सोमवार, 17 जून 2024

सांसद शशांक मणि ने जनता दरबार लगाकर लोगों की सुनी समस्या

 मनोज रूंगटा

अधिकारियों को दिया निर्देश कहां जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रुद्रपुर देवरिया देवरिया सदर से निर्वाचित सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने दिल्ली में शपथ ग्रहण के उपरांत अपने निर्वाचन क्षेत्र में आगमन के दौरान अपने आवास पर पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए जनता दरबार लगाया जहां अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

सांसद ने टाट पर बैठकर लगाया जनता दरबार सुनी लोगों की समस्या

सांसद शशांक मणि के जनता दरबार में दर्जन से अधिक आये फरियादी अपनी-अपने समस्या को लेकर पहुंचे जहां बारी-बारी से सांसद ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए जमीन (टाट)पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया 

मणि ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला उद्योग व्यापार मंडल तहसील ईकाई रूद्रपुर की हुयी बैठक

मनोज रूंगटा

वैठक मे पदाधिकारियो ने  संगठन के विस्तार पर दिया दिशा निर्देश

रुद्रपुर देवरिया उद्योग व्यापार मंडल तहसील इकाई रुद्रपुर की एक बैठक कृष्णा मैरेज हाल रुद्रपुर में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक  रविन्द्र प्रताप मल्ल जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता ने संगठन में विस्तार कर मजबूत बनाने का निर्देश दिया

उपस्थित वक्ताओं ने क्रमवार संगठन के विस्तार और ब्यापारियो की समस्याओं को बिंदुवार बताया

व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का हो रहा है शिकार 

व्यापारियों कहा कि ब्यापारियो के ऊपर अनर्गल कानूनी प्रक्रिया को थोपना ठीक नहीं है।सरकार की नीतियां ब्यापरियो के हित में होनी चाहिए।यद्यपि ऐसा नहीं हो रहा आज व्यापारी समाज सरकार के गलत नीतियों का शिकार हो रहा है

 बैठक में  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रूद्रपुर नारायणपुर,मदनपुर पचलड़ी,पकड़ी बाजार.,के अध्यक्ष व महामंत्री सहित प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित होकर ब्यापारियो की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही

वैठक मे  जिला महामंत्री योगेश सिंह,जेपी जायसवाल विष्णु अग्रवाल जवाहिर बरनवाल,अनिल जसवाल सहित नगर के महेश वर्मा,सुनील गुप्ता,बिनोद कसौधन, मनोज भाटिया,  मदन मोहन गुप्ता, विकाश निगम ,दीपक निगम ,रामपति शुक्ला, राजीव निगम, राजकुमार चौरसिया, नगेंद्र मद्धेशिया, शरद मद्धेशिया, रवि गुप्ता,रत्न गुप्ता,अल्पेश सिंह,संजय श्रीवास्तव,शक्ति सिंह,गिरेंद्र चौरसिया,इजहार खान, मिकाइल आदि व्यापारी उपस्थित थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता , व संचालन नगर अध्यक्ष  रमेश गुप्ता ने किया

निर्जला एकादशी पर महिलाओं ने उपवास रखकर मंदिरों में की पूजा अर्चना

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्जला एकादशी का पर्व मनाया गया ज़हा महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा तथा मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा पाठ कर व्रत रखने का संकल्प लिया और कथा सुनी शाम को ठंडा शीतल पेय लेकर उन्होंने अपना उपवास खोला।

महिलाओं ने मनोकामना के लिए निर्जला एकादशी का उपवास रखा संकल्प लेकर किया दान पुण्य

आज निर्जला एकादशी व्रत को लेकर महिलाओ का दुगधेश्वर नाथ मंदिर शीतला माता मंदिर पहाड़ सिंह स्थान आदि पर भीड़ लग रहा महिलाओं ने अपनी मनोकामना के लिए निर्जला एकादशी का उपवास रखा

 मंदिरों में ठाकुरजी के मिट्टी के पानी से भरे कलश चढाए, हाथ पंखा, चीनी, आम, तरबूज, खरबूजा चढाए। एकादशी की कथा सून कर शाम को ठंडा जलपान किया। 

त्योहार को लेकर मंदिर परिसर में सजी दुकान

निर्जला एकादशी के त्यौहार को लेकर मंदिर परिसर में पंखा आदि समान की दुकान सजी रही जहां महिलाएं खरीद कर दान पुण्य की

आचार्य आदित्य पांडे ने बताया कि यह उपवास मोक्षदायक होने से इसकी अत्यंत फलदायक है। यह निर्जला एकादशी का व्रत सो एकादशी उपवास के बराबर माना गया है। महिलाएं निराहार बिना पानी पिएं उपवास रखती हैं।

ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी कहलाती है।

 ऐसी मान्यता है कि इस दिन निर्जला उपवास का पुण्य साल की 24 एकादशी के समान मिलता है। इस व्रत में पानी पीना वर्जित है, इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं जो सबसे कठिन व्रत है

अल्लाह की इबादत में उठे हाथ अकीदत के साथ अदा हुई नमाज

मनोंज रूंगटा

रूद्गपुर ,मदनपुर,गाजीपुर भईसही निवही ईशरपुरा नरायनपुर आदि के मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

रुद्रपुर देवरिया ईद उल अजहा बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के बीच मनाया गया जहां मस्जिदों में नमाजी नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी इस दरमियान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही

सोमवार को रुद्रपुर कर्बला (ईदगाह )पर मौलाना आमिर खान द्वारा नमाज अदा कराई गई जहां हजारों की संख्या में उपस्थित मुसलमान ने नमाज अदा की वही बड़ी लोहसाई स्थित छोटी मस्जिद, मदनपुर ,गाजीपुर भईसही निवही इसरपुरा के मस्जिदों में नमाज अदा की गई इस दरमियान

समाज सेवीयो  में एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे मनमथ त्रिपाठी लल्लन गुप्ता शशांक शेखर गुप्ता प्रदीप यादव सभासद टिंकू पांडे उपेंद्र मास्टर आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी 

इस दौरान एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे, मदनपुर में तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा गाजीपुर भइसही में नायक तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल साहित पुलिस फोर्स लगी थी

गर्मी में अचानक तबीयत खराब से दीपचंद की हुई मौत

 मनोज रूंगटा


दीपचन्द नहीं कर पाए बेटी के हाथ पीले
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया में रविवार लू लगने के कारण अचानक हुई तबीयत खराब के दौरान उल्टी दस्त के उपरांत रात में दीपचंद निषाद की मौत हो गई 

जानकारी के अनुसार दीपचंद निषाद को रविवार के दोपहर लू लग गई जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टी दस्त शुरू हो गया जहां रात्रि में लगभग 2:30 बजे उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद व अन्य लोग उसके दरवाजे पहुंच गए परिजनों के अनुसार दीपचंद को लू लग गई थी जहां उल्टी दस्त शुरू हो गया जब तक लोग दवा के लिए ले जाते इस दौरान उसकी मौत हो गई दीपचंद निषाद अपने पीछे पत्नी सुखदेइया देवी पुत्र अमरनाथ उम्र 25 वर्ष पुत्री नीलम उम्र 21 वर्ष नवनाथ उम्र 19 वर्ष छोड़ गए

रविवार, 16 जून 2024

प्रबन्धकों का उत्पीड़न नहीं करेंगे बर्दाश्त-रविकान्त मणि त्रिपाठी

मनोज रूगटा

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की मासिक बैठक सम्पन्न

रूद्रपुर (देवरिया) राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ की एक वैठक डी के एकेडमी रामलक्षन मे हुयी बैठक में विद्यालयों पर हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा की गई 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रवक्ता डॉ0 रविकान्त मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रबन्धकों के साथ किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उनका संगठन चौबीस घंटे प्रबन्धकों के साथ खड़ा है। प्रबन्धक बेफिक्र होकर विद्यालय का संचालन करे  संगठन से जुड़े प्रबन्धक खुद को अकेला न समझें। पूरा संगठन उनके साथ है। प्रबन्धकों का अनावश्यक उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहता है।बैठक में प्रबन्धकों ने अपनी-अपनी समस्या को अवगत कराया

 बैठक को जिला मन्त्री संजय कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, बरहज ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन चौहान, भलुअनी ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव,  यतीन्द्र देव गुप्ता, अमित प्रताप सिंह, मदन उपाध्याय, बीएन दुबे ने भी सम्बोधित किया 

।बैठक की अध्यक्षता दयानन्द सिंह तथा संचालन श्यामसुंदर यादव ने किया । डीके एकेडमी के प्रबंधक एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल ने सभी के प्रति आभार जताया । इस दौरान एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल को सर्वसम्मति से जिला विधिक सलाहकार का दायित्व सौंपा गया । बैठक में मुख्य रूप से दिग्विजय मल्ल, इमरान खान, सोनू तिवारी, रामभगत शर्मा, आनन्द त्रिपाठी, रामअवतार यादव, पंकज शुक्ला, श्याम विश्वकर्मा, चन्द्रदेव विश्वकर्मा, पंकज कुमार सिंह, अविनाश चंद पाण्डेय, विशाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में प्रबन्धक मौजूद रहे ।

अज्ञात व्यक्ति इलाज के दौरान हुई मौत

अंजान युवक बेहोशी की हालत में अस्पताल में छोड़ चुपके से भागे

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के शायम लगभग 5:00 बजे तीन-चार नवयुवक एक अनजान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर भाग गये जहां किसी कर्मचारी की नजर पड़ने पर डॉक्टर को बताया जहां डॉक्टर ने मानवता में इलाज शुरू किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई 

डॉक्टर ने सूचना तत्काल रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजबाया डाक्टर के अनुसार उक्त व्यक्ति का सांस उल्टा चल रहा था पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त व्यक्ति का पता लगा रही है मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है मृतक का रंग सांवला दाढ़ी व बाल अध पका था वह सफेद व पिंक रंग की लाइनिंग  टी-शर्ट व नीले रंग का लोअर पहना हुआ है

नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया बीते दिन पूर्वी तिवारी टोला निवासी फर्नीचर मिस्त्री श्री निवास विश्वकर्मा पर दो बार हुए प्राण घातक हमले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया मालूम है कि पूर्वी तिवारी टोला निवासी श्री निवास विश्वकर्मा उम्र 55 वर्ष को 6 जून को छत पर सो रहा था जहां मनवढ़ौ ने धारीदार हथियार से हमला कर दिया था  बीते 2 दिन पूर्व  वदमासो ने पुन: हमला कर दिया 

नामजद अभियुक्त धारा 307 323 324 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था

श्रीनिवास के पत्नी के तहरीर पर नामजद आरोपी विशाल पांडे पुत्र रामकुमार को थाना प्रभारी रतन पांडे के निर्देश में टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय उप निरीक्षक सुभाष चौधरी शिवम तिवारी अपने हमराही अरविंद यादव के साथ उसके दवीस देकर उसके निवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

 

अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के शायम लगभग 5:00 बजे तीन-चार नवयुवक एक अनजान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर छोड़कर भाग गये जहां किसी कर्मचारी की नजर पड़ने पर डॉक्टर को बताया जहां डॉक्टर ने मानवता में इलाज शुरू किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई 

डॉक्टर ने सूचना तत्काल रुद्रपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेजबाया  डाक्टर के अनुसार उक्त व्यक्ति का सांस उल्टा चल रहा था पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त व्यक्ति का पता लगा रही है मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है मृतक का रंग सांवला दाढ़ी व बाल अध पका था वह सफेद व पिंक रंग की लाइनिंग  टी-शर्ट व नीले रंग का लोअर पहना हुआ है

ईद- उल अजहा बकरीद की नमाज आज की जाएगी अदा

 मनोज रूंगटा

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर किया पुख्ता इंतजाम

रुद्रपुर देवरिया ईद -उल अजहा का त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार सोमवार को मनाया जाएगा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए हेतु सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है नमाज मौलाना के अनुसार कर्बला ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे व छोटी मस्जिद पर 8:30 बजे अदा किया जायेगा

रुद्रपुर नगर के जमुनी चौराहा गोला वार्ड स्थित कर्बला (ईदगाह) में अदा की जाने वाली बकरीद की नमाज को लेकर कमेटी और नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है 

नमाज कर्वला (ईदगाह) पर सुबह 8:00 बजे व  छोटी मस्जिद में 8:30 बजे की जायेगी अदा 

मौलाना आमिर खान के अनुसार कर्बला ईदगाह पर सुबह 8:00 बजे व  छोटी मस्जिद में 8:30 बजे नमाज अदा कराई जाएगी  त्योहार को 100 कुशल संपन्न करने हेतु पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम के मद्ये नजर रखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है ताकि नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जिसके लिए जिला प्रशासन ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है जो अपने-अपने क्षेत्र में त्योहार के दिन भ्रमणशील रहेंगे 

 त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्षेत्राधिकारी

क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि सर्कल के अंतर्गत पड़ने वाले मस्जिदों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू पुलिस बल की तैनाती की गई है

शनिवार, 15 जून 2024

सड़क पर न.प.द्धारा कचरा गिराने को लेकर अधिवक्ता ने सी डी ओ को दिया पत्रक

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने समाधान दिवस पर आए मुख्य विकास अधिकारी प्रतुष पांडे को एक पत्र देकर नगर पंचायत द्वारा अवैध तरीके से नगर का कचरा गिराने को लेकर एक पत्र दिया जिसमें कहा कि एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है दूसरे तरफ नगर पंचायत इस अभियान पर ग्रहण लगा रही है 

खुले में कचरा गिराकर स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लगा रहा है नगर पंचायत

पत्रक मे कहा कि नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे कचरा निस्तारण का प्लांट लगाया गया है जो दिखाने के लिए है उन्होंने कहा कि रुद्रपुर नकईल मार्ग पर नगर पंचायत द्वारा संपूर्ण नगर का कचरा गिराया जाता है जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को सुविधा होती है जहां वायु प्रदूषण के साथ पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है 

उन्होंने कहा कि इसको लेकर कई बार पत्रक दिया गया जहां नगर पंचायत द्वारा आशिक रूप से उपचार किया गया पूर्ण रूप से कचरा गिरना बंद नहीं किया गया

दैनिक जीवन में हर दिन योगाभ्यास जरूरी - एस डी एम रत्नेश तिवारी

 मनोज रुंगटा

तहसील परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रुद्रपुर तहसील के ग्राउंड पर योग शिक्षक ज्योति विक्रम पांडे के सानिध्य में एस डी एम रत्नेश तिवारी  तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौबिल आदि लोगों ने योगाभ्यास किया 

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि दैनिक जीवन में हर दिन योगाभ्यास जरूरी है योग और प्राणायाम का हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है

योग शिक्षक विक्रम ज्योति पांडे व उनके सहयोगी द्वारा पद्मासन भुजंगासन बक्रासन और प्राणायाम सहित विभिन्न मुद्राओं के द्वारा योग की जानकारी देते हुए योग कराया गया

समाधान दिवस में पड़े 12 प्रार्थना पत्रों में एक का भी निस्तारण नहीं

आए पच्चीसो प्रार्थना पत्र ऑन रिकॉर्ड मात्र 12 उसमे भी एक का निस्तारण नहीं

मनोज़ रूंगटा

योगी के एक्शन के बाद भी कोई हलचल नहीं दिख रहा है प्रार्थना पत्र निस्तारण में

रुद्रपुर देवरिया चुनाव के बाद आचार संहिता लागू होने के कारण लंबे अंतराल के बाद आचार्य संगीता समाप्त होते ही आज रुद्रपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे के अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जहां कुल आन रिकार्ड 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ जबकि दो दर्जन से अधिक फरियादी प्रार्थना पत्र देते गए

समाधान दिवस में राजस्व के आठ विकास दो अन्य दो प्रार्थना पत्र पड़े

शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे के समक्ष कुल राजस्व के आठ विकास दो अन्य दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का भी निस्तारण नहीं हुआ

करमेल बनरही निवासी आशा देवी ने अपने बैनामा के जमीन पर बगल गीर द्वारा जबरन कब्जा कर अतिक्रमण का आरोप लगाया वहीं बढ़िया बुजुर्ग निवासी लालमति देवी ने अपने आवास के पूरव सार्वजनिक स्थान पर दबंगों द्वारा भैंस बांधकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया ग्राम पिपरा पुरुषोत्तम के प्रधान सीमा देवी ने प्रार्थना पत्र में कहा कि अन्नपूर्णा भवन के लिए ग्राम सभा में जमीन चयनित हुई है जहां दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिससे अन्नपूर्णा भवन निर्माण होने में परेशानी हो रही है जहां अधिकारियों ने हल्का के लेखपाल को जांच कर प्रार्थना पत्र के निस्तारण करने का आदेश दिया

समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल साहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

रात में टहलने निकले नायब तहसीलदार पर मनवढ़ो ने किया हमला

 मनोज रूंगटा

नायव तहसीलदार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील कैंपस में बने ग्राउंड पर टहलने निकले नायब तहसीलदार पर पहले से मौजूद युवकों ने उनके पूछने पर अचानक हमला कर भाग गए जिस पर नायव तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी पुलिस उस युवक की पहचान कर कार्रवाई कर रही है

 मालूम हो कि नायव तहसीलदार अनिल तिवारी अपने आवास के पास बने ग्राउंड पर रात्री टहल रहे थे उसी समय वहां पहले से मौजूद दो-तीन युवक बैठे थे जिस पर उन्होंने युवकों से कैंपस में आने का कारण पूछा इतना पूछते ही युवक  तहसीलदार के मुंह पर घूंसा मारकर अधेरे का लाभ उठाकर भाग गए जहां नायब तहसीलदार ने अपने अधिकारी को सूचना देते हुए रुद्रपुर पुलिस को सूचना दी 

मालूम हो कि तहसील की बाउंड्री टूटी हुई है जहां रात में मनबढ़ो का बसेरा रहता है

महिला  ने ए .एस पी को दिया पत्रक मारपीट व  अभ्रता का लगाया आरोप

तहसील कैंपस के पीछे ललाटोली वॉर्ड स्थित महिला सुनीता तिवारी ने समाधान दिवस पर नायव तहसीलदार , ड्राइवर , गार्ड साहित पुलिस के ऊपर घर पहुंच कर अभ्ररता करने व मारने पीटने का आरोप लगाया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि नायव तहसीलदार की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है

शुक्रवार, 14 जून 2024

एक सप्ताह के अंदर अज्ञात बदमाशों में पुनः किया अंधेड़ पर हमला


परिजर की ताहरीर पर नाम जप मुकदमा दर्ज 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला वार्डमेंअज्ञात बदमाशों ने एक सप्ताह के अंदर पुनः अघेड़ पर हमलाकर दिया जहां गंभीर चोट लगी परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने आधा दर्जन से अधिक टाका लगाया
बताते चले की पूर्वी  तिवारी टोला निवासी श्रीनिवास उम्र 55 वर्ष को 6 जून की भोर में अज्ञात बदमाशों में धारीदार हथियार से गले पर वार कर दिया था जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां वह दो दिन पूर्व ठीक होकर घर आया था अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार की अर्द्ध रात्रि दरवाजे पर सो रहे श्रीनिवास का पुनः हमला कर दिया जहां उसे गंभीर चोट आ गई मामला जमीन संबंधी बताया जाता है 
उक्त व्यक्ति इतना गरीब है कि कहीं भी भाग दौड़ नहीं कर सकता जिसका लाभ कुछ बिचौलिए थाना पुलिस करके उठा रहे हैं पुलिस के अनुसार तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया  शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी

भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन मृदुल जी महाराज

मनोज रूंगटा

       

सात दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया मेरठ रोड स्थित वहलना  ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में होने वाले सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ पुज्य श्री गंगोत्री तिवारी  मृदुल जी महाराज ने किया

उन्होने  कहा कि भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है भागवत बांके बिहारी जी का  वांग्मय स्वरूप है भागवत को श्रवण करने से मनुष्य भाग्योदय हो जाता है और सात पीढ़ी तक के पूर्वज तृप्त हो जाते है 

महाराज श्री ने धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी ज्जैसा प्रेत  भी इस पुराण को सुनकर प्रेत योनि से  मुक्त होकर भगवान के चरणों में वास किया ये ग्रंथ भव सागर से पार करने के लिए नाव समान है हमारे जब पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तो हमे भागवत कथा श्रवण करने का लाभ होता है 

कथा के यजमान सतेंद्र चौधरी ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक 19 जून तक निरन्तर चलती रहेगी व 20 जुलाई में यज्ञ के साथ कथा का विश्राम होगा सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा में आने का आह्वान किया

 कथा में  यजमान के रूप में चौधरी सतेंद्र सिंह प्रवीण उपाध्याय अरविंद बोबी कालू भाई विनीत कुलदीप ऋषि  अजय मिश्रा राजीव यादव राहुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तहसील परिसर में योगाभ्यास आज

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया 10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में योगाभ्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तहसील के प्रांगण में शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा 

15 जून से 21 जून तक चलेगा योगाभ्यास तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा

यह जानकारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा ने देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज योगाभ्यास प्रारंभ किया जाएगा जो 21 जून तक चलेगा योगाभ्यास पर योग दिवस की थीम योग स्वयं एवं समाज के लिए है 

इस अवसर पर ब्लॉक तहसील स्तर पर बृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहां घर घर को योग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है महाविद्यालय में भी तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक योग सत्र आयोजित होगा

उन्होंने विभाग के सभी कर्मचारियों से उपस्थित रहने की अपील की

नहीं उठते अधिकारियों के सी यू जी नंबर वाला मोबाइल फोन

मनोज रूंगटा

प्राइवेट नंबर तत्काल उठते सी यू जी नंबर नॉट रीचेबल रटते रहते

रुद्रपुर देवरिया जनता के सुविधा हेतु सरकार ने बड़े से लेकर छोटे अधिकारियों तक को सी यू जी नंबर जारी किए हैं जहां वह 24 घंटे सेवा रत में रहेंगे लेकिन यह नंबर नाट रीचेबल में रहते हैं वहीं प्राइवेट नंबर तत्काल रिसीव हो जाते हैं जो अधिकतर जनता को पता नहीं होता

सी यूजी  नंबर नही उठाने पर होगी  कार्रवाई

 प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सी यू जी नंबर न उठाने पर कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो बीएसएनएल के कंपनियों से सभी प्राइवेट कंपनियां चलती हैं लेकिन बीएसएनल नेटवर्क न होने के नाते नॉट रीचेबल आता है जहां सरकार के सभी सरकारी सी यू जी नंबर में बीएसएनएल की ही सिम लगे हैं

लेकिन कुछ विभाग के अधिकारी जानकर सी यू जी नंबर नहीं उठाते और पूछने पर नेटवर्क प्रॉब्लम का बहाना बनाकर टाल देते हैं सरकार को चाहिए सभी बी एस एनल सिम के सी यू जी नंबर को अन्य कंपनियों के नंबर पर पोर्टेबल कर दें जिससे नाट रीचेबल का प्रॉब्लम न हो और अधिकारी जनता का फोन रिसीव कर उनकी समस्या सुन सके

गुरुवार, 13 जून 2024

कैविनेट ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान पहुंचे महाकाल के दरबार में बाबा से लिया आशीर्वाद

 मनोज रूंगटा

उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि मंदिर के भव्यता की चर्चा पूरे देश में

रुद्रपुर देवरिया बांसगांव सांसद ग्रामीण विकास केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान अपने दिल्ली के कार्यालय में पद भार ग्रहण के बाद उज्जैन के महाकालेश्वर बाबा के शरण पहुंचकर आशीर्वाद लिया और  देश व प्रदेश के सुख समृद्धि हेतु कामना की

 केंद्रीय ग्रामीण और राज्य विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के मंदिर आने की सूचना मिलने के बाद प्रोटोकॉल से दर्शन की व्यवस्था की गई पंडित महेश पुजारी ने बताया कि आज कमलेश पासवान की पूजा कराई गई.

वताते चले कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद है. इसी के चलते भगवान महाकाल की चौखट से कमलेश पासवान भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

शिव भक्तों के लिए भगवान महाकाल का स्थान सबसे पावन व पवित्र स्थान

केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने महाकालेश्वर मंदिर समिति और मीडिया के समक्ष  कहा कि मंदिर की व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर हो गई है. महाकाल लोक निर्माण के बाद मंदिर की भव्यता की चर्चा पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के लिए भगवान महाकाल का स्थान सबसे पवित्र और पवन है यहां पर देश भर के शिव भक्त आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं. उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि भगवान महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने का उन्हें मौका मिला.

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान उपभोक्ताओं में मचा हड़कंप

मनोज रूगंटा


चेकिंग अभियान में उपभोक्ता का परिसर चेक करते विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

रूद्रपुर में छः मडुआड़ीह में पांच उपभोक्ताओं पर हुआ एफ आई आर

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर गर्मी में ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक बढ़ रहे लोड पर अधिकारियों के मीटिंग क्रम मे अधीक्षण अभियंता जीसी यादव के निर्देश पर विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार के आधिशासी अभियंता राकेश वर्मा के निर्देश में रुद्रपुर व मडुआडीह के उप खंड अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया जहां लगभग सैकड़ो उपभोक्ताओ  के बिजली चेकिंग के दौरान विधा  में परिवर्तन विद्या में लोड बढ़ाने के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं पर एफ आई आर कराया  गया

गुरुवार की सुबह उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव अवर अभियंता राजा प्रसाद संगम रावत अपने .कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड व मस्जिद वार्ड में चेकिंग अभियान चलाया जहां लगभग 50 से अधिक उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जिसमें गलत ढग से विद्युत का उपयोग करते छः उपभोक्ताजो पर एफआई  के साथ तीन उपभोक्ताओं का विधान परिवर्तन व छः उपभोक्ताओं का विधान लोड वढ़वाया

 मडुआडीह में पांच उपभोक्ताओं पर एसडीओ ने कराया एफ आई आर

 बैतालपुर के उपखंड अधिकारी नवरत्न लाल अवर अभियंता अखिलेश कुमार अपने लाईनमैनो के साथ मडुआडीह में चेकिंग अभियान चलाया जहां 50 उपभोक्ताओ का परिसर चेक किया जिसमें पाँच उपभोक्ताओं पर एफ आई आर के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं का विद्या परिवर्तन व विद्या लोड बढ़वाया चेकिंग में उपखंड अधिकारियों के साथ लाइनमैन कमलेश सोनकर प्रमोद कुमार सोनू शर्मा चंद्रभूषण इंद्रजीत आदि कर्मचारी थे

चेकिंग अभियान जारी रहेगा एक्सियन राकेश वर्मा

गौरी बाजार विद्युत वितरण खण्ड अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक वढ़ रहे लोड को देखकर उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जा रहा है जहां लोड बढ़ाने तथा विद्या परिवर्तन के साथ विद्युत चोरी कर रहे हो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी उपभोक्ता कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं अपना विद्या व लोड बढ़ावा ले

बुधवार, 12 जून 2024

स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की अंकपत्र जमा करें नहीं तो स्वयं होंगे जिम्मेदार

 रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के  स्नातक छठवें सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राये अपनी चतुर्थ सेमेस्टर के अंक पत्र की छाया प्रति यथाशीघ्र महाविद्यालय कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा विश्व विद्यालय द्वारा उनका परीक्षा फल रोक दिया जाएगा 

इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार पाण्डेय ने देते हुए वताया कि अगर अंक पत्र जमा नहीं हुआ तो जिम्मेदार छात्र-छात्राएं स्वयं होंगे

पुलिस के साथ खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर नगर मे चलाया अभियान

मनोज रूंगटा

खेसारी की दाल के शंका मे अरहर की दाल का लिया नमूना सही पाया 

रूद्गपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह के निर्देश  क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सचल दल ने सहायक आयुक्त खाद्य विनय सहाय के नेतृत्व में  रुद्रपुर नगर में अभियान चलाया जहां खजुआ स्थित एक किराने का दुकान में खेसारी के  दाल का नमूना लिया जो सही मिला

वुघवार को खाद्य सचल दल ने रुद्रपुर तहसील में पुलिस बल की के साथ नगर  भ्रमण किया गया एवं निरीक्षण में खेसारी की दाल के संदेह पर रुद्रपुर के खजुहा चौराहा पर एक किराना भंडार की दुकान से अरहर की दाल का नमूना खेसारी की आशंका में संग्रहित करते हुए कुल उपलब्ध 60 किलोग्राम दाल की दो बोरी जिसका मूल्य 9450 रुपए था, अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया  व्यापारियों के यहां निरीक्षण में खेसारी दाल का अपमिश्रण किसी भी दाल में प्रथमदृष्टया नहीं पाया गया

 इसी प्रकार नगर पालिका के मुख्य किराना मंडी में कुल 21 दुकानों का निरीक्षण किया गया उसमें भी अरहर की दाल के कुल चार प्रकार बिक्री हेतु उपलब्ध थे ,परंतु किसी भी प्रकार की दाल में खेसारी का अपमिश्रण प्रथम दृष्टिया प्रतीत नहीं हुआ, 

अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव उपस्थित थे

तापमान 43 डिग्री पहुंचने पर गर्मी से उबले लोग मौसम विभाग के अनुसार 45 से 50 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

 मनोज रूंगटा

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढी सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रूद्रपुर देवरिया यू पी में पड़ रही प्रचंड गर्मी मे 43 डिग्री सेल्सियस के तापमान से लोग उवल पड़ रहे हैं जहां मौसम विभाग के अनुसार45 से  50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुसार है तापमान से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसरा है 

जिले में लगातार 43 डिग्री से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तापमान बना है दिन में तेज धूप जीना मुहाल कर रही है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा है यह सामान्य से करीब छह डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन के इस तापमान के कारण लोग गर्मी से उबल गए हैं। गर्म पछुआ हवाएं चल रही है। हवा में नमी महज 20 फीसदी रह गई है। नमी कम होने से हीट इंडेक्स बढ़ गया। हीट इंडेक्स करीब 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को गर्मी का अहसास अधिक हो रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार लू का प्रकोप चल रहा है। दिन में लू चल रही है। दिन में हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। ज्यादातर हवाएं पश्चिम दिशा से चली। गर्म पछुआ हवा के कारण सूरज की तपिश का अहसास और बढ़ गया मौसम विभाग के अनुसार तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान है

मौसम विभाग का अनुमान .चार दिन कहर बरपाएगा सूरज. चलेगी लू

तापमान 45 से 50 डिग्री तक पहुंचाने का अनुमान 

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है। खास तौर से बुधवार से शुक्रवार तक मौसम और गर्म हो सकता है। दिन का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान गर्म पछुआ चलेंगी। शनिवार से आसमान में बादलों की एंट्री हो सकती है। अधिकतम तापमान में कुछ राहत मिलेगी

हीट वेव से डायरिया व त्वचा के मरीज अस्पतालो मे बढ़े

तेज धूप, लू और हवा से अस्पतालों में डायारिया और चर्म रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है मेडिसिन विभाग में 30 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं

मंगलवार, 11 जून 2024

शव पहुंचते गांव में मचा कोहराम परिजन दहाड़ मार कर लगे रोने

दक्षिण अफ्रीका में हुयी थी मौत ए सी मेकैनिक था राहुल

 रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम  पाण्डेय मांझा राजधर निवासी राहुल दूवे उर्फ जुगनू कि बीते दिन हुई साउथ अफ्रीका में मौत के बाद आज शव उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया जहां पूरे गांव में मातम छा गया 

वताते चले कि राहुल पुत्र उत्तम दूवे साउथ अफ्रीका में रहकर एसी मैकेनिक का काम करते थे एसी का काम करते समय गिर जाने से गहरी चोट आई गई जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिनका शव मंगलवार की सुबह पैतृक गांव पहुंचते ही परिवार के लोगो दहाड़ मार के रोने लगे। पूरा गांव गमगीन हो गया मृतक की उम्र  लगभग 30 साल थी

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...