रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोनाह सुरतपुरा में बीते दिन गांव के ही व्यक्ति द्वारा गाली गुप्ता देने वह मारने पीटने पर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है गुलशन कुमार पुत्र भिखारी निवासी गोनाह सुरतपुरा में दिए गए तहरीर में कहा कि 1 अगस्त को गेहूं पीसाने गांव के ही चक्की पर गए थे यह पहले से ही घात लगाकर बैठे कृष्ण यादव वीरू उर्फ अभिषेक व अख्तर ने लाठी डंडे से मारते हुए जाति सूचक गाली दिया जिस पर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध 115, 352 ,351 (2 )3 (2) अनुसूचित जनजाति का मुकदमा दर्ज किया
रविवार, 11 अगस्त 2024
टैक्टर ठोकर से घायल हुये युवक की इलाज के दौरान हुई मौत में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के से सेखूई निवासी चंद्रकला के पुत्र विकास की 3 अगस्त को हुई मार्ग दुर्घटना में इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई जहां पुलिस ने चंद्रकला के तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
सेखुई निवासी चंद्रकला पत्नी भगवंत ने दिए गए तहरीर में कहा कि हम 3 अगस्त को अपने पुत्र विकास के साथ अशवन पार से रुद्रपुर आ रहे थे कि डहरौली के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में ठोकर मार दिया जिससे विकास घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा था जहां 8 अगस्त को उसकी मौत हो गई पुलिस ने चंद्रकला के तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता बी एन एस के तहत 281 106 के तहत अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024
तहसील सभागार में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के आवाहन पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव रुद्रपुर तहसील सभागार में मनाया गया जहां उपस्थित अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई पहल बताते हुए काकोरी कांड के सौ वर्ष पूरा होने पर काकोरी शौर्य गाथा का वर्णन बताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी हुआ
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक तथा शहिदो के परिजनों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
काकोरी शताब्दी महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री /स्थानी विधायक जयप्रकाश निषाद
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा स्वत्रंता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक सहित शहिदो के परिजनो को सम्मानित किया गया एसडीएम रत्नेश तिवारी ने शासन द्वारा आया काकोरी शौर्य पत्र को पढ़कर सुनाया
विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि आजादी के नायक को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदलकर काकोरी ट्रेन एक्शन कर दिया कांड शब्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए अपमान की भावना दिखता था
क्रांतिकारियों ने लौह पथ गामनी पर धावा बोल कर अग्रेजो से लुटा था सरकारी खजाना
बताते चले की 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छुटी आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोका और क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक अल्लाह खान चंद्रशेखर आजाद वह अन्य सहयोगी ने समुची लोह पथ गामनी पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया जहां अंग्रेज सरकार ने सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलते हुए राजेंद्र नाथ लहड़ी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला खान तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्युदंड फांसी की सजा सुनाई और अन्य क्रांतिकारियों को काला पानी की सजा दिया
काकोरी शताब्दी महोत्सव में एस डी एम रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल वार संघ के अध्यक्ष सभामणि मिश्र भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह राजू गुप्ता सुनील गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता सहित अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थे
गुरुवार, 8 अगस्त 2024
प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह पहुचे अस्पताल , भर्ती बच्चों का लिया हाल चाल
मनोज रूंगटा
जिलाधिकारी दिब्या मित्तल के साथ बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लेते जनपद के प्रभारी /मंत्री दयाशंकर सिंह
प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन के साथ मेस संचालक पर दर्ज हो चुका है मुकदमा
रूद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर देवरिया जनपद के प्रभारी परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के साथ महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और छात्रों का कुशल क्षेम पूछा जहा उपास्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल ने प्रभारी मंत्री को चिकित्सारत बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री अस्पताल पहुंचकर छात्रों व अभिभावकों से किया संवाद संम्भब सहयोग के लिए किया आश्वस्त
प्रभारी मंत्री ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों से सीधा संवाद कर मिल रही चिकित्सीय सुविधा के बारे में पूछा जिस पर सभी लोगों ने संतोष जताया तथा बच्चों तथा अभिभावकों को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया
प्रभारी मंत्री ने कहा जांच चल रही दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि फूड प्वॉइजनिंग की घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मेस का संचालन करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य का निलंबन भी हो चुका है। मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट के आधार पर भी कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार हो रहा है।
इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सहित अन्यअधिकारी मौजूद थे।
फूड प्वाइजनिंग में जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो अवनीश यादव
मनोज रूंगटा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ सपा नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ डीएम को दिया पत्रक
रुद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग में एक छात्र की हुई मौत पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/ समाजवादी पार्टी के नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को एक पत्र देकर हुई घटना मे जिम्मेदारों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने का मांग किया
विद्यालय में बासी भोजन करने से छात्रो में हुई थी फूड प्वाइजनिंग
बताते चले की सोमवार को राजकीय पद्धति विद्यालय में बासी भोजन के वजह से छात्रों में फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसमें 50 से अधिक छात्र बीमार हो गए जिन्हें आनन -फानन में मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया जहां एक छात्र शिवम यादव की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया जहां वह इलाज के दौरान बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया इस घटना को लेकर डीएम देवरिया ने कड़ा रुख अपनाया जिसमें मजिस्ट्रियल जाच टीम गठित कर दी गई
प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए मेस संचाल्क पर दर्ज हुआ है मुकदमा
जाच टीम के आधार पर प्रभारी प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुए मेस के संचालक पर मुकदमा दर्ज भी किया गया तथा उनकी देखरेख में अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है जहां इसको लेकर आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अवनीश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कक्ष पहुंचकर जिम्मेदारों पर गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज करने का मांग किया है
बुधवार, 7 अगस्त 2024
फूड प्वाइजनिंग में छात्र शिवम की हुई मौत डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के दिये आदेश
हालत बिगड़ने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था शिवम
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में हुयी फूड प्वाइजनिंग मैं अस्पताल में भर्ती 90 छात्रों में आज तड़के सुबह बुधवार को मासूम शिवम की मौत हो गई
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दी
बताते चले की मेहरौना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में सोमवार को वासी छोला बच्चों को दिए जाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसमें 50 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई जिनको आनना फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित आला अफसर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंच गए जहां चिकित्सा की उच्च स्तरीय व्यवस्था जिलाधिकारी के देखरेख में की गई वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित विभाग को खाने का सैंपल भी लेने का निर्देश दिया गया जहां ए डी एम के देखरेख में खाने का सेंपल लेकर झांसी लेबोरेटरी में भी भेजा गया
इलाज के दौरान आज शिवम यादव उम्र 15 वर्ष पुत्र सदानंद यादव निवासी भैंसहिया रामनगर थाना फरेंदा महाराजगंज की हालत बिगड़ गई जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ गोरखपुर पहुंचकर उसके इलाज के उचित व्यवस्था की लेकिन आज बुधवार को सुबह शिवम ने आखिरी सांस ली और उसकी मौत हो गई
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश
जांच अधिकारी से तीन दिन के अंदर मांगे रिपोर्ट
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश देते हुये ए एसडीएम सदर जांच पूरी कर तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट मागी हैआश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र है 272 छात्रों ने किया था भोजन
जिलाधिकारी के देखरेख में बीमार बच्चों का चल रहा है इलाज
मालूम हो कि आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र नामांकित हैं रविवार की रात कुल 272 छात्रों ने भोजन किया था। सोमवार की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद कई बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर आनन-फानन में स्कूल को ही अस्थाई अस्पताल बनाकर बच्चों का इलाज शुरू किया लेकिन काफी अधिक छात्रों की तबीयत गंभीर होने लगी। इसके बाद एक दर्जन एंबुलेंस लगाकर आनन-फानन में बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेजा जाने लगा डेंगू वार्ड को अस्थाई चिल्ड्रेन वार्ड में बदल कर बच्चों को भर्ती किया गया। देर रात बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने पर नेत्र रोग वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया। डेंगू वार्ड में 38 और नेत्र अनुभाग में 18 बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार पांच छात्र पीआईसीयू में भर्ती हैं।
घटना की मजिस्टियल जाचॅ शुरू डीएम में तीन दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट
फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गयी जहां उन्होंने मजिस्टियल जांच का आदेश अपर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम को देते हुये तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मागी है जिसको लेकर अपर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों से तथा विद्यालय पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की
सलेमपुर के सांसद में संसद में उठाया फूड प्वाइजनिंग का मामला
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के मेस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
जिलाधिकारी देवरिया के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर द्वारा मेस के ठेकेदार पर वरियारपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मेस संचालित करने का ठेका निरस्त कर दिया गया है
उन्होंने बताया कि फिर से नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है प्रकरण की मजिस्ट्रेयल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्वअध्यक्ष अवनीश यादव अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल-चाल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से हुए बीमार बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल लेते हुए उनके परिजनों को सांतावना दिया और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
मंगलवार, 6 अगस्त 2024
बीजेपी झूठ का पुलिंदा डबल इंजन के सरकार में नहीं बन पा रहा है जर्जर बस स्टेशन .अखिलेश प्रताप सिंह
सात साल से आश्वासन का घूंट पी रही है जनता
मनोज रुगंटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर का जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता /पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने किया और कहा कि डबल इंजन के सरकार में भी बस स्टेशन दयनीय स्थिति में है जहां सात साल से यहां की जनता प्रतिनिधियो के वादो से उव चुकी है और हाईटेक बस स्टेशन बनने का सपना देख रही है
जनता को कोरा आश्वासन दे रहे हैं यहां के जनप्रतिनिधि
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक/ पूर्व मंत्री सात साल से जनता को बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं
पहले 50 लाख फिर एक करोड़ के बाद मंत्री ने 25 करोड़ के लागत से सैटलाइट बस स्टेशन बनने का किया था वादा
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले 50 लाख रुपया स्वीकृत की बात हुई थी उसके बाद एक करोड़ फिर परिवहन मंत्री ने कॉन्फ्रेंस करके 25 करोड़ के लागत से बस स्टेशन को सैटलाइट बस स्टेशन बनाने का वादा किया जहां स्थानीय विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पैसा स्वीकृत होना भी बताया
बस स्टैंड में बरसात का गंदा पानी लगने से दुर्दशा झेलते हैं यात्री
डबल इंजन की सरकार में लूट खसोट. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं
सिंह ने कि यहां की जनता बरसात में दुर्दशा झेल रही है जहां बस स्टेशन के अंदर अगल-बगल के नालों का पानी सहित बस स्टेशन स्थित जर्जर सीवर से भी अपनी रिस कर परिसर में लगता है जिससे गंदगी भी फैलती है इस बस स्टेशन से देवरिया गोरखपुर बनारस आदि की बसें चला करती हैं जहां रोडवेज से प्रदेश सरकार भी लाभ कमाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा डबल इंजन के सरकार में लूट खसोट चरम सीमा पर है
सोमवार, 5 अगस्त 2024
विद्यालय में हुए फूड प्वाइजनिंग को लेकर डीएम ने दिया जांच का आदेश
मनोज रूंगटा
बीमार बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
रूद्रपुरदेवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में फ़ूड प्वाइजनिंग से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई जहां बीमार बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल लिया तथा उपास्थित डाक्टरो से तत्काल उपचार करने के साथ-साथ स्वास्थ्य का देख रेख करने का आदेश दिया लिया तथा विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग होने के कारण के लिए जांच टीम लगा दी
मेहराना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में आज सोमवार को फूड प्वाइजनिंग होने से दो बच्चे आकाश पुत्र प्रेमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी गौरीबाजार तथा नितेश पुत्र राजू निवासी बेलवानिया सहित आधा दर्जन वच्चो की हालत बिगड़ गई जिन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान इन दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल चाल
जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को अस्पताल भेजते हुए स्वयं बीमार बच्चों का हालचाल लिया। डी एम के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
एहतियाती तौर पर डॉक्टरों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है। स्थिति सामान्य है
जिलाधिकारी ने विद्यालय में हुए फूड पॉइजनिंग के लिए दिया जांच का आदेश
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्यालय में हुए फूड प्वाइजनिंग को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश देते हुए जांच का आदेश दिया हैशनिवार, 3 अगस्त 2024
जमीन बैनामा में वृद्धि प्रस्तावित को लेकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध एडीएम को दिया पत्रक
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बैनामा जमीन में वृद्धि प्रस्तावित को लेकर विरोध जताते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण राय को एक पत्रक दिया पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि सर्किल रेट में वृद्धि प्रस्तावित आम जनता के हितों के प्रतिकूल है उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में अकटहिया उर्फ मटियरी मैं सामान्य आवासीय दर 4900 प्रति वर्ग मीटर के स्थान पर 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया ऐसे ही अहलादपुर मरकरी में 7810 के जगह 10200 करमेल में 4900 के स्थान 6300 ग्राम होली बलिया में 4095 के जगह 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया
प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को होगे बाध्य
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर तहसील कछरांचल है जहां के लोग बाढ़ सूखा आग जैसे दैविक आपदा से पीड़ित रहते हैं ऐसी स्थिति में प्रस्तावित वृद्धि जनता के प्रतिकूल नहीं है अगर प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो हम अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे
पत्रक देने वालों में रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशी भूषण सिंह अनिल यादव अशफाक अहमद परशुराम मिश्र सत्य प्रकाश गुप्त विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह राजेश मणि सत्य प्रकाश सिंह कौशल पाठक आदि अधिवक्ता थे
ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर को लेकर तहसील में किया धरना प्रदर्शन
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र पचलड़ी के अंतर्गत ग्राम हौली बलिया में एक माह में तीन बार ट्रांसफार्मर जलने को लेकर हौली बलिया के निवासी रुद्रपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जहां तहसील दिवस में आए ए डीं एम के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ
बताते चले कि रुद्रपुर के ग्राम होली बलिया में कमर्शियल सहित सैकड़ो घरेलू उपभोक्ता है जहां 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है जो विगत एक माह में विभाग द्वारा तीन बार ट्रांसफार्मर बदला गया वार वार ट्रांसफार्मर जलने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर रुद्रपुर तहसील परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता शाब्बीर अहमद के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जहां 3 घंटे चले धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी हुई
एडीएम द्वारा 25 के वी ए का तत्काल व 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह अंदर लगाने के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त
समाधान दिवस में आए एडीएम अरुण राय एस डी एम रत्नेश तिवारी तथा पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ चंदन जायसवाल के साथ धरना स्थल पहुंचे जहां ए डी एम द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल तथा 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंदर लगाने के आश्वासन पर ग्रामीण धरना प्रर्दशन को समाप्त किया
धरना देने वालों में शब्बीर अहमद हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव कपिल देव विश्वकर्मा धर्मेंद्र साहनी ग्राम प्रधान अखिलेश साहनी भागवत साहनी मनीष जायसवाल सोनू साहनी श्याम बिहारी सोमनाथ अजीत साहनी विश्वनाथ जायसवाल आदि सैकड़ो को उपभोक्ता थे
63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा एस डी ओ
एसडीओ चंदन जायसवाल ने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तत्काल उपलब्ध करा दिया गया है 63 केवीए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया जो एक सप्ताह के अंदर लगा दिया जाएगा
संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 12 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन राजस्व का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 7. पुलिस के 2 विकास के 2 अन्य 1 कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रुद्रपुर तहसील सभागार में ए डी एम वित्त अरुण राय की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र तीन राजस्व का निस्तारण कर दिया गया
किसान बीमा दुर्घटना योजना के लापरवाही पर ए डी एम ने सर्वे रजिस्टार कांनुगो को लगाई फटकार लेखपाल से मांगा स्पष्टीकरण
रुद्रपुर कोतवाली ग्राम फतेहपुर निवासी नीतू निषाद की 15 जुलाई को कुर्ना नाले में डूबने से हुई मौत में किसान बीमा दुर्घटना वीमा योजना में अब तक मृतक के परिजनों को लाभ न मिलने पर आई शिकायती प्रार्थना पत्र में एस डी एम में रजिस्टार कांनुगो सर्वे से जानकारी प्राप्त की सही जानकारी न मिलने पर संतोष निहाल को फटकार लगाते हुए लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी
समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व के छाए रहे मामले
इसी क्रम डढ़िया निवासी तुलसी ने पुश्तैनी मकान पर पट्टीदारो द्वारा कब्जा का आरोप लगाया किरण पत्नी संतोष बेलवा राजी ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण रामसमुझ पुत्र राम जन्म निवासी कोड़र ने अपने भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया वहीं भरोहिया निवासी धीरज कुमार ने चक मार्ग पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया
एडीएम अरुण राय ने कहा कि शासन के मनसा के अनुरूप पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय बद्घ समय में निवारण करें समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 7 पुलिस के 2 विकास 2 अन्य 1 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 3 का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
ग्राम टड़वा में ससुराल आए व्यक्ति की गला रेत कर हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
मदनपुर पुलिस़ ने दो अभियुक्तों को आलाकत्ल समान के साथ किया गिरफ्तार
मनोज रुगंटा
दो सप्ताह पूर्व जमीनी रंजिश को लेकर हुई थी गला रेत कर निर्मम में हत्या
रुद्रपुर देवरिया दो सप्ताह पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र में गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी ससुराल आए अच्छेलाल पासवान की गला रेत कर हुई निर्मम हत्या में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मदनपुर पुलिस ने मदनपुर बरहज के बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से आलाकत्ल कैटल बरामद करते हुए जेल भेज दिया वताते चले कि मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टड़वा में 21जुलाई को जमीनी विवाद व पुरानी रंजीश को लेकर मौसेरे भाई द्वारा अपने भाई अच्छेलाल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी
मृतक के पत्नी के तहरीर पर एक नामजस सहित 9 अज्ञात के विरुद्ध हत्या का था मुकदमा दर्ज
मृतक की पत्नी केवला देवी पत्नी अच्छेलाल पासवान की तहरीर पर मदनपुर पुलिस ने मु.अ.सं. मु0 106/24 धारा 103(1), 191(2), 191(3) बी.एन.एस. के तहत रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान सहित 09 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी
मुखबिर की सूचना पर मदनपुर बरहज के बॉर्डर स्थित भठठे के पास से दो को किया गिरफ्तार
मुखवीर की सुचना पर मदनपुर पुलिस ने महेन मन्दिर मदनपुर,बरहज सीमा पर भठ्ठे के पास से एक नामजद अभियुक्त रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान पुत्र पारसनाथ पासवान निवासी ग्राम छोटी बेवरी थाना गोला जनपद गोरखपुर सहित पुरूषोत्तम उर्फ बिट्टू पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम भैंसहा बाजार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर कुरना नाला पुल के पास झाड़यों से आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन सं UP53AW0482 बरामद कर जेल भेज दिया
हत्या में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल एडिशनल एसपी
एडिशनल एसपी ने बताया कि 21 जुलाई को ग्राम टंडवा में ससुराल आए व्यक्ति की गला रेतकर जमीनी रंजिश में हत्या कर दी गई थी जहां मृतक के पत्नी के तहरीर पर नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज था मुखबिर की सूचना पर मदनपुर पुलिस ने मदनपुर बरहज बॉर्डर स्थित एक भठ्ठे से दो अभियुक्त को आलाकत्ल सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गिरफ्तार करने वालो मे मदनपुर थानाध्यक्ष गोरख नाथ सरोज उ. नि .अभिषेक कुमार यादव का. अजीत कुमार मनीष कुमार गिरी विवेक कुमार सरोज म.का. प्रियंका चौहान रागिनी मौर्या थाना मदनपुर थी
चोरों ने सेंध काट कर नगद सहित जेवरात पर किया हाथ साफ
मनोज रूंगटा
नवंबर में तय की थी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम बेलकुंडा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चेतू गुप्ता के घर सेंध काट कर नगद सहित लाखों के जेवरात उठा ले गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी है परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दिए
बाप बेटी के लिए भाई बहन के लिए पाई पाई जोड़कर किया था इकट्ठा पैसा
जानकारी के अनुसार बेलकुंडा चोरिया टोला निवासी चेतू गुप्ता का वेटा छोटू बाहर में रहकर कमाते थे जो एक माह पूर्व अपने वहन की शादी करने के लिए घर आए थे जहां शादी की तैयारी में जेवरात व नगद रखे थे जो मकान बनवाने के लिए भी तैयारी की थी जहां शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काट कर नगदी व जेवरात उठा ले गए
पुलिस पहुंची मौके पर की छानबीन खेत में मिला टूटा बक्सा
चेतू गुप्ता के अनुसार उसे दिन भयंकर गर्मी थी जहां वह परिवार सहित छत पर सोए थे चोरों ने घर से 500 मीटर दूरी पर बक्सा ले जाकर सारा सामान निकाल लिया
बताया जाता है कि चेतू ने अपनी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी नवंबर में तय की थी जिसके लिए सारी तैयारी की थी चेतू गुप्ता की पत्नी अशर्फी देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024
जाचॅ मे कमी पाये जाने पर डी एम ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश
रामपुर कारखाना के ग्राम विशुनपुरा स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण करने में अनिमियता का है मामला
मनोज रूंगटा
डी एम ने कहा- निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं
रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त तेवर अखितयार करते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर रामपुर कारखाना ब्लॉक के ग्राम विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है।
डीएमके सख्त तेवर से वेइमान ठेकेदारों में मची खलबली
वताते चले कि रामपुर कारखाना के ग्राम बिशनपुरा में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ था नवनिर्मित टाइप 2 आवास अपने निर्माण के प्रथम वर्ष में ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जहा कुछ दिन पूर्व नया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित टाइप-2 आवास का छज्जा टूटने की घटना हुई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग (निर्माण खंड) मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट में कमियां पाए जाने पर उक्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया
189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में वना था नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि 189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवास इत्यादि बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा कराया गया है
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमी मिलने पर सख्त से सख्त करवाई सुनिश्चित की जाएगा
सावन में दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन माह के एक माह तक चलने वाला मेला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जहां हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया इस दरमियान अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस फोर्स के साथ मंदिर के गेट पर श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु जम रहे जहां देख शाम तक बाबा का जलाभिषेक हुआ
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही चाक चौवन्द
शुक्रवार को प्रातः 3:00 बजे से ही कांवरिया व श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ रही जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक किया पुलिस श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था हेतु दक्षिण के गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश रहा जहां निकास मंदिर के गेट के बाहर रास्ते हुआ जहां अर्धरात्री से ही पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही श्रद्धालु देर शाम तक बाबा का रुद्राभिषेक किया वहीं महिलाएं मेला में खरीददारी करती देखी गई
मेला में उचक्कों ने बच्चे के गले से कांटा लॉकेट पुलिस ने उच्चको को रंगे हाथ पकड़ा
मनोज रुगंटा
उचक्का पहुंचा जेल थाना प्रभारी ने कहा होगी कार्रवाई
रुद्रपुर देवरिया सावन मास में शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बाद भी एक उचक्का ने पूजा करते समय महिला के साथ आए बालक का गले से लाकेट काट लिया महिला ने बाहर गेट पर बैठे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी को बताया है यहां पुलिस अधिकारी ने मौके पर उपस्थित टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय को बताया जहां टाउन इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसमें उचक्का द्वारा बालक का लॉकेट काटते हुए कैमरा में कैद हो गया जिसके आधार पर तत्काल मनोज उपाध्याय ने मेले से उचक्के को गिरफ्तार कर थाने ले उचक्का रुद्रपुर का ही निवासी बताया गयाअपने पुत्र को लेकर दर्शन करने आयी थी रुद्रपुर बाबा दूग्धेश्वर नाथ का
देवरिया जनपद की दानोपुर निवासी सुमन देवी ने बताया कि हम अपने वालक के साथ बाबा का दर्शन करने आई थी जहां वालक और हम कपूर जला रहे थे वही उचक्का ने मौका मार कर चैन का लॉकेट निकाल लिया
एक माह में तीन बार हौली बलिया का ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत उपभोक्ता परेशान
गुणवत्ता का नमूना एक माह में तीन बार जला ट्रांसफार्मर
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया विद्युत उपकेंद्र पचलड़ी के अंतर्गत ग्राम हौली बलिया के विद्युत उपभोक्ता महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर जलने से तस्त्र हैं जहां घरेलू से लेकर कमर्शियल तक के उपभोक्ता परेशान है जहां ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर आज ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो तहसील पर धरना प्रदर्शन करेंगे मालूम हो की होली बलिया में 25 के वीए का ट्रांसफार्मर लगा है जहां चार कमर्शियल उपभोक्ता सहित 50 घरेलू उपभोक्ता है जिसमें 7 जुलाई को 25 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर जल गया जहां ग्रामीणों के काफी हंगामा के बाद 13 दिन बाद ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया जो पुन 7 दिन बाद जल गया जहां ग्रामीण आर्कोषित हुए जहां विभाग में 28 जुलाई को 25 के वी का पुनः ट्रांसफार्मर लगाया विभाग के कमीशन खोरी के चलते महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर जलना सोचनीय बात है जहां ग्रामीण काफी आक्रोश में दिखे और ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारा लगाए
सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर अहमदआज ग्रामीणों के साथ तहसील में करेंगे धरना प्रदर्शन
सामाजिक कार्यकर्ता शब्बीर अहमद ने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया तो ग्रामिणो के साथ आज तहसील दिवस में समाधान दिवस के अवसर पर तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
गुरुवार, 1 अगस्त 2024
अधिवक्ता की हुयी निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ताओं ने एस डी एम को दिया ज्ञापन
अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने व अधिवक्ता की निर्मम हत्या मे हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया हरदोई के अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के निर्मम हत्या के विरोध में और एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने के संबंध में तहसील बार संघ रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सभामणि मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी रत्नेश तिवारी को दिया
एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू हो
ज्ञापन मे कहा कि तमाम मांग के बावजूद अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं किया गया अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की
ज्ञापन देने वालों में आनंद शंकर मनी रमेश मणि , बृजबिहारी पांडे आनंद सिंह सत्यानंद पांडे, सत्य प्रकाश सिंह, विकास त्रिपाठी, बालेंद्रु पांडे, सत्य प्रकाश गुप्ता, शशि भूषण सिंह, जैनेंद्र शर्मा, सत्यपाल यादव पंकज शुक्ला बीके पांडे हिमांशु त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी नागेंद्र राव सौरव गुप्ता आदि अधिवक्ता थे
एस डी एम रत्नेश तिवारी को ए आर ओ का मिला अतिरिक्त प्रभार
अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद एसडीएम ने अधिवक्ताओं के संघ की बैठक
मनोज रूंगटा
गोरखपुर कमिश्नरी के जगह रुद्रपुर तहसील में सुनवाई होगी सर्वे के फाइल की
रुद्रपुर देवरिया राजस्व परिषद के आदेश पर एसडीएम रुद्रपुर को सहायक अभिलेख अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जो हफ्ते में एक दिन रुद्रपुर सर्वे की फाइल की सुनवाई करेंगे
जनपद मे सर्वे के 23 गाँव जिसमें अधिकतम रुद्रपुर 16 बरहज 5 देवरिया सदर तहसील के दो गांव
बताते चले की देवरिया जनपद में 23 सर्वे के गांव हैं जिसमें अधिकतम रुद्रपुर 16 बरहज 5 देवरिया सदर तहसील के दो गांव हैं जहां मुवक्कील को सर्वे के फाइल में अपने सुनवाई के लिए गोरखपुर कमिश्नरी जाना पड़ता था पहले मुवकिल क सुविधा को देखते हुए तहसील में सप्ताह में एक दिन गोरखपुर कमिश्नरी के सहायक अभिलेख अधिकारी फाइल सहित आते थे वह जो लगभग सालो से आना बंद था सर्वे के गांव की समस्या को देखते हुए राजस्व परिषद में हर जनपद में सहायक अभिलेख अधिकारी बनाया है जिसमें देवरिया जनपद में एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ए आर ओ का अतिरिक्त चार्ज लिया
एस डी एम ने प्रथम दिन सर्वे के फाइल की सुनवाई
एसडीम रत्नेश तिवारी ने गुरुवार को सर्वे की लगभग 30 से 35 फाइल अधिवक्ताओं के माध्यम से सुनी रत्नेश तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार अधिवक्ताओं के साथ एक सद्भावना मीटिंग रखी और सबको सहयोग देने की अपील की मीटिंग में सर्वे के नायव तहसीलदार अनिल तिवारी सहित अधिवक्ता उपस्थित थे
वटुलही निवासी सोनू की संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत
मृतक की पत्नी मायके तथा परिजन बर्थडे में गए थे सोनू घर में था अकेला
मनोज रूंगटा
मृतक के पत्नी का रो रो के बुरा हाल प्रधान प्रतिनिधि ने मौत को बिजली से करंट लगना बताया
रूद्रपुर देवरिया रामलक्षन चौकी क्षेत्र के ग्राम बटुलही मे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति से मौत हो गई गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने करंट लगने से मौत बताया
जानकारी के अनुसार राम लक्षन चौकी के बटुलही निवासी सोनू पुत्र मोती उम्र 35 वर्ष घर पर अकेले था परिवार के लोग कहीं रिश्तेदारी के यहां जन्मदिन मनाने के लिए गए थे सोनू की पत्नी भी मायके में रहती है पति-पत्नी में संबंध अच्छा नही वताया जाता है इसलिए सोनू घर पर अकेला था
वताया जाता है सुबह देर तक घर मे कोई आहट न मिलने पर ग्रामीणों ने जंगले के रास्ते देखा तो सोनू बेसुद गिरा था
ग्रामीणो ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा सोनू की मौत हो चुकी थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया
मृतक के तीन बच्चे शिवांगी उम्र 10 वर्ष शिव उम्र 7 वर्ष व सत्यम उम्र 5 वर्ष पत्नी गिरिजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है
डी एम के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज में पड़ा छापा, चार दलाल पकड़े गए
मनोज रुगंटा
रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में निजी मुंशियों/प्राइवेट स्टाफ की जांच के लिए चलाये सघन अभियान शिव जनपद के कार्यालय में हड़कंप मच गया है जहा आज गुरुवार को इसी छापेमारी अभियान क्रम में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी व सीओ सदर संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
चारों पकड़े गए व्यक्ति को एसडीएम ने किया पुलिस के हवाले
संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउण्टर का औचक निरीक्षण किया गया तो वहाँ कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति पाये गये जो ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगे मरीजों से बातचीत कर रहे थे। उसी बातचीत के क्रम में मरीजों को अन्यत्र प्राइवेट अस्तपताल में ईलाज कराने हेतु बहला-फुसला रहे थे कि हम आपका प्राइवेट अस्पताल में अच्छा ईलाज करा देंगे और पैसा भी कम लगेगा। ऐसे 04 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पाये गये।
अधिकारियो ने बताया कि उनको हिरास़त मे लेकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता बताने से अनाकानी करने लगे कडाई करने पर चारो व्यक्तियों ने अपना नाम विनोद सिंह पुत्र स्व० बुद्ध सिंह गरुडपार बडी कालोनी भोला सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह पुरवा चौराहा, रोहित कुमार पुत्र स्व० ओमप्रकाश गौड मेडिकल कॉलेज कैम्पस, उपवन तिवारी पुत्र स्व० दरोगा तिवारी -नामे गौरी , जनपद-देवरिया बताया
मरीज को बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पताल में ले जाते थे युवक एवेज में मिलता था अच्छा कमीशन
एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी ने बताया सभी आरोपी आपस में मिलकर यहाँ पर आये मरीजों को पहले रजिस्ट्रेशन कराने और ईलाज में मदद कराने का झाँसा देकर कम पैसे के खर्च के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज के लिए उकसाते है। फिर मरीज इन लोगों के बहकावे में आकर इनके साथ प्राइवेट अस्पताल में ईलाज हेतु चले जाते है, जिसके एवज में इन्हें कमीशन मिलता है
पकड़े गये चारों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में तहरीर दे दी गई है जहां सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एडीएम प्रशासन में सरकारी कार्यालयो में किया औचक निरीक्षण
एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने डीआईओएस कार्यालय, डूडा कार्यालय तथा नियत प्राधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का तथा सीआरओ जेआर चौधरी ने उप निदेशक कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
बुधवार, 31 जुलाई 2024
डी .एम ने देवरहा बाबा आश्रम का किया दर्शन, जनपद के मंगल के लिए की कामना
मनोज रूंगटा
डी एम ने कहा- महर्षि देवराहा बाबा आश्रम देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र
रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने वुधवार को मईल-भागलपुर मार्ग से महर्षि देवरहा बाबा आश्रम की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग का निरीक्षण के उपरांत देवराहा बाबा आश्रम का दर्शन किया। उन्होंने पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी से आश्रम के विषय में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने देवरहा बाबा आश्रम के विकास के लिए उन्हें हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा महर्षि देवराहा बाबा आश्रम देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
डी एम ने देवरहवा बाबा आश्रम संपर्कमार्ग का निरीक्षण कर आधिकारियो को सड़क चौड़ीकरण कराने का दिया निर्देश
डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि वे लगभग 1500 मीटर लंबे इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं उच्चीकरण के संबंध में प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही एसडीएम अंगद यादव से कहा कि वे ग्राम प्रधान के साथ मिलकर गांव के लोगों को चौड़ीकरण कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करे
इस दौरान एसडीएम बरहज अंगद यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार वैश्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज कुमार पांडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
*प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया*
सेवानिवृत्त ओमकार पाण्डेय की सूचना विभाग ने की विदायी
विदाई समारोह में सभी ने ओमकार पांडे के कार्यशैली की सराहना की
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया जिला सूचना कार्यालय में प्रभारी के रूप मे तैनात लोकप्रिय ओंकार पांडेय के सेवानिवृत होने पर वुधवार को नागरी प्रचारिणी सभा में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
ओमकार पांडे को पत्रकारों में अंग वस्त्र व वुके देकर किया सम्मानित
समारोह मे उपस्थित पत्रकार अधिकारी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त ओंकार पांडेय को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया।
ओमकार पांडे का अनुभव अनुकरणीय शांतनु श्रीवास्तव
जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने ओंकार पाण्डेय की बहुमूल्य सेवाओं की सराहना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 1989 से श्री पांडेय ने गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर एवं देवरिया में अभी तक सूचना विभाग में 35 साल अपनी सेवाएं प्रदान की। उनके अनुभवों का लाभ हमेशा मिलता रहा। शासकीय सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने ओंकार पांडेय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
ओमकार पांडे प्रेस व प्रशासन के बीच सेतु का काम किया पौहारी शरण राय
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि ओंकार पांडेय लंबे समय तक जनपद में प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने प्रेस तथा प्रशासन के मध्य सेतु के रूप में बखूबी अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन किया
मंडलीय उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने शासकीय अनुभव का लाभ समाज को दें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर राव, राम प्रताप सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी, विशाल मिश्रा, मनोज शुक्ला, अंबरीश मणि,राकेश नारायण त्रिपाठी सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा, मिठाई लाल, रमापति यादव, प्रह्लाद, रामाश्रय कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने किया
एम.एल.सी डा.रतनपाल सिंह ने पिड़रा के जर्जर पुल व एप्रोच के मरम्मत की प्रमुख सचिव से की मांग
पिड़रा पुल दो जनपद के जोड़ने के साथ सैकड़ो गांव के आवागमन व व्यवसाय का है मुख्य मार्ग
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पचलड़ी मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित जर्जर पिड़रा पुल व एप्रोच को लेकर विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह ने प्रमुख सचिव से 151 के अंतर्गत ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर पुल ब एप्रोच को अभिलंब ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि यह पुल दो जनपद को जोड़ता है जहां सैकड़ो गांव के लाखों लोगों का आवागमन के साथ व्यवसाय का एक प्रमुख मार्ग है
विगत दो साल से पिड़रा पुल का एप्रोच जर्जर स्थिति में
डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा विगत दो साल से एप्रोच जर्जर स्थिति में है जहां बढ़ते जलस्तर से हो रहे कटान को देखते हुए बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया जाता है वहीं छोटी गाड़ी जान जोखीम में डालकर जाते हैं
श्री सिंह जर्जर प्रल एवं एप्रोच को ठीक करने की मांग की
मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...

-
कर्मचारियों को बैंक में बंद कर स्वयं पर छिड़का पेट्रोल मनोंज रुंगटा चार्ज न देने का सम्बंध बैंक में कहीं हेरा फेरी से तो नहीं रुद्रपुर देव...
-
कहा- मेरे पति को झूठा फसाया गया है मनोज रूंगटा पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी को दिया जांच का आदेश रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के होली...
-
मनोज रूंगटा रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष की लकड़बग्घा के हमले से घायल हो गया जह...