मंगलवार, 26 मार्च 2024

दो दिन का होली का त्यौहार लेकर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

दो दिन का होली का त्यौहार लेकर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

मनोज रूंगटा

. मदिरा प्रेमी दुकान खुली होने से ली राहत की सांस

बैंक तो खुला मगर ग्राहक  एक भी नहीं

रुद्रपुर देवरिया होली का त्यौहार दो दिन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही जहां आधा से अधिक लोगों ने सोमवार को तथा नगर के लोग मंगलवार के होली का त्योहार धूम्षम से मनाया त्यौहार दो दिन पड़ने पर शांति दिखाई दी वहीं सरकारी छुट्टी सोमवार को होने के नाते मंगलवार को मदिरा की दुकाने खुली रही जहां मदिरा प्रेमियों ने राहत की सांस ली

 दो दिन होली का त्योहार पड़ने से शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न

बताते चले की तिथि के विसंगत को लेकर दो दिन के त्योहारों की असमंजस की स्थिति बनी रही जहां नगर में नगर पंचायत द्वारा एनाउंस करा कर मंगलवार को होली मनाने की तिथि घोषित की गई थी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ही होली मना ली गई नगर में मंगलवार को शांतिपूर्वक होली मनाई गई वहीं सरकारी कार्यालय सहित बैंक मदिरा की दुकानो की सार्वजनिक छुट्टी सोमवार को थी क्योंकि होली नगर में मंगलवार को मनाई गई जिससे सभी मदिरा की दुकान व बैंक मंगलवार को खुले रहे 

होली के त्योहार पर युवक डीजे पर थिरके फाड़े अपने कपड़े

होली के त्यौहार में युवा एंजॉय करते देखे गए जह डीजे पर रंगों के त्यौहार का मजा लेते हुए अपने सारे कपड़े फाड़ दिए पुलिस भी नगर में भ्रमण कर सतर्कता बरती रही छिटपुट मारपीट को छोड़कर त्यौहार में शांति बनी

अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मृत्यु एक घायल

 अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मृत्यु एक घायल 

मनोज रूंगटा


पहला -बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर,

दूसरा- अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई एक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जानकारी के अनुसार मंगलवार को होली के दिन शाम 4:00 बजे मस्जिद वार्ड निवासी राहुल पुत्र रमेश उम्र 21 वर्ष अपने दोस्त सूरज पुत्र बृजनाथ निवासी आजाद नगर के साथ रुद्रपुर से पिड़रा जा रहा था कि रुद्रपुर मरकरी गेट के आगे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे राहुल बुरी तरह घायल हो गया जहां परिजंन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी

होली के त्यौहार के दिन मृतक  के घर पसरा मातमबताया जाता है कि मृतक राहुल के  पिता रमेश बेंगलुरु में पालिस  पेट का काम करते हैं राहुल के दो छोटे भाई रोहित उम्र 17 वर्ष रोशन उम्र 14 वर्ष है राहुल अपने घर में बड़ा पुत्र था

ससुराल से होली खेल घर जा रहा था बाइक से भीम

दुसरी घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी खुर्द निवासी भीम पुत्र जमुना सोमवार को अपने ससुराल कृतपुरा होली खेलने गया था जहां सोमवार  को तीन बजे अपने बाइक से अपने घर जा रहा था कि दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के आगे अनियंत्रित बाइक ने पोल से टकरा गयी जिससे बुरी तरह घायल हो गया जहां उसका इलाज मेडिकल कालेज  में चल रहा है

सोमवार, 25 मार्च 2024

दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने महादेव संग खेली फूलो की होली लगाये जयकारे

 दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों ने महादेव संग खेली फूलो की होली लगाये जयकारे

मनोज रुंगटा


सोमवार को संध्या आरती के सदस्यों ने अबीर गुलाल से महादेव का श्रृंगार कर फूलों से खेली होली

होली के दिन दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

रूद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सोमवार की संध्या होली के पावन पर्व पर संध्या आरती के सदस्य /भक्तों द्वारा महादेव का श्रृंगार अवीर गुलाल व फुलो से किया गया मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व भक्तों ने भगवान शिव के साथ फूलों की होली खेली और महादेव के जयकारे लगाए इसके उपरांत पुजारी जी द्वारा आरती कराया गया

होली पर भगवान शिव दिव्य श्रृगारं देखने के साथ भगवान शिव का दर्शन के लिए भक्तों का जमवाड़ा लगा रहा

 तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया

क्षेत्राधिकारी ने त्योहार के मद्देनजर नगर में किया फ्लेग मार्च

 क्षेत्राधिकारी ने त्योहार के मद्देनजर नगर में किया फ्लेग मार्च

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर के अलावा मदनपुर  एकौना रामलक्षन क्षेत्र मे भी किया भ्रमण

रूद्रपुर देवरिया होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव ने रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे वह पुलिस हमराहियों के साथ  होली त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर के प्रमुख जगह जामुन चौराहा बस स्टेशन इमामबाड़ा चौराहा आदर्श चौराहा खजुहा चौराहा से सेमरौना पुल पर भ्रमण के साथ व रुद्रपुर एकौना राम लक्षन प्रभारी के साथ भ्रमणशील रहकर प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर लेग मार्च किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया

फरमान का नहीं दिखा असर- ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी होली नगर की होली मंगलवार को मनेगी

 फरमान का नहीं दिखा असर- ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनी होली नगर की होली मंगलवार को मनेगी

मनोज रूंगटा

सरकारी दफ्तर व वैक से लेकर मदिरा की दुकान रही बंद मंगलवार को लेकर वन्द की स्थिति साफ नहीं

न.प.अध्यक्ष  प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने होलिका का किया पूजन अर्चन

रुद्रपुर देवरिया सद्भभावना व मिलन का त्योहार होली कुछ मतो को लेकर दो दिन त्यौहार रहा जहां नगर में बाकायदा ध्वनि प्रचारक यंत्र से प्रचार कर मंगलवार को होली मनाए जाने का सरकारी फरमान का ऐलान रहा जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिखा जहां सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से होली मनाई गई वहीं नगर में मंगलवार को मनाया जाएगा 

बताते चले कि त्यौहार को लेकर सरकारी छुट्टी के साथ मदिरा की दुकान सोमवार को बंद रही लेकिन मंगलवार को खुलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है

इस बार की होली चुनाव व ईद को लेकर रोचक , चुनावी बाजार में  कार्यकर्ता घर-घर घूम कर होली की बधाई दिये

होली त्योहार के साथ ईद व चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रही जहां एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकार अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एकौना मदनपुर राम लक्षन के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार को लेकर सतर्कता वरत  रहे थे

न.प.अध्यक्ष  प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने होलिका का किया पूजन अर्चन

 रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड में बनाई गई होलिका का नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने पूजन अर्चन किया जहां मुहूर्त होते ही होलिका का दहन किया गया इस दौरान प्रसाद का विवरण किया गया

सद्भभाव व मिलन का त्यौहार है होली एस डी एम

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने होली के त्यौहार को लेकर लोगों से अपील की  यह त्योहार मिलन व सद्भभाव का त्यौहार है जहां वर्ग जाति धर्म विचार सभी का भेदभाव मिटा देता है आप सभी इसे भाईचारा से मिलकर मनावे

रविवार, 24 मार्च 2024

पुलिस ने युवक को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस ने युवक को एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के पास से किया था  तमंचा बरामद

रुद्रपुर देवरिया चुनाव को लेकर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में शनिवार को रुद्रपुर पुलिस ने सेमरौना के पास  एक युवक के पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया जहां आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया 

पुलिस से जानकारी के अनुसार टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय अपने हमराही रोहित गौड़ प्रदीप मौर्या के साथ शनिवार के सायंम सेमरौना पुल के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे जहां एक युवक को अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पकड़े गए युवक रुद्रपुर नगर के मछरट्टा वार्ड वार्ड निवासी मनोहर पांडे पुत्र जवाहर बताए जाते हैं जिनको पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया

रूद्रपुर डाक वंगला मे किसान मोर्चा ने मनाया रंगोत्सव

 रूद्रपुर डाक वंगला मे किसान मोर्चा ने मनाया रंगोत्सव

मनोज रूंगटा

बरहज व रुद्रपुर विधानसभा के पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षो ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी  होली की शुभकामनाएं

रूद्रपुर देवरिया भाजपा किसान मोर्चा द्वारा रविवार को  रुद्रपुर डाक बंगला में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित  बरहज क् रुद्रपुर विधानसभा के पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्षो ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर  होली की शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर उपस्थित किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा किसान मोर्चा पदाधिकारी किसानों से मिलकर होली के अवसर पर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे

उन्होंने कहा कि होली प्रेम और सौहार्द का त्यौहार है

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुकेश राय,भगवान यादव, विद्यासागर मिश्र, जवाहर मिश्र, सुशील सिंह, सुनील चतुर्वेदी, गुड्डू यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, सुमन्त चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

पुलिस के प्रयास से पत्नी गई पति के साथ ससुराल

 पुलिस के प्रयास से पत्नी गई पति के साथ ससुराल

मनोज रूंगटा

खबर का असर पुलिस ने लिया संज्ञान में

रुद्रपुर देवरिया गोरखपुर जनपद की बाघा गाड़ा  निवासी धन्ने साहनी पुत्र बेचू साहनी द्वारा रुद्रपुर कोतवाली में पत्नी की विदाई न होने पर पति द्वारा आत्महत्या को लेकर थाना प्रभारी रतन पाण्डे  एस आई बलराम सिंह के सहयोग से पुलिस ने रवि वार.को रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया निवासी बिंदु देवी पत्नी धन्ने को रुद्रपुर कोतवाली में बुला कर उनके द्वारा गले शिकवे को भुलाते हुए बिंदु को पति के साथ ससुराल के लिए विदा कराया जहां पति व पत्नी ने रुद्रपुर पुलिस को आभार भी व्यक्त किया 

बताते चले कि धन्ने साहनी  की शादी आठ  वर्ष पूर्व रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया में हुई थी जहां पत्नी मात्र 3 महीना अपने पति घन्ने के साथ रही उसका पति रुद्रपुर विदाई के लिए आता रहा जहां परिजन विदाई न कर उसे धमकी दे रहे थे जहां उसने रुद्रपुर कोतवाली में आकर अपने आत्महत्या करने की बात रुद्रपुर थाने पर कही थी जहां पुलिस ने अपने लोगों के सहयोग से उसके पत्नी को बुलाकर सकुशल पति के साथ उसके घर भेजा जो चर्चा का विषय बना हुआ

पत्नी की विदाई न होने पर पति ने पुलिस के सामने आत्महत्या की दी धमकी

 पत्नी की विदाई न होने पर पति ने पुलिस के सामने आत्महत्या की दी धमकी

मनोज रुगंटा

पुलिस युवक को कस्टडी में लेकर उसके ससुराल संपर्क साधने में लगी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में शनिवार को एक नया केस आया जहां एक व्यक्ति ने पुलिस के सामने कहा कि अगर मेरी पत्नी की विदाई नहीं हुयी तो मैं आत्महत्या कर लूंगा यह सुनते ही थाना प्रभारी रतन पांडे चौंक गए उन्होंने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर उससे जानकारी प्राप्त कर युवक के ससुराल संपर्क साधने में लगे हैं 

आठ साल में मात्र तीन माह रही धन्ने की पत्नी बिंदु उसके साथ

यह वाक्या  शनिवार को गोरखपुर जनपद की बाघा गाडा निवासी धन्ने साहनी पुत्र बेचू साहनी रुद्रपुर कोतवाली पहुंचा और कहा कि मेरी शादी 8 वर्ष पहले रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम कैथवलिया में बिंदु से हुई थी मेरी पत्नी केवल तीन माह मेरे पास रही मैं बार-बार ससुराल विदाई के लिए आता रहा जहां उन्हें विदाई न कर  जान मारने की धमकी दे रहे हैं 

पति ने कहा कि अगर पत्नी की विदाई न हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि मामला पारिवारिक है फिर भी युवक को कस्टडी में लेकर उसके ससुराल से पूछताछ की जा रही है

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

जन सूचना के तहत शब्वीर अहमद ने बिजली विभाग से मांगी जानकारी

 जन सूचना के तहत शब्वीर अहमद ने बिजली विभाग से मांगी जानकारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद में सलेमपुर डिवीजन के अधिशासी अधिकारी से  दैनिक संविदा कर्मचारी के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित पूरी जानकारी मांगी 

शब्बीर अहमद मांगी गई सूचना में कहा कि सलेमपुर डिवीजन के अधिनिष्ठ उपखंड विद्युत कार्यालय के अंतर्गत आने वाले संचालित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत मजदूर/ लाइनमैन आदि  दैनिक व संविदा कर्मी की नियुक्ति वर्ष 2021- 22,2022- 23 2023- 24 वर्ष तक कितने कर्मचारी के नियुक्त प्रमाण साक्ष्य सहित मासिक वेतन पे बिल की प्रामाणिक छाया पात्र मांगी है

विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

 विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा

जल है तो कल है प्राचार्य -डा. वृजेश पाण्डे

रुद्रपुर देवरिया विश्व जल दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग द्वारा रामजी सहाय पी जी कालेज मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,

मुख्य वक्ता के रूप  उपस्थित डॉ आनंद मोहन ने कहा कि.जल संरक्षण से ही  मानव संरक्षण का रास्ता निकलेगा,आज जरूरत है बूंद -बूंद पानी बचाने की,अगर हम सचेत नही हुए तो वो दिन दूर नही जब जल विवाद से जल युद्ध की स्थिति बन जाएगी,

डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि आज पानी की कमी से पूरी दुनिया जूझ रही है, पूरी  दुनिया को मिलकर इस समस्या से लड़ना होगा.

डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि तरक्की में विज्ञान का कोई सानी नही होगा,घर- घर कंप्यूटर होगा पर पानी नही होगा,उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते  होली का त्योहार है जिसमे पानी का दुरुपयोग रोकने की जरूरत है

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जल है तो कल है, भारत मे जल दिवस की थीम "जल बचाएं'है हमे आज संकल्प लेना होगा

 संचालन डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान व धन्यवाद ज्ञापित मुकेश कुमार चौधरी ने किया

इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार,रंजीत कुमार,आकांक्षा सिंह,पूजा त्रिपाठी, सिंधु यादव,प्रिया गुप्ता, दीपिका जायसवाल, अदिति ने भी अपने विचार व्यक्त किये

छापेमारी अभियान में पुलिस ने तीन को 35 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

 छापेमारी अभियान में पुलिस ने तीन को 35 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर पुलिस ने 9 लीटर ;गौरी बाजार पुलिस 15 लीटर; सुरौली थाने की पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब किया बरामद

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब अभियान में थाना रुद्रपुर ,सुरौली गौरी बाजार ने तीन अवैध कारोबारी के पास से 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश में चली छापेमारी अभियान

जानकारी के अनुसार  रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम करमेल से  केशव निषाद पुत्र राजा निषाद निवासी ग्राम करमेल के पास से 9 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

गौरीबाजार पुलिस ने गंगाराम भगत पुत्र करमचन्द भगत सा कुसुम्भा थाना भरनो जनपद गुमला झारखण्ड के पास से15 लीटर अवैध शराब बरामद कर जेल भेज दिया

सुरौली पुलिस ने मीरा देवी पत्नी मोती निषाद सा तरकुलहा टोला ग्राम-तिवई  को  10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

बाइक की ठोकर से महिला की मौत भतीजा घायल

 बाइक की ठोकर से महिला की मौत भतीजा घायल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर बरहज मार्ग पर कोरवा के समीप मोटर साइकिल के टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मृत्यु हो गई उसके साथ भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहटा निवासी योगेंद्र नाथ यादव की पत्नी मीरा यादव उम्र 50 वर्ष अपने भतिजा के साथ शुक्रवार को  मोटरसाइकिल से बड़हलगंज थाना के बैरिया गांव स्थित अपने मायका से  अपने घर आ रही थी कि मदनपुर के आगे कोरवा के समीप पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी जिससे महिला के सर में गंभीर चोट लग गयी जहां महिला को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों में मृत्यु घोषित कर दिया साथ रहे भातिजा को भी चोट लगी है

महिला के पति योगेंद्र यादव विदेश में रहते हैं जहां उनके चार संतानै हैं जिसमें एक लड़की व एक लड़के की शादी हो चुकी है

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि महिला की मृत्यु हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई  की जायेगी

जिलाधिकारी में भोजपुरी में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

 जिलाधिकारी में भोजपुरी में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की

मनोज रूंगटा

कहा- छोड़िके जलपान, रउआ करि पहिले मतदान

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव 2024 की होने वाले चुनाव जनता से भोजपुरी भाषा में मतदान करने की अपील की 

  पहले मतदान करे  फिर जलपान

 उन्होंने गांव के समाजसेवी स्वयंसेवी संस्थान जनप्रतिनिधि प्रधान आदि से कहा कि आप लोग लोकतंत्र के पर्व को राष्ट्र को मजबूत बनाने हेतु लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करें आपके आसपास पड़ोस जो भी लोग बाहर हैं उन्हें छुट्टी में बलवा कर मतदान करावे

गुरुवार, 21 मार्च 2024

रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा

 रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से मिले तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मार के पीट का मुकदमा दर्ज किया है

कापरवार निवासी मांधाता सिंह पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि 13 मार्च को दोपहर अपने निजी भूमि एकला मिश्रौलिया पर सरसों की फसल कटवा रहे थे तभी महेशपुर के चार सगे भाइयों ने आकर हमको लाठी डंडे से मारा जहां भाग कर अपनी जान बचाई पुलिस ने मांधाता सिंह के तहरीर पर राजेश तिवारी उमेश तिवारी रमेश तिवारी नर्वदेश्वर तिवारी पुत्र गण हृदय नारायण तिवारी निवासी महेशपुर के विरुद्ध धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

दूसरी तरफ छितही बाजार भोजपुरिया टोला निवासी नितेश निषाद पुत्र दयानंद निषाद ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पटीदारों के विरुद्ध पुरानी रजीश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने शंभू निषाद पुत्र राज मंगल निषाद राज मंगल निषाद पुत्र मुन्ना निषाद के विरुद्ध 323 504 506 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत

चुनाव को लेकर पुलिस ने कच्ची शराब,अवैध देशी वअंग्रेजी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी

 चुनाव को लेकर पुलिस ने कच्ची शराब,अवैध देशी वअंग्रेजी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी 

मनोज रुंगटा

पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा के निर्देशन में हुयी कार्यवाही

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कच्ची देसी इंग्लिश अवैध शराब की बड़ी मात्रा में बारामदगी करते हुए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रूद्रपुर कोतवाली

पुलिस कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  रुद्रपुर कोतवाली  पुलिस द्वारा दो लोग मुनेन्दर प्रसाद पुत्र स्व रामप्रित प्रसाद पता छितही बाजार रूद्रपुर रामजीत यादव पुत्र लक्ष्मन यादव  कोरम्बे थाना सेना जिला लोहर दग्गा, झारखण्ड को गिरफ्तार कर 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

देवरिया कोतवाली

कोतवाली पुलिस द्वारा सत्येन्द्र पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय निवासी बड़का गांव थाना भाटपार रानी को 12 शीशी अवैध देशी शराब  बरामद कर जेल भेजा

 थाना खुखुन्दु

खुखुन्दू पुलिस द्वारा सुरेश उराव पुत्र घूस उराव निवासी सिसई थाना सिसई जिला गुमला, झारखण्ड को  5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेजा

थाना गौरीबाजार

  गौरीबाजार पुलिस द्वारा बन्धुन उराव पुत्र खरिया उरांव ग्राम हेण्डालासो बधुआपार थाना लोहरदगा जनपद लोहरदग्गा (झारखण्ड) हा मु सेखुई ईट भठ्ठा से तथा 2. रंजीत उरांव पुत्र भवरा उरावं साकिन हेसला पोस्ट नवागढ़ थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड हाल मुकाम कतौरा  को क्रमशः 17 व 13 लीटर अवैध शराब बरामद कर जेल भेजा

थाना तरकुलवा

तरकुलवा पुलिस ने नाथूराम पुत्र शर्मा उरांव निवासी चरवां उराव सा0 कुली थाना इटली जिला रांची को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया

थाना बघौचघाट

बघौचघाट पुलिस ने अमरजीत उराँव पुत्र प्रसाद उराँव पश्चिम चम्पारण विहार  तथा मुकेश उराँव पुत्र विरसम उराँव ग्राम देवाकी थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड को क्रमशः 09 लीटर तथा 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

 थाना भलुअनी

भलुअनी पुलिस ने हरिनरायन पाठक पुत्र कृष्ण अवतार पाठक साकिन भलुअनी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद कर चालान किया 

 थाना मईल

मईल पुलिस द्वारा  अभियुक्ता सुमती देवी पत्नी पूरन उरांव निवासी मडमा थाना चन्दवा जनपद लातेहार (झारखण्ड) को  15 लीटर अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा महुआडीह पुलिस द्वारा रामसरन प्रसाद पुत्र कोकिल प्रसाद ग्राम खड़ाइच थाना रामपुर कारखाना दिल्लू प्रसाद पुत्र लालबचन प्रसाद सा शामपुर थाना महुआडीह अजय पाण्डेय पुत्र गोरख पाण्डेय सा खडाईच थाना रामपुर कारखाना के पास से  10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया 

थाना रामपुर कारखाना

 रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा  मनील भगत पुत्र कलेश्वर भगत निवासी मसमानो थाना मण्डरा ठाकुर गाँव जनपद लोहरदग्गा ( झारखण्ड ) को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया

 कोतवाली सलेमपुर

सलेमपुर पुलिस ने. सुरेन्द्र गौड़ पुत्र स्व जयशंकर गौड़ निवासी कौड़िया मिश्र रामभजु पुत्र बुधई पता मालीपुर थाना कोतवाली सलेमपुर को अवैध 20 पाउच बंटी-बबली शराब व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

बुधवार, 20 मार्च 2024

पुलिस ने मारपीट में तीन पर किया मुकदमा दर्ज

 पुलिस ने मारपीट में तीन पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

पुरानी रंजीश को लेकर पटीदारों से हुई थी मारपीट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम छितही  बाजार निवासी ने अपने पटीदार पर पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा में मारपीट का आरोप लगाया जहां पुलिस ने तीन पर मुकदमा पंजीकृत किया विमला देवी पत्नी शंभू निषाद निवासी छितई बाजार भोजपुरिया टोला ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि मंगलवार को हम अपने घर में थे तभी मेरे पटीदार ने पूर्व के झगड़ों को लेकर गाली गलौज करने लगे जहां मना किया तो लाठी से दरवाजे पर चढ़कर मारा पीटा और सर फोड़ दिया

 पुलिस ने विमला देवी के तहरीर पर नितेश गीता पूजा पर 323 504 506 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट में दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा


महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर विभाग के कर्मचारियों पर अभ्रता करने का लगाया आरोप

रुद्रपुर देवरिया 33/ के वी विद्युत उपकेंद्र महेन पर कार्यरत  लाइनमैन राजू कुशवाहा निवासी फुलवरिया करन थाना सुरौली ने मदनपुर थाना में तहरीर देकर मझवा निवासी दो व्यक्ति पर मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया

फुलवरिया करण निवासी राजू कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा ने मदनपुर थाने में दिए गए तहरीर में कहा कि हम अपने टी जी दू व अन्य साथियों के साथ ग्राम मझवा में बकाया वसूली के लिए चेकिंग कर रहे थे जहां मझवा निवासी प्रवेश शुक्ला व उनके भाई रिंकू शुक्ला से लाइन संबंधी  कागजात मांगा तो उलझ गए और मारपीट कर दिए

 राजू ने बताया कि 14 मार्च को टी जू टू  सुनील के साथ हम लोग चेकिंग पर गए थे जहां चेकिंग के दौरान कागज मांगा तो हम लोग से अभद्रता किया जिसके दौरान हम लोग वापस आ गए पुनः 16 मार्च को अपने अधिकारी एसडीओ रोहित पांडे जे ई मनीष गुप्ता मदनपुर पुलिस के साथ चेकिंग करने पहुंचे तव भी कागजात नहीं दिखाएं और पूरे गांव का लाइन चेक करने से मना कर गाली गुप्ता देने लगे पुलिस ने राजू कुशवाहा के तहरीर पर प्रवेश व रिंकू के विरुद्ध 353 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

प्रवेश की पत्नी ने एस पी को पत्र देकर विद्युत कर्मी पर अभ्रता का लगाया आरोप

प्रवेश शुक्ल की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को पत्र देकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया और कहां की मेरे पति मझवा वार्ड के सभासद हैं जहां 16 मार्च को विद्युत विभाग के कर्मचारी हमारे घर आए जहां हमारी देवरानी व सास मौजूद थी 

वह बिजली कर्मचारी बताते हुए दरवाजा खोलने को कहा और घर में घुसकर कनेक्शन का कागजात मांगने लगे घर में किसी पुरुष सदस्य न होने का हवाला दिया तो महिलाओं से बदसुलकी 

क्षेत्राधिकारी ने कहा जांच कराई जा रही है

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराई जा रही है

परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ एस डी एम

 परिषदीय विद्यालयों में निपुण छात्रों से बढ़ रहा शिक्षा का ग्राफ. एस डी एम

आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव  कार्यक्रम मे एस डी एम ने छात्रों को किया पुरस्कृत

एस डी एम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

रुद्रपुर देवरिया  बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अतिथि एसडीएम रत्नेश तिवारी, बीडीओ रामकृपाल गुप्ता व बीईओ राजकिशोर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर अर्पित कर दी प्रज्वल के साथ किया अर्चन कर किया।

तत्पश्चात एसडीएम ने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण कर प्री प्राईमरी और प्राथमिक विद्यालय के निपुण छात्रों को पुरस्कृत किया

एस डी एम ने कहा कि प्रदेश को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास का असर दिख रहा है। 

 कायाकल्प से विद्यालयों की सूरत बदलने के साथ शिक्षा में सुधार से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिल रहा है साथ ही बच्चों के प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत हो रही है

 बी डी ओ ने कहा कि हमारा आंगन- हमारे बच्चे उत्सव से छात्रों को प्रोत्साहन मिल रहा है।  गांवा में शिक्षा की इकाई को सुदृढ़ किया जा रहा है। 

 बीईओ ने कहा कि प्राथमिक के साथ जूनियर के छात्रों की गतिविधियों में सुधार करने के लिए एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है।

 इस अवसर पर सुपरवाइजर सुभा देवी, एआरपी सत्यवान यादव, विजय बहादुर यादव, सत्यप्रकाश सिंह, दुर्गेश्वर मिश्र, ब्रजेश राव, अरुण सिंह, ब्रजेश गुप्ता, विनय यादव, शुभम मिश्र, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

डी एम व एस पी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश

 डी एम व एस पी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की

रूद्रपुर देवरिया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के  मद्देनजर जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने बुधवार को गौरीबाजार थाना  क्षेत्र के अर्न्तगत  पड़ने वाले बखरा इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय डमर भिसवा उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवर वखरा रतनपुर सवना परशुराम आदि विद्यालय के पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया 

निरीक्षण मे फर्नीचर की उपलब्धता रैंप शौचालय चार्जिंग पॉइंट प्रकाश व्यवस्था पंखा पेयजल मतदान कच्छ में प्रवेश व निकास की देखी व्यवस्था

जिलाधिकारी सभी मतदान केंद्र पर संकेतक लगाने मतदान कर्मियों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता रैंप शौचालय चार्जिंग पॉइंट प्रकाश व्यवस्था पंखा पेयजल मतदान कच्छ में प्रवेश व निकाश के अलग-अलग द्वार सुनिश्चित करने को कहा वही आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न कराते हुये  निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया  इस दौरान क्षेत्राधिकारी  अंशुमान श्रीवास्तव  गौरीबाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ए डी ओ  पंचायत देवेंद्र पटेल सहित कर्मचारी मौजूद थे

मंगलवार, 19 मार्च 2024

रासेयो का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

 युवा  देश का भविष्य अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगावे. डा.पी एन दूवे

मनोज रूंगटा

रुदपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन हुआ जहा उपस्थित अतिथियों ने  माँ सरस्वती व सहाय के चित्र पर माल्यापर्ण  किया

मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ पी एन दूबे ने  रासेयो के सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार की यह योजना युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास है, जिससे उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाया जा सके,

युवा ही देश का भविष्य हैं उनके बिना विकसित और सक्षम राष्ट्र की कल्पना ही नही की जा सकती  प्रो.संतोष यादव 

विशिष्ट अतिथि प्रो संतोष कुमार यादव ने कहा कि एन एस एस की स्थापना का उद्देश्य ही इसीलिए किया गया है कि जिससे प्रतिभावान एवं ऊर्जावान युवाओं को एक ऐसा मंच मिल सके जिस पर वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों को पूरा कर सकें,

   समाज सेवा को राष्ट्र सेवा  का माध्यम डॉ वृजेश पाण्डेय

 प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है, सेवा परमो धर्म:हमारी सांस्कृतिक परंपरा रही है जिससे पूरी दुनिया मे हमारी पहचान बनी है, सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता

इस अवसर पर  डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ बृजेश कुमार,डॉ शरद वर्मा,डॉ आनंद मोहन,डॉ अजय पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

संचालन डॉ सुधीर दीक्षित व आभार डा  देवेंद्र कुमार चौहान ने आभार ज्ञापित किया

रुद्रपुर बिजली घर पर कार्य होने से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 रुद्रपुर बिजली घर पर कार्य होने से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया 33/11 के वी पावर हाउस महीगंज से चलने वाले रुद्रपुर नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर  आउटगोइंग व इनकमिंग पैनल बदलने के कार्य को लेकर बुधवार को नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी 

यह जानकारी उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव व अवर अभियंता राजा प्रसाद में देते हुए बताया रुद्रपुर फीडर के इनकमिंग व आउटगोइंग पैनल पर कार्य किया जाएगा जिससे सुबह  9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

ई पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

 ई-पास मशीन से लिंक काटे से तौल मे सर्वर डाउन को लेकर हलकान रहे कोटेदार व कार्ड धारक

मनोज रूंगटा

सरकारी फरमान- ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तौल कर होना है राशन वितरण

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार कोटेदारों को राशन का वितरण ई पास मशीन से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक कांटा से तोलकर राशन वितरण करना है जिसको लेकर चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदार सहित कार्डधारक खलकान रहे 

बताते चले की राशन वितरण में घाटतौली व कटौली को रोकने के लिए शासन ने नई व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है जिसमें ई पास मशीन से लिंक कांटा से तौल कर राशन देने का निर्णय लिया है जहां पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को वेइग मशीन उपलब्ध कराया गया था जिसमें मार्च में कोटेदारों को ई पास मशीन से जुड़े वेइग मशीन से तौल कर राशन वितरण करना है लेकिन चार दिन से सर्वर डाउन होने से कोटेदारों के दुकानो पर  कार्ड धारकों की लाइन लगी रही जहां कोटेदारों को लिंक काटा व सर्वर डाउन से कार्ड धारको की जलालत भी झेलनी पड़ रही है

ई पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किया जाएगा राशन वितरण पूर्ति विभाग

पूर्ति विभाग कार्यालय के अनुसार सरकारी राशन वितरण में पारदर्शिता व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ई-पास मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटा से सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध की गई है

सोमवार, 18 मार्च 2024

रासेयो ने मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया

 रासेयो ने मतदाता  जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया

मनोज रूंगटा

मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य है. प्राचार्य

रूद्रपुर देवरिया  रामजी सहाय पी जी कॉलेज  में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर  के छठें दिन स्वच्छता जागरूकता अभियान  चलाकर आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की,तत्पश्चात बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली  गई

,रैली को कालेज के प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयसेवको को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े  लोकतांत्रिक  देश  में रहते है, हमारी सरकार जनता के वोट से तय होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए,मतदान करना हमारा अधिकार एवं कर्तव्य दोनों है, हमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए,

रैली मे प्रो संतोष यादव,डॉ आशुतोष सिंह,डॉ मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे!

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...