शनिवार, 30 दिसंबर 2023

आदेश का पालन न करने वाले पर होगी कार्रवाई. शालिनी श्रीवास्तव

 ठंड को देखते हुये डी एम के निर्देश पर समस्त बोर्ड के विद्यालय 1जनवरी से 6 जनवरी तक रहेगे वन्द

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मौसम परिवर्तन के कारण पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुये जिलाधिकारी  देवरिया के आदेश  के अनुपालन में कक्षा 8वीं तक में अध्ययनरत छात्रों / छात्राओं के हितों के दृष्टिगत् जनपद में समस्त बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालयों में 1 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है

यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने देते हुये  बताया कि जिलाधिकारी के आदेश को सभी  कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करे वर्ना कार्यावाही की जायेगी

प्रधान मंत्री आवास योजना मे 76 मिले अपात्र .मागी गयी आपत्ति

 परियोजना अधिकारी डुडा रोहित सिंह अधिशासी अधिकारियों से मांगी आपत्ती ताकि समय से हो सके निस्तारण

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत देवरिया जनपद की नगर निकाय में आवास के लिए लाभार्थियों द्वारा डाले गए प्रार्थना पत्र में 76 प्रार्थना पत्र अपात्र पाए गए जिसको लेकर डूडा परियोजना अधिकारी रोहित सिंह ने सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के आधिशासी  अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपात्र पाए गए लाभार्थियों की आपत्ति प्राप्त कर प्रस्तुत करें ताकि समय से निस्तारण किया जा सके 

डुडा के परियोजना अधिकारी के अनुसार स्वीकृत आवासो के सापेक्ष  नगर पालिका देवरिया में 5. गौरा बरहज में 19. मदनपुर में 19. हेतिमपुर में 14 बैतालपुर में 11.भलुअनी मे 5. तरकुलवा में1  पथादेवा नगर पंचायत  में 2  सहित कुल 76  लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं

नगर पंचायत का रैन बसेरा अंधेरे में एक भी व्यक्ति रात्री निवास में नहीं

नगर से दो किलोमीटर दूर बना है न .पं.का रैन बसेरा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें रजाई गद्दा से लेकर सभी सुविधाएं होनी है जिसमें नगर पंचायत ने रुद्रपुर से दो किलो मीटर दूर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के बगल में अपने अतिथि गृह तीन में रैन बसेरा बनाया है जहां शनिवार की शायम  6:30 बजे पहुंचने पर एकदम अंधेरा मिला जहां 17 तखत (चौकी )लगे थे जिस पर गड्ढा विछा था जिसमें ओढने के लिए चार पर रजाई वह 13 पर कंबल था जहां मौके पर मिले रेन बसेरा के प्रभारी आनंद नारायण सिंह ने बताया कि कल शुक्रवार को 10 व्यक्ति रुके थे आज अभी तक एक भी नहीं आए हैं 

बताते चले कि रैन बसेरा में रुके व्यक्ति को शौचालय के लिए सार्वजनिक शौचालय में जाना पड़ेगा 

मालूम हो कि इसके पूर्व नगर पंचायत द्वारा दुगधेश्वर नाथ मंदिर के पीछे बने बहुउद्देशीय हाल में रैन बसेरा बनाया गया था जिसमें एक ही कैंपस में शौचालय के साथ नहाने की भी व्यवस्था थी

ई ओ नितेश गौरव ने बताया कि लाइट की व्यवस्था की गई है परंतु वहां दो दिन से तार बदलने के कारण लाइट नहीं है

आपदा से बचने हेतु आपदा व स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया जागरूक

आपदा से घबराएं नहीं संयम से ले काम.विकास गौतम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे आपदा प्रबंधन के तहत जागरुकता अभियान फेज दो के रुद्रपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय दो मे आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाया गया 

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया के ट्रेनर प्रिया शुक्ला ने बताया की शीतलहर से बचने के लिए शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढके, भगदड़ रोकथाम के लिए आयोजन स्थल पर आप वहाँ के मांनचित्रों को समझ ले, अपने साथ जितना आवश्यक हो उतनी समाग्री रखे

 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया की कोई भी आपदा आये तो घवडाये नही बाढ़ से बचाव हेतु जब पानी बढ़ जाये तो उपर वाले सतह पर जाये। उबला हुआ या क्लोरीन युक्त पानी का प्रयोग करे। बिजली के तार  एवं  ट्रांसफॉर्मर से दूर रहे। विषैले जीव जैसे साप आदि से बचे। साप के काटने पर पीड़ित ब्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये।

 साथ ही आकाशीय बिजली से बचाव हेतु पक्के मकान मे शरण ले, यात्रा के दौरान वाहन मे ही रहे, खिड़की, दरवाजे से दूर रहे, तलाब और जलाशयों से दूर रहे, समूह के बजाय अलग- अलग खड़े हो, घायल  व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाये

उन्होने दिव्यांग ,वृद्धि बच्चों एवं गर्भवती माहिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देंने के लिए कहा सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं प्रबंधन मे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने, यातायात के नियमो का पालन करे

 इस दौरान एएनएम राजकुमारी, अध्यापक मनोज भाटिया, नौसाद अली,शिव कुमारी मौर्य, प्रीति श्रीवास्थव मौजूद थे

तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अधिवक्ता संघ का हुआ चुनाव *बार संघ के सभा

 बार संघ के सभा मणि मिश्र अध्यक्ष व आनंद शंकर मणि महामंत्री हुए निर्वाचित

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया तहसील वार एसोसियन रुद्रपुर का चुनाव शनिवार को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक के देखरेख में हुआ जहां सभा मणि मिश्र एक मतों से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित हुए 

शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मणि संरक्षक परशुराम मिश्र राजशरण सिंह नागेंद्र राव बृजनंदन सिंह के देखरेख में चुनाव हुआ जहां अध्यक्ष पद के लिए सभा मणि मिश्र व राजकुमार राजेश कुमार त्रिपाठी खड़े थे जिसमें 28 मत सभा मणि व राजेश कुमार को 27 मत मिले जिसमें एक मत से सभा मणि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए महामंत्री के लिए आनंद मणि त्रिपाठी को 34 मत रणवीर सिंह को 21 मत मिले जहां 13 मार्च से आनंद शंकर मनी महामंत्री चुने गए 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश्वर मणि कनिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद निर्विरोध चुने गए

चुने गए पदाधिकारी को अधिवक्ता बृज बिहारी पांडे राजेश्वर कुमार मिश्र रमेश मणि शशि भूषण निगम कौशल पति पाठक शशि भूषण मिश्र गोपीनाथ यादव परमहंस यादव पंकज शुक्ला अनिल यादव आनंद सिंह सत्य प्रकाश सिंह बीके सिंह कृष्णमूर्ति त्रिपाठी आदि ने बधाई दी

सी .एस मेमोरियल स्कूल में चलाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरुकता अभियान

यातायात नियमो का पालन कर सुरक्षित रहें। क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत 31 दिसंबर तक चलाये जा रहे  अभिथान  में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वेलकुंडा स्थित सी एस मेमोरियल स्कूल में क्षेत्राधिकारी द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया जहां बच्चों को सड़क सुरक्षा का शपथ भी दिलाया गया 

शनिवार को क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव ने बेलकुंडा के सी एस  मेमोरियल पर छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरुक करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जन भागीदारी के साथ नियम का पालन जरूरी है आप नियम का पालन कर सुरक्षित हो सकते हैं घर से बाहर बाइक से निकलते समय हेलमेट तथा कार मे सीट बेल्ट का प्रयोग जरुर करें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें

 उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायलों की मदद कर आप देवदूत वन सकते है 

चौकी इंचार्ज रामलक्षन  अनिल तिवारी सड़क सुरक्षा जागरुकता क़े तहत वच्चो मे शपथ दिलवाया 

जागरूकता अभियान मे सी एस  मेमोरियल के प्रधानाचार्य गोकुल सिंह चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी का. इंद्रजीत कुमार अजय यादव बिहारी लाल आदि स्कूल के अध्यापक थे

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपाइयों ने लोगों को किया जागरूक

भाजपा सरकार में समाज के अंतिम पावदान पर खड़ा व्यक्ति भी हो रहा है लाभान्वित छठठे लाल निगम

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारतसंकल्प यात्रा के तहत ग्राम  कोडर में जन चौपाल  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे सरकार द्वारा जन-कल्याणकारी योजनाओं के वारे मे जागरुक करते हुए लाभार्थियों को प्रशक्ति पत्र दिया गया 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम ने कहां की केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम पावदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित कर रही है 

सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम किसान सम्मान निधि वृद्धा विधवा पेंशन आदि दिया जा रहा है 

उन्होंने सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक  करते हुए आगामी 2024 में पुनः सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया  कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधिरामसुधारे पासवान भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी जिला मंत्री रमाशंकर निषाद खंड विकास अधिकारी तारकेश्वर तिवारी वीरेंद्र पांडे ने भी संबोधित 

कार्यक्रम में राम संतोष शुक्ला संदीप पासवान भाजपा कार्यकर्ता सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे

जमीन के हुए विवाद में चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

 जमीन के हुए विवाद में चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर हरिजन बस्ती में बुधवार को जमीन के हिस्से को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने नेबूलाल के तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है 

फतेहपुर हरिजन बस्ती निवासी नेबूलाल पुत्र स्व दुखंती ने दिए गए तहरीर में कहा कि बुधवार को शाम 6:00 बजे हिस्सा बखरा के बात को लेकर पटीदारों से झगड़ा हो गया जहां उक्त लोगों ने मेरे लड़के दीपक को गाली गुप्ता देते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट लगी पुलिस ने नेबूलाल के तहरीर पर मनोज विमली कृष्ण उर्फ पट्टू शिवम के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

न. पं. रुद्रपुर के बोर्ड की बैठक में सभासदो ने विकास कार्य हेतू दिया प्रस्ताव

नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर सुधा निगम

मनोज रूंगटा

अलाव के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कल से जलेगा अलाव ई. ओ

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई जहां सभासदो ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव दिए 

शुक्रवार को नगर पंचायत के समाभार में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें उपस्थित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश के समक्ष नगर के 16 वार्ड के सभासद उपेंद्र मास्टर कुमारी देवी जय रतन चौरसिया अंकित मणि मुकेश विश्वकर्मा राजन चौधरी नूरी खातून पुनीता पंकज पांडे अजय जायसवाल सुशील मद्धेशिया नीलम यादव श्वेता पांडे सुशील निगम अनीता रावत अनिल पांडे ने अपने वार्ड के पथ प्रकाश नाली डस्टबिन सड़क आदि के प्रस्ताव दिए 

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि हमारे सदस्यों द्वारा विकास कार्य हेतु प्रस्ताव दिए गए हैं शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर नगर में विकास कार्य किया जाएगा

बैठक में कंबल वितरण पर भी चर्चा हुआ 

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अलाव के लिए टेडर कर दिया गया है कल से नगर के वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जाएगा तथा कंबल की खरीदारी कर शीघ्र ही असहाय गरीबों में कंबल वितरण किया जाएगा 

बैठक में लिपिक विनोद शुक्ला अयूब खान सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

समाज के दबे कुचले पिछड़ों को पार्टी दिलाएगा उनका हक व सुरक्षा ई.सरवन निषाद

मनोज रूंगटा

13 जनवरी को लखनऊ में होने वाले 11वां संकल्प दिवस में इंजीनियर सरवन निषाद ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की



रुद्रपुर देवरिया निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल (निषाद पार्टी) का 11वां संकल्प दिवस को लेकर रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे वने  बहुदेसीय हाल में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी चौरी चौरा विधानसभा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से उनका स्वागत किया 

इंजीनियर सरवन निषाद ने कहा कि पार्टी का विस्तार तेजी से बढ़ रहा है अब उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी पार्टी की नीव पड़ गई है जहां आज एक दर्जन से अधिक सांसद विधायक एमएलसी है आज पार्टी के लाखों कार्यकर्ता है 

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 टिकट दिए थे जिसमें हमारी पार्टी ने 11 सीट जीतकर अपना परचम लहराया था 

उन्होंने 13 जनवरी को लखनऊ के पार्क में होने वाले 11 वा संकल्प दिवस में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की

बैठक को देवरिया के प्रभारी जगदीश निषाद वीरेंद्र निषाद सुनील निषाद गोविंद निषाद जय सिंह निषाद आदि ने भी संबोधित किया 

बैठक में सूरज निषाद आजाद निषाद राममुझ निषाद सुधीर निषाद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

 बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय व संचालन योगेश निषाद ने किया

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

मदनपुर नगर पंचायत की बोर्ड की हुई बैठक 5 करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव पर लगी मोहर

सभासदो ने नाली नाला आर.सी सी पथ प्रकाश व्यवस्था के विकाश कार्यो का दिया प्रस्ताव

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में हुई जहां सभासदो द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से लगभग पांच करोड रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मोहर लगी 

नगर पंचायत मदनपुर की बोर्ड वैठक नगर पंचायत के कार्यालय गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष  शाहिना शेख के अध्यक्षता में हुई 

 बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मदनपुर नितेश कुमार गौरव के समक्ष सभासद सुग्रीव  नीरज देवी, सोनी,  प्रियेश कुमार शुक्ल , चुन्नी राव, श्री पिंटू,  शैलेश, संगीता, संतराज,  दानिश शेख , दिग्विजय नाथ,  रुबिया खातून , गौसिया बेगम,  शोहरत शेख जयप्रकाश राजभर ने वैठक  में नाली सफाई, लाइट व आर सी सी आदि विकास कार्यों के लगभग 5 करोड़ के प्रस्ताव रखें जहां सर्व समस्या बोर्ड में प्रस्ताव पर मोहर लगी 

मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख ने बताया कि मदनपुर नगर पंचायत बोर्ड की पांचवी बैठक हुयी है जहां सबके सहमत से विकास कार्यों पर सहमत बनी है

रुद्रपुर कोतवाली में एस डी एम ने व्यापारियों संघ की बैठक

 अतिक्रमण स्वयं हटा ले वर्ना होगी कार्रवाई एसडीएम

मनोज रूंगटा

नगर पंचायत द्वारा नगर  में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे शुरू

रुद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली में एस डी एम के अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव रखें जहां एसडीएम ने 

सबकी बात को सुनते हुए संबंधित को निर्देश देते हुए अतिक्रमण को व्यापारियों से स्वयं हटाने के लिए कहा

एस डी एम रत्नेश तिवारी ने कहा कि नगर का सुंदरीकरण आपके सहयोग से होना है यह आपकी व्यवस्था है इसमें आपका सहयोग जरूरी है उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि ई रिक्शा ठेला खुंमचा तथा बड़ी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जाम की समस्या न हो 

एस डी एम ने दुकानदारो से अपील  किया कि नगर पंचायत द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर अपनी दुकान को रखें तथा बढ़े हुए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें एस डी एम ने नगर पंचायत को निर्देशित किया कि एक से दो दिन के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार प्रसार करावे तथा उनका समय देते हुए एक सप्ताह के अंदर अति क्रमण को हटाया जाएगा 

थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि ठंड के मौसम व घने कोहरे को देखते हुए व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए दुकान के सामने पर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवा ले बैठक में पूर्व महामंत्री मनोज भाटिया आत्माराम निगम शिवहरि त्रिपाठी श्याम जी जायसवाल ने अपने विचार अतिक्रमण पर व्यक्त किया 

नगर पंचायत के लिपिक राम गोविंद शुक्ला ने कहा कि नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है

बैठक में ओमप्रकाश वर्मा राजेश वर्मा गोपाल गुप्ता रमेश गुप्ता दीपक वर्मा सभासद सज्जाद अली रतन गुप्ता नरेंद्र मद्धेशिया नगर पंचायत के लिपिक राम विनोद शुक्ला अयूब खान टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय आदि थे

छुट के आखिरी सप्ताह बिजली उपकेंद्र पर लगी भीड़ नायव तहसीलदार ने लिया जाएजा

नायव तहसीलदार ने भीड़ देखकर हुए नाराज अतिरिक्त काउंटर लगाने का दिया निर्देश

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा पर कारपोरेशन के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ताओं को एक मुस्त समाधान योजना के तहत 8 नवंबर से दिए गए सरचार्ज में छूट मैं 3 1दिसंबर के आखिरी सप्ताह को लेकर उप केंद्र पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी जहां नायव तहसीलदार अनिल तिवारी मौके पर पहुंचकर उपस्थित विद्युत अधिकारी से अतिरिक्त काउंटर लगाने का निर्देश दिया और कहा कि हर हाल में उपभोक्ताओं को ओ टी स मे छुट का लाभ मिलना

 उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही मे एस डी एम को की गई शिकायत में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी गुरुवार को नाथवावा  स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे जहां उपभोक्ताओं की भीड़ लगी थी और मात्र एक काउंटर जमा का था जिसको देखते हुए उन्होंने कार्यालय अधीक्षक विनय विश्वकर्मा से बात कर शुक्रवार से लेकर 31 दिसंबर तक अतिरिक्त काउंटर लगाने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार के मनसा के अनुरूप निर्धारित समय में हर उपभोक्ता को ओ टी एस   के तहत छूट का लाभ मिलना चाहिए

नायव तहसीलदार मे उपभोक्ताओ से अपील  करते हुये कहा कि सरकार द्वारा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को छुट का लाभ दिया गया है जिसमें उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठा ले क्योंकि छुट का यह आखरी व अंतिम मौका है

सर्वर डाउन से विद्युत उपभोक्ता रहे हलकान

सरकार द्वारा विद्युत समाधान योजना में एक मुश्त समाधान योजना के तहत दिए गए छूट में गुरुवार को उमड़ी भीड़ सर्वर डाउन के वजह से परेशान दिखे

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

व्यापार बन्धु की बैठक मैं व्यापारियों ने जनहित के मुद्दे को उठाया

सी.डी.ओ  ने अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का दिया निर्देश

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया विकास भवन के गांधी सभागार में व्यापार बंधु की एक बैठक सीडीओ प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में हुयी जिसमें उपस्थित व्यापारियों ने जनहित से जुड़े  समस्याओं के मुद्दे को उठाया जहां मौजूद सीडीओ ने  अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया। 

जिला प्रसासन व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध 

व्यापारियों ने खुले में मीट-मछली विक्रय कर रहे  विक्रेताओं के लिए एक अलग स्थान निर्धारित  शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने ,सड़कों के किनारे अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। 

व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल एवं शक्ति गुप्ता ने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने व्यापारियों को अवगत कराया  कि एफएसएसएआई द्वारा हाल ही में खाद्य लाइसेंस से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। अब जारी किए जा रहे खाद्य लाइसेंस की वैधता अधिकतम 5 वर्ष तक रहेगी।

सीडीओ ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद जनपद देवरिया में रिटर्न नॉन फाइलर्स की संख्या प्रदेश के नॉन फाइलर्स  के औसत से अधिक है, जिससे व्यापारी बंधुओं पर लेट फीस,पेनाल्टी का अतिरिक्त भार पड़ सकता है। उन्होंने समस्त व्यापारी बंधुओं से आग्रह किया कि वे अपना रिटर्न समय से दाखिल कर दें और अपने स्तर से सभी व्यापारी बंधुओं को जागरूक भी करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत वीके सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे

एसडीएम ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण .जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल

ठंड में जरूरतमंदों को ठहरने की रैन बसेरा में समुचित व्यवस्था.विपिन द्विवेदी

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया बेसहाराें को ठंड से बचाने के लिए नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा रोडवेज व मछलीहट्टा के निकट बनाए गए रैन बसेरे का का निरीक्षण सदर एस डी एम सदर विपिन द्विवेदी  मंगलवार को रात्रि में किया। जहा शहर मे भ्रमण के दौरान जरूरत मंदों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया। 

एसडीएम ने बताया कि रैनबसेरे में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप समुचित व्यवस्था की गई है।  ठंड में यहां रात गुजारने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने ज़रूरतमंदों को अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया, इसके साथ ही उन सभी लोगों से रैन बसेरा में जाकर आराम करने का अनुरोध की।

एसडीएम ने बताया कि रैन बसेरे में चारपाई पर गद्दा, तकिया व कंबल और प्रकाश की समुचित उपलब्धता है।  रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए पीने के लिए शुद्ध पेयजल के साथ केयर टेकर की व्यवस्था की गई है

इंदिरा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता क्या हुआ शुभारंभ

 रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर स्थित इंदिरा पब्लिक स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कबड्डी खेल के साथ हुआ।

मनोज रूंगटा

प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी, जलेबी रेस, नीबू चम्मच, रस्सी कूद व दौड़ आदि बाल खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल के नन्हें-मुंन्हे छात्रों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में अनन्या राय बालक वर्ग में शिवम यादव की टीम विजयी रही। जलेबी रेस में कक्षा नर्सरी की रिया यादव, एलकेजी के पीयूष कुमार व यूकेजी की अनुष्का विजयी रहीं। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में बलराम साहनी की टीम विजयी रही। वहीं नींबू और चम्मच रेस में आँचल साहनी, वीरेंद्र सिंह, खुशी गुप्ता, राज साहनी, गुलशन साहनी, नीरज खरवार, शिवराज गुप्ता अपने-अपने वर्ग में विजयी रहे। बैडमिंटन, ऊँची कूद आदि खेल प्रतियोगिता गुरुवार को होगीं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवानन्द विश्वकर्मा, प्रिंसीपल रामेश्वर विश्वकर्मा, शुभम चौरसिया, मोनू सर, रागिनी राव, समीक्षा पांडेय, निशा सिंह, शिवानी राव, अनुष्का सिंह, अंकिता, बलराम साहनी, शेषनाथ, नंदिनी गिरी, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका, अंशू, अनन्या, उत्तम राठौर, अंशिका, राज, अनुज, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थी

प.ए.स.स की हुयी वैठक पत्रकारो ने कहा उत्पीड़न बर्दाश्त नही

देवरिया में आयोजित 7 जनवरी को सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर  देवरिया पत्रकार एकता समन्वय समिति रुद्रपुर तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक नगर स्थित  विद्यालय में तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में संगठन सहित देवरिया में 7 जनवरी को आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पर चर्चा हुयी

 बैठक को संबोधित करते हुए विश्वामित्र मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न क़त्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे  जरूरत पड़ने पर आर-पार की लड़ाई के लिए भी तैयार रहेगा

 जिलाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता ने  7 जनवरी को देवरिया में होने वाले सम्मान समारोह मे पत्रकारो से भाग लेने की अपील की

विनय गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तहसीलों के पदाधिकारीयों को सक्रिय रूप से कार्य करने की जरूरत वताया

बैठक में सरस जायसवाल राम प्रताप पांडेय, राणा प्रताप सिंह, मोईन खान, ओमप्रकाश रविकांत तिवारी, संजय कुमार यादव, तारकेश्वर विश्वकर्मा, अखिलेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, खुशबू यादव, दिलीप पांडेय, अंकित पांडेय, राजन भारती, मुकेश कुमार आदि पत्रकार उपस्थित थे

मानदेय व कमिशन को लेकर कोटेदारों ने नायव तहसीलदार को दिया पत्रक

मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 जनवरी को कोटेदार वितरण कार्य से रहेंगे विरत रामकुमार सिंह

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह के नेतृत्व में रुद्रपुर के कोटेदारों ने अपने मानदेय/ कमिशन को लेकर रुद्रपुर तहसील के कोटेदारों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नायव तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी को दिया और कहां की एक देश एक कार्ड केंद्र सरकार का नारा है ऐसे में पूरे देश में राशन डीलरों का कमीशन भी एक समान होना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है अलग-अलग राज्यों में भिन्न प्रकार की कमीशन दिया जा रहा है इससे सबसे कम कमीशन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को मिलता है जिससे 80 हजार कोटेदारों का परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्य योजना के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निशुल्क वितरण कोटेदार अपने-अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते ही सरकार की दिशा निर्देश में ई पास मशीन से राशन ईमानदारी से वितरण किया जिसकी सराहना प्रदेश सरकार कि भारत सरकार ने भी प्रशक्ति पत्र देकर किया परंतु प्रदेश सरकार अन्य प्रदेशों की भाति उत्तर प्रदेश के साथ ना इंसाफी कर रही है

 रामकुमार सिंह ने कहा कि महंगाई को देखते हुए अगर कोटेदारों का कमीशन/मानदेय  नहीं बढ़ाया गया तो नए साल में राशन विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

ज्ञापन देने वालों में उचित दर के विक्रेता प्रतिनिधि मोहनलाल गुप्त अनिल कुमार सिंह दिनेश कुमार गुप्ता प्राणेंद्र कुमार त्रिपाठी प्रमोद जायसवाल राजीव रतन जायसवाल सदानंद सिंह वृजानंद सिंह राम बड़ाई सिंह विजय भाटिया प्रदीप कुमार शुक्ला रामप्रीत सिंह शंभू नाथ  कनौजिया शकुंतला देवी कल्पु को यादव संदीप पोद्दार आदि कोटेदार थे

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविकांत शुक्ला के निधन पर शोक

भाजपा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष रविकान्त शुक्ला (ववलू) के निधन पर शोक

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविकांत शुक्ला का निधन मंगलवार के शाम गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया उनके निधन की खबर सुनकर  रूद्रपुर नगर में शोक की लहर दौड़ गई 

शोक की खबर सुनते ही भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी/समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी  पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया पूर्व सभासद कैसर अली सभासद सुशील मद्धेशिया टिंकू पांडे अनिल पांडे रामप्रवेश भारती पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी सुरेंद्र देव मिश्रा मनोज रूंगटा रत्नेश त्रिपाठी प्रदीप यादव आदि सैकड़ो शुभचिंतक तक थे

एस डी एम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

 निरीक्षण में तारा सारा धान क्रय केंद्र बंद मिलने पर लगाई फटकार

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश क्रम में रुद्रपुर एस डी एम व नायब तहसीलदार ने रुद्रपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्र का आवश्यक निरीक्षण किया जहां किसानों से संवाद भी किया ग्राम तारासारा में धान कर केंद्र मिलने पर संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया

एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने मंगलवार को रुद्रपुर क्षेत्र के सेमरौना पचरूखा पलिया सुल्तानी रामपुर पचलड़ी सहित आधा दर्जन धान क्रय केंन्द्रौ का औचक निरीक्षण किया जहां उपस्थित किसानों से संवाद भी किया

निरीक्षण मे ग्राम तारासारा का धान क्रय  बंद पाया जहां उन्होंने संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया

 एस डी एम ने क्रय केंद्र द्वारा मिल में भेजे गए स्टाक का सत्यापन भी किया

 उन्होंने क्रय केंद्र के सचिवों से कहा कि किसानों का क्रय किये गये  धान का भुगतान तत्काल करावे

 इसी क्रम में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी ने लक्ष्मीपुर उसरी खुर्द ,रामनगर ,छपोली के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया

रुद्रपुर विकासखंड के सभागार में भाजपा ने मनाया वीर बाल दिवस

 विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा- गुरु गोविंद सिंह ने धर्म के लिए खुद को बलिदान किया परंतु मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने रुद्रपुर विकासखंड के सभागार में बीर वाल दिवस मनाया जहां उनके चित्रों पर उसे पुष्प कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और कहां की गुरु गोविंद सिंह धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया लेकिन मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके

उन्होंने कहा 10 वे गुरु गोविंद सिंह न सिर्फ  एक संत एवं दार्शनिक बल्कि एक कुशल योद्धा भी थे जो वर्बल मुगल बादशाह औरंगजेब के विरुद्ध कई युद्ध लड़े औरंगजेब ने उनके पिता गुरु तेग बहादुर की हत्या करवा दी जिसके कारण मात्र 9 वर्ष की उम्र में गुरु गोविंद सिंह को गुरु की पदवी संभलनी पड़ी 

मुगलिया फौजियों के सेनापति वजीर खान ने गुरु गोविंद सिंह के बेटे फतेह सिंह और जोरावर सिंह को दीवार में चुनवा दिया फिर भी वह धर्म के लिए खुद को बलिदान कर बार-बार मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके

वीर बाल दिवस पर ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान प्रतिनिधि राम सुधारे पासवान जिला मंत्री महेश माणि नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कौशल किशोर सिंह तेज प्रताप गुप्ता जितेंद्र गुप्ता सभासद मुकेश विश्वकर्मा राजन पटेल अनिल पांडेय सुशील निगम आदि  कार्यकर्ता उपस्थित थे

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

विश्वहिंदू परिषद ने संकट मोचन हनुमान मंदिर मे पहुचाया अक्षत निमंत्रण पत्र

 विश्व हिंदू परिषद ने 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  दीपक जलाने की अपील की

 मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अक्षत वितरण अभियांन के क्रम  खोरमा न्याय पंचायत के संकट मोचन हनुमान मंदिर मे अक्षत निमंत्रण पत्र पहुँचाया गया। 

जहां विश्वहिंदू के पदाधिकारी  वंशराज पाण्डेय , पुरुषोत्तम मरोडिया उपेंद्र तिवारी,पंचायत संयोजक हरिनाथ त्रिपाठी

,रामसकल निषाद,अवधेश सिंह,भाजपा नेता शिरोमणि त्रिपाठी,अंकुर सिंह,रामकृपाल , कमलाकान्त त्रिपाठी,ग्राम प्रधान खोरमा गोपाल त्रिपाठी, गुरु देव त्रिपाठी,साहित  संभ्रांत लोग सभी से आग्रह किया गया कि आगामी 22 जनवरी को 11 बजे से 1 बजे तक अपने गांव मोहल्ले के मंदिर को सजा कर  कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनावे तथा।सायं काल प्रत्येक घर कम से कम पाँच दीपक जलावे

प्रत्युष विहार स्कूल मे स्व अटल जी के जंयती पर सद्भावना काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

 प्रत्यूष बिहार स्कूल के प्रधानाचार्य ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर  देवरिया स्थानीय प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के प्रांगण में शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा रूद्रपुर देवरिया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को प्रत्युष विहार स्कूल मे सद्भावना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत आए अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया

 काव्य-गोष्ठी का शुभारम्भ रविकान्त मणि त्रिपाठी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल की खूबियों को गिनाते हुए "जीत की हार में , हार की जीत में" कविता के माध्यम से की  



बिक्रम ज्योति पाण्डेय ने 'हिम्मत न होती थी कभी विद्यार्थियों को नकल करने की, अब तो टीचर ही खुलेआम नकल कराते हैं आजकल' वहीं नित्यानंद आनन्द ने राम जैसन भाई, कौशल्या जैसन माई।

कृष्ण और सुदामा जैसन मिताई' सुनाकर समां बांध दिया ।

 शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रेम कुमार मुफ़लिस, बृजेश सिंह, राजू यादव, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी, अक्षयवर नाथ त्रिपाठी ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम मे  शैलेन्द्र पाण्डेय नित्यानंद आनन्द,ललन प्रसाद गुप्ता, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी अक्षयवर नाथ त्रिपाठी, बृजेश सिंह, आलोक पाण्डेय, मनीष आनन्द मिश्रा, अमितेश मणि, चन्द्र शेखर, मंगेश गुप्ता, प्रेमकुमार मुफ़लिस, रजनीश पटेल, राहुल शर्मा, शिवानंद विश्वकर्मा, संजय कुमार यादव, रामप्रताप पाण्डेय, सज्जाद अली, रंजीत कुमार, रामप्रवेश भारती, मोइन खान, आशुतोष शर्मा, अमित प्रताप सिंह, अखिलेश शर्मा, महक बरनवाल, नेहा मिश्रा, प्रियंका यादव, साक्षी विश्वकर्मा, आरती प्रजापति, सलोनी गोस्वामी, गौतम शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रशान्त कुमार, प्रतीक सिंह आदि लोग उपस्थित थे 

संचालन कवि प्रेम कुमार मुफ़लिस ने किया।

चौरासी घंटे का हो रहा राम नाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन आज

यज्ञ पूर्णाहूति के बाद होगा भंडारे का आयोजन स्वामी परमानंद गिरि

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के नकइल बेलूआर घाट स्थित दत्तात्रेय धाम पर चल रहे 84 घंटे के संकीर्तन महायज्ञ का समापन आज होगा जहां यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी दत्तात्रेय धाम आश्रम के महंत स्वामी परमानंद गिरि ने देते हुए बताया कि नगर व क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि हेतु 84 घंटे के संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें हिमाचल प्रयागराज सहित उत्तराखंड के सिद्ध संतों की गरमामयी  उपस्थित से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया 

इसके समापन पर मंगलवार को यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है 

इस आयोजन में जिलाधिकारी देवरिया डी डी ओ सहित महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित विशिष्टगण उपस्थित रहेंगे 

उन्होंने इस आयोजन मे दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर रमाशंकर भारती ,रामरतन पुजारी सहित क्षेत्र के विशिष्ठ जनो का सहयोग बताया

अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में निकली कलश यात्रा

 कलश यात्रा में जय श्री राम के उद्घघोष से गूजा शहर

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर नगर में कलश यात्रा बस स्टेशन स्थित प्राथमिक विद्यालय से निकली गई जो नगर के चौराहों पर होते हुए प्राइमरी विद्यालय पहुंचा 

 अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के निमित सोमवार को  बस स्टेशन स्थित प्राथमिक विद्यालय से प्रभु श्री राम की झांकी गाजे वाजे  के साथ निकली जो नगर के बस स्टेशन, इमामबाड़ा, खजुआ, जमुनी चौराहा ,पुन्नी साहू चौराहा होते हुए गंतव्य स्थल को पहुंची जहां रास्ते भर प्रभु श्री राम के जयकारा लगते रहे

 कलश यात्रा में नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मोहन उपाध्याय कौशल किशोर सिंह इंजीनियर सुशील गुप्ता इंजीनियर आर प्रजापति संतोष गुप्ता अमन सिंह शिवम श्रीवास्तव सुरेश मद्धेशिया अभी गुप्ता परशुराम गुप्ता अंशुल त्रिपाठी अभिषेक शर्मा अमन सिंह धीरेंद्र चौरसिया सहित  सैकड़ो लोग शामिल थे इस दरमियान पुलिस की विशेष व्यवस्था रही

कलश यात्रा को लेकर दो घंटे विद्युत आपूर्ति रही बाधित

विद्युत विभाग द्वारा किसी भी त्यौहार में पूर्व सूचना दिए ही विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है जिसमें दुर्गा पूजा लक्ष्मी पूजन विश्वकर्मा पूजा आदि में मूर्तियां घुमाई जाती है इसमें विद्युत आपूर्ति बाधित लाजमी है लेकिन आज कलश यात्रा में बिना पूर्व सूचना दिए विभाग द्वारा दो घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई जिससे उपभोक्ता हलकान देखे गए

स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपाइयो ने दी श्रद्धांजलि

सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी स्व अटल जी की जयंती

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती सोमवार को रूद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी जहा उपास्थित लोगो ने अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अटलजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला

सोमवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम के आवास के कैम्प कार्यालय पर छठठे लाल निगम द्वारा स्व अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जहां सभासद सुशील मद्धेशिया टिंकू पांडे सुशील निगम अजय जायसवाल वेद प्रकाश जायसवाल मनोज रुंगटा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की 



नगर की शिवाला वार्ड में स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें मोहन उपाध्याय दिलीप जायसवाल जितेंद्र गुप्ता कौशल किशोर सिंह आदि लोग थे

इसी क्रम में पकड़ी मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में पकड़ी बरामद देववारी में स्वअटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें ऋषि विशेन सिंह गिरीश नारायण सिंह संतोष सोनकर रामकुमार सिंह ओंकार पांडे शैलेश यादव गिरिजा देवी श्रवण तिवारी आदि लोग थे 

राम लक्षन मंडल के बूथ संख्या 117 वह 120 पर मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह शोले के नेतृत्व में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

रविवार, 24 दिसंबर 2023

पूर्व विघायक चंदेश पासवान का राजघाट पर हुआ अन्तिम संस्कार

 सांसद कमलेश पासवान के चाचा पूर्व विधायक चंदेश पासवान के निधन पर शोक

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया बांसगांव सांसद कमलेश पासवान के चाचा पूर्व विधायक चंद्रेश पासवान के निधन की खवर सुनकर शोक की लहर  दौड़ गई जहां हर कोई उनके आवास पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया 

शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह सांसद देवरिया रमापति  त्रिपाठी सदर विधायक डॉक्टर शलभ माणि त्रिपाठी चौरी चौरा विधायक इं सरवन निषाद  भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह विधायक जयप्रकाश निषाद पूर्व व्लाक प्रमुख सुनील पासवान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम भाजपा नेता मोहन उपाघ्याय मंडल अध्यस दिलीप जयसवाल  कमलेश सिंह वैभव सिंह रमेश सिंह सुनील गुप्ता जितेंद्र गुप्ता अरविंद शुक्ला महेश मणि  जय बहादुर गौतम आदि भाजपाई थे

प्रबन्ध निदेशक निदेशक विद्युत ने औरा-चौरी मे लगे कैम्प का किया औचक निरीक्षण

प्रबंध निदेशक ने ओ टी एस न  कराने वाले उपभोक्ताओ का लाइन खोलने का दिया आदेश

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही 8 नवम्बर से  एक मुश्त समाधान योजना के अन्तिम सप्ताह पूर्वाचल मे प्रगति जानने  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रबन्ध निदेशक, विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया के औरा-चौरी मे ओ टी एस के कैम्प का औचक निरीक्षण कर  ओटीएस के प्रगति की समीक्षा की इस दौरान उपस्थित उपभोक्ताओ से संवाद करते हुये छुट मे लाभ लेने की अपील की और उपस्थित अधिशासी अभियन्ता /उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियन्ता को निर्देशित किया वचे 7 दिनो मे  अधिक से अधिक ओटीएस कराये 

 तत्पश्चात प्रवन्धक निदेशक ने जिलाधिकारी के साथ जिले के सभी अधिशासी अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता के साथ ओटीएस पर समीक्षा बैठक की



और कहा कि विद्युत चोरी के मामले में उपभोक्ताओं से बात कर, फोन करके अधिक से अधिक ओटीएस कराये

साथ ही साथ यह भी निर्देश जारी किया कि जो उपभोक्ता विभाग का ओटीएस नहीं करा रहे है तो बकाये पर लाईन खोल दी जाये। इस दरसियान प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड वी०के० सिंह ने डिस्कनेक्शन टीम के साथ रात 08:00 बजे काटी गयी 10 लाईनों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 04 लाईन जुड़ा हुआ पाया गया। इसमें एफआईआर की आवश्यक कार्यवाही किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपाइयों ने लोगों को किया जागरूक

मनोज रूगंटा



नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को सौपी चाभी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  नगर पंचायत रुद्रपुर द्वारा  दुग्धेश्वरनाथ मंदिर स्थित रामलीला के प्रागण में क्रार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई इस दरमियान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंप गई  मुख्यअतिथि के रूप मे उपास्थित  उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विधायक श्री जयप्रकाश निषाद  द्वारा जनता के बीच में सरकार के योजनाओं को विस्तार से बताया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसके तहत निशुल्क खाद्यान निःशुल्क इलाज किसान सम्मन निधि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आज तमाम योजनाएं दी जा रही है नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा. निगम ने सरकार की योजनाओं को बताते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को चाबी सौंपी

कार्यक्रम मे अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव भाजपा नेता मोहन उपाघ्याय जिला  मंत्री महेश मणि पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता अरविंद शुक्ला इंजीनियर सुशील चन्द्र रुद्रनाथ मिश्रा,जितेंद्र गुप्ता सहित सभी सभासद उपस्थित थे

कोटा चयन में पारदर्शिता न बरतने को लेकर ग्रामीणों ने ना.तहसीलदार दिया पत्रक

कोटा चयन पूरी पारदर्शिता के साथ देवेंद्र पटेल

मनोज रूगंटा



रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बैतालपुर के ग्राम मेदनापुर में कोटा चयन को लेकर हुई खुली बैठक में पारदर्शिता न वतरते  को लेकर सैकड़ो महिलाओं पुरुष ने रुद्रपुर तहसील परिसर  में धरना प्रदर्शन देकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रुद्रपुर को दिया 

ज्ञापन में कहा कि कोटा चयन में अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता नहीं वरती गई पहले माधुरी मिश्रा को  विजयी वताया  गया बाद में मीना सिंह को  ऐसे में कोटा चयन मे  पारदर्शिता  नहीं दिखाई दी धरना देने वालों में संजय मिश्रा विकास पासवान देवानंद अवधेश प्रसाद विकास पांडे पार्वती देवी माधुरी देवी सुमन रेखा रेनू देवंती देवी राजन बिमला रीना शिवम पांडे आदि लोग थे

इस संबंध में नोडल अधिकारी ए डी ओ पंचायत देवेंद्र पटेल ने बताया कि कोटा चयन में पारदर्शिता वरती गयी है

कोटा चयनित में मेदनापुर का कोटा मीना सिंह के पक्ष मे

खुली बैठक में 377 लोग मीना सिंह के पक्ष में तथा 360 माधुरी देवी के पक्ष में दिया अपना समर्थन

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया: रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बैतालपुर के ग्राम मेदनापुर में आज रविवार को नोडल अधिकारी के देवेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई खुली बैठक में कोटा चयन को लेकर 377 लोगों ने मीना सिंह के पक्ष में अपना समर्थन दिया जहां माधुरी देवी को 360 लोगों में समर्थन दिया जहां मीना देवी 17 मतों से कोटा अपने पक्ष में कर लिया बताते चले कि मेंदनापुर का कोटा दरोगा सिंह के नाम था जहां 6 माह पूर्व कातिपय कारणों स निलंबन कर दिया गया था जो बगल स्थित महीगंज गांव में इंद्रावती देवी के यहा अटैच था जिसको लेकर 3 दिसंबर को खुली बैठक होनी थी लेकिन पत्रावली पूर्ण न होने से उसे निरस्त कर दिया गया 

जहां एस डी.एम के निर्देश पर नोडल अधिकारी देवेंद्र सिंह पटेल के अध्यक्षता में नायव तहसीलदार अनिल तिवारी के देखरेख में कोटा का चयन प्रारंभ हुआ जहां खुली बैठक में तीन आवेदन आए जिसमें कमला देवी ने अपना आवेदन उठा लिया 

वही मीना सिंह व माधुरी देवी में मीना सिंह पत्नी रंजीत को 377 लोगों ने समर्थन दिया वहीं माधुरी देवी पत्नी संजय मिश्रा को 360 लोगों में जिसमें 17 मतों से मीना देवी कोटा अपने पक्ष में करा लिया 

नोडल अधिकारी देवेंद्र पटेल ने बताया कि कोटा चयन मे मीना देवी के पक्ष में प्रस्ताव हुआ है जो उच्च अधिकारियों के लिए प्रेषित कर दी गई 

खुली बैठक में एडीओ पंचायत देवेंद्र पटेल ए डी ओ आईएसबी उमेश कुमार सचिव संदीप त्रिपाठी ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश द्विवेदी प्रवीण कुमार पूर्ति निरीक्षक सहित ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे

छात्रा के साथ छेड़खानी में आरोपित प्रिंसिपल को पुलिस ने भेजा जेल

मुखबिर की सूचना पर एकौना पुलिस ने प्रिंसिपल को सराँव खुर्द चौराहे से किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के सराँव बुजुर्ग स्थित सियाराम शुक्ला सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी के जुर्म आरोपित प्रिंसिपल को एकौना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया में 

मालूम हो कि सियाराम शुक्ला सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रिंसिपल यज्ञ नारायण शुक्ला पर बच्ची के साथ छेड़खानी मे पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था

जहां आज सुबह मुखबीर की सूचना पर एकौना थानाध्यक्ष अर्चना सिंह के निर्देश पर एस आई ज्ञान पटेल अपने हमराही कांस्टेबल केष नाथ पटेल क् संजय सिंह के साथ सरॉवं खुर्द चौराहे से प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गीता के उपदेशो को अपने जीवन मे करे आत्मसात्- संजय तिवारी

गीता जयंती पर संजय तिवारी ने 101 गीता की पुस्तक को किया वितरण

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी के पुत्र उद्योगपति संजय तिवारी ने गीता जयंती के पावन पर्व पर अपने आवास पर गीता का ग्रन्थ वितरण किया

उद्योगपति संजय तिवारी ने अपने आवास पर 101 गीता लोगों में वितरण किया और कहा कि गीता हिंदू धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है गीता के उपदेश में समस्त जीवन का सार छिपा हुआ है गीता में भगवान श्री कृष्ण ने व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियों को कम करने और सुख शांति से जीवन जीने के बारे में विस्तार से बताया 

उन्होंने सभी को  गीता के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया

शनिवार, 23 दिसंबर 2023

छात्रा के साथ छेड़खानी में प्रिंसिपल गिरफ्तार पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

प्रिंसिपल ने मानवता को किया शर्मसार

मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के सराँव बुजुर्ग स्थित सियाराम शुक्ला सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने छात्रा के साथ किए गए छेड़खानी के जुर्म में पास्को एक्ट  के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के पिता संजय सिंह द्वारा दिए गए तहरीर में कॉलेज के प्रिंसिपल ने बच्ची के साथ छेड़खानी  किया था जहां छात्रा के पिता के दिए गए तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल यज्ञ नारायण शुक्ला के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किया

बताया जाता है कि प्रिंसिपल द्वारा कई बार ऐसी शर्मनाक हरकतें की गई जहां एक छात्रा ने कुछ साल पूर्व लोक लाज से आत्महत्या कर ली थी

धूमधाम से मनाया गया आर एस मेमोरियल स्कूल का


विद्यालय परिवार द्वारा स्व राम सकल दुबे के पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



रूद्रपुर देवरिया नगवा खास बजरंग चौक स्थित आरएस मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया 

जहा कालेज परिवार द्वारा स्व राम सकल दुबे जी की 28वीं पुण्यतिथि मनाते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की 

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया वच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए  कार्यक्रम मे समाज को एक  संदेश भी दिये कि हम किस प्रकार हम अपने बच्चों को मोबाइल एवं सोशल मीडिया से दूर रख सकते हैं ।

 स्कूल के प्रबंधक श्री बी एन दुबे व प्रधानाचार्य श्री कृपांशु सिंह ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया एवं बच्चों को उनके प्रतिभा के लिए बधाइयां दी

 उन्होंने  इस आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना विशेष योगदान देने की लिए वधायी दी इस कार्यक्रम में मनोज दुबे, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, मांडवी पांडे, इंद्राबाला सिंह, प्रद्युमन दुबे, मधु सिंह, श्वेता शुक्ला, निधि राव, ज्योति गुप्ता, अंकिता पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

मंच का संचालन आरएस मेमोरियल स्कूल के अध्यापक अमर रणवीर सिंह ने किया।

थाना दिवस में पड़े कुल 13 प्रार्थना पत्र में पाचँ का हुआ

 

 रुद्रपुर सर्किल रुद्रपुर थाने में 6.मदनपुर में 5 एकौना में 2 प्रार्थना पत्र पड़े

मनोज रूंगटा




रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल 15 प्रार्थना पत्र मे पाँच का निस्तारण हुआ

 रूद्रपुर कोतवाली मे एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित हुआ जहां पाचँ  प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे दो का निस्तारण कर दिया 

समाधान दिवस पर आए नवागत अपर पुलिसअधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने रुद्रपुर कोतवाली वह मदनपुर थाने पर पहुंचकर प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया तथा अपने संबंधित अधिकारियों से निस्तारण करने को कहा

मदनपुर  थाने में क्षेत्राधिकार अंशुमान श्रीवास्तव के अध्यक्षता में समाधान  दिवस आयोजित हुआ जहां पाचँ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे तीन का निस्तारण कर दिया गया

एकौना थाने   मे नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डियल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां दो प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे एक का  निस्तारण कर दिया गया 

समाधान दिवस मे एसडीएम रत्नेश तिवारी नायव अनिल तिवारी नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  रूद्रपुर मे एस आई धनंजय यादव एकौना मे थानाध्यक्ष अर्चना सिंह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएचएस की बैठक हुयी संपन्न

सीएम डैशबोर्ड के आठ इंडिकेटरों में स्वास्थ्य विभाग को ए प्लस ग्रेड मिली

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया: जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई।

 बैठक में डीएम ने खराब कार्य करने वाली 32 आशा से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशा स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण कड़ी है एवं जनस्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाओं की सफलता उस पर निर्भर करती है। ऐसे में किसी भी तरह की कोताही क्षम्य नहीं है।

 डीएम ने परिवार नियोजन से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। दिसंबर माह में आयोजित विशेष कैंप में अभी तक 1174 नसबंदी की जा चुकी है, जिसमें भलुअनी ब्लॉक में 45, बनकटा में 77 एवं गौरीबाजार में 66 नसबंदी शामिल है। इस वर्ष अभी तक लगभग 2215 नसबंदी हो चुकी है। डीएम ने दूसरे बच्चे की डिलीवरी के तुरंत बाद दंपतियों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की गति तेज करने का निर्देश दिया।

 उन्होंने कहा कि 11 लाख लक्ष्य के सापेक्ष अभी लगभग साढ़े छह लाख आयुष्मान कार्ड ही बने हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

डीएम ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा मे माह अक्टूबर तक 31,827 के लक्ष्य के सापेक्ष 25,618 बच्चों का संस्थागत जन्म दर्ज किया गया है। डीएम ने 27 दिसंबर से 27 जनवरी तक छोटे बच्चों को विटामिन ए देने के अभियान की भी समीक्षा की। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने नवंबर माह में बेहतर प्रदर्शन किया है। एंबुलेंस 102, एंबुलेंस 108, टेली रेडियोलॉजी, बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सीटी स्कैन सेवाएं, डायलिसिस सेवाएं एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम सहित आठ इंडिकेटरों में ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया है।

 इस दौरान सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीसीपीएम डॉ राजेश, सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं एमओआईसीगण उपस्थित थे।


रा.वि.प्र.संघ के सदस्यता अभियान मे प्रबन्धकों ने की सदस्यता ग्रहण


 संगठन के विस्तार से प्रबन्धक हितों के संघर्ष के लिए एक नई ऊर्जा मिलेगी राजेश सिह

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर  देवरिया  राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान मे शनिवार को संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह के समक्ष  क्षेत्र के दर्जनों प्रबन्धकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण की  जिन्हे  राजेश सिंह ने मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया 

राजेश सिह ने सभी नवागत सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि संगठन के विस्तार से प्रबन्धकों के हितों के लिए संघर्ष करने के लिए एक नई ऊर्जा मिलेगी। 

इस दौरान डीके एकेडमी लक्ष्मीपुर के प्रबंधक एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल, बुद्धा सेंट्रल एकेडमी कोईलगड़हा के प्रबंधक संजय कुमार यादव, पीएन एकेडमी के प्रबंधक श्यामसुंदर यादव, आरपीएम इण्टर कॉलेज लक्ष्मीपुर के प्रबंधक गुड्डू मल्ल, प्रत्युष विहार रूद्रपुर के प्रबन्धक राणाप्रताप सिंह, उदय एकेडमी रूद्रपुर, केडी पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर, विद्या डिजिटल एकेडमी लक्ष्मीपुर तथा सोना देवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल शिवपुर पड़रही के प्रबंधक उपस्थित थे

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

मकान में हुआ जोरदार धमाका, दीवार हुईं ध्वस्त.हताहत कोई नही

घटना से कोई हताहत नहीं मौके पर पहुंची पुलिस. बुलाया फॉरेंसिक टीम को

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया  देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव में एक मकान में देर रात अचानक ब्लास्ट होने से मकान की दीवार ध्वस्त हो गई।जिससे लोगो मे हडकम्प मच गया ब्लास्ट की वजह स्पष्ट नहीं हो पायीइस घटना में कमरे में सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल गांव के रहने वाले जैनुल अंसारी सोनू घाट चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं। उनके मकान की पहली मंजिल पर उनके बेटा और बहू रहते हैं । गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे

उनकी बहू बाथरूम गई थी और बेटा अपने बच्चों के साथ कमरे में सो रहा था । उसी दौरान स्टोर रूम में तेज धमाका हो गया। विस्फोट से पूरी मकान हिल गई। स्टोर रूम की छत और सीढ़ी के फाटक उड़ गए यही नहीं मकान का छज्जा भी भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज के साथ हुए इस विस्फोट से पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोग भागकर जैनुल अंसारी के घर पर पहुंचे । विस्फोट से घर में सो रहे मेहताब और उसके बच्चे रेहान और आयरा को हल्की चोटे आई। बम विस्फोटक से फाटक उड़ कर बगल के घर में जाकर गिर गया था । घटना को लेकर कोई सिलेंडर फटने तो कोई बम विस्फोट होने की बात कह रहा था।

बरियारपुर थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है तथा मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच की जा रही है

बुधवार, 20 दिसंबर 2023

खाद्य विक्रेताओं एवं आम जन मानस को किया गया जागरूक

 

बरहज एवं सदर तहसील में की गई खाद्य पदार्थों की जांच

मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया फूड सेफ्टी एंड व्हील(FSW) के आगमन की द्वितीय एवं तृतीय दिवस में बरहज तहसील एवं सदर तहसील में खाद्य पदार्थों की जांच अभियान मे  खाद्य पदार्थों की जाच करते दुकानदारो एवं आम जन मानस को जागरूक किया गया।

मंगलवार को बरहज तहसील के भागलपुर चौराहा एवं हनुमान चौराहे पर कुल 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 31 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए एवं 5 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए जहा कुल 64 व्यक्तियों को जागरूक किया गया

वुधवार  को सदर तहसील के पथरदेवा बाजार में 36 खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें 29 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप पाए गए  एवं 07 खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाए गए तथा कुल 104 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।

अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव तथा तकनीकी सहायक प्रीति चौबे शामिल थी

प्रभु श्री राम व माता सीता के मिलन की कथा सुन श्रोता हुये भाव विभोर


मनोज रूंगटा



रूद्रपुर देवरिया  रूद्रपुर नगर के दूग्धेश्वर नाथ इण्टर कालेज मे श्री रामचरितमानस सम्मेलन के 65 वार्षिक मानस सम्मेलन के  अंतिम दिन ब्यास पीठ से पधारे कथा बाचक पं मनोज मिश्र एवं पं गोविंद जी शास्त्री द्वारा रोचक प्रसंग सुनाया गया।

पं मनोज मिश्र ने श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते केवट का मनोहारी प्रसंग सुना कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया

पं मनोज मिश्र ने कहा कि केवट ने भगवान का चरण पखारने हेतु कठौता में जल भरा, अपने भी ग्रहण किया और पूरे खानदान को ग्रहण करा कर तार दिया।

पं गोविंद जी शास्त्री ने पुष्प बाटिका में भगवान राम और माता सीता के मिलन की कथा सुनाई। 

उन्होंने कहा कि माता सीता को गौरी देवी का आशीर्वाद मिला तो भगवान राम को महर्षि विश्वामित्र ने "सुफल मनोरथ होहि तुम्हारे।राम लखन सुनि भये सुखारे।। आशीर्वाद दिया। उनके संगीतमय रोचक प्रस्तुति से श्रोता झूम उठे।

समिति ने गरीवो में किया कम्बल वितरण



श्री रामचरितमानस समिति द्वारा निर्धन एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव करने हेतु कम्बल का बितरण किया गया।श्री कौशल किशोर सिंह, रुद्रनाथ मिश्र, शिवहरि त्रिपाठी, शशांक शेखर गुप्ता, विनोद गुप्ता, सम्पूर्णानंद पाण्डेय, कृपाशंकर मिश्र,पं भूषण तिवारी, घनश्याम पाण्डेय, सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सी एच सी रूद्रपुर मे लगाये गये मानसिक विशाल मेगा कैंपमे 26 मरीजो की जाचं

 युवा तनाव से हो रहे हैं मानसिक रोग का शिकार जय प्रकाश निषाद

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया मानसिक विशाल मेगा कैंप का आयोजन सी एच सी रूद्रपुर मे  किया गया

मैगा कैम्प का शुभारम्भ  विधायक जय प्रकाश निषाद ने किया जहा उपस्थित अस्पताल परिवार द्वारा मुख्य अतिथि को अंग बस्त्र दे कर स्वागत किया 

जयप्रकाश निषाद ने कहा  की मनोरोग का शिकार  युवा हो रहे है  मनोरोग का शुरू में ही इलाज होने पर रोगी का ठीक होना संभव है। लापरवाही बरतने पर बीमारी लाइलाज हो जाती है

उन्होने कहा सरकार स्वास्थ पर विशेष ध्यान दे रही है आयुस्मान भारत से लोग पाचँ लाख तक का दवा फ्री करा सकते है

स्वास्थ्यचिकिससा अधीक्षक डा सतेंद्र कुमार राव ने कहा कि अनियमित दिनचर्या से युवा तनाव का शिकार हो रहे हैं।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया की मानसिक रोग मे लोग मन उदास रहना, नींद न आना,अपने आप में खोए रहना, स्वयं से बातें करना है

आयोजित मानसिक रोगियों कैंप मे 26 मरीज देखा गया साथ ही जनरल ओपीडी मे 256 मरीज देखे गये है।

 इस दौरान डा० सतेंद्र कुमार राव, डा० अनुपम दुबे, डा० मनोज सिंह, डा० नेत्रिका पांडेय,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार, भाजपा नेता संगमधर द्विवेदी, महेश मणि, जितेंद्र गुप्त,बीपीएम सुशील कुमार पांडेय,वर्षा सिंह, अंजलि श्रीवास्तव,  सुरेंद्र शुक्ला, अजीत तिवारी,चंदन मधुकर, शुभम गुप्ता आदि लोग मौजूद थे

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत आयोजित किया गया दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण

मनोज रूंगटा

चयनित 25 कृषकों को प्रशिक्षण कर विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी पारक योजना की दी गई जानकारी

रूद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण विकाश खण्ड रूद्रपुर के ग्राम कन्हौली मेआयोजित किया गया जिसमे चयनित 25 कृषकों को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण वि .ख.रूद्रपुर के प्रभारी  सुशील कुमार शर्मा  ने कृषकों को विभाग द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी दी    

  डी०आर०पी० विभव दूबे ने प्रधानमंत्री  सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की जानकारी देते हुए कृषि को उद्योग का रूप देने का प्रचार-प्रसार भी किया

एन.एच.आर. डी.एफ. के डॉ० जे०के० तिवारी द्वारा औद्यानिक फसलों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्याज की खेती से अधिक लाभ अर्जित करने की जानकारी दी 

 जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से पानी व श्रम की बचत तथा अधिक लाभ अर्जित करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया कि औद्यानिक फसलों की नवीन वैज्ञानिक तकनीक अपनाकर कृषक अधिक आमदनी कर सकते है। 

प्रशिक्षण के समय 01 कृषक द्वारा 02 हे0 क्षेत्रफल में मिनी स्प्रिंकलर लगाने की इच्छा जाहिर की गयी। 

विकास खण्ड सहायक को कृषक से सम्बन्धित अभिलेख व कृषक अंश की धनराशि एकत्र कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

 कृषकों द्वारा शाकभाजी उत्पाद की बिक्री की समस्या उठाई गयी। उन्हें सलाह दिया गया कि सब्जियों का उत्पादन समूह में अधिक क्षेत्रफल में करें, जिसे आसानी से कम खर्च पर मण्डी ले जाकर बिक्री की जा सकेगी।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिन कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र बेलीपार, गोरखपुर का भ्रमण कराया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० नागेन्द्र शाही ने कृषकों को औद्यानिक खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के अंतर्गत नायब तहसीलदार ने प्रधानों के साथ की बैठक

मनोज रूंगटा

कंपनियों के आने से किसानों के उत्पादन को उचित मूल्य के साथ रोजगार भी मिलेगा शिवेंद्र कौन्डियल



रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश ग्लोवल इंवेस्टर्स समिति के अंतर्गत रुद्रपुर तहसील सभागार में नायव तहसीलदार शिवेंद्र कोंन्डियल अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के तहत क्षेत्र के विकास हेतु किसानों को रोजगार देने की बात हुई 

 बैठक में कंपनी के निवेशक कपिला कृषि उद्योग इंडियन ऑयल भारत आयल रिलायंस कोऑपरेटिव डिपार्टमेंट सहित आधा दर्जन निवेशकों द्वारा पर चर्चा हुई 

 बैठक की अध्यक्षता करते हुए नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल  ने कहा कि अपने तहसील क्षेत्र में कंपनियां निवेश कर किसानों को रोजगार के साथ उत्पादित फसलों का उचित मूल्य भी देगी इसके लिए कपिला कृषि उद्योग के लिए 15 एकड़ भूमि इंडियन ऑयल भारत ऑयल रिलायंस कंपनी के लिए 20 एकड़ कॉपरेटिव डिपार्टमेंट के लिए वेयरहाउस खोलने के लिए 5 से 20 एकड़ बायोगैस प्लांट के लिए दो एकड़ बायोडीजल प्लांट के लिए डेढ़ एकड़ की जमीन निवेशको को चाहिए जहां कंपनी किसानों को जमीन का उचित मूल्य देंगे 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कंपनियां के आने से किसानों को रोजगार मिलेगा

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...