मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

कूट रचित दस्तावेज के सहारे फर्जी पासपोर्ट बनवाने में चार के विरुद्ध पुलिस ने कराया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से आये पासपोर्ट  सत्यापन में पुलिस ने जांच के उपरांत जाली दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट फर्जी पाया जहां उपनिरीक्षक आशीष राय के तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध जालसाजी व धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्रवाई कर रही है

सभी नामजद आरोपी वर्तमान समय विदेश में

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड निवासी वकील साहनी पुत्र श्री राम वर्ष 2016 में पासपोर्ट आवेदन में अपना जन्म तिथि 10.6.1998 दिखाया था वहीं वर्ष 2004 में कुट रचित पत्रावली कर अपना जन्म तिथि 10.6.19 96 दर्शाया था इसी प्रकार ग्राम महाराजगंज के निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र राम आलम में 20.3. 2020 में पिता व माता तथा जन्म तिथि को कूट रचित कर पत्रावली के सहारे दो पासपोर्ट बनवाया था 

ग्राम पिड़हनी निवासी मंगल यादव पुत्र राजनाथ ने 2014 व 2018 तथा विनोद यादव पुत्र साहब यादव निवासी पिडहनी ने पिता माता का जन्म तिथि को कूट रचित पत्रावली के सहारे दो पासपोर्ट फर्जी तरीके से बनवाया था जिसकी जांच पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से जनपद देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक के पास आई थी जिसमें रुद्रपुर कोतवाली के उप निरीक्षक आशीष राय के जांच में उक्त व्यक्तियों का फर्जी दस्तावेज के सहारे पासपोर्ट बनवाना पाया गया जिसके तहत आशीष राय के तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध 420, 468, 471, 12(1)(B) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया 

थाना प्रभारी रणजीत भरोदिया ने बताया कि सभी नामजद आरोपी वर्तमान समय विदेश में है जिसके तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है

रविवार, 27 अप्रैल 2025

एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाजपा ने किया संगोष्ठी का आयोजन

 भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी जयप्रकाश निषाद


रुद्रपुर देवरिया एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर रविवार को लक्ष्मीपुर स्थित आरती मैरिज हॉल में भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी की अध्यक्षता में वन नेशन वन इलेक्शन के विघान सभा संयोजक कमलेश सिंह के नेतृत्व में एक राष्ट्र चुनाव विषयक पर संगोष्ठी का का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जयप्रकाश निषाद में कहा कि भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को और अधिक प्रभावशाली एवं संगठित बनाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी है इससे धन समय और संसाधनों के बचत के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ में होगी

वन नेशन वन इलेक्शन के विघान सभा संयोजक कमलेश सिंह के नेतृत्व में एक राष्ट्र चुनाव विषयक पर संगोष्ठी का आयोजन


निषाद ने  कहा यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (ONOE) पर काफी जोर दे रहे हैं। बीजेपी ने युवाओं, खासकर पहली बार वोट देने वालों को अपने साथ लाने के लिए इस मुद्दे पर अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में यह अभियान चलाया जाएगा।

सगोष्ठी को पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया रमेश सिंह जय बहादुर गौतम ने भी संबोधित किया संगोष्ठी में रमाशंकर निषाद गिरीश सिंह जितेंद्र गुप्ता उर्मिला देवी माया विश्वकर्मा कमलेश सिंह राजीव गुप्ता जितेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे संचालन पकड़ी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह ने किया

मंगलवार, 22 अप्रैल 2025

एस पी के निर्देश पर रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अभियुक्तों पर हुयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

रुद्रपुर देवरिया अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अभियुक्तो पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है

 पुलिस के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया निवासी दीपक यादव पुत्र छठ्ठू यादव निवासी मिश्रौलिया थाना रुद्रपुर के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है इनके विरूद्ध रूद्रपुर कोतवाली मे मु.अ.सं.48/2024 धारा 323,504,506.मुअ.सं. 384/2022 धारा 323 504,506,147,395 मु.अ.स- 37/2022 धारा 325,504,506,147,395 थाना सुरौली,तथा मु0अ0सं0- 288/2025 धारा 191(2),115(2),352,351(2) बीएनएस थाना कोतवाली मे पंजीकृत है

 दूसरा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  शिवपुर टोला गनेशपुर निवासी प्रदीप यादव पुत्र बाबूराम यादव पर जिनके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में.मु0अ0सं0- 393/2024 धारा 191 (2),115(2),352,351(2) 2.मु0अ0सं0- 214/2023 धारा 323,427,452,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत है

लगन के मौसम को लेकर चौराहों पर लग रहा है घंटों जाम

जाम व अतिक्रमण को लेकर पुलिस  प्रशासन वनी मुक दर्शन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर फिर एक बार अतिक्रमण के चपेट में आ गया जिससे चौराहो पर  अतिक्रमण के चलते लगन के मौसम को लेकर चौराहा पर घंटों जाम लग जा रहा है जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है

 मंगलवार  को लगन तेज होने के नाते नगर में आवागमन को लेकर भीड़ लगी रही जहां खजुआ चौराहा बस स्टेशन इमामबाड़ा चौराहा जामुन चौराहा सेमरौना पर गाड़ियों का जाम लगा रहा ई रिक्शा के बेतरकीव चलने से जाम झाम में बदल गया जहां सूचना मिलने के वाद पुलिस चौराहों पर पहुंचकर घंटों जाम हटाने में लगी रही 

आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के जाने के वाद नगर पुनः अतिक्रमण की चपेट से 

बताते चलें कि इसके पूर्व आई ए एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा की हनक इस तरह बरकरार था कि पूरा नगर अतिक्रमण की चपेट से बाहर हो गया था और आवागमन सुचार रूप से हो रहा था

एसडीएम श्रुति शर्मा सुबह नगर भ्रमणकर चौराहों की स्थिति का आकलन कर नगर पंचायत को फटकार लगाया करती थी अब उनके जाने के बाद पुलिस प्रशासन सुस्त हो गई है वही नगर पंचायत भी अतिक्रमण को लेकर मौन धारण कर ली व्यापारियों व समाजसेवियों का कहना है कि एस डी एम पुलिस व नगर पंचायत के साथ बैठक कर पुनः नगर को अतिक्रमण से मुक्त करावे

चौराहों पर प्याऊ न होने से गर्मी में राहगीरो के तर नहीं हो पा रहे हैं कंठ

न.प. द्वारा नगर में लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब

मनोज रूगंटा

पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक  नहीं लगाया गया प्याऊ

रुद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा एक तरफ हीट वेव से बचने के लिए सुरक्षित उपाय बता रही है वहीं इस भीषण गर्मी में नगर के चौराहा पर कोई प्याऊ नहीं लगाया गया है  नगर पंचायत द्वारा लगाए गए वॉटर कूल वर्षों से खराब है जिस पर घास फुस जम गए हैं

इस साल गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी  भगवान भास्कर रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। सुबह आठ बजे से ही चटक धूप का अहसास होने लगता है। दोपहर 12 बजते ही लोगों के कंठ सूखने लगते हैं। ऐसे में राहगीर प्यास बुझाने के लिए आसपास प्याऊ खोजते हैं लेकिन नगर पंचायत द्घारा  कहीं भी प्याऊ नहीं लगाया गया  हैंडपंप पर नजर दौड़ाये  दूर-दूर तक लोगों को पेयजल के स्रोत दिखाई नहीं देते हैं। कही-कही लगा इंडिया मार्का  पंप केवल शोपीस बने हैं  राहगीर दुकानों पर बिक रहे पानी पाउच को खरीदते को मजबुर है नगर पंचायत द्वारा नगर के सार्वजनिक चौराहा पर अब तक प्याऊ  नहीं लगाया गया 

नगर पंचायत द्वारा बर्षो पहले वाटर कूल बथुआ रीवर फ्रंट थाना रोड तहसील बस स्टेशन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित आधा  दर्जन जगहों पर लगाए गए थे जो आज खराव अवस्था में है जिस पर घास फूस तक जाम गए हैं


रुद्रपुर के दो मंदिरों का 187.87 की लागत से बदलेगा स्वरूप

 रुद्रपुर नगर के दुर्गा मंदिर सौंदरीकरण के लिए 91.67 लाख. तथा माता करमेल देवी स्थान  के लिए 96.20 लाख की हुई स्वीकृत

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 के अंतर्गत उत्तर पर्यटन विभाग द्वारा रुद्रपुर नगर क्षेत्र के दो मंदिरों के सौंदरीकरण के लिए 187.87 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है

यह  जानकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर मंडल रविंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि रुद्रपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए 71.67लाख रुपए रुद्रपुर करमेल बनरही स्थित माता करमेल मंदिर स्थान के लिए 96.20 लाख की स्वीकृत प्रदान  हुआ है इससे धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदलेगा

यू पी एस सी मे 554 वी रैंक पाकर विमलेश ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सूरजकुंड गोरखपुर तथा ग्रेजुएशन इलाहाबाद पी एचडी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया

रुद्रपुर मदनपुर नगर पंचायत  के वार्ड नं 2 मठिया तिवारी, निवासी विमलोक तिवारी पुत्र रमेश तिवारी ने UPSC 2024 परीक्षा में 554 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया

विमलेश तिवारी शुरू से पढ़ने में मेधावी रहे जिनकी शिक्षा सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर सुरजकुंड गोरखपुर तथा ग्रेजुएशन इलाहाबाद व पी एच डी की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए यू पी एस सी की तैयारी की

विमलेश तिवारी सफलता का श्रेय माता पिता भाई व गुरजन को दिया

विमलेश तिवारी सफलता का श्रेय पिता रमेश तिवारी व माता शीला देवी भाई आलोक तिवारी जसलोक तिवारी व गुरजन को दिया

रमेश तिवारी रुद्रपुर में एक प्रतिष्ठित केराना व्यवसायी है

रुद्रपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष झजहार खाँ अतीक खान विपिन शर्मा शुभम मोदनवाल कार्तिकेय मणि त्रिपाठी ने  बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा वताया

सोमवार, 21 अप्रैल 2025

चार कि.मी विद्युत तार चोरी जे.ई के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कोइलगड़हा  से देवरिया तक लगभग दस किमी. आठ वर्ष से हाइ टेशन की लाइन है निष्क्रिय,तार नदारत

रूद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर नगर के अवर अभियंता राजा प्रसाद के तहरीर पर सुरौली  पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है 

अवर अभियन्ता राजा प्रसाद ने दिए गए तहरीर में कहां ग्राम इमलिया वारी  से भुतईया वारी कोइलगड़हा भट्ठा तक रुद्रपुर विद्युत सप्लाई हेतु 85 पोल लगा था नई लाइन बनने से लगभग एक साल से इस पर सप्लाई बंद है जहां अज्ञात चोरों द्वारा तार काटकर चुरा ले गये गया जिसकी कीमत लाखों में है

जांच में और भी तार चोरी का खुल सकता है पोल

मालूम हो कि वर्ष 2016-17 में देवरिया 132 पावर ग्रिड से रुद्रपुर बिजली घर तक 33/11 की नई लाइन लगभग ढाई करोड़ के लागत से बनाई गई थी जिसका टेंडर अधीक्षण अभियंता कार्य मंडल गोरखपुर से एक कार्य दायी संस्था को हुआ  जिसका हैंडोवर तत्कालीन जेई व एस डीओ के द्वारा लिया गया था जिस पर सप्लाई  क़ुछ माह तक चली और वन्द हो गयी जहा पुराने ही लाइन से आज तक काम चलाया जा रहा है जो आज भी लाइन निष्क्रीय  है जिस पर लाखों का लगा तार जगह जगह नही है अगर इसकी जांच की जाए तो और भी तार चोरी होने की संभावना उजागर हो सकती है

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

पुलिस अधीक्षक का चला तबादला एक्सप्रेस 38 निरीक्षक व उपनिरीक्षको का वदला कार्यक्षेत्र

यू पी 112 के प्रभारी रणजीत सिंह भदोरिया बने रुद्रपुर थाना प्रभारी

मनोज रूंगटा

पुलिस अधीक्षक अपने आने के बाद पहली बार इतने वडे पैमाने मे थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में किये फेरबदल 

रूद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर की चलाए गए तबादला एक्सप्रेस में 38  निरीक्षक व उप निरीक्षको का तबादला किया गया जिसमें कईयो को कुर्सी मिले तो कइयो की कुर्सी छीन गई पुलिस अधीक्षक अपने आने के बाद पहली बार इतने वडे  थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किए हैं।

 जिसमे यूपी 112 के प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर रुद्रपुर रतन कुमार पांडेय को एसएसआई सदर कोतवाली बनाया गया है।

मदनपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गौरी बाजार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक महुआडीह अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक मदनपुर वनाया गया

प्रभारी निरीक्षक मईल अमित कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक महुआडीह बनाया गया है। प्रभारी स्वाट नवीन चौधरी को थानाध्यक्ष बनकटा, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को रामपुर कारखाना से प्रभारी निरीक्षक भटनी, प्रभारी मानीटरिंग सेट गोरखनाथ सरोज को प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना बनाया गया है।

 इसी तरह प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर को प्रभारी निरीक्षक मईल, पीआरओ एसपी कपिलदेव चौधरी को प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर, प्रभारी निरीक्षक बनकटा संतोष कुमार को प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर, थानाध्यक्ष बरियारपुर कंचन राय को थानाध्यक्ष मईल, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक त्रिवेंद्र कुमार मौर्य को थानाध्यक्ष बरियारपुर, एसएसआई बघौचघाट प्रदीप अस्थाना को बघौचघाट में ही थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष खुखुंदू दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन, थानाध्यक्ष गौरीबाजार दिनेश मिश्र को प्रभारी एएचटीयू, थानाध्यक्ष  इसी तरह प्रभारी सीटीसी सेल सादिक परवेज को सर्विलांस का प्रभार भी दिया गया है। लार से निरीक्षक रामबचन यादव को यूपी 112, अपराध शाखा से रामविलास यादव को प्रभारी मानीटरिंग सेल, सलेमपुर से इंस्पेक्टर टीजे सिंह को अपराध शाखा, चौकी प्रभारी बैतालपुर धर्मंद्र सिंह को एसएसआई सलेमपुर, दीपक पटेल को गौरीबाजार से चौकी प्रभारी सतरांव, रुद्रपुर से दारोगा झिन्नेलाल को थाना श्रीरामपुर, सुरौली से अरविंद यादव को थाना खामपार, नितीन यादव को खुखुंदू, पुलिस लाइन से गोपाल राजभर को वरहज पुलिस लाइन से शुभम कुमार सिंह को थाना तरकुलवा, चौकी प्रभारी भागलपुर महेंद्र कुमार को पीआरओ एसपी, कुंदन पटेल को कोतवाली, मनोज कुमार उपाध्याय को तरकुलवा से चौकी प्रभारी भटनी, रंजीत कुमार सिंह को मईल से चौकी प्रभारी भवानी छापर बनाया गया है। इसी तरह पुलिस लाइन से रामप्रकाश यादव को चौकी प्रभारी देवरहा बाबा, सलेमपुर से सरोजनी वर्मा को चौकी प्रभारी बैतालपुर, अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सतराव थाना वंरहज कोमल पांडेय को तरकुलवा से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, सुमित कुमार राय को चौकी प्रभारी खरवनिया से चौकी प्रभारी भागलपुर, सौरभ सिह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल,मंजू कुमारी को कोतवाली से चौकी प्रभारी निर्भया बूथ, प्रेम शंकर दुबे को लार से चौकी प्रभारी भुजौली, अभिषेक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी हेतिमपुर, अश्वनी कुमार प्रधान को भटनी से प्रभारी मीडिया सेल, दीपक कुमार चौकी प्रभारी नवलपुर को प्रभारी स्वाट बनाया गया है।

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

अखिलेश प्रताप सिंह ने किया पिड़रा पुल के एप्रोच का निरीक्षण

कहा- तीन साल वीत गया डबल इंजन की सरकार नहीं करा पाई एप्रोच पर वोल्डर की पिचिंग

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को रूद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के धसे  एप्रोच का निरीक्षण किया और कहा कि तीन साल बीत गए बरसात का समय आने वाला है भाजपा की डबल इंजन की सरकार अभी एप्रोच के सुरक्षार्थ कोई ठोस कार्य नहीं कर पाई केवल कोरम पुरा किया जाता है और उनके प्रतिनिधि समय आने पर पुल का निरीक्षण कर अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर पल्ला झाड़ लेते हैं

एक माह के अन्दर एप्रोच पर ठोस  कार्य शुरू नहीं होता है तो हम कार्यकर्ताओं व दोआवा के जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल कागज में लॉलीपॉप दिखाया जा रहा है जहां रुद्रपुर कछार क्षेत्र की स्थिति बद से वदतर हो गयी  है कोई भी बंधा ठीक ढंग से मरम्मत नहीं हुआ जहां अधिकारियों द्वारा  कार्य का कोरम पूरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि तीन साल बीतने को हो गया अभी तक पिड़रापुल धसे एप्रोच की बोल्डर पिचिंग नहीं हो पायी अगर पानी का जलस्तर बढ़ा तो पिड़रा मार्ग कटने से कोई नहीं रोक सकता 

पूर्व विधायक ने अधिकारियों की लापरवाही  बताते हुए बताते हुये सरकार की कमी वतायी और कहां की बरसात के पूर्व अगर एप्रोच पर ठोस  कार्य शुरू नहीं होता है तो हम कार्यकर्ताओं व दोआवा के जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

धूमधाम से मनी डा.अंबेडकर जयंती ,नगर मैं निकला जुलूस हजारों की संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुष रहे शामिल

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई इस दौरान नगर में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें हजारो की सख्या मे बच्चों से लगाए महिलाएं तक सम्मिलित थी जो बाबा साहब अमर रहे जय भीम का नारा लगाते रहे विधायक जयप्रकाश निषाद में अंबेडकर चौराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यापर्ण  कर केक काटते हुए उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराया तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला

सोमवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में एस डी एम हरिशंकर लाल तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित राजस्व कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा एक गोष्ठी के दौरान बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला

रूद्रपुर अंबेडकर चौराहे एक जुलूस (प्रभात फेरी) गाजे वाजे के साथ निकाला गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर जुलूस को रवाना किया 

विधायक जयप्रकाश निषाद ने केक काटकर लोगों को कराया मुंह मीठा


जुलूस नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए पुनः अंबेडकर चौराहा पहुंचा जहां मिष्ठान वितरण किया गया विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर के काटते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि भीमराव अंबेडकर का जीवन कठिनाइयों से भरा था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से देश की सबसे बडे  कानून विशेषज्ञ और समाज सुधारक बने बाबा साहब का संघर्ष और सफलता आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है व गरीब की अधिकारो के लिए लड़ाई लड़ी बल्कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए सवसे हिमायती थे 

अंबेडकर जयंती पर समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी सभासद उपेंद्र मास्टर रामप्रवेश भारती जितेंद्र गुप्ता जय बहादुर गौतम शशांक शेखर गुप्ता लल्लन गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे

सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे एस आई शिवम तिवारी धर्मेंद्र कुमार आशीष राय टाउन इंचार्ज संदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी लगे थे


रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटाई में  विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर  के मूर्ति पर पुष्प आर्पित कर श्रद्धांजलि दी 

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद रामलक्षन मंडल  मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह रमाशंकर निषाद अनुपम सिंह  मिथिलेश मौर्य प्रहलाद मौर्य  प्रधान राम दिन गौतम पूर्व प्रधान श्री वीरेंद्र प्रजापति विनोद निषाद अमरजीत भारती, हरेंद्र निषाद ज रेखा गौतम दिनेश यादव  राम नयन यादव रजत सिंह  रोशन सिंह अवधेश निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

 रुद्रपुर व बरहज विधानसभा के पूर्व विधायक विधायक पं सुरेश तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ  ग्राम तिवई में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों पर प्रकाश डाला इस दौरान कामेश्वर पांडेय ,बिपुल दुबे  मोनू ,व ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव उपस्थित थे

रविवार, 13 अप्रैल 2025

दो दिन पूर्व मिली मंद बुद्धि लड़की को पुलिस ने मिलाया परिजनो से

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर पर शुक्रवार को मिली मंदबुद्धि की लड़की को सी-प्लान एप सोसल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के जरिये रविवार को परिजनों से मिलाया पारिजनो ने पुलिस को साधुवाद दिया

बताते चले की दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के पास शुक्रवार को एक मंदबुद्धि लड़की मिली जिसे पुलिस अपने निगरानी में लेकर सुरक्षार्थ महिला आरक्षी के साथ भेजकर वन स्टाप भेज दिया तथा गुमशुदा लड़की की पहचान हेतु सी-प्लान एप सोसल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के जरिये प्रचार प्रसार कराया जा रहा था 

 आज रविवार को गुमशुदा लड़की की पहचान अंकिता गौड़ पुत्री साहेब गौड़ सा पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर के रूप में हुई  तो पुलिस ने गुमशुदा के परिजनों को अवगत कराते हुये वन स्टाप सेंटर में अभिरक्षित अंकिता गौड़ को उनके परिजन माता मंजू गौड़ पत्नी साहेब गौड़ को सुपुर्द किया 

 अंकिता गौड़ के परिजन ने खुशी जाहिर करते हुये  पुलिस को साधुवाद दिया

एम एल सी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर चलाया स्वच्छता अभियान

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया भाजपा द्वारा चलाए जा रहे  "डॉ अम्बेडकर सम्मान अभियान"के अंतर्गत बाबा साहव डॉ भीमराव अंबेडकर की  जयंती के पूर्व संध्या पर पकड़ी मंडल के ग्राम तिवई स्थित अम्बेडकर जी की प्रतिमा एवं स्मारक स्थल पर स्वच्छता का कार्य  विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया

 स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पकड़ी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह  भाजयुमो के नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव रामकुमार सिंह बसंत निषाद शक्ति केंद्र संयोजक परशुराम निषाद  बूथ अध्यक्ष  प्रभु निषाद रणविजय सिंह ग्राम प्रधान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

वार्षिक अंकपत्र व पुरस्कार पाकर छात्रो के खिले चेहरें

रूद्रपुर देवरिया महाराणा प्रताप  पब्लिक स्कूल मे वार्षिक अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया मदन उपाध्याय  ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर किया स्वागत 

मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने कहा कि" अपनी कक्षाओं में स्थान पाने वाले छात्र /छात्राओं को ऐसे मंच से पुरस्कृत  से विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं  का मनोबल बढ़ता है। दीपेंद्र सिंह ने कहा गया कि  छात्र /छात्राओं के जीवन का सर्वांगीण विकास करने में विद्यालय के शिक्षक की भूमिका अग्रणी होती है जय बहादुर गौतम जी ने सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना किया।

आतिथियो द्वारा विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम , द्वितीय , व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/ छात्राओं को अंक पत्र, मेडल व ट्राफी देकर उनको सभी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में  भाजयुमो के नगर अध्यक्ष शिवम् श्रीवास्तव दीपक सिंह रामप्रवेश पटेल अभिषेक गांधी,अभिमन्यु शर्मा रामाशीष विश्वकर्मा , सबेरे आलम सम सुज्जमा  विनय निगम नथुनी यादव रजनी वर्मा , सतीमा सिंह, सभया प्रजापति , खूबशू ,निशा, खुशी , पूनम सहित विद्यालय के सभी छात्र /छात्राएं अभिभावक,उपस्थित थे                      

संसार का सबसे बड़ा धन माता-पिता का आशीर्वाद. कथा व्यास. हरिमंगल पाराशर जी महराज

मानव जीवन में संतों का दर्शन और भगवान की कथा का वताया महत्व

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया डी. एन. इंटर कालेज के प्रांगण मे चल रहे नव दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन हरिमंगल पाराशर ने मानव जीवन में संतों का दर्शन और भगवान की कथा का महत्व बताया।और कहा कि मानव जीवन में संतों का दर्शन और भगवान की कथा का श्रवण सबसे दुर्लभ और महान कृपा है। यह केवल भाग्यशाली लोगों को ही प्राप्त होता है। संसार में धन, पद और प्रतिष्ठा का होना विशेष बात नहीं है। ये सब नश्वर हैं। धर्म के मार्ग पर चलना, अपने कर्तव्यों का पालन करना और जीवन को आध्यात्मिक दिशा में मोड़ना महत्वपूर्ण है।

महाराजजी ने कहा कि रावण जैसे विद्वान, जिसे समस्त वेदों का ज्ञान था। उसका पतन इसलिए हुआ, क्योंकि उसने धर्म का पालन नहीं किया। ज्ञान, शक्ति और सामर्थ्य होने के बावजूद, जब जीवन में धर्म का अभाव होता है तो विनाश निश्चित है। सच्ची शिक्षा वहीं है जो संस्कार दें, चरित्र निर्माण करें और परिवार, संस्कृति व समाज से जोड़ कर रखे। संसार का सबसे बड़ा धन भौतिक वस्तु नहीं, बल्कि माता-पिता का आशीर्वाद है। उनके स्नेह और आशीर्वाद में वह शक्ति है जो जीवन की सबसे कठिन राहों को भी आसान बना सकता है। हमें गर्व होना चाहिए अपनी जड़ों पर, अपनी मातृभाषा पर और उस धर्म पर जो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से सबको जोड़ता है। अयोध्या की धरती से पधारे पूज्य प्रभाकर दास के सानिध्य में आयोजित भागवत कथा का रसपान हो रहा है

कथा में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम नगर पंचायत अध्यक्ष  सुधा निगम मीरा जैसवाल सरवन वर्मा अरुण मद्धेशिया दीपक जायसवाल आदि हजारों श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा का रसपान किया

एम फार गोल्ड के लक्ष्य पर काम कर रहा संजीव सिंह आर्चरी एकेडमी एस डी एम

मनोज रूंगटा

फस्ट जिला तीरंदाजी चैंपियनशि प्रतियोगिता का तीर चला कर कोतवाल ने किया उद्घघाटन

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कन्होली स्थित श्री नेत ग्लोबल स्कूल में स्टेट बैंक रुद्रपुर व जिला तीरंदाजी संघ, देवरिया के तत्वावधान में संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट द्वारा  प्रथम देवरिया जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ थाना प्रभारी रुद्रपुर रतन शंकर पांडेय व गेस्ट ऑफ ऑनर नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने में तीर चला कर किया। 

 मुख्य अतिथि एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि एम फार गोल्ड के लक्ष्य पर  संजीव सिंह आर्चरी एकेडमी कार्य कर रहा है जो आने वाले 2028 के ओलंपिक में तीरंदाजी में गोल्ड आएगा।नर्सरी के प्रशिक्षु तीरंदाजी देखकर एसडीएम ने काफी प्रशंसा की

तीरंदाजी प्रतियोगिता के परिणाम में कंपाउड ब्वाय में प्रथम अंकुश यादव , (166), अभिनव सिंह द्वितीय (149), हिमांशु कुमार तृतीय (146) रहे।

 अंडर-8 गर्ल्स में लिप सिंह प्रथम (150), श्रेया प्रजापति (142)द्वितीय, आरोही विश्वकर्मा (140) तृतीय स्थान पर रहे।

 अंडर - 10 व्वाय में अयांश पाण्डेय (172) प्रथम, वेदांश सिंह (160) द्वितीय, हिमांशु कुमार (153) तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-10 गर्ल्स रिकर्व में याश्री (164) प्रथम, अलायशा त्रिपाठी (162) द्वितीय, आराध्या पाण्डेय (158) तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर 10 कंपाउंड ब्वाय में उत्कर्ष प्रजापति (301) प्रथम, शशांक यादव (301) द्वितीय स्थान पर रहे।

अंडर 13 रिकर्व गर्ल्स में प्रज्ञा सिंह (310) प्रथम, अंशिका कुमारी (260) द्वितीय, नासरीन (217) तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर - 13 ब्वाय रिकर्व में आलोक गुप्ता (355) प्रथम, प्रभात सिंह (311) द्वितीय, प्रवीन सिंह (306) तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-13 ब्वाय कंपाउंड में देव विश्वास 299 प्रथम, अंश सिंह 243 द्वितीय स्थान पर रहे।

अंडर-13 गर्ल्स कंपाउंड में अंशिका पटेल (264) प्रथम, शिखा शर्मा (244) द्वितीय, अदिति पाण्डेय ॥९१) तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 में अतुल धर द्विवेदी (254) प्रथम स्थान पर रहे।सीनियर कंपाउड (50 मी. में अनामिका त्रिपाठी (273) प्रथम, अनुष्ठा सिंह (255) द्वितीय, संगिनी त्रिपाठी (143) तृतीय स्थान पर रही।

 चैंपियनशिप में तीरंदाज संजीव कुमार सिंह, तीरंदाजी संघ के सचिव अभिषेक रूपक, गेम टीचर उदयभान सिंह राजेश राय, अनिल सिंह, खड्ग बहादुरसिंह, संकट मोचन चतुर्वेदी, स्पॉन्सर एसबीआई विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।अंत में प्रधानाचार्या डा० मधु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन  किया

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में प्रथम जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन आज

रूद्रपुर देवरिया. रविवार को संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट द्वारा श्री नेत ग्लोबल स्कूल, ग्राम कन्हौली  में प्रथम जिला तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायगा

यह जानकारी  मानद सेक्रेटरी जनरल अभिषेक रूपक ने देते हुये बताया कि टूर्नामेंट अंडर 8/10/13/15/17 आयु वर्ग के लड़कियों और लड़कों, सब जूनियर अंडर 19, यूथ अंडर 21 और सीनियर्स के लिए भारतीय, रिकर्व और कंपाउंड डिवीजन में आयोजित किया जाएगा।जिसके मुख्य अतिथि एसडीएम रुद्रपुर हरिशंकर लाल व  विशिष्ट अतिथि सीओ अंशुमान श्रीवास्तत होगे

 ओलंपियन अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता संजीव सिंह ने कहा कि इससे देवरिया के सभी आयु वर्ग के तीरंदाजों को यूपी स्टेट चैंपियनशिप के लिए तैयारी करने और प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन मिलेगा।जून और जुलाई माह में जिला तीरंदाजी संघ देवरिया द्वारा मिनी एवं सब जूनियर राज्य चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा

रुद्रपुर देवरिया विश्व हिंदू परिषद एंव बजरंग दल के तत्वावधान मे रुद्रपुर नगर में श्री हनुमान जी महाराज जन्मोत्सव पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी शोभा यात्रा मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री  दीपेश जी  बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव के नेतृत्व में नगर के बस स्टेशन इमामबाड़ा चौराहा,खजुहा चौराहा आदर्श चौराहा सेमरौना जमुनी चौराहा सहित प्रमुख मार्गो स निकाला गया जहां श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी पर पुष्प वर्षा किया इस दौरान झांकी भी निकाली गई 

शोभायात्रा में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भाजयुमो के अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव अभी गुप्ता मनीष गुप्ता अंशुल त्रिपाठी विभाग मंत्री अंकुर सिंह श्रीनेत, दीपेंद्र, शिवम्  मनोज भीम सोनकर अभिमन्यु , अभिषेक  कुलदीप  दिव्यांशु, मनोज  सन्तोष दीपक जायसवाल जोगेश, आदित्य राज ,जय बहादुर गौतम, अरविन्द शुक्ला मदन उपाध्याय, निखिल , सत्यम  अमन निषाद, बालमुकुंद शुक्ला आदि हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे

प्रत्युष विहार स्कूल में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

 संस्कार व शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी- विज्ञान सिंह

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर, देवरिया शनिवार को प्रत्युष विहार रामचक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे वार्षिक परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ  विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि ने.वरिष्ठ शिक्षक/ प्रशिक्षक विज्ञान सिंह  ने कहा कि संस्कार और शिक्षा, यही सफलता की दो असली सीढ़ियाँ हैं। विद्यार्थी यदि दोनों को आत्मसात कर लें, तो उन्हें जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं लगता।

डॉ रविकान्त मणि त्रिपाठी ने छात्रों को सदैव सत्यनिष्ठा, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी इस सफलता का भागीदार बताया। 

विशिष्ट अतिथि सभासद पुनिता देवी, पूनम मणि त्रिपाठी, प्रेम कुमार मुफ़लिस, जितेन्द्र गुप्ता तथा जयबहादुर गौतम ने भी संबोधित किया

इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से 9वीं तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार कन्हैया प्रजापति को मिला। वहीं कक्षा नर्सरी से नवम तक क्रमशः शिवांश, काव्या, रिषभ, अंशुमान, सना, गौसिया, अभिनंदन, सबा, स्नेहा, सलोनी, आकांक्षा व कन्हैया को प्रथम, अनन्या सोनकर, अनन्या गुप्ता, आदित्य, आराध्या, गीता, अनिकेत, रिया, प्रांशु, साक्षी, सृष्टि, निखिल व कार्तिक को द्वितीय तथा आर्यन, प्रीति, सिद्रा, अंशिका, निहारिका, साहिल, अतुल, अर्पिता, गौरी, प्रभास, श्रेया व प्रगति सिंह को तृतीय श्रेणी का पुरस्कार दिया गया। वहीं अनुशासन के लिए सोनी गुप्ता, वेश के लिए युग पाण्डेय तथा उपस्थित हेतु प्रियांशी यादव को सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य रूप से कपिलदेव विश्वकर्मा, शशांक मणि, राजेश यादव, रामप्रवेश भारती, सज्जाद अली, रामेश्वर विश्वकर्मा, रंजीत सर, विजय प्रताप सिंह, कामेश्वर पाण्डेय, मुकेश कुमार, कामेश्वर सिंह, शिव जायसवाल, राकेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, गौतम शर्मा, महक, प्रियंका, दीपा, रागिनी, आराध्या, बंक बहादुर, सपना, रोशनी, राकेश कुमार यादव, संजीव यादव, आशुतोष गाँधी थे

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविकान्त मणि त्रिपाठी व संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा ने किया।

संपूर्ण थाना दिवस पर आए तेरह प्रार्थना पत्र में आठ का हुआ निस्तारण

रुद्रपुर तीन. एकौना तीन. मदनपुर थाने में सात प्रार्थना पत्र पड़ा

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के मदनपुर एकौना रुद्रपुर थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 13 प्रार्थना पत्र पड़े जहां आठ का निस्तारण कर दिया गया

रुद्रपुर कोतवाली मे नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल की  अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया जहां क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के समक्ष कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें एक का निस्तारण हुआ

मदनपुर थाना में  सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें पांच का निस्तारण कर दिया गया

 एकौना थाना में  कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें दो का निस्तारण कर दिया गया

थाना समाधान दिवस मे थाना प्रभारी में रूद्रपुर रतन पांडे एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय मदनपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के प्रयास से राजस्व अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से तीन दशकों से चले आ रहे चाचा भतीजा का विवाद हुआ समाप्त

#मामला रूद्रपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम वरडीहा दल का है

भतीजा ने चाचा के छुए पैर जिलाधिकारी ने दोनों को किया सम्मानित

#जिलाधिकारी ने कहा कि 2006 की पूर्व से विवाद चल जा रहे थे जिसमें उच्च न्यायालय के भी आदेश थे जहां हमारे राजस्व कर्मचारी व आपसे सहयोग से विवाद सुलझाकर चक मार्ग को खाली करा कर खड़ंजा करा दिया गया 

#उन्होंने कहा कि खुद के जीवन सुखमय रखने के लिए आपसी मतभेद को बुलाकर आगे आना होगा तभी जीवन सुखमय होगा

प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत

 संचालक मृतका को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर हुआ फरार

अग्रिम आदेश तक न्यू आदर्श हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निलंबित जाचँ टीम गठित

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सेमरौना पुल स्थित एक निजि प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन से डिलीवरी कराने के दौरान हुयी लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई जिससे घबराए अस्पताल के संचालक व उनके लोगों ने मृतका को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गए हंगामा के दौरान सूचना मिलते ही सी ओ अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे मौके पहुचकर लोगो को समझाते हुये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाए तथा अस्पताल को सील कर दिया घटना शुक्रवार को देर रात्री दो बजे सेमरौना पुल स्थित मलाहटोली वार्ड के न्यू आदर्श अस्पताल में हुई

बताया जाता है कि रुद्रपुर नगर के चौहट्टा वार्ड निवासी खुश राजभर की लड़की सुनैना राजभर उम्र 28 वर्ष की शादी नई बाजार मे गोविन्द के साथ हुई थी गर्भवती के दौरान वह अपने पिता के घर देखभाल के लिए आ गई थी

विभागीय मिली भगत से नगर में फल फूल रहा है अवैध अस्पताल

अब सवाल यह उठता है की आशा सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट क्यों ले गई 

लड़की के पिता कुश राजभर ने बताया कि डिलीवरी को लेकर हमने आशा सरस्वती से बात की तो उन्होंने शुक्रवार की रात्री दर्द उठने पर रुद्रपुर नगर स्थित  न्यू आर्दश अस्पताल पर ले आई जहां वहां के संचालक ने स्थिति को नाजुक बताते हुए एक माहिला के साथ ऑपरेशन कर दिया और डॉक्टर को बुलाने का झांसा देता रहा इसी दौरान मेरी पुत्री की मौत हो गई जहां बच्चा स कुशल था मौत से घबराये डॉक्टर ने हम परिजनों को बाहर कर अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गया 

मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर बाहर भीड़ लग गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने रुद्रपुर के डॉक्टर को सूचित करते हुये अस्पताल को सील कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाए

आयुष्मान के नाम पर  सीधे-साधे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा ऐठने ने का काम करते हैं प्राइवेट अस्पताल

लोगों का कहना था कि अस्पताल की अधिकारियों के मिली भगत से रुद्रपुर में दर्जनों प्राइवेट अस्पताल संचालित हैं जिसमें कई अस्पताल आयुष्मान से संबंधित है  सीधे-साधे लोगों को मूर्ख बनाकर पैसा ऐठने ने का काम करते हैं जिसमें अस्पताल की महिती भूमिका होती है और घटना घटने पर पल्ला झाड़ लेते हैं

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि मृतका के पति गोविंद द्वारा तहरीर मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है

प्रसुता की मौत पर जाचं के लिए चार सदस्यी  टीम हुई गठित

अग्रिम आदेश तक न्यू आदर्श हॉस्पिटल का लाइसेंस हुआ निलंबित

रुद्रपुर नगर के एक निजि अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की हुई मौत में सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ एस के सिंन्हा के निर्देश पर चार सदस्यी टीम जांच के लिए गठित कर दी गई है जाँच अध्यक्ष डा आर पी यादव के नेतृत्व में डॉक्टर वाई पी यादव डॉ राहुल पटेल डॉक्टर एस के राव द्वारा  की जायेगी

उन्होंने बताया कि अग्रीम आदेश तक अस्पताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

उद्योग व्यापार मण्डल ने एस डी एम को दिया पत्रक पिड़ित दुकानदारों के मुआवजा की मांग की

 

रुद्रपुर देवरिया बीते दिन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित अस्थाई कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग से आधा दर्जन दुकानदारों के हुए लाखों के नुकसान को उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में  शुक्रवार को  व्यापार मंडल के पदा धिकारियों ने उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल को एक पत्रक दिया जिसमे पिड़ित दुकानदारों के मुआवजा की माँग की 

पत्रक देने वालो मे पूर्व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज भाटिया,जिला मंत्री आत्माराम निगम,नगर मंत्री रवि गुप्ता,उदयभान पटवा,आशीष जायसवाल,अंजना,राजू,कमलेश आदि लोग  थे

रामजी सहाय पीजी कॉलेज में ग्रा.प.ए.के वैनर तले एक देश एक चुनाव पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

रुद्रपुर देवरिया "एक देश एक चुनाव" विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन नगर के रामजी सहाय पीजी कालेज के सुमित्रा सहाय सभागार में ग्रापए के वैनर तले शुक्रवार को  किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के ग्रामीण राज्य मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती स्व सहाय के चित्र पर पुष्प आर्पित कर दीप प्रज्वलित के साथ किया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत संगोष्ठी के आयोजकों ने वैज लगाकर माल्यार्पण के साथ किया 

एक देश एक चुनाव से विकास को मिलेगी गति- कमलेश पासवान

 संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कमलेश पासवान ने कहा कि अगर एक देश एक चुनाव की परिकल्पना पूरी होती है, तो देश के विकास को गति मिलेगी। लाखों करोड़ों रुपये, जो चुनाव में खर्च होते हैं, उसकी बचत होगी और उस पैसे को जन कल्याण कारी योजनाओं पर खर्च किया जायेगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होने कहा यह कार्यक्रम 14 अप्रैल के बाद होना है आज का यह कार्यक्रम एक देश एक चुनाव पर चर्चा कराकर  एसोसिएशन ने सबके विचारों को जानने का प्रयास किया है।

वार वार चुनाव से देश पर वढ़ता है आर्थिक वाेझ जयप्रकाश निषाद

पूर्व राज्य मंत्री/ स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि एक चुनाव को सम्पन्न कराने में छः महीने लग जाता है।अगर देश में लोक सभा विधान सभा तथा अन्य पंचायत चुनाव एक साथ हो तो कम से कम पाँच साल तक जो भी सरकारें होगी स्वस्थ मन से काम करेगी। संगोष्ठी को प्राचार्य बृजेश कुमार पांण्डे,पूर्व जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, सुरेंद्र देव मिश्रा बार संघ अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, डॉ. विजय कान्दु, पूर्व चेयरमैन छठठे लाल निगम, डॉ. शरद कुमार वर्मा आदि ने संवोधित किया। इस अवसर पत्रकार नन्द‌किशोर गांधी, मणिंद्र नारायण सिंह मुकेश रुंगटा, डा केएन मल्ल, शिवानन्द विश्वकर्मा, शशांक शुक्ला, रामप्रवेश भारती, नीरज सिंह, रमेश गुप्त, रामेश्वर विश्वकर्मा, वृजेश वर्मा, महेश वर्मा, सोनू गुप्ता, तेजप्रताप गुप्ता, भाजपा नेता मोहन उपाध्याय, ई. सुशील चन्द्र गुप्त, प्रोफेसर संतोष कुमार यादव, प्रवंधक सूर्य प्रकाश जायसवाल, उपेन्द्र मास्टर, रमेश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्त जितेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि थे

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिलाधिकारी की बेटियों ने लहराया परचम

मनोज रूंगटा

यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में 5 वां स्थान पाकर अद्विका ढिल्लो ने दी शानदार उपलब्धि

रूद्रपुर देवरिया सीतापुर में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट चेस चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में अद्विका ढिल्लो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया  दोनों बेटियां जिलाधिकारी देवरिया दिब्या मित्तल  की बेटियां हैं जो

शतरंज की बिसात पर बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह उनका पहला राज्य स्तरीय टूर्नामेंट था, जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास और संयम के साथ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

अद्विका ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मेरा पहला टूर्नामेंट था। यहाँ मिले अनुभव से मैंने बहुत कुछ सीखा है, जो भविष्य के टूर्नामेंट्स में निश्चित ही मदद करेगा। मैं और मेहनत करूँगी और आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करूंगी। उन्होंने बताया कि ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश, विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कालर्सन और कोनेरू हंपी उनकी प्रेरणास्त्रोत हैं।

समर्पण व प्रेरणा से आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है अव्याना व अद्विका ए.के.रायजादा

अद्विका की सफलता पर उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष श्री ए.के. रायजादा ने हर्ष जताते हुए कहा, अद्विका जैसी बाल प्रतिभाओं का उभरना राज्य के लिए गौरव की बात है। उनका समर्पण व प्रेरणा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने  अवन्या व अद्विका इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए की सराहना

अद्विका, देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं श्री गगन ढिल्लों की सुपुत्री हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने भावुक होकर कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण व भावनात्मक क्षण है। अद्विका ने लोगों के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया है। मैं चाहती हूं कि वह भविष्य में इससे भी बेहतर करे और शतरंज की दुनिया में नया मुकाम हासिल करे। श्री गगन ढिल्लों ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अद्विका की मेहनत, लगन और खेल के प्रति उसकी गंभीरता सराहनीय है।

अव्याना ढिल्लो ने भी प्रतियोगिता के अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया था रोशन

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की दोनों बेटियां अद्विका व अवन्या, न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मेधावी छात्रा है

खास बात यह है कि इसके पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की छोटी  सुपुत्री अव्याना ढिल्लो ने इसी प्रतियोगिता के अंडर-7 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। अद्विका और अवन्या, दोनों न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी मेधावी छात्रा हैं। वे वर्तमान में गोरखपुर के मशहूर शतरंज कोच श्री जितेंद्र सिंह से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जनपद के लिए यह अवसर गौरव का है कि यहाँ की होनहार बेटियाँ शतरंज जैसे बौद्धिक खेल में राज्य स्तर पर परचम लहरा रही हैं। आने वाले समय में उनसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और भी ऊँचाइयों को छूने की अपेक्षा की जा रही है।

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे हैं, शिक्षा उनका सबसे बड़ा हथियार पुनीता देवी


रूद्रपुर, देवरिया  पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर के प्रांगण में कक्षा आठ के उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड सभासद पुनीता देवी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, बेटियाँ भी हर क्षेत्र में आगे हैं, शिक्षा उनका सबसे बड़ा हथियार है। उन्हें प्रोत्साहित करना हम सबका दायित्व है।

कार्यक्रम में कक्षा 8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली  विद्यार्थी  प्रीतिमा मिश्रा प्रथम, सिद्धि त्रिपाठी द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नैना वर्मा को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी दयाशंकर पाण्डेय, पूर्व प्रभारी शिवकुमारी मौर्या, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रताप नारायण सिंह तथा अभिभावकों में दिलीप पाण्डेय, नेपाल प्रसाद, रविंद्र रावत और मन्नू शर्मा आदि मौजूद रहे। 

समारोह में सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार भाटिया ने किया।

स्कूली बैन पलटी हताहत कोई नहीं. ड्राइवर को मामूली लगी चोट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के आदर्श चौराहा स्थित महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल की एक वैन बुधवार के दोपहर लगभग 2:30 बजे बच्चों को छोड़कर वापस आ रही रुद्रपुर निवही मार्ग पर ग्राम सुअरहा के समीप साइकिल सवार बचाने के चक्कर में पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ ड्राइवर को मामूली चोट आई सूचना मिलते ही स्कूल के प्रबंधक मौके पर पहुंच गए

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

रूद्रपुर देवरिया भाजपा के स्थापना दिवस पर बुधवार को रुद्रपुर नगर के बस स्टेशन से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई रैली को भाजपा कार्य समिति के सदस्य रमेश सिंह ने झंडी दिखा कर बाइक रैली को रवाना किया

इस दौरान रमेश सिंह ने कहा कि रैली का आयोजन भाजपा के सफलतम 8 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजना को संदेश जन जन तक पहुचाने के लिए किया गया है आज केंद्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेतृत्व में भाजपा आज गरीब कल्याण योजनाओं लाकर निचले स्तर के लोगों को लाभ पहुंचा रही है किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानो को लाभ, महिला सशक्तिकरण से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य तथा क्षेत्र के विभिन्न योजना के माध्यम से क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है बाइक रैली में भाजपा  युवा  के नगर अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव मदन उपाध्याय रामप्रवेश पटेल अरुण सिंह मनीष गुप्ता तेज प्रताप गुप्ता जितेंद्र गुप्ता कौशल किशोर सिंह जय बहादुर गौतम सुनील गुप्ता नगर मण्डल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह ऋषि सिंह कमलेश सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान भीम सोनकर आदि कार्यकर्ता थे

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान दो वाहनों को किया सीज ,32 हजार के काटे ई चालान

हेलमेट नहीं है साहव पापा प्रधान है पर ,लगाया 6 हजार  का जुर्माना

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतू  चलाया जा रहे विशेष अभियान में रुद्रपुर पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चला कर 25 गाड़ियों से ₹32 हजार  का ई चालान काटने के साथ दो वाहनों को सीज कर दिया

थाना प्रभारी रतन पांडे ने एस आई शिवम तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, आशीष राय, झिन्ने लाल पासवान के साथ रुद्रपुर के खजुहा चौराहा, बस स्टेशन, आदर्श चौराहा, सेमरौना, बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट, बिना कागजात, तीन सवारी आदि पाए जाने पर 25 गाड़ियों से ₹32 हजार का ई चालान काटा, बिना कागजात के चलाये जा रहे दो वाहनो को सीज कर दिया थाना प्रभारी में बताया कि लेकिन चेकिग अभियान जारी रहेगा

पार्टी के लिए सत्ता नहीं राष्ट्र प्रथम.भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह


रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी विधानसभा रुद्रपुर का सक्रिय सदस्य सम्मेलन विधायक प्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर स्थिति आरती मैरिज लान में हुआ जहां उपस्थित वक्ताओं में पार्टी के विभिन्न नीतियों के बारे में बताते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने किया

विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास पर आयोजित हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन

बुधवार को आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमे लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन किया जाता है उन्होने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता नहीं राष्ट प्रथम होता है

विधायक जयप्रकाश निषाद ने पार्टी की विभिन्न नितियो के वारे में जानकारियां देते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसका हमें गर्व है जो राष्ट के लिए काम करती है सक्रिय सदस्य सम्मेलन को पूर्व विधायक काली प्रसाद पूर्व  जिलाध्यक्ष मारकंडे शाही ने पार्टी के नीतियों पर चर्चा की

सक्रिय सदस्य सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, रमेश सिंह, छोटे सिंह, रमाकांत निषाद मदन मोहन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ,ऋषि सिंह, वैभव सिंह ,कमलेश सिंह ,गिरीश नारायण सिंह ,सुनील गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अरुण सिंह, रमेश गुप्ता ,कर्मवीर सोलंकी, बृजेश त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, जनार्दन राव, राम सुधारे पासवान, संगम धर द्विवेदी ,विशाल द्विवेदी, सुभाष चंद्र मद्धेशिया ,सतीश, अनिरूद्ध चौधरी, गुड्डन शुक्ला आदि कार्यकर्ता थे

न.पं मदनपुर के बोर्ड की बैठक में 7 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगा मोहर

नाला के लिए 2.5 करोड़ तथा छठठ घाट के 3 करोड़ हुआ अवमुक्त शीघ्र होगा कार्य .शाहिना शेख

रुद्रपुर देवरिया नगर पंचायत मदनपुर के बोर्ड की सातवीं बैठक अध्यक्ष शाहिना शेख की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव के निर्देश में बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई जिसमें  नगर पंचायत के सभासदो द्वारा दिए गए सात करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर सहमत बनी

बैठक में उपस्थित सभासद जयप्रकाश राजभर, शोहरत शेख, उर्फ शोहरत ,गौसिया बेगम, रूविया खातून, संतराज, संगीता, शैलेश, पिंटू ,चिंटू राव, सोनी,सुग्रीव ,नीरज ने अपने वार्ड के नाली ,खडंजा आर.सी.सी पथ प्रकाश के प्रस्ताव दिए जिस पर सर्व सम्मति से लगभग 7 करोड़ के विकास प्रस्ताव कार्य पर मोहर लगा 

अध्यक्ष शाहिना शेख के प्रतिनिधि  अली आजम शेख ने बताया कि  हम मदनपुर नगर पंचायत के विकास के लिए कटिबद्ध हैं नाला के लिए ढाई करोड़ तथा छठ घाट के लिए तीन करोड रुपए और अवमुक्त हो चुका है जिस पर  शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जाएगा

मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर नगर में निकली भव्य कलश यात्रा

  16 अप्रैल तक  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करायेगे कथा ब्यास हरि मंगल जी

रुद्रपुर देवरिया नगर के दुग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई

कलश यात्रा  गोला वार्ड स्थित वथुआ नदी निकट रामजानकी मंदिर से पूजन के उपरांत यजमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा सर पर पोथी रखकर  सैकड़ो महिलाओं पुरुष गाजा वाजा के साथ कलश यात्रा नगर  भ्रमणकर कथा स्थल पहुंची तत्पश्चात वृंदावन से पधारे कथा व्यास हरि मंगल जी द्वारा पूजन अर्चन के दौरान कलश स्थापना कराया गया

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यवस्थापक  प्रभाकर दास जी महाराज ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज से प्रारंभ होकर 16 अप्रैल तक चलेगा कथा शायम  7:00 बजे से प्रारंभ होगा भागवत कथा के यजमान रमेश चंद्र जायसवाल राजकुमार वर्मा दीपक जायसवाल छठठे लाल निगम आदि समाजसेवी के सहयोग से कराया जा रहा है

भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन आज

बुधवार को विधायक जयप्रकाश निषाद के आवास स्थित आरती मैरिज लान पर होगा कार्यक्रम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन विधायक जय प्रकाश निषाद के आवास लक्ष्मीपुर स्थित आरती मैरिज लॉन में होगा

यह जानकारी विधायक जय प्रकाश निषाद ने देते हुए वुधवार को मंडल से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं से आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन में पहुंचने की अपील की

पन्द्रह वर्षीय युवती ने फसरी लगाकर दी जान


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक 15 वर्षीय युवती निवासी पोखारभिंडा थाना गौरी बाजार रेनू निषाद पुत्री रविन्द्र निषाद सोमवार की रात अपने नाना के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में अपने नाना सोना निषाद पुत्र सुक्खी निषाद के घर पर रहती थी 

राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका की नानी फूलमती ने दी और बताया कि मेरी नातिन मेरे वहां रह कर पढ़ती थी हम लोग खेत में दवरी कराने गए थे जह कुछ देर पहले ही घर आ गई जब हम लोग खेत से वापस आए तो देखें कि यह कटरैन में  बल्ली के सहारे रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाते हुये घटना की छानबीन कर रही है

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी जयप्रकाश निषाद

स्थापना दिवस पर लगाया पार्टी का ध्वज

रुद्रपुर देवरिया विधायक जयप्रकाश निषाद ने भाजपा के स्थापना दिवस पर अपने निवास स्थान लक्ष्मीपुर में बने कैम्प कार्यालय पर पार्टी का ध्वज लगाया और कहां की आज लंबे समय तक संघर्षों के बाद भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प लिया था वह सभी धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं 

उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ कार्य कर रही है

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...