रविवार, 14 जुलाई 2024

रुद्रपुर में निकला मोहर्रम के सातवीं का जुलूस

रुद्रपुर देवरिया रविवार को मोहर्रम के सातवी का जुलूस रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढंग से पुलिस सुरक्षा के बीच ढोल ताशा के बीच निकाला गया 

मोहर्रम के सातवीं का जुलूस रविवार को पुराना चौक से होते हुए पुन्नी साहू चौराहा  बडी लोहसाई खजुआ चौराहा इमामबाड़ा रोडवेज होकर होते हुए पक्का चौक के रास्ते पुन्नी साहू चौराहा कोतवाली जमुनी चौराहा होते हुए कर्बला में पहुंचा जहां लोग अकीदत के साथ फतिया पड़ा 

जुलूस के दौरान थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय एस आई बलराम सिंह मोहन यादव कांस्टेबल रमाकांत दिनेश प्रदीप गुप्ता पंचम यादव आदि पुलिस फोर्स लगी थी

देवरिया की नयी डी एम दिव्या मित्तल ने किया कार्य भार ग्रहण

 मनोज रूंगटा

देवरिया के 68 वें  डीएम के रूप में संभाला कार्यभार

 रूद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद की नयी डी एम दिव्या मित्तल ने रविवार की रात्री देवरिया के 68 वें डीएम के रूप में कार्यभार संभाला। वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है

कहा- जनहित में शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता

 कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार  पदभार ग्रहण करते समय नवागत डीएम ने कहा कि जनहित में शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी तथा आमजन के साथ सीधा संवाद कायम कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

2013 बैच की आईएएस अधिकारी है दिब्या मित्तल

मालूम हो कि देवरिया जनपद में बतौर जिलाधिकारी तैनाती से पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के पद पर तैनात थी। इससे पूर्व मिर्जापुर एवं संत कबीरनगर में जिलाधिकारी के तौर पर कार्य कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त बरेली विकास प्राधिकरण की वीसी, संयुक्त एमडी यूपीएसआईडीए, सीडीओ गोंडा और  मेरठ में ज्वांइट मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त नीति आयोग में सहायक सचिव के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है। आईएएस में चयन होने से पूर्व उनका चयन 2012 बैच के आईपीएस के रूप में भी हुआ था

दिल्ली से बीटेक,  आईआईएम तथा बंगलौर से एमबीए की है पढ़ाई 

 आ ई एस  दिब्या मित्तल आईआईटी, दिल्ली से बीटेक  तथा आईआईएम, बंगलौर से एमबीए की पढ़ाई की है। सिविल सेवा में आने से पूर्व वे लंदन में जेपी मॉर्गन जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

कार्य भार ग्रहण के दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीआरओ जेआर चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे

आयकर विभाग के अधिकारियो नेआयकर के संबंध में किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 मनोज रूंगटा

अधिकारियों ने आयकर की तकनीकी पहलुओं पर डाला प्रकाश

रूद्रपुर देवरिया  आयकर आयुक्त व संयुक्त आयुक्त, परिक्षेत्र-१ गोरखपुर के निर्देशन में आयकर विभाग देवरिया के तत्वाधान में तहसील रूद्रपुर के शक्ति बैंक्वेट हॉल, होण्डा एजेन्सी पर व्यापारियों, कर अधिवक्ताओं एवं सामान्य जागरूक व्यक्तियों की उपस्थिति में आयकर के अद्यतन स्वरूप एवं कर बाध्यताओं के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया

कार्यक्रम में आयकर की गणना आईटीआर को भरना  उसका सत्यापन कैसे करना है पर  प्रकाश डाला गया।

 कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार प्रसाद ने आय के विभिन्न श्रोतों पर चर्चा की। आयकर अधिनियम के अंतर्गत आय के श्रोतों को किन किन शीर्ष   में बाटा गया पर विस्तार से लोगो को अवगत कराया

आयकर निरीक्षक निलेश कुमार ने आयकर विवरणी कैसे दाखिल करें एवं उसका सत्यापन किस-किस प्रकार से कर सकते है उसके विभिन्न तकनिकी पहलुओं पर स्वच्छता से प्रकाश डाला।

कर देयता एवं कर भुगतान में रखे सावधानी .आयकर अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव

 आयकर अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने आयकर अधिनियम एवं आयकर नियम पर प्रकाश डालते हुये उनमे हुये संशोधनों पर प्रकाश डाला एवं आज के संदर्भ में कर देयता एवं कर भुगतान में क्या सावधानिया रखनी चाहिये पर चर्चा की

उन्होने निर्धारित तिथियों पर आयकर विवरणी फाइल न करने पर क्या दण्ड है। कर देयता कर संग्रह की तिथियो एवं श्रोत पर कटौती की विवरणी को फाइल करने की समय सीमा पर चर्चा की 

जागरूकता कार्यक्रम मे साधू शरण जायसवाल महेश दिलीप जायसवाल सुरेश गुप्ता,  घनश्याम गुप्ता,  रमेश जायसवाल  श्याम शैलेश सिंह,  ओम प्रकाश  शेषनाथ जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

मुकदमा दर्ज के लिए पिड़िता थाने का काट रही है चक्कर

पिड़िता ने तहरीर देकर ससुराल वालो पर जहर दे कर मारने का लगाया आरोप

मनोज रूंगटा

26 जुन को अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से कराया था अवगत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमौनी खास निवासी ममता देवी पुत्री कमलेश ने मदनपुर थाने में तहरीर देकर अपने पति समेत ससुराल के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया परंतु अभी तक मुकदमा दर्ज को लेकर के लिए पिडिंता थाने का चक्कर काट रही है

ममता देवी पत्नी विनय कुमार  ने दिये गये तहरीर  में कहा कि मेरी शादी 2020 को कुईचोर निवासी विनय यादव पुत्र विंध्याचल यादव के साथ हुई थी जहां शादी के बाद से ही वह लोग मारते पीटते ये 8 जून 2024 के शायम 4:00 बजे पति समेत उनके परिजन मारते पीटते हुए जहर पिला दिया जिसकी सूचना मै अपने पिता को  दी तो उन्होंने मुझे मदनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां में 8 जून से लेकर 10 जून तक भर्ती थी जहां मेरे ससुर ने अस्पताल से मिले कागजात को छीन लिए पिड़िता ने बताया कि मैं 10 जून को मदनपुर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया आज तक मेरा मुकदमा जांच करने के नाम पर पंजीकृत नहीं हुआ

पीड़िता के अनुसार 26 जून को अपर पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया था

गुरुवार, 11 जुलाई 2024

लोकतंत्र के चुनाव में मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान -केन्द्रीय मंत्री कमलेश पासवान

ग्राम लक्ष्मीपुर में हुआ आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर स्थित आरती मैरिज लान में गुरूवार को मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान को स्थानीय विधायक जय प्रकाश निषाद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया

 कमलेश पासवान ने अपनी जीत का आभार प्रकट करते हुये कहा कि लोकतंत्र के चुनाव में मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में अपने योगदान दे लोकतंत्र में एक मजबूत सरकार दिया है जिससे हम तीसरी बार सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की

विधायक जयप्रकाश निषाद ने रुद्रपुर विधानसभा से भाजपा की बंपर जीत पर मतदाताओं का आभार जताया कार्यक़्म में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे

मंगलवार, 9 जुलाई 2024

टेस्टिंग के नाम पर दिनभर रुलाती रही बिजली

मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33 /11 के वी बिजली घर पर ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि मे हो रहे कार्य को लेकर जनता सोमवार से लेकर मंगलवार तक हलकान रही हाला कि विभाग ने सोमवार को विद्युत आपूति बाधित वताया था लाइट मंगलवार को सुवह 10 वजे मिली लेकिन टैस्टिग के नाम पर मंगलवार को विजली की ऑख मिचौली रही जहा दिन पर पूरी सप्लाई वहात के लिए ट्रासफार्मर तड़कते रहे

बताते चले की विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद के अथक प्रयास से रुद्रपुर विजली घर को 5 एम वी ए  के जगह 10. एम वी ए का ट्रांसफार्मर मिला जहां विभाग द्वारा ट्रासफार्मर लगाए जाने में सोमवार की प्रात 4:00 वजे से लेकर मंगलवार के सुबह 10:00 बजे तक पूर्ण रूप से विद्युत बाधित रही जहां सुबह 10:30 पर बिजली मिलने से लोगों में थोड़ी राहत रही लेकिन दिन भर टेस्टिग  के  विजली रुलाती रही

सप्लाई चालू होते ही थाने के पास लगा ट्रासफार्मर तड़कने भड़कने


 सप्लाई पूर्ण रूप से वहाल करने मे काफी दिक्कत रही सप्लाई चालू होते ही थाने के पास लगा ट्रासफार्मर सर्किट शाट से तड़कने भड़कने लगा जहा लोगो की भीड़ लग गयी मौके पर उपास्थित कर्मचारियो ने तत्काल सप्लाई वहाल करायी शाम तक उपभोक्ता विजली की आखँ मिचौली को लेकर परेशान रहे


सोमवार, 8 जुलाई 2024

डा. रतन पाल सिंह ने राजकीय विद्यालय इंदूपुर के परिसर में किया वृक्षारोपण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत रुद्रपुर क्षेत्र के इंदूपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित  विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने विद्यालय परिसर में वन विभाग व स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ वृक्षारोपण किया

एक वृक्ष सौ पुत्र के समान डा रतन पाल सिंह

डा रतन पाल  सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है आज के बढ़ते प्रदूषण व दूषित वातावरण को लेकर प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि एक पेड़ लगाकर उसकी रखरखाव जरूर करें ताकि आने वाले भविष्य में हम लोगों को दूषित वातावरण का प्रभाव न पड़े कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

एम एल सी ने किया तटबंन्धो का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

 मनोज रूंगटा

कहां -अधिकारियों से हर हाल में तटबंधो का रखरखाव हो

रूद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सोमवार को रुद्रपुर कछांराचल क्षेत्र के वंधों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि हर हाल में तटबंधों का रख रखाव हो 

बेलवा पचलडी, पिड़रा करणपुर तिघरा मराछी तटबंधों का किया 

सोमवार को विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने रुद्रपुर कछार क्षेत्र के बेलवा पचलडी पिड़रा करणपुर तिघरा मराछी तटबंधों का निरीक्षण पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया साथ चल रहे अधिकारियों से कहा कि किसी कीमत पर तटबंधों की रक्षा होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष राजवान सिंह जिला पंचायत सदस्य रविंद्र पासवान मंडल अध्यक्ष राम संतोष शुक्ला  ग्राम प्रधान अजय सिंह विशाल द्विवेदी ग्राम प्रधान रमेश पांडे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामसुधारे पासवान ग्राम प्रधान दीपेंद्र यादव ग्राम प्रधान करकोल अखंड प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आकाश पासवान श्रीनगर कोलवा के प्रधान बबलू शर्मा उपेंद्र यादव ग्राम पचमा आदि प्रमुख लोग साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा सांसद ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर में मृतक राजबंशी व विट्ठलपुर के मृतक दीपू निषाद के परिजन को एक दी एक एक लाख रूपये का चेक

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री/ सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद देवरिया के जिलाध्यक्ष व्यास यादव व कार्यकर्ताओं के साथ  विट्ठलपुर के दीपू निषाद की हुई निर्मम हत्या तथा रुद्रपुर के जोत बनाकर दूधनाथ के निवासी राजवंशी की गला रेट कर हुई निर्मम हत्या में आज सोमवार को पहुंचकर मृतक को परिजनों को एक -एक लाख रूपये  की आर्थिक सहायता दी और अपने मुखिया का संदेश भी बताया कि समाजवादी पार्टी आपके साथ सदैव खड़ी रहेगी

 22जून को सपा प्रतिनिधि मंण्डल को पुलिस प्रशासन ने  मृतक के घर जाने से था रोका 

मालूम हो कि विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद की संदिग्ध परिस्थिति में पिपरा कछार के पास शॉप पाया गया था नेट तक के पार्जन में नामजद गांव के प्रधान सहित भाइयों पर मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसको लेकर गांव में राजनीतिक बाजार गर्म रहा जहां 22 जून को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिडल मृतक के घर मिलने व आर्थिक सहायता देने आए थे जहां प्रशासन में गांव की स्थिति व हालत को ठीक ना बताते हुए बैरन वापस कर दिया था जिसमें कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी थी आज पुणे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर जिला अध्यक्ष विकास यादव निर्वाचित सांसद राम भवन निषाद उनके घर पहुंच कर आर्थिक सहायता दी

 संसद के साथ पहुंचने वालों में जिलाध्यक्ष व्यास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष दिलिप यादव  जिला महा सचिव मंजुर हसन  प्रदेश सचिव वीरेन्द्र शर्मा  विधान सभा अध्यक्ष संतोष यादव ,वशिष्ठ यादव बृजेश पासवान सिकन्दर यादव राजु निषाद उधौ गुप्ता नारायण सिंह राम सेवक यादव न.प. मदनपुर चेयरमैन के प्रतिनिधि अली आजम शेख ललन गुप्ता शशांक गुप्ता जिला सचिव मुन्ना यादव प्रवीण निषाद आदि कार्यकर्ता थे

विधायक ने किया 10 एम वी ए क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर की पूजा

मनोज रूंगटा

5 एम वी ए की जगह 10 एम वी ए का लगा ट्रांसफार्मर

कहा- रुद्रपुर की जनता को लो वोल्टेज की नहीं होगी समस्या

रुद्रपुर देवरिया  पूर्व मंत्री /स्थानीय विधायक  जयप्रकाश निषाद के प्रयास से रुद्रपुर बिजली घर पर 5 एम वी ए के  ट्रांसफार्मर की जगह क्षमता वृद्धि कर 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिसका पूजन अर्चन विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया 

उन्होंने वताया की रुद्रपुर  नगर पंचायत की  बिजली सप्लाई बिजली घर 132 महीगंज से ग्राम 33/11 के वी लाइन सव स्टेशन रूद्रपुर आती है जहा पहले 5 एम वी ए  का ट्रांसफार्मर लगा था  जिससे लो वोल्टेज की शिकायत के साथ बिजली की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही थी और ट्रासफार्मर ओवर लोडे हो जा रहा था  जहा   मेरे प्रयास से रुद्रपुर बिजली घर को 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर प्राप्त हुआ जो आज कार्यदायी संस्था द्वारा लगा दिया

निषाद ने कहा कि रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रो मे बिजली सड़क पानी के सुधार हेतु लगातार प्रयासरत हूं जहां रुद्रपुर नगर के जर्जर तार को बदला जा रहा है जिससे चोरी भी रुकेगी  ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि हो जाने से नगर में लो वोल्टेज की समस्या अब नहीं रहेगी

ट्रांसफार्मर पूजन मे एसडीओ  अरूण कुमार गुप्ता अवर अभियंता राजा प्रसाद जे ई सेकेन्ड्री इन्द्रजीत वर्मा भाजपा नेता राजू गुप्ता जितेंद्र गुप्ता श्याम जायसवाल आशीष मोदनवाल आदि सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी थे

बरसात होने से क्षमता परिवर्तन के ट्रांसफार्मर लगने में दिक्कत मंगलवार को सुबह मिलेगी बिजली

 मनोज रूंगटा

 

     10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर  चढ़ाता क्रेन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर लगने मे दिक्कत हो रही है लगातार हुई बरसात से   ट्रासफार्मर  लगाने में परेशानी को लेकर उपभोक्ताओं को बिजली मंगलवार को सुबह मिलेगी जहां दिनभर जनता गर्मी से बेहाल रही वहीं दुकानदारों ने जनरेटर चलाया

सोशल मीडिया पर प्रातः 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक आपूर्ति बाधित का अधिकारियों ने किया था प्रचार

बताते चले कि अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा के अनुसार 5 एम वी ए से 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लग रहा है जहां सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक खबर अवर अभियंता ने 16 घंटा सोमवार के सुबह 4:00 बजे से टाइम 7:00 बजे तक विद्युत काटने की बात कही थी 

ज़े ई ने कहा मंगलवार के सुबह तक बहाल होगी विद्युत आपूर्ति

जे ई के अनुसार  क्रेन का चक्का बरसात होने की वजह से जमीन में धसने के कारण देर रात तक 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर पिंलीथ पर लगाया जाएगा जहां आयल डाल चार्जिंग कर सुबह मंगलवार की सुबह विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी

गर्मी से जनता वेहाल दुकानदारों ने जनरेटर चलाकर लिया बिजली का सहारा

इधर बिजली न मिलने से जनता बेहाल हो गई उधर दुकानदार जनरेटर चलाकर दिनभर अपनी दुकानदरी की

रविवार, 7 जुलाई 2024

ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि होने से 16 घंटा विद्युत आपूर्ति आज रहेगी वाधित

मनोज रूंगटा

5 एमवीए ट्रांसफार्मर के जगह 10 एम.वी.ए का लगेगा ट्रासफार्मर

रूद्गपुर देवरिया 33/11केवी  विद्युत उपकेंद्र रूद्रपुर टाऊन से सप्लाई होने वाली आपूर्ति ट्रासफार्मर की क्षमता वृद्धि होने से सोमवार को प्रातः 4 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति  बाधित रहेगी

प्रातः 4 बजे से शाम 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी  बाधित 

 यह जानकारी रूद्रपुर टाउन के अवर अभियन्ता राजा प्रसाद ने देते हुये वताया कि रूद्रपुर  उपकेंद्र पर स्थापित 5  एमवीए ट्रांसफार्मर वदल कर  उसके स्थान पर  10  एमवीए ट्रांसफार्मर लगेगा जिससे  संबंधित कार्यों के  कारण प्रातः 4 बजे से सायम 7 वजे सप्लाई बाधित रहेगी।

ट्रासफार्मर क्षमता वृद्धि से बोल्टेज मे होगा सुधार

उन्होने सम्मानित उपभोक्ता से अपना जरूरी   कार्य समय से निपटा लेने की अपील की इस क्षमता वृद्धि से बोल्टेज मे सुधार आयगा

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने बरहज, महेन व भलुअनी के अस्पतालो का औचक निरीक्षण कर जानी जमीनी हकीकत, दिए आवश्यक निर्देश

 मनोज रूंगटा

कहा -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव बढ़ाया जाए

डी एम ने निरीक्षण के दौरान  कमियां मिलने लगायी फटकार  आदतो मे सुधार करने का निर्देश दिया

    वेड पर गन्दी चादर देख डाक्टर पर विफरे डी एम

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने स्वास्थ विभाग की जमीनी हकीकत जानने के लिए गुरूवार को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में सफाई व्यवस्था में कमी मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महेन पहुंचे जहाँ ओपीडी के विषय में जानकारी प्राप्त की, जिसमें पता चला कि 61 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान दीवार पर सीलन मिली तथा बेड पर बिछी चादर भी साफ नहीं मिली, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने एमओआईसी डॉ राजेंद्र कुमार को स्वास्थ्य केंद्र परिसर को स्वच्छ बनाने का निर्देश दिया

सर्पदंश से बचाव में  लोगों को जागरूक करे 

 डी एम ने एंटी स्नेक वेनम के विषय में भी जानकारी प्राप्त की और लोगों को सर्पदंश से बचाव के विषय में  जागरूक करने का भी निर्देश दिया।

  अस्पताल के कमरों की सीलन एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित

 जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहज पहुंचे, जहां उन्होंने जनसामान्य को मिल रही चिकित्सकीय सुविधा के विषय में जानकारी प्राप्त की

एमओआईसी डॉ अजय पाल ने डीएम को बताया कि आज ओपीडी में 237 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। सभी मरीजों को निःशुल्क दवा दी गई। लैब में 32 टेस्ट हुए तथा दो मरीजों ने एक्सरे कराया। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना के विषय में भी जानकारी प्राप्त की

डी एम ने लिया जनरल वार्ड में जाकर शिशु एवं मां का हालचाल 

एमओआईसी ने बताया कि गत रात्रि रीना शर्मा पत्नी संदीप कुमार, निवासी सहियागढ़ की नॉर्मल डिलीवरी हुई है, जिसके पश्चात डीएम ने जनरल वार्ड में जाकर शिशु एवं मां का हालचाल लिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अधिक से अधिक संस्थागत नॉर्मल डिलीवरी कराई जाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल के कमरों की सीलन एवं सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया और मरीजों की पर्ची से मिलान कर दवाओं की उपलब्धता परखी

सीएचसी वरहज में सोलर पैनल लगाने का  दिया निर्देश

 डी एम ने  सीएचसी वरहज में सोलर पैनल लगाने तथा अस्पताल परिसर के टाइलीकरण के विषय में भी निर्देशित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी पीएचसी, भलुअनी पहुंचे। डॉ नवीन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के विषय में जानकारी दी। यहां 58 मरीजों ने ओपीडी में दिखाया। डीएम ने सीलन भरे कमरे और गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और विगत तीन वर्षों के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के मेंटेनेंस पर हुए खर्च का ब्यौरा तलब किया। डीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को मानक स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ कार्तिक पांडेय, तहसीलदार बरहज अरुण यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

पूर्व में जीते हुए प्रधान अभोरिक यादव कोर्ट के आदेश पर पुन: मतगणना में जीत की हासिल

 मनोज रूंगटा


रंजीत भारद्वाज ने की थी कोर्ट में याचिका दायर

रुद्रपुर देवरिया विकासखंड गौरी बाजार के ग्राम जोगिया के प्रधान पद पर  कोर्ट द्वारा पुन मतगणना में पूर्व में जीते प्रधान अभोरिक यादव ने पुनः मतगणना मे 19 मत से जीत हासिल की

वताते चले की पूर्व में हुए ग्राम प्रधान चुनाव में आपकी यादों में बहुत कम मास से जीत हासिल की थी जहां उनके प्रतिद्वंदी रंजीत भारद्वाज ने कोर्ट में याचिका दायर की थी

अभोरिक यादव को 371 रंजीत भारद्वाज को 352 मत मिले 19 मत से की पुनः जीत हासिल

मतगणना के दौरान तहसील परिसर में रही गहमा गहमी पुलिस फोर्स मौजुद

 एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार कोर्ट मे गुरुवार को मतगणना अधिकारी तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा प्रभारी  वी. डी.ओ अनिल कुमार के देखरेख में पुन मतगणना हुई प्रधान अभोरिक यादव को 371 रंजीत भारद्वाज को 352 तथा धीरज सिह को 325 मत मिले थे जहा भोरिक 19 मतो से जीत हासील की थी

मतगणना के दौरान तहसील परिसर में गम गामी रही जहा पर्याप्त मात्रा मे पुलिस फोर्स लगी थी

सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिह ने किया वृक्षारोपण

मनोज रूंगटा

कार्यकर्ताओं ने नीम आम पीपल आदि के लगाये सैकड़ो वृक्ष

रूद्रपुर देवरिया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन सप्ताह पर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं वृक्षारोंपड़ व रक्तदान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक अनुग्रह नरायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रुद्रपुर हैडिल से लेकर तारा सारा रोड तक वृक्षारोपण किया इसमें आम पीपल नीम आदि के वृक्ष लगाए

    एक वृक्ष और पुत्र के समान खोखा सिंह

खोखा सिंह ने कहा  एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है आज के वर्तमान परिवेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने हाथों से एक पेड़ लगाकर उसका पालन पोषण करें 

हम लोग अपने मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं

वृक्षारोपण कार्यक्रम में  हंसनाथ यादव बिश्वकर्मा यादव दारा सिंह सैथवार देव गुप्ता महंत यादव फूलचंद शर्मा नीरज यादव उदय राज वर्मा अजय जायसवाल ओमप्रकाश यादव राम गोविंद सिंह अमित सिंह संजय मद्देशिया आज दर्जनों कार्यकर्ता थे

बुधवार, 3 जुलाई 2024

रंजिस को लेकर कहा सुनी मे वाइक सवारो ने युवक पर किया फायर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के पास बुधवार के अपराहन रंजिश को लेकर एक मनबढ़ युवक ने एक युवक पर फायर झोक दिया संजोग बस युवक वाल वाल बच गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी 

जानकारी के अनुसार भरटोला वार्ड निवासी योगेश पटेल उर्फ सनी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र पटेल को किसी ने फोन कर तहसील के पास चाय की दुकान पर बुलाया योगश अपने दोस्त किशन के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा तो कहा सुनी हुई योगेश के अनुसार वह बाइक लेकर वापस जा रहा था तो किसी ने पीछे से फायर झोक  दिया  सुचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पाण्डे मय फोर्स वहां पहुंच गए पीड़ित को थाने लाकर पूछताछ में लगे हैं मामला प्रेम प्रपंच का बताया जाता है

तहसील मुख्यालय पर आज से ढाई घंटा बिजली कटौती शुरू

मनोज रूंगटा

तहसील मुख्यालय पर सुवह 7.15 से 8.15 तक 2.30 से 4:00 बजे तक

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर देवरिया जिला सहित 21 जिलों की ढाई घंटे विद्युत कटौती आज से शुरू हो गई 

नगर पंचायत 4,55 से 5.55 तक1.30.वजे से 3 बजे तक विद्युत कटौती रहेगी

देवरिया सहित 21 जिलो मे होगी कटौती

पत्राक संख्या 39 द्वारा मुख्यालय पर भेजे गए पत्र क्रमांक मे देवरिया जनपद के साथ प्रयागराज, बलिया ,भदोही, गाजीपुर, वाराणसी ,कुशीनगर, मऊ ,संत कबीर नगर ,सोनभद्र, आजमगढ़, बस्ती, चंदौली, फतेहपुर ,गोरखपुर ,कौशांबी, महाराजगंज, मिर्जापुर ,सिद्धार्थ नगर ,जौनपुर प्रतापगढ़ के सभी तहसील मुख्यालय पर प्रतिदिन सुवह 7.15 से 8:15 तक व 2.30 से 4:00 बजे तक तथा नगर पंचायत में 4.55 से 5.55 व 1.30 वजे से 4:00 बजे तक ढाई घंटा विद्युत कटौती रहेगी यह जानकारी अवर आभियन्ता राजा प्रसाद ने देते हुये वताया कि यह ओदश 1.7.24 से 31.7.24 तक प्रभावित होगा

फ्रिज में करंट उतरने से मां बेटी की हुई मौत दो वर्षीय मासूम चपेट मे

मनोज रूंगटा

फ्रिज से आम निकालने  गई बेटी को बचाने गई माँ भी आई मौत के चपेट में

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर में के आजाद नगर में वार्ड मे वुधवार के सुबह फ्रिज में करंट उतरने से मां बेटी की मौत हो गई घटना सुनकर लोगों में मातम छा गया जहां मौके पर पुलिस पहुंच गई आजाद नगर निवासी इश्तिहार खा की बेटी अफसाना खातून उम्र 32 वर्ष जो अपने मां के पास रहती थी वुधवार  फ्रिज से आम निकलने गई जहां उसे करंट मार दिया जहां मौके पर मौजुद मां सायरा खातून पत्नी इश्तिहार उम्र 50 वर्ष बचाने गई जहां दोनों मां बेटी करंट के चपेट में आने से मौत हो गई 

अफसाना खातून की शादी देवरिया सदर के ग्राम तेलिया कला में हुई थी 


हृदय बिदारक घटना सुनकर नगर  मे पसरा मातम

घटना को सुनकर एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज मनोज  उपाध्याय उप निरीक्षक वलराम सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम  नगर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी  समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी लल्लन गुप्ता सुधांशु मौलि ओझा आदि सैकड़ो लोग पहुंच गए इस घटना से पूरे मोहल्ले में मातम छा गया

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

आर.डी. एस.एस. योजना के तहत हो रहे कार्यों की विधायक ने की समीक्षा


समीक्षा बैठक में विधायक जयप्रकाश निषाद ने अधिकारियों को शीघ्र अधूरे कार्य को पूरा करने का दिया निर्देश कहां - लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईरु

द्रपुर देवरिया भारत सरकार द्वारा पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार  (आर डी एसएस) योजना के तहत कार्यदायी संस्था लेजर पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कराई जा रही  बिजली के कार्यों को लेकर विधायक जयप्रकाश निषाद में रुद्रपुर डाक बंगले में मंगलवार को बिजली विभाग व लेजर पावर के अधिकारियों के साथ हुए कार्यों की समीक्षा की जहां अधूरे को शीघ्र पूरा करने का निर्देश |दिया और कहा  इसमे लापरवाही क्षम्य नहीं होगीमंगलवार को डाक बंगले में पूर्व मंत्री/ स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद गौरी बाजार के एक्सियन राकेश वर्मा पावर लेजर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक चटर्जी डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्र कुमार रजनीश मिश्रा के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें नगर से लेकर गांव तक में हुए कार्यों के एक-एक बिंदु पर जानकारी प्राप्त की जहां कई  पूर्वा मोजरा पर केबल द्वारा उपभोक्ता के घर गई लाइन को पोल लगाकर अस्थाई रूप से करने को कहा 

इस योजना से बिजली चोरी रुकेगी. जर्जर तार व पोल से निजात मिलेगा उपभोक्ताओं को

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यह भारत सरकार की योजना है जिसमें बिजली चोरी रोकने ,छीजत  को कम करने दुर्घटना मे कमी लाने हेतू जर्जर तार व पोल बदले जा रहे हैं

समीक्षा बैठक में एस डी औ पकड़ी चंदन जायसवाल अवर अभियंता राजा प्रसाद पीयूष दुबे  हर्षवर्धन साहित भाजपा नेता रमेश सिंह जितेंद्र गुप्ता अतुल सिंह आदि लोग थे

नगर के घनी आबाद मैं जर्जर तार व पोल न बदलने से विभाग पर उठ रहे हैं सवाल

कार्यदायी संस्था द्वारा नगर से लेकर गांव में जर्जर तार व पोल बदलने का कार्य शुरू है परंन्तु नगर के  घने आवादी पुराना चौक जामुनी चौराहा रोड थाना रोड पर जर्जर तार न वदलने  से उपभोक्ताओं में नाराजगी है जहां विभाग पर सवालिया निशान लग रहे हैं

जमीनी विवाद को लेकर सगे भाइयों में हुयी मारपीट एक की मौत दूसरा घायल

 मनोज रूंगटा

जमीन बंटवारे का था मामला. मृतक के पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम  बरडीहा अली में सोमवार  की रात्री  दो सगे भाईयों में जमीन विवाद को लेकर हुयी  मार-पीट मे मोहन कनौजिया उम्र 40 वर्ष की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई जिसके  सर में गंभीर चोट लगा था वहीं दूसरा व्यक्ति भी घायल है

सुरौली थाना क्षेत्र ग्राम वरडीहा अली में सोमवार की रात्रि जमीन बटवारा को लेकर दो सगे भाई मोहन कनौजिया व विजय कनौजिया ने कहासुनी में मारपीट हो गई जिससे मोहन कनौजिया के सर में गंभीर चोट लग गई जहां भाई सहित परिजनों से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

जमीन विवाद  को लेकर हुआ था विवाद

मृतक पांच भाईयों में तीसरे नंबर का था। भाई विजय कन्नौजिया और मोहन कनौजिया के बीच घर के बंटवारे को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। मृतक के सात बच्चे हैं, जिनमें पांच लड़कियां और दो लड़के हैं। मृतक की माता शैयनी देवी( 90) का रो- रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नए कानून के तहत सुरौली पुलिस ने  103 (1) के तहत हत्या का किया मुकदमा दर्ज

मृतक के पत्नी रंजना के तहरीर पर पुलिस ने विजय के विस्द्ध 103 (1)के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

सोमवार, 1 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर का औचक निरीक्षण

 मनोज रूंगटा


जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली स्टाफ नर्स का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश्

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार के अपराह्न बैतालपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने उसका एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

 जिलाधिकारी आज अपराह्न 1:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर पहुंचे और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। 

उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह


उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 15 कार्मिकों में से एक स्टाफ नर्स ज्योति प्रजापति बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विवेक कुमार ने बताया कि निरीक्षण के समय तक कुल 54 मरीजों ने ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया, जिसमें 48 नये तथा छह पुराने मरीज शामिल हैं।

 जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता के विषय में भी जानकारी प्राप्त की तथा स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 90 तरह की दवाएं उपलब्ध मिली। आज 49 मरीजों ने निःशुल्क दवा प्राप्त की। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज एएनसी डे के अवसर पर 20 गर्भवती महिलाओं ने जांच कराई तथा परामर्श प्राप्त किया। 

डीएम में मरीजों से किया संवाद मिल रही सुविधाओ के बारे में की जानकारी प्राप्त

 डीएम ने मरीजों से भी संवाद किया और मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। कुछ मरीजों ने हेल्थ एटीएम की मांग की जिस पर डीएम ने उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया।जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा उसके रैंप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अस्पताल स्वच्छ रखने का दिया निर्देश

 जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कक्षों की रंगाई नए सिरे से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर को स्वच्छ बनाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव का धूमधाम से मनाया सपाइयों ने जन्मदिन

मनोज रूंगटा

आप जिये हजारों साल"।साल के दिन हो पचास हजार"

रूद्गपुर देवरिया  समाजवादी पार्टी कार्यालय  देवरिया मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री PDA जननायक अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष  व्यास यादव के नेतृत्व में केक काटकर, मिठाई बांटकर व सोहर गीत के साथ धूम धाम से मनाया गया तथा प्रदेशव्यापी ‘पी.डी.ए पेड़‘ वृक्षारोपण के तहत नीम आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया ततपश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लड दानकर तथा राजकीय अनाथालय आश्रम में अनाथ बच्चों को फल वितरित कर  सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के स्वस्थ दिर्घायु जीवन की कामना किया

जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान कहा- रक्त दान महा कल्याण

 सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव  ने अखिलेश यादव  को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा की अखिलेश यादव देश के ऐसे धर्मनिरपेक्ष राजनेता हैं जो देश के आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं अथक परिश्रम और रणनीति से समाजावदी पार्टी को देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया अखिलेश यादव  भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे

अखिलेश यादव  के जन्मदिन पर सुनैना सिंह व धर्मेंद्र सिंह सोलंकी  फिल्मी गीत गाकर जन्मदिन पर वाधा समा

 महिला सभा की नेताओं सुनैना सिंह कुशवाहा, प्रभा भारती, सीमा मौर्या द्वारा सोहर गीत ,सांस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ने अखिलेश यादव  के जन्मदिन गीत गाए गए! 

 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान व वृक्षारोपण कर जन्मदिन को बनाया यादगार

मरीजो मे किया फल वितरण

कार्यकर्ता सीमा मौर्या, महेश यादव, हंसनाथ यादव, नागेंद्र यादव, अंकित पासवान आदि दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कालेज अस्पताल में रक्त दान   किया तथा जिला कार्यालय पर  नीम पीपल बरगद आदि के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया

 इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह  पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव, अशोक सिंह कुशवाहा , विजय प्रताप यादव, मुरली मनोहर जायसवाल, परवेज आलम, उद्भव नारायन सिंह, ऋषिकेश कुशवाहा गेनू, विवेक सिंह पटेल, इंद्रेश सिंह रामू, अशोक मद्देशिया, हृदय नारायण जायसवाल, बेचूलाल चौधरी, अवधेश चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, छेदीलाल यादव, लक्षण निषाद, अंबिका यादव, सहादत हुसैन, सिकंदर यादव, रामबहादुर यादव, फकरुदीन खां, एनपी यादव, श्यामदेव यादव, अली आजम शेख, हंशनाथ यादव, नसीम अंसारी, वीर बहादुर सिंह सैथवार, गोपी यादव, धर्मवीर गुप्ता, अर्जून यादव, प्रभात यादव, महेश यादव, आनंद यादव, पंकज वर्मा, आजम  जटाशंकर यादव, हरिकेवल यादव, रामप्रीत यादव, ज्ञानचंद यादव, अमरेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे संचालन जिला महासचिव मंजूर हसन ने किया

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने यज्ञ कर उनके दीर्घायु होने की कामना की

 मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर रुद्रपुर नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु होने के लिए यज्ञ किया वहीं वृक्षारोपण भी किया

आज सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमित प्रधान ने अपने कार्यकर्ता राहुल चौरसिया अजय गुप्ता अजय पटेल सत्यम यादव रणजीत यादव विपुल सिंह के साथ के साथ दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में बने हवन कुंड में यज्ञ कर उनके दीर्धायु होने की कामना की

प्रदीप यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारॊपड़

 विधायक पद के पूर्व प्रत्याशी सपा नेता प्रदीप यादव ने अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम केवल यादव नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी लल्लन गुप्ता डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता कैसर अली अमित सोनकर के साथ वृक्षारोपण किया

आज से देश में लागू हो गए नए आपराधिक कानून

 मनोज रूंगटा

इस नये कानून से आपराधिक न्याय प्रणाली में होगा बदलाव छठठे लाल निगम

रुद्रपुर देवरिया भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में आज से हुआ व्यापक बदलाव में तीन नए आपराधिक कानून आज से लागू हो गया ब्रिटिश हुकूमत के तीन आपराधिक कानूनों का अंत हो गया जिसमे  भारतीय संसद द्वारा बनाये गये नये कानून  का अरुणोदय, भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नये युग का आगाज है

नए कानून को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में सम्भ्रान्त व्यक्ति विधि सलाहकार समाजसेवी की एक बैठक की गई जिसमें अधिकारियों द्वारा आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार के लिए एक ऐतिहासिक कदम के रूप में तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के बारे में बताया गया और कहां गया कि इससे आम आदमी को सहूलियत के साथ न्यायिक कार्य में भी तेजी आएगी 

            नया कानून आज से प्रभावी

कानून क्रमश मे औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून  भारतीय न्याय संहिता (वी एन एस) भारतीय  नागरिक सुरक्षा संहिता (वी एन एस एस) भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू (वी एस ए ) लागू हो गए

वदलाव भादवि मारपीट की धारा 323 की जगह बी एन एस 115, हत्या में 302 के जगह 103( 1) 376 के जगह 65(A) लिखा जायगा

जिसमें भादवि मारपीट की धारा 323 की जगह बी एन एस 115 कहा जाएगा ऐसे ही हत्या में 302 के जगह 103( 1) 376 के जगह 65(A) जैसे चोरी लूट डकैती छल कूट रचना अपरहण उद्यापन संबंधी प्रकरण मारपीट प्रकरण महिला अपराध प्रकरण अपराधी न्याय भंग संबंधी प्रकरण मिथ्या संबंधी अपराध बिष्ट बालक संबंधी अपराध विलोपित अपराध के स्पीच संबंधी प्रकरण लोक सेवक विधि पूर्ण प्राधिकार अवमान संबंधी प्रकरण नवीन अपराधी विलोपित अपराध सहित अन्य प्रकरण की धाराओं में बदलाव किया गया है

बैठक थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक बलराम सिंह मनोज कुमार उपाध्याय चंद्रशेखर यादव शिवम तिवारी वीरेंद्र कुमार सहित पत्रकार सभासद समाजसेवी उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...