गुरुवार, 7 नवंबर 2024

विधायक जयप्रकाश निषाद ने छठ् व्रती महिलाओं को वाटी पूजा सामग्री

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया छठ के त्योहार पर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनाए गए भाजपा कैंप पर छठी व्रर्ती महिलाओं को पूजा सामग्री बाटी और नगर के मंगल हेतू कामना की 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि छठ का त्योहार आस्था का त्यौहार है जो कठिन परीक्षा में महिलाएं निराजल व्रत रखकर डूबते व उगते सूर्य को अर्घ  देकर अपने व अपने परिवार के मंगल हेतु कामना करती हैं जहां हम सभी रुद्रपुर नगर व क्षेत्र के मंगल के कामना कर रहे हैं 

विधायक के साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया मंडल अध्यक्ष नगर दिलीप जायसवाल भाजपा नेता मोहन उपाध्याय शिव हरी त्रिपाठी जितेंद्र गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद आदि भाजपा कार्यकर्ता थे

पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह के भाई की हुई पदोन्नति बने डीएस पी

 इंस्पेक्टर डॉ बृजेश कुमार सिंह वर्तमान में थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के  सुरक्षा अधिकारी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ठाकुर देवा निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह के छोटे भाई डॉ बृजेश कुमार सिंह इंस्पेक्टर जो वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा अधिकारी थे उनका पदोन्नति डीएसपी पद पर हुआ 

उनके पदोन्नति होने पर ग्रामीण विकास मंत्री सांसद कमलेश पासवान क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह भाजपा नेता मोहन उपाध्याय विनोद गुप्ता जितेंद्र गुप्ता मंडल अध्यक्ष दिलीप  जयसवाल ऋषि सिंह वैभव सिंह सुनील गुप्ता रमेश गुप्ता आदि ने बधाई दी

बुधवार, 6 नवंबर 2024

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने नगर वासियों को छठ पूजा की दी बधाई

रुद्रपुर देवरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने छठ पूजा के पावन अवसर पर नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पर्व न  केवल हमारी संस्कृति की समृद्धि को दर्शाता है बल्कि हमारे जीवन मे अनुशासन आस्था और सामुदायिक एकता का प्रतीक भी है सूर्योपासना का यह पर्व हमें निष्ठा तप और त्याग की सीख देती है छठ मैया सभी नगर वासियों के जीवन के सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें

मुख्य राजस्व अधिकारी ने नगर के छठ घाटो का किया निरीक्षण

 

रुद्रपुर देवरिया आस्था का त्यौहार छठ को लेकर रुद्रपुर नगर के छठ घाटों की हो रही तैयारी का निरीक्षण रूद्रपुर  नगर के बनाए गए नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी अरूण राव ने मंगलवार के साय रुद्रपुर नगर के वथुवा रीवर फ्रन्ट  शीतला माता मंदिर दूग्धेश्वर नाथ मान्दिर स्थित गिरजा सरोवर पोखरा आदि छठ के लिए वनाये गये घाटों का निरीक्षण नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल अघिशासी अधिकारी नितेश गौरव लेखपाल जोगिंदर तिवारी के साथ किया जहां पर हुए साफ सफाई लाइट व्यवस्था बैरिकेडिंग आदि को देखा और कहा कि त्यौहार को स कुशल संपन्न करावे

देव दीपावली की तैयारी को लेकर समिति की हुयी वैठक

रूद्रपुर देवरिया देव दीपावली को लेकर देव दीपावली समिति की एक बैठक पूर्व प्रधानाचार्य कौशल किशोर सिंह  के आवास पर वुधवार को  हुई 

बैठक में बैठक में पिछले कार्यों का अनुमोदन किया गया और आगे की कार्रवाई निश्चित की गई

बैठक मे कौशल किशोर सिंह  पद्माकर द्विवेदी राजू कनौजिया रुद्रनाथ मिश्रा  जीत बंधन तारकेश्वर विश्वकर्मा नरेंद्र मद्धेशिया राजाराम गुप्त एवं प्रभुनाथ उपाध्याय उपस्थित थे

छठठ पर जय श्री राम नाम का स्लोगन लिखा सेल्फी प्वाइंट का न.प.अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

 मनोज रूंगटा

छठ के पूर्व संध्या जय श्री राम के नाम का लिखा सेल्फी पॉइंट बुधवार को जनता को हुआ समर्पित

सेल्फी प्वाइंट का उद्घघाटन करते नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम साथ मे सभासद गण

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर के सेमरौना  स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर बनाए गए छठ घाट पर छठी व्रती श्रद्धालुओं के लिए जय श्री राम के नाम का स्लोगन लिखा सेल्फी प्वाइंट का बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया

पूर्व चेयरमैन छठठेलाल निगम ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर बथुआ रिवर फ्रंट का नाम देकर घाट का किया था कायाकल्प


बताते चले कि पहले पक्का घाट व कच्चा घाट हुआ करता था जहां पर जाने से लोग डरते थे पूर्व अध्यक्ष छठठे लाल निगम ने अपने पहले कार्यकाल मे लखनऊ के गोमती रिवर फंट के तर्ज पर बथुआ रीवर फ्रंट का नाम देते हुए घाट का जीर्णोधार कराकर पिकनिक स्पॉट बना दिया जहां आज सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष शाम को घाट पर बैठकर मौसम का आनंद लेते हैं जहां अध्यक्ष की सोच इस घाट को बैकुंठ धाम से जोड़कर अन्य सुविधा जनता को देनी थी जहां पुनः सुधा निगम पत्नी छठठे लाल नगर पंचायत की अध्यक्ष बनी जहां उनके द्वारा घाट का विकास कराया जा रहा है जिसको लेकर आज नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल  ई ओ नीतेश गौरव की उपस्थिति में अपने सभासदो के साथ जय श्री राम के नाम लिखा  स्लोगन एलईडी लगा सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया

बथुआ रिवर फ्रंट को बैकुंठ धाम से जोड़कर चलाया जाएगा मोटर बोट- सुधा निगम

नगर पंचायत अध्यक्ष  सुधा निगम में कहां कि हमारी सोच है कि वथुआ रीवर फंट आगे  बैकुंठ धाम से जोड़कर मोटर वोट चलाने की व्यवस्था की जाए ताकि शहर के लोग यहां आकर आनंद ले सके इसके लिए नदी में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी 

छठी व्रती महिलाओं के लिए छठ घाट हुआ सज कर तैयार   


नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने बताया कि आज छठ घाट को लेकर नगर पंचायत द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है

सेल्फी पॉइंट शुभारंभ के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम वरिष्ठ लिपिक राम विनोद शुक्ला अयूब खान सभासद अजय जायसवाल उपेंद्र मास्टर विजय यादव जय रतन चौरसिया राजन चौधरी सज्जाद अली टिंकू पांडे भीम सोनकर पंकज पांडेय सुशील पांडेय सुशील मदेशिया सुभाष यादव आदि कर्मचारी  उपस्थित थे

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

एस डी एम ने किया छठ घाट का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 

रूद्रपुर देवरिया आस्था का त्योहार छठ के पर्व को लेकर  मंगलवार की सायंम ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने नगर पंचायत के ईओ नीतेश गौरव के साथ छ्ठठ घाट पर की गई तैयारी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया

मंगलवार के साहब ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ,नायव तहसीलदार अनिल तिवारी के साथ दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित गिरजा शंकर पोखरा व मंदिर के पीछे स्थित पोखरा का निरीक्षण किया जहां नगर पंचायत द्वारा कराए गए लाइट बैरिकेडिंग साफ सफाई कार्यो को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि छठी व्रर्ती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो और आसानी से पूजा संपन्न कर सके 

इस दौरान वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सज्जाक अली राजन चौधरी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

कहां सुनी के दौरान युवक को लगी चाकू घटनास्थल पर हुई मौत

 पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटनास्थल पर

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बखरा मे पड़ोसी के आपस में हुए विवाद में एक 22 वर्षीय युवक की चाकू लगने से मौत हो गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया  मृतक के परिजन पर तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है घटना की सूचना मिलती ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुच कर घटना का जायजा लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की बात कही 

मृतक के पिता के तहरीर पर तीन पर मुकदमा दर्ज अभियुक्त पुलिस के हिरासत में

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्री वखरा निवासी शुभम राव पुत्र दयाशंकर राव उम्र 22 वर्ष एवं आर्यन राव पुत्र रामप्रताप राव उम्र 23 वर्ष जो आपस में कहा सुनी के दौरान पड़ोसी शुभम राव को चाकू मार दिया गया । जिससे शुभम राव की मृत्यु हो  मृतक के पिता दयाशंकर राव की तहरीर पर गौरीबाजार पुलिस ने  आर्यन राव ,अंश राव पुत्रगण रामप्रताप राव व रम्भा देवी पत्नी रामप्रताप राव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेखक विधिक कार्रवाई की जा रही है

छठ घाट के कार्य को लेकर आपस मे भिड़े सभासद मारपीट मे फटा कपड़ा


रुद्रपुर देवरिया छठ के त्यौहार को लेकर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फंट पर नगर पंचायत द्वारा लाखों से कराया जा रहे कार्य मे मंगलवार को छठ घाट के सीढ़ी  के मरमत को लेकर गोला वार्ड व चौहट्टा वार्ड के सभासद आपस में भिड़ गए जिसमें एक सभासद का कपड़ा फट गया

गोला वार्ड के सभासद सुशील निगम का आरोप है कि बथुआ रीवर फ्रंट गोला वार्ड में पड़ता है जहां नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार से कार्य न कराकर चौहट्टा वार्ड के सभासद अजय जायसवाल से कराया जा रहा जो मानक के अनरूप नही था जिसका  मैं विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये जबकि अन्य वॉल पेंटिंग सहित अन्य कार्य ठेकेदार से कराया जा रहा है बताते चले की छठ त्यौहार को लेकर छठ घाट के सफाई से लेकर साज सज्जा तक नगर पंचायत द्वारा टेंडर किया जाता है 

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत नग़र मे स्वच्छ भारत क़े प्रचार मे वाल पेन्टिग के लिए सात लाख का हुआ टेण्डर

जानकारी के मुताबिक स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत छठ घाट सहित नगर मे वाल पेटिंग रंगाई पुताई  स्लोगन  कार्य के लिए सात लाख का टेंडर जिम पोर्टल पर अपलोड हुआ है जहां कार्य दायी संस्था द्वारा पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में बताया कि  सभासद के आपस में झगड़ा होने की जानकारी मिली जहां पहुंचकर दोनों को समझा बुझा दिया गया

नगर के छठ घाट की साज सज्जा के लिए नगर पंचायत ने किया लगभग 10 लाख का टेंडर

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि छठ घाट को लेकर रुद्रपुर नगर पंचायत के अंतर्गत सेमरौना स्थित वथुआ रिवर फ्रंट, दुर्गा मंदिर ,गिरजा सरोवर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पीछे स्थित पोखरा शीतला माता मंदिर पर बैरेकेटिंग लाइट साफ सफाई व अन्य कार्य के लिए लगभग दस लाख  टेंडर किया गया है

जनता का आरोप - सभासद नगर का विकास न करा कर ठेकेदार के माध्यम से अपना कर रहे विकास

सभासद के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां जनता नगर पंचायत सहित सभासद पर अनेक टिप्पणियां कर जनता का विकास न कर  अपना विकास करने का आरोप लगा रही है

सोमवार, 4 नवंबर 2024

गाइड लाइन के आदेश का पालन न करने वाले चौदह वाहनो के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

डी.जे संचालको पर भी हो सकती है कार्यवाही 

रुद्रपुर देवरिया शासन द्वारा दुर्गा पूजा एवं दीपावली की त्यौहार मे मूर्ति विसर्जन को लेकर जारी गाइडलाइन के विरुद्ध कार्य करने पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया

 बताते चले की त्योहार के पूर्व पुलिस प्रशासन ने मूर्ति आयोजक डी.जे संचालक. वाहन मालिक व मूर्तिकार के साथ अलग-अलग बैठक कर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के आदेश को बताते हुए पालन करने का निर्देश दिया था जहां इन दोनों त्योहारों में आदेश का पालन न करने पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने चौदह वाहनों का चालान किया

उन्होंने बताया कि डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी

छठ घाट के तैयारी का डी एम व एस पी ने किया निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश


     रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर के सेमरौना  स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर छठ के पावन पर्व पर होने वाली भीड़ के मद्देनजर नगर पंचायत द्वारा छठ घाट के कराए जा रहे तैयारी का निरीक्षण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया तत्पश्चात अधिकारियों को छठ पूजा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के सम्बंध मे आवश्यक निर्देश दिया

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सोमवार के अपराहृन सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा के साथ पहुंचे जहा नगर पंचायत द्वारा कराए गए छठ घाट के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाट पर प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल, नदी में ब्रैकेटिंग ,गोताखोर व नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए तथा छठ पूजा स्थलों पर सी सी टीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाया जाए 

छठ घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने का डीएम ने दिया निर्देश

डी एम ने छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की वात कही ताकि जाम न लग सके उन्होंने बताया कि छठ पूजा स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपलब्ध रहेगा जिससे आवश्यक संदेश पूजा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंचा जा सके नगर पंचायत की व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने उनके कार्यों की सराहना की

छठ पूजा स्थल पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी चाक चौवन्द सादे  वर्दी में पुलिस करेंगी निगरानी एस. पी

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने छठ पूजा स्थल पर चाक चौवन्द सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए अपने मातहतो को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि सभी छठ पूजा स्थलों पर सादे वेश में पुलिसकर्मी  तैनात किये जायेगे 

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे सहित सभासद गण उपस्थित थे

ग्रामीण क्षेत्रो में  की जा रही है छठ पूजा को लेकर तैयारी

छठ पूजा को लेकर ग्रामीण अंचलों में भी नदी पोखरा तालाबों पर साफ सफाई व पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है जहां के प्रधान अपने-अपने क्षेत्र स्थित पोखरा नदी तालाब व पोखरो की साफ सफाई के साथ पर प्रकाश की व्यवस्था करा रहे हैं छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु पोखरा के किनारे बेदी बनाकर उसकी रंगाई पुताई भी कर रहे हैं

शनिवार, 2 नवंबर 2024

देर रात तक पुलिस सुरक्षा के बीच मूर्ति विसर्जन सकुशल हुआ संपन्न

मूर्ति विसर्जन के दौरान नहीं हुआ शासन के गाइडलाइन का पालन पुलिस बनी मूकदर्शक

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में स्थापित लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन देर रात बथुआ नदी पर पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ जहां मूर्ति घूमने के दौरान आगे पीछे को लेकर झड़प हुआ जहां पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा

रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे लगभग चार दर्जन  मूर्तियां थी स्थापित 

रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र मे स्थापित लगभग चार दर्जन मूर्ति मे नगर में दो दर्जन मूर्तियां रुद्रपुर नगर के पुन्नी चौराहा इमामबाड़ा चौराहा पक्का चौक होते हुए बथुआ नदी पहुची मूर्ति विसर्जन के दौरान पक्का चौक पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे सहित पुलिस फोर्स लगी थी 

मूर्ति आगे पीछे को लेकर हुई झड़प पुलिस ने भाँजी लाठीं

मूर्ति घूमने के दौरान लाला टोली वार्ड के मस्जिद के सामने शिव मंदिर के पास दो मूर्तियो में आगे पीछे लेकर झड़प हो गई जहां पुलिस को हल्का वल का प्रयोग करना पड़ा जहां पुलिस पक्का चौक से लेकर विर्सजन स्थल तक भारी मात्रा में मुस्तैद रही जहा देर रात तक मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

मूर्ति विसर्जन के दौरान नहीं दिखा शासन के गाइडलाइन का पालन

शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी कार्यावाही सी.ओ

लक्ष्मी जी गणेश जी की स्थापित  प्रतिमा को लेकर कोतवाली में अलग-अलग मूर्ति आयोजक, डीजे संचालक ,मूर्तिकार व वाहनों के मालिक के साथ मीटिंग की गई जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को बताते हुए अनुवन्ध पत्र पर भी हस्ताक्षर कराया गया लेकिन मूर्ति विसर्जन के दौरान मीटिंग में  किए गए  किसी भी बात का पालन होते नहीं दिखाई दिया

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शासन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024

जिलाधिकारी ने की सी एम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा

 कहा डैशबोर्ड से संबंधित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करें संचालित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  में विकास भवन के गांधी सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी

वैठक मे डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करे ताकी  सरकार की प्राथमिकताएं धरातल पर उतर सकें और जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।

निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के अन्दर पूरा करें। इसमें किसी  प्रकार की कोताही  बर्दाश्त नहीं डी एम

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए एक प्रभावी तंत्र स्थापित किया गया है

 अधिकारियों की होगी जवाबदेही तय 

डी एम ने कहा अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का उद्देश्य जनकल्याण है और इनका सही समय पर क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।

 जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर जिलाधिकारी ने वैठक मे जतायी नाराजगी

जिलाधिकारी ने कहा कि सितंबर माह में जनपद की रैंकिंग सम्मिलित रूप से 34 वीं थी, इसलिए सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें कि किसी अधिकारी की शिथिलता या लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित नहीं हो। पूरी तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने की आवश्यकता है। जिन विभागों का लक्ष्य अक्टूबर में निर्धारित है या जो आवेदन विभागीय पोर्टल पर आवेदकों के लंबित है, उन्हे शीघ्र समयांतर्गत निस्तारित करें।

सितंबर माह की रैंकिंग के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतुओ के निर्माण में डी तथा नए सड़कों के निर्माण में सी ग्रेड, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन में डी तथा 15 वें वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं में सी, समाज कल्याण विभाग के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ  योजना में सी, पर्यटन विभाग की योजनाओं में बी ग्रेड प्राप्त हुआ था। डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना, फेमिली आईडी सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित डाटा को ससमय फीड करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न सड़क एवं निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक पाण्डेय, डीईएसटीओ मृत्युंजय कुमार, उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, ईओ संजय तिवारी, डीआईओएस शिवनारायण सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


फरार वांछित पशु तस्कर को पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

वांछित पशु तस्कर को भेजा जेल कई थाने में है मुकदमा पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात मझने नाला के पास वाछित पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मालूम हो कि 1 सितंबर को रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर महीगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास छः गोवंशीय पशु लदे वाहन को पकड़ा था जिस पर मौके से पशु तस्कर फरार था जहां पुलिस ने उसके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया था तब से व फरार चल रहा था

 बुधवार की रात्रि उप निरीक्षक दिनेश मौर्य अपने हमराही का.अरविंद यादव सत्य प्रकाश विश्वकर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण थे कि मुखबिर की सूचना पर मझने नाला के पास बेलघाट थाना जनपद गोरखपुर के जैती निवासी विकास मिश्रा पुत्र दीप कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 398/24 धारा 3/5A/ 8 उत्तर प्रदेश गोबध निवारण अधिनियम 1955 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया

वांछित अभियुक्त के ऊपर देवरिया जनपद के थाना मईल  थाना बरियारपुर व गोरखपुर के थाना बेलघाट में मुकदमा पंजीकृत है

दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस ने की मूर्ति आयोजको के संघ बैठक

 पुलिस पहले पीस कमेटी की वैठक द्वितीय प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजक, तथा अन्य बैठक डी जे मालिकों के साथ प्रतिमा विसर्जन हेतु लगे वाहन मालिक व चालाक तथा मूर्तिकारों के साथ बैठक कर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को कराएंगे अवगत

मनोज रूंगटा


पुलिस ने मूर्ति आयोजको के साथ बैठक कर शासन द्वारा 20 बिंदु पर जारी गाइडलाइन को कराया अवगत

रुद्रपुर देवरिया दीपावली के त्योहार पर लक्ष्मी जी गणेश जी की स्थापित प्रतिमा को लेकर गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जहां उपस्थित अधिकारियों ने आयोजको की वातो को सुनते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर त्यौहार को सकुशल मनाने की अपील की 

पुलिस ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के प्रोफार्मा पर बैठक मे आए आयोजको से कराया हस्ताक्षर

क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने दशहरा के मूर्ति विसर्जन त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने को लेकर आयोजको को धन्यवाद देते हुए लक्ष्मी व गणेश जी प्रतिमा का विसर्जन के त्यौहार को सकुशल मनाने की अपील की और कहां की त्योहारों में कान फोडू  डीजे न बजाकर कम वॉल्यूम पर बजावे तथा पंडाल के सुरक्षा हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करें पुलिस आपकी सुरक्षा व्यवस्था में सदैव तत्पर रहेगी 

गाइडलाइन का पालन न करने वाले मूर्ति आयोजको के विरुद्ध होगी कार्रवाई  थाना प्रभारी रतन पाण्डे

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले मूर्ति आयोजको के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी 

बैठक में थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक विनोद यादव शिवम तिवारी सहित मूर्ति आयोजक व सभ्रांत व्यक्ति उपस्थित थे

बुधवार, 23 अक्टूबर 2024

एस डी एम ने कोटेदार को भेजा कारण वताओ नोटिस मागाँ स्पष्टीकरण

 मनोज रूंगटा

पूर्ति विभाग की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई पन्द्रह दिन के अंदर देना होगा जवाब

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डाला के कार्डधारको  के द्वारा कोटेदार के विरूद्ध जिलाधिकारी से की गई शिकायत के क्रम में पूर्ति विभाग द्वारा की गई जांच के आधार पर दिए गए रिपोर्ट पर ज्वाइन मजिस्ट्रेट/ एसडीएम श्रुति शर्मा ने कोटेदार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए एक पक्ष के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है

वताते चले कि ग्राम डाला के कोटेदार शम्भु जायसवाल के विरुद्ध ग्राम डाला के निवासी कार्डधारक पूर्व प्रधान वेचन प्रसाद क्षेत्र पं.सदस्य प्रतिनिधि अशोक पाल  रामायण यादव  ने जिलाधिकारी देवरिया को एक पत्र देकर कोटेदार के विरुद्ध घटतौली राशन काम देने व वितरण मनमानी से करने की शिकायत किया था

 जहा मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ लिपिक सुशील तिवारी व टीम द्वारा कार्ड धारकों की शिकायत पर बयान लिया गया था जिसका रिपोर्ट उन्होंने एसडीएम को प्रेषित किया जिसके आधार पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच में पाई गई अनिमियता  के क्रम में कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक पक्ष के अंदर अंदर स्पष्टीकरण मांगा है

 एसडीएम श्रुति शर्मा ने कहां की जांच के आधार पर जांच में अनिमियता पाई गई है जिसके क्रम में कोटेदार को आरोप पत्र जारी कर एक 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है जवाब आने के उपरान्त कार्रवाई की जाएगी

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुयी आयोजित

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में वुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 


मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत डी एम ने दो दिवंगत व्यापारियों की पत्नी को सौंपा दस-दस लाख रुपये का चेक

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दो दिवंगत व्यापारियों की पत्नी स्व मुन्ना जायसवाल, स्वामी सर्वश्री जायसवाल खाद भंडार, बरहज की पत्नी सरिता जायसवाल एवं स्वर्गीय शत्रुजीत राव स्वामी सर्वश्री वंदना एचपी ग्रामीण गैस वितरक, बरईपुर की पत्नी वंदना राव को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशी का चेक प्रदान किया। 
राज्य कर विभाग में पंजीकरण करा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का निःशुल्क लाभ ले डी एम

डीएम ने बताया कि राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग में करा लें। इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी।
दिवंगत के परिजनों को सहायता राशी मिलने पर व्यापारियों में मुख्यमंत्री का किया आभार प्रकट
सहायता राशि के लिए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

असिस्टेंट कमिश्नर पंकज लाल ने व्यापारियों से अपना पंजीकरण के साथ जी एस टी समय से रिर्टन दाखिल करने की अपील की

 बैठक मे उपस्थित असिस्टेंट कमिश्नर ने सभी व्यापारी बंधुओ से पंजीकरण कराने का आग्रह किया और कहा कि वह अपना जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल करें।
 उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न करने के कई फायदे होते हैं, जिसमें रियायती लोन भी शामिल है।

बैठक में व्यापारियों ने उठाया जनहित का मुद्दा डीएम ने दिया आश्वासन

 बैठक में व्यापारियों ने शहर में खुले में बिक रही मीट-मांस-मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि विक्रेता सुनिश्चित करें कि मीट-मुर्गा काटने के बाद अपशिष्ट खुले में और नालियों में न फेंके। खुले में मीट मांस बेचने के विरुद्ध शीघ्र ही प्रवर्तन की कार्रवाई प्रचलन में लायी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ईओ को शहर के बाहर एकीकृत मीट मछली विक्रय केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया। व्यापारियों ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इसके लिए मेसर्स लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा रिवेंप योजना के अंतर्गत शहर में  बिजली के लटकते तार एवं जर्जर पोल को बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।  शीघ्र ही सभी तारों एवं जर्जर पोलों को सही कर लिया जाएगा। अभी तक 570 पोल का काम पूरा हो चुका है तथा रेलवे स्टेशन रोड पर कार्य हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की गति तेज करने का निर्देश दिया। 

 अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों का विस्थापन और उससे प्रभावित व्यापारियों का मुद्दा उठाया। व्यापारी नेता एवं पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष व्यापार मंडल शक्ति गुप्ता ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। 

 बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, ईओ संजय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।



मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

न. पं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदो के साथ किया छठ घाट का निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया आगामी दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर बथुआ रिवर फंड पर हजारों की लगने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने सभासदो के साथ छठघाट का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव को पथ प्रकाश व छठ घाट के साफ सफाई का आवश्यक निर्देश दिया

मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम के प्रतिनिधि छठठे लाल निगम अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव व अपने सभासद व कर्मचारियों के साथ सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पहुंचे जहां छठठ पर हजारों की संख्या में महिलाओं की लगने वाली भीड़ को लेकर पथ प्रकाश व साफ सफाई करने का आवश्यक निर्देश दिया

 छठठे लाल निगम कहां की छठ का त्यौहार आस्था का त्यौहार है जहां इस घाट पर लग़भग पचास हजार से अधिक महिलाओं व पुरुषों की भीड़ लगती है जिसको देखते हुए नगर पंचायत द्वारा राम जानकी मंदिर (पक्का घाट )से लेकर सेमरौना  बथुआ रिवर फ्रंट पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था कराई जाती है जिसको लेकर निरीक्षण किया गया

एस डी एम के जनता दर्शन में हेल्प डेस्क पर फरियादों की वढी भीड़

मनोज रूंगटा

एसडी एम ने जनता के सुविधार्थ बनाया है हेल्प डेस्क

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा द्वारा बनाये बनाए गए हेल्प डेस्क पर फरियादियों की भीड़ बढ़ती जा रही है जहां हेल्प डेक्स में रोस्टर के अनुसार लगाए गए लेखपालों द्वारा प्रार्थना पत्र को रजिस्टर पर अंकित कर जनता दर्शन के लिए भेजा जाता है जहां एस डी एम द्वारा साप्ताहिक रजिस्टर की समीक्षा की जाती है ताकि फरियादी अपने किए गए फरियाद से संतुष्ट हो सके

आज मंगलवार को रोस्टर के अनुसार हल्का के लेखपाल प्रीति मिश्रा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शैलेंद्र यादव के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र आये जिसमें ग्राम नकड़ीहा के हरिओम इस्लामाबाद चंद्र देव फतेहपुर देवेंद्र, भरौहिया बृजेश कुमार चौबे, बनकटी कमीक्षा ,निवही सुमन देवी, पकड़ी बरामद देवपार बलराम कस्मेलल बनरही के प्रधान रामविलास  सहित अनेक फरियादी अपने फरियाद लेकर प्रार्थना पत्र रजिस्टर के वाद एसडीएम  के जनता दर्शन में पहुंचे जहां उन्होंने फरियादों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण कराया तथा संबंधित विभाग के लेखपाल व कर्मचारियों को बुलाकर त्वरित प्रार्थना पत्र निस्तारण का निर्देश भी दिया

कार्ड धारकों ने कोटेदार की डी एम से की शिकायत अधिकारी पहुचे जांच में

 मनोज रूंगटा

कार्ड धारकों का बयान लेते आपूर्ति विभाग के अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम डाला के निवासियों ने अपने कोटेदार के विरुद्ध घटतौली मनमानी व नियमित  दुकान न खोलने की शिकायत जिलाधिकारी देवरिया से की जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा गठित टीम मे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्राम डाला  पहुंचकर कार्डधारको का बयान दर्ज कर किया गया

मालूम हो कि  ग्राम डाला के पूर्व प्रधान बेचन प्रसाद प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाल रामायण यादव आदि ने जिलाधिकारी  देवरिया से ग्राम डाला के कोटेदार की शिकायत घटलौली, वितरण मनमानी ढंग से व राशन कम देने की शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेकर डी एम दिब्या मित्तल ने डी एस ओ  देवरिया संजय पांडे को जांच करने का निर्देश दिया

जहां आज मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव व आपूर्ति सुशील तिवारी के साथ ग्राम डाला पहुंचे जहां क्षेत्र पंचायत भवन मे सैकड़ो की संख्या में जुटे कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया 

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोटेदार के विरुद्ध की गई शिकायत की जाचॅ सैकड़ो कार्ड धारको का बयान दर्ज किया गया है जिसकी जाचॅ रिपोर्ट सक्षम अधिकारी को भेज दिया जाएगा 

रिपोर्ट आने में शिकायत सही पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध होगी कारवाई एस डी एम


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने कहा कि आपूर्ति विभाग द्वारा रिपोर्ट आने के उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर कोटेदार के  विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

दीपावली पर पटाखा की दुकान पूर्व की भाँति निर्धारित स्थल पर लगेगी सी.ओ

थाना प्रभारी ने किया लाइसेंसी पटाखा दुकान के गोदाम का  निरीक्षण 

मनोज रूगटां

सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगेगी पटाखा की दुकान 

रुद्रपुर देवरिया दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखा वेचने  व वनाने वालो का क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी में स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि पूर्व की भाँति घनी आबादी से दूर निर्धारित स्थल पर ही पटाखा की दुकाने लगेंगी जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा 

इसी क्रम में थाना प्रभारी में रतन पांडे में रुद्रपुर नगर के लाइसेन्सी  पटाखा के दुकानदार लमुहा बाईपास स्थित मातेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर फोन के प्रोपराइटर राजेश कारूष को आवश्यक निर्देश दिया

बताते चले की दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर पटाखा की सैकड़ो दुकान बाजार के अंदर लगती थी जहां पूर्व के अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दुकान लगवाई गई थी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व की भांति निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगेगी जहां हर दुकानदार को जारी पटाखा की दुकानों का अस्थाई लाइसेंस प्रमाण पत्र लेना होगा

मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को मिला आवासीय भूमि का पट्टा

मुसहर समाज को जीवन में मिली खुशी आवासीय पट्टा भूमि पर ले सकेंगे पीएम आवास का लाभ जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

रूद्रपुर देवरिया कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तहसील देवरिया सदर स्थित ग्राम पंचायत उदयपुरा, ब्लॉक पथरदेवा निवासी मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आवासीय भूमि पट्टा का वितरण किया

डी एम ने चौहद्दी के हिसाब से पट्टाधारकों के भूमि को चिन्हित करने एवं कब्जा दिलाने का एस डी एम को दिया निर्देश

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले मुसहर समुदाय के 137 पात्र व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदान किया गया है। इससे उनके जीवन में खुशियों भरी नयी रोशनी आएगी। पहले स्वयं की भूमि नहीं होने की वजह से लोग पीएम आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे, आवासीय भूमि का पट्टा मिलने के बाद अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।

 उन्होने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार की नीतियों की वजह से विकास की दौड़ में पीछे छूटे लोगों को मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिल रहा है जिस आवासीय भूमि का पट्टा दिया जा रहा है, वहां नाली, सड़क सहित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले को दी बधाई

  मुख्य राजस्व अधिकारी जेआर चौधरी ने पट्टा प्राप्त करने वाले समस्त पात्र व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है।

मुसहर समाज के लोगों में जीवन स्तर मे गुणात्मक सुधार आएगा एसडीएम विपिन द्विवेदी

 एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने कहा कि पट्टा वितरण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आएगा। 

 जिन महिलाओं को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है उनमें शकुंतला देवी, लीलावती देवी,राधिका देवी, रुना देवी, विद्यावती, देवंता, बाबून्ती देवी, सीमा, सुशीला, शांतिदेवी, तेतरी देवी, निर्मला, सरली, शनिचरी देवी, मालादेवी, सूरसती, लावजारी देवी, कलावती, गुलरी, पानमती, राधा, हीरवंती देवी, घेवनी, बादामी देवी, गायत्री देवी, राबड़ी इत्यादि शामिल हैं। पट्टा मिलने से प्रसन्न समस्त लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

  कार्यक्रम का संचालन तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उदयपुरा की प्रधान पूजा मिश्रा, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

न. पं.अध्यक्ष के प्रयास से रूद्रपुर के विकास के लिए लगभग 13 करोड़ रूपया हुआ स्वीकृत

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 15 परियोजना पर होगा कार्य .अध्यक्ष सुधा निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विकास कार्य हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अवस्थापना विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत रुद्रपुर नगर में 12 करोड़ 95 लख रुपए के लागत से 15 परियोजनाओ का विकास कार्य  स्वीकृत हुआ है

  रुद्रपुर नगर का विकाश मेरी प्राथमिकताओं में 

यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन के सचिव रविंद्र सिंह द्वारा भेजे गए पत्र की संख्या 1765 के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर नगर के विकास के लिए अनुभव केंद्र नगरी संग्रहालय प्रदर्शनी स्थल के लिए 65 लाख नगर के वार्डों में व्यवसायिक काम्पलेक्स  के लिए 122 लारव इंडोर बैडमिंटन हॉल 48 लाख विभिन्न वार्डों में बारात घर के लिए 102 लाख रेन बसेरा 35 लाख सीसी रोड नाली निर्माण 125 लाख बहुउद्देशीय खेल सुविधाएं 155 लाख पुस्तकालय स्टडी सेंटर के लिए 82 लाख सोलर पार्क 95 लाख मनोरंजन पार्क 52 लाख वार्ड में ओपन जिम 49 लाख सार्वजनिक स्थल पर स्ट्रीट फर्नीचर 53 लारव शहरी बन 36 लाख  विभिन्न वार्डों में आरो प्लांट 225 लाख  पेट क्लिनिक आश्रय 51 लख रुपए की लागत का एस्टीमेट भेजा था जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

सुधा निगम ने बताया कि रुद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओं में है

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

एचआईवी एड्स के रोकथाम हेतु हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन

एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत जय प्रकाश निषाद

मनोज रुंगटा

पूर्व मंत्री / विधायक ने किया एच. आई वी एड्स जागरूकता शिविर का शुभारंभ 

रुद्रपुर देवरिया एचआईवी एड्स के रोकथाम हेतू रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ  पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया

 जागरूकता शिविर को संबोधित करते  हुए विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा  एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत है देश मे 14 लाख एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त उपचार प्रदान किया जा रहा है 2030 तक इस वीमारी  को समाप्त करने की लिए सतत विकास लक्ष्य तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत हैएच आई वी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सबको आना आगे आना होगा पहले भी हम पोलियो जैसी बीमारियों को जागरूक रहते हुए हरा चुके हैं।

 निषाद ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज कर रही है, प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर जहाँ आम लोगों का इलाज सुचारु किया है वही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को डॉक्टर बना रही है, पूर्ववर्ती सरकारों मे स्वास्थ्य व्यवस्था अव्यवस्था के बीच चल रही थी

एच आई वी  जागरूकता शिविर मे दर्जनों लोगो की हुयी जाचॅ 

कार्यक्रम मे  सीएमओ डा०राजेश झा स्वास्थ अधीक्षक डा एस के राव  डा.सुनीता कुशवाहा, डा० अर्चना शाही,डा० सुशील मल्ल, विकास कुमार,सुशील कुमार पांडेय,जय प्रकाश यादव, डीपीएम पूनम,भाजपा नेता संगम धर दूबे,राजीव कुमार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, तेज प्रताप गुप्ता, एचआईवी काउंसलर अनीता पांडेय, एलटी सुरेंद्र शुक्ला, वर्षा सिंह,अंजलि,रश्मि,चंदन मधुकर , शुभम गुप्ता, अंकिता सिंह, शिल्पी राव थे

पुलिस नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान

50 वाहनों का किया ई चालान लगाया जुर्माना रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अ...