गुरुवार, 5 जून 2025

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी -एस डी एम

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया विश्व पर्यावरण दिवस पर रुद्रपुर तहसील में एस डी एम  व राम लक्षन चौकी में प्रभारी अविनाश मौर्य द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 इस मौके पर सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की  

एस डी एम हरिशंकर लाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है इस दशा में हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं विश्व  पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का मुख्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है 

"एक पेड़ माँ के नाम" राम लक्षन चौकी इंचार्ज ने थाने परिसर में किया पौधा रोपण

अविनाश मौर्य ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी पर रहने वाले असंख्य जीवों और मानव समाज को जीवन जीने योग्य वातावरण देता है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ही हम जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपट सकते हैं  इस दौरान सभी ने मिलकर नीम पीपल पापड़ आम   अशोक जैसे फलदार व छायादार पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया

पौधारोपण कार्यक्रम में लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी बार संघ के महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह स्टेनो मनोज कुमार सहित कर्मचारी उपस्थित थे

राम लक्षन पुलिस ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया विश्व पर्यावरण दिवस पर राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने चौकी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

 इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की  और कहा एक स्वस्थ पर्यावरण ही पृथ्वी पर रहने वाले असंख्य जीवों और मानव समाज को जीवन जीने योग्य वातावरण देता है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ही हम जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपट सकते हैं ।

बुधवार, 4 जून 2025

जर्जर छत गिरने से से किशोर की हुई मौत

 रुद्रपुर देवरिया उप नगर रुद्रपुर के चौहट्टा वार्ड में बुधवार को बारिश के दौरान जर्जर छत गिरने से नशहरा वार्ड निवासी गोलू पुत्र प्रद्युम्न उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई

बताया जाता है कि किसी कार्य से छत पर गया था जहां बारिश होने लगी इसी दौरान जर्जर छत पर भरभराकर गिर गई जिसमें मालवा मे गोलू की दबकर मौत हो गई

मंगलवार, 3 जून 2025

दस चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

 26 मई की रात में चोर ने दुकान की खिड़की काटकर एण्ड्रायड मोबाइल की थी चोरी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उप नगर रूद्रपुर कस्बा से बीते 26 मई की रात में एक चोर द्वारा दुकान की खिड़की काटकर किए गए दस चोरी के मोबाइल में पंजीकृत मुकदमा में  मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवम तिवारी, विनोद कुमार यादव का. प्रदीप यादव वैभवप्रताप सिंह ने दूग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित सहनकोट देवी के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से 10 मोबाइल एण्ड्रायड का बरामद किया उसने अपना नाम नीरज साहनी पुत्र लाल बचन  मलाह टोली वार्ड बताया पुलिस में मोबाइल कब्जे में लेते हुए अभियुक्त नीरज को जेल भेज दिया

मंगलवार को आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

 हनुमान जी के पूजा के साथ प्रारंभ हुआ भंडारे का आयोजन

मनोज रुंगटा


रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह में बड़े मंगलवार को किंग्डम होटल के एम डी द्वारा किए गए भंडारे के आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया

भंडारे का शुभारंभ मंगलवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया होटल के एम डी व सोनी त्रिपाठी छठठे  लाल निगम ने उपस्थित सैकड़ो लोगों मे प्रसाद वितरण किया 

धार्मिक पर्व पर भंडारे का आयोजन एक पुनीत कार्य.छठठे लाल निगम

छठठे लाल  निगम ने कहा कि ऐसे आयोजन एक पुनीत कार्य है जिससे समरसता भी आती है एम डी सोनू त्रिपाठी ने कहा कि मेरे द्वारा धार्मिक पर्व पर ऐसे ही आयोजन किए जाते हैं जिससे मन में शांति वह श्रद्धा भाव उत्पन्न होता है 

भंडारे में अधिवक्ता कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी मनोज भाटिया जितेंद्र मिश्रा अरविंद त्रिपाठी सुभाष शुक्ला बबलू शुक्ला इंजीनियर करण पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रूंगटा विनय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

नवागत सी ओ हरिराम यादव ने किया चार्ज भार ग्रहण

 पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता सी.ओ हरिराम यादव

रुद्रपुर देवरिया डी जी पी मुख्यालय से 18 पी पी एस अधिकारियों के हुए तबादला में अलीगढ़ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में तैनात हरिराम यादव को रुद्रपुर का क्षेत्राधिकारी बनाया गया जहां मंगलवार को रुद्रपुर कार्यालय पहुंचकर चार्ज भार ग्रहण किया, वताते चले कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा रुद्रपुर में तैनात क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव का तबादला बरहज के लिए कर दिया 

नवागत क्षेत्राधिकारी हरी राम यादव मुलतः आजमगढ़ के निवासी हैं जिनकी शिक्षा बड़हलगंज नेशनल पीजी कॉलेज से हुई है इसके पूर्व अलीगढ़ में सिक्योरिटी फोर्स में तैनात थे चार्ज भार ग्रहण के दौरान कहा कि मेरी प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है

सोमवार, 2 जून 2025

शव घर पहुंचते हुए उग्र हुए ग्रामीण,मुकदमा दर्ज कर आर्थिक सहायता की मांग की

एस डी एम ने कहां  घटना दु:खद है हर संभव आर्थिक मदद की जायेगी

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया वाटर पार्क की चाहर दीवारी गिरने से हुई किशोर की मौत में शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और भीड़ उग्र हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस व जनता के बीच झड़प भी हुई मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अंशुमन लाल श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल नायव तहसील अनिल तिवारी भीड़ व परिवार जनों को समझाया जहां नृतक की मां मीना देवी की मांग मुकदमा दर्ज आर्थिक सहायता की मांग को अधिकारियों ने स्वीकार किया जहां मामला शांत हुआ

सपा नेता मिले परिजन से वधाया ढाढ़स सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव पीड़ित परिवार से मिलकर अधिकारियों से आर्थिक सहायता की मांग की

एस डी एम ने कहां की घटना दुखद है हर संभव आर्थिक सहायता की जाएगी तथा घटनाक्रम की जांच कर कर दोषी को प्रति कार्रवाई की जाएगी

घायल के इलाज के देखरेख में लगा रहा प्रशासन

घटना में घायल श्याम का इलाज रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशासन की देखरेख में चल रहा है जहां देर शाम तक तहसीलदार अनिल तिवारी घायल किशोर के  इलाज में रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमे थे

होटल किंग्डम द्वारा मंगलवार को किया जाएगा भंडारे का आयोजन

 मनोज रूंगटा

होटल किंग्डम के एमडी सोनू त्रिपाठी ने श्रद्धालुओ.से भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की

रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह मे पड़ने वाले बड़े मंगलवार को लेकर होटल किंग्डम के प्रोपराइटर सोनू त्रिपाठी द्वारा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप श्रमिक चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया है

सोनू त्रिपाठी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि बड़े मंगलवार पर सुबह 7:00 से लेकर 11:00 बजे तक आयोजित भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें

एक बार फिर जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण जनता के बीच चर्चा का विषय

 मनोज रूंगटा

एम एल सी डा रतन पाल सिंह  ने  किया बस स्टेशन का निरीक्षण कहा- 55 लाख की लागत से होगा बस स्टेशन का उच्चीकरण

रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने सोमवार को सहायक क्षेत्रीय उप प्रबंधक के साथ रुद्रपुर के जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि 55 लाख की लागत से बस स्टेशन का उच्ची करण के साथ सुंदरीकरण होगा उन्होंने बताया कि बरसात में यात्रियों को काफी असुविधा होती थी

रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का वन गया हसीन सपना 

बताते चले कि रुद्रपुर का जर्जर बस स्टेशन मुंगेरीलाल का हसीन सपना बन गया है जहां रोज जनता हाईटेक बस स्टेशन बनने का नाम सुन सुनकर ऊब चुकी है इसके पूर्व भी कई बार नेताओं द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण  कराया जा चुका है लेकिन बस स्टेशन आज भी उसी हालत में है

दो माह पूर्व  बाकायदा जन प्रतिनिधि द्वारा पी पी मॉडल बस स्टेशन की स्वीकृत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था जहां अति शीघ्र टेंडर होने के बाद कार्य शुरुआत की बात कही गई थी सबसे बड़ी विडंबना है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री देवरिया जनपद के प्रभारी भी हैं जो देवरिया जनपद में रुद्रपुर बस स्टेशन आता है उसके बाद भी आज इस पर राजनीति शुरू है

निरीक्षण के दौरान सहायक क्षेत्रीय उप प्रवंधक कपिल देव प्रसाद  परिवहन विभाग के जेइ राम अभिलाष चौधरी लिपिक अरविंद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम दिलीप जायसवाल शिवम श्रीवास्तव सहित भाजपा नेता उपस्थित थे

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा रुद्रपुर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए पी पी मॉडल की मिली मंजूरी शीघ्र होगा कार्य शुभारंभ

बस स्टेशन को लेकर स्थानीय  विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर बस स्टेशन के उच्चीकरण के लिए 55 लाख रुपए स्वीकृत पूर्व में हुआ था लेकिन भवन जर्जर को लेकर मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह  से अनुरोध किया जहां जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने तथा आधुनिक माड़ल मे सुज्जित करने हेतु पी पी मॉडल बनाने पर प्रस्ताव बना जिसकी मंजुरी मिल गयी है  

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कैबिनेट में पत्रावली गई थी जो स्वीकृत होकर टेंडर होने के लिए अनुमोदन मिल गया है टेंडर होने के उपरांत रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन  शीघ्र ही बस स्टेशन हाईटेक मॉडल बनेगा जिसमें बस स्टेशन परिसर में सुसज्जित दुकान यात्रियों व पर्यटको  के ठहरने के लिए व्यवस्था आदि व्यवस्था होगी


वाटर पार्क की दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत एक घायल

मनोज रूगंटा

पीआरडी का जवान अपने खेत में बनवाया था वाटर पार्क

मृतक किशोर आया था अपने ननिहाल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के सटे गोपालपुर भभौली में सोमवार के सुबह 8:00 बजे वाटर पार्क का दीवाल गिरने से दो किशोर घायल हो गए जिसमे एक की मौत मौके पर हो गई दूसरा घायल हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर  शव को कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया किशोर की मौत से लोग आक्रोशित हो गए 


जानकारी के अनुसार भभौली निवासी पीआरडी का जवान राजेंद्र तिवारी उर्फ नंन्हे अपने खेत में वाटर पार्क का निर्माण कराये थे जिसका आज शुभारंभ पानी भर के कर रहे थे इसी दौरान वहीं के दो निवासी किशोर  वाटर पार्क मैं नहाने गए लेकिन दीवार कमजोर होने  से भरभरा कर गिर गई जिसमें संगम निषाद पुत्र सुनील उम्र 12 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना हाटा की मौत हो गई दूसरा श्याम पुत्र जितेंद्र निवासी भभौली घायल हो गया मृतक संगम अपने ननिहाल राजा राम के यहा आया था

किशोर की मौत का समाचार सुनते ही सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रंजीत भदौरिया मय फोर्स पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा वाटर पार्क के संचालक को थाने ले आयी

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना इत्तेफाकिया हुआ है परिजनों से तहरीर ले ली गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी

रविवार, 1 जून 2025

बाइक सवार बदमाशो ने महिला को मारी गोली हालत गंभीर

 महिला अपनी बेटी के यौन शोषण मामले में थी गवाह जिसकी 3 जून को कोर्ट में थी पेशी

मनोज रूंगटा

पचलड़ी चौराहा से दवा करा कर घर लौट रही थी महिला


रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र पचलड़ी भेलऊर  मार्ग पर ग्राम रामपुरवा के समीप रविवार के दोपहर दवा करा कर घर लौट रही एक महिला को ) बाइक सवारो वदमाशो ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल महिला को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया 

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ली जानकारी


सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा फॉरेंसिक व एस ओ जी टीम के साथ पहुंचकर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

जानकारी के अनुसार पलिया निवासी दुर्गावती देवी पत्नी गुलाब यादव उम्र 55 वर्ष रविवार को दवा कराने पचलडी  चौराहे पर गई थी दवा के उपरांत पैदल घर जा रही थी कि रामपुरवा के पास वाईक सवार चार युवको  ने रोक लिया और सीने में गोली मार दी जिससे वह लहुहान होकर गिर पड़ी गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूद्रपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों में स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा फॉरेंसिक टीम व एस ओ जी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से परिवार वालों से जानकारी प्राप्त की और पुलिस को हमलावरों का शीघ्र गिरफ्तारी का आदेश दिया

घायल महिला को पांच लड़के व दो लड़कियां थी जिसमें एक लड़की ममता की शादी गगहा थाना क्षेत्र में हुई थी जिसमें परिवार से कुछ अनबन चल रही थी

बताया जाता है कि 1 साल पूर्व एकौना थाना में यूवती से यौन शोषण मामले मे युवक पर  केस दर्ज था जिसमें महिला अपनी बेटी की योन शोषण में गवाह थी जिसमे 3 जून को कोर्ट में गवाही देना था घटना इसी क्रम से जोड़ को देखा जा रहा है

 आरोप है कि 3 जून को गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा था महिला द्वारा गवाही देने की बात पर युवकों ने गोली सीने में मार दी

शुक्रवार, 30 मई 2025

अहिल्याबाई होलकर धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति की प्रतीक थीं जयप्रकाश निषाद

रुद्रपुर देवरिया भारत के इतिहास में कई ऐसी वीरांगनाएं हुईं जिन्होंने अपने अद्वितीय शासन और दूरदर्शिता से इतिहास के पन्नों और कहानियों में अमिट छाप छोड़ी। इन्हीं में से एक थीं मालवा की रानी अहिल्या बाई होलकर। उन्हें आज भी एक आदर्श प्रशासिका, न्यायप्रिय शासिका और धर्मपरायण महिला के रूप में याद किया जाता है 

उक्त वाते विधायक  जयप्रकाश निषाद ने नगर पंचायत मदनपुर द्वारा जनता इंटर कॉलेज में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के मौके पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के महिला सम्मेलन में कही  उन्होने कहा अहिल्या बाई होलकर केवल एक शासिका नहीं थीं, वे धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति की प्रतीक भी थीं। नगर पंचायत मदनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख ने अहिल्याबाई होलकर की जयंती के मौके पर उनके जीवन और उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया 

मुख्य अतिथि में ने सफाई कर्मी आंगनवाड़ी तथा आशा कार्यकर्ती को किया प्रशक्ति पत्र के साथ किट वितरण किया

इस दौरान मुख्य अतिथि जयप्रकाश मिश्रा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आशा कर्मी तथा सफाई कर्मी को प्रशस्ति पत्र एवं किट प्रदान किया गया

 कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रत्याशी अली आजम शेख अधिकारी नितेश गौरव सुरेंद देव मिश्र सदानंद सिंह आराध्या पाण्डेय अमरेंद्र सिंह गुड्डू ,चंद्रशेखर कश्यप, बेलाल शेख, ऋषि सिंह मंडल अध्यक्ष, राणा सिंह, गुंजन मिश्र, मठिया सभासद सुग्रीव आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

विमल कुमार को मिली समाज शास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिंया रामजी सहाय पी. जी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग में  कार्यरत विमल कुमार को लखनऊ  विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया

 वह समकालीन समाज में ग्रामीण एवं नगरीय परिवार के बदलते स्वरूप का तुलनात्मक अध्ययन "(उप्र के जनपद प्रयागराज के संदर्भ में) विषय पर अपना शोध कार्य डॉ मोनिका गौतम के शोध निर्देशन में पूर्ण किया था

डॉक्टरेट की। उपाधि प्राप्त होने पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण अध्यक्ष सूरज प्रकाश जायसवाल,डॉ विराट श्रीवास्तव,प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ,प्रो.संतोष कुमार यादव, अध्यक्ष हिंदी विभाग,जनपदीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, गुआक्टा प्रतिनिधि शरद वर्मा ,डॉ आनंद मोहन , डॉ बृजेश प्रजापति, डॉ  गौरव ,डॉ अजय पाण्डेय सहित समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने उन्हें बधायी दी

भाजपाइयों ने मनाया अहिल्याबाई होलकर का जन्म शताब्दी दिवस

 कहां -अहिल्याबाई द्वारा समाज हित में किए गए कार्य को भुलाया नहीं जा सकता

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्य श्लोका लोक माता  देवी रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष  स्मृति अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर विधानसभा द्वारा ब्लॉक सभागार महिला सम्मेलन तथा नगर पंचायत द्वारा बहुउद्देशीय हाल में नगर पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठ्ठे लाल निगम ,संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ रमेश सिंह ने रानी अहिल्याबाई होल्कर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पुष्प आर्पित  कर  किया

अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढी  के लिए प्रेरणादायक छठठे लाल निगम

 भाजपा क्षेत्रीय उपाध्याय छठठे लाल निगम अहिल्याबाई द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता भाजपा सरकार ऐतिहासिक वर्ष मनाते हुए उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचा रही है अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढी  के लिए प्रेरणादायक है

अहिल्याबाई होलकर का जीवन आदर्श एव समाज सेवी था रमेश सिंह

ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन आदर्श एवं उनके समाज सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला

जिला मंत्री महेश मणि ने अहिल्या बाई होलकर के विचारों को आज की पीढ़ी विशेष कर महिलाओं के जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देती है

जन्म शताब्दी स्मृति कार्यक्रम में जिला मंत्री महेश मणि नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम नगर मण्डल  अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मदन उपाध्याय माया विश्वकर्मा वैभव सिंह जनार्दन राव राम सुधारे पासवान ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान मनीष कुमार गुप्ता माधुरी कुशमावती रेनू नीलम मीरा देवी राम सन्तोस शुक्ल रमेश तिवारी नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव लिपिक विनोद शुक्ला सहित सभासद गण उपस्थित थे

नगर पंचयात अध्यक्ष व ई.ओ ने सफाई कर्मियों में बांटा किट

बहुदेश्यीय हाल में नगर पंचायत द्वारा आयोजित नगर पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम प्रतिनिधि छठठे लाल निगम अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव द्वारा महिला सफाई कर्मी सुनीता सुनीता सुमित्रा पिंकी बबली मनीषा आदि सहित 25 सफाई कर्मियों मे मास्क ,ग्लवस एंटीसेप्टिक साबुन सैनिटाइजर सहित अन्य सामग्री का किट वितरण किया गया

किट वितरण कार्यक्रम में सभासद अजय जायसवाल सुशील मद्धेशिया मुकेश विश्वकर्मा सुशील निगम अंकित मणि त्रिपाठी टिंकू पांडे अनिल पांडे जय रतन चौरसिया सहित नगर पंचायत कर्मी उपस्थित थे

गुरुवार, 29 मई 2025

नहीं रहे समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही जगदीश जायसवाल उर्फ नेता जी

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा के नेता जी के नाम से प्रसिद्ध डॉ राम मनोहर लोहिया के सच्चे सिपाही समाजवादी नेता जी जगदीश प्रसाद जायसवाल का निधन बुधवार के रात्री उनके निवास स्थान वरई वार्ड में हो गया उनके निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी दिलीप जायसवाल नन्हे जायसवाल डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता अशोक पोद्दार महेश वर्मा मदन वर्मा रमेश जायसवाल अरविंद सिंह कोटेदार मनीष गुप्ता सुरेश सिंह अनिल सिंह प्रेम निगम अवनी निगम महेंद्र निगम संदीप पोद्दार आदि सैकड़ो व्यापारी पहुंचकर शोक व्यक्त किया 

पार्टी कार्यालय के निर्देश पर समाजवादियों ने मरणोपरांत पार्टी का झंडा ओढा कर नेता जी को किया सम्मानित

नेता जी के निधन की सुचना पर समाजवादी पार्टी  कार्यालय के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर नेता जी को पार्टी का झंडा ओढ़ाकर सम्मान दिया

जिसमें मुख्य रूप से समाज वादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण जायसवाल ने कहा यह क्षति पूरा नहीं किया जा सकता है ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी जयसवाल जी का जाना पार्टी के लिए बहुत ही अपूर्णीय क्षति है

 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव छेदीलाल यादव, हरेंद्र सिंह त्यागी, हाफिज शहादत हुसैन अंसारी समाजवादी अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय सचिव, राजेंद्र गौड़ समाजवादी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष विधानसभा रुद्रपुर के अध्यक्ष संतोष यादव रुद्रपुर नगर के वरिष्ठ सपा नेता डॉ शशांक शेखर गुप्ता, लल्लन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे 

अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ लोगों ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि

 अंतिम यात्रा में रुद्रपुर के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह पूर्व प्रत्याशी प्रदीप यादव, स्वर्गीय मुक्तिनाथ यादव पूर्व विधायक के पुत्र अभिषेक यादव सतीश, पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया, नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज कृष्ण गोपाल जयसवाल, सभासद उपेंद्र मास्टर, जयरतन चौरसिया, सुशील निगम, सज्जाद अली, भाजपा नेता विनोद गुप्ता, दिलीप जायसवाल जितेंद्र गुप्ता, राम केवल यादव, अमर सिंह, सतीश सिंह आदि नेअंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दिया।

अवैध पिस्टल सहित तीन जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

बारात में असलहा लहरा कर मचा रहा था गर्दा

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी क्षेत्र के ग्राम छितही बाजार निवासी अंगद पुत्र धनई को पुलिस ने चेकिंग के दौरान महाराजगंज सतगढ़यी पुलिया के पास से 32 बोर का पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया बताया जाता है कि इस गांव में आई बारात में युवक अवैध असला लहराकर गर्दा मचा रहा था जिसकी शिकायत गांव वालों ने पुलिस के की थी 

 बुधवार को एस आई  श्रीनिवास हेड कांस्टेबल राजीव कुमार कांस्टेबल राजन सरोज द्घारा रात्रि  चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जहां महाराजगंज सतगढ़ही पुलिया के पास एक युवक को शक के आधार पर रोका  जहां तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 32 बोर का एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस मिला उसने अपना नाम अंगद पुत्र धनई निवासी छितई बताया पुलिस ने उसे आमर्स एक्ट में जेल भेज दिया

थाना प्रभारी रंणजीत भरौदिया ने बताया कि उक्त युवक द्घारा गांव मे आई बारात में अवैध असलहा लहराने की शिकायत की गयी थी

स्विफ्ट डिजार कार खड़ी रोलर में भिड़ी पांच घायल

सभी बैंक में कार्यरत है जो मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्ती के सकती के समीप खड़ी रोलर में देर रात एक स्विफ्ट डिजार कार जा भिड़ी जिसमें सवार सभी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को गौरी बाजार सीएससी पर भिजवाए जिसमें दो की स्थिति गंभीर थी

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजार से बैंक के कर्मचारी बुधवार को शाम तमकुही रोड में शादी में शामिल होने गए थे जहां वापस आते समय देर रात लगभग 3:30 गौरी बाजार रुद्रपुर रोड पर बनसप्ती के समीप खड़ी रोलर में गाड़ी जहां मिड़ी जिसमें सवार इंद्रजीत पुत्र उदय प्रताप ग्राम अंजेरपुर थाना नरही बलिया, बृजभूषण गाम महाराजगंज ,राहुल सिंह पुत्र अमरजीत गौरा थाना जिगना मिर्जापुर, सन्नी कनौजिया आजमगढ़ शंभू नाथ मऊ  घायल हो गए

 सूचना मिलते ही रामलक्षन चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य क्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को एंबुलेंस से  सीएससी गौरी बाजार भिजवाया उन्होंने बताया कि दो की हालत गंभीर थी जिन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

बुधवार, 28 मई 2025

चार अभियुक्तों के विरूद्ध हुयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

रूद्रप्र देवरिया पुलिस अधीक्षक देवरिया  विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान मे रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चार अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।  

जिसमे .रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम खोरमा विजय यादव पुत्र बल्ला यादव उर्फ रामबल्लभ यादव .सत्यवान यादव उर्फ सोनू पुत्र सुदर्शन यादव निवासी खोरमा तथा .मोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा).अनिरुद्ध यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकन यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा) थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है ।

 इनके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में कई मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है

82 के तहत पुलिस ने अभियुक्त के घर किया नोटिस चश्पा

17 जून तक हाजिर न होने पर की जाएगी कुर्की थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया


रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम पचमा निवासी मारपीट में वांछित वारंटी अमर पुत्र बंशीलाल हरिजन हाजीर न होने पर न्यायालय ने 82 के तहत नोटिस जारी किया है जिसे मंगलवार को थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ अभियुक्त के हर नोटिस चस्पा किया है

उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वांछित अभियुक्त अमर रुद्रपुर कोतवाली में मु. न. 1694 /16 धारा 325 .504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था जहां न्यायालय मे हाजिर न  होने पर मा. न्यायालय द्वारा 82 आर पी सी के तहत कार्रवाई की गई है थाना प्रभारी रंजीत भरोदिया ने बताया कि 17 जून तक अभियुक्त का न्यायालय में हाजिर न होने पर उसके घर की कुर्की की जाएगी

रुद्रपुर से स्केटिंग पर निकला युवक. 800 की दूरी तय कर पहुंचेगा वृंदावन

 इसके पूर्व कुंभ मेला का स्केटिंग से किया था यात्रा

मनोज रूंगटा

यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम छपरा बुर्जुग निवासी किशोर अभिषेक निषाद पुत्र स्वर्गीय जय राम निषाद उम्र 16 वर्ष वृंदावन जाने हेतू अनूठा सफर चुना है जिसकी शुरुआत आज रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से स्केटिंग के सहारे यात्रा प्रारंभ किया है जो 800 किलोमीटर की दूरी तय कर वृंदावन पहुंचेगा यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा 

अभिषेक निषाद यूट्यूबर है पब्लिक के प्यार के लिए स्केटिंग के दौरान  बनाता है वीडियो 

उसने बताया कि मैं यात्रा के दौरान वीडियो बनाता हूं ताकि यात्रा को लोग देख सके उसने कहा कि स्केटिंग यूट्यूब को देखकर सीखा जिसकी तैयारी गांव में ही की जहां प्रथम बार अपने पांच साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए स्केटिंग से ही गया था रास्ते में लोगों का भरपूर प्यार व सम्मान मिला जहां रास्ते में लोग खाने पीने की व्यवस्था करते रहे हम लोग मंदिर या पेट्रोल पंप पर रात बिता लेते हैं और सूरज की रोशनी के साथ ही अपनी यात्रा का पड़ाव शुरू कर देते हैं अभिषेक ने बताया कि इस बार वृंदावन की यात्रा को लेकर ठानी है जिसकी शुरुआत आज दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से की है यह यात्रा लगभग 800 किलोमीटर की है जो लगभग दो सप्ताह में पूरा करूंगा

 अभिषेक ने बताया कि मेरे पिताजी नहीं है मेरे चार बहने हैं दो की शादी हो चुकी है दो मुझे छोटी है मैं यूट्यूबर हूं स्केटिंग के दौरान वीडियो भी बनाता हूं जहां पब्लिक से मुझे प्यार और सम्मान मिलता है

मंगलवार, 27 मई 2025

ट्रक के टक्कर से बोलेरो के परच्खे उड़े आधा दर्जन घायल

मनोज रूंगटा

डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर से सटे पूर्वी बाईपास पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक के बोलेरो से भिड़ंत होने पर बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये सूचना मिलने  पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रुद्रपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहा डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद से देवरिया स्थित मंगलम मैरिज लॉन में एक कनौजिया परिवार की  बारात आई थी देर रात भोजन करने के उपरांत बोलेरो में कुछ बाराती वापस घर बड़हलगंज थाना क्षेत्र में जा रहे थे कि रुद्रपुर पूर्वी बाईपास पर तेज रफ्तार से वरहज की तरफ से आ रही ट्रक ने  ठोकर मार दी जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन बाराती अरविंद दिनेश मनीष संतोष अमन घायल हो गए सूचना पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसमे गम्भीर रूप से घायल अरविंद मनीष व संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां के निवासियों का कहना है कि आए दिन चौराहे पर एक्सीडेंट होता है चौराहे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई सांकेतिक निशान नहीं बनाए गए हैं

पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने गौरी - रूद्रपुर के जर्जर मार्ग के उच्चीकरण एवं सुंदरीकरण की उठाई मांग

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के प्रवक्ता रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग के जर्जर मार्ग को उच्चीकारण के साथ सुंदरीकरण करण के लिए  मांग उठाई है 

उन्होंने कहा कि जनपद महाराजगंज से कुशीनगर हाटा होते हुए गौरी बाजार रुद्रपुर पटना घाट बड़हलगंज मऊ वाराणसी तक का आवागमन इसी रास्ते से है जहां छोटी से लगाए बड़ी गाड़ियां तक आती जाती हैं लेकिन गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग जर्जर हो चुका है  गौरी बाजार से रुद्रपुर बाईपास तथा मंदिर से खजुआ तक चौराहा तक सुंदरीकरण व उच्ची करण किया जाने की मांग  उठाई है

पंचायत सम्मेलन में अहिल्याबाई होलकर के कार्यों और उनके योगदान को किया गया याद

 अहिल्याबाई होलकर हमारे शासन की पथ प्रदर्शक- दुर्गा राय

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्य श्लोका लोक माता देवी रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर विधान सभा मे पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मीपुर स्थित आरती मैरिज लान में किया गया। जिसमें अहिल्याबाई द्वारा समाज हित में किए गए कार्यो को याद किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अहिल्याबाई होलकर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि संत कबीर नगर पूर्व जिलाध्यक्ष/ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय ने कहा अहिल्याबाई द्वारा किए गए कार्यो केा भुलाया नहीं जा सकता है।उनका धर्म निष्ठ जीवन जन सेवा सुशासन मर्यादा हमारे शासन की पथ प्रर्दशक है  नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष मनाते हुए उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है

अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक जयप्रकाश निषाद

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है भाजपा इनके जीवन संघर्ष और शासन काल के ऐतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंच रही है

जन्म शताब्दी स्मृति पर कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर की जन्म शताब्दी स्मृति पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में जिला मंत्री महेश मणि संगम धर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला दिलीप जायसवाल जितेंद्र गुप्ता जय बहादुर गौतम सुनील गुप्ता प्रियंका मौर्य कुसुम लता माधुरी चंद्रशेखर निषाद महेंद्र गुप्ता जवाहर मिश्रा मनीष किशन सिंह रमेश दुबे अमन सिंह जितेंद्र जायसवाल श्याम नारायण रणविजय सिंह महावीर राजेश यादव आसाराम मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता थे

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ने संभावित विद्युत हड़ताल के मद्देनज़र भटवलिया विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कहा विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए


रुद्रपुर देवरिया विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो के कुछ संगठनो द्वारा 29 मई को संभावित प्रस्तावित हड़ताल को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने भटवलिया स्थित विद्युत उपकेंद्र, स्टोर एवं वर्कशॉप का निरीक्षण किया। 

विद्युत उपकेंद्र स्टोर एंव वर्कशॉप का निरीक्षण करते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल 

भटवालिया स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हड़ताल की स्थिति में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी 43 विद्युत उपकेंद्रों (33/11 केवी) एवं 4 उच्च क्षमता उपकेंद्रों (132/33 केवी) पर शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों से वैकल्पिक संसाधनों के रूप में कुल 110 अभियंताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21, बाढ़ खंड के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्रों को चिन्हित कर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिन्हें शिफ्टवार तैनात किया जाएगा  जिससे जनसामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, जलापूर्ति केंद्रों तथा अन्य जनोपयोगी संस्थानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

सभी विद्युत उपकेंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो। नगर निकायों को पेयजल टंकियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर सहित अन्य वैकल्पिक संसाधनों को तैयार रखा गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित 24 घंटे रहेगा संचालित

 जिलाधिकारी ने बताया कि संभावित हड़ताल के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा। यह नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में संचालित होगा—प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं तृतीय पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 निर्धारित किए गए हैं। 

नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम नामित

नोडल अधिकारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) श्री अवधेश कुमार निगम को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887894561 है। नियंत्रण कक्ष में उपस्थिति एवं प्राप्त सूचनाओं के संधारण हेतु रजिस्टर रखा जाए, जिसकी जानकारी समय-समय पर नोडल अधिकारी को दी जाए। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु नाजिर सदर को निर्देशित किया गया है

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ने का निर्देश

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति या संचालन से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...