गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

भागवत कथा सुनने व भगवान को मन में वसाने से व्याक्ति के जीवन में आता है परिवर्तन ब्रजेश त्रिपाठी

 भागवत कथा सुनने व भगवान को मन में वसाने  से व्याक्ति के जीवन में आता है परिवर्तन ब्रजेश त्रिपाठी

मनोज रूंगटा

ध्रुव चरित्र और भक्त प्रह्लाद के रोचक प्रसंग सुन कर श्रोता हुये भाव विभोर

रूद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी महाराज ने ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का रोचक वर्णन किया

भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है 

भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही भगवान भी भक्त के बिना अधूरा है

 उन्होने कहा भगवान की भक्ति में ही शक्ति है भागवत कथा सही मार्ग दिखाती है भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त पहलाद जैसी करो भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण कश्यप का वध किया था यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है भागवत कथा सुनना और भगवान को अपने मन में वसाने से व्यक्त के जीवन में परिवर्तन आता है भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं जितना भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही अधूरा भगवान भी भक्त के बिना है

 इस अवसर पर यजमान के रूप में नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी तथा भवानीशंकर, श्यामबिहारी मिश्रा, शिवकान्त मणि, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, इन्द्रजीत मणि जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, जगत नारायण पांडेय, गोपाल मणि, नेपाल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह कार्तिक मणि त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे

नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

गौरीबाजार थाने मे  373/2023 धारा 376/325/504/506 भादवि  व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा था पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिक से दूष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था जो दर्ज मुकदमा के बाद फरार चल रहा था

गौरी वाजार थाना के रामजानकी नगर वार्ड नं  07 का है अभिभुक्त निवासी

  बैजनाथ गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता के के ऊपर नाबालिक से दुश्मन दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत था मुकदमा दर्ज के उपरांत से ही वह फरार चल रहा था जहा  मा न्यायालय द्वारा एनबीडब्लयू की कार्यवाही भी की गयी थी जिसके उपरान्त भी अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता उपरोक्त फरार चल रहा था 

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अभियुक्त के उपर 25000/- रुपये धनाराशि का (इनामिया) पुरस्कार किया था घोषित 

पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार 

जहा आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

 गिरफ्तार करने वालो मे गौरी वाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा  मु आ धर्मेन्द्र आ विश्वजीत यादव अजीत सर्वजीत अभिनव . म आ अमिता अनुरागी रीता यादव थाना गौरीबाजार थी

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

देवरिया महोत्सव के चौथे दिन कलाकारो ने विखेरा जलवा

 देवरिया महोत्सव के चौथे दिन कलाकारो ने विखेरा जलवा

मनोज रूंगटा


संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी 

सीडीओ ने लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र टूलकिट का किया वितरण

 रूद्रपुर देवरिया देवरिया महोत्सव के चौथे दिन मंच पर कलाकारो द्वारा जलवा विखेरा गया इस दौरान  विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल उद्योग, ग्रामोद्योग, कृषि, अग्रणी बैंक, सेवायोजन आदि के द्वारा अपने विभागीय संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा तथा लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र टूलकिट का भी वितरण किया गया।

देवरिया महोत्सव के चौथे दिन जैस्मिन  खरे, लोक गायक सोनू आजाद,लोक गायिका सपना पाठक ,लोक गायिका अपर्णा, प्रहर्ष मणि त्रिपाठी सहित लोक गायिका माया मंडल व कवित्री शिखा श्रीवास्तव  व अनामिका अंम्बर जैन द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने योजनाओं की जानकारी देते माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत योजना के तहत लाभार्थी धनजय प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, शत्रुधन, रीमा देवी, सूरज प्रजापति, अजय प्रजापति, राकेश प्रजापति सहित लगभग 30 लाभार्थियों को विद्युत चालित चॉक वितरण द्वारा मिट्टी के बर्तनों, खिलौने तथा मूर्तियों आदि को बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे कुम्हारों एवं परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित मशीन प्रदान किया गया जिससे कुम्हार सुगम तरीके से मिट्टी बर्तन, खिलौने आदि को बना सकेगें व अपने रोजगार को भी उन्नत कर सकेगें। इससे उनकी आय बढेगी।

 उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने संचालित विभागीय योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों के सहायतार्थ व उद्योग स्थापना के लिये अनेक योजनायें सचालित की गयी है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी, वित्त पोषित योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को अपनाकर उद्योग स्थापित कर स्वालम्बी बना जा सकता है। इन योजनाओं में उद्योग स्थापना के लिए अनुदान की भी व्यवस्था है। इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वालो में नेहा जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, नवल किशोर, विजय कुमार कुशवाहा, निखिल आदि सम्मिलित रहे।

 सेवायोजन विभाग द्वारा अब तक आयोजित रोजगार मेला में सेवायोजित युवकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह विभाग ब्लाक स्तरों पर रोजगार मेला आयोजित कर रही है, इसमें युवक/युवती जुडें व अपनी कौशल दक्षता/पात्रता अनुसार प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिष्ठानो में सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त करें।

अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार द्वारा भी बैंक पोषित योजनाओं, अनुदानो आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि वित्त पोषित योजनाओं को अपनाकर आर्थिक उन्नयन किया जा सकता है, इससे स्वालम्बन के साथ-साथ आर्थिक उन्नयन भी होगा व आत्मनिर्भता भी आयेगी। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा भी संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी व कृषि के नवीनतम तकनीको एवं वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञों के सुझावो को अपनाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।  

देवरिया महोत्सव में चौथे दिन भक्ति प्रहर में हुआ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

देवरिया महोत्सव भक्ति प्रहर के  चौथे दिन के यजमान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज पाण्डेय 

देवरिया महोत्सव में आयोजित भक्ति प्रहर के  चौथे दिन के यजमान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज पाण्डेय रहे। नित्य नैभिचिक पूजन के साथ-साथ पुरु सुक्त का दिव्य वाचन एवं भगवान नारायण की भव्य आरती करायी गयी। तत्‌पश्चात् आचार्य पंडित घनश्यामानंद ओझा, शंख बाबा, पंडित नर्वदेश्वर पाण्डेय, आनंद मिश्र, दीपक मिश्र, विकास पाण्डेय, विश्राम पाण्डेय, नितिश मिश्र आदि वैदिकों द्वारा विष्णु सहस्रनाम का एक सौ आठ पाठ कराया गया। पूरा कार्यक्रम डा० सौरम श्रीवास्तव के व्यवस्था एवं संयोजकत्व में कराया गया। 

आठ फरवरी के दैनिक यजमान डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय होंगे और गुरु आराधना करायी जायेगी 

प्रथम दिन, गणपति आराधना, द्वितीय दिन शिव आराधना, तृतीय दिवस हनुमत् आराधना और आज चतुर्थ दिन श्री नारायण विष्णु आराधना संपन्न हुआ।

रानी लक्ष्मी बाई लघु नाटिका का हुआ मंचन

आज देवरिया महोत्सव के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के विभाग की तरफ से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय चांदपुर से प्रधान अध्यापक भोला चौधरी और सहायक अध्यापिका अफसा आफरीन के द्वारा निर्देशित भक्ति गीत राम आएंगे का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा रामपुर कारखाना विकासखंड के संविलियन विद्यालय मदिरा पाली खास से प्रधान अध्यापक श्री राम गुप्ता एवं सहायक अध्यापक अविनाश यादव के द्वारा निर्देशित बच्चों ने एक लघु नाटिका जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर आधारित प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली। उपस्थित दर्शकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर खूब तालियां बजाई  और सराहा इसके साथ ही तेजस्वी अर्ली एजुकेशन और पीएन अकादमी के कार्यक्रम भी सराहनीय रहा

संवाद सार्थक और लोकहित में हो तभी खुलता है भक्ति का मार्ग -व्रजेश मणि

 संवाद सार्थक और लोकहित में हो तभी खुलता है भक्ति का मार्ग -व्रजेश मणि

मनोज रूंगटा

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित एवं सुखदेव संवाद का वर्णन सुन भावुक हुए श्रोता

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में  चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी ने श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम स्कंध में प्रवेश करते हुए भागवत के महत्व को विस्तार से बताया 

भागवत चार अक्षरों से मिल कर बना है, जो मनुष्य जीवन के चार पुरुषार्थों को सिद्ध करता है 

और  कहा कि यह भागवत चार अक्षरों से मिल कर बना है, जो मनुष्य जीवन के चार पुरुषार्थों को सिद्ध करता है । इसमें 18000 श्लोक हैं, जो 18 पुराणों के सार तत्व हैं। कथा में आगे शौनकादि ऋषियों के छह प्रश्नों का विस्तार देते हुए महाराज श्री ने भागवत की महिमा बताई ।

 कथा व्यास ने कहा कि भागवत जी का प्रथम स्कन्ध का पहला अध्याय प्रश्न अध्याय है, जिसमें मानव जीवन को संवाद प्रक्रिया में सदैव संबद्ध रहना चाहिये। संवाद सार्थक हो और लोकहित में हो तो ही भक्ति का मार्ग खुलता है। परीक्षित जन्म के माध्यम से विश्व को यह संदेश गया कि अगर विश्वास दृढ़ हो तो ईश्वर हमारी रक्षा गर्भ से लेकर जीवन तथा मोक्ष तक करता है । आगे की कथा में परीक्षित एवं श्री शुकदेव संवाद में इस ब्रह्माँड की उत्पत्ति, सृष्टि के सृजन तथा चतुश्लोकी भागवत् का सुन्दर भाव प्रस्तुत किया, जिसमें बताया कि आदि पुरुष ईश्वर है, इस चराचर में व्याप्त भी ईश्वर हैं और प्रलय के बाद भी सिर्फ़ ईश्वर ही रहता है। सृष्टि के वृद्धि क्रम में मानसिक सृष्टि से विस्तार न होने पर ब्रह्मा जिनके आदेशानुसार मनु शतरूपा, जिनके द्वारा सृष्टि आरम्भ हुई, जिसका विस्तार इस संसार में फैला और मनु महाराज की संतान होने के नाते हम सब मानव कहलाये। 

इस दौरान यजमान  नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी तथा भवानीशंकर, श्यामबिहारी मिश्रा, शिवकान्त मणि, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, इन्द्रजीत मणि 

जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, जगत नारायण पांडेय, गोपाल मणि, नेपाल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह कार्तिक मणि त्रिपाठी, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे

नवनिर्मित मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली भव्य कलश यात्रा

 नवनिर्मित मन्दिर मे प्राण  प्रतिष्ठा पर निकाली भव्य कलश यात्रा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम दीनापर  मे नवनिर्मित मनोकामना पूर्णा हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जलयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया।

 जिसको लेकर आज बुधवार को   भव्य कलश जल यात्रा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल हनुमान मंदिर पहुंचा

   जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय

 कलश यात्रा के आयोजक राधा किशन राजभर  सह आयोजक जर्नादन राय सह आयोजक महेंद्र नाथ गुप्ता गोपाल गुप्ता हरेन्द्र निषाद मुक्ति नाथ निषाद एवं क्षेत्रवासी आकाश गुप्ता ,प्रमोद राजभर, कुलदीप कुमार, धर्मवीर उजाला, उमाशंकर निषाद, सुनील प्रजापति, दीपक गोंड, विजय पासवान नाथू कुशवाहा, सोनू गुप्ता आदि थे

गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक में कार्यशाला का हुआ आयोजन

 गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक में कार्यशाला का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक सभागार में किसान मोर्चा की गांव परिक्रमा  अभियान के कार्यशाला का आयोजन किया गया 

भारत के लिए गांव के विकास पर चर्चा पवन मिश्रा

जिसमें उपस्थित किसान मोर्चा  के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा भाजपा के गांव चलो अभियान में विकसित भारत के लिए गांव के विकास पर चर्चा होगी

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। गांव चलो अभियान के तहत गांवों में जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से संपर्क करना है।

  गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा महेश मणि

कार्यशाला मे नगर ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ,पकड़ी मंडल ऋषि कुमार सिंह ,किसान मोर्चा के जिला मंत्री भगवान यादव सहित मोर्चे के पदाधिकारी उपास्थित थे

न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

 न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

मनोज रूंगटा

आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर रजिस्टर्ड डाक पत्र भेज मागी सूचना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद में जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर नगर पंचायत से तीन विन्दू पर सूचना मांगी है

 शब्बीर अहमद ने जन सूचना को दिए गए रजिस्टर्ड डाक पत्र में कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत नियमित कर्मचारी व संविदा कर्मियों/ दैनिक कर्मियों के पद एवं कार्यों के अनुसार कर्मचारियों के शैक्षिक योग्यता के साथ रुद्रपुर नगर पंचायत में नियुक्त हुए सफाई कर्मचारी कार्यालय सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर चालक वह प्लंबर का वेतन प्रमाणित कागजात के साथ सूचना अधिनियम धारा 7(1 )के तहत निर्धारित सीमा के अंतर्गत मांगी है

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया बंधु उपेन्द्र नाथ सिह कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य

 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया बंधु उपेन्द्र नाथ सिह कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य


दिव्यांशी सिंह के जन्मदिन पर जरूरतमंदों में वाटा गया कंवल
 

रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रुद्रपुर के मण्डल उपाध्यक्ष विनीत सिंह ने अपने पुत्री दिव्यांशी सिंह के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों में कंबल वितरण  किया । 

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेन्द्र नाथ सिंह ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इस ठंड में कंबल वितरण एक पुनीत कार्य है 

सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है

 मंडल उपाध्यक्ष विनीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा

उन्होने कहा यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता।

मौके पर सोमनाथ सिंह,दशवंती देवी,फूलपात्ती देवी,संध्या देवी,बेली देवी,दुर्गावती देवी,हैदर,फेकू यादव,बच्चन पासवान आदि लोगो की उपस्थिति थी

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वीच हुआ समापन

 सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वीच हुआ समापन

मनोज रूगंटा

रूद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के  इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन  मुख्य अतिथि  गिरीशराज त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया

 मुख्य अतिथि  गिरीशराज त्रिपाठी ने कहा कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 में शुरु की गई थी। शुरूआत में इसे 37 विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया था जिसमें लगभग 40,000 स्वयंसेवियों को शामिल किया गया था

विशिष्ट अतिथि  रामेन्द्र मणि त्रिपाठी  ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी युवा स्वयंसेवक एनएसएस के नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं।घनश्याम त्रिपाठी ने अभिभावकों के प्रतिनिधि बनकर मतदाता शपथ दिलवाया

कार्यक्रम को राजकीय इण्टर कालेज के नोडल अधिकारी ब्रह्मानन्द  ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम अधिकारी  सम्राट जायसवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य परियोजना कार्य मतदाता जागरूकता रैली,हस्ताक्षर अभियान,रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, बृक्षारोपण, स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन पर केन्द्रित रहा

कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवको को किया सम्मानित

कार्यक्रम कुपूजा सिंह,नीलम देवी गौतम,चन्द्रभान सिह,दीपनारायण सिंह,सिद्धेश्वर सिंह,अशोक सिंह जी,रामबदन जी,सत्यप्रकाश मिश्र,शाह आलम,अरुण त्रिपाठी जी गोपाल, संतोष,राम अशीष मौर्या, पप्पू आदि उपस्थित थे

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का जन संपर्क जारी

 लोकसभा चुनाव लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का जन संपर्क जारी

मनोज रूंगटा

कहा-जनता विकाश कार्यो पर करेगी विश्वास

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का आसान्न लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रो में लगातार जनसंपर्क जारी है जहां विगत एक माह से एक दर्जन से ऊपर गांव में जनसंपर्क कर लोगों के दिलों में बसते जा रहे हैं

जनता अपने  लोकप्रिय नेता के विकाश कार्यो को आज भी करती है याद

बताते चले कि रुद्रपुर विधानसभा से अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस से विधायक रहे जो विकास कार्यों   के वीच जनता मे लोकप्रिय है जहा आज भी जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करती है 

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा जनसंपर्क लगातार जारी रहेगा हम विकास के बल पर जनता के बीच रहेंगे

आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता के बीच जा रहे हैं

 

श्रीमद्भ भागवत कथा श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतर के पापों का होता है नाश : ब्रजेश मणि त्रिपाठी

 श्रीमद्भ भागवत कथा श्रवण मात्र से  जन्म जन्मांतर के पापों का होता है नाश : ब्रजेश मणि त्रिपाठी

मनोज रूंगटा

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर  क्षेत्र के ग्राम महेशपुर मे आयोजित  सात दिवसीय श्रीमद्भ भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ जहा  कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी के सानिध्य में यजमान वह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव के पोखरे से शुरू हुई और डीहबाबा के स्थान से होते हुए काली माई मंदिर, बांसदेव बाबा स्थान, शंकर जी के मन्दिर (महदेईया), डिहवारी माई के स्थान होते हुए गाँव के प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल पहुची जहां वैदिक मत्रों की वीच  कलश स्थापना कराया गया
 कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। जीवन में कुछ पाने के लिए वैराग्य एवं त्याग की जरूरत पड़ती है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से ही एक जन्म नहीं बल्कि जन्म जन्मांतर तक के पापों का नाश हो जाता है। मानव के मन में स्वच्छ विचारों का उदय हो जाता है और इससे मन को शांति मिलती है
इस दौरान नरेश मणि त्रिपाठी, शारदा मणि त्रिपाठी, इन्द्रजीत मणि जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, राणाप्रताप सिंह, रामप्रताप पाण्डेय, संजय कुमार यादव, रामप्रवेश भारती, कार्तिक मणि त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

एस पी के निर्देश पर गठित एस.ओ.जी. तथा बरहज व मदनपुर पुलिस की संयुक्त टीम  ट्रैक्टर व ट्राली के साथ छः को किया गिरफ्तार

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के देवरिया हुआ मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगड़ दो महापुरुष से गायब ट्रैक्टर ट्राली का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चलाए गए चेकिंग अभियान में बरेजी पुलिस ने वरेजी पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो चोरी का ट्रैक्टर ट्राली बिहार बेचने जा रहे थे पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त कृष्णा चौरसिया पुत्र रमाकांत चौरसिया  सोहनपुर थाना बनकटा कृष्णा यादव पुत्र राजदेव  हेनौता कोठी थाना मदनपुर,अनिल चौहान पुत्र स्व0 राधेश्याम आजाद नगर दक्षिणी थाना वरहज शिवम यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव पकड़ी बाजार थाना सुरौली. अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव  बराँव थाना मदनपुर. सूर्य प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह  बरौली थाना भलुअनी को चोरी की  ट्रैक्टर ट्राली व 10 हजार रुपये नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताय़ा गया कि अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 घनश्याम तिवारी ग्राम खड़ेसरी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला वाहन सं UP53EL5605 मय ट्राली 29 जनवरी जो उनके घर के सामने से चोरी किया था इसको बेचने के लिए बिहार जा रहे थे 

इसके अलावा 9 अक्टुवर को विरेन्द्र यादव पुत्र स्व रामजीत यादव निवासी नन्दना वार्ड पूर्वी नयानगर थाना बरहज का ट्रैक्टर सोनालिका UP53EL5605 उनके घर के सामने से तथा 17 जनवरी को आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी वार्ड नं0 11 देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया का ट्रैक्टर स्वराज UP52AA5819  जो सड़क निर्माण के कार्य में लगा था और ग्राम पहाड़पुर थाना मदनपुर में मो साकिब के घर के सामने रोड किनारे से चोरी किया था जिसको  बिहार में ले जा कर बेच दिया था

पुलिस ने  ट्रैक्टर ट्राली व दस हजार रुपये नगद बरामद कर अभीयुक्तो को भेजा  जेल

गिरफ्तारी करने वालो मे वरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, उ,नि सुभाष चन्द्र यादव उप निरीक्षक मदनपुर चन्द्रशेखर सिंह साहित स.ओ.जी टीम प्रभारी उ.नि. सादिक परवेज हे.का.धनन्जय श्रीवास्तव हे.का. प्रशांत शर्मा मेराज खां   अवधेश चौधरी हे.का. विमलेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल देवरिया का संजय कुमार थाना मदनपुर. का इंद्रकेश चौहान रामचन्द्र मौर्या विक्रान्त सिंह थाना बरहज का रमाकांत पाल का0  विंदेश्वर एसओजी टीम देवरिया थे

बुधवार, 31 जनवरी 2024

वार एशोसियन के अध्यक्ष ने नायव तहसील दार को लेकर राजस्व परिषद को दिया पत्र

 वार एशोसियन के अध्यक्ष ने नायव तहसील दार को लेकर राजस्व परिषद को दिया पत्र

मनोज रूंगटा

नव  फरवरी तक नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्य का होगा  बहिष्कार

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील वार ऐशोसियन  के अध्यक्ष ने रूद्रपुर में कार्यरत नायव  तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के विरुद्ध राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को एक पत्र देकर कोर्ट के फाइलों की अवेहलना व उनके  क्रियाकलापों को लेकर  एक पत्र लेकर राजस्व परिषद से शिकायत किया है

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र ने दिए गए पत्र में कहा कि नायव तहसील दार कार्यालय में अनियमियता व्याप्त है पीठासीन अधिकारियों द्वारा दर्जनों फाइल निस्तारण के नाम पर अपने पास रखे है उन्हे पेशी में दर्ज नहीं हो रहे हैं

उन्होंने कहा कि 23 जनवरी के बैठक में नायव तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के न्यायालय कोर्ट का बहिष्कार 9 फरवरी तक किया जाएगा

अध्यापको ने छात्रों के अभिभावको संघ की बैठक

 अध्यापको  ने  छात्रों के अभिभावको संघ की बैठक

मनोज रूंगटा

वच्चो को जागरूक करने के लिए मनोज भाटिया ने महिला अभिभावको को दिया टिप्स

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर नगर |स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अध्यापको ने अभिभावक के सथ बैठक का आयोजन किया  जिसमें महिला अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रथम शिक्षिका बताते हुए अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा कि बच्चों को समय से तैयार करना, सारी व्यवस्था कर समय से विद्यालय भेजना, घर पर बच्चों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना यह सभी जिम्मेदारी महिलाएं बखूबी निभाती हैं इसीलिए हम महिलाओं को परिवार की रीढ़ कहते हैं। 

बैठक में अध्यापक अभिभावक संवाद में बच्चों को समय से विद्यालय भेजना एवं विद्यालय के बाद घर जाने पर उनके पठन पाठन पर ध्यान देने पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालय परिवार की शिवकुमारी मौर्य, दयाशंकर पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, अभिभावक रीमा सिंह, शारदा देवी, किरण प्रजापति, संगीता देवी इत्यादि उपस्थित थे

एन एस एस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला डॉ अरविन्द

 एन एस एस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला डॉ अरविन्द

मनोज रूंगटा

कन्हौली इण्टर कालेज मे एन एस एस के सात दिवसीय शिविर का हुआ आगाज

रूद्रपर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली में  बुद्धवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया  जिसका शुभारम्भ  मुख्य अतिथि स्व०रामरहस्य महाविद्यालय सिंहपुर गोरखपुर के प्राध्यापक डा०अरविंद द्विवेदी व विशिष्ठ अतिथि प्राध्यापक डा०

सच्चिदानन्द धर द्विवेदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ  दीप प्रज्जवलित किया

कार्यक्रम अधिकारी सम्राट जायसवाल  अतिथियों को  स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य:    "नॉट मी बट यू", लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। एनएसएस व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है

 प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के लिए चरित्र निर्माण का मंच 

एस०सी०जायसवाल  ने शिविर की थीम पर प्रकाश डाला प्रभारी प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की 

कार्यक्रम में स्वच्छता, वृक्षारोपण व यातायात सुरक्षा सम्बंधित परियोजना कार्य किया गया।कार्यक्रम मे राकेश कुमार,शाह आलम,शिवाजी पाण्डेय, अमित यादव,सत्यप्रकाश मिश्र,चन्द्रभान सिंह,दीपनारायण सिंह सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित थे।

मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने किया।

 सूचना विभाग के कार्मिक मिठाई लाल को सेवानिवृत पर की गयी विदाई

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया सूचना विभाग में कार्यरत मिठाई लाल के  सेवा निवृत्त होने पर जिला सूचना कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई

शांतनु कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी एवं कार्मिकों सहित  मीडिया प्रतिनिधियों ने मिठाई लाल  शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

 शांतनु कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी एवं कार्मिकों सहित  मीडिया प्रतिनिधियों ने मिठाई लाल  शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पित कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेट कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके सुखमय व यशस्वी जीवन की कामना की गई।

 इस अवसर पर ओमकार पांडेय, प्रिंस मिश्र, सोनू कुमार, अनिल मिश्रा, अनिरुद्ध प्रसाद, रामपति यादव, वशिष्ट दूबे, रामाश्रय कुशवाहा आदि उपस्थित थे

सोमवार, 29 जनवरी 2024

प्रत्युष विहार विद्यालय मे आयोजित चार दिवसीय प्रेरणा-पर्व का हुआ समापन

 प्रत्युष विहार विद्यालय मे आयोजित चार दिवसीय प्रेरणा-पर्व का हुआ समापन

मनोज रूंगटा

सीता स्वयंवर का मन्चन देख दर्शक हुए भावविभोर, धनुष के टूटते ही लगे  जयश्री राम के नारे

रुद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में प्रेरणा पर्व पर आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ । जहां सीता स्वयंवर का मंचन देख श्रोता भाव विभोर हो गए वहीं धनुष टूटते ही जय श्री राम के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा 

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम व अयोध्या धाम से पधारे स्वामी मनमोहन दास जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

 चार दिन चली खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, दौड़, कूद, चेस, क्रिकेट, साइकिल धीमी रेस, ड्राफ्टिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल, तीरन्दाजी, एयरपिस्टल शूटिंग आदि खेलों में प्रथम्, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपसभापति अखिलेन्द्र शाही, राजेन्द्र जायसवाल, प्रत्युष कुमार भारत, एसएसआई मनोज कुमार उपाध्याय, शशांक मणि त्रिपाठी, रविकांत मणि त्रिपाठी, सभासद पुनीता देवी, नूरी खातुन, कमल पटेल, अवनीश कुमार यादव, जावेद अहमद, नेशनल बॉक्सर रितेश सिंह का स्वागत  अंगवस्त्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया  

 इस दौरान सज्जाद अली, उद्धव गुप्ता, परमेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, आनन्द प्रजापति, संतोष गुप्ता, जगदीश सिंह, नित्यानंद यादव, रामनाथ सिंह, घनश्याम गुप्ता, परशुराम गुप्ता, अमित सिंह, प्रशान्त सिंह, रामभवन यादव, सहित पत्रकार उपस्थित थे

समाजवादियों ने लगाई चौपाल कहा भाजपा पिछडा दलित व मुसलमानों के साथ कर रही है अन्याय

 समाजवादियों ने लगाई चौपाल कहा भाजपा पिछडा दलित व मुसलमानों के साथ कर रही है अन्याय

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर रूद्रपुर  विधानसभा क्षेत्र  के ग्राम नकटापर समाजवादी पार्टी ने चौपाल लगाया 

जहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए  

और अपने संबोधन मे कहा समाजवादी पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करता आया हैं, भाजपा सरकार ने पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के हक अधिकारों को कुचल कर सभी की आवाज दबाई है

 समाजवादी पार्टी PDA की बुलंद आवाज के साथ भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करेगी चौपाल मे उपस्थित सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव, वीरेंद्र शर्मा,पिछला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण निषाद, हाफिज साहब हुसैन अंसारी, डॉ शशांक शेखर गुप्ता, मुरारी कनौजिया, लल्लन गुप्ता, मनीष जायसवाल, जयरतन चौरसिया, सिकंदर यादव ने भी संबोधित किया

 चौपाल कार्यक्रम में गांव से लेकर अगल-बगल क्षेत्र के लोगों के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिले जयप्रकाश निषाद चुनाव की चर्चा

 सूवे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिले जयप्रकाश निषाद चुनाव की चर्चा

मनोज रूंगटा

गोरखपुर कलस्टर के अंतर्गत महाराजगंज लोकसभा चुनाव के केंद्रीय कार्यालय का किया उद्घघाटन

कहां- गोरखपुर कलस्टर के पांचो लोकसभा के सीट पर लहराएगी भाजपा का परचम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक /पूर्व मंत्री गोरखपुर कलस्टर के प्रभारी जयप्रकाश निषाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलस्टर प्रभार के अंतर्गत आने वाले लोकसभा क्षेत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की जिस पर आगामी लोकसभा के होने वाले चुनाव पर चर्चा भी किया साथ ही रुद्रपुर क्षेत्र के विकास हेतु योजनाओं के अवगत कराया तत्पश्चात अपने क्लस्टर के अंतर्गत महाराजगंज चुनाव को लेकर केंद्रीय कार्यालय का उद्घघाटन करने गए

जयप्रकाश निषाद ने बताया कि भाजपा के शीर्ष के नेताओं ने जो मुझे गोरखपुर कमिश्नर का पांच लोकसभा का कलस्टर बनाया है उस जिम्मेदारी को लेते हुए पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वाह कर पांचो लोकसभा पर भाजपा का परचम लहराऊंगा

शनिवार, 27 जनवरी 2024

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व प्रेरणा पर्व के तहत हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

 गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व प्रेरणा पर्व के तहत हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे  रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

 चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि छात्र संघ की अध्यक्ष खुशबू यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करने के साथ ही ध्वज फहराया । दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता में खो-खो, क्रिकेट, दौड़ एवं ड्राफ्टिंग की प्रतिस्पर्धा हुईं। जिसमें बालक वर्ग खो-खो में प्रत्युष किंग्स की टीम प्रथम बालिका वर्ग खो-खो में पीवी क्वींस  की टीम प्रथम क्रिकेट में प्रत्युष टाइटन की टीम शिशु वर्ग में प्रत्युष एवेंजर्स की टीम विजेता रहीं

50 मीटर की दौड़ में रितेश पासवान, 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रताप पाण्डेय  प्रथम स्थान मिला

बॉक्सिंग के नेशनल खिलाड़ी रितेश कुमार व दुग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद नूरी खातुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया

चार दिवसीय प्रेरणा पर्व का समापन आज होगा राणा प्रताप सिह

 कार्यक्रम का हिन्दी में संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा व अंग्रेजी में प्रत्युष कुमार भारत ने किया । कमेंट्री का कार्य सज्जाद अली ने किया । वहीं निर्णायक की भूमिका उद्धव गुप्ता, अम्पायर की भूमिका रामेश्वर परमेश्वर विश्वकर्मा व आनंद प्रज ने निभाई 

 विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रेरणा पर्व के तीसरे दिन 27 जनवरी, शनिवार को शेष बची हुई प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जाएंगी जिसका समापन 28 जनवरी रविवार को संपन्न होगा।

 इस दौरान रामप्रताप पाण्डेय, सज्जाद अली, कपिलदेव विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती, रविकांत तिवारी, उद्धव गुप्ता, सभासद,सत्येंद्र रावत, लालबचन सोनकर, सुधांशु मौली शुक्ला, राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमलाकांत के निधन पर शोक

 हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमला कांत के निधन पर शोक

मनोज रूंगटा


पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने जुझारू साथी को दिया कन्धा

रुद्रपुर देवरिया हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार नंदकिशोर गांधी के बड़े भाई हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमलाकांत गुप्त के निधन पर नगर सहित फुटबॉल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई उनका निधन उनके निवास स्थान पर शनिवार की प्रातः हो गया वह कई दिनों से बीमार थे 

उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई जहा उनका दाह संस्कार रुद्रपुर शिवपुरी धाम पर किया गया जिनकी मुखाग्नी बड़े पुत्र आशुतोष गांधी ने दिया 

निधन की खवर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सुभाष चंद्र मद्धेशिया डॉ सतीश जायसवाल मनोज रुंगटा रजत वर्मा परवेज आलम मनीष मद्धेशिया आलोक  गप्ता  जितेंद्र गुप्ता हरेंद्र सिंह त्यागी राजू तिवारी मनमथ त्रिपाठी नीरज पटवा अरविंद यादव उर्फ मुन्ना मदन उपाध्याय आदि लोग थे

थाना दिवस में पड़े कुल नव प्रार्थना पत्र में छः का हुआ निस्तारण

थाना दिवस में पड़े कुल नव प्रार्थना पत्र में छः का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर सर्किल रुद्रपुर थाने में 4 .मदनपुर में 3 एकौना में 2 प्रार्थना पत्र पड़े

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल नव प्रार्थना पत्र मे छः का निस्तारण हुआ

 रुद्रपुर कोतवाली मे एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां चार प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दो  निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर  थाने में नायव  तहसीलदार शिवेद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान  दिवस आयोजित हुआ जहां तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दो का निस्तारण कर दिया गया

एकौना थाने  मे नायव तहसीलदार अनिल तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

समाधान दिवस मे एसडीएम रत्नेश तिवारी नायव अनिल तिवारी नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  रूद्रपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे एकौना मे थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम

 गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम

मनोज रूंगटा


नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने किया ध्वजारोहण

रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर रूद्रपुर नगर व क्षेत्र के सरकारी अर्ध्य सरकारी कार्यालय संस्थानों व स्कूलों में धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया गया जहा विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी झांकी के साथ निकली गई जहा लोग देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए

इस पर्व देश के प्रति कुर्बान हुए शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

रुद्रपुर तहसील में एस डी एम  रत्नेश तिवारी विकासखंड रुद्रपुर में ब्लाक प्रमुख उषा पासवान रुद्रपुर कोतवाली में थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे नगर पंचायत रुद्रपुर में नगर अध्यक्ष सुधा निगम बंगाल ब्लूमर्स मैं सपा नेता वीरेंद्र शर्मा राजाराम साहू शिक्षा निकेतन में पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया दुर्गेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य गणेश शंकर शर्मा राम जी सहाय पीजी कॉलेज में प्रचार डॉक्टर बृजेश कुमार पांडे पंडित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में प्रबंधक मोहन उपाध्याय लगना देवी तरकांत महाविद्यालय में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

कार्यक्रम के पूर्व एस डी एम ने महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया कार्यक्रम में एस डीएम रत्नेश तिवारी  नायव  तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल अधिवक्ता  सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

पूर्व व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोक कर अपने मताधिकार का करे प्रयोग कमलेश पासवान

 पूर्व व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोक कर अपने मताधिकार का करे प्रयोग कमलेश पासवान

मनोज रूंगटा

पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय  महिला महाविद्यालय मे सांसद ने किया स्मार्टफोन का वितरण

 रुद्रपुर देवरिया गणतंत्र दिवस के पावन पर्व  पर बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के तहत छात्राओं में  स्मार्टफोन का वितरण किया 

 विद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर किया स्वागत किया 

       स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

शुक्रवार को मुख्य अतिथि सांसद बांसगांव कमलेश पासवान व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

 मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया

सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों  को स्मार्ट बनाना चाहती है ताकि वह स्मार्टफोन के जरिए अपनी पढ़ाई कर आगे बढ़ सके 

उन्होंने नव मतदाताओं से कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छे लोगों को चुन लोकतंत्र को मजबूत कर सकते हैं मोदी जी ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किया है वह एक बेमिसाल है आप भी पूर्व के व वर्तमान के विकास कार्यों का अवलोकन कर एक मजबूत राष्ट्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें 

उन्होंने नमो ऐप से छात्राओं को जोड़कर सीधे मोदी जी से संवाद करने के लिए कहा कि आप छात्राएं अपने भविष्य के साथ देश के भविष्य के लिए नमो ऐप से जोड़कर सीधे संवाद कर सकते हैं

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम  ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री व लोकप्रिय मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुआ है वह ऐतिहासिक है

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम जिला मंत्री महेश मणि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधरे पासवान नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कौशल किशोर सिंह जितेंद्र गुप्ता जनार्दन राव तेज प्रताप गुप्ता जय बहादुर गौतम शिवहरि त्रिपाठी मुन्ना द्विवेदी आदि लोग थे

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...