शुक्रवार, 21 जून 2024

पीड़ित परिवार से मिलेंगे आज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष /उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद

रुद्रपुर देवरिया निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद आज रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम विट्ठलपुर में पीड़ित परिवार से मिलेगे

यह जानकारी जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद में देते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु स्वजाति बंधुओ से पहुंचने की अपील की

योग हमारी प्राचीन परंपरा , हमे योगाभ्यास करते रहना चाहिए प्रो आर पी पाठक

 मनोज रूंगटा

रामजी सहाय पी जी कालेज मे महिला सशक्तिकरण के लिए योग विषय पर हुआ व्याख्यान आयोजित

रुद्रपुर,देवरिया दशंवी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सुमित्रा सहाय सभागार में  "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया 

प्राचार्य ने आयेअतिथियों को माल्यार्पण व ,अंगवस्त्रम प्रदान कर किया स्वागत 

कार्यक्रम के आयोजन सचिव/प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने आये अतिथियों को माल्यार्पण ,अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया

मुख्य वक्ता प्रो.आर.पी पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा रही है, हमे योगाभ्यास करते रहना चाहिए उन्होंने श्री अरबिंदो के  सर्वांग योग दर्शन की भी चर्चा करते हुए कहा कि सब रोगों की एक दवा,धरती,पानी धूप और हवा ,उन्होंने योगप्रेमियों को नंगे पाँव चलने की भी सलाह देते हुए उसके फायदे से भी अवगत कराया,

विशिष्ट वक्ता प्रो. वाचस्पति द्विवेदी ने व्याख्यान देते हुए कहा कि योग का सही मायने में अर्थ होता है जोड़ना ,जिसमे हम आत्मा को परमात्मा से जोड़ते हैं, उन्होंने  महिला सशक्तिकरण के लिए योग पर चर्चा करते हुए कहा कि योग द्वारा महिलाओं में सशक्तिकरण लाया जा सकता है प्रो.एस पी मिश्र ने कहा कि प्रकृति को पुरूष से जोड़ना ही योग है,

योग में शिक्षक सहित विद्यार्थियों ने बढ़-कर कर लिया हिस्सा

डॉ. रेखा पाण्डेय ने अपने व्याख्यान में कहा कि छोटे -छोटे योगाभ्यास से हम अपना आत्म विश्वास एवं आत्म संयम बढ़ा सकते हैं एवं योगI द्वारा महिलाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से निरोग होकर सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र ,-छात्राओ ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधीर दीक्षित ने किया,

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने योग शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

योगाभ्यास में कॉलेज के प्रार्चाय सहित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

योग से निरोग रहने के लिए योगभ्यास जरूरी- जयप्रकाश निषाद


रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर मनाए जाने वाले योग दिवस में आज दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया 

रुद्रपुर तहसील प्रांगण में विधायक जयप्रकाश निषाद एस डी एम रत्नेश तिवारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल के साथ कर्मचारी गण थे

जयप्रकाश निषाद ने कहा कि दैनिक जीवन में योगाभ्यास जरूरी है योग से आदमी निरोग रहता है योग और प्राणायाम का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है

भाजपा नगर मंडल द्वारा रामजी सहाय पीजी कॉलेज में मनाया गया योगाभ्यास

रामजी सहाय पीजी कॉलेज में भाजपा नगर मंडल द्वारा योगाभ्यास किया गया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम के साथ नगर के कार्यकर्ता सहित सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया

नहीं है योगी का पशु तस्करों पर खौफ पिकअप सहित आठ गोवंश को पुलिस ने किया बरामद


गाड़ी पंचर होने पर गाड़ी छोड़कर भाग गए थे पशु तस्कर

रुद्रपुर देवरिया क्षेत्र के ग्राम इमलिया के पास ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने पिकअप पर लदेआठ गोवंश को बरामद किया पुलिस गाड़ी सहित गोवंश को अपने कब्जे मे लेकर अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता गोबघ निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

एक गाय की हुई मौत पुलिस ने मेडिकल करा कर गाय को दफनाया

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक पिकअप पर 8 गोवंश वेतरकीव  लदे खड़ी थी जिसमें एक गाय की मौत हो गई थी जहां ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की पशु तस्कर गाड़ी पंचर होने के नाते गाड़ी छोड़कर भाग गए जहां पुलिस ने मृतक गाय को मेडिकल कराकर वहीं दफनवा दिया तथा अन्य को गाड़ी सहित थाने ले आई 

पुलिस पिकअप आई थाने मुकदमा हुआ दर्ज

उप निरीक्षक सुभाष चौधरी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पशु तस्कर के विरुद्ध पशु क्रूरता गोबर निवारण अधिनियम धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत  कर आगे की कार्रवाई कर रही है

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्कर के गिरफ्तारी की मांग की

भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल के नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीके जायसवाल सर्वेश दुबे आदि दर्जनों कार्यकर्ता इमलिया चौराहा पहुंचे  वहां पहुंचकर पशु तस्कर के गिरफ्तारी की मांग की


घोठा पर सो रहे वृद्ध की गला रेत कर हत्या

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के दुधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान की गुरुवार की अर्धरात्रि अज्ञात वदमासो ने गला रेत कर हत्या कर दी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया  मृतक के बहू के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया

जानकारी के अनुसार दूधनाथ बनकट निवासी राजवंशी पासवान उम्र 65 वर्ष पुत्र स्व राम सुभग अपने घोठा पर अपने पत्नी के साथ सो रहे थे जहां किसी अज्ञात बदमाशों ने गला रेत  कर हत्या कर दी 

मृतक के पत्नी शरमी देवी के अनुसार उनके पति चौकी पर सोए थे और वह नीचे सोई थी जहां कुत्ता भौंकने की आवाज पर जागी और देखा कि उनके पति खून से लथपथ मृत पड़े हैं हो हल्ला होने पर भीड़ जुट गयी लोगों ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव व कार्यवाहक इंचार्ज चंद्रशेखर यादव  पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

वहू के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज

मृतक की बहू नीरज देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया

 घटना के बाद घर में कोहराम मच गया राजवंशी के दो बेटा और चार बेटियां थी जिसमें सभी की शादियां हो गई थी बड़ा  बेटा हरिओम गुजरात में नौकरी करता था पत्नी उसकी मायके रहती थी वही छोटा बेटा दयाशंकर राजस्थान में नौकरी करता था उसकी पत्नी नीरज देवी अपने ससुर के पास रहती थी हत्या को जमीनी रंजीश से जोड़कर देखा जा रहा है 

मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर रही है जांच- सी ओ अंशुमन श्रीवास्तव

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के बहू के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जहां पुलिस छानबीन कर रही है हत्या का शीघ्र पर्दाफाश कर दिया जाएगा

गुरुवार, 20 जून 2024

विधायक ने किया तटवंघो का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 मनोज रूंगटा

30 जून तक हर हाल मे कार्य को करे पूरा

रुद्रपुर देवरिया  पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने दोआबा क्षेत्र के तटबंधों का निरीक्षा अधिकारियों के साथ किया जहां तटबंधों पर हो रहे निरोधात्मक कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। 

गुरुवार को विधायक जयप्रकाश निषाद  पचलड़ी स्थित गोर्रा नदी पर बने पिड़राघाट पुल के कटान स्थल को देखा। उसके उपरांत राप्ती नदी पर बने तिघरा-मराक्षी तटबंध पर हो रहे निरोधात्मक कार्यो को देखा वहीं  सिलहटा बंधे का भी जायजा लिया। 

निषाद ने  बंधों की कटान से बचाव के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं

चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद पहुंचे पीड़ित के घर कहां - हर संभव करेगे मदद

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की हुई मौत में चौरी चौरा के भाजपा विधायक ई सरवन निषाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

बताते चले की शनिवार की रात्रि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद पिपरा कछार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मृतक पाया गया जहां परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर गांव की ही प्रधान सहित परिजनों पर रंजीश को लेकर मारकर हत्या का आरोप लगाया था जिसको लेकर निषाद पार्टी के नेता भी उनके घर पहुंचे थे जहां नेताओं के दबाव पर पुलिस ने शुक्रवार को प्रधान सहित उनके परिजनों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया सूचना मिलने पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के पुत्र चौरी चौरा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद अपने दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मृतक दीपू के घर पहुंचकर परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

  पीड़ितों के परिजनो ने वातचीत मे  बताया गया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मुकदमा के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है 

सरकार की छवि को धूमिल करने वाले अधिकारी पर  होगी कार्यावाही 

मीडिया से बातचीत करते हुए चौरी चौरा विधायक ने कहा की जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है जो सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है उन पर कार्यावाही किया जाएगा

विघायक ने पुलिस प्रशासन को नामजद आरोपियों का दो दिन के अंदर गिरफ्तारी करने का दिया अल्टीमेटम

विधायक इंजीनियर सरवन निषाद ने कहा कि दो दिनों के अंदर अगर आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सड़क से लेकर सदन तक इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी

अधिवक्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को दिया पत्रक

मनोज रूंगटा 

कहा -अधिवक्ताओं के साथ जिलाधिकारी की अमर्यादित भाषा अशोभनीय

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह द्वारा देवरिया वार संघ के अध्यक्ष व अधिवक्तओ के साथ अर्मयादित आचरण व अपमानजनक शब्दों से आहत रुद्रपुर बार संघ के अध्यक्ष सभामाणि के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम एक पत्रक एसडीएम रत्नेश तिवारी को दिया

अधिवक्ताओ ने जिलाधिकारी के  स्थानानांतरण की मांग की

 पत्रक में कहा कि आम जनता को हक दिलाने वाले अधिवक्ता के साथ देवरिया के जिलाधिकारी द्वारा अमर्यादित भाषा सुशोभित नहीं देता जिसकी जितनी निंदा की जाए काम है उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी के स्थानानांतरण की मांग की

बताते चले कि बरहज तहसील के पुरैना निवासी अधिवक्ता जयशिव शुक्ला के भूमीधरी जमीन पर जबरदस्ती 10 कड़ी चौडॉ लंबी सड़क बना दी गई जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से की जहां जिलाधिकारी ने अमर्यादित भाषाओं को प्रयोग करते हुए चेंबर से चले जाने को कहा जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त था जहां धरना प्रदर्शन भी किया जहां पूरा कलेक्ट्रेट परिषद  पुलिस छावनी में तब्दील हो

पत्रक देने वालों में बार संघ अध्यक्ष सभामणि मिश्र महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशि भूषण सिंह अजीत कुमार यादव अशफाक अहमद वशिष्ठ नारायण पांडे रमेश चंद्रमणि विश्व विजय मल परमहंस यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह विकाश त्रिपाठी राजेश मणि त्रिपाठी कौशल पाठक कृष्णमूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

रोडवेज की बस व ट्रक की टक्कर में दो की मौत एक दर्जन घायल

 देवरिया से वाया रुद्रपुर होकर आजमगढ़ जा रही थी रोडवेज की बस

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर बरहज मार्ग पर वहुसवा के समीप हुआ हादसा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर वरहज मार्ग पर बहुसवा के समीप सुबह रोडवेज की बस व ट्रक से भिड़ंत हो गई जिसमें दो की मौत हो गई करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये घटनास्थल पर चीख पुकार मच गया जहां मौके पर ग्राम वासियों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है 

पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से भिजवाए जिला अस्पताल

जानकारी के अनुसार देवरिया डिपो की बस वाया रुद्रपुर होकर प्रातः 8:00 बजे आजमगढ़ जा रही थी जहां मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वहुसवा के समाप कपरवार की तरफ से आ रही है ट्रक से टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस के चिथडे उड़ गये जिसमें मौके पर बड़हलगंज थाना क्षेत्र के बिरवापुर निवासी विठ्ठन की मौत हो गई सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह मौके पर पहुंच गए

घायलों का महेन व जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज


ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने  घायलो को महेन चिकित्सालय व जिला अस्पताल भिजवाया  जहां दवा चल रहा है जहां इलाज के  उपरांत एक महिला की भी मृत्यु हो गई

हादसे में दो की मृत्यु 12 घायल

हादसे में बड़हलगंज थाना विरवापुर निवासी विठ्ठन व मदनपुर थाना के मोहरा निवासी उषा देवी की मृत्यु हो गई  वही 12 लोग जिसमें सुरेंद्र सोनकर उम्र 35 वर्ष पुत्र धंजू पत्नी सुरेंद्र सोनकर निजामाबाद आजमगढ़ अनुराधा उम्र 11 वर्ष पुत्री सब्बू निवासी मऊ शिवा पुत्र शंभू शंकर औरंगाबाद मऊ इमाम 1 वर्ष पुत्र शाहबाज मदनपुर गरिमा पुत्री कैलाश उम्र 15 वर्ष बड़हलगंज उषा सिंह पत्नी दीनानाथ  उम्र 36 वर्ष मोहरा देवरिया बेचन पुत्र जो बंधन उम्र 62  ज्ञानमती पत्नी बेचन चिलवन मोहन रुद्रपुर जोखनी पत्नी दीनानाथ उम्र 50 वर्ष बाराबंकी दीनानाथ पुत्र कालीचरन उम्र 60 वर्ष सेराज पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 40 वर्ष सोना देवी पत्नी लालमोहन उम्र 30 वर्ष रूद्रपुर आशा पत्नी शेषनाग उम्र 38 वर्ष लार टाउन घायल हो गए जिसमें उषा की इलाज के दौरान मौत हो गई

मंगलवार, 18 जून 2024

निषाद पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा मृतक के घर विट्ठलपुर, परिजनों को वधाया ढाढ़स

 मनोज रूंगटा

मुकदमा दर्ज को लेकर क्षेत्राधिकारी से हुई वार्तालाप दिया आश्वासन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की मौत में अब तक मुकदमा दर्ज न होने पर निषाद पार्टी का एक प्रतिमंडल जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के नेतृत्व में उसके घर पहुंचा और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जहां सैकड़ो की संख्या में जुटी भीड़ में पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव से वार्तालाप भी हुई जहां अब तक मुकदमा दर्ज न होने पर पर सवालिया निशान लगाया  क्षेत्राधिकारी ने जाचं कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

बताते चले कि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद उम्र 24 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र का शव शनिवार की रात्रि पिपरा कछार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास  मिला जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हुए भेजवाया 

 मृतक की माता ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने गांव के  प्रधान सहित उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा की पुरानी रंजिश में लेकर परिजनों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी

आज मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद के नेतृत्व में निषाद पार्टी के मंडल कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र निषाद जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि चंद्रशेखर निषाद गोविंद निषाद अवस्थी प्रधान सहित एक दर्जन निषाद पार्टी के लोग मृतक के घर पहुंचे और उन्हें ढाढ़स बढाते हुए हर संभव मदद करने को कहा जहां सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पहुंचे जहां सुनील निषाद से वार्तालाप भी हुआ जहां निषादों ने अब तक मुकदमा न दर्ज करने पर पुलिस पर सवालिया निशान लगाया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया

सोमवार, 17 जून 2024

सांसद शशांक मणि ने जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनी समस्या

 मनोज रूंगटा

अधिकारियों को दिया निर्देश कहां जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रुद्रपुर देवरिया देवरिया सदर से निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने दिल्ली में शपथ ग्रहण के उपरांत अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगमन के दौरान अपने आवास पर पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए जनता दरबार लगाया जहां अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सांसद ने टाट पर बैठकर लगाया जनता दरबार सुनी लोगों की समस्या

सांसद शशांक मणि के जनता दरबार में दर्जन से अधिक आये फरियादी अपनी-अपने समस्या को लेकर पहुंचे जहां बारी-बारी से सांसद ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए जमीन (टाट)पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया 

मणि ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला उद्योग व्यापार मंडल तहसील ईकाई रूद्रपुर की हुयी बैठक

मनोज रूंगटा

वैठक मे पदाधिकारियो ने  संगठन के विस्तार पर दिया दिशा निर्देश

रुद्रपुर देवरिया उद्योग व्यापार मंडल तहसील इकाई रुद्रपुर की एक बैठक कृष्णा मैरेज हाल रुद्रपुर में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक  रविन्द्र प्रताप मल्ल जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने संगठन में विस्तार कर मजबूत बनाने का निर्देश दिया

उपस्थित वक्ताओं ने क्रमवार संगठन के विस्तार और ब्यापारियो की समस्याओं को बिंदुवार बताया

व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का हो रहा है शिकार 

व्यापारियों कहा कि ब्यापारियो के ऊपर अनर्गल कानूनी प्रक्रिया को थोपना ठीक नहीं है।सरकार की नीतियां ब्यापरियो के हित में होनी चाहिए।यद्यपि ऐसा नहीं हो रहा आज व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का शिकार हो रहा है

 बैठक में  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर नारायणपुर,मदनपुर पचलड़ी,पकड़ी बाजार.,के अध्यक्ष व महामंत्री सहित प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित होकर ब्यापारियो की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही

वैठक मे  जिला महामंत्री योगेश सिंह,जेपी जायसवाल विष्णु अग्रवाल जवाहिर बरनवाल,अनिल जसवाल सहित नगर के महेश वर्मा,सुनील गुप्ता,बिनोद कसौधन, मनोज भाटिया,  मदन मोहन गुप्ता, विकाश निगम ,दीपक निगम ,रामपति शुक्ला, राजीव निगम, राजकुमार चौरसिया, नगेंद्र मद्धेशिया, शरद मद्धेशिया, रवि गुप्ता,रत्न गुप्ता,अल्पेश सिंह,संजय श्रीवास्तव,शक्ति सिंह,गिरेंद्र चौरसिया,इजहार खान, मिकाइल आदि व्यापारी उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता , व संचालन नगर अध्यक्ष  रमेश गुप्ता ने किया

निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने उपवास रखकर मंदिरों में की पूजा अर्चना

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया गया ज़हा महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा तथा मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा पाठ कर व्रत रखने का संकल्प लिया और कथा सुनी शाम को ठंडा शीतल पेय लेकर उन्होंने अपना उपवास खोला।

महिलाओं ने मनोकामना के लिए निर्जला एकादशी का उपवास रखा संकल्प लेकर किया दान पुण्य

आज निर्जला एकादशी व्रत को लेकर महिलाओ का दुगधेश्वर नाथ मंदिर शीतला माता मंदिर पहाड़ सिंह स्थान आदि पर भीड़ लग रहा महिलाओं ने अपनी मनोकामना के लिए निर्जला एकादशी का उपवास रखा

 मंदिरों में ठाकुरजी के मिट्टी के पानी से भरे कलश चढाए, हाथ पंखा, चीनी, आम, तरबूज, खरबूजा चढाए। एकादशी की कथा सून कर शाम को ठंडा जलपान किया। 

त्योहार को लेकर मंदिर परिसर में सजी दुकान

निर्जला एकादशी के त्यौहार को लेकर मंदिर परिसर में पंखा आदि समान की दुकान सजी रही जहां महिलाएं खरीद कर दान पुण्य की

आचार्य आदित्य पांडे ने बताया कि यह उपवास मोक्षदायक होने से इसकी अत्यंत फलदायक है। यह निर्जला एकादशी का व्रत सो एकादशी उपवास के बराबर माना गया है। महिलाएं निराहार बिना पानी पिएं उपवास रखती हैं।

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है।

 ऐसी मान्यता है कि इस दिन निर्जला उपवास का पुण्य साल की 24 एकादशी के समान मिलता है। इस व्रत में पानी पीना वर्जित है, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं जो सबसे कठिन व्रत है

अल्लाह की इबादत में उठे हाथ अकीदत के साथ अदा हुई नमाज

मनोंज रूंगटा

रूद्गपुर ,मदनपुर,गाजीपुर भईसही निवही ईशरपुरा नरायनपुर आदि के मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

रुद्रपुर देवरिया ईद उल अजहा बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया जहां मस्जिदों में नमाजी नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी इस दरमियान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही

सोमवार को रुद्रपुर कर्बला (ईदगाह )पर मौलाना आमिर खान द्वारा नमाज अदा कराई गई जहां हजारों की संख्या में उपस्थित मुसलमान ने नमाज अदा की वही बड़ी लोहसाई स्थित छोटी मस्जिद, मदनपुर ,गाजीपुर भईसही निवही इसरपुरा के मस्जिदों में नमाज अदा की गई इस दरमियान

समाज सेवीयो  में एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे मनमथ त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता प्रदीप यादव सभासद टिंकू पांडे उपेंद्र मास्टर आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी 

इस दौरान एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे, मदनपुर में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा गाजीपुर भइसही में नायक तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल साहित पुलिस फोर्स लगी थी

गर्मी में अचानक तबीयत खराब से दीपचंद की हुई मौत

 मनोज रूंगटा


दीपचन्द नहीं कर पाए बेटी के हाथ पीले
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में रविवार लू लगने के कारण अचानक हुई तबीयत खराब के दौरान उल्टी दस्त के उपरांत रात में दीपचंद निषाद की मौत हो गई 

जानकारी के अनुसार दीपचंद निषाद को रविवार के दोपहर लू लग गई जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी दस्त शुरू हो गया जहां रात्रि में लगभग 2:30 बजे उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद व अन्य लोग उसके दरवाजे पहुंच गए परिजनों के अनुसार दीपचंद को लू लग गई थी जहां उल्टी दस्त शुरू हो गया जब तक लोग दवा के लिए ले जाते इस दौरान उसकी मौत हो गई दीपचंद निषाद अपने पीछे पत्नी सुखदेइया देवी पुत्र अमरनाथ उम्र 25 वर्ष पुत्री नीलम उम्र 21 वर्ष नवनाथ उम्र 19 वर्ष छोड़ गए

रविवार, 16 जून 2024

प्रबन्धकों का उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त-रविकान्त मणि त्रिपाठी

मनोज रूगटा

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

रूद्रपुर (देवरिया) राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की एक वैठक डी के एकेडमी रामलक्षन मे हुयी बैठक में विद्यालयों पर हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रवक्ता डॉ0 रविकान्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रबन्धकों के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उनका संगठन चौबीस घंटे प्रबन्धकों के साथ खड़ा है। प्रबन्धक बेफिक्र होकर विद्यालय का संचालन करे  संगठन से जुड़े प्रबन्धक खुद को अकेला न समझें। पूरा संगठन उनके साथ है। प्रबन्धकों का अनावश्यक उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहता है।बैठक में प्रबन्धकों ने अपनी-अपनी समस्या को अवगत कराया

 बैठक को जिला मन्त्री संजय कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, बरहज ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन चौहान, भलुअनी ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव,  यतीन्द्र देव गुप्ता, अमित प्रताप सिंह, मदन उपाध्याय, बीएन दुबे ने भी सम्बोधित किया 

।बैठक की अध्यक्षता दयानन्द सिंह तथा संचालन श्यामसुंदर यादव ने किया । डीके एकेडमी के प्रबंधक एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल ने सभी के प्रति आभार जताया । इस दौरान एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल को सर्वसम्मति से जिला विधिक सलाहकार का दायित्व सौंपा गया । बैठक में मुख्य रूप से दिग्विजय मल्ल, इमरान खान, सोनू तिवारी, रामभगत शर्मा, आनन्द त्रिपाठी, रामअवतार यादव, पंकज शुक्ला, श्याम विश्वकर्मा, चन्द्रदेव विश्वकर्मा, पंकज कुमार सिंह, अविनाश चंद पाण्डेय, विशाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक मौजूद रहे ।

अज्ञात व्यक्ति इलाज के दौरान हुई मौत

अंजान युवक बेहोशी की हालत में अस्पताल में छोड़ चुपके से भागे

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के शायम लगभग 5:00 बजे तीन-चार नवयुवक एक अनजान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर भाग गये जहां किसी कर्मचारी की नजर पड़ने पर डॉक्टर को बताया जहां डॉक्टर ने मानवता में इलाज शुरू किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई 

डॉक्टर ने सूचना तत्काल रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजबाया डाक्टर के अनुसार उक्त व्यक्ति का सांस उल्टा चल रहा था पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त व्यक्ति का पता लगा रही है मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है मृतक का रंग सांवला दाढ़ी व बाल अध पका था वह सफेद व पिंक रंग की लाइनिंग  टी-शर्ट व नीले रंग का लोअर पहना हुआ है

नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया बीते दिन पूर्वी तिवारी टोला निवासी फर्नीचर मिस्त्री श्री निवास विश्वकर्मा पर दो बार हुए प्राण घातक हमले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया मालूम है कि पूर्वी तिवारी टोला निवासी श्री निवास विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष को 6 जून को छत पर सो रहा था जहां मनवढ़ौ ने धारीदार हथियार से हमला कर दिया था  बीते 2 दिन पूर्व  वदमासो ने पुन: हमला कर दिया 

नामजद अभियुक्त धारा 307 323 324 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था

श्रीनिवास के पत्नी के तहरीर पर नामजद आरोपी विशाल पांडे पुत्र रामकुमार को थाना प्रभारी रतन पांडे के निर्देश में टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय उप निरीक्षक सुभाष चौधरी शिवम तिवारी अपने हमराही अरविंद यादव के साथ उसके दवीस देकर उसके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

 

अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के शायम लगभग 5:00 बजे तीन-चार नवयुवक एक अनजान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर भाग गये जहां किसी कर्मचारी की नजर पड़ने पर डॉक्टर को बताया जहां डॉक्टर ने मानवता में इलाज शुरू किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई 

डॉक्टर ने सूचना तत्काल रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजबाया  डाक्टर के अनुसार उक्त व्यक्ति का सांस उल्टा चल रहा था पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त व्यक्ति का पता लगा रही है मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है मृतक का रंग सांवला दाढ़ी व बाल अध पका था वह सफेद व पिंक रंग की लाइनिंग  टी-शर्ट व नीले रंग का लोअर पहना हुआ है

ईद- उल अजहा बकरीद की नमाज आज की जाएगी अदा

 मनोज रूंगटा

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किया पुख्ता इंतजाम

रुद्रपुर देवरिया ईद -उल अजहा का त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार सोमवार को मनाया जाएगा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए हेतु सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है नमाज मौलाना के अनुसार कर्बला ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे व छोटी मस्जिद पर 8:30 बजे अदा किया जायेगा

रुद्रपुर नगर के जमुनी चौराहा गोला वार्ड स्थित कर्बला (ईदगाह) में अदा की जाने वाली बकरीद की नमाज को लेकर कमेटी और नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है 

नमाज कर्वला (ईदगाह) पर सुबह 8:00 बजे व  छोटी मस्जिद में 8:30 बजे की जायेगी अदा 

मौलाना आमिर खान के अनुसार कर्बला ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे व  छोटी मस्जिद में 8:30 बजे नमाज अदा कराई जाएगी  त्योहार को 100 कुशल संपन्न करने हेतु पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम के मद्ये नजर रखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जिसके लिए जिला प्रशासन ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है जो अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के दिन भ्रमणशील रहेंगे 

 त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि सर्कल के अंतर्गत पड़ने वाले मस्जिदों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू पुलिस बल की तैनाती की गई है

शनिवार, 15 जून 2024

सड़क पर न.प.द्धारा कचरा गिराने को लेकर अधिवक्ता ने सी डी ओ को दिया पत्रक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने समाधान दिवस पर आए मुख्य विकास अधिकारी प्रतुष पांडे को एक पत्र देकर नगर पंचायत द्वारा अवैध तरीके से नगर का कचरा गिराने को लेकर एक पत्र दिया जिसमें कहा कि एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है दूसरे तरफ नगर पंचायत इस अभियान पर ग्रहण लगा रही है 

खुले में कचरा गिराकर स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लगा रहा है नगर पंचायत

पत्रक मे कहा कि नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे कचरा निस्तारण का प्लांट लगाया गया है जो दिखाने के लिए है उन्होंने कहा कि रुद्रपुर नकईल मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा संपूर्ण नगर का कचरा गिराया जाता है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को सुविधा होती है जहां वायु प्रदूषण के साथ पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है 

उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार पत्रक दिया गया जहां नगर पंचायत द्वारा आशिक रूप से उपचार किया गया पूर्ण रूप से कचरा गिरना बंद नहीं किया गया

दैनिक जीवन में हर दिन योगाभ्यास जरूरी - एस डी एम रत्नेश तिवारी

 मनोज रुंगटा

तहसील परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्रपुर तहसील के ग्राउंड पर योग शिक्षक ज्योति विक्रम पांडे के सानिध्य में एस डी एम रत्नेश तिवारी  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौबिल आदि लोगों ने योगाभ्यास किया 

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि दैनिक जीवन में हर दिन योगाभ्यास जरूरी है योग और प्राणायाम का हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है

योग शिक्षक विक्रम ज्योति पांडे व उनके सहयोगी द्वारा पद्मासन भुजंगासन बक्रासन और प्राणायाम सहित विभिन्न मुद्राओं के द्वारा योग की जानकारी देते हुए योग कराया गया

समाधान दिवस में पड़े 12 प्रार्थना पत्रों में एक का भी निस्तारण नहीं

आए पच्चीसो प्रार्थना पत्र ऑन रिकॉर्ड मात्र 12 उसमे भी एक का निस्तारण नहीं

मनोज़ रूंगटा

योगी के एक्शन के बाद भी कोई हलचल नहीं दिख रहा है प्रार्थना पत्र निस्तारण में

रुद्रपुर देवरिया चुनाव के बाद आचार संहिता लागू होने के कारण लंबे अंतराल के बाद आचार्य संगीता समाप्त होते ही आज रुद्रपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे के अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जहां कुल आन रिकार्ड 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ जबकि दो दर्जन से अधिक फरियादी प्रार्थना पत्र देते गए

समाधान दिवस में राजस्व के आठ विकास दो अन्य दो प्रार्थना पत्र पड़े

शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष कुल राजस्व के आठ विकास दो अन्य दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ

करमेल बनरही निवासी आशा देवी ने अपने बैनामा के जमीन पर बगल गीर द्वारा जबरन कब्जा कर अतिक्रमण का आरोप लगाया वहीं बढ़िया बुजुर्ग निवासी लालमति देवी ने अपने आवास के पूरव सार्वजनिक स्थान पर दबंगों द्वारा भैंस बांधकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया ग्राम पिपरा पुरुषोत्तम के प्रधान सीमा देवी ने प्रार्थना पत्र में कहा कि अन्नपूर्णा भवन के लिए ग्राम सभा में जमीन चयनित हुई है जहां दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिससे अन्नपूर्णा भवन निर्माण होने में परेशानी हो रही है जहां अधिकारियों ने हल्का के लेखपाल को जांच कर प्रार्थना पत्र के निस्तारण करने का आदेश दिया

समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल साहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

रात में टहलने निकले नायब तहसीलदार पर मनवढ़ो ने किया हमला

 मनोज रूंगटा

नायव तहसीलदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील कैंपस में बने ग्राउंड पर टहलने निकले नायब तहसीलदार पर पहले से मौजूद युवकों ने उनके पूछने पर अचानक हमला कर भाग गए जिस पर नायव तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस उस युवक की पहचान कर कार्रवाई कर रही है

 मालूम हो कि नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अपने आवास के पास बने ग्राउंड पर रात्री टहल रहे थे उसी समय वहां पहले से मौजूद दो-तीन युवक बैठे थे जिस पर उन्होंने युवकों से कैंपस में आने का कारण पूछा इतना पूछते ही युवक  तहसीलदार के मुंह पर घूंसा मारकर अधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जहां नायब तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी 

मालूम हो कि तहसील की बाउंड्री टूटी हुई है जहां रात में मनबढ़ो का बसेरा रहता है

महिला  ने ए .एस पी को दिया पत्रक मारपीट व  अभ्रता का लगाया आरोप

तहसील कैंपस के पीछे ललाटोली वॉर्ड स्थित महिला सुनीता तिवारी ने समाधान दिवस पर नायव तहसीलदार , ड्राइवर , गार्ड साहित पुलिस के ऊपर घर पहुंच कर अभ्ररता करने व मारने पीटने का आरोप लगाया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि नायव तहसीलदार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...