शुक्रवार, 14 जून 2024

एक सप्ताह के अंदर अज्ञात बदमाशों में पुनः किया अंधेड़ पर हमला


परिजर की ताहरीर पर नाम जप मुकदमा दर्ज 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला वार्डमेंअज्ञात बदमाशों ने एक सप्ताह के अंदर पुनः अघेड़ पर हमलाकर दिया जहां गंभीर चोट लगी परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने आधा दर्जन से अधिक टाका लगाया
बताते चले की पूर्वी  तिवारी टोला निवासी श्रीनिवास उम्र 55 वर्ष को 6 जून की भोर में अज्ञात बदमाशों में धारीदार हथियार से गले पर वार कर दिया था जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां वह दो दिन पूर्व ठीक होकर घर आया था अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की अर्द्ध रात्रि दरवाजे पर सो रहे श्रीनिवास का पुनः हमला कर दिया जहां उसे गंभीर चोट आ गई मामला जमीन संबंधी बताया जाता है 
उक्त व्यक्ति इतना गरीब है कि कहीं भी भाग दौड़ नहीं कर सकता जिसका लाभ कुछ बिचौलिए थाना पुलिस करके उठा रहे हैं पुलिस के अनुसार तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया  शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी

भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन मृदुल जी महाराज

मनोज रूंगटा

       

सात दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया मेरठ रोड स्थित वहलना  ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में होने वाले सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ पुज्य श्री गंगोत्री तिवारी  मृदुल जी महाराज ने किया

उन्होने  कहा कि भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है भागवत बांके बिहारी जी का  वांग्मय स्वरूप है भागवत को श्रवण करने से मनुष्य भाग्योदय हो जाता है और सात पीढ़ी तक के पूर्वज तृप्त हो जाते है 

महाराज श्री ने धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी ज्जैसा प्रेत  भी इस पुराण को सुनकर प्रेत योनि से  मुक्त होकर भगवान के चरणों में वास किया ये ग्रंथ भव सागर से पार करने के लिए नाव समान है हमारे जब पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तो हमे भागवत कथा श्रवण करने का लाभ होता है 

कथा के यजमान सतेंद्र चौधरी ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक 19 जून तक निरन्तर चलती रहेगी व 20 जुलाई में यज्ञ के साथ कथा का विश्राम होगा सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा में आने का आह्वान किया

 कथा में  यजमान के रूप में चौधरी सतेंद्र सिंह प्रवीण उपाध्याय अरविंद बोबी कालू भाई विनीत कुलदीप ऋषि  अजय मिश्रा राजीव यादव राहुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तहसील परिसर में योगाभ्यास आज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया 10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तहसील के प्रांगण में शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा 

15 जून से 21 जून तक चलेगा योगाभ्यास तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा

यह जानकारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज योगाभ्यास प्रारंभ किया जाएगा जो 21 जून तक चलेगा योगाभ्यास पर योग दिवस की थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए है 

इस अवसर पर ब्लॉक तहसील स्तर पर बृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां घर घर को योग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है महाविद्यालय में भी तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योग सत्र आयोजित होगा

उन्होंने विभाग के सभी कर्मचारियों से उपस्थित रहने की अपील की

नहीं उठते अधिकारियों के सी यू जी नंबर वाला मोबाइल फोन

मनोज रूंगटा

प्राइवेट नंबर तत्काल उठते सी यू जी नंबर नॉट रीचेबल रटते रहते

रुद्रपुर देवरिया जनता के सुविधा हेतु सरकार ने बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक को सी यू जी नंबर जारी किए हैं जहां वह 24 घंटे सेवा रत में रहेंगे लेकिन यह नंबर नाट रीचेबल में रहते हैं वहीं प्राइवेट नंबर तत्काल रिसीव हो जाते हैं जो अधिकतर जनता को पता नहीं होता

सी यूजी  नंबर नही उठाने पर होगी  कार्रवाई

 प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सी यू जी नंबर न उठाने पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो बीएसएनएल के कंपनियों से सभी प्राइवेट कंपनियां चलती हैं लेकिन बीएसएनल नेटवर्क न होने के नाते नॉट रीचेबल आता है जहां सरकार के सभी सरकारी सी यू जी नंबर में बीएसएनएल की ही सिम लगे हैं

लेकिन कुछ विभाग के अधिकारी जानकर सी यू जी नंबर नहीं उठाते और पूछने पर नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना बनाकर टाल देते हैं सरकार को चाहिए सभी बी एस एनल सिम के सी यू जी नंबर को अन्य कंपनियों के नंबर पर पोर्टेबल कर दें जिससे नाट रीचेबल का प्रॉब्लम न हो और अधिकारी जनता का फोन रिसीव कर उनकी समस्या सुन सके

गुरुवार, 13 जून 2024

कैविनेट ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल के दरबार में बाबा से लिया आशीर्वाद

 मनोज रूंगटा

उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि मंदिर के भव्यता की चर्चा पूरे देश में

रुद्रपुर देवरिया बांसगांव सांसद ग्रामीण विकास केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान अपने दिल्ली के कार्यालय में पद भार ग्रहण के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर बाबा के शरण पहुंचकर आशीर्वाद लिया और  देश व प्रदेश के सुख समृद्धि हेतु कामना की

 केंद्रीय ग्रामीण और राज्य विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के मंदिर आने की सूचना मिलने के बाद प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था की गई पंडित महेश पुजारी ने बताया कि आज कमलेश पासवान की पूजा कराई गई.

वताते चले कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद है. इसी के चलते भगवान महाकाल की चौखट से कमलेश पासवान भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

शिव भक्तों के लिए भगवान महाकाल का स्थान सबसे पावन व पवित्र स्थान

केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने महाकालेश्वर मंदिर समिति और मीडिया के समक्ष  कहा कि मंदिर की व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हो गई है. महाकाल लोक निर्माण के बाद मंदिर की भव्यता की चर्चा पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए भगवान महाकाल का स्थान सबसे पवित्र और पवन है यहां पर देश भर के शिव भक्त आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने का उन्हें मौका मिला.

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

मनोज रूगंटा


चेकिंग अभियान में उपभोक्ता का परिसर चेक करते विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

रूद्रपुर में छः मडुआड़ीह में पांच उपभोक्ताओं पर हुआ एफ आई आर

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर गर्मी में ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक बढ़ रहे लोड पर अधिकारियों के मीटिंग क्रम मे अधीक्षण अभियंता जीसी यादव के निर्देश पर विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार के आधिशासी अभियंता राकेश वर्मा के निर्देश में रुद्रपुर व मडुआडीह के उप खंड अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया जहां लगभग सैकड़ो उपभोक्ताओ  के बिजली चेकिंग के दौरान विधा  में परिवर्तन विद्या में लोड बढ़ाने के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं पर एफ आई आर कराया  गया

गुरुवार की सुबह उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव अवर अभियंता राजा प्रसाद संगम रावत अपने .कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड व मस्जिद वार्ड में चेकिंग अभियान चलाया जहां लगभग 50 से अधिक उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जिसमें गलत ढग से विद्युत का उपयोग करते छः उपभोक्ताजो पर एफआई  के साथ तीन उपभोक्ताओं का विधान परिवर्तन व छः उपभोक्ताओं का विधान लोड वढ़वाया

 मडुआडीह में पांच उपभोक्ताओं पर एसडीओ ने कराया एफ आई आर

 बैतालपुर के उपखंड अधिकारी नवरत्न लाल अवर अभियंता अखिलेश कुमार अपने लाईनमैनो के साथ मडुआडीह में चेकिंग अभियान चलाया जहां 50 उपभोक्ताओ का परिसर चेक किया जिसमें पाँच उपभोक्ताओं पर एफ आई आर के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं का विद्या परिवर्तन व विद्या लोड बढ़वाया चेकिंग में उपखंड अधिकारियों के साथ लाइनमैन कमलेश सोनकर प्रमोद कुमार सोनू शर्मा चंद्रभूषण इंद्रजीत आदि कर्मचारी थे

चेकिंग अभियान जारी रहेगा एक्सियन राकेश वर्मा

गौरी बाजार विद्युत वितरण खण्ड अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक वढ़ रहे लोड को देखकर उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जा रहा है जहां लोड बढ़ाने तथा विद्या परिवर्तन के साथ विद्युत चोरी कर रहे हो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी उपभोक्ता कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं अपना विद्या व लोड बढ़ावा ले

बुधवार, 12 जून 2024

स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की अंकपत्र जमा करें नहीं तो स्वयं होंगे जिम्मेदार

 रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  स्नातक छठवें सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राये अपनी चतुर्थ सेमेस्टर के अंक पत्र की छाया प्रति यथाशीघ्र महाविद्यालय कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा विश्व विद्यालय द्वारा उनका परीक्षा फल रोक दिया जाएगा 

इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने देते हुए वताया कि अगर अंक पत्र जमा नहीं हुआ तो जिम्मेदार छात्र-छात्राएं स्वयं होंगे

पुलिस के साथ खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर नगर मे चलाया अभियान

मनोज रूंगटा

खेसारी की दाल के शंका मे अरहर की दाल का लिया नमूना सही पाया 

रूद्गपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह के निर्देश  क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सचल दल ने सहायक आयुक्त खाद्य विनय सहाय के नेतृत्व में  रुद्रपुर नगर में अभियान चलाया जहां खजुआ स्थित एक किराने का दुकान में खेसारी के  दाल का नमूना लिया जो सही मिला

वुघवार को खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर तहसील में पुलिस बल की के साथ नगर  भ्रमण किया गया एवं निरीक्षण में खेसारी की दाल के संदेह पर रुद्रपुर के खजुहा चौराहा पर एक किराना भंडार की दुकान से अरहर की दाल का नमूना खेसारी की आशंका में संग्रहित करते हुए कुल उपलब्ध 60 किलोग्राम दाल की दो बोरी जिसका मूल्य 9450 रुपए था, अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया  व्यापारियों के यहां निरीक्षण में खेसारी दाल का अपमिश्रण किसी भी दाल में प्रथमदृष्टया नहीं पाया गया

 इसी प्रकार नगर पालिका के मुख्य किराना मंडी में कुल 21 दुकानों का निरीक्षण किया गया उसमें भी अरहर की दाल के कुल चार प्रकार बिक्री हेतु उपलब्ध थे ,परंतु किसी भी प्रकार की दाल में खेसारी का अपमिश्रण प्रथम दृष्टिया प्रतीत नहीं हुआ, 

अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव उपस्थित थे

तापमान 43 डिग्री पहुंचने पर गर्मी से उबले लोग मौसम विभाग के अनुसार 45 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

 मनोज रूंगटा

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढी सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रूद्रपुर देवरिया यू पी में पड़ रही प्रचंड गर्मी मे 43 डिग्री सेल्सियस के तापमान से लोग उवल पड़ रहे हैं जहां मौसम विभाग के अनुसार45 से  50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुसार है तापमान से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा है 

जिले में लगातार 43 डिग्री से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तापमान बना है दिन में तेज धूप जीना मुहाल कर रही है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा है यह सामान्य से करीब छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन के इस तापमान के कारण लोग गर्मी से उबल गए हैं। गर्म पछुआ हवाएं चल रही है। हवा में नमी महज 20 फीसदी रह गई है। नमी कम होने से हीट इंडेक्स बढ़ गया। हीट इंडेक्स करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को गर्मी का अहसास अधिक हो रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार लू का प्रकोप चल रहा है। दिन में लू चल रही है। दिन में हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। ज्यादातर हवाएं पश्चिम दिशा से चली। गर्म पछुआ हवा के कारण सूरज की तपिश का अहसास और बढ़ गया मौसम विभाग के अनुसार तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान है

मौसम विभाग का अनुमान .चार दिन कहर बरपाएगा सूरज. चलेगी लू

तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान 

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है। खास तौर से बुधवार से शुक्रवार तक मौसम और गर्म हो सकता है। दिन का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान गर्म पछुआ चलेंगी। शनिवार से आसमान में बादलों की एंट्री हो सकती है। अधिकतम तापमान में कुछ राहत मिलेगी

हीट वेव से डायरिया व त्वचा के मरीज अस्पतालो मे बढ़े

तेज धूप, लू और हवा से अस्पतालों में डायारिया और चर्म रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है मेडिसिन विभाग में 30 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं

मंगलवार, 11 जून 2024

शव पहुंचते गांव में मचा कोहराम परिजन दहाड़ मार कर लगे रोने

दक्षिण अफ्रीका में हुयी थी मौत ए सी मेकैनिक था राहुल

 रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम  पाण्डेय मांझा राजधर निवासी राहुल दूवे उर्फ जुगनू कि बीते दिन हुई साउथ अफ्रीका में मौत के बाद आज शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया जहां पूरे गांव में मातम छा गया 

वताते चले कि राहुल पुत्र उत्तम दूवे साउथ अफ्रीका में रहकर एसी मैकेनिक का काम करते थे एसी का काम करते समय गिर जाने से गहरी चोट आई गई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिनका शव मंगलवार की सुबह पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार के लोगो दहाड़ मार के रोने लगे। पूरा गांव गमगीन हो गया मृतक की उम्र  लगभग 30 साल थी

काठमांडू में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किए गए प्रो. बृजेश कुमार पांडेय

मनोज रूंगटा

शैक्षणिक, प्रशासनिक, सामाजिक योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के रूप मे मिला सम्मान

रूद्रपुर देवरिया त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल में केंद्रीय हिंदी केंद्रीय विभाग काठमांडू एवं श्री हरिशंकर जी पी जी कॉलेज व कालिंदी प्रकाशन आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे रामजी सहाय पी जी रूद्रपुर जनपद देवरिया कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय को उनके श्रेष्ठतम शैक्षणिक, प्रशासनिक, सामाजिक योगदान के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। 

 प्रोफेसर पाण्डेय की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में प्रसन्नता की लहर व्याप्त हो गई। महाविद्यालय के सभी आचार्य कर्मचारी समेत, छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर पांडेय को बधाई दी।

63 के वी ट्रांसफार्मर में लगी आग बी एस एन एल टावर सहित दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल

मनोज रूंगटा

एक सप्ताह से 400 के वी का जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला जा सका


उधार मे नगर पंचायत के ट्रांसफार्मर मोबाइल बैंन से चल रहा है काम

रुद्रपुर देवरिया भयंकर गर्मी में 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में आदमी के साथ-साथ बिजली के उपकरण भी हीटवेव के दायरे में आ जा रहे हैं जहां आज मंगलवार को बस स्टेशन मंदिर रोड  पर 63 के वी लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे बीएसएनएल के टावर सहित दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई

जानकारी के अनुसार बस स्टेशन मंदिर रोड स्कूल के सामने बीएसएनएल के टावर के लिए 63 कवि का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे लगभग 50 उपभोक्ताओं की बिजली भी सप्लाई होती है जहां मंगलवार को भयंकर गर्मी में हीटबिन के नाते ट्रांसफार्मर में आग लग गई जहां किसी बड़ा हादसा होने से बच गया 

जें ई राजा प्रसाद  ने कहा सूचना मिली है ट्रांसफार्मर बदलने का प्रयास किया जा रहा है

जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अवर अभियंता राजा प्रासाद व लाइनमैन  मौके पर पहुंचकर सप्लाई को काटकर ट्रांसफार्मर को बदलने की तैयारी में है 

मालूम हो कि एक सप्ताह से बस स्टेशन पर 400 के वी का लगा ट्रांसफार्मर जल गया है जहां मोबाइल ट्रांसफार्मर बैन लगाकर वैकल्पिक में काम चलाया जा रहा है जहां अभी तक जला ट्रांसफर पर बदला नहीं जा सका

कैबिनेट राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय का किया पदभार ग्रहण

निवर्तमान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कमलेश पासवान को दी शुभकामनाएं 

मनोज रूंगटा

समर्थकों व शुभचिंतकों ने आवास व कार्यालय पहुंचकर दी शुभकामनाएं

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा बांसगांव से चौथी बार निर्वाचित सांसद कमलेश पासवान को मोदी 3 -0 मंत्रिमंडल में शामिल के बाद दिए गए ग्रामीण विकास मंत्रालय पर सांसद कमलेश पासवान ने ग्रामीण विकास मंत्रालय जाकर कार्यभार ग्रहण किया जहां  निवर्तमान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कमलेश पासवान को शुभकामनाएं दी

इस दरमियान रुद्रपुर व गोरखपुर से दर्जनो भाजपा कार्यकर्ता व शुभचिन्तको ने कार्यालय व उनके आवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी

ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रहण करने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष से डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह, पूर्व मंत्री विधायक जयप्रकाश निषाद, निर्वाचित सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी सदर विधायक शलभ मणि जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह वंधु उपेंद्र सिंह पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता मोहन उपाध्याय विनोद गुप्ता जिला मंत्री माहेश मणि ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान संगम धर द्विवेदी अनिरुद्ध चौधरी विश्व विजय निषाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान सुनील निषाद जनार्दन राव नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह कमलेश सिंह ऋषि सिंह सुनील गुप्ता अरविंद शुक्ला आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

जे. ई एडवांस में उर्तीण छात्रों को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

आपकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी प्रधानाचार्य

 रुद्रपुर देवरिया  जे ई एडवांस के परिणाम में विद्या मंदिर देवरिया खास के ओजस्वी व विशाल के चयनित पर विद्यालय परिवार ने होनहार बच्चों का सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

  एडवांस में चयनित ओजस्वी राय  भुजौली निवासी दीपचंद राय के पुत्र है  वह शुरू से पढ़ने में होशियार थे नोनापार देवरिया निवासी  मुनेश तिवारी के पुत्र विशाल तिवारी की जे ई एडवांस चयनित होकर विद्यालय का सम्मान बढ़ाया 

छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया

दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ नियमित अध्ययन एवं विद्यालय के आचार्य दिलीप श्रीवास्तव,  यजुवेंद्र पति त्रिपाठी को दिया 

 उनकी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने छात्रों को विद्यालय बुलाकर उन्हें मिठाई खिलाकर सम्मानित कर आशीर्वाद दिया और कहां की आपकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी

विद्यालय प्रबंध समिति में प्रबंधक मुन्नीलाल शर्मा अशोक श्रीवास्तव  गौरव गोयल ने उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई दी 

  इस अवसर पर चंद्र प्रकाश सिंह हरिनाथ त्रिपाठी, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, शैलेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे

रविवार, 9 जून 2024

पहली बार संसद भवन पहुंचने पर सांसद शशांक मणि हुए भावुक संसद को किया नमन

 मनोज रूंगटा

ई-रिक्शा से निर्वाचित सांसद शशांक मणि पहुंचे सदन

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद की मूल निवासी निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी आज दिल्ली संसद भवन पहुंचकर भावुक हो गए जहां उन्हें संसद की ड्योढ़ी पर नत मस्तक होकर प्रणाम किया सांसद ने संसद भवन ई रिक्शा से पहुंचे

शशांक मणि ने कहा जनता ने जिस विश्वास से जिताया है हम उस विश्वास पर खरा उतरूगा

 शंशाक मणि ने कहा कि विकास की धारा इसी संसद भवन से पहुंचती है जहां जरूरत है निखारने की हमें जनता ने जो विश्वास से जिताया है हम उस विश्वास पर खरा उतर कर  इस संसद भवन से उनके क्षेत्र की रूपरेखा वदलूंगा और क्षेत्र मे विकास करूंगा

मोदी 3 - 0 के मंत्रिमंडल में कमलेश पासवान व पंकज चौधरी के शामिल होने पर भाजपाइयों ने दी बधाई

 मनोज रूंगटा

लगातार चौथी बार बांसगांव से निर्वाचित हुए सांसद कमलेश पासवान ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ

रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने व एनडीए 3.0 के मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश गोरखपुर मंडल के बांसगांव से चौथी बार निर्वाचित सांसद कमलेश पासवान व महाराजगंज से सातवीं बार निर्वाचित सांसद पंकज चौधरी को शामिल किए जाने पर भाजपाइयों ने बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया और मिठाई बांटे

लगातार महाराजगंज से सातवीं बार निर्वाचित हुए सांसद पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ

गोरखपुर मंडल में दो सांसद मंत्रिमंडल  शामिल किए जाने पर भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

बधाई देने वाले में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सदर से निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद सदर विधायक सलश मणि त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह बंधु उपेंद्र सिंह पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता प्रेम अग्रवाल मोहन उपाध्याय विनोद गुप्ता जिला मंत्री महेश माणि ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान संगम धर द्विवेदी अनिरुद्ध चौधरी विश्व विजय निषाद कर्मवीर सोलंकी गिरीश सिंह शिरोमणि त्रिपाठी संदीप पासवान विनोद सोनकर अनिल पांडे नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह कमलेश सिंह भगवान यादव जितेंद्र गुप्ता सुनील गुप्ता अरविंद शुक्ला रमेश गुप्ता कौशल किशोर सिंह जय बहादुर गौतम ऋषि सिंह  आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

गुरुवार, 6 जून 2024

दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को उड़ा ले गए चोर

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम होली बलिया में  गुरूवार की सुवह दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को चोर उड़ा ले गये 

जानकारी के अनुसार होली बलिया निवासी ऋषिकेश गुप्ता की बोलेरो उनके दरवाजे पर खड़ी थी जहां गुरुवार की भोर में अज्ञात चोर  गाड़ी चुरा ले गये  बोलोरो ले जाते हुये पचलड़ी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया बोलेरो मलिक ने इसकी सूचना दी जहां पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है

डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर कहा सुनी में मारपीट पांच पर नामजद मुकदमा दर्ज

 मनोज रूंगटा

पाचँ के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा हुआ पंजीकृत 

रुद्रपुर देवरिया
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर भईसही में डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर कोई कहा सुनी के मारपीट में पुलिस ने पाँच के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के अनुसार ग्राम बौरडीह निवासी विकास भारती पुत्र राम भरोसा में रूद्रपुर  कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 2 जून को हम अपना डीजे लेकर बगल के गांव गाजीपुर भईसही में डीजे बजाने गए थे जहां गांव के ही पप्पू, मनोज, रामानंद, अखिलेश, ने डीजे पर अश्लील गाना बजाने की बात कह कर लाठी डंडे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिए 

जिस पर पुलिस ने विकास के तहरीर पर उक्त के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

छत पर सोए अधेड़ पर अज्ञात ने चाकू से किया हमला

मनोज रूंगटा

डॉक्टर ने किया मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला वार्ड में बुधवार की रात्रि छत पर सोए एक अधेड़ व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर भाग गए

जानकारी के अनुसार पूर्वी तिवारी टोला निवासी श्रीनिवास उम्र 55 वर्ष जो बढ़ई का काम करता था वह वुघवार को अपने छत पर सोया था जहां अर्धरात्रि किसी ने उसके गले पर धारेधार हथियार से हमला कर भाग गया 

बताया जाता है कि हमले के बाद वह व्यक्ति बेहोश हो गया जहां होश आने पर उसने अपने को खून लथपथ देख चिल्लाया तो नीचे सो रही उसकी पत्नी छत पर गई जहां हो हल्लाह होने पर मुहल्ले वासियों ने उसे रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी हालत नाजुक होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व उसके भाई के पत्नी से घर में झगड़ा हुआ था

सुत्रो की माने तो सूचना मिलते ही सुबह पुलिस मौके पर उसके घर पहुंची जहां एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई 

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि सूचना मिली है परंतु अभी तक किसी द्वारा तहरीर नहीं दी गई है

देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आरम्भ

देवरिया डिपो में कुल संविदा चालकों की वर्तमान में रिक्त जगह 47

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आरम्भ हो गयी है, जिसमें देवरिया डिपो में कुल संविदा चालकों की वर्तमान में रिक्त जगह 47 है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। बसों की उपलब्धता के सापेक्ष सीटो की संख्या घटायी एवं बढ़ाई जा सकती है। 

यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मो इरफान ने दी

7 जून को खुखुंदू थाना चौराहा, 10 जून को राजकीय आईटीआई देवरिया, 14 जून को चेरो चौराहा, 18 जून को मईल चौराहा, 20 जून को भटनी नूरीगंज, 24 जून को तरकुलवा बंजरिया मोड तथा 28 जून को बघौच घाट में कैंप संविदा चालक की भर्ती हेतु होगा कैम्प का आयोजन

 उन्होने वताया कि 7 जून को खुखुंदू थाना चौराहा, 10 जून को राजकीय आईटीआई देवरिया, 14 जून को चेरो चौराहा, 18 जून को मईल चौराहा, 20 जून को भटनी नूरीगंज, 24 जून को तरकुलवा बंजरिया मोड तथा 28 जून को बघौच घाट में कैंप संविदा चालक की भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा।  भर्ती हेतु भारी वाहन चलाने का 2 वर्ष पुराना चालक लाइसेंस, शैक्षिक प्रमाण पत्र आठवीं पास, आधार कार्ड, उम्र 23 वर्ष 6 माह से कम न हो, लंबाई 5 फुट 3 इंच से कम न हो, दो पासपोर्ट साइज फोटो भर्ती हेतु मानक निर्धारित किया गया है।

बुधवार, 5 जून 2024

शाम्भवी ने नीट परीक्षा में 826 वां रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन

मनोज रूंगटा

अमित त्रिपाठी तरकुलवा देवरिया स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के नरहरपट्टी निवासी ध्रुवनारायण गुप्ता की बेटी शाम्भवी गुप्ता ने नीट की परीक्षा 2024 में 826 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण कर अपने परिवार गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है। 

नीट मे 826 वी रैक आने से परिवार मे खुशी की लहर

उसकी इस सफलता से पूरे परिवार सहित पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।शाम्भवी ने परीक्षा उत्तीर्ण करने का सारा श्रेय अपने पिता श्री ध्रुवनारायन गुप्ता तथा माता श्रीमती विजय लक्ष्मी गुप्ता को दी।5मई को सम्पन्न हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को आया। इसमें शाम्भवी गुप्ता ने 720 में 706 अंक प्राप्त करते हुए आल इंडिया रैंक में 826वां स्थान प्राप्त किया।शाम्भवी के चाचा अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि शाम्भवी बचपन से ही एक मेधावी विद्यार्थी थी ।शाम्भवी ने हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2021में मेट्रोपॉलिटन कालेज गोरखपुर से 96.2प्रतिशत के साथ और इण्टर परीक्षा वर्ष 2023 में 98.50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद वह नीट परीक्षा की तैयारी में जुट गई। 

ईमानदारी से यदि परिश्रम हो तो सफलता अवश्य मिलेगी योग्य चिकित्सा वन करूंगी लोगों की सेवा

अपनी सफलता को लेकर शाम्भवी ने कहा कि ईमानदारी से यदि परिश्रम किया जाय तो सफलता अवश्य मिलेगी। उसने कहा कि मैं एक योग्य चिकित्सक बन कर लोगों की सेवा करना चाहती हूं। उसकी इस सफलता पर उसके बड़े पापा पीसीएस अधिकारी राजाराम गुप्ता ,चाचा अरुण कुमार गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, अवधेश गुप्ता, उपेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित क्षेत्र के आशिक अली, जय प्रकाश सिंह, रमाशंकर, शिक्षक रमेश प्रसाद, अमित कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉ श्रीराम कुशवाहा, जितेन्द्र प्रसाद, रमेश यादव, भूपेन्द्र यादव,जे पी सिंह सुभाष यादव, महेश लाल प्रसाद, उपेन्द्र यादव, उपेन्द्र सिंह किसान गुप्ता सहित क्षेत्र की तमाम लोगों ने इस बड़ी सफलता पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया।

अखिलेश प्रताप सिंह ने देवरिया की जनता का जताया आभार शशांक मणि को दी जीत की बधायी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया की जनता का आदेश अखिलेश प्रताप सिंह ने शिरोधार्य बताया और कहा कि हम हारे जरूर हैं लेकिन देवरिया की जनता ने हमें खूब प्यार दिया मैंने अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ा 

उन्होंने देवरिया की जनता व गठबंधन के साथी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और शशांक मणि त्रिपाठी को जीत की बधाई दिया 

देवरिया में रहकर निरंतर देवरिया की जनता की सेवा करूंगा

अखिलेश प्रताप सिंह ने कि हम देवरिया में रहकर निरंतर देवरिया की जनता की सेवा करूंगा

बताते चले कि अखिलेश प्रताप सिंह रुद्रपुर विधानसभा में पूर्व विधायक रहे जहां उन्हें विकास पुरुष से नाम से जाना जाता है

शशांक मणि ने देवरिया के जनता का जताया आभार कहां -विकास की धारा बहाने के लिए कटिबद्घ

रूद्रपुर देवरिया लोक सभा देवरिया से निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने देवरिया व कुशीनगर जनपद के जनता का आभार जताया और कहां की क्षेत्र मे विकास की धारा बहाने के लिए मैं कटिबंध हूं उन्होंने देवरिया की जनता के साथ पांचो विधानसभा के विधायक दोनों जिला के जिलाध्यक्ष सहित देवरिया जनपद में चुनाव समय उत्साह प्रदान करने आए शीर्ष के नेताओं का आभार जताते हुए अपने परिवार को धन्यवाद दिया

क्षेत्र के विकास के लिए रूपरेखा होगी तैयार 

उन्होंने कहा शपथ के उपरांत क्षेत्र में विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर क्षेत्र का दौरा करूंगा और वहां की जनता से अवगत होकर उनके दुख सुख का साथी बनूगा

मंगलवार, 4 जून 2024

मोदी के लहर में कमलेश ने वासगाव लोकसभा से चौथी बार मारी बाजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवरिया गोरखपुर जनसभा न कर रुद्रपुर विधानसभा में की थी जनसभा

मनोज रूंगटा

कांटे की टक्कर में 3150 मतों से की जीत हासिल

रुद्रपुर देवरिया बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा व इंडिया गठबंधन की कांटे की टक्कर में कमलेश पासवान ने चौथी बार जीत दर्ज कराई

मालूम हो कि कमलेश पासवान के प्रतिद्घदी के रूप में तीन बार से सदल प्रसाद ने मजबूती रूप से लड़ाई लड़ी लेकिन मोदी के लहर में कमलेश पासवान ने चौथी बार बाजी मार कर अपने जीत का  रिकॉर्ड दर्ज करा दी

कमलेश पासवान के जीत पर भाजपाइयों ने मिठाइयां बांटते हुए जीत की दी बधाई 

बधाई देने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल सी डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद और विधायक पंडित सुरेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम राजकुमार गुप्ता सुनील पासवान जिला मंत्री माहेश माणि रमेश सिंह अरविंद शुक्ला सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता रुद्रनाथ मिश्रा अनिल पांडे जय बहादुर गौतम रमेश गुप्ता नगर मंडल दिलीप जायसवाल आदि कार्यकर्ता थे

चौथी बार जीत दर्ज करने में 3140  मतों से हार जीत का अंतर रहा2

2019 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव सीट पर मतदाताओं की संख्या 17 लाख 51 हजार 258 थी, जिसमें 9 लाख 69 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर 55.34 फीसदी वोटिंग हुई थी. बीजेपी उम्मीदवार कमलेश पासवान को 5 लाख 46 हजार 673 वोट मिले थे, जबकि बसपा के सदल प्रसाद की झोली में 3 लाख 93 हजार 205 वोट गए थे. बीजेपी ने बीएसपी को 1 लाख 53 हजार 468 वोटों के अंतर से हराया था

सदल ने धांधली का लगाया आरोप  रि काउंटिंग  की मांग की


बांसगांव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने काउंटिंग में बैठे अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाते हुए रि काउंटिंग की मांग की जहां उनके कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पर इसका विरोध भी जताया  सदल प्रसाद नेकहां की अंतिम समय तक मेरी जीत हो रही थी अधिकारियों द्वारा एकाएक दबाव में मुझे हराते हुए मेरे प्रतिद्वन्दी को जीता दिया गया

सदल के समर्थन में सपा कार्यकर्ता पहुंचे मतगणना स्थल

काउंटिंग में धांधली को सुनकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ  अध्यक्ष अवनीश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना स्थल पहुंच गए जहां हजारों की संख्या में जुटे सपाई ने पुलिस व अधिकारियों से मतगणना को लेकर कहां सुनी हुई जहां उन्होंने मतगणना पुनः करने की मांग की

देवरिया सदर से भाजपा के शशांक मणि हुए विजयी

देवरिया सदर लोकसभा  से भाजपा के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह को 34842 मतों से पराजित कर जीत हासिल की

 मालूम हो कि अखिलेश प्रताप सिंह रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे जहां उनकी गिनती विकास पूर्व पुरुष में गिनी जाती है जिन्होंने देवरिया सदर में लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन से मजबूती से लड़ा था


शनिवार, 1 जून 2024

लोकसभा का चुनाव रुद्रपुर विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

माननीयो  ने अपने बूथो पर  मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का दिया संदेश

मनो रूंगटा



युवाओं के साथ महिलाओं ने भी मतदान करने मे दिखा उत्साह


युवाओं के साथ महिलाओं ने भी मतदान करने मे दिखा उत्साह


डी एम एस पी ने किया मतदान केंद्रो का निरीक्षण

युवक द्वारा मतदान करने का फोटो ई वी एम के साथ सोशल मीडिया वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में

रुद्रपुर देवरिया 18 वीं लोकसभा के आखिरी चरण चुनाव में आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ जहां माननीय ने अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जहां कुल पाचो अलग अलग विधान सभाओ मे लगभग 50 से 55 प्रतिशत तक मतदान हुआ

चुनाव आयोग में लिया संज्ञान में पुलिस युवक को ले आई थाने

रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम कृतपुरा मे एक बूथ पर युवक द्वारा मतदान करते वी वी पैट सहित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई जहां चुनाव आयोग के संज्ञान में लेते ही पुलिस ने युवक को पड़कर थाने ले आई जहां विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में एक भाजपा का कार्यकर्ताओं को वूथ के अंदर मोबाइल से फोटो  लेने के आरोप में पुलिस थाने ले आई

बांसगांव लोकसभा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य ईवीएम में बंद

मालूम हो कि बांसगांव लोकसभा में कल 18,20854 मतदाता है जिसमें पुरुष मतदाता 9,68212 तथा महिला मतदाता 8,52555 व 87 थर्ड जेंडर मतदाता है जहां भाजपा से कमलेश पासवान इंडिया गठबंधन से सदल प्रसाद बहुजन समाज पार्टी से रामसमुझ व अन्य से गया प्रसाद, हीरालाल, मुरलीधर, राजेंद्र चौधरी, श्रवण कुमार सहित 8 प्रत्याशी मैदान में है जिनका भाग्य आज ई वी एम में बंद हो गया

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कृतपुरा में बूथ संख्या 255 256 पर एक युवक द्वारा वूथ के अंदर मतदान करते समय ईवीएम मशीन का सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया जहां फोटो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को थाने पर ले आई 

वहीं समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर समाजवादी कार्य कर्ताओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है

जहां आज रामजी सहाय पी जी कालेज मे बने मतदान केंद्र में लगभग 10.30 बजे तक बूथ संख्या 212 में 846 मतदाता में 191 ,वूथ संख्या 213 मे 870 में 172,बूथ संख्या 214 में 643 में 220, वूथ संख्या 215 मे 605 में 135 ,वूथ संख्या 216 मे 980 में 316 तथा दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर बने बूथ संख्या 205 में 1010 मतदाताओं में 278 ,वूथ संख्या 206 में 974 में 273, बूथ संख्या 207 में 844 में 295 ,वूथ संख्या 208 में 1226 में 253 ,वूथ संख्या 209 मे 941 में 257 तथा 11:00 बजे आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर में वूथ संख्या 222  मे 1124 मतदाताओ में 383  वूथ स.220 में 968 में 324,वूथ स. 218 में 877 में 276 ,वूथ स.217 1434 में 393 व 12:00 बजे सतासी  इंटर कॉलेज  के मतदान केंद्र पर वूथ संख्या 225 मे 1182 मतदाताओं में 326, वूथ स.224 मे 1146 म 323 , वूथ संख्या 223 पर  1077 मतदाता में 373 मतदाताओं ने 12:00 बजे  मतदान का प्रयोग किया जहां 12:00 तक कुल मतदान की संख्या लगभग 30% प्रातिशत तथा शाम 3:00 बजे तक 47.79 बतायी गई तेज धूप होने के कारण मतदान की प्रक्रिया सुबह तेज रही तथा शाम को मतदाताओं की भीड़ लग गई

मुख्य प्रेक्षक ने किया मतदान केदो का निरीक्षण


मुख्य परीक्षक मेनका राज प्रभु ने नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डिल के साथ रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर हो रहा है मतदान का निरीक्षण किया जहां ग्राम सभा लक्ष्मीपुर के प्राथमिक विद्यालय के वने वूथ पर मतदान करने  आयी पैरालाइज महिला से मिली और उसके इस जज्बे को सलाम किया

लापरवाही से युवा व वुर्जग सहित अन्य मतदान करने से रहे वंचित
चुनाव आयोग द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से 18 वर्ष से ऊपर व छुटे मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए अभियान चलाया गया था जहां प्रत्येक बूथों पर लापरवाही उजागर सामने आयी जहां नव युवक व बुजुर्ग से लेकर अन्य तक अपना नाम वोटर लिस्ट में न होने के नाते मतदान नहीं कर सके
मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग के निर्देश पर हेल्थ डेस्क था स्थापित
चुनाव आयोग के  निर्देश पर  मतदान को सफल बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए थे जहा प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीनें और चुनावकर्मी के साथ मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया था





मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...