एक पत्रक दिया जिसमें बार संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने पुरानी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग की और कहा कि यह नई व्यवस्था न केवल पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, बल्कि इससे हजारों अधिवक्ताओं और लेखकों के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न कर देगी

पत्रक देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, अधिवक्ता बृज बिहारी पांडे, आनंद सिंह, विकास त्रिपाठी, रामेश्वर मनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, शशि भूषण, पीयूष निषाद, अनिल यादव, सौरव गुप्ता, विनय शुक्ला, जैनेंद्र शर्मा के साथ-साथ स्टांप वेंडर कावेरी शंकर मणि, मृत्युंजय मिश्रा, अमरेंद्र श्रीवास्तव व दस्तावेज लेखक पूरन गिरी, मानसिंह, नवरत्नलाल श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता थे

शुक्रवार, 20 जून 2025

सभासद संघ के प्रदेश सचिव बने सभासद उपेंद्र मास्टर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राष्ट्रीय अधिवेशन में सभासद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की संस्तुती पर प्रदेश अध्यक्ष अरशद उल्लाह द्वारा रुद्रपुर नगर पंचायत मे चौथी बार चुने गए सभासद उपेंद्र मास्टर को सभासद संगठन का प्रदेश सचिव बनाया गया है 

सभासद उपेन्द्र मास्टर को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर न.प.रुद्रपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासदो ने किया स्वागत

प्रदेश सचिव बनाए जाने पर शुक्रवार को रुद्रपुर नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम व सभासदो तथा कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर सभासद उपेंद्र मास्टर का स्वागत किया गया

बधाई देने वालों में सभासद जय रतन चौरसिया टिंकू पांडे रामप्रवेश भारती अजय जायसवाल अनिल पांडे सज्जाद अली सुशील मद्धेशिया सुशील निगम अंकित त्रिपाठी पंकज पांडे आदि लोग  थे

सोशल मीडिया पर युवा नेता को जान से मारने की मिली धमकी

साइबर क्राइम ब्रांच में  तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के पूर्वी  तिवारी टोला निवासी मनीष मिश्रा पुत्र ध्रुव नारायण मिश्रा को सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर जान से मारने की धमकी व अपशब्द का प्रयोग किया गया जिसको लेकर मनीष मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम ब्रांच देवरिया को एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

विधायक जयप्रकाश निषाद मिले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से

 ओवर लोड पकड़ी फीडर के परिवर्तक क्षमता वृद्धि के लिए दिया पत्र

मनोज रूगंटा


आठ हजार  से अधिक उपभोक्ता है पकड़ी उपकेंद्र पर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश निषाद ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा से मिलकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पकड़ी उप केंद्र के पकड़ी फीडर के परिवर्तक की क्षमता वृद्धि तथा ठेकुआ फीडर के लिए अलग से 10 किलोमीटर नई लंबी लाइन की बनाने हेतु एक पत्र दिया जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया

बताते चले की पकड़ी फीडर पर 5 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगा है जहां 8 हजार से अधिक उपभोक्ता है विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि होने से इस क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज व ओवरलोड की समस्या समाप्त हो जाएगी

अधिवक्ताओं ने किया उप निबंधक कार्यालय का घेराव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया तहसील वार एसोशियन संघ रुद्रपुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली  2024 के संबंध में जारी  अधिसूचना को लेकर तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय  का घेराव किया तथा कार्यालय में ताला बंद कर एस डी एम रुद्रपुर को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम दिया

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन प्रदेश सरकार से अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की

शुक्रवार को वार संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधन कार्यालय का घेराव कर कार्यालय में ताला बंद कर दिया अधिवक्ताओं ने एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम हरिशंकर लाल को दिया जिसमें कहा कि अधिवक्ता दस्तावेज लेखन का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन नए आदेश से उसके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो जाएगी ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण व ई पेमेंट व्यवस्था से स्टांप वेंडरो व इ स्टांपिंग व्यवस्था से जुड़े व्यक्तियों का रोजगार भी समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है

उन्होंने प्रदेश सरकार से अध्यादेश को तत्काल वापस लेने की मांग की और कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी लाभकारी योजनाओं का लाभ भी अधिवक्ताओं को नहीं मिल पाता है 

ज्ञापन देने वालों में महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह शशि भूषण सौरभ गुप्ता बलवंत कुमार विश्व विजय मल वशिष्ठ नारायण रमेश चंद्रमणि त्रिपाठी राजशरण सिंह परशुराम मिश्रा  आनंद कुमार सिंह आनंद प्रकाश मिश्र राजेश्वरी प्रसाद राजेश मणि अनिल यादव गोपी यादव कृष्णमूर्ति त्रिपाठी सत्य प्रकाश गुप्ता आदि अधिवक्ता थे

गुरुवार, 19 जून 2025

मोटरसाइकिल के ठोकर लगने से सब्जी दुकानदार की हुई मौत परिजनों का रोकर बुरा हुआ हाल

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छितही बाजार भठठा के पास मोटरसाइकिल के टक्कर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया जहां मेडिकल कॉलेज जाते समय रास्ते में मौत हो गई 

 छितही बाजार निवासी रामनयन निषाद पुत्र स्वर्गीय सिद्धू निषाद उम्र 50 वर्ष सुदामा चौराहा पर सब्जी बेचने का काम करता है जहां रोज की भाति बुधवार के सायंम 7:00 बजे सब्जी बेचकर ई रिक्शा से घर जा रहा था कि छितही भठठा के पास उतरा  तेज रफ्तार से आ रही मोटर साइकिल ने ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जहां परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं पत्नी का रो कर बुरा हाल है

नगर पंचायत में कराया वथुवा रिवर फ्रंट स्थित वथुआ नदी की सफाई

 बथुआ नदी की सफाई से बथुआ रिवर फ्रंट की बढ़ेगी सुंदरता छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के बथुआ रिवर फ्रंट स्थित बथुआ नदी का सफाई नगर पंचायत द्वारा पोकलैंड मशीन से कराया जा रहा है जिससे बथुआ रिवर फ्रंट की रौनक बढ़ जाएगी

 नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में बताया कि वथुआ रीवर  फ्रंट एक पिकनिक स्पॉट है जिस पर सैकड़ो महिलाओं बुजुर्ग बच्चे सुबह शाम टहलने आते हैं जहां बथुआ नदी है जिस पर सिल्ट जम गया था उसकी पोकलैंड से सफाई करायी जा रही है ताकि टहलने वालों को अच्छी हवा मिल सके

डी एम व एसपी ने रुद्रपुर कछार क्षेत्र के तटबंधों का किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

  पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस के अधिकारियों को बंधे के सुरक्षा को लेकर बंधे पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया मानसून को देखते हुए जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ रुद्रपुर कछार क्षेत्र के राप्ती व गोर्रा नदी के तटबंधों के सुरक्षात्मक हो रहे परियोजना के तहत कार्यों का निरीक्षण कर साथ चल रहे सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए समय से पहले कार्य पूर्ण करने को कहा

कहा -समय से पहले बाढ़ के  सुरक्षात्मक हो रहे कार्य को पूर्ण करा ले


गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल गोर्रा नदी स्थित 260.13 लाख के लागत से भुसवल पिड़रा तटवंध किमी 0.120 पर हो रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य तथा पिड़रा करनपुर तक वाध पर 276.52 लाख, पलिया छपरा बांध पर 234.61 लाख तथा राप्ती नदी के तिघरा  मराछी तटबंध पर 352.15 लाख के लागत से हो रहे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को देखते हुए सिंचाई विभाग के एक्सियन राधेश्याम को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया इस दौरान जिलाधिकारी ने पिड़रा स्थित बाढ़ के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को भी देखा निरीक्षण के दौरान एस डी ओ सचिन अग्रवाल संजय सिंह रवि शंकर सहित और अभियंता उपस्थित थे

डी एम ने चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्या

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एक चौपाल लगाया जहां उपस्थित जनता से बाढ़ संबंधित जनहित की समस्याओं से रुवरू हुई जहां उपस्थित बुजुर्ग महिला को जिलाधिकारी ने माला पहनकर उनका स्वागत किया

चौपाल में उपस्थित हरेंद्र सिंह त्यागी ने तिघरा मराछी बाँध पर पटरी न होने से लोगों को आवागमन में परेशानी रेन कट होने से बांधों पर खतरा मंडरा रहा है जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैरियर लगाने की बात कही वहीं कहा कि एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है स्वीकृत होते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा

बंधे को सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस के अधिकारियों को बंघे पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया

ग्राम प्रधान मनोज ने जनहित की समस्या  को अवगत कराया चौपाल में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा पी डब्लू डीके सहायक अभियंता क्षितिज जायसवाल अवर अभियन्ता पाँचू चौहान स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी सत्येंद्र राव थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया एकोना थानाध्यक्ष अभिषेक राय अनिरुद्ध चौधरी दिवाकर आदि प्रधान उपस्थित थे

बाह्य सहायक परियोजना खंड वस्ती के ठेकेदार पर कार्रवाई करने का डीएम में दिया निर्देश

ग्राम पिड़रा में लगाए गए चौपाल मे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह त्यागी ने जिलाधिकारी देवरिया को बाह्य सहायक परियोजना खंड लोक निर्माण विभाग बस्ती द्वारा नेबुआ नौरगिया-हाटा-गौरी  बाजार रूद्रपुर मार्ग पर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने हुए गड्ढे को लेकर शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता से जानकारी मागी  उन्होंने बताया कि यह सड़क एशियन विकास वैक के द्वारा बनाया गया है जहां सन 20-27 तक देखरेख बाह्य एजेंसी को करनी है जिस पर जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि एक पत्राचार कर सड़क को तत्काल ठीक कराया जाय अगर नहीं होता है तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराया जाए इसके पूर्व एसडीएम रुद्रपुर में 9 जून को एक पत्राचार कर इस विभाग को अवगत कराया था

गोताखोरो ने पारिश्रमिक के लिए डी एम से लगाई गुहार

चौपाल में उपस्थित गोताखोर मनोज निषाद राजेश पासवान रामकरण घूरे पासवान जालंधर पासवान रूपम साहनी विमलेश निषाद निवासी पिडरी ने जिला धिकारी से अपने मजदूरी के लिए गुहार गुहार लगाई और कहां की हम लोग बरसों से क्षेत्र में आने वाली दैविक आपदा बाढ़ तथा अन्य कार्य के लिए बुलाए जाते हैं जहां हमें कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए शासन को पारिश्रमिक दिलाने हेतु पत्र भेजूंगा अगर किसी द्वारा बाढ़ के समय कार्य लिया जाता है तो तत्काल अन्य मद से भुगतान कराया जाएगा

बुधवार, 18 जून 2025

अस्पताल का गेट अतिक्रमण कारियो के चपेट में नहीं रेंग रहे अधिकारियो के कान पर जूँ

 अतिक्रमण हटाओ के नाम पर होती है खाना पूर्ति

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर अतिक्रमण कारियों के चपेट में आने से नगर के सड़के पतली हो गई जहां ठेले खुमचे वालों ने भी अपना कब्जा कर लिया जिससे आए दिन जाम लगा रहता है सबसे अधिक दुर्दशा अस्पताल के गेट के सामने है जहां ठेले वालों से कब्जे को लेकर आए दिन एंबुलेंस को जाम के झाम में फंसना पड़ता है 

रुद्रपुर नगर जमुनी चौराहे से  इमामबाड़ा तक मेंन मार्केट है जहां की सड़क पतली है इस रोड पर एक डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज अस्पताल सहित थाना स्थापित है जिस पर दुकानदार द्वारा पटारियो पर अतिक्रमण तथा ठेला द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अस्पताल मेंन बाजार स्थित होने के नाते एंबुलेंस निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जाम को लेकर अधिकारियों द्वारा अतिक्रगण हटाओ के नाम पर खानापूर्ति बस स्टेशन व खजुआ पर किया जाता है मेंन मार्केट पर ध्यान तक नहीं दिया जाता समाचार के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया परंतु अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंगता है

बताते चले कि इसके पूर्व आई ए एस निवर्तमान एसडीएम श्रुति शर्मा की कड़ाई के चलते पूरा नगर अतिक्रमण के चपेट से बाहर हो गया था जहां लोगों में भय भी स्थापित था लेकिन उनके जाने के बाद पुन अतिक्रमण के चपेट में नगर आ गया

नगर मे जाम का कारण ई रिक्शा भी

नगर मैं जाम का कारण ई रिक्शा भी है नगर व  ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर नगर में लगभग पाँच सौ से अधिक ई रिक्शा चलते हैं जो मेंन  मार्केट में भी होकर जाते हैं जिनका कोई रूट निर्धारण न होने से आए दिन जाम लग जाता है पूर्व  के एसडीएम द्वारा ई रिक्शा मेरे लिए रूट निर्धारित की गई थी जिस पर बाकायदा पेंट द्वारा नगर सेवा  व ग्रामीण सेवा ई रिक्शा पर लिखा गया था लेकिन एसडीएम के जाने के बाद कोई नियम का पालन नहीं हुआ जो पुःन पूर्व की भाँति चलने लगी 

इस वावत एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव  से इस संबंध वार्ता कर पूर्व  की भाँति नंबरिंग के तहत ई रिक्शा को चलवाया जाएगा

मुकदमा में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर निवासी आनंद सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी आजाद नगर को रुद्रपुर पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर मंगलवार को उसके निवास स्थान आजाद नगर से गिरफ्तार किया उसके विरूद्ध रुद्रपुर कोतवाली मु. अ. संख्या 408/ 24 धारा 191 (2)115(2) 109 / 352 351 (3 )के तहत मुकदमा पंजीकृत था 

गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक शिवम तिवारी कांस्टेबल दिनेश चौहान प्रदीप कुमार थे

मंदिर में नाबालिक लड़की से शादी रचा रहे है युवक को पुलिस ले आई थाने

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम रानिहवा स्थित हनुमान मंदिर पर बुधवार को नाबालिक लड़की से शादी रचा रहे युवक को पुलिस के सहयोग से महिला कल्याण समिति के टीम ने दोनों को थाने ले आई जहां कागजी कार्रवाई कर लावालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर ले गई 

 बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खुजरी निवासी . महेंद्र प्रसाद पुत्र राम प्रताप प्रसाद उम्र 38 वर्ष छितही बाजार निवासी की एक नाबालिक लड़की से बुधवार को हनुमान मंदिर पर शादी रचाने जा रहा था ग्रामीणों द्वारा महिला कल्याण समिति के हेड क्वार्टर लखनऊ 1098 पर सूचना दी सूचना मिलते ही महिला कल्याण की प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज अपने टीम मीनू जायसवाल व अमित के साथ मंदिर पहुंचकर पुलिस के सहयोग से दोनों को रुद्रपुर कोतवाली ले आई जहां जहा कागजी कार्रवाई पूरा कर नाबालिक लड़की को वन स्टाफ सेंटर ले गई

1098 की सूचना पर पहुंची महिला कल्याण विभाग की टीम

प्रभारी कोऑर्डिनेटर अनुराधा राज ने बताया कि किसी ने हमारे हेड क्वार्टर 1098 पर सूचना दी  की एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की से शादी रचाई जा रही है जहां सूचना मिलती ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई

बताया जाता है कि युवक महेंद्र का छितही बाजार में ननिहाल है जहां उसका आना-जाना लगा था वही गांव की एक लड़की से उसका संबंध हो गया जहां परिजनों के रजामंदी से शादी कर रहे थे शादी के दौरान लड़के की बहन तथा लड़की की मां भी उपस्थित थी

अनियंत्रित ट्रेलर ने गेट में मारी टक्कर गेट हुआ धराशाही हताहत कोई नहीं

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर -गौरी बाज़ार मार्ग पर बुधवार के दोपहर अनियंत्रित ट्रेलर ने गहिला के समीप बने स्वर्गीय परशुराम सिंह मार्ग द्वार में ठोकर मार दी जिससे गेट धराशाई होकर जमीन पर आ गिरा संजोग कोई हताहत नहीं हुआ

गहिला मार्ग पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय परशुराम सिंह के नाम से बना था मार्ग द्वार

जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर लगभग 1:20 पर गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रेलर गहिला के समीप  गहिला मार्ग पर वने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय परशुराम सिंह मार्ग द्वार पर ठोकर मार दिया जिससे गेट धराशाई होकर जमीन पर गिर गया जहां कोई हताहत नहीं हुआ ठोकर से बिजली के तार भी जमीन पर आ गिरे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक के कब्जे में ले लिया ड्राइवर मौके से फरार हो गया

 मालूम की सन 2020-21 में जिला पंचायत सदस्य विमला सिंह के कार्यकाल  में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के निधि से स्वर्गीय परशुराम सिंह मार्ग का लोकार्पण हुआ था

सोमवार, 16 जून 2025

विधायक ने किया सी एम कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों मे सहायता राशि वितरण

पॉच लाख रुपये सी एम कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना की सहायता से आश्रित कर सकते है अपने परिवार का जीवन यापन जयप्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत सोमवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा 11 लाभार्थियों को पांच पाँच लाख रुपए की अनुदान राशि दी गई चेक पाकर लाभार्थियों की आंखें छलक आयी  जिन्हें अतिथि व एसडीएम में ढाढ़स बधाते हुए पैसों को जरूरी कार्य में खर्च करने की सलाह दी 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवारों के मृतक आश्रिता को पाचं पॉच लाख रुपये कृषक दुर्घटना बीमा कल्याण योजना के तहत दी है ताकि आश्रित अपने परिवार का जीवन यापन कर सके 

एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि सरकार के तरफ से किसानों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है सहायता राशि पाने वाले में ग्राम बर्दगोनिया की अर्पिता देवी, बेलकुंडा की अशर्फी देवी, नकडीहा की फूलमती देवी पचरुख की पूजा देवी खोरमा की सुनीता देवी रुद्रपुर को की वेली देवी होली बलिया के रामदरस डहरौली बुजुर्ग के मालती सिंह जंगल महीगंज के मीना देवी को 5 -5 लाख  दिव्यांग राम प्रसाद को 1लाख 25 हजार का अनुदान दिया गया है

 कार्यक्रम में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव जितेंद्र गुप्ता कर्मवीर  सोलंकी लेखपाल पीतांबर सिंह उदय प्रताप चंद्रभूषण तिवारी अरविंद कुशवाहा अजय यादव योगेंद्र तिवारी प्रतिभा यादव संकट मोचन चतुर्वेदी सिद्धार्थ गौतम देवेंद्रनाथ प्रीति सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 13 जून 2025

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड निवासी वांछित अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र रमेश वर्मा को शुक्रवार को पुलिस ने उसके निवास स्थान से मूखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अभियुक्त के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में मु.अ.संख्या 406/ 2024 धारा 115(2) 352. 351 (3)117(2) 109 बी एन एस व धारा 3(2)5 एस सी एसटी के तहत दर्ज था

मुखवीर की सूचना पर उप निरीक्षक शिवम तिवारी कांस्टेबल प्रदीप यादव कांस्टेबल राजेश यादव के साथ शुक्रवार को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

रुद्रपुर के लाल डॉ. प्रत्युष सिंह का यूनिवर्सिटी ETH ज्यूरिख स्विट्जरलैंड में हुआ चयन

इससे पूर्व त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बीजिंग में हुआ था चयन

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम पिडरा निवासी प्रत्युष विहार विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह के पुत्र डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह का चयन विश्वप्रसिद्ध ETH ज्यूरिख – स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्विट्ज़रलैंड में पोस्टडॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए हुआ

 डॉ. प्रत्युष का इससे पूर्व त्सिंगुआ यूनिवर्सिटी, बीजिंग में चयन हुआ था, जो विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर है। 

डॉ. प्रत्युष को.18 जून को चीन में जॉइन करना था, परंतु ETH ज्यूरिख से शुक्रवार को चयन का मेल मिलते ही परिवार व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों, शिक्षकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विमान दुर्घटना मे हुयी मौत को लेकर विधायक ने किया शोक सभा दी श्रद्धांजलि

दो मिनट मौन रहकर मृत आत्मा के प्रति दी श्रद्धांजलि

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया कि विमान दुर्घटना में हुई मौत को लेकर विधायक जयप्रकाश निषाद में रुद्रपुर डाक बंगले में एक सभा शोक सभा आयोजित की जिसमें 2 मिनट मौन रहकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि विमान दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ईश्वर उनके आत्मा की शांति के साथ शोक संतृप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें 

उन्होंने कहा कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 242 लोग सवार थे यह दुर्घटना पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया है शोक सभा को व्यापारी नेता रमेश गुप्ता विनय गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया

 शोकसभा में कौशल किशोर सिंह जयराम सोनकर सुनील श्रीवास्तव राजीव गुप्ता जितेंद्र गुप्ता सरवन वर्मा जनार्दन राव मनीष गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता रिंकू सिंह किशन सिंह राजपूत आज उपस्थित लोगों ने 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

गुरुवार, 12 जून 2025

25 हजार इनामिया अभियुक्त के घर पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर किया नोटिस चस्पा

दोनों अभियुक्त पर रुद्रपुर कोतवाली में है मुकदमा पंजीकृत


 रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा रुद्रपुर कोतवाली के क्षेत्र के दो फरार अभियुक्तो पर किए गए इनाम घोषित को लेकर क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव के निर्देश पर रुद्रपुर पुलिस ने दोनों अभियुक्तो के घर डुग्गी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया

गुरुवार को रुद्रपुर थाना प्रभारी रणजीत सिंह भरौदिया उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम अहलादपुर मरकड़ी में वांछित अभियुक्त आकाश यादव पुत्र मुन्नु के घर डूगगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया अभियुक्त के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा मु.अ. संख्या 247/ 2020 धारा 498ए 304 वी 506 आईपीसी व 3 /4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है

पुलिस ने गांव डुग्गी  पिटवाकर कराई मुनादी

 एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम एकौना के इनामिया वांछित अभियुक्त राजेश मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय जगदीश पांडे के घर आदेश के नोटिस को चस्पा करते हुए डुग्गी बजाकर मुनादी कराई अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ संख्या 70 / 2022 धारा 419 420 467 468.471 के तहत मुकदमा पंजीकृत है

सड़क पर बना गड्ढा. हादसे का इंतजार कर रहा है विभाग

दुर्घटना के बाद भी नहीं चेत रहा है विभाग ,एसडीएम ने लिखा पी.डब्लू डी को पत्र

मनोज रूंगटा

दुर्घटना को दावत दे रहा है दुग्धेश्वर मंदिर के समीप मोड़ पे सड़क पर बना गड्ढा

रुद्रपुर देवरिया नौरंगिया हाटा- गौरी बाजार- रुद्रपुर मार्ग पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप बना गढढ़ा किसी हादसे का इंतजार कर रहा है वही पूर्वी बाईपास पर विभाग द्वारा कोई सांकेतिक चिन्ह न होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसको लेकर एसडीएम ने पी डब्लू डी विभाग के अभियंता  को पत्र लिखा है

एस डी एम ने लिखे गए पत्र में कहा कि दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप गौरीवाजार  रुद्रपुर बाईपास मोड़ तिराहा पर रोड टूटने  से रोड के बीच में गड्ढा हो जाने के कारण दुर्घटनाएं होना संभावित है तथा पूर्वी बाईपास लमुआ चौराहा स्थित प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर के समीप विद्यालय व गांव होने के नाते आवा गमन को देखते हुए स्पीड टेबल या रम्बलर तथा पूर्वी बाईपास चौराहा (क्रॉसिंग) पर स्पीड टेबल अथवा रैंबलर के साथ साइन बोर्ड लगाने की मांग की इसके न होने से आए दिन दुर्घटना होती है जिसकी कापी पी.डब्ल्यू. डी के साथ जिलाधिकारी देवरिया को भेज कर अवगत कराया है

दूग्धेश्वर नाथ वार्ड के निवासी अधिवक्ता आनंद सिंह रामदरस कुशवाह मृत्युंजय गिरी सरवन पटेल ने बताया कि दूग्धेश्वर नाथ मोड पर बड़ा गड्ढा हो गया है जहां आए दिन लोडेड गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती हैं जिससे जाम भी लग जाता है और दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है

बुधवार, 11 जून 2025

स़ुजय ने कैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड निवासी व्यवसायिक महेश जायसवाल के पुत्र सुजय जयसवाल ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा CAT को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) से प्रवेश के लिए प्रस्ताव प्राप्त किया है।

 सुजय जयसवाल शुरू से ही मेधावी छात्र रहे उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर यह सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और शहरवासी गौरवान्वित हैं

सुजय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने निरंतर अभ्यास को दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह प्रबंधन के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं और देश के विकास में योगदान देने का सपना देखते हैं। सुजय की यह उपलब्धि रुद्रपुर के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है

एस डी एम ने किया तटवंधों का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना के कार्या में तेजी लाए एस डी एम

रुद्रपुर देवरिया मानसून को देखते हुए बुधवार को उप जिलाधिकारी ने सिंचाई  विभाग के अधिकारियों के साथ कछार क्षेत्र के वंधों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया कहां समय से पहले कार्य को पूर्ण करा ले

बुधवार को एसडीएम हरिशंकर लाल में रुद्रपुर क्षेत्र के गोर्रा नदी स्थित भुसवल पिड़रा तटबंध करनपुरा तटबंध  पांडे माझा तटबंध तथा राप्ती नदी स्थित तिघरा मराछी वाध का निरीक्षण किया साथ में आये सिचाई विभाग के अधिकारी संजय सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए समय से पहले कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया इस दौरान पिड़रा स्थित वाढ़ चौकी  व  स्टोर का भी निरीक्षण किया

मंगलवार, 10 जून 2025

पूर्व अध्यक्ष फौजदार शर्मा की मनायी गयी पांचवी पुण्यतिथि उपस्थित लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मेरे जीवन के राजनीतिक गुरु थे स्वर्गीय पिताजी वीरेंद्र शर्मा

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग में पकड़ रखने वाले समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय फौजदार शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि उनके निवास स्थान खजुहा चौराहा पर मनाया गया जहां उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर एक समाज का सच्चा सेवक बताया

उनके पुत्र पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेरे पिता राजनीतिक गुरु थे जिनके छत्र छाया में ही हम लोग राजनीति करना सीखे आज उनकी पुण्यतिथि है उनकी कमी सदा खलती रहेगी

 श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  की छठठे लाल निगम रामदास कुशवाह विजय गुप्ता विष्णु जायसवाल राजेंद्र शर्मा सुनील मोदनवाल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिर पर उमड़ी भीड़ भक्तों ने किया नगर में भंडारा

 वॉकर हेल्थ केयर ग्रुप द्वारा आयोजित भण्डार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया प्रतिभाग

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार को भक्ति और सेवा भाव से ओत प्रोत रहा जहां जनपद से लेकर तहसील क्षेत्र तक पूजा पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया इसी क्रम मे रुद्रपुर क्षेत्र के बनियनि स्थित हनुमान जी के मंदिर पर श्रद्धालुओं का देर शाम तक दर्शन के लिए ताता लगा रहा 

देवरिया वॉकर हेल्थ केयर ग्रुप द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया और श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद का वितरण किया और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक संस्था और संस्कृत में योग को मजबूती प्रदान करती है

रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर  विष्णु धाम मंदिर पर हुआ भंडारे का आयोजन

रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, विष्णु धाम के पुजारी अचार्य आदित्य पांडे द्वारा विष्णु धाम मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया

रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा बस स्टेशन पर हुआ भंडारे का आयोजन

नगर पंचायत द्वारा बस स्टेशन पर भंडारे का आयोजन किया गया जहा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नायव तहसीलदार अनिल तिवारी भाजपा कार्यकर्ता सहित नगर पंचायत कर्मी ने सहभागिता निभाई 

देव दीपावली के सदस्यों ने खजुहा चौराहा पर लगाया शरबत का स्टॉल

देव दीपावली के कार्यकर्ताओं द्वारा खजुहा चौराहे पर शरबत का स्टाल लगाया गया इस इस दौरान राजा राम गुप्ता कौशल किशोर सिंह नरेंद्र मद्धेशिया देवेश नारायण शुक्ला पदमाकर दुबे वीरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा आदि लोग थे

डी एन। इंटर कॉलेज में सुंदरकांड का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु .किया प्रसाद ग्रहण

 रुद्रपुर नगर के मेंन मार्केट के व्यापारियो द्वारा रुद्रपुर नगर स्थित डी एन इंटर कॉलेज में सुंदरकांड  पाठ का आयोजन किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे इस दौरान प्रसाद वितरण किया गया तथा शाम को भंडारे का आयोजन किया  जहां हजारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया

सुंदरकांड के उपरांत किया गया प्रसाद वितरण 

भंडारा कार्यक्रम मे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम प्रबंधक सूर्य प्रकाश जायसवाल लल्लन गुप्ता विनोद गुप्ता  आचार्य आदित्य पांडे अशोक कशौधन अरुण मद्धेशिया आशीष मोदनवाल राजेश गुप्ता दीना चौरसिया डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता शेषनाग जायसवाल मनोज रूगंटा  विनय गुप्ता आदि लोग थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...