गुरुवार, 29 मई 2025

स्विफ्ट डिजार कार खड़ी रोलर में भिड़ी पांच घायल

सभी बैंक में कार्यरत है जो मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आ रहे थे

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्ती के सकती के समीप खड़ी रोलर में देर रात एक स्विफ्ट डिजार कार जा भिड़ी जिसमें सवार सभी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को गौरी बाजार सीएससी पर भिजवाए जिसमें दो की स्थिति गंभीर थी

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजार से बैंक के कर्मचारी बुधवार को शाम तमकुही रोड में शादी में शामिल होने गए थे जहां वापस आते समय देर रात लगभग 3:30 गौरी बाजार रुद्रपुर रोड पर बनसप्ती के समीप खड़ी रोलर में गाड़ी जहां मिड़ी जिसमें सवार इंद्रजीत पुत्र उदय प्रताप ग्राम अंजेरपुर थाना नरही बलिया, बृजभूषण गाम महाराजगंज ,राहुल सिंह पुत्र अमरजीत गौरा थाना जिगना मिर्जापुर, सन्नी कनौजिया आजमगढ़ शंभू नाथ मऊ  घायल हो गए

 सूचना मिलते ही रामलक्षन चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य क्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को एंबुलेंस से  सीएससी गौरी बाजार भिजवाया उन्होंने बताया कि दो की हालत गंभीर थी जिन्हें डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

बुधवार, 28 मई 2025

चार अभियुक्तों के विरूद्ध हुयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही

रूद्रप्र देवरिया पुलिस अधीक्षक देवरिया  विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान मे रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चार अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।  

जिसमे .रूद्रपुर कोतवाली के ग्राम खोरमा विजय यादव पुत्र बल्ला यादव उर्फ रामबल्लभ यादव .सत्यवान यादव उर्फ सोनू पुत्र सुदर्शन यादव निवासी खोरमा तथा .मोनू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा).अनिरुद्ध यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ छोटकन यादव निवासी बनसत्ती बाजार (बेलकुण्डा) थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया के विरुद्ध अन्तर्गत धारा ¾ उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है ।

 इनके विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में कई मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है

82 के तहत पुलिस ने अभियुक्त के घर किया नोटिस चश्पा

17 जून तक हाजिर न होने पर की जाएगी कुर्की थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया


रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम पचमा निवासी मारपीट में वांछित वारंटी अमर पुत्र बंशीलाल हरिजन हाजीर न होने पर न्यायालय ने 82 के तहत नोटिस जारी किया है जिसे मंगलवार को थाना प्रभारी रंजीत भरौदिया उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ अभियुक्त के हर नोटिस चस्पा किया है

उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वांछित अभियुक्त अमर रुद्रपुर कोतवाली में मु. न. 1694 /16 धारा 325 .504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था जहां न्यायालय मे हाजिर न  होने पर मा. न्यायालय द्वारा 82 आर पी सी के तहत कार्रवाई की गई है थाना प्रभारी रंजीत भरोदिया ने बताया कि 17 जून तक अभियुक्त का न्यायालय में हाजिर न होने पर उसके घर की कुर्की की जाएगी

रुद्रपुर से स्केटिंग पर निकला युवक. 800 की दूरी तय कर पहुंचेगा वृंदावन

 इसके पूर्व कुंभ मेला का स्केटिंग से किया था यात्रा

मनोज रूंगटा

यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम छपरा बुर्जुग निवासी किशोर अभिषेक निषाद पुत्र स्वर्गीय जय राम निषाद उम्र 16 वर्ष वृंदावन जाने हेतू अनूठा सफर चुना है जिसकी शुरुआत आज रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से स्केटिंग के सहारे यात्रा प्रारंभ किया है जो 800 किलोमीटर की दूरी तय कर वृंदावन पहुंचेगा यात्रा के दौरान युवा अभिषेक निषाद मे स्केटिंग को लेकर जज्बा दिखा 

अभिषेक निषाद यूट्यूबर है पब्लिक के प्यार के लिए स्केटिंग के दौरान  बनाता है वीडियो 

उसने बताया कि मैं यात्रा के दौरान वीडियो बनाता हूं ताकि यात्रा को लोग देख सके उसने कहा कि स्केटिंग यूट्यूब को देखकर सीखा जिसकी तैयारी गांव में ही की जहां प्रथम बार अपने पांच साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए स्केटिंग से ही गया था रास्ते में लोगों का भरपूर प्यार व सम्मान मिला जहां रास्ते में लोग खाने पीने की व्यवस्था करते रहे हम लोग मंदिर या पेट्रोल पंप पर रात बिता लेते हैं और सूरज की रोशनी के साथ ही अपनी यात्रा का पड़ाव शुरू कर देते हैं अभिषेक ने बताया कि इस बार वृंदावन की यात्रा को लेकर ठानी है जिसकी शुरुआत आज दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से की है यह यात्रा लगभग 800 किलोमीटर की है जो लगभग दो सप्ताह में पूरा करूंगा

 अभिषेक ने बताया कि मेरे पिताजी नहीं है मेरे चार बहने हैं दो की शादी हो चुकी है दो मुझे छोटी है मैं यूट्यूबर हूं स्केटिंग के दौरान वीडियो भी बनाता हूं जहां पब्लिक से मुझे प्यार और सम्मान मिलता है

मंगलवार, 27 मई 2025

ट्रक के टक्कर से बोलेरो के परच्खे उड़े आधा दर्जन घायल

मनोज रूंगटा

डॉक्टरो ने गंभीर रूप से घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर से सटे पूर्वी बाईपास पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक के बोलेरो से भिड़ंत होने पर बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये सूचना मिलने  पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को रुद्रपुर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहा डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद से देवरिया स्थित मंगलम मैरिज लॉन में एक कनौजिया परिवार की  बारात आई थी देर रात भोजन करने के उपरांत बोलेरो में कुछ बाराती वापस घर बड़हलगंज थाना क्षेत्र में जा रहे थे कि रुद्रपुर पूर्वी बाईपास पर तेज रफ्तार से वरहज की तरफ से आ रही ट्रक ने  ठोकर मार दी जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन बाराती अरविंद दिनेश मनीष संतोष अमन घायल हो गए सूचना पर रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसमे गम्भीर रूप से घायल अरविंद मनीष व संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां के निवासियों का कहना है कि आए दिन चौराहे पर एक्सीडेंट होता है चौराहे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई सांकेतिक निशान नहीं बनाए गए हैं

पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने गौरी - रूद्रपुर के जर्जर मार्ग के उच्चीकरण एवं सुंदरीकरण की उठाई मांग

मनोज रूगटां

रुद्रपुर देवरिया कांग्रेस के प्रवक्ता रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गोरखपुर देवरिया मार्ग स्थित गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग के जर्जर मार्ग को उच्चीकारण के साथ सुंदरीकरण करण के लिए  मांग उठाई है 

उन्होंने कहा कि जनपद महाराजगंज से कुशीनगर हाटा होते हुए गौरी बाजार रुद्रपुर पटना घाट बड़हलगंज मऊ वाराणसी तक का आवागमन इसी रास्ते से है जहां छोटी से लगाए बड़ी गाड़ियां तक आती जाती हैं लेकिन गौरी बाजार से रुद्रपुर मार्ग जर्जर हो चुका है  गौरी बाजार से रुद्रपुर बाईपास तथा मंदिर से खजुआ तक चौराहा तक सुंदरीकरण व उच्ची करण किया जाने की मांग  उठाई है

पंचायत सम्मेलन में अहिल्याबाई होलकर के कार्यों और उनके योगदान को किया गया याद

 अहिल्याबाई होलकर हमारे शासन की पथ प्रदर्शक- दुर्गा राय

रुद्रपुर देवरिया भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्य श्लोका लोक माता देवी रानी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर विधान सभा मे पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन लक्ष्मीपुर स्थित आरती मैरिज लान में किया गया। जिसमें अहिल्याबाई द्वारा समाज हित में किए गए कार्यो को याद किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अहिल्याबाई होलकर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया गया।

 इस दौरान मुख्य अतिथि संत कबीर नगर पूर्व जिलाध्यक्ष/ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय ने कहा अहिल्याबाई द्वारा किए गए कार्यो केा भुलाया नहीं जा सकता है।उनका धर्म निष्ठ जीवन जन सेवा सुशासन मर्यादा हमारे शासन की पथ प्रर्दशक है  नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष मनाते हुए उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है

अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक जयप्रकाश निषाद

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि अहिल्याबाई का त्याग और प्रशासनिक क्षमता नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है भाजपा इनके जीवन संघर्ष और शासन काल के ऐतिहासिक कार्यों को जनता तक पहुंच रही है

जन्म शताब्दी स्मृति पर कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह ने अहिल्याबाई होल्कर की जन्म शताब्दी स्मृति पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में जिला मंत्री महेश मणि संगम धर द्विवेदी मंडल अध्यक्ष ऋषि सिंह वैभव सिंह राम संतोष शुक्ला दिलीप जायसवाल जितेंद्र गुप्ता जय बहादुर गौतम सुनील गुप्ता प्रियंका मौर्य कुसुम लता माधुरी चंद्रशेखर निषाद महेंद्र गुप्ता जवाहर मिश्रा मनीष किशन सिंह रमेश दुबे अमन सिंह जितेंद्र जायसवाल श्याम नारायण रणविजय सिंह महावीर राजेश यादव आसाराम मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता थे

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ने संभावित विद्युत हड़ताल के मद्देनज़र भटवलिया विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कहा विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए


रुद्रपुर देवरिया विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियो के कुछ संगठनो द्वारा 29 मई को संभावित प्रस्तावित हड़ताल को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल ने भटवलिया स्थित विद्युत उपकेंद्र, स्टोर एवं वर्कशॉप का निरीक्षण किया। 

विद्युत उपकेंद्र स्टोर एंव वर्कशॉप का निरीक्षण करते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल 

भटवालिया स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में विद्युत आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हड़ताल की स्थिति में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी 43 विद्युत उपकेंद्रों (33/11 केवी) एवं 4 उच्च क्षमता उपकेंद्रों (132/33 केवी) पर शिफ्टवार ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों से वैकल्पिक संसाधनों के रूप में कुल 110 अभियंताओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिनमें लोक निर्माण विभाग के 32, आरईएस के 21, बाढ़ खंड के 20, नलकूप विभाग के 18, जल निगम (ग्रामीण व शहरी) के 5-5 तथा सिंचाई विभाग के 9 अभियंता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विद्युत कार्यों में दक्ष 33 पूर्व सैनिकों तथा 350 आईटीआई छात्रों को चिन्हित कर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिन्हें शिफ्टवार तैनात किया जाएगा  जिससे जनसामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेष रूप से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, जलापूर्ति केंद्रों तथा अन्य जनोपयोगी संस्थानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 

सभी विद्युत उपकेंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो। नगर निकायों को पेयजल टंकियों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और लोक महत्व के स्थलों पर जनरेटर सहित अन्य वैकल्पिक संसाधनों को तैयार रखा गया है।

कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित 24 घंटे रहेगा संचालित

 जिलाधिकारी ने बताया कि संभावित हड़ताल के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार के निकट एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा। यह नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में संचालित होगा—प्रथम पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक एवं तृतीय पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी। नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 निर्धारित किए गए हैं। 

नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम नामित

नोडल अधिकारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) श्री अवधेश कुमार निगम को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887894561 है। नियंत्रण कक्ष में उपस्थिति एवं प्राप्त सूचनाओं के संधारण हेतु रजिस्टर रखा जाए, जिसकी जानकारी समय-समय पर नोडल अधिकारी को दी जाए। प्रकाश की समुचित व्यवस्था हेतु नाजिर सदर को निर्देशित किया गया है

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ने का निर्देश

ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति या संचालन से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को दी जाए, ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

बड़े मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ भंडारे का आयोजन भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।इस दौरान पूरा कलेक्ट परिसर में भक्ति, सेवा और सौहार्द का वातावरण व्याप्त हो गया

आस्था और जनसेवा के ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को मिलता है बल . दिव्या मित्तल

जिलाधिकारी  मित्तल ने कहा कि आस्था और जनसेवा के ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बल मिलता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों को सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने  विधिवत पूजा कर किया भंडारे का शुभारंभ

आयोजन की शुरुआत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने  विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना के साथ की

भंडारे के कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरुण कुमार राय, कोषाधिकारी  अतुल पांडेय सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित होकर सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण एवं आयोजन की व्यवस्था में सहभागिता निभाई।

 

सोमवार, 26 मई 2025

मैदा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा हताहत कोई नहीं

 मनोज रुंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर देवरिया रोड पर रविवार की अर्धरात्रि बैरिया चौराहा से आगे एक मैदा लगा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे कोई हातात नहीं हुआ जहां ड्राइवर को हल्की चोट आई 

जानकारी के अनुसार यू पी 53 ई टी 7198 नम्वर की ट्रक मैदा लादकर गोरखपुर से देवरिया के रास्ते बिहार जा रही थी कि रुद्रपुर देवरिया मार्ग पर वैरिया के आगे  मलटोलिया  के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जहां रात्रि होने के नाते कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ ट्रक पर लदा मैदा की बोरिया सड़क पर विखर गयी  वहीं ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटे आई

लोकोत्सव में लोककलाकारों ने लोकसंगीत की बिखेरी छटा

रूद्रपुर देवरिया ललितांजलि सांस्कृतिक संस्था गोरखपुर द्वारा , श्री राम जानकी धर्मार्थ न्यास, के सहयोग से,प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर हरैया कन्हौली में, पारम्परिक लोकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक बेचन राम पूर्व विधायक व  ओलम्पियन /तीरंदाज संजीव कुमार सिंह ने प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम के संयोजक हरि प्रसाद सिंह ने मंचासीन लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया

पूर्व विधायक बेचन राम  ने, अपने उद्बोधन में, इस प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर और क्षेत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इस प्रकार का आयोजन करके अपने पूर्वजों की भूमि का गौरव बढ़ाने के सतत् प्रयास के लिए हरी प्रसाद सिंह जी को धन्यवाद दिया तथा तीरंदाजी अकादमी की सफलता हेतु श्री संजीव सिंह  को हार्दिक शुभकामनाएं दिया।

छेदीलाल का फरूवाही व मनोज मधुर का लोक संगीत व श्री राम सिंह का सरजू लहर में खेले दशरथ ललनवा को लोगो ने सराहा

कार्यक्रम में महाराजगंज से आये युवा गायक पवन राज ने सीता राम चरित अति पावन व बाजे रे मुरलिया बाजे,सुनाकर तालियां बटोरी। चर्चित युवा गायक मनोज मधुर ने,परदेशिया बलम के बिना,रहलो न जाता और मत भुल इह परदेशी आपन गांव रे सहित कई भजन व गीत सुनाकर वाहवाही लूटी।इसी कड़ी में इसी माटी के कलाकार,युवा गायक स्वतंत्र सिंह श्याम ने, सरयू लहर में खेलें दशरथ ललनवां, नैना देखि जुड़ाइल गाकर जबरदस्त प्रशंसा पाई।

इन गायकों के साथ आर्गन पर दिवाकर,पैड पर विजय व ढोलक पर धनंजय ने मधुर संगीत दिया।अगली प्रस्तुति के रूप में,  छेदीलाल यादव के दल ने पारम्परिक लोकनृत्य फरुआही की प्रस्तुति करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

 इस प्रस्तुति में लुप्तप्राय लोकवाद्यों सिंहां, नगाड़ा की आवाज से वातावरण एकदम संगीतमय हो गया।

आयोजन में मुख्य रूप से, संस्कार भारती देवरिया के अध्यक्ष  अरुण बर्नवाल, महामंत्री  राजेन्द्र जायसवाल,  सुयश बाबा,भगवान सिंह, प्रदीप सिंह, शिक्षक रतन सिंह,आत्मदेव सिंह,ईश प्रसाद सिंह,देव प्रसाद सिंह, दिग्गज सिंह, अजय सिंह, राम,अनुज, रामचंद्र गुप्ता, भाजपा नेता विजय कुमार रामाश्रय पटेल,  गुलजार यादव आदि लोग उपस्थित थे

विधायक जयप्रकाश के नेतृत्व में निकली विशाल शौर्य तिरंगा यात्रा


रुद्रपुर देवरिया सैनिकों के सम्मान में स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में शौर्य तिरंगा यात्रा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रयाग ध्वज सिंह के जन्म भूमि इन्दूपुर से निकला गया सर्वप्रथम उपस्थित नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया 

तिरंगा यात्रा विधायक जयप्रकाश निषाद.के नेतृत्व में इंदूपुर से होकर सैकड़ो दोपहिया वाहन व लंबे काफिला के साथ निकाला जो रामलक्षण लुअठई लक्ष्मीपुर छपोली होते हुये रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां लोगों ने  पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया

 यात्रा रुद्रपुर नगर होते हुए भभौली बाईपास से मदनपुर अमर शहीद ज्योति प्रकाश सिंह के मकान से होते हुए पकड़ी बाजार शहीद चौक पहुंचा जहां शहीद पंडित स्वर्गीय राम सहाय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया 

भारत अब आतंकवाद को नहीं करेगा बर्दाश्त जयप्रकाश निषाद

 जयप्रकाश निषाद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत तथ वीरता का प्रतीक है भारत अब आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत अब आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र बन चुका है।

तिरंगा यात्रा में गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह, ऋषि सिंह, दिलीप जायसवाल, राम संतोष शुक्ला कमलेश सिंह भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी विनोद गुप्ता कर्मवीर सोलंकी गिरीश नारायण सिंह श्याम सिंह राणा प्रताप सिंह शैलेश यादव अनिरूद्ध चौधरी छोटू कुशवाहा दिनेश पांडे रमेश गुप्ता राजू गुप्ता सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता सहित कार्यकर्ता थे

धोखाधड़ी से ट्रांसफर किये गए 44 हजार रूपये को साइबर क्राइम टीम ने पिड़ित को कराया वापस

वर्ष 2024 व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर किया गया था फ्राड

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचमा के एक व्यक्ति का व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर किए गए 44 हजार के फ्रॉड को साइबर क्राइम टीम ने रविवार को पीड़ित के खाते में नियमानुसार पैसा वापस कराया जिससे पीड़ित के चेहरे  खिल उठे 

मालूम हो कि रूद्रपुर कोतवाली  क्षेत्र के ग्राम पचमा निवासी नरेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व देवनाथ यादव का अज्ञात व्यक्ति ने खाते से  29 अक्टुवर 24 को व्हाट्सएप्प पर लिंक भेजकर फ्राड कर लिया गया था तो नरेन्द्र ने 31अक्टुवर को साइबर थाने को सूचना दिया था

 पुलिस अधीक्षक  विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.05.2025 को 44,000/- रुपये पीड़ित के बैंक खाते में नियमानुसार वापस कराया गया

 

रविवार, 25 मई 2025

सेना के सम्मान मे आज निकलेगी शौर्य तिरंगा यात्रा

यात्रा का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रयागध्वज |सिंह के जन्म भूमि इंदूपुर से प्रारंभ होकरअमर शहीद ज्योति प्रकाश सिंह के कर्म भूमि पर होगा समापन .जयप्रकाश निषाद

रूद्रपुर देवरिया भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं प्राक्रम के सम्मान में विधान सभा क्षेत्र रुद्रपुर का तिरंगा यात्रा आज सोमवार सुबह 8:00 बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय प्रयागध्वज सिंह की जन्म भूमि के ग्राम इदूपुर चौराहा से सैकड़ो वाहनों के साथ चलकर रुद्रपुर नगर पंचायत के खजुहा चौराहा होते इमामबाड़ा चौराहा होते बस स्टेशन एवं पूर्वी बाईपास होते भभौली चौराहा होते नगर पंचायत मदनपुर के निवासी अमर शहीद ज्योति प्रकाश सिंह के मकान तक जाकर समापन होगा 

यह जानकारी पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने देते हुए पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष सहित आम जन से आग्रह किया कि शौर्य तिरंगा यात्रा में भाग लेकर सैनिकों का उत्साह वर्धन करें

लालू यादव का बड़ा फैसला: तेज प्रताप को पार्टी से निकाला

देवारिया राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को अपने बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस अहम फैसले की जानकारी खुद लालू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी।

विभाग द्वारा वैकल्पिक में लगाया गया न.पं का मोबाइल ट्रांसफार्मर भी जला ,सैकड़ो घर अंधेरे में

खज़ुहा पर लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर के जगह लगाया गया था नगर पंचायत का मोबाइल वैन ट्रांसफार्मर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उपनगर रुद्रपुर खजुहा चौराहा मिशन स्कूल के सामने बिजली विभाग का 400 के वी ए  का लगा ट्रांसफार्मर जलने के उपरांत विद्युत विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था में नगर पंचायत  का मोबाइल बैंन ट्रांसफार्मर भी कुछ देर बाद जवाब दे दे दिया जिससे सैकड़ो उपभोक्ता 15 घंटे से भीषण गर्मी  तपते रहे जहा देर शाम 400 के वी ए का ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगाया गया

ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है चार्ज होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति होगी बहाल ई. राजा प्रसाद

बताते चले कि खजुआ चौराहा मिशन स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर से खजुआ चौराहा सहित तीन वार्ड में विद्युत सप्लाई होती है जहां दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत विभाग द्वारा नगर पंचायत का मोबाइल बैन ट्रांसफार्मर वैकल्पिक व्यवस्था में लगाया गया था जो रविवार के सुबह खूंटी जलने से आग पकड़ लिया जहां ग्रामीणों ने उसे काफी मस्कत से बुझाया जिससे सैकड़ो घर मे अंधेरा छा गया विभाग द्वारा देर शाम 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल न हो सकी 

अवर अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है चार्ज होने के उपरांत विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी

राज्य महिला आयोग की सदस्य ऋतु शाही का देवरिया मे आगमन 28 मई को

देवरिया के पी डब्लू डी के गेस्ट हाउस में  करेंगी जनसुनवाई

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतु शाही का आगमन देवरिया में  28 मई को होगा वं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई करेंगी। 

इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का प्रभावी त्वरित व प्रभावी समाधान करना है। जनसुनवाई के पश्चात जनपद के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका/महिला गृह एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी करेगी

सेना के सम्मान में निषाद पार्टी ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा, गुंजा भारत माता की जय के नारे

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेऩा के सम्मान में निषाद पार्टी द्वारा रुद्रपुर नगर मे शौर्य तिरंगा यात्रा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय सिंह की नेतृत्व मे निकाला गया जो रुद्रपुर नगर होते हुए वर्दगोनिया स्थिति से एस आर एस स्कूल के प्रागण मे समापन हुआ

तिरंगा यात्रा रविवार को सतासी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रारंभ हुआ जो खजुआ चौराहा इमामबाड़ा तहसील बाईपास होते हुए रामलक्षन  के रास्ते बर्दगोनिया पहुंचा इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंज हुआ लोगों ने भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में जोरदार नारे लगाएं

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने लिखी शौर्य की गाथा .अजय सिंह

निषाद् पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेना के जवानों ने अदम्य साहस के साथ पराक्रम दिखाया है वह काबिले तारीफ है पाकिस्तान कें द्घारा हमारी माता बहनों के सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकवादियों को करारा जवाब दे दिया जहां हमारी सेना सम्मान के काबिल है

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश निषाद में सेना के जवानों की तारीफ करते हुए उनके सम्मान में भारत माता की जय का नारा लगाया

शौर्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जय सिंह निषाद ,महेश निषाद, मुन्नीलाल ,रामकिशन ,प्रभु निषाद ,महात्मा, गागू निषाद ,राम सिंह निषाद, गीता देवी,, कुसुम देवी ,,दशरथ निषाद, मलिक निषाद, हरपाल निषाद ,सुदामा निषाद सहित सैकडो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे

शनिवार, 24 मई 2025

इंटर कालेज गनियारी में मनाई गई स्व कुंजबिहारी राव की पुण्यतिथि


रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के गनियारी स्थित श्री आनंद आदर्श कुंज बिहारी इंटर कॉलेज मे कालेज के  संस्थापक स्वर्गीय कुंज बिहारी राव की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। 

विद्यालय के प्रबंधक सुजान राव, प्रधानाचार्य  सत्येंद्र कुमार सहित विद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

स्वर्गीय कुंज बिहारी राव पूर्वांचल के द्वितीय मालवीय थे पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम राव

 पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम राव ने स्व राव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन सरल एवं सादगी से परिपूर्ण रहा।वे पूर्वांचल के द्वितीय मालवीय थे। उन्होने ग्रामीण अंचल में शिक्षा की ज्योति जलाई वह आज भी अनवरत जल रही है  

 चंद्रपाल राव ने कहा कि उन्होंने विद्यालय की स्थापना कर अभूतपूर्व कार्य किया।उनका पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि लोग उनसे सहज रूप से प्रभावित हो जाते थे।

पुण्यतिथि पर उपस्थित कृष्णकांत सिंह नागेंद्र कुमार शाही अरविंद कुमार सिंह अभिषेक कुमार सिंह भुवनेश्वर सिंह राज बहादुर सिंह रुद्र प्रताप तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम  राव, बराव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वसंत कुमार मिश्रा पूर्व प्रधान इमरान खान राम,जन्म सिंह,द्वारिका सिंह आदि नेता पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

देहात मंडल में चला अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर स्वच्छता अभियान

अहिल्याबाई होल्कर का जीवन संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत वंधू उपेंद्र नाथ सिंह

रूद्रपुर देवरिया महान शासक व समाज समाज सुधारक अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रूद्रपुर विधान सभा क्षेत्र मे देहात मण्डल  सेक्टर के पचलड़ी स्थित शिव मंदिर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 अभियान का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख ऊषा पासवान ने किया इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि , लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर नारी शक्ति, सेवा और सनातन मूल्यों की प्रतीक थीं। उनका जीवन संपूर्ण राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से हम उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया, 

कार्यक्रम स्वच्छता, वृक्षारोपण, विचार गोष्ठी व सेवा कार्य भी शामिल डी के यादव

भाजपा  युवा नेता डी के यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम 21 मई से प्रारंभ है जो 31 मई तक चलेगा  कार्यक्रम स्वच्छता, वृक्षारोपण, विचार गोष्ठी व सेवा कार्य शामिल हैं।

स्वच्छता अभियान में रूद्रपुर देहात मण्डल अध्यक्ष रामसंतोष शुक्ला ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा दिनेश पांडेय प्रमुख प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान मण्डल मंत्री मनोज कुमार मंटू सिंह बबलू यादव उपेन्द्र वर्मा विजय प्रताप पाल नीतीश सिंह प्रिंस सिंह ब्रिजेश सिंह भोलू सिंह शिव कुमार सिंह शिवम् पाल आदि कार्यकर्ता थे

विद्युत कर्मचारियों की संभावित हड़ताल को लेकर प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम स्थापित

तकनीकी नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम हुये नामित

रुद्रपुर देवरिया निजीकरण को लेकर विद्युत कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सरकार ने कमर कली है जिसको लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह एक बैठक की 

जैनेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में कतिपय कार्मिक संगठनों ने 29 मई, 2025 से प्रदेशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। इस संभावित हड़ताल के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार देवरिया में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार के समीप एक तकनीकी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा।

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 नम्वर जारी

इस नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 05568-222261, 225351, 223331 तथा मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9838238006 निर्धारित किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष का संचालन तीन पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी पाली रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचालित होगी, जिसमें संबंधित कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

नियंत्रण कक्ष में उपस्थिति एवं प्राप्त सूचनाओं के संधारण हेतु दो रजिस्टर रखे जाएंगे, जिनकी जानकारी समय-समय पर नोडल अधिकारी को दी जाएगी। प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नाजिर सदर को निर्देशित किया गया है। ड्यूटी पर तैनात कोई भी कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा। हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति या संचालन से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना नियंत्रण कक्ष के उपरोक्त नंबरों पर दी जा सकती है।

तकनीकी नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी (सदर) देवरिया, अवधेश कुमार निगम को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 8887894561 है।

शुक्रवार, 23 मई 2025

एम ए राजनीति शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा आज

रुद्रपुर देवरिया उपनगर स्थित रामजी सहाय पी जी कॉलेज के एम ए राजनीति शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त कि  लघु शोध प्रबंधन की मौखिकी परीक्षा दिनांक 24 मई दिन शनिवार को प्रातः 11बजे से राजनीति शास्त्र विभाग में होगा

यह जानकारी डॉ आनंद मोहन अध्यक्ष,  राजनीति शास्त्र विभाग ने देते हुये समस्त अभ्यर्थी अपने लघु शोध ग्रंथ एवं प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा

तपती धूप को देखते हुए पूर्व विधायक ने हनुमान जी के मंदिर परिसर में लगवाया मैट

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के विधानसभा रुद्रपुर क्षेत्र के रनिहवा स्थित स्थापित 51 फीट हनुमान जी के प्रतिमा कैंपस पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ तपिश भरी गर्मी को देखते हुए पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने पूरे मंदिर परिसर में मैट लगाया ताकि किसी श्रद्धालुओं को नंगे पैर चलने में दिक्कत न हो

बताते चले की गोरखपुर मंडल में सबसे ऊंची प्रतिमा 51 फीट हनुमान जी की रुद्रपुर माँ कुर्वार वार्ता मंदिर परिसर में स्थित है जिसकी स्थापना पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने कराया  जहां श्रद्धालु रोज पर्यटक के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित  रहते हैं विशेष मंगलवार व शनिवार को अत्यधिक भीड़ लगती है

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर भाजपाइयों ने चलाया सफाई अभियान

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मराठा साम्राज्य की महान शासक और समाज सुधारक देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के उपलक्ष में प्रदेश सरकार के निर्देश पर भाजपाइयो ने सफाई स्वच्छता अभियान चलाया 

शुक्रवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठठे लाल निगम  व  नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में दूग्धेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों का सफाई कर अभियान का शुरूआत  किया 

अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति ,धर्म और सामाजिक न्याय की प्रतिमूर्ति थी. छठठे लाल निगम

छठठे लाल निगम ने अहिल्या बाई होलकर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुये कहा  कि वे यह नारी शक्ति ,धर्म और सामाजिक न्याय की प्रतिमूर्ति थी उन्होंने शासन को लोक कल्याण का माध्यम बनाकर भारतीय इतिहास में एक अ द्धितिय स्थान प्राप्त किया आज उनकी जयंती पर हमें उनके समाज सेवा स्वच्छता और समृद्धि के प्रति योगदान को याद करने का अवसर प्रदान करती है 31 मई तक चलेगा

 नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सफाई अभियान न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करेगा बल्कि सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता को भी बढ़ावा देगा

 मोहन उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को मिलकर उनके आदर्श को जीवित रखने का संकल्प लेना चाहिए

स्वच्छता अभियान में जितेंद्र गुप्ता इंजीनियर्स सुशील चन्द बहादुर गौतम विनोद सोनकर पंकज कनौजिया भोलू पांडे बृजेश शर्मा आदि लोग थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...