मनोज रूंगटा
वैठक मे पदाधिकारियो ने संगठन के विस्तार पर दिया दिशा निर्देश
रुद्रपुर देवरिया उद्योग व्यापार मंडल तहसील इकाई रुद्रपुर की एक बैठक कृष्णा मैरेज हाल रुद्रपुर में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने संगठन में विस्तार कर मजबूत बनाने का निर्देश दिया
उपस्थित वक्ताओं ने क्रमवार संगठन के विस्तार और ब्यापारियो की समस्याओं को बिंदुवार बताया
व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का हो रहा है शिकार
व्यापारियों कहा कि ब्यापारियो के ऊपर अनर्गल कानूनी प्रक्रिया को थोपना ठीक नहीं है।सरकार की नीतियां ब्यापरियो के हित में होनी चाहिए।यद्यपि ऐसा नहीं हो रहा आज व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का शिकार हो रहा है
बैठक में तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर नारायणपुर,मदनपुर पचलड़ी,पकड़ी बाजार.,के अध्यक्ष व महामंत्री सहित प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित होकर ब्यापारियो की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही
वैठक मे जिला महामंत्री योगेश सिंह,जेपी जायसवाल विष्णु अग्रवाल जवाहिर बरनवाल,अनिल जसवाल सहित नगर के महेश वर्मा,सुनील गुप्ता,बिनोद कसौधन, मनोज भाटिया, मदन मोहन गुप्ता, विकाश निगम ,दीपक निगम ,रामपति शुक्ला, राजीव निगम, राजकुमार चौरसिया, नगेंद्र मद्धेशिया, शरद मद्धेशिया, रवि गुप्ता,रत्न गुप्ता,अल्पेश सिंह,संजय श्रीवास्तव,शक्ति सिंह,गिरेंद्र चौरसिया,इजहार खान, मिकाइल आदि व्यापारी उपस्थित थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता , व संचालन नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने किया