शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा मे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी की जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा मे पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मनोज रूंगटा


परीक्षार्थी के जगह फर्जी परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के एस .एस बी एल इंटर कॉलेज में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थी के जगह दूसरे युवक द्वारा दिए जा रहे परीक्षा में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

जानकारी के अनुसार सब कॉलेज देवरिया में आरक्षित नागरिक पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा पुलिस के कड़ी निगरानी में हो रही थी जिसमें एकौना थाना क्षेत्र के नगवा निवासी थाना के परीक्षार्थी अजीत ज्ञाहनी पुत्र राम लक्षन साहनी के जगह मुंगेर बिहार थाना कासिम बाजार ब्रह्म स्थान के चंद्रभूषण सिंह पुत्र बिनय सिंह परीक्षा दे रहे थे जिसको पुलिस व विद्यालय के केंद्र व्यवस्था द्वारा  गिरफ्तार किया गया  

एस एस वी एल इण्टर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार चौहान के तहरीर पर देवरिया  पुलिस ने धारा 419 420 467 468 471 120 भां दं सं 4/10 परीक्षा आधिनियम 1982 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

रुद्रपुर कोतवाली में जप्त गाड़ियों की होगी नीलामी

 रुद्रपुर कोतवाली में जप्त गाड़ियों की होगी नीलामी

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली में जप्त लगभग 50 गाड़ियों की नीलामी की जाएगी जिसकी कार्रवाई की जा रही है 

सूत्रों की माने तो रुद्रपुर कोतवाली में लगभग 40 से 50  दो पहिया वाहन चेकिंग या वारदात की घटना में जप्त हुई जहा गाड़ियों का भंडार लग गया था जहां उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के अधिकारी गाड़ियों की सूची तैयार कर रहे हैं जहां दिशा निर्देश के उपरांत गाड़ियों की नीलामी की जाएगी

 थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि कोतवाली में लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां बंद है जिसकी सूची तैयार की जा रही है जहां शीघ्र ही उसकी नीलामी की जाएगी

थाना प्रभारी रतन पांडे ने बताया कि कोतवाली में लगभग तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां बंद है जिसकी सूची तैयार की जा रही है जहां शीघ्र ही उसकी नीलामी की जाएगी बोली में भाग लेने वाले कोतवाली में आकर संपर्क कर सकते हैं

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

मेंन ट्रांसफार्मर पर कार्य होने से शुक्रवार को नगर की 10 घंटे तक विद्युती आपूर्ति रहेगी बाधित

 मेन ट्रांसफार्मर पर कार्य होने से शुक्रवार को 10 घंटे तक नगर की विद्युती आपूर्ति रहेगी बाधित

मनोज रूंगटा

ट्रांसफार्मर में आयल  लिकेज से जलने का डर था. अवर अभियंता टाउन राजा प्रसाद 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर जमुनी चौराहा स्थित बिजली घर पर लगे 5 एम वी ए का ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज होने की खराबी को ठीक करने हेतु शुक्रवार को लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

शुक्रवार को सुबह 10:00 से शायम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति नगर की रहेगी बाधित

यह जानकारी रुद्रपुर टाउन के अवर अभियंता राजा प्रसाद ने देते हुए बताया कि जमुनी चौराहा पर लगा मेंन पावर ट्रांसफार्मर पर आयल लीकेज हो रहा था जिससे जलने की आशंका थी जिसको लेकर मऊ से कारीगर आएंगे जिसका मरम्मत शुक्रवार को किया जाएगा इसलिए  शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी 

उन्होंने जनता से खेद जताते हुए आपूर्ति बाधित मे सहयोग करने की अपील की

पूर्व न.पं.अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने सपा छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का थामा हाथ

पूर्व न .पं अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने सपा छोड़ कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का थामा हाथ

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया साइकिल छोड़ स्थानीय विधायक जय प्रकाश के कैंप कार्यालय पर अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

 विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा में  वापसी होने से नगर में भाजपा और मजबूत होगी

 आज गुरुवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष मद्धेशिया ने विधायक जयप्रकाश निवास के आवास लक्ष्मीपुर पर उनके बने कैंप कार्यालय पर अपने सैकड़ो साथियों के साथ एक जुलूस के साथ पहुंचे जहां विधायक ने उनका स्वागत करते हुए भाजपा का सदस्यता ग्रहण कराया 

विधायक ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के भाजपा में वह वापसी होने से नगर में भाजपा और मजबूत होगी

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले में विजय प्रताप यादव धर्मराज रावत पन्नीलाल मद्धेशिया रमेश मद्धेशिया मनीष मद्धेशिया हरिकेश मद्धेशिया रामकुमार मद्धेशिया सोहन गुप्ता देवांश मणि त्रिपाठी छोटे सिंह अभिषेक मद्धेशिया नरसिंह सोनकर राकेश मद्धेशिया आफताब आलम मोहन मद्धेशिया जयहिंद  मद्धेशिया शिव प्रताप श्रीवास्तव हनुमान बर्मा संदीप मद्धेशिया नगेंद्र मद्धेशिया राजकुमार कनौजिया रामनाथ गोद विकास सुरेश मद्धेशिया राजू विश्वकर्मा नित्यानंद मद्धेशिया राजेंद्र करूष पिंटू मद्धेशिया उमेश मद्धेशिया जितेंद्र  साहनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थे

बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

पीड़ित ने न्यायालय में लगाई गुहार पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश

 पीड़ित ने न्यायालय में लगाई गुहार पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का  निर्देश

तय रकम में आधा रकम देकर जमीन बैनामा कराने का है मामला

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मलपुरवा निवासी का एक व्यक्ति ने बिना पूरा पैसा दिए धोखे से जमीन बैनामा कराने में न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है 

जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के मालपुरवा निवासी सुरेश यादव ने अपने हिस्से की जमीन अपने गांव के निवासी फूलमती को वेची थी सुरेश के अनुसार फूलमती ने  तय रकम के में आधा रुपया मेरे खाते में जमा किया बकाया शेष रुपया यह कहकर की खाते में भेज दिया है और जमीन की रजिस्ट्री करा ली बैनामा के बाद जब बैंक जाकर खाता चेक किया तो पता चला कि मेरे साथ छल हुआ है  बिना भुगतान कराए जमीन बैनामा करा लिया 

पिड़ित सुरेश ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की उसके बाद पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक पत्र भेज कर शिकायत की जब न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की गुहार लगाई जहां न्यायालय ने पुलिस को उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है

देवेश को बच्चों के पढ़ाई में रुचि न दिखाने तथा संस्था कि छवी धुमिल करने पर ही विद्यालय परिवार ने की थी कार्रवाई सुरेश तिवारी

 मनोज रूंगटा

देवेश को बच्चों के पढ़ाई में रुचि न दिखाने तथा संस्था कि छवी धुमिल  करने पर ही विद्यालय परिवार ने की थी कार्रवाई सुरेश तिवारी

देवेश ने भी अपने अपमानित पर न्यायालय का लिया सहारा तो कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम रनिहवां स्थित लगना देवी तारा कांन्त महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने रुद्रपुर कोतवाली में एक पत्र देकर उनके विद्यालय में संस्कृत प्रवक्ता पद पर पूर्व में कार्यरत देवेश नारायण शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि हमारे वहां कार्यरत  देवेश नारायण शुक्ला के कार्यों में असंतोष पाए जाने पर तथा छात्रों के पढ़ाई में रुचि न लेने व संस्था को बदनाम करने के कारण उनको उनके प्रवक्ता पद से उनके सैलरी को खाता में भुगतान करते हुए उनके पद से हटा दिया गया था जिसके कारण वह हमें वह संस्था पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जो गलत है 

इधर देवेश नारायण शुक्ला ने स्थानीय थाने से न्याय  न मिलने  पर कोर्ट का सहारा लिया जहा न्यायलय ने 156 (3) के तहत  प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है

सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का किया निरीक्षण

 सीडीओ ने आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का किया निरीक्षण

मनोज रूंगटा

मानक के विरुद्ध निर्माणकार्य पर जतायी नाराजगी, सुधारने के दिये निर्देश

रूद्रपुर देवरिया विकास खंड भलुअनी के अंतर्गत गडेर में मनरेगा योजना से हो रहे  विकास कार्यों का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय डीपीआरओ सर्वेश पांडे के साथ किया जहां निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर नाराजगी  व्यक्त करते हुए संबंधित को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया 

बुधवार को  मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने  विकास खण्ड भलुअनी  ग्राम पंचायत गडेर  पहुचे जहा आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन, आरआरसी सेन्टर, लर्निंग लैब एवं मनरेगा योजना से निर्मित पार्क का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आंगनवाडी भवन में प्लास्टर में तराई की कमी, खिड़की में लगाये गये ग्रिल मानक के अनुरुप नही पाये गचे शौचालय का फाटक बाहर खुलने वाला तथा फाटक में चाइल्ड फेन्डली ओपनिंग मानक के अनुरुप न पाये गये जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा सुधार करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। 

निर्माणाधीन लर्निंग लैब में फर्श का कार्य होता पाया गया तथा लर्निंग लैब को 18 पैरामीटर पर शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने हेतु  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी को निर्देशित किया। विद्यालय की चाहरदीवारी की ऊंचाई कम होने तथा जर्जर होने की स्थिति में चाहरदीवारी को धवस्तीकरण में लेकर मनरेगा योजनान्तर्गत नयी चाहरदीवारी निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।

 मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत गडेर में निर्माणाधीन पंचायत भवन की धनराशि उपलब्ध होने के वावजुद कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मनरेगा पार्क निर्माण मनरेगा योजनार्न्तगत निर्माणाधीन पार्क निरीक्षण के दौरान कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर तकनीकी सहायक को अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने तथा बच्चो के लिये झूला एवं स्लाइडर आदि कि व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। आरआरसी सेन्टर माडल ग्राम में चयनित ग्राम पंचायत गडेर में निर्माधिन आरआरसी सेन्टर का कार्य गुणवत्ता पूर्ण पाया गया तथा आरआरसी सेन्टर में ऊपर शेड न पाये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया तथा कार्य को अगल तीन दिवस में पूर्ण कराये जाने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया।उक्त के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव को मानक के अनुरुप कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुये विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी भलुअनी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०वी०), अवर अभियन्ता बद्री प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी रिचा पाण्डेय, एपी मनरेगा ओंकार सिह, तकनीकी सहायक  अदभुत शुक्ला, शत्रुमर्दन शाही कन्सल्टिंग इंजिनियर प्रभात सिंह, खण्ड प्रेरक, ग्राम पंचायत प्रधान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन आज

 सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन आज

मनोज रूंगटा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगे सांसद बांसगांव कमलेश पासवान 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के सतासी  इंटर कॉलेज के प्रांगण में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ बांसगांव सांसद कमलेश पासवान करेंगे इसकी जानकारी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने देते हुए बताया कि सांसद खेल महाकुंभ में रूद्रपुर मंडल के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक, शक्ति केंद्र के प्रभारी,व सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी

उन्होंने पदाधिकारी सहित आम जनमानस से समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया सरस्वती पूजन समारोह

हर्षोल्लास के बीच मनाया गया सरस्वती पूजन समारोह
मनोज रुंगटा

सरस्वती की कृपा से मनुष्य ज्ञानी विज्ञानी मेघावी महर्षि और ब्रह्म ऋषि हो जाता है राणा प्रताप

रुद्रपुर देवरिया बसंत पंचमी के पर्व पर रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों पर धूमधाम से सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जहां उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके महिमा का गुणगान करते हुए विद्या की देवी सरस्वती की कृपा छात्रों पर होने की कामना की

उदय एकाडमी के प्रबंधक दयानंद सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके महिमा का गुणगान कर विद्या की देवी सरस्वती की कृपा छात्रों पर होने की कामना की

बुधवार को रुद्रपुर नगर के प्रत्यूष बिहार मैं प्रबंधक राणा प्रताप सिंह उदय एकादमी मे प्रबंधक दयानंद सिंह सेंट जेवियर्स मे प्रबंधक रोशन जायसवाल बंगाल ब्लूमर्स मैं प्रबंधक तनमयदत्ता द्वारा पूजन अर्चन के साथ अन्य विद्यालयों पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया जहां मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा की गई इस दरमियान ब्राह्मण विद्वानों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ हवन एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में कॉलेज के छात्राओं ने सरस्वती वंदना सहित बसंती गीत प्रस्तुत किया 
सरस्वती पूजन समारोह में अध्यापक एसएन सिंह प्रीति सिंह रवींद्र वर्मा सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली नंदलाल जायसवाल तारकेश्वर विश्वकर्मा विजय बहादुर गौतम गौतम शर्मा मोहित रुंगटा महक बरनवाल सहित छात्राएं उपस्थित थे

व्यापारियों ने पीएम के नाम एसडीएम को दिया पाँच सुत्रीय ज्ञापन

 व्यापारियों ने पीएम के नाम एसडीएम को दिया पाँच सुत्रीय ज्ञापन

मनोज रूंगटा


कहां-ऑनलाइन कारोबार व जीएसटी के  विसंगतियों से परेशान है दुकानदार

रूद्रपुर देवरिया आन लाईन कारोबार व जी एस टी विसंगतियों के विरोध मे वुधवार को व्यापार मंडल मदनपुर के अध्यक्ष इजहार खान के नेतृत्व व्यापारी नेताओं ने  प्रधानमंत्री के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम रत्नेश तिवारी को दिया ज्ञापन मे कहा की ज़ब से जी एस टी लागु हुआ है तव से  व्यापारी वकील से लेकर जीएसटी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं जी एस टी मे विसंगति को लेकर व्यापारी समाज परेशान है छोटे व्यापारी कारोबार से दुरी बना रहे कारोबार सिकुड़ रहा।व्यापारियों ने कहा की आना लाईन कारोबार से छोटे कारोबार प्रभावित है व्यापार सिकुड़ रहा आर्थिक रूप से कारोबारी तबाह हो चुके छोटे व्यापारी बैंक के कर्जदार हो चुके बैंको की ई एम आई जमा नहीं हो रही है जिसे देखते हुये आन लाईन कारोबार पर रोक जरूरी है

ज्ञापन देने वालो मे जिला मंत्री आत्माराम गुप्त, तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रुद्रपुर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, विनोद गुप्त, पिंटू गुप्ता, सतीश गुप्ता मो. मिकाईल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

देवरिया महोत्सव में भाग लिए छात्रों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित

देवरिया महोत्सव में भाग लिए छात्रों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित

मनोज रूंगटा

सम्मान पत्र पाकर छात्रो के खिले चेहरे

रुद्रपुर देवरिया देवरिया चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित देवरिया महोत्सव के कार्यक्रम मे भाग लिए छात्रों को सोमवार को जिला पंचायत परिसर स्थित राज्य कर विभाग में राज्य कर के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत  किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की 

राज्य कर के अधिकारियों ने की बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना 

सोमवार को राज्य कर विभाग में उपायुक्त राज्य कर पंकज लाल  व  जयंत कुमार  ने स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभावान छात्र स्वर्णिका पांडे देसही देवरिया कंपोजिट स्कूल वेलवा के अनीश कुमार अंसारी सुनील चौरसिया बैतालपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय रामपुर लाल के गोपाल भारती एच डी सनराइज स्कूल के कुमारी माही राय शाहिद को प्रशक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की 

इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बेलवा के सहायक अध्यापक मोहन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापिका संध्या उपस्थित थी

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच प्रचार का मचा घमासान

 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच प्रचार का मचा घमासान

मनोज रूंगटा

भाजपा का गांव चलो अभियान

 सपा का लगा पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत चौपाल

भाजपा का गांव चलो अभियान तो सपा का लगा पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोक सभा के चुनाव को लेकर दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है जहां सत्ता रुढ़ पार्टी भाजपा गांव चलो अभियान मे मोदी लाओ देश बचाओ तो सपा का पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत के तहत संविधान बचाओ अधिकार पाओ के तहत क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचने लगे हैं जहां सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार  कर धमाल मचा रहे है

भाजपा मोदी लाओ देश बचाओ ,सपा संविधान बचाओ अधिकार पाओ को लेकर पहुंच रही है जनता के बीच

 सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य से लगाए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत नगर से लेकर क्षेत्र तक प्रवासी प्रभारी के रूप में पहुंचकर जनता के बीच मोदी सरकार की गारंटी सरकार मोदी लाओ देश बचाओ के तहत किए गए विकास कार्यों का जनता के बीच ला रही है

 वहीं सपा के पूर्व मंत्री पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर व क्षेत्र में पी डी ए पखवाड़ा के तहत जन पंचायत का चौपाल लगाकर जनता के बीच भाजपा के कथनी व करनी को बताते हुए संविधान बचाओ अधिकार पाओ के तहत जनता के बीच है अब देखना है कि जनता राम लहर या संविधान बचाओ की तरफ करवट बैठाती है

पूर्व विधायक पं सुरेश तिवारी के पुत्र उद्योगपति संजय तिवारी भाजपा का थामेगे दामन

 पूर्व विधायक पं सुरेश तिवारी के पुत्र उद्योगपति संजय तिवारी भाजपा का थामेगे दामन

मनोज रूंगटा

संजय तिवारी के पिता पंडित सुरेश तिवारी दो-दो विधानसभाओ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के रनिहवा बनियनी निवासी बरहज व रुद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी के पुत्र उद्योगपति संजय तिवारी देवरिया मुख्यालय पर भाजपा का दामन थामेंगे 

यह जानकारी सुरेश तिवारी के पुत्र संजय तिवारी ने देते हुए बताया कि गुरुवार को भाजपा कार्यालय देवरिया में अपने सहयोगियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे करेंगे

मालूम हो कि संजय तिवारी के पिता पंडित सुरेश तिवारी दो-दो विधानसभाओ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं

समाजसेवी प्रताप तिवारी व उनके भाई ने थाईलैंड के वैकाक मैं किया रक्तदान

 जमीरा निवासी समाजसेवी प्रताप तिवारी व उनके भाई ने थाईलैंड  के वैकाक मैं किया रक्तदान

मनोज रूंगटा

प्रताप तिवारी अंकित रुद्रपुर में युवा सेना चलाते हैं जहां उनकी टीम गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ कॉपी किताब भी कराती मुहैया

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के जमीरा निवासी समाजसेवी प्रताप तिवारी अंकित जिनके परिजन  थाईलैंड के वैकाक में रहते हैं जहां वह अपने भाई के साथ हिंदू स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर रविवार को लगाए गए कैंम्प में अपने भाई अमित के साथ रक्तदान किया 

समाजसेवी प्रताप तिवारी अंकित ने बताया कि हम थाईलैंड के बैंकॉक  में 15वीं बार रक्तदान किया है भाई अमित तिवारी ने भी छठवीं बार रक्तदान किया 

मेरे रक्त का एक बूंद भी किसी भाई के काम आ जाए तो मेरा जीवन हो जाएगा धन्य

उन्होंने कहा कि अगर मेरे रक्त का एक बूंद भी किसी भाई के काम आ जाए तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा

बताते चले कि प्रताप तिवारी अंकित रुद्रपुर में युवा सेना चलाते हैं जहां उनकी टीम गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ कॉपी किताब भी मुहैया कराती है

गौरीबाजार पुलिस ने हत्या मे वांछित इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  गौरीबाजार पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने हत्या मे  वांछित इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 मनोज रूंगटा

 गौरीबाजार थाने मे था हत्या का मुकदमा पंजीकृत

रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या में वांछित अभियुक्त जो फरार चल रहा था उसको पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौरी बाजार व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर गौरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 

मालूम हो कि अर्जुन कुशवाहा उर्फ भुख्खल पुत्र देवनरायन भगत निवासी बासदेवपुर थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया  हत्या में नामजद आभियुक्त  था  जिसके उपर मु .स,. 14/2024 धारा 302/201 के तहत मुकदमा पंजीकृत था जो घटना के अनावरण के उपरान्त से ही फरार चल रहा था 

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये (इनामिया) पुरस्कार था घोषित 

 जहां आज पुलिस अधीक्षक अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना गौरीबाजार पुलिस  व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बैतालपुर थाना गौरीबाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार करने वालो मे गौरी वाजार थानाध्यक्ष उ नि0. दिनेश कुमार मिश्रा एस ओ जी प्रभारी उ.नि सादिक परवेज हे का. सर्विलांस सेल सुधीर कुमार मिश्र का सुमन्त .का विन्देश्वर का. रमाकान्त पाल का . राकेश कुमार का. विजय कुमार थाना गौरी बाजार थे

मुख्यमंत्री संघ विधायक मंत्री पहुंचे अयोध्या प्रभु श्री रामलला का किया दर्शन

 मुख्यमंत्री संघ विधायक.मंत्री पहुंचे अयोध्या प्रभु श्री राम लला का किया दर्शन

मनोज रूंगटा

कहा-प्रभु श्री रामलला का दर्शन कर हुए धन्य

रुद्रपुर देवरिया 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के मंत्री विधायक  विधान परिषद सहित स्पीकर आदि ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री रामलजा का दर्शन किया और उत्साहित दिखे

जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री के साथ यादगार के रूप में कराया ग्रुपिंग फोटो

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री विधायक विधान परिषद सदस्य स्पीकर लग्जरी बस से दोपहर अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के साथ प्रभु श्री राम लला का दर्शन कर उत्साहित हुए और कहा कि 500 वर्ष बाद हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में आए जो हमें गर्व महसूस हो रहा है जहां आज उनका दर्शन कर हम सभी धन्य हो गए

 

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

स्मार्ट फोन तकनीकी रूप से विद्यार्थियो को प्रभावशाली वनायेगा वन्धु उपेन्द्र नाथ सिह

 स्मार्ट फोन तकनीकी रूप से विद्यार्थियो को  प्रभावशाली वनायेगा वन्धु उपेन्द्र नाथ सिह

मनोज रूंगटा

स्मार्ट फोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

रूद्रपुर, देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के नारायणपुर स्थित रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क 44 स्मार्टफोन का वितरण किया गया

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं को तकनीकी  रूप से सशक्त करने के लिएभाजपा सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण किया जा रहा है

उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि स्मार्टफोन के माध्यम से अपनी पढ़ाई की गतिविधि को तकनीकी रूप से प्रभावशाली बनाएं उसका दुरुपयोग न करे

 महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर शैलेंद्र राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क स्मार्टफोन वितरण कराए जाने की सराहना की।

इस अवसर पर सुशील सिंह, सोनी पांडे, सुधा सिंह,के एम उपाध्याय ,अमित चंद, जवाहर राव सहित छात्राएं मौजूद रहे।

संचालन अश्विनी द्विवेदी ने किया।

गांव चलो अभियान के तहत भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क

 गांव चलो अभियान के तहत भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क

मनोज रूंगटा

भाजपाइयो ने 2024 के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील 

रूद्रपुर देवरिया भाजपा का गांव चले अभियान के तहत भाजपाइयो ने  गांव चलो अभियान मे प्रवासी  कौशल किशोर सिंह के नेतृत्व में रुद्रपुर नगर पंचायत की भरटोला वार्ड के बूथ संख्या 224 व 225 मे  जनसंपर्क किया जहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

गांव चलो अभियान के जनसंपर्क में जय बहादुर गौतम जितेंद्र गुप्ता  रुद्रनाथ मिश्रा  छोटेलाल  सेक्टर अध्यक्ष जीत बंधन विश्वकर्मा  इंजीनियर सुशील चंद राम प्रवेश पटेल  निखिल मौर्य आदि लोग थे

भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक : ब्रजेश मणि

 भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक- ब्रजेश मणि

मनोज रूंगटा

श्रीकृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रद्धालु मंत्र मुग्ध

रूद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में आयोजित सात दिवसीय  श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण बाल लीला, कालियानाग मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया कथावाचक श्रीमद्भगवताचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी महाराज ने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। 

कथा में पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं।

  कथा में आगे बताया कि एक बाल  गोप बालकों ने जाकर यशोदामाता से शिकायत कर दी–’मां तेरे लाला ने माटी खाई है, यशोदा माता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं। ‘अच्छा खोल मुख।’ माता के ऐसा कहने पर श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोल दिया। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही यशोदाजी ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान थे  

कथा व्यास ने बताया कि जब ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोडकर गिरिराज जी की पूजा शुरू कर दी, तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की, तब कृष्ण भगवान ने गिरिराज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र को भगवान की शक्ति का अहसास हुआ और इंद्र ने भगवान से क्षमा मांगी ।  इस अवसर पर यजमान के रूप में नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी, प्रवीण शास्त्री, कार्तिक मिश्रा, शैलेन्द्र पाण्डेय, बृजेश सिंह, प्रो0 राम प्रसाद तिवारी, मंगेश गुप्ता, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पाण्डेय, जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, चंद्रभान सिंह, हरेराम मणि, अशोक पाण्डेय, प्रतीक सिंह मोनू, धवल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, कार्तिक मणि त्रिपाठी, किरण, कुसुम, जया, प्रियंका मणि, प्रीति, ऋद्धि तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

मौसम खुश मिजाज के बाद समाधान दिवस रहा फीका

 मौसम खुश मिजाज के बाद समाधान दिवस रहा फीका

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर सर्किल के तीन  थानो  मे कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सर्किल क्षेत्र के एकौना मदनपुर रुद्रपुर के थानो मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिससे राजस्व के मामले छाये रहे जहा कुल सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया

अभी तक समाधान दिवस में मौसम ठंडा की बात कही जाती थी लेकिन अब मौसम खुशमिजाज के बाद भी थाना दिवस ठंडा रहा 

समस्या का समाधान होता नहीं या लोग समाधान दिवस पर जाना नहीं चाहते

इससे प्रतीत होता है कि या तो समस्या का समाधान होता नहीं या लोग समाधान दिवस पर जाना नहीं चाहते

एकौना थाने एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गगया

एकौना थाने मैं समाधान दिवस नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी जलमोहन की अध्यक्षता में किया गया जहां एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया समाधान दिवस में नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल भी उपस्थित थे

मदनपुर थाना एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया

मदनपुर थाना में एस डी एम रत्नेश तिवारी के अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ जहां मात्र एक प्रार्थना पत्र पड़े जिसका निस्तारण कर दिया गया

रुद्रपुर कोतवाली कुल 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

रुद्रपुर कोतवाली में तहसीलदार अनिल तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ जहां कुल 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसका  निस्तारण कर दिया गया 

 समाधान दिवस मे रूद्रपुर थाना प्रभारी रतन कुमार पांडे एकौना मे थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह मदनपुर मे थानाध्यक्ष नवीन चौधरी सहित लेखपाल व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

कुंभ व अयोध्या मेला की तरह सैथवार-मल्ल सभा की रैली में भाग ले.डी एन सिंह

कुंभ व अयोध्या मेला की तरह सैथवार-मल्ल  सभा की रैली में भाग ले.डी एन सिंह

मनोज रूंगटा


चंपा देवी पार्क गोरखपुर में जुटेगी ऐतिहासिक भीड़

रुद्रपुर देवरिया सैथवार- मल्ल महासभा की होने वाली ऐतिहासिक रैली में कुंभ मेला व अयोध्या मेले की तरह लोगों के जुटने की अपील सैथवार-मल्ल महासभा के जिला उपाध्यक्ष डी एन सिंह  ने की

 सैथवार-मल्ल महासभा के जिला उपाध्यक्ष डी एन सिंह ने एक भेट में बताया कि सभी दलों ने सैथवार-मल्ल महासभा के लोगों की उपेक्षा की है हमारे वोट पर राज कर हमें ही उपेक्षित रखा है लेकिन अव समाज जागरूक हो गया है जो समाज के हित की सोचेगा समाज उसी का समर्थन करेगा 

डी एन  सिंह ने चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की

उन्होंने कहा कि रविवार को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी  रैली में समाज के लोगों का जमवाड़ा लगेगा जहां समाज के हित की बात होगी 

समाज अब किसी के अधीन नहीं है समाज के गरीब की बेटियों की शादी व शिक्षा के लिए आगे आएगा समाज

उन्होंने कहा कि समाज अब किसी के अधीन नहीं है समाज गरीब की बेटियों की शादी व शिक्षा के लिए आगे आएगा 

डी एन  सिंह ने चंपा देवी पार्क में सैथवार-मल्ल महासभा की होने वाले रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की

*सांसद कमलेश पासवान ने गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने के लिये संसद में उठाई मांग

 सांसद  कमलेश पासवान ने गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने के लिये संसद में उठाई मांग

मनोज रूंगटा


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को देवरिया से जोड़ने पर दूरी कम के साथ रोजगार के बढ़ेंगे अवसर -कमलेश पासवान

रूद्रपुर देवरिया बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने लोकसभा में गोरखपुर लिंक-वे एक्सप्रेस को देवरिया तक जोड़़ने की मांग उठाई

सांसद कमलेश पासवान ने लोकसभा संसद  मे कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर पिछले दो वर्षों से चल रहा है। जिसको गोरखपुर फोर लेन से लिंक किया जा रहा हमारे यहां एक ही सड़क गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए होती थी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ जाने की दूरी कम हो गई और वहीं दूसरी तरफ भीड़ भी कम हो गई 

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद देवरिया को खजनी बांसगांव कौड़ीराम गजपुर रुद्रपुर होते हुए जोड़ने की कही बात

 केन्द्रीय सड़़क एवं परिवहन मंत्री से भी आग्रह किया किया कि अगर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनपद देवरिया को खजनी बांसगांव कौड़ीराम गजपुर रुद्रपुर होते हुए जोड़ दिया जाए तो निश्चित तौर पर यह सड़क लोगों के आवागमन के लिए और बेहतर हो जाएगी और लाखों लोगों का व्यापार के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होगा साथ ही साथ  लोगों के लिए लखनऊ की दूरी भी कम हो जाएगी जिससे ट्रैफिक भी कम होने के साथ ही साथ देवरिया व बिहार प्रदेश से लखनऊ आवागमन में दूरी भी कम हो जायेगी।

जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा तब-तब परमात्मा अवतार धारण कर धरती पर धर्म की स्थापना की

 जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ा तब-तब परमात्मा अवतार धारण कर धरती पर धर्म की स्थापना की

मनोज रूंगटा

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म की कथा हुयी मनाया गया जन्मोत्सव

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में चल रहे सात दिवसीय कथा के चौथे दिन गज-ग्राह की कथा, वामन अवतार,  बलि का अभिमान चूर करना, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया।

कृष्ण जन्म के प्रसंग पर पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, भजनों के साथ उठे झूम 

इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, भजनों के साथ झूम उठे। 

कथा में कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी ने कहा कि जीवन में जब भी भगवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो, उससे विमुख नहीं होना चाहिए। 

भागवत महापुराण के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, तब-तब परमात्मा अवतार धारण करके धरती पर धर्म की स्थापना करते हैं।

 उन्होंने कहा कि द्वापर में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई

 इस पावन अवसर पर यजमान के रूप में नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी, विज्ञान संचारक अनिल तिवारी, डॉ0 जितेन्द्र पांडेय, सत्राजित मणि सोनू, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, राम भगत शर्मा, जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, प्रतीक सिंह मोनू, कामेश्वर, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह, कार्तिक मणि त्रिपाठी, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में गाँव व क्षेत्र के काफी संख्या में श्रद्धालु थे

गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

भागवत कथा सुनने व भगवान को मन में वसाने से व्याक्ति के जीवन में आता है परिवर्तन ब्रजेश त्रिपाठी

 भागवत कथा सुनने व भगवान को मन में वसाने  से व्याक्ति के जीवन में आता है परिवर्तन ब्रजेश त्रिपाठी

मनोज रूंगटा

ध्रुव चरित्र और भक्त प्रह्लाद के रोचक प्रसंग सुन कर श्रोता हुये भाव विभोर

रूद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी महाराज ने ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र का रोचक वर्णन किया

भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है 

भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही भगवान भी भक्त के बिना अधूरा है

 उन्होने कहा भगवान की भक्ति में ही शक्ति है भागवत कथा सही मार्ग दिखाती है भक्ति करनी है तो ध्रुव और भक्त पहलाद जैसी करो भगवान ने प्रहलाद के लिए अवतार लेकर हिरण कश्यप का वध किया था यदि भक्ति सच्ची हो तो ईश्वरी शक्ति अवश्य सहायता करती है भागवत कथा सुनना और भगवान को अपने मन में वसाने से व्यक्त के जीवन में परिवर्तन आता है भगवान हमेशा अपने भक्त को पाना चाहते हैं जितना भक्त भगवान के बिना अधूरा है उतना ही अधूरा भगवान भी भक्त के बिना है

 इस अवसर पर यजमान के रूप में नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी तथा भवानीशंकर, श्यामबिहारी मिश्रा, शिवकान्त मणि, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, इन्द्रजीत मणि जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, जगत नारायण पांडेय, गोपाल मणि, नेपाल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह कार्तिक मणि त्रिपाठी, प्रतीक सिंह, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे

नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में वांछित इनामिया अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

गौरीबाजार थाने मे  373/2023 धारा 376/325/504/506 भादवि  व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा था पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिक से दूष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था जो दर्ज मुकदमा के बाद फरार चल रहा था

गौरी वाजार थाना के रामजानकी नगर वार्ड नं  07 का है अभिभुक्त निवासी

  बैजनाथ गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता के के ऊपर नाबालिक से दुश्मन दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत था मुकदमा दर्ज के उपरांत से ही वह फरार चल रहा था जहा  मा न्यायालय द्वारा एनबीडब्लयू की कार्यवाही भी की गयी थी जिसके उपरान्त भी अभियुक्त बैजनाथ गुप्ता उपरोक्त फरार चल रहा था 

 पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने अभियुक्त के उपर 25000/- रुपये धनाराशि का (इनामिया) पुरस्कार किया था घोषित 

पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार 

जहा आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी गौरी बाजार दिनेश मिश्रा के साथ पुलिस टीम ने रेलवे पश्चिमी ढाला गौरीबाजार के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

 गिरफ्तार करने वालो मे गौरी वाजार थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा  मु आ धर्मेन्द्र आ विश्वजीत यादव अजीत सर्वजीत अभिनव . म आ अमिता अनुरागी रीता यादव थाना गौरीबाजार थी

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

देवरिया महोत्सव के चौथे दिन कलाकारो ने विखेरा जलवा

 देवरिया महोत्सव के चौथे दिन कलाकारो ने विखेरा जलवा

मनोज रूंगटा


संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की दी गयी विस्तृत जानकारी 

सीडीओ ने लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र टूलकिट का किया वितरण

 रूद्रपुर देवरिया देवरिया महोत्सव के चौथे दिन मंच पर कलाकारो द्वारा जलवा विखेरा गया इस दौरान  विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल उद्योग, ग्रामोद्योग, कृषि, अग्रणी बैंक, सेवायोजन आदि के द्वारा अपने विभागीय संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा तथा लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र टूलकिट का भी वितरण किया गया।

देवरिया महोत्सव के चौथे दिन जैस्मिन  खरे, लोक गायक सोनू आजाद,लोक गायिका सपना पाठक ,लोक गायिका अपर्णा, प्रहर्ष मणि त्रिपाठी सहित लोक गायिका माया मंडल व कवित्री शिखा श्रीवास्तव  व अनामिका अंम्बर जैन द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अभय कुमार सिंह ने योजनाओं की जानकारी देते माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत योजना के तहत लाभार्थी धनजय प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, शत्रुधन, रीमा देवी, सूरज प्रजापति, अजय प्रजापति, राकेश प्रजापति सहित लगभग 30 लाभार्थियों को विद्युत चालित चॉक वितरण द्वारा मिट्टी के बर्तनों, खिलौने तथा मूर्तियों आदि को बनाकर जीविकोपार्जन करने वाले ऐसे कुम्हारों एवं परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित मशीन प्रदान किया गया जिससे कुम्हार सुगम तरीके से मिट्टी बर्तन, खिलौने आदि को बना सकेगें व अपने रोजगार को भी उन्नत कर सकेगें। इससे उनकी आय बढेगी।

 उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने संचालित विभागीय योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उद्योग विभाग द्वारा उद्यमियों के सहायतार्थ व उद्योग स्थापना के लिये अनेक योजनायें सचालित की गयी है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, ओडीओपी, वित्त पोषित योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को अपनाकर उद्योग स्थापित कर स्वालम्बी बना जा सकता है। इन योजनाओं में उद्योग स्थापना के लिए अनुदान की भी व्यवस्था है। इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र प्राप्त करने वालो में नेहा जायसवाल, शैलेन्द्र पाण्डेय, नवल किशोर, विजय कुमार कुशवाहा, निखिल आदि सम्मिलित रहे।

 सेवायोजन विभाग द्वारा अब तक आयोजित रोजगार मेला में सेवायोजित युवकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह विभाग ब्लाक स्तरों पर रोजगार मेला आयोजित कर रही है, इसमें युवक/युवती जुडें व अपनी कौशल दक्षता/पात्रता अनुसार प्रतिभाग करने वाले विभिन्न प्रतिष्ठानो में सेवायोजित होने का अवसर प्राप्त करें।

अग्रणी बैंक प्रबंधक अरुणेश कुमार द्वारा भी बैंक पोषित योजनाओं, अनुदानो आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि वित्त पोषित योजनाओं को अपनाकर आर्थिक उन्नयन किया जा सकता है, इससे स्वालम्बन के साथ-साथ आर्थिक उन्नयन भी होगा व आत्मनिर्भता भी आयेगी। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा भी संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी व कृषि के नवीनतम तकनीको एवं वैज्ञानिक व कृषि विशेषज्ञों के सुझावो को अपनाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व अन्य लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।  

देवरिया महोत्सव में चौथे दिन भक्ति प्रहर में हुआ विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ

देवरिया महोत्सव भक्ति प्रहर के  चौथे दिन के यजमान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज पाण्डेय 

देवरिया महोत्सव में आयोजित भक्ति प्रहर के  चौथे दिन के यजमान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज पाण्डेय रहे। नित्य नैभिचिक पूजन के साथ-साथ पुरु सुक्त का दिव्य वाचन एवं भगवान नारायण की भव्य आरती करायी गयी। तत्‌पश्चात् आचार्य पंडित घनश्यामानंद ओझा, शंख बाबा, पंडित नर्वदेश्वर पाण्डेय, आनंद मिश्र, दीपक मिश्र, विकास पाण्डेय, विश्राम पाण्डेय, नितिश मिश्र आदि वैदिकों द्वारा विष्णु सहस्रनाम का एक सौ आठ पाठ कराया गया। पूरा कार्यक्रम डा० सौरम श्रीवास्तव के व्यवस्था एवं संयोजकत्व में कराया गया। 

आठ फरवरी के दैनिक यजमान डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय होंगे और गुरु आराधना करायी जायेगी 

प्रथम दिन, गणपति आराधना, द्वितीय दिन शिव आराधना, तृतीय दिवस हनुमत् आराधना और आज चतुर्थ दिन श्री नारायण विष्णु आराधना संपन्न हुआ।

रानी लक्ष्मी बाई लघु नाटिका का हुआ मंचन

आज देवरिया महोत्सव के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के विभाग की तरफ से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें प्राथमिक विद्यालय चांदपुर से प्रधान अध्यापक भोला चौधरी और सहायक अध्यापिका अफसा आफरीन के द्वारा निर्देशित भक्ति गीत राम आएंगे का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा रामपुर कारखाना विकासखंड के संविलियन विद्यालय मदिरा पाली खास से प्रधान अध्यापक श्री राम गुप्ता एवं सहायक अध्यापक अविनाश यादव के द्वारा निर्देशित बच्चों ने एक लघु नाटिका जो रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर आधारित प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली। उपस्थित दर्शकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों पर खूब तालियां बजाई  और सराहा इसके साथ ही तेजस्वी अर्ली एजुकेशन और पीएन अकादमी के कार्यक्रम भी सराहनीय रहा

संवाद सार्थक और लोकहित में हो तभी खुलता है भक्ति का मार्ग -व्रजेश मणि

 संवाद सार्थक और लोकहित में हो तभी खुलता है भक्ति का मार्ग -व्रजेश मणि

मनोज रूंगटा

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन राजा परीक्षित एवं सुखदेव संवाद का वर्णन सुन भावुक हुए श्रोता

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में  चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी जी ने श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम स्कंध में प्रवेश करते हुए भागवत के महत्व को विस्तार से बताया 

भागवत चार अक्षरों से मिल कर बना है, जो मनुष्य जीवन के चार पुरुषार्थों को सिद्ध करता है 

और  कहा कि यह भागवत चार अक्षरों से मिल कर बना है, जो मनुष्य जीवन के चार पुरुषार्थों को सिद्ध करता है । इसमें 18000 श्लोक हैं, जो 18 पुराणों के सार तत्व हैं। कथा में आगे शौनकादि ऋषियों के छह प्रश्नों का विस्तार देते हुए महाराज श्री ने भागवत की महिमा बताई ।

 कथा व्यास ने कहा कि भागवत जी का प्रथम स्कन्ध का पहला अध्याय प्रश्न अध्याय है, जिसमें मानव जीवन को संवाद प्रक्रिया में सदैव संबद्ध रहना चाहिये। संवाद सार्थक हो और लोकहित में हो तो ही भक्ति का मार्ग खुलता है। परीक्षित जन्म के माध्यम से विश्व को यह संदेश गया कि अगर विश्वास दृढ़ हो तो ईश्वर हमारी रक्षा गर्भ से लेकर जीवन तथा मोक्ष तक करता है । आगे की कथा में परीक्षित एवं श्री शुकदेव संवाद में इस ब्रह्माँड की उत्पत्ति, सृष्टि के सृजन तथा चतुश्लोकी भागवत् का सुन्दर भाव प्रस्तुत किया, जिसमें बताया कि आदि पुरुष ईश्वर है, इस चराचर में व्याप्त भी ईश्वर हैं और प्रलय के बाद भी सिर्फ़ ईश्वर ही रहता है। सृष्टि के वृद्धि क्रम में मानसिक सृष्टि से विस्तार न होने पर ब्रह्मा जिनके आदेशानुसार मनु शतरूपा, जिनके द्वारा सृष्टि आरम्भ हुई, जिसका विस्तार इस संसार में फैला और मनु महाराज की संतान होने के नाते हम सब मानव कहलाये। 

इस दौरान यजमान  नरेश मणि त्रिपाठी व शारदा मणि त्रिपाठी तथा भवानीशंकर, श्यामबिहारी मिश्रा, शिवकान्त मणि, प्रेमनारायण मणि, शेषनाथ पांडेय, इन्द्रजीत मणि 

जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, रामशंकर मणि, अशोक पांडेय, जगत नारायण पांडेय, गोपाल मणि, नेपाल मणि, रमेश मणि, राणाप्रताप सिंह, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह कार्तिक मणि त्रिपाठी, किरण, कुसुम, जया सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे

नवनिर्मित मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली भव्य कलश यात्रा

 नवनिर्मित मन्दिर मे प्राण  प्रतिष्ठा पर निकाली भव्य कलश यात्रा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम दीनापर  मे नवनिर्मित मनोकामना पूर्णा हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य जलयात्रा उत्सव का आयोजन किया गया।

 जिसको लेकर आज बुधवार को   भव्य कलश जल यात्रा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से क्षेत्र की सैकड़ों माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, ढोल, मृदंग, नगाड़ा धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल हनुमान मंदिर पहुंचा

   जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय

 कलश यात्रा के आयोजक राधा किशन राजभर  सह आयोजक जर्नादन राय सह आयोजक महेंद्र नाथ गुप्ता गोपाल गुप्ता हरेन्द्र निषाद मुक्ति नाथ निषाद एवं क्षेत्रवासी आकाश गुप्ता ,प्रमोद राजभर, कुलदीप कुमार, धर्मवीर उजाला, उमाशंकर निषाद, सुनील प्रजापति, दीपक गोंड, विजय पासवान नाथू कुशवाहा, सोनू गुप्ता आदि थे

गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक में कार्यशाला का हुआ आयोजन

 गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक में कार्यशाला का हुआ आयोजन

मनोज रूंगटा


रूद्रपुर देवरिया  भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के तहत रुद्रपुर ब्लाक सभागार में किसान मोर्चा की गांव परिक्रमा  अभियान के कार्यशाला का आयोजन किया गया 

भारत के लिए गांव के विकास पर चर्चा पवन मिश्रा

जिसमें उपस्थित किसान मोर्चा  के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा भाजपा के गांव चलो अभियान में विकसित भारत के लिए गांव के विकास पर चर्चा होगी

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि भारत विकसित गांवों के साथ ही विकसित हो सकता है। गांव चलो अभियान के तहत गांवों में जनता से 24 घंटे प्रवास के माध्यम से संपर्क करना है।

  गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा महेश मणि

कार्यशाला मे नगर ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान मंडल अध्यक्ष  दिलीप जायसवाल ,पकड़ी मंडल ऋषि कुमार सिंह ,किसान मोर्चा के जिला मंत्री भगवान यादव सहित मोर्चे के पदाधिकारी उपास्थित थे

न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

 न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

मनोज रूंगटा

आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर रजिस्टर्ड डाक पत्र भेज मागी सूचना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद में जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर नगर पंचायत से तीन विन्दू पर सूचना मांगी है

 शब्बीर अहमद ने जन सूचना को दिए गए रजिस्टर्ड डाक पत्र में कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत नियमित कर्मचारी व संविदा कर्मियों/ दैनिक कर्मियों के पद एवं कार्यों के अनुसार कर्मचारियों के शैक्षिक योग्यता के साथ रुद्रपुर नगर पंचायत में नियुक्त हुए सफाई कर्मचारी कार्यालय सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर चालक वह प्लंबर का वेतन प्रमाणित कागजात के साथ सूचना अधिनियम धारा 7(1 )के तहत निर्धारित सीमा के अंतर्गत मांगी है

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया बंधु उपेन्द्र नाथ सिह कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य

 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया बंधु उपेन्द्र नाथ सिह कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य


दिव्यांशी सिंह के जन्मदिन पर जरूरतमंदों में वाटा गया कंवल
 

रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रुद्रपुर के मण्डल उपाध्यक्ष विनीत सिंह ने अपने पुत्री दिव्यांशी सिंह के जन्मदिन पर एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों में कंबल वितरण  किया । 

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बंधु उपेन्द्र नाथ सिंह ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है इस ठंड में कंबल वितरण एक पुनीत कार्य है 

सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है

 मंडल उपाध्यक्ष विनीत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा

उन्होने कहा यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता।

मौके पर सोमनाथ सिंह,दशवंती देवी,फूलपात्ती देवी,संध्या देवी,बेली देवी,दुर्गावती देवी,हैदर,फेकू यादव,बच्चन पासवान आदि लोगो की उपस्थिति थी

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वीच हुआ समापन

 सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के वीच हुआ समापन

मनोज रूगंटा

रूद्रपुर  देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के  इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन  मुख्य अतिथि  गिरीशराज त्रिपाठी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया

 मुख्य अतिथि  गिरीशराज त्रिपाठी ने कहा कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 में शुरु की गई थी। शुरूआत में इसे 37 विश्वविद्यालयों में शुरू किया गया था जिसमें लगभग 40,000 स्वयंसेवियों को शामिल किया गया था

विशिष्ट अतिथि  रामेन्द्र मणि त्रिपाठी  ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी युवा स्वयंसेवक एनएसएस के नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं।घनश्याम त्रिपाठी ने अभिभावकों के प्रतिनिधि बनकर मतदाता शपथ दिलवाया

कार्यक्रम को राजकीय इण्टर कालेज के नोडल अधिकारी ब्रह्मानन्द  ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम अधिकारी  सम्राट जायसवाल ने बताया कि शिविर का मुख्य परियोजना कार्य मतदाता जागरूकता रैली,हस्ताक्षर अभियान,रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, बृक्षारोपण, स्वच्छता, पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन पर केन्द्रित रहा

कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवको को किया सम्मानित

कार्यक्रम कुपूजा सिंह,नीलम देवी गौतम,चन्द्रभान सिह,दीपनारायण सिंह,सिद्धेश्वर सिंह,अशोक सिंह जी,रामबदन जी,सत्यप्रकाश मिश्र,शाह आलम,अरुण त्रिपाठी जी गोपाल, संतोष,राम अशीष मौर्या, पप्पू आदि उपस्थित थे

लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का जन संपर्क जारी

 लोकसभा चुनाव लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह का जन संपर्क जारी

मनोज रूंगटा

कहा-जनता विकाश कार्यो पर करेगी विश्वास

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का आसान्न लोकसभा चुनाव को लेकर देवरिया सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रो में लगातार जनसंपर्क जारी है जहां विगत एक माह से एक दर्जन से ऊपर गांव में जनसंपर्क कर लोगों के दिलों में बसते जा रहे हैं

जनता अपने  लोकप्रिय नेता के विकाश कार्यो को आज भी करती है याद

बताते चले कि रुद्रपुर विधानसभा से अखिलेश प्रताप सिंह कांग्रेस से विधायक रहे जो विकास कार्यों   के वीच जनता मे लोकप्रिय है जहा आज भी जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करती है 

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा जनसंपर्क लगातार जारी रहेगा हम विकास के बल पर जनता के बीच रहेंगे

आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर जनता के बीच जा रहे हैं

 

श्रीमद्भ भागवत कथा श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतर के पापों का होता है नाश : ब्रजेश मणि त्रिपाठी

 श्रीमद्भ भागवत कथा श्रवण मात्र से  जन्म जन्मांतर के पापों का होता है नाश : ब्रजेश मणि त्रिपाठी

मनोज रूंगटा

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर  क्षेत्र के ग्राम महेशपुर मे आयोजित  सात दिवसीय श्रीमद्भ भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ जहा  कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी के सानिध्य में यजमान वह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा गांव के पोखरे से शुरू हुई और डीहबाबा के स्थान से होते हुए काली माई मंदिर, बांसदेव बाबा स्थान, शंकर जी के मन्दिर (महदेईया), डिहवारी माई के स्थान होते हुए गाँव के प्रमुख मार्गों से होकर कथा स्थल पहुची जहां वैदिक मत्रों की वीच  कलश स्थापना कराया गया
 कथा व्यास ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि राजा परीक्षत ने राजपाट छोड़कर श्रीमद् भागवत कथा सुनी थी। जीवन में कुछ पाने के लिए वैराग्य एवं त्याग की जरूरत पड़ती है। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से ही एक जन्म नहीं बल्कि जन्म जन्मांतर तक के पापों का नाश हो जाता है। मानव के मन में स्वच्छ विचारों का उदय हो जाता है और इससे मन को शांति मिलती है
इस दौरान नरेश मणि त्रिपाठी, शारदा मणि त्रिपाठी, इन्द्रजीत मणि जितेन्द्र मणि, रविकान्त मणि, शशिकान्त मणि, सुभाष पाण्डेय, शिवहरी त्रिपाठी, राणाप्रताप सिंह, रामप्रताप पाण्डेय, संजय कुमार यादव, रामप्रवेश भारती, कार्तिक मणि त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

एस पी के निर्देश पर गठित एस.ओ.जी. तथा बरहज व मदनपुर पुलिस की संयुक्त टीम  ट्रैक्टर व ट्राली के साथ छः को किया गिरफ्तार

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के देवरिया हुआ मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगड़ दो महापुरुष से गायब ट्रैक्टर ट्राली का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चलाए गए चेकिंग अभियान में बरेजी पुलिस ने वरेजी पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो चोरी का ट्रैक्टर ट्राली बिहार बेचने जा रहे थे पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त कृष्णा चौरसिया पुत्र रमाकांत चौरसिया  सोहनपुर थाना बनकटा कृष्णा यादव पुत्र राजदेव  हेनौता कोठी थाना मदनपुर,अनिल चौहान पुत्र स्व0 राधेश्याम आजाद नगर दक्षिणी थाना वरहज शिवम यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव पकड़ी बाजार थाना सुरौली. अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव  बराँव थाना मदनपुर. सूर्य प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह  बरौली थाना भलुअनी को चोरी की  ट्रैक्टर ट्राली व 10 हजार रुपये नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताय़ा गया कि अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 घनश्याम तिवारी ग्राम खड़ेसरी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला वाहन सं UP53EL5605 मय ट्राली 29 जनवरी जो उनके घर के सामने से चोरी किया था इसको बेचने के लिए बिहार जा रहे थे 

इसके अलावा 9 अक्टुवर को विरेन्द्र यादव पुत्र स्व रामजीत यादव निवासी नन्दना वार्ड पूर्वी नयानगर थाना बरहज का ट्रैक्टर सोनालिका UP53EL5605 उनके घर के सामने से तथा 17 जनवरी को आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी वार्ड नं0 11 देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया का ट्रैक्टर स्वराज UP52AA5819  जो सड़क निर्माण के कार्य में लगा था और ग्राम पहाड़पुर थाना मदनपुर में मो साकिब के घर के सामने रोड किनारे से चोरी किया था जिसको  बिहार में ले जा कर बेच दिया था

पुलिस ने  ट्रैक्टर ट्राली व दस हजार रुपये नगद बरामद कर अभीयुक्तो को भेजा  जेल

गिरफ्तारी करने वालो मे वरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, उ,नि सुभाष चन्द्र यादव उप निरीक्षक मदनपुर चन्द्रशेखर सिंह साहित स.ओ.जी टीम प्रभारी उ.नि. सादिक परवेज हे.का.धनन्जय श्रीवास्तव हे.का. प्रशांत शर्मा मेराज खां   अवधेश चौधरी हे.का. विमलेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल देवरिया का संजय कुमार थाना मदनपुर. का इंद्रकेश चौहान रामचन्द्र मौर्या विक्रान्त सिंह थाना बरहज का रमाकांत पाल का0  विंदेश्वर एसओजी टीम देवरिया थे

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...