बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

महाशिवरात्रि पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब


रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित  दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में महा शिवरात्रि के पावन पर पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा रहा जहां आरती के उपरांत देर शाम तक लगभग पाचँ  लाख श्रद्धालुओं ने अर्घा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक किया पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता का भीड़ को कंट्रोल करते नजर आये इस दौरान जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मेला का जायजा लिया 

 प्रयागराज में लगे कुंभ मेला को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या जलाभिषेक के लिए गत वर्ष से रही दूनी 

ब्रह्म वेल के मुहूर्त पर 12.10  पर मंदिर के पुजारी शंभू नाथ पांडे व महन्थ रमाशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू व छोटू महंत के द्वारा आरती पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतू कपाट खोल दिया गया जहां चोगा के माध्यम  देर शाम तक लगभग पॉच लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

पुलिस प्रशासन के साथ वालंटियर व हिंदू युवा वाहिनी व एन सीसी के लगे रहे कैडर


शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं द्घारा जलाभिषेक के लिए लगी लंबी कतार में धूप अत्यधिक होने के कारण आधा दर्जन श्रद्धालु ब मूर्छित होकर गिर पड़े जहां हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल कैंप पहुंचाया गया

 भीड़ को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र सिंह एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एसडीम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी  रतन पांडे के अलावा एकौना मदनपुर भलुअनी गौरी बाजार सुरौली थाने की पुलिस लगी रही नगर पंचायत रुद्रपुर के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे  लाल निगम तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल मंदिर के दक्षिण के तरफ बनाए गए महिलाओं पुरुष के गेट पर जम रहे जहां सुविधा अनुसार वारी वारी से महिला और पुरुष को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए भेजते रहे जहा महिला व पुलिस बल तैनात थे नगर पंचायत द्घारा  लगाया खोया पाया कैंप व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम लगाया गया था

डी. एम. व एसपी ने लिया मेले का जायजा

शिवरात्रि के दिन बुधवार की  दोपहर देवरिया  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर मेला व मंदिर परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया

लोगों को कहना है कि स्वयंभू भगवान शिव का महत्व बढ़ता जा रहा है जहां प्रतिवर्ष श्रद्धालुओ की संख्या बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए चोगा  द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक की व्यवस्था कराई गयी है जिसे काफी लोगों ने सराहा की जल बर्बाद न होकर चोगा के माध्यम से सीधे भगवान शिव को जलाअर्पित हुआ  श्रद्वालु अपने जल का भगवान शिव पर जलाआर्पित प्रोजेक्टर के माध्यम से देखते रहे

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का किया जलाभिषेक 


शिवरात्रि के दिन बुधवार के दोपहर जिलाधिकारी दिव्या मितल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मेले  के निरीक्षण के उपरांत भगवान शिव का अरघा से जलाभिषेक कर लोगों के सुख समृद्धि के लिए कामना की

गाजा वाजा के साथ भगवान शिव की निकली बारात भूत वैताल वारात मे हुए शामिल

 शिव बारात पर महिलाओं ने की पुष्प की वर्षा

मनोज रूगंटा

रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई जहां बैंड बाजा व भूत बेताल की झांकियां के साथ नगर के खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा पुन्नी साहू चौराहा जमुनी चौराहा गोलावार्ड   होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां वैदिक मत्रों के बीच ब्राह्मण द्वारा शिव विवाह कराया गया

वैदिक मंत्रों के बीच हुआ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह

बारात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से अपराह्न 1.30 बजे गाजे वाजे के साथ निकली जहां रास्ते में वाराती थिरकते  दिखाई दिए वहीं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया नगर में कई प्रतिष्ठानों पर जलपान भी कराया गया जहां देर शाम तक बारात दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी शंभूनाथ पांडे व आदित्य पांडे द्वारा विवाह संपन्न कराया गया जिसके मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छठठेलाल निगम थे जिन्होंने कन्या के पक्ष से सारी रस्में निभाई इस दौरान मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु  भगवान शिव बा माता पार्वती के विवाह का साक्षी बने

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025

एल बीआर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रोजेक्ट पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर पिडरा मार्ग स्थित एल.बी.आर. पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ जहा विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कक्षा-3 से लेकर कक्षा-5 के बच्चो ने अपनी कौसलता का हुनर दिखाया 

प्रतियोरिंला मे कक्षा 3 से लेकर कक्षा-5 के बच्चो ने अपनी कौसलता  का दिखाया हुनर  

 इस प्रतियोगिता मैं  कक्षा-5 की आस्था गुप्ता एवं अस्मिता  पासवान ने सोलर सिस्टम पे प्रोजेक्ट किया  वेदांत पांडे और दिव्यांश राज ने वोल्केनो कैसे विस्फोट होता है उस पर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया , आयुषी पासवान  उन्नति जयस्वाल भव्या दुबे साक्षी गोंड शिवांगी निषाद आयुषी यादव ने भी प्रोजेक्ट बनाया I कक्षा-4 की आराध्या गोस्वामी ने पर्यावरण कैसे बचाये पर श्रीति गुप्ता ने प्रदूषण और उससे कैसे बचा जाए सृष्टि यादव और आरुशि पासवान ने सोलर सिस्टम सौम्या जयस्वाल ने मेरी पृथ्वी के महत्व पे प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया I तान्या वर्मा एवं साक्षी वर्मा ने पर्यावरण पर अनुष्का यादव ने फोटो- सिंथेसिस पर कक्षा-3 सेजानवी पांडे ने सोलर सिस्टम पे शगुन दुबे एवं अर्पिता यादव ने आपत्कालिन प्राथमिक उपचार पेटी और उसकी महत्वता बताते हुए उस पर प्रोजेक्ट किया नमन वर्मा प्रीत वर्मा ने वाटर फिल्टर के रूप मे शानदार प्रोजेक्ट प्रस्तुति किया ,

प्रतियोगिता का विश्लेषण विज्ञान विभाग के शिक्षक मोहित सर ने बच्चो का वाइवा लेकर एवं अंक देकर किया  अनामिका गुप्ता हरशिका पांडे आदर्श गोंड आदि ने भी अपनी कौसलता का व्याख्या किया I 

 इस मौके पर  विद्यालय के प्रबंधक मनोज यादव एवं प्रधानाचार्य अभय श्रीवास्तव ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की और उनकी कौसलता को सहराया

महाशिवरात्रि पर सजा शिव दरबार हर हर महादेव से गूंजेगा शिवालय

 अर्ध रात्रि से लाखों श्रद्धालु करेंगे चोगा के माध्यम से भगवान शिव का जलाभिषेक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया महाशिवरात्रि पर रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल भगवान शिव पर जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर सज के तैयार है जहां वुद्धवार  को लाखों श्रद्धालु चोगा से जलाभिषेक करेंगे इसके लिए नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है 

 रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल स्थित भगवान शिव स्वयंभू है जिनका महत्व देश व विदेशो में भी है जिनका वर्णन पदम पुराणों में भी किया गया है पुराणो के अनुसार सन 760 ईस्वी में काशी की यात्रा करते समय चीनी यात्री व्हेन सॉग ने रुद्रपुर में अपना पड़ाव बनाया था

भगवान शिव के दर्शन  हेतू श्रद्धालुओं को सामान्य तल से  20 सीढ़ी नीचे उतर के जलाभिषेक करते थे परंतु इस बार प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़ को देखकर प्रशासन द्वारा चोगा के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है 

 महाशिवरात्रि के दिन ब्रह्म बेला के मुहूर्त पर आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए कपाट खोल दिया जायेगा  रात्रि से लेकर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करेगे

साफ सफाई के लिए नगर पंचायत व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

इस दरमियान जिले के आला अधिकारी से लेकर नगर के अधिकारी कर्मचारी तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे रहते हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा महिनाे से तैयारी की जा रही है क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के अनुसार श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु अलग-अलग द्वारा बनाए गए है

अधिवक्ता संशोधन बिल लेकर अधिवक्ताओं ने किया सड़क जाम

न्यायिक कार्य को ठप कर रुद्रपुर- देवरिया सड़क मार्ग पर की नारेवाजी

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरुद्ध मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में रुद्रपुर देवरिया -सड़क मार्ग को जाम कर नारेबाजी की तपश्चात राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एस डी एम रुद्रपुर को दिया और. कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस ले वरना हम लोग अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे

अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन में घंटो रहा सड़क जाम

उप निबंधन कार्यालय में ताला बंद से बैनामादार वैंरग हुये वापस सरकार के लाखों के राजस्व की हुई छति

मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी व महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे तहसील परिसर से लेकर  सड़क तक प्रदर्शन कर नारे वाजी की और उप निबंधन कार्यालय में ताला बंद कर दिया जिससे सरकार के लाखों की राजस्व की छति हुई

एस डी एम को दिया राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने एसडीएम हरिशंकर लाल को राष्ट्रपति के नाम संबोधित विज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा कि यह नियम अधिवक्ताओं के हित में नहीं है अधिवक्ताओं की स्वाधीनता और विधि व्यवसाय करने के विपरीत है अधिवक्ताओं ने उप निवंधन कार्यालय में ताला बंद कर दिया जिससे बैनामादार वापस लौट गए जिससे सरकार के लाखो के राजस्व की क्षति हुई

ज्ञापन देने वालों में परशुराम मिश्र प्रमोद सिंह हनुमान शुक्ला बृज बिहारी पांडे आनंद सिंह कौशलपति पाठक राजेश्वरी मिश्रा अशफाक अहमद शशि भूषण कृष्णमूर्ति त्रिपाठी मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता बलवंत कुमार अनिल पांडे रामेश्वर मणि सतीश गुप्ता राजेश्वरी विकास त्रिपाठी सतपाल यादव शशि भूषण निगम अनिल यादव बालेंद्र पांडे गोपीनाथ यादव अजीत त्रिपाठी हिमांशु त्रिपाठी विकास दुबे शशिकांत सिंह नितेश श्रीवास्तव सौरभ निकट संतोष गजेंद्र शैलेंद्र पांडे  अनुज श्रीवास्तव जैनेंद्र आदि अधिवक्ता थे

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

चोगा से भगवान शिव का जलाभिषेक कर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर जिलाधिकारी ने दिया था चोगा लगाने का निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय पर साोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के लिए चोगा लगाकर ट्रायल किया गया

मालूम हो कि प्रयागराज में कुंभ स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अनुरोध क्रम में रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए चोगा लगाने का निर्णय लिया गया 

जिसका निरीक्षण मंडलायुक्त व डीआईजी ने भी बीते दो दिन पूर्व मंदिर के महंतों से चोगा को लेकर वार्ता की थी जहां एस डी एम हरि शंकर लाल व नगर पंचायत को चोगा लगाने का निर्देश दिया सोमवार को नगर पंचायत द्वारा चोगा लगाकर ट्रायल किया गया  नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तत  नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी रतन पांडे सहित लोग उपस्थित थे

अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक  देर शाम पहुंचे मंदिर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर हो रही सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेने सोमवार के देर शाम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र सिंह पहुंचे जहां क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल थाना प्रभारी रतन पांडे से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और पार्किंग आदि  की व्यवस्था देखी अधिशासी अधिकारी नीतीश गौरव नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम से अन्य संबंधी जानकारी ली और कहां की बुधवार को शिवरात्रि के त्यौहार को लेकर मंगलवार के शाम पुलिस की ब्रीफिंग की जाएगी ताकि त्यौहार सब कुशल संपन्न हो सके

रविवार, 23 फ़रवरी 2025

गरीब के लड़की की शादी के साक्षी बने पुलिस व प्रशासन

पिता की किड़नी खराव के चलते माँ असर्मथ थी शादी करने मे

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर 8 कदमही में पुलिस प्रशासन ने एक असहाय की लड़की की शादी जनता के सहयोग से  कराई जो चर्चा का विषय है इस शादी में पुलिस व प्रशासन  सहित समाजसेवी उपस्थित थे

बताते चले की मदनपुर के कदमही निवासी राजेंद्र शर्मा की वेटी रितु शर्मा के शादी 23 फरवरी को होने वाली थी जहां वह शादी के खर्च के लिए एक-एक पाई जोड़कर ₹ तीन लाख व्यवस्था किए थे जहां ऋतु के पिता की किडनी खराब होने के कारण चल रहे डायलिसिस में  बेटी की शादी में जुटाई रकम  खर्च हो गयी जहां शादी करने में असमर्थ हो गए

  17 फरवरी को मदनपुर कोतवाली में जनसुनवाई के दौरान लड़की की माता ने माता ने आप बीती सुनाई तो थाना प्रभारी विनोद सिंह काफी द्रवित हुए और निर्धारित तिथि पर ही शादी करने का आश्वासन दिया 

शादी मे आर्थिक मदद करते पूर्व विधायक /समाजसेवी पं सुरेश तिवारी

विनोद सिंह ने सोशल मीडिया व समाजसेवी के सहयोग से सकुशल शादी निर्धारित तिथि पर कराई  शादी की साक्षी पुलिस व प्रशासन भी बने इसी दरमियान पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने लड़की के परिजनो को 51 हजार की आर्थिक के साथ अन्य  ने भी मदद की

मांगलिक कार्यक्रम में एस डी एम रुद्रपुर हरिशंकर लाल बरहज एस डी एम क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी विनोद सिंह सहित क्षेत्र के समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

मंडलायुक्त व डीआईजी ने किया दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  पौराणिक तीर्थ स्थल रूद्रपुर मे बाबा दूगधेश्वर नाथ मन्दिर मे शिवरात्रि के पर्व पर लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर शनिवार को मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा व उपमहा निरीक्षक गोरखपुर आनंद सुरेश राव कुलकर्णी ने मंदिर व मेला परिसर का जायजा लिया जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से होने वाली तैयारी की जानकारी प्राप्त की  अधिकारियों ने दक्षिण के तरफ से होने वाली पुरूष पूरव की तरफ से माहिलाओ  की होने वाली एंट्री पर हो रहे ब्रैकेटिंग को देखा  और। आवश्यक निर्देश दिया

 इस दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह में होने वाले जलाभिषेक के लिए  जानकारी प्राप्त की और कहा कि किसी श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में दिक्कत न हो पार्किंग पेयजल शौचालय खोया पाया कैंप मेडिकल आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया

जिलाधिकारी ने मेला की मालकिन कादंबरी सिंह से मंदिर व मंदिर के मुख्य गेट को फूलों से सजावट करने को कहा

निरीक्षण के पूर्व मंडलायुक्त अनिल ढींगरा  डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी डीएम दिव्या मित्तल एसपी विक्रांत वीर ने भगवान शिव की पूजा की 

निरीक्षण के दौरान एस डी एम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव सहित कर्मचारी उपस्थित थे

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

डी एम ने एस डी एम को जॉच टीम गठित करने का दिया निर्देश

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की जांच हेतु जांच टीम गठित करने तथा जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की जांच करेगी  टीम

मुख्य राजस्व अधिकारी जे. आर. चौधरी ने बताया है कि  तहसील रूद्रपुर के सर्वेक्षण में पाये गए बाढ़ग्रस्त ग्रामों मे कथित परवाने के आधार पर राजस्व अभिलेखों मे नाम दर्ज कराये जाने विषयक प्रकरण को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए मौजा-जगदीशपुर, इस्लामाबाद, सरॉव बुजुर्ग, बिशुनपुर बगही, कोड़र, जगरनाथपुर, हौली बलिया, भेलउर आदि तहसील रूद्रपुर से सम्बन्धित  न्यायालय सहायक अभिलेख अधिकारी, गोरखपुर के हस्ताक्षर मुहर से प्राप्त 11 कथित परवानों की जांच करायी गयी। जिसमें न्यायालय द्वारा अवगत कराया गया है कि इस न्यायालय द्वारा कोई भी परवाना जारी नहीं किया गया है न ही इस प्रकार के कथित परवानों का राजस्व अभिलेखों में कोई अमलदरामद नहीं किया गया है।कूटरचित परवानों के सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध गोरखपुर जनपद की कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

 उन्होंने बताया कि जनपद देवरिया के 33 ग्रामों मे सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। सर्वे / रिकार्ड आपरेशन यूनिट नायब तहसीलदार सर्वे रूद्रपुर, तहसील, रूद्रपुर में संचालित है। जनपद, देवरिया के वर्तमान समय में सर्वे का कार्य सहायक अभिलेख अधिकारी, देवरिया के अतिरिक्त प्रभार के रूप में उप जिलाधिकारी, रूद्रपुर के द्वारा किया जा रहा है। इन सभी सर्वे / रिकार्ड आपरेशन के सभी ग्रामों में न्यायालय से प्राप्त सभी अमलदरामद परवानों की सघन जांच हेतु जिलाधिकारी  द्वारा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से जांच टीम गठित करते हुए प्राप्त जांच आख्या के आधार पर दोषी पाये जाने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये हैं

राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भूमिका महत्वपूर्ण प्रो.संतोष यादव

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पीजी कॉलेज मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने ग्राम मरकरी के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रमिला पाल के साथ  शिक्षण और प्रशिक्षण का कार्य किया ,

द्वितीय सत्र में बौद्धिक के अंतर्गत हिंदी विभागाध्यक्ष  प्रो. संतोष कुमार यादव ने "राष्ट्र निर्माण में युवकों की भूमिका" पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति में उसके युवाओं की अहम भूमिका होती है,युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति होती है,भारत सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है,जरूरत है युवाओं की ऊर्जा को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उसका उपयोग किया जाए,राष्ट्रीय सेवा योजना का यही उद्देश्य भी है और वो इस काम को बखूबी अंजाम भी दे रहे है, युवाओं पर भारत का भविष्य निर्भर करता है,  

 आचार्य डॉ.अजय कुमार पाण्डेय ने  कहा कि युवा देश निर्माण में अपनी सहभागिता कर सकें इसी कारण मतदान की आयु 18 वर्ष की गई है,जिससे वो अपनी मनमुताबिक़ सरकार का चुनाव करके उसके साथ सामंजस्य बैठा कर राष्ट्र की तरक्की में योगदान दे सकें,

 इस अवसर पर प्रधान राजेश कुमार यादव, रमाकांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ,डॉ.सुधीर कुमार दीक्षित सहित स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं थे

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को  तहसील बार एसोसिएशन  अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में नवागत एसडीएम हरिशंकर लाल को पत्रक सौंप कर अपना विरोध जताया और कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को तत्काल निरस्त किया जाए वर्ना हम अधिवक्तागण आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे  शुक्रवार को अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील के सभी अधिवक्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया

अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दिया पत्रक

अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने दिए गए पत्रक में धारा 35 ए 33 से वह 49 ए पर ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि इन संशोधन विल से अधिवक्ताओं को स्वतंत्रता और अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा अधिवक्ता ही जनता के हितों की व सरकार के बीच की कड़ी है परंतु केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अधिवक्ताओं के स्वतंत्रता पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाना चाहती है जो अधिवक्ताओं के विरुद्ध दमनकारी पड़यंत्र है

धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता रमेश मणि,भोला सिंह महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह, शशी भूषण सिंह, आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, बृज बिहारी पांडे, सत्य प्रकाश गुप्त, बी के सिंह, बलवंत, राजेश्वरी मिश्रा, गोपीनाथ यादव, कृष्णमूर्ति मणि, सतपाल यादव, अनिल यादव, सत्यान्द पांडे, प्रवीण पांडे, सौरव गुप्ता, निलेश श्रीवास्तव, रामेश्वर मनी, निशिकांत सिंह, सत्या निषाद आदि अधिवक्ता थे

शिवरात्रि मेला को लेकर डी एम ने किया मंदिर परिसर का निरीक्षण

शिवरात्रि के दिन शिव भजन  मेला परिसर में बजाने का दिया आदेश 

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि मे मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ शुक्रवार को दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का जायजा लिया और मेला में उमड़ने वाली भीड़ के बारे में महंत से जानकारी ली जहां लोगों के वार्ता क्रम में कहा कि पुराने रास्ते के परंपरा को कायम रखते हुए श्रद्धालुओं का जलाभिषेक अर्घा के माध्यम से होगा

पुरानी परंपरा के रास्तों को कायम रखते हुए अर्घा से होगा श्रद्धालुओं का जलाभिषेक डी एम


 शिवरात्रि के दिन दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में चोगा लगने व मेंन गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश को लेकर विरोध हो रहा था जहां शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल अपने आला अधिकारियों के साथ पहुंची जहां मंदिर के महंत रामशंकर भारती विजय शंकर उर्फ पप्पू महंत प्रमोद गिरी व दुग्धेश्वर नाथ समिति के सचिव राजशरण सिंह वह अन्य से वार्तालाप की जहां सहमत बनने पर पीछे के रास्ते पुरानी परंपरा को कायम करते हुए चोगा के माध्यम से जलाभिषेक पर सभी ने रजामंदी दी बताते चले की महाशिवरात्रि के मेला 26 फरवरी को लगेगी जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु जिलाभिषेक करेंगे 

 कुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ लगने को लेकर प्रशासन  चौकन्ना  

 डी एम ने मेला को देखते हुए श्रद्धालुओं के ठहरने ,पेयजल, साफ सफाई ,शौचालय तथा उनके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और नगर पंचायत  को मंदिर परिसर को पूरी तरफ साफ सफाई तथा पर्याप्त मात्रा में पेयजल व्यवस्था करने के साथ मंदिर परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र से शिव भजन बजाने का आदेश दिया 

निरीक्षण के दौरान मेला प्रभारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

डी एम ने टेका मत्था, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

मंदिर के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का मत्था टेक जलाभिषेक किया और लोगों के  अमन सुख चैन की कामना की

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

पी डी ए के चौपाल में नेताओं ने भाजपा सरकार को जन विरोधी बताया

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम करमेल बनरही में  पी डी ए का चौपाल प्रदेश सचिव विजय यादव के नेतृत्त्व मे आयोजित किया गया 

जहां उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव शशांक शेखर गुप्ता अवनीश यादव लल्लन गुप्ता रामलाल पासवान हसनाथ यादव ने सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताते हुए जुमलेबाज की सरकार बताया और कहा कि इस सरकार के कथनी और करने में अंतर है जो धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है 

पी डी ए चौपाल में इंद्रजीत गौतम, छेदी चौरसिया, सितावी गोड, रामाज्ञा पासवान, रामू गोड, रम्भा देवी पासवान, प्रदीप गौतम गामा, शिवकुमार कुशवाहा, अनूप पासवान, रामप्रीत पासवान राहुल यादव अजय यादव धर्मेन्द्र यादव रमेश नेता हैदर अली फकरुद्दीन अंसारी परसोत्तम यादव सुनील आदि लोग उपस्थित थे

विद्युत विभाग ने नगर में पैदल मार्च कर चलाया जागरूकता अभियान

ओ.टी एस के तहत छूट का लाभ ले बिल जमा कर दण्डनात्मक करवाई से बचें बी के सिंह

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के आह्वान पर विद्युत विभाग ने रुद्रपुर नगर में अधिशासी अभियंता बी के सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जहा चौराहो पर नुक्कड़ सभा कर उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लेने की अपील की

गुरुवार के देर रात्री अधिशासी अभियंता बीके सिंह के नेतृत्व में एस डीओ चंदन जायसवाल अवर अभियंता राजा प्रसाद ने अपने कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर बिजली घर से खजुहा चौराहा  इमामबाड़ा चौराहा बस स्टेशन पक्का चौक पुन्नी साहू  जमुनी चौराहा पर नुक्कड सभा किया एक्सियन  बीके सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के आह्वान पर विभाग द्वारा एक मुस्त समाधान योजना लागू किया गया है जो बीते दो माह से चल रहा है जहां 28 फरवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है 


नवागत एसडीएम ने त्योहार को लेकर मेले परिसर का किया निरीक्षण

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर में आगामी 26 फरवरी को शिवरात्रि के मेले पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के लगने वाली भीड़ को लेकर नवागत एसडीएम ने क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत के साथ मेला व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि श्रद्धालुओं का प्रवेश मुख्य द्वार से होगा

गुरुवार को नवागत  एसडीएम हरिशंकर लाल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने नगर पंचायत के ई ओ नीतेश गौरव व थाना प्रभारी रतन पांडे के साथ मेला व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जहां नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे  ब्रैकेटिंग को देखकर और मजबूत बनाने को कहा

एसडीएम हरिशंकर लाल बताया कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मेन गेट से श्रद्धालुओं का प्रवेश बनाया गया है जहां श्रद्वालु अपना जलाभिषेक मंदिर के  अंदर लगाये गए बड़े स्क्रीन पर देख सकेंगे 

क्षेत्राधिकारीने कहा कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, पी ए सी  के साथ एनसीसी के कैडर  व स्वयंसेवी संस्था लगाए गए हैं

वही मान्दिर के महंत व समिति के सदस्य तथा श्रद्धालु गणो ने मेन गेट से प्रवेश को लेकर आपत्ती जतायी और कहा कि पुरानी परंपरा ही अपनायी जाए

विदाई समारोह में भावुक हुयी एस डी एम कहां- पहली पोस्टिंग रुद्रपुर यादगार रहेगी

सड़क से लेकर न्यायालय तक एसडीएम की रही धमक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया आई ए एस श्रुति शर्मा का रुद्रपुर में अल्पकाल का कार्यकाल सरानीय रहा जहां विदाई समारोह में वह भावुक हो उठी और कहा कि रुद्रपुर में मेरी पहली पोस्टिंग अपने जीवन का यादगार के रूप में रहेगा यहां लोगों का प्यार वह कार्य के प्रति समर्पित देखकर  मुझे कुछ करने वह सीखने का मौका मिला

उन्होंने अपने संबोधन में अपने सुरक्षाकर्मी अर्दली ड्राइवर व लेखपाल कांनुगो सहित सभी राजस्व कर्मियों की सराहना करते हुए नायब तहसीलदारों को अपना अंग बताया

विदाई समारोह में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल  कानूनगो लेखपाल संघ के अध्यक्ष पत्रकार आदि ने बुके देकर सम्मानित किया

बताते चले की अपने कार्यकाल में एस डी एम श्रुति शर्मा ने न्यायालय के कार्यों के साथ रुद्रपुर नगर को साफ सुथरा व जाम व अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने का कार्य सराहनी रहा

हरिशंकर लाल ने किया रुद्रपुर एस डी एम पद का कार्य भार ग्रहण

पिड़ितो को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता .हरिशंकर लाल

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को नवगत एस डी एम हरिशंकर लाल ने रुद्रपुर एसडीएम पद का कार्य भार ग्रहण किया और कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता में है

 मालूम हो कि इस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा का तवादला देवरिया सदर के लिए हो गया जहां गुरुवार को हरिशंकर लाल ने रुद्रपुर एसडीएम पद का कार्य भार ग्रहण किया हरिशकर लाल 19 बैच के अधिकारी हैं इसके पूर्व देवरिया जनपद के भाटपार रानी में एसडीएम तथा देवरिया सदर में अतिरिक्त उप जिला अधिकारी के पद पर रहे एस डी एम पद संभालते ही नायब तहसीलदार लेखपाल कांनुगो एवं राजस्व कर्मीयो के साथ बैठकर कार्यों की समीक्षा की

रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक जयप्रकाश निषाद मिले सी एम योगी से

रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन सहित लगभग एक दर्जन विकास कार्यों को बजट में शामिल करने की माँग की

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सरकार के पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद सुवे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के बस स्टेशन सहित एक दर्जन विकास के कार्यों पर चर्चा की  जिस पर उन्होंने कार्यो को बजट में शामिल कर शीघ्र कार्य कराने का आश्वासन दिया

बुधवार को बजट सत्र के दौरान पांच कालिदास मार्ग लखनऊ मे विधायक जयप्रकाश निषाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुद्रपुर नगर के जर्जर बस स्टेशन का कायाकल्प रुद्रपुर पिटारा घाट के पुल के एप्रोच मार्ग का निर्माण इन्दुपुर लवकनी विरवा मार्ग ,पचलड़ी वेलवा तिघरा मार्ग ,उसरा नकटा पार छपौली मार्ग के चौड़ीकरण व ऊंच्चीकरण तथा रुद्रपुर बाबा कछार क्षेत्र की दो वंधों के बीच जल निकासी के लिए पटवनिया व गायघाट के पास पंपिंग स्टेशन के निर्माण तथा ग् ग्राम महदहा डाला के बीच बथुआ नदी पर पक्का पुल निर्माण एवं रुद्रपुर निभई बोहावार मार्ग के अमोनी खास हड़ही के पास मझना नदी पर निर्मित सेतु का चौड़ीकरण सहित अन्य सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कारण के संबंध में एक पत्रक दिया

जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी एक दर्जन विकास कार्यों को बजट में सम्मिलित कर शीघ्र निर्माण करने का आश्वासन दिया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि रुद्रपुर जर्जर बस स्टेशन का पी मॉडल है स्वीकृत मिल गई है इसी सत्र में टेंडर्स की प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्यशीघ्र प्रारंभ हो जाएगा

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

कुंभ स्नान जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी एक की मौत कई घायल

 पिकअप में पुरुष महिलाएं सहित बच्चे थे सवार

मनोज रूगटां


घटना बुधवार की रात्रि 12:30 बजे की

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र की नगवा खास  के समीप बुधवार की रात कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की भरी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें एक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए 

जानकारी के अनुसार बिहार जनपद जिला सीवान  के तरवारा थाना क्षेत्र ग्राम उसरी व आसपास के लोग बुधवार की रात्री एक पिकअप संख्या बीआर 28 एल 7274 से कुंभ नहाने प्रयागराज जा रहे थे कि एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के समीप अंधे मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर अचानक गड्ढे में पलट गई जिसमें पिकअप में सवार लोग घायल हो गए 

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल इलाज के दौरान एक ने तोड़ा दम

सूचना मिलते ही एकौना थानाध्यक्ष अभिषेक राय अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे जहां एंबुलेंस से घायलों को रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया उपचार के दौरान महर्षि बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में रोहित प्रसाद पुत्र वीरेंद्र प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी तरवारा  उसरी को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि गोल्डन की हालत गंभीर देखते हुये मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया वही गुड्डी उर्फ सुग्गी सहित लोगों का उपचार चल रहा है 

बताया जाता है कि पिकअप में 20 से 21 लोग सवार थे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया उधर मौत की सूचना मिलते ही उसरी गांव में कोहराम मच गया

यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचें प्राचार्य बृजेश पांडे

रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कालेज  में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन वुधवार को स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल गगन भेदी नारों  के साथ  लोगों में जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगो को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई महाविद्यालय वापस आयी 

  प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि बढ़ती जनसंख्या के दबाव के कारण सड़क पर भी आये दिन जाम और दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है ,ऐसे में हमे सड़क सुरक्षा के नियमो को जानना और उसका पालन करना आवश्यक है धीरज कुमार मद्देशिया डिजिटल अरेस्ट' पर व्याख्यान दिया इस दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार चौहान और कार्यक्रम अधिकारी श्री सुधीर कुमार दीक्षित उपस्थित थे

रुद्रपुर बस स्टेशन का होगा कायाकल्प पी पी मॉडल की मिली मंजूरी डॉ .रतनपाल सिंह

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के जर्जर बस स्टेशन के निर्माण के लिए पी पी मॉडल की मंजूरी मिल गई है जिसका निर्माण शीघ्र होगा

यह जानकारी विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी-सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल के तहत बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण को मंजूरी दे दी है।

उन्होने कहा रुद्रपुर बस स्टेशन की जर्जर दुर्दशा से  यात्रियों को बैठने, शौचालय, पानी, छाया व अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था। बस स्टेशन का कायाकल्प होने से इससे निजात मिलेगा क्षेत्रीय जनता और यात्रियों की इस गंभीर समस्या को देखते हुये मैने सदन में वात प्रमुखता से रखा और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की 

जिसको संज्ञान मे सरकार मे 7 फरवरी  को पत्र संख्या-31 पीपीपी सेल/2025-10पीपीपी/2024-नियम-110 के तहत बस स्टेशन के नवीनीकरण की मंजूरी दे दी।

उन्होने कहां  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह परियोजना निजी-सार्वजनिक सहभागिता (PPP) मॉडल पर लागू की जाएगी, जिससे स्टेशन का तेजी से विकास हो सकेगा।

इस खबर से  स्थानीय. लोगों में हर्ष व्याप्त है इसके साथ चिंता भी है कहीं अन्य जनप्रतिनिधियो के जैसे मुंगरी लाल के हसीन सपना न बन जाए

बारात से वापस जा रहे अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी

 मौके पर पहुंचे पुलिस सभी को निकाला सुरक्षित

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र की ग्राम करहकोल मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार लोगों को मामूली खरोच आई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई 

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के गाड़ा सार से रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरा कछार में मंगलवार को बारात आई थीजहां वाराती देर रात्री  स्कार्पियो से वापस जा  रहे से कि एकौना थाना क्षेत्र के करहकोलल मोड़ के पास  अनियंत्रित होकर पलट गई सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक राय हमराहीओ के साथ मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो में सवार लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार के दौरान सुरक्षित गंतव्य को भिजवाया पुलिस के अनुसार गाड़ी मे सभी सवार  गोरखपुर जनपद के गाड़ा सार निवासी थे

रुद्रपुर के एसडीएम बने हरिशंकर लाल

रुद्रपुर देवरिया बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के तबादला एक्सप्रेस में रुद्रपुर का एसडीएम हरिशंकर लाल को बनाया गया

 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एस डी एम श्रुति शर्मा को देवरिया सदर का एस डी एम बनाया गया वहीं देवरिया के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी  हरिशंकर लाल को रुद्रपुर का उप जिलाधिकारी बनाया गया एस डी एम महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा के पिपरा दरगाह  के निवासी हैं उनके पिता सेवानिवृत शिक्षक है एस डी एम हरिशंकर लाल इंटर की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज की आई इआरटी प्रयागराज से की है जहां  यूपीपीसएस सी मे 2018 इनका चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ लेकिन ट्रेनिंग के रिजल्ट न आने से उन्होंने  अपनी तैयारी जारी रखी और 2019 में एसडीएम पद पर चयनित हुये

  

सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

मदनपुर नगर पंचायत के कोटिया मोहल्ला में हुआ पी डी ए का जन चौपाल

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर रुद्रपुर विधानसभा  के नगर पंचायत मदनपुर के कोटिया मोहल्ला मे  PDA का जन चौपाल कार्यक्रम साधु पहलवान, शैलेश यादव द्वारा आयोजित किया गया

विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव एवं डॉ शशांक शेखर गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जितने भी योजनाएं हैं सरकार की सब भ्रष्टाचार में युक्त हैं  दलित समाज को ठगने का काम कर रही है 

चौपाल को नगर पंचायत मदनपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख, गौसुल आजम शेख, सपा के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी, राजेश यादव,नगर पंचायत रुद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, लल्लन गुप्ता, अर्जुन,बिट्टू पासवान, मुरारी कनौजिया, अवनीश यादव जी सिकंदर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव, जफर आलम आदि ने संबोधित किया

इस दौरान सभा में आए हुए असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण  किया गया

टीवी उन्मूलन की जिम्मेदारी हम सभी की- सांसद कमलेश पासवान

 

रुद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान मे रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोषण पोटली वितरण का कार्यक्रम किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय ग्रामीण विकास राज मंत्री सांसद कमलेश पासवान ने 20 टीवी के मरीजो को पोषण पोटली वितरण किया

सांसद कमलेश पासवान ने टीवी के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि टीवी के उन्मूलन की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं हम सभी की जिम्मेदारी है हम सभी के प्रयास से टीवी का उन्मूलन होगा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने कहा कि टीवी का लक्षण दिखाई देने पर उसे छुपाए नहीं उसकी जांच कराये और समय से दवा खाएं टीवी मुक्त के लिए चल रहे 100 दिन की अभियान से जुड़िए और रोगियों को भेज कर उनकी जांच कराये सभी जांच व दवाएं निशुल्क है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने सभी से इस अभियान को जागरूक करने की अपील की पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वैभव सिंह रमेश सिंह मनीष गुप्ता इंजीनियर सुशील चंद डॉ एसके राव डॉक्टर सुशील मल विकास गौतम आदि लोग उपस्थित थे

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

कड़ी मेहनत व लगन से करे लक्ष्य को हासिल रविकांत मणि

विदाई समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राएं हुये भावुक

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर, देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे  दशवीं में पढ़ने वाले बच्चों को सम्मानित कर विदाई दी गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रविकांत मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुरुआत की जहा विद्यालय के प्रधानाचार्य रणाप्रताप सिंह ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। 

  विद्यालय के बच्चों ने किया सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत

 
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और आने वाले बोर्ड परीक्षा में कैसे बेहतर करें उसके लिए गुरू मंत्र भी दिया। 

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

 दिनेश पाण्डेय ने बच्चों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा में एवं जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी। 

इस दौरान दशम के बच्चों ने अपने जूनियर साथियों को संस्कारों के साथ अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि यहां से जाने के बाद जिस स्कूल में भी जाएंगे यहां से सीखे गए संस्कार व अनुशासन का वह हमेशा पालन करेंगे।

 इस अवसर पर वीरेन्द्र यादव, एमके जादूगर, रामप्रताप पाण्डेय, विनय गुप्ता, नंदलाल जायसवाल, भाजपा नेता जितेंद्र गुप्ता, संगीताचार्य नित्यानंद, राकेश कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, मृत्युंजय मिश्रा मोईन खान, प्रेम मुफ़लिस, ज्ञान यादव, शिवानन्द विश्वकर्मा, सोनू गुप्ता, अखिलेश शर्मा, चतुर्भुज शुक्ला, प्रवीण सिंह, ईश्वर कुमार, राजन भारती, धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष शर्मा, सचिन सिंह, इमरान खान, सज्जाद अली रामप्रवेश भारती छात्र छात्राये क् अभिभावक  मौजूद थे संचालन रामेश्वर विश्वकर्मा ने किया।

स्टंटबाजी कर रील बनाने वाले युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया इण्टरनेट मिडिया पर अराजक रील्स व विडियो वेब सीरीज व फिल्मों में दिखाये गये इन्स्टंट व दंबगई की रिल्स (दबंग बादशाह सम्राट, 307/302/333 आदि नाम से) बनाकर सोशल मिडिया  पर प्रसारित कर के आम जनमानस में भय उत्पन्न को लेकर  पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान पर मदनपुर पुलिस ने स्टंट कर रील  बना रहे एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर रही है

मदनपुर पुलिस ने बताया कि मदनपुर व वरहज थाना क्षेत्र के 14 युवक चंदन चौहान कुरमहा थाना बरहज शिवप्रताप यादव खुदिया खुर्द विकाश गोड़ नकईल धर्मवीर सिंह अमित यादव केवटलिया विकास यादव मनिहरपुर अतुल सिंह पुत्र रामनरायन सिंह समोगर मनीष चौहान  शिवेन्द्र सिंह पुत्र  नकईल प्रदीप यादव केवटलिया अमन पाल निवासी देवकली जयराम हिमांशू यादव केवटलिया संदीप मिश्रा केवटलिया नीरज गुप्ता नकईल थाना मदनपुर को को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है गिरफ्तार करने वालो मेप्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह वह पुलिस टीम थी 

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की अपील 

सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक के पोस्ट को लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जनपद वासियों से अपील किया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

पुलिस का यह अभियान जनहित और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रहेगा

न्यायालय के आदेश पर रुद्रपुर पुलिस ने दो गैंगस्टर अभियुक्त को किया जिला बदर

 रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दो अभियुक्तों को न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंडल गोरखपुर ने धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1970 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया इस अनुपालन में दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने जनपद की सीमा के बाहर पहुंचाते हुए सीमा में प्रवेश न करने की हिदायत दी

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम शिवपुर पडरही निवासी रमाशंकर उर्फ गेलन निषाद पुत्र भागीरथी (बन माफिया )वाद संख्या 914/ 24 सरकार बनाम रमाशंकर उर्फ गेलन को राम लक्षन चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य का.अजय यादव ने  महाराजगंज जनपद कोतवाली  पुलिस को सोपते हुए सीमा में प्रवेश न करने की हिदायत भी बताते चले की गेलन पर देवरिया व कुशीनगर जनपद के अलावा अन्य जनपद में लगभग एक सौ से अधिक मुकदमा पंजीकृत है

 इसी क्रम मे ग्राम भरोहिया निवासी गुड्डू यादव (शराब माफिया) वाद संख्या 916/ 24 उत्तर प्रदेश सरकार बनाम गुड्डु यादव को एस आई रूवास चौधरी कांस्टेबल सुनील ने जनपद बलिया के उभाव थाना में सुपुर्द करते हुए देवरिया जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की हिदायत दी पुलिस के अनुसार इसके पूर्व भी गुड्डू यादव पर कुर्की आदि की कार्रवाई की जा चुकी है

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाने की नई व्यवस्था शिवरात्रि से शुरू

अर्घा (चोंगा) के माध्यम से श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक एस डी एम

रुद्रपुर देवरिया शिवरात्रि के पर्व पर लाखों की संख्या में  बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक अर्घा (चोंगा) लगाने की व्यवस्था कर रही है जहां गर्भ गृह के द्वार पर लगे अर्घ में जल डालना होगा जो सीधे भगवान शिव पर आर्पित होगा गर्भ में गृह में जाने के लिए इजाजत नहीं होगी यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर किया गया है

यह जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने एक दिन पूर्व हुई बैठक के उपरांत जिलाधिकारी के आदेश क्रम में दी उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर शिव भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अरघा लगाने की व्यवस्था की जा रही है  सभी श्रद्धालु आसानी से जलाअर्पण कर सकेगे इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी इससे मंदिर की पूजा पद्धति प्रभावित नहीं होगी

  क्या है अर्घा सिस्टम

गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर अर्घा आकार का पात्र रहेगा पात्र की लंबाई मंदिर के प्रवेश द्वार से गर्भ गृह के शिवलिंग तक है प्रवेश द्वार में पात्र की चौड़ाई आकार का है और अर्घा की चौड़ाई अंदर की ओर घटती जाती है गर्भ गृह के पास अर्घ आकार का पात्र की चौड़ाई में श्रद्धालु जल और बेल पत्र डालेंगे तो सीधे उनका जल शिवलिंग पर अर्पित होगा जिसे वह अपनी नजर से भगवान शिव पर जल चढ़ते देख सकेंगे इससे भक्तों का जल भी बर्बाद नहीं होगा और भीड़ भी कंट्रोल रहेगी

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

बार संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला डी एम से, दिया पत्रक


रुद्रपुरदेवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश  त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को एक पत्रक दिया 

दिए गए पत्रक में अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने कहा लगभग दो माह से पंजीकृत वैनामो का पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अनांतरण तहसीलदार न्यायालय से हो रहा है यह सुविधा मात्र कृषि भूमि के लिए उपलब्ध है अकृषक भूमि की बाबत कोई व्यवस्था न होने से नामांतरण प्रक्रिया बाधित हो रही है ऐसी दशा में जब तक अकृषक भूमि बैनामा के बाबत पोर्टल पर दर्ज नहीं हो जाता है तब तक के लिए अकृषक भूमि के बैनामा की छाया प्रति उप निबंधक कार्यालय से तहसीलदार कार्यालय भिजवाना अति आवश्यक है तहसीलदार कार्यालय द्वारा नामांतरण प्रक्रिया व खारिज दाखिल न होने से  आम जनता व बैनामेदार हैरान व परेशान हो  रहे हैं

स संबंध में डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि यह दिक्कत संपूर्ण प्रदेश में है जिसके लिए शासन स्तर से वार्ता चल रही है नए पोर्टल/वेबसाइट के बनने तक थोड़ी समस्या रहेगी इसका निस्तारण जल्द से जल्द कर लिया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, कृष्णमूर्ति मणि त्रिपाठी, सत्य प्रकाश गुप्ता फनिंद्र पांडे, सतीश गुप्ता आदि अधिवक्ता थे

शिवरात्रि के पर्व को लेकर एस डी एम ने मंदिर व मेले परिसर का किया निरीक्षण

 श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिए चोगा की व्यवस्था प्राथमिकता पर एस डी एम

मनोज रूंगटा


शिवरात्रि की तैयारी को लेकर बैठक करती एसडीएम श्रुति शर्मा

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर आगामी महा शिव रात्रि पर लगने वाली श्रद्धालुओ की भीड़ को लेकर एस डी एम ने नगर पंचायत पुलिस प्रशासन व मेला व्यवस्थापक के साथ  बैठक की तत्पश्चात मंदिर व  मेला परिसर का निरीक्षण किया जहां उपस्थित लोगों ने अलग-अलग अपने सुझाव दिया


निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सभासद उपेंद्र मास्टर रामप्रवेश भारती आदि ने शिवरात्रि पर लगने वाली लाखों की भीड़ को लेकर श्रद्धालुओं के सुगम जलाभिषेक के लिए चोंगा  लगाने की बात कही तो एस डी एम ने कहा कि  दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए चोंगा की बात उच्च अधिकारियों के समक्ष रखकर लगाने की व्यवस्था की जाएगी  एसडीएम ने सभी के बातों से अवगत होते हुए मेंन  गेट से एंट्री  व दक्षिणी गेट से एंट्री के रास्तों को दिखा 

 उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव से वैरेकेटिग  लाइट व्यवस्था पार्किंग आदि की जानकारी ली

निरीक्षण के दौरान महंत विजय शंकर  उर्फ पप्पू सतासी स्टेट की मालकिन/ मेला व्यवस्थापक कादंबरी सिंह नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे लेखपाल संकट मोचन चतुर्वेदी  नगर पंचायत व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...