गुरुवार, 19 सितंबर 2024

मुख्य विकास अधिकारी ने वैठक कर वाल श्रम, बंधुआ श्रम एवं श्रम बंधुओ की समीक्षा की

 मनोज रूंगटा

 वित्तीय वर्ष मे 3,30,29,958/- उपकर के मद में हुआ जमा

रूद्रपुर देवरिया  विकास भवन के गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने वैठक के दौरान श्रम विभाग द्वारा किये जा रहे विभागीय कार्यों, बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी एवं श्रम बंधु की समीक्षा की 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा लेबर सेस देने वाले विभागों के अधिकारियों को श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर फीडिंग कराने के निर्देश दिये

सी डी ओ ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से निजी क्षेत्रों में हो रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर लेबर सेस जमा कराने एवं उन भवनों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन कराने हेतु जागरूक करने के साथ  बाल श्रम उन्मूलन समिति के सदस्यों को बाल श्रमिकों को चिन्हित कर श्रम विभाग को सूचित करने की अपील की 

श्रम विभाग ने जागरूकता अभियान चलाकर 22 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान  26 बाल/किशोर श्रमिकों को किया गया रेस्क्यू .श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह

समीक्षा मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने वताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभियान चलाकर 22 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी एवं 26 बाल/किशोर श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया तथा उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु कार्यवाही की गयी और दोषी पाये जाने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरूद्ध सी० जे०एम० कोर्ट में अभियोजन दायर कराया गया है। बंधुआ श्रम के बारे में उन्होंने बताया कि जनपद में कोई बधुआ श्रम की शिकायत नहीं पायी गई। उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत सभी निर्माणाधीन भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यों पर तथा रु0-10/- लाख और उससे अधिक के सम्पूर्ण निर्माण लागत वाले निजी रिहायशी आवासों पर भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार उपकर अधिनियम 1996 के अन्तर्गत उपकर जमा कराये जाने का प्राविधान है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल रु0-3,30,29,958/- उपकर के मद में जमा कराया जा चुका हैं। भवन और अन्य सन्निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के 60 दिन के अन्दर अधिष्ठान का पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है तथा नियोजकों को कार्य समाप्ति के 30 दिन के अन्दर निर्माणाधीन/निर्मित परियोजना के कुल लागत का 01 प्रतिशत धनराशि उपकर के रूप में उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" के खाते में जमा किये जाने का प्रावधान किया गया है तथा उसकी फीडिंग बोर्ड के पोर्टल पर सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जाना है।

समीक्षा वैठक मे समिति के सदस्य देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, स्वामी विवेकानन्द संस्था देवरिया,  सावित्री राय, अंकित सेवा संस्थान बरहज देवरिया, डॉ० सौरभ श्रीवास्तव, नथुनी प्रसाद नीरज' तथा दिनेश कुमार श्रम प्रवर्तन देवरिया उपस्थित थे

गौरीवाजार मे बिजली चेकिंग अभियान से मचा हडकम्प

विद्युत बिल समय से जमा कर  कार्यवाही से वचे.वी के सिंह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया  प्रबन्ध निदेशक, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार मेंअधिशासी अभियन्ता वी के सिंह के नेतृत्व  राजस्व वसूली एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया

बकाया मे दो दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्सन कटे तीन पर हुयी कार्यवायी  2.26512 लाख रूपये की हुयी वसुली

 अधिशासी अभियंता बीके सिंह ने बताया कि गौरी बाजार में चेकिंग अभियान एस डीओ व अवर अभियंता के साथ चलाया गया चेकिंग के दौरान 56 अदद उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया गया, जिसमें 28 अदद उपभोक्ताओं से रू 226512.00 बिल जमा कराया गया। 23 अदद बड़े उपभोक्ताओं द्वारा बिल न जमा करने के कारण उनके कनेक्शन को विच्छेदन किया गया। साथ ही 02 अदद गलत विधा में एवं 03 अदद अतिरिक्त डिमान्ड उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर नियमानुसार कार्यवाही किया गया। 

चेकिंग अभियान में उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता, टी०जी०-2 एवं विभागीय निविदा कर्मी एवं मीटर रीडर द्वारा चेकिंग अभियान में शामिल हुये। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा करें, जिससे किसी भी कार्यवाही से बचा जा सकें।

जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा धीमी राजस्व वसूली पर जतायी नाराजगी

 मनोज रूंगटा

राजस्व वसूली में लापरवाही क्षम्य नहीं:डीएम

 रुद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में अगस्त माह के कर-करेत्तर, राजस्व वसूली व प्रवर्तन कार्रवाई की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

 बैठक में डीएम ने धीमी राजस्व वसूली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त तेवर अख्तियार करते हुए चार अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सभी जिम्मेदार अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने चार अधिकारियों से किया स्पष्टीकरण तलब

जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा में पाया कि अगस्त माह में 8,528 लाख रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 7,685 लाख रुपये के राजस्व की वसूली ही हुई है। प्रवर्तन संबधी कार्रवाई भी संतोषजनक नहीं मिली। जिस पर डीएम ने चेतावनी पत्र के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

मंडी समिति की समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि 86.95 लाख रुपये के राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष महज 60.99 लाख रुपये के राजस्व की ही वसूली हुई है, जो गत वर्ष इसी अवधि में प्राप्त राजस्व से भी कम है जिस पर डीएम ने प्रभारी मंडी सचिव से स्पष्टीकरण मांगा। इसी प्रकार विद्युत विभाग की समीक्षा में विद्युत वितरण खंड सलेमपुर द्वारा अगस्त माह के लक्ष्य 990 लाख रुपये के सापेक्ष 643 लाख रुपये की ही वसूली प्राप्त हुई जो कि कुल लक्ष्य का 64 प्रतिशत ही है जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता सलेमपुर विद्युत वितरण खंड से स्पष्टीकरण तलब किया। बैठक में वन विभाग से कोई अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ जिसपर वन विभाग के उत्तरदायी अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। 

 जिलाधिकारी ने स्टांप व निबंधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, नहर विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने नगर निकायों को गृह कर वसूली का कार्य तेज करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी, एआईजी स्टाम्प पंकज सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, ईओ संजय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


11 सूत्रीय मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने वि.वि. मंडल कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

संविदा कर्मियों का शोषण बंद नहीं हुआ तो करेंगे आर पार की लड़ाई राजेश्वर सिंह

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विद्युत कर्मचारी महासंघ के घटक विद्युत संविदा मजदूर संगठन के वैनर तले  अधीक्षण अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल देवरिया मे संविदा कर्मियो द्वारा ग्यारह सुत्रीय मागो को लेकर धरना प्रर्दशन किया गया जिसमे  11 सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष के नाम अधीक्षण अभियंता को दिया 

 सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा संविदा कर्मियों से जो कार्य प्रबंधन द्वारा लिया जा रहा है वह सिर्फ और सिर्फ संविदा कर्मियों का शोषण किया जा रहा है 9 से 10 हज़ार पाने वाले अल्प वेतन भोगी संविदा कर्मियों को सुविधा के नाम पर संविदा कर्मी यो को कुछ नहीं दिया जा रहा है संविदा कर्मियों से लाइन कार्य के अलावा राजस्व वसूली भी कराया जा रहा है जिससे आए दिन संविदा कर्मियों से गाली गलौज व मारपीट हो रही है इस सम्वधं मे प्रबंधन कुछ नहीं कर रहा है  सविदा  कर्मी को श्रम विभाग के नियमों को ताक पर रख कर आठ घंटे की जगह 16 से 20  घंटे कार्य लिया जा रहा है और इसी की आड़ में संविदा कर्मियों को लक्ष्य देकर के टर्मिनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसका संगठन घोर निंदा करता है 

संविदा कर्मियों से राजस्व वसुली मे मारपीट की घटना का संज्ञान प्रबंध तंत्र ले आनंद सिंह

 जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि आज संविदा कर्मियों से  असिस्ट बिलिंग करना, राजस्व वसूली करना, मेंटेनेंस का कार्य करना उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करना 11 हज़ार व 33 हजार ब्रेकडाउन अटेंड करना कार्य कराया जा रहा है क अगर कोई अनहोनी घटना रही है तो प्रबंधन अपना पल्ला झाड़ ले रहा है जो निंदनीय है 

 संविदा कर्मियों की प्रमुख मांग

#1.असिस्टेन्ट बिलिंग, राजस्व वसूली आदि कार्यों के लक्ष्यों को पूरा न कराने के बहाने से संविदा कर्मियों की छटनी को रोका जाय

#2. संविदा कर्मियों को अनुबन्ध और श्रम कानूनों के विरूद्ध 14-16 घंटे काम करने के लिए मजबूर न किया जाय |

#3.गत मार्च में संघर्ष समिति द्वारा की गयी तीन दिवसीय हडताल में महासंघ से जुडे संविदा कर्मियों ने भाग नही लिया था किन्तु गलत सूचना के आधार पर उन्हें हटा दिया गया जिस पर आप द्वारा महासंघ से सूची उपलब्ध कराने का 'निर्देश दिया गया था, किन्तु दुःख का विषय है कि बार बार सूची प्रेषित की गयी जिस पर कोई कार्यवाही नही हुईं। 

#4. तीन वर्ष पश्चात संविदा कर्मियों का स्थानान्तरण किया जाना उनके जीवन के साथ खिलवाड. है स्थानात्तरण के दौरान नई लाइनों पर काम करने से इनकी जान को खतरा वना रहता है कम से कम एक जगह तीन वर्ष तक रहने दिया जाया यदि कोई शिकायत है तो जांच के बाद दोषी पाये जाने पर ही स्थानान्तरण किया जाय.

#5.आउटसोर्स द्वारा नियुक्त लाइनमैन तथा एस०एस०ओ० एव कम्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार एवं श्रमिक को 22 हजार रूपया वेतन प्रतिमाह दिया जाय। 

 #6. आउटसोर्स कर्मियों की सेवा नियमावली बनायी जाय ।

#7. पत्येक जिले में ई0एस0आई0 की सुविधा प्रदान की जाय और हर जिले को इलाज हेतु नजदीकी ई०एस०आई० अस्पताल से सम्बद्ध किया जाय I 

#8. विद्युत लाइनों पर काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण विभाग द्वारा दिया जाना दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। 

#9. 5 वर्ष या अधिक वर्षों से आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को रिक्त नियमित पदों पर समायोजित किया जाय। 

#10.  पद अनुरूप कार्य कराया जाय I अकुलशल से कुशल का काम न लिया जाय तथा विभाग के अधिकारी के हस्ताक्षर से पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाय I 

#11. बहुआयामी कार्य एवं लम्बे कार्य क्षेत्र को देखते हुए मोबाइल एवं आवागमन खर्च की सुविधा उपलब्ध करायी जाय 

धरना प्रर्दशन करने वालो मे संविदा कर्मी दुर्गेश, अश्वनी ,गुलाब , सफीक, संजय सिंह धर्मेंद्र कुशवाहा, हरेराम , उमेश सिंह, भोला प्रसाद, मनोज, सुरेंद्र प्रसाद,प्रमोद , रविप्रकाश, वासुकी नाथ राय, संतोष सिंह, हृदयलाल सिंह ,राकेश, सुधीर, महेंद्र, आमोद, आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे

बुधवार, 18 सितंबर 2024

मझने नाला के पास पच्चीस वर्षीय युवक का मिला शव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर के पिड़रा मार्ग पर मझला नाले के आगे काशीपुर के समीप एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला जिसकी पहचान सिनोध पासवान पुत्र झिनकाऊ उम्र 25 वर्ष ग्राम जोगिया बुजुर्ग के रूप में हुआ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हिट भिजवाया

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगिया बुजुर्ग निवासी सिनोध पासवान मंगलवार की सुबह रुद्रपुर काम के लिए आया था जहां देर रात तक घर नहीं पहुंचा जहां उसका शव मझना नाला  के आगे काशीपुर के समीप संदिग्ध परिस्थिति में मिला जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रतन पांडे ने घर वालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया

मां ने बताया मंगलवार की सुबह घर से रुद्रपुर काम के लिए निकला था सिनोध

मृतक की मां ने बताया कि वह सुबह मंगलवार को रूद्रपुर के लिए काम पर कहकर  निकला था जहां दोपहर को उसने फोन करके  मीट लाने के लिए कहा तो मैने  विश्वकर्मा पूजा का हवाला देते हुए मना कर दिया 

बताया जाता है कि जहां सिनोध का शव मिला वही कुछ दूर पर उसके पिता मछली मार रहे थे

पितृ पक्ष में भागवत कथा श्रवण से पूर्वजों को मिलती है मुक्ति मृदुल जी महराज

 गोकर्ण धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कर श्रोता हुये मंत्र मुग्ध

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया गति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरसाना मंडल द्घारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन शिव चौक पर किया गया कथा शुभारम्भ के पूर्व एक भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाला गया जहा पुज्य महराज गंगोत्री तिवारी मृदुल जी के सानिध्य मे यजमान साहित 108 सुहागिन महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर  बैंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए नाचते गाते कथा स्थल पर पहुंचे 

धूमधाम से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

  श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ करते हुए प्रथम दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कहा इस पितृ पक्ष में भागवत कथा का बहुत ही महत्व है इस पक्ष में भागवत कथा श्रवण करने से हमारे पूर्वजों को मुक्ति मिलती है व जीवन में से पितृ दोष समाप्त होता है तथा हमारी जीवन में उन्नति होती है हमारे जब पूर्व जन्म जमांतर के पुण्य जब उदित होते है तब हमारे जीवन में ऐसे अवसर प्राप्त होते है 

महाराज श्री ने गोकर्ण धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कथा का भव्य आयोजन बरसाना धाम मंडल द्घारा किया गया

 कथा के आयोजन में नरेश कश्यप अर्चना शर्मा मांगेराम कश्यप हिमांशु वर्मा हरि किशन वर्मा शांति वर्मा चांदनी वर्मा ईशा चौधरी रमेश सिंगल आशु सिंह तुषार पंडित बी डी मिश्रा राजाराम शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

मंगलवार, 17 सितंबर 2024

बाइक सवार युवक की नाले में गिरने से हुयी मौत

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचरूखा निवासी सदानंद पासवान उम्र 25 वर्ष की मौत पचलड़ी के आगे झगड़ा नाला पर   बाइक  पुल से टकराने के उपरांत नाले में गिरने से उसकी मौत हो गयीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

 जानकारी के अनुसार पचरूखा निवासी सदानंद पासवान पुत्र राम भरोसा सोमवार को रुद्रपुर बाजार करने आए थे जहां देर शाम अपने बाइक से अपने घर जा रहे थे कि पचलड़ी के आगे भगडा नाले पर बाइक  पुल से टकराते हुए नाले में जा गिरी जहां उनकी मौत हो गई राहगीरो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया वहीं परिजन हत्या किया आशंका जाता रहे हैं

गरीबों की सेवा ही सर्वोत्तम कार्य डॉ. रतनपाल सिंह

 मोदी के जन्म दिन पर एम एल सी ने मंदिर में पूजा कर उनके दीर्घायु  होने के लिए की प्रार्थना

रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वाँ जन्मदिवस रुद्रपुर नगर स्थित  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. रतन पाल सिंह रहे मरीजों के बीच फल वितरित कर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया।

 डॉ. रतनपाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसका नतीजा आज भारत का नाम विश्व के प्रमुख देशों में आ रहा है देश को न सिर्फ आर्थिक रूप से शक्तिशाली करने बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को उच्च मान सम्मान दिलाने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सूची नहीं है हम सब मोदी के जन्मदिन पर उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं  

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का मंत्र देश को एकजुट कर रहा है। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आज यहां मरीजों के बीच फल वितरित करते हुए मुझे गर्व है कि हम उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं

कार्यक्रम के तत्पश्चात विदेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर पूजन के उपरांत मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की

 कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, एमवाईसी डा. एसके राव, पूर्व चेयरमैन छठे लाल निगम, मोहन उपाध्याय,  दिलीप जायसवाल, वीरेंद्र सान्याल, सुशील पांडेय, विकास कुमार, आदित्य, अखंड, और तेजप्रताप आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

आपसी रंजिश को लेकर दुकानदार से हुयी मारपीट

एक का फूटा  सर तो दूसरे को लगा चाकू डॉक्टरो ने दोनों को किया जिला अस्पताल रेफर

रुद्रपुर देवरिया मंगलवार के देर शाम जमुनी चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास एक ठेले के दुकानदार से एक व्यक्ति की आपसी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए जानकारी के अनुसार लाटघाट आजमगढ़ के निवासी सूरज सोनकर पुत्र मूलचंद रूद्रपुर के ढ़ेड़ा स्थान मे अपने रिस्तेदार के वहा रहकर फल का ठेला लगाता जा जहा मंगलवार की शाम डाला निवासी वृजेश पुत्र रामानन्द से झगड़ा हो गया जिसमे सुरज को धारेधार हाथियार से पीठ मे चोट व वृजेश को सर मे गम्भीर चोट लगा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो को अस्पताल ले गयी जहा  डॉक्टरो दोनो को जिला अस्पताल रेफर  कर दिया 

बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है इसके पूर्व भी एक बार झगड़ा हो चुका है

धूमधाम से मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया पूजन अर्चन तत्पश्चात भक्तों में किया प्रसाद का वितरण

   रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तु व शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई जहां उद्योगों कल कारखानो में भगवान की विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया

विश्वकर्मा समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि जयप्रकाश निषाद को सम्मानित किया

मंगलवार को बाबा दुग्धेश्वर नाथ परिसर स्थित विश्वकर्मा जी के मंदिर पर विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई गई जहां स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद पहुंचकर पूजन अर्चन के उपरांत लोगों में प्रसाद वितरण किया इस दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्हें सम्मानित कर भगवान विश्वकर्मा का प्रतीक मूर्ति देकर किया सम्मानित

नगर में निकली भगवान  विश्वकर्मा जी की भब्य झांकी के साथ शोभा यात्रा

 विश्वकर्मा समाज द्वारा नगर में  विश्वकर्मा जी की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जो मेंन मार्केट होते हुए मंदिर पहुंचा जहां समाज के लोगों द्वारा पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया 

  कल कारखानों में किया गया पुजन अर्चन

इसी क्रम में रुद्रपुर पचलड़ी पकड़ी रनिहवा के बिजली घर सहित कल कारखानों में पूजन अर्चन किया गया

अनियंत्रित गोवंश लदी वाहन ने पुलिस का बैरियर तोड़ पिकअप में मारा ठोकर

ग्रामीणो ने वाहन सहित दो व्याक्ति को पड़कर किया पुलिस  के हवाले

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया देवरिया गोरखपुर जनपद के एकौना थाना क्षेत्र की रकहट पुल के बॉर्डर पर मंगलवार को एक गोवंश लदी वाहन अनियंत्रित होकर बॉर्डर पर लगे पुलिस के बैरियर को तोड़कर एक पिकअप में ठोकर मार दिया जहां ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को पड़कर वाहन सहित पुलिस को हवाले कर किया वाहन पर लगभग तीन दर्जन से अधिक गौवंश ठुस ठुस कर लदे थे

नहीं थम रहा है गोवंश के तस्करी का धंधा

जानकारी के अनुसार  देवरिया गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाला रकहट पुल पर एकौना थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर पुलिस का वैरियर लगा है जहा मंगलवार को गोरखपुर जनपद के तरफ से गौवंश लदा वाहन एकौना थाना क्षेत्र द्वारा बॉर्डर पर लगाया गया बैरियर को अनियंत्रित होकर तोड़ते हुए पास में खड़ी एक पिकअप को ठोकर मारकर दिया जहां ग्रामीणों ने दौड़कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ते हुए पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे मे लेकर गौवंशो को गौशाला भिजवाते हुए पकड़े गए अभियुक्तो  पर पशु क्रुरता गोवध अधिनियम  के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया 

सूत्रों की माने तो गोवंश इतने भी वेतरकीब लदे  थे कि जिसमें कई की मौत हो चुकी थी


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ आगाज 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता सेवा अभियान

 जिलाधिकारी व न.पा अध्यक्ष के नेतृत्व मे हुयी सोमनाथ मंदिर परिसर की सफाई

मनोज रूंगटा

आज से 02 अक्टूबर तक चलेगा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

रुद्रपुर देवरिया  शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वछता अभियान का शुभारंभ जिला अधिकारी देवरिया ने किया यह आभियान आज से 02 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चलेगा

जिसके क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराई गई एवं कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।

स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटी, नागरिकों, समुदायों के माध्यम से व्यापक चलेगा जन जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ भी है। अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटी, नागरिकों, समुदायों के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिलाधिकारी ने इस अभियान में कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया

डी एम ने जनप्रतिनिधि सहित ने आमजन से इस अभियान में शामिल होने की अपील की

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस अभियान में अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों व आमजन से इस अभियान में शामिल होने अपील करते हु शहर को स्वच्छ बनाए रखने की वात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना को पुरा कर भारत को कचरा मुक्त बनावे अलका सिंह

न .पा अध्यक्ष  अलका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि भारत कचरा मुक्त बने और इस सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के प्रयास में अपना योगदान दें।       

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन /प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय  गौरव श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक यादवेश कुमार यादव, वरिष्ठ सफाई लिपिक काशीनाथ पाण्डेय, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह, सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी गण उपस्थिति थे

25 वर्षीय युवक का सन्दिग्ध परिस्थित़ि में मिला शव.परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 मनोज रूगटां

दोस्त के घर दावत करने को कहकर घर से निकला था चंदन

मृतक के पिता घुरूहू ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकटाहिया उर्फ मटियरी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब खून से लथपथ युवक का शव मिला स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी अहिरौली में तय थी 

 हत्या की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम रोते  विलखते परिजन

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनी खास के निवासी चंदन गौतम पुत्र घुरहू प्रसाद उम्र  25 वर्ष सोमवार की रात्री अपने घर यह कह कर की महाराजगंज में एक दोस्त किया भोजन करने जाना है अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 52 बी वाई 8005 से निकले जब देर रात चंदन घर नहीं पहुंचे तो परिजन फोन करने लगे लेकिन फोन नही उठा कुछ देर बाद चंदन के दूर के रिश्तेदार ममरे भाई  विकास के मोबाइल पर चैट के द्वारा मैसेज आया कि  जान खतरे में है दो हजार रुपए भेजिए विकास ने मैसेज की जानकारी परिजनों को दी।तब परिजनों ने खोज बिन शुरू की लेकिन चंदन कही नही मिला और सुबह अकटहिया गांव के प्राइमरी स्कूल के पास उसका शव मिला लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक दिनेश मौर्य पहुंचेशव  को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम भेजते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गये है मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी अहिरौली में तय थी मृतक के पिता घुरूहू ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरी लेकर हत्या का आरोप लगाया

 आश्चर्य ? मृतक की मोबाइल से मंगलवार की सुबह 8:40 पर ममरे भाई विकास पर आया था ऑडियो कॉलिंग

सूत्रों की माने तो मंगलवार की सुबह भी 8:40 पर मृतक के मोबाइल से ममेरे भाई विकास पर  ऑडियो कॉलिंग किया गया है मृतक के ममेरे भाई विकास ने बताया कि चंदन के मोबाइल से रात में ₹2000 भेजने को कहा जहां मैं पता पूछा तो नहीं बताया सुबह पुनः 8:40 पर इस मोबाइल से ऑडियो कॉलिंग आया था

घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की सुचना मिलते ही  फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को रिबन से घर कर जांच में जुट गयी है

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि हत्या आपसी रंजिश प्रतीत हो रहा है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है परिजनो द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी


सोमवार, 16 सितंबर 2024

अज्ञात मनबढो ने संविदा कर्मी लालमैन को पीटा थाने पर दी तहरीर*

 गुस्साये संविदा कर्मियों ने मुकदमा दर्ज करने को लेकर विद्युत सप्लायी किया वाधित


रूद्रपुर  देवरिया एकौना  थाना क्षेत्र के पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र स्थित बिजली घर पर रविवार की रात्रि कुछ अज्ञात बाइक सवार मनबढो ने ड्यूटी पर कार्यरत लाइनमैन को लाठी डंडों से पीट कर मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त करते हुए घायल कर दिया जिसकी जानकारी होते ही संविदा कर्मी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दिया बताया जाता है कि लालमैनो सुबह से लेकर शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित कर दिया था

जानकारी के अनुसार छपरा निवासी शमी यादव पुत्र रामदेव पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी कार्यरत  है जहां रविवार की रात्रि अपने ड्यूटी पर पचलड़ी बिजली घर गया था ड्युटी के दौरान रविवार की रात्रि आधा दर्जन मोटरसाइकिल सावरा अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी पर कार्यरत संविदा कर्मी को पीटते हुए उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर भाग गए

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां सुबह गुस्साए लाइनमैनो ने थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों की विरुद्ध तहरीर दी और सुबह से लेकर शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित कर दिया

एल टी तार की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत,एक जख्मी

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर काटा ववाल पुलिस के आश्वासन पर माने

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के छपरा खुर्द में रविवार की रात्री एल टी तार की चपेट मे आने से शिवम उम्र 12 वर्ष की मौत हो गयी वही साथ आ रहे गोलू  बुरी तरह जख्मी हो गया सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी  परिजन विद्युत विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये जिम्मेदारो पर मुकदमा  दर्ज करने की मांग की

जानकारी के अनुसार एकौना थाना क्षेत्र के छपरा खुर्द निवासी शिवम पुत्र सिकंदर उम्र 12 वर्ष गोलू यादव पुत्र रामानंद यादव के साथ अपने खेत से घर वापस आ रहे थे कि एल टी का तार टूटकर ऊपर गिर गया जिससे शिवम की मौत हो गई और गोलू जख्मी हो गया

अपने चार बहनों में शिवम अकेला घर का चिराग था

सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए घटना पर ही मौत को लेकर परिजन सहित ग्रामीण विभाग को लेकर गुस्से में हो गए और शव को रखकर घंटो बवाल काटा परिजन एकौना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को तहरीर देकर एस डी ओ व जेई  सहित दोषियो के विरूद्ध   मुकदमा दर्ज करने की मांग की जहा पुलिस के आश्वासन परिजन माने तो पुलिस में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया शिवम अपने परिवार में चार बहनों में अकेला घर का चिराग था

शनिवार, 14 सितंबर 2024

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने किया खुलासा माल हुआ घर से ही बरामद

 जागरूक लोगों ने चोरी की बड़ी घटना बताते हुए पुलिस को शीघ्र पर्दाफाश करने के लिए कहा था

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहाटा वार्ड में गुरुवार की रात्रि गोरख विश्वकर्मा के घर हुयी चोरी का बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया जहां चोरी गया समान चोर के घर से नहीं बल्कि उन्ही के घर से पुलिस ने बरामद किया 

बताते चले की गुरुवार की रात्रि गोरख विश्वकर्मा के घर अज्ञात चोरो द्वारा नगद रुपया सहित लाखों के जेवराज का चोरी होना बताया गया चोरी की घटना  सुनकर नगर के लोग पहुंचकर चोरी का घटना को बड़ा घटना बताते हुए शीघ्र चोर पकड़ने की बात कही जहां पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ छानवीन शुरू किया तो चोरी मे गया सामान उन्हीं के घर से वरामद हुआ पूछताछ मे घर वाले ने बताया कि कौन सामान रखा है हमें पता नहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ रूपया, चांदी व सोने के समान  मिला है जबकि घर में गोरख की पत्नी व माता वेईली देवी तथा बच्चे ही मात्र रहते हैं गोरख बाहर में रहकर फर्नीचर का काम करता है 

वेइली देवी ने  तहरीर देकर  नगद सहित लाखों जेवरात चोरी होने का लगाया था आरोप

वेइली देवी ने थाने में तहरीर देकर  नगद सहित लाखों के जेवरात चोरी होना बताया था जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया था

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि चोरी किसी बाहरी ने नहीं घर वाले ही कर चोरी का रूप दिया था जहां फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने तह तक पहुंच कर मामले का खुलासा किया

विद्यालयों पर धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

   हर हिंदुस्तानी की शान वह पहचान है हिंदी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विद्यालयों पर हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात हिंदी विषय पर चर्चा की गई रामजी  सहाय पीजी कॉलेज में के सुमित्रा सहाय सभागार , पंडित श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय सभागार निवही, प्रत्यूष बिहार विद्यालय रामचक श्वेता कान्वेंट स्कूल खजुआ चौराहा उदय अकादमी आदर्श चौराहा सेंट जेवियर्स मंदिर रोड एलबीआर पब्लिक स्कूल पिड़रा मार्ग पर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया

डॉक्टर शरद बर्मा ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय इतिहास का ऐतिहासिक दिन है संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था 

पंडित श्री कृष्ण महिला  महा विद्यालय की प्राचार्या मृदुला मिश्रा ने कहा कि हर हिंदुस्तानी की पहचान व शान हिंदी है

प्रत्यूष विद्यालय रामचक के प्रधानाचार्य राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदी केवल कामकाज की भाषा न बने बल्कि विज्ञान और कानून की भी भाषा बने हिंदी ना केवल देश की आत्मा को प्रतिविंवित किया है बल्कि एकता को भी सुदृढ़ किया है

  हिंदी भाषा  राष्ट्र की  गौरवशाली भाषा 

श्वेता  कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक डॉ राधेश्याम यादव उदय अकादमी के प्रबंधक दयानंद सिंह सेंट जेवियर्स के प्रबंधक रोशन जायसवाल एलबीआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मनोज यादव ने हिंदी भाषा को गौरवशाली भाषा बताया

पिड़रा पुल के जीर्णोधार का रास्ता साफ एम.एल.सी. डा. रतनपाल सिंह

 एम एल सी के पहल पर माॅडल स्टडी के लिये 52.80 रूपये लाख स्वीकृत विशेषज्ञो के साथ क्षतिग्रस्त पुल का किया सर्वे

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया देवरिया व गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाला पिड़रा पुल के जीणोंधार का रास्ता साफ हो गया है जिसके शासन द्वारा 52.80 लाख का धन स्वीकृत हो गया है

 उक्त वाते  विधान परिषद सदस्य डा रतनपाल सिंह ने माॅडल स्टडी अनुशंधान संस्थान (प्त्प्) हरिद्वार के टीम व स्थानीय अधिकारियों के साथ पुल व एप्रोच मार्ग के निरीक्षण के उपरांत एक प्रेस वार्ता में कहीं  डा रतनपाल सिह ने कहा शासन द्वारा पुल के जीर्णोधार के लिय नवीन मानचित्र एवं आगणन के सर्वेक्षण के लिए 52.80 लाख रूपये स्वीकृत हुआ है जिसका सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, माॅडल स्टडी के बाद सेतु के सुरक्षात्मक कार्य के लिए स्टीमेट तैयार किया जायेगा

रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में डा. रतनपाल सिह

डा रतन पाल सिंह ने कहा कि पिडरा पुल दोआबा कछार, देवरिया एवं गोरखपुर के सीमावर्ती गावो के लिए लाईफ लाईन है। पुल का एप्रोच दरकने के बाद शासन में इसका लगातार प्रयास किया जा रहा था मैने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में गम्भीरता पूर्वक सवाल उठा कर विधान परिषद की कार्यवाही में सम्मलित कराया  जिसको शासन ने गम्भीरता से लेते हुए सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया

 उन्होने कहा मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी पिडरा पुल को लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से भी अनुरोध किया था जिस पर उन्होने  काफी रूचि दिखायी जिसके वजह से सर्वेक्षण कार्य के लिए शासन से धन स्वीकृत हो पाया

सर्वेक्षण कार्य पूरा होते ही इस समस्या का स्थाई निदान हो जायेगा मै क्षेत्र के विकास कार्याे को लेकर मै निरंतर प्रयत्नशील हूँ रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में है।

संपूर्ण थाना दिवस पर आए चौदह प्रार्थना पत्र में नौ का हुआ निस्तारण

मनोज रूंगटा

मदनपुर थाने में पड़े छः प्रार्थना पत्र में पाँच का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 14 प्रार्थना पत्र पड़े जहां 9 का निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर थाना में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा के अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जहां कुल छः प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया 


रास्ते के विवाद का प्रकरण निस्तारण कराते  क्षेत्राधिकारी व नायव तहसीलदार
मदनपुर निवासी शाहबाज खान द्वारा थाने में रास्ते के आये विवाद का  प्रकरण को मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अपने राजस्वकर्मी  व पुलिस कर्मियो के साथ जाकर रास्ते के प्रकरण का विवाद का निस्तारण कराया

रुद्रपुर कोतवाली में  पड़े छ: प्रार्थना पत्र में तीन का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ जहां कुल छःप्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का निस्तारण कर दिया गया 

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रार्थना पत्र का मौके पर पहुचकर निस्तारण करते राजस्व व पुलिसकर्मी

ग्राम बड़हरा निवासी पुष्पा देवी पत्नी चंद्र मोहन पांडे द्वारा दिए दिए गए प्रार्थना पत्र में सह खातेदार द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर एसडीएम के निर्देश पर कानुनगो दुर्गेश श्रीवास्तव हल्का के दरोगा रूवाष चौधरी व पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल यक्ष श्याम के साथ मौके पर पहुंचकर सह खातेदार द्वारा किए गए कब्जे को हटाया

एकौना थाने में पड़े 2 प्रार्थना पत्र मे एक का हुआ निस्तारण

एकौना थाना क्षेत्र में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ किसने कुल दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया

थाना समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी में रूद्रपुर रतन पांडे रकौना थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा मदनपुर थानाध्यक्ष सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद का पुर्न मतगणना स्थगित

 मनोज रूंगटा

एसडीएम न्यायालय के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली थी पुर्नमतगणना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद की  एस डी एम कोट के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली पुर्नमतगणना याची दयानंद के अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिह के याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित कर दिया गया जिसके  अनुपालन में एसडीएम श्रुति शर्मा ने शुक्रवार को  पुर्न मतगणना पर रोक लगा दी है

मालूम हो कि ग्राम मलपुरवा प्रधान के चुनाव में असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पूर्न मतगणना की मांग की थी जहां 12 अगस्त को एस डी एम कोर्ट ने 17 सितंबर को पुर्न मतगणना कराने का आदेश दिया था

अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ जेवरात सहित नगद उड़ाये

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहाटा वार्ड में गुरुवार की बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर नगदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गए 

जानकारी के अनुसार गोरख विश्वकर्मा पुत्र स्व रविंद्र विश्वकर्मा चौहट्टा वार्ड स्थित बैकुंठ धाम के रास्ते मे मकान बनाकर रहते हैं जहां घर पर  गोरख की पत्नी व माता रहती है गोरख बाहर  रहते हैं गुरुवार की रात्री  गोरख की माता, पत्नी व वहन  सोई थी जहां अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर अंदर गोदरेज की अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमें रखा नगद व जेवरात उड़ा ले गये

गोरख की माता वेयली देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर लगभग 10 हजार नगद व लाखों का जेवरात चोरों द्वारा ले जाना बताया

पुलिस मौके पर पहुंच कर छानवीन मे जुटी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम सभासद अजय जायसवाल सहित सैकड़ो लोग पहुंच गए जहां पुलिस चोरी के घटना में जांच में जुटी है

डी एन इंटर मीडिएट कॉलेज परिसर में अवैध रूप से दुकान निर्माण को लेकर एसडीएम को पत्रक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के बीचो-बीच स्थित दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज परिसर स्थित संस्कृत पाठशाला में दुकानों का हो रहे अवैध निर्माण  को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के रहे प्रत्याशी समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी रूद्रपुर श्रुति शर्मा से अवैध निर्माण को रोकने को लेकर एक पत्रक दिया 

उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर प्रंवधक द्वारा विद्या के मंदिर पर कराया जा रहा है अवैध निर्माण मनमथ त्रिपाठी

मनमथ त्रिपाठी ने दिये गये पत्रक मे कहा कि नगर के बीचो-बीच दुग्घेश्वर नाथ इंटर कॉलेज है जिसमें संस्कृत पाठशाला भी था इस विद्यालय में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करते हैं चुकि विद्यालय मेंन मार्केट में है जिस पर प्रबंध तंत्र की नजर गड़ी हुई है विद्यालय के चाहर दीवारी के अंदर  प्रबंध तंत्र द्वारा चुपचाप तरीके से दुकानों का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है जहां दुकान देने के नाम पर अवैध धन उगाही भी की जा रही है जबकि उच्च न्यायालय द्वारा प्रदेश के किसी भी कॉलेज के जमीनों पर कोई भी व्यावसायिक कार्य नहीं कराया जा सकता 

त्रिपाठी ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट से इसकी तत्काल जांच करा कर त अवैध रूप से हो रहे दुकानों का निर्माण पर रोक लगाने की मांग जनहित को देखते हुए की

लगभग छः दशकों से वार्षिक रामचरितमानस का परिसर में किया जाता है आयोजन

 बताते चले की इसी विद्यालय परिसर में लगभग छः दशकों से वार्षिक रामचरितमानस का आयोजन किया जाता है जहां हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित होकर कथा का श्रवण भी करते हैं विद्यालय का यह एक एकमात्र स्थान है जहा विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है जिस पर अवैध निर्माण को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है

बुधवार, 11 सितंबर 2024

नवागत एसडीएम ने तहसील सभागार में अधिवक्ताओं संघ की बैठक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के नवागत जॉइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने उप जिलाधिकारी का कार्य भार ग्रहण के उपरांत दूसरे दिन बुधवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के संग एक बैठक कर उनसे परिचय प्राप्त किया

बार बेंच के सामंजस्य से जनता को मिलेगा न्याय एक दूसरे की भावना का करना होगा सम्मान एस डी एम श्रुति शर्मा

 एस डी एम के परिचात्मक बैठक में भाग लेते रुद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता

परिचात्मक बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहां की बार और वेंच के आपसी ताल मेल व सांमजस्य से ही वादकारियो और जनता का हित हो सकेगा कहा कि वार के समर्थन से आम जनता को त्वरित और सुलभ न्याय देने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा की न्यायिक  कार्यो के निपटारे और आम लोगों की भलाई के लिए बार व बेंच को एक दूसरे की भावना का सम्मान करना चाहिए

अधिवक्ताओं ने एसडीएम का किया स्वागत

वार संघ के अध्यक्ष सभामणि व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी में नवगात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का बाबा दुग्धेश्वर नाथ के नगरी पर स्वागत करते हुए  कहां हम अधिवक्ता न्यायालय के न्यायिक कार्यों को सुचार रूप से जारी रखने को प्राथमिकता देने का प्रयास करेंगे

परिचात्मक कार्यक्रम में संरक्षक ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी बृज बिहारी पांडे राजेश त्रिपाठी आनंद सिंह रमेश मणि त्रिपाठी आनंद प्रकाश मिश्रा राजशरण सिंह उर्फ भोला सिंह राजेश्वरी मिश्रा परशुराम मिश्रा शशि भूषण निगम अनिल यादव शशि भूषण सिंह गोपी यादव सत्य प्रकाश गुप्ता रामेश्वर मणि भूपेंद्र शर्मा जैनेंद्र शर्मा सुधांशु ओझा रामाश्रय पांडे सत्यानंद पांडे सुरेश यादव विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह बी के सिह बालेंदु पांडे कृष्णमूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी सतपाल यादव सतीश गुप्ता सौरव गुप्ता नितेश श्रीवास्तव हिमांशु त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

ट्रांसफर से नाराज मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा की महिला प्रबंधक ने बैंक पर किया हंगामा

 कर्मचारियों को बैंक में बंद कर स्वयं पर छिड़का  पेट्रोल

मनोंज रुंगटा

चार्ज न देने का सम्बंध बैंक में कहीं हेरा फेरी से तो नहीं

रुद्रपुर देवरिया नगर के खजुहा चौराहा के स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा पर उस समय अफरा तफरी मच गई ज़ब महिला शाखा प्रबंधक नें ट्रांसर्फर होने के बाद चार्ज देने को लेकर अपने ही शाखा के कर्मचारियों को शाखा के अंदर ताला बंद कर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर हंगामा कर दिया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करते हुए बैंक कर्मचारी सहित महिला प्रबंधक सिमरन आशीष सिंह नागमणि काला सतीश सौरभ सिंह को 170 126 135 के तहत गंभीर धारा में चालान कर दिया 

बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज ग्राहक अपने को कर रहे है असुरक्षित महसूस

 कर्मचारियों के हंगामे को लेकर चौराहे पर लोगों को भीड़ जुट गई ग्राहक भी बैंक के कर्मचारियों की इस हरकत से नाराज दिखे और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे  है 

बताते चले की कुछ दिन पूर्व  महिला शाखा प्रबंधक सिमरन का ट्रांसफर हो गया था जो चार्ज न देकर बैंक में ताला बंद कर चली गई थी जहां आए नये शाखा प्रबंधक चार्ज लेना चाहा महिला का आरोप है कि नये शाखा प्रबंधक चाबी लेने मेरे घर पर आए और गलत व्यवहार किया 

सुत्रो की माने तो महिला प्रवंधक इसकी शिकायत को लेकर  स्थानीय पुलिस से लगाए अपर पुलिस अधीक्षक तक गई थी

 महिला प्रवंधक सहित बैंक के कर्मचारियों को पुलिस ने शांति भंग में भेजा जेल

 सूचना मिलने पर उच्च अधिकारी बुधवार को वैक पहुंचे जहां अपने देखरेख में बैंक का ताला तुड़वाते हुए नए प्रबंधन के साथ अंदर गए सूचना मिलने पर महिला प्रबंधक बाहर से ताला बंद कर दी और स्वयं सहित बैंक पर पेट्रोल छिड़ कर आग लगाने की कोशिश की जहां सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पर पहुंचकर मामला को शांत कराते हुए बैंक के कर्मचारियों सहित महिला को गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...