प्रत्यूष बिहार स्कूल के प्रधानाचार्य ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया स्थानीय प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के प्रांगण में शैक्षिक अभियान जिज्ञासा द्वारा रूद्रपुर देवरिया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को प्रत्युष विहार स्कूल मे सद्भावना काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत आए अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया
काव्य-गोष्ठी का शुभारम्भ रविकान्त मणि त्रिपाठी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल की खूबियों को गिनाते हुए "जीत की हार में , हार की जीत में" कविता के माध्यम से की
बिक्रम ज्योति पाण्डेय ने 'हिम्मत न होती थी कभी विद्यार्थियों को नकल करने की, अब तो टीचर ही खुलेआम नकल कराते हैं आजकल' वहीं नित्यानंद आनन्द ने राम जैसन भाई, कौशल्या जैसन माई।
कृष्ण और सुदामा जैसन मिताई' सुनाकर समां बांध दिया ।
शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रेम कुमार मुफ़लिस, बृजेश सिंह, राजू यादव, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी, अक्षयवर नाथ त्रिपाठी ने भी एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम मे शैलेन्द्र पाण्डेय नित्यानंद आनन्द,ललन प्रसाद गुप्ता, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी अक्षयवर नाथ त्रिपाठी, बृजेश सिंह, आलोक पाण्डेय, मनीष आनन्द मिश्रा, अमितेश मणि, चन्द्र शेखर, मंगेश गुप्ता, प्रेमकुमार मुफ़लिस, रजनीश पटेल, राहुल शर्मा, शिवानंद विश्वकर्मा, संजय कुमार यादव, रामप्रताप पाण्डेय, सज्जाद अली, रंजीत कुमार, रामप्रवेश भारती, मोइन खान, आशुतोष शर्मा, अमित प्रताप सिंह, अखिलेश शर्मा, महक बरनवाल, नेहा मिश्रा, प्रियंका यादव, साक्षी विश्वकर्मा, आरती प्रजापति, सलोनी गोस्वामी, गौतम शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रशान्त कुमार, प्रतीक सिंह आदि लोग उपस्थित थे
संचालन कवि प्रेम कुमार मुफ़लिस ने किया।